नंगथला की प्राध्यापिका डॉ. गीता जांगड़ा भठिंडा में सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार :   

                        शोभा सिंह फाइन आट्र्स सोसायटी भठिंडा (पंजाब) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कर कार्य करने वाले भारत के अनेकों कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नंगथला में फाइन आर्ट लेक्चरार पद पर कार्यरत डॉ. गीता जांगड़ा को विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन करने व हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने और अनेकों ग्रामीण महिलाओं को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने व रोजगार देने हेतु सम्मानित किया गया।

            इस अवसर पर भठिंडा के विधायक जगरुप सिंह गिल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभा सिंह आर्ट सोसाइटी अंदरेटा (हिमाचल प्रदेश) के सचिव हृदय पाल सिंह ने की। कार्यक्रम में सोसायटी के प्रधान हरिचंद, आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह, सोहन सिंह, अमरजीत सिंह, यशपाल सिंह, कृष्ण कुमार, डॉक्टर राजेश जांगड़ा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

            डॉ. गीता जांगड़ा की इस उपलब्धि के लिए  जिला शिक्षा अधिकारी हिसार कुलदीप सिंह सिहाग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला की प्राचार्या अनीता सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

ऐतिहासिक होगा हाराजा शूरसेन जयंती समारोह : कैप्टन भूपेन्द्र

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार :   

            भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि 20 दिसम्बर को हिसार में होने वाला महाराजा शूरसैन जयंती समारोह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र उक्त कार्यक्रम के लिए  सैनी समाज के वरिष्ठ नेताओं व भाजपा नेताओं के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनी समाज में उक्त कार्यक्रम के प्रति भारी उत्साह है।

            उन्होंने कहा कि हिसार के सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक बड़े नेता शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता सांसद नायब सैनी करेंगे।

            इस दौरान उनके साथ जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरो, डिप्टी मेयर अनिल मानी, रामचंद्र गुप्ता, सुरेंद्र सैनी सैनी, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राडा अन्य पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सैनी सभा ट्रस्ट ने दिया महाराज शूरसेन जंयती समारोह का निमंत्रण

20 को सैनी स्कूल में मनाई जाएगी जयंती, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार :   

                        महाराजा शूरसेन सैनी जयंती पर आगामी 20 दिसम्बर को सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित समारोह के लिए सैनी सभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गांव रायपुर, रायपुर ढाणी व टिब्बा दानाशेर आदि क्षेत्रों का दौरा कर समारोह का निमंत्रण दिया।

            ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश राड़ा की अध्यक्षता में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, मास्टर ओम प्रकाश सैनी रायपुर, सुरेंद्र एडवोकेट, अमरनाथ सैनी, महेंद्र सैनी, मंगतराम सैनी, सुरेश सैनी, उमेद सिंह, लीलू राम, विजय कुमार, पार्षद जयप्रकाश, बुधराम गुर्जर, बंसी, प्रदीप सैनी बागड़ी, उप प्रधान ओमकार सैनी, फतेह सिंह सैनी महासचिव, राजकुमार सैनी, सुशील सैनी खोवाल, अजय सैनी प्रधान राजगुरु मार्केट व नरेंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

            ओमप्रकाश राड़ा ने बताया कि 20 दिसंबर को हिसार के सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले महाराजा सूर सैनी जयंती समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं तथा इस समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचेंगे।

            कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे व इसके साथ ही समाज के अनेक नेता व प्रतिष्ठित लोग भी आएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है और यह समारोह ऐतिहासिक होगा।

बुजुर्ग व्यवसायी को नवोन्मेष के लिए चण्डीगढ़ नगर निगम ने इनोवेशन अवार्ड प्रदान किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 13 दिसंबर :

            आज चण्डीगढ़ नगर निगम ने स्वच्छ अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें चण्डीगढ़ के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी अशोक अरोड़ा को नवोन्मेष के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें इनोवेशन अवार्ड केटेगरी में दूसरा स्थान हासिल हुआ जिसके तहत महापौर सरबजीत कौर जग्गा व नगर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा ने उन्हें प्रमाणपत्र सहित 51 हज़ार रूपये का इनाम प्रदान किया। अशोक अरोड़ा ने वायुमित्रा नामक एक एयर प्यूरीफायर बनाया है जो अधिक कारगर ढंग से वायुमंडल में प्रदूषित हवा को स्वच्छ करता है। इसमें आसपास की वायु  में प्रदूषण की मात्रा व वायुमित्रा एयर प्यूरीफायर के जरिए साफ़ की गई हवा की क्वालिटी को डिस्प्ले करने की भी सुविधा है। 

            कार्यक्रम सेक्टर 48-सी स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित किया गया जिसमें निगम के अधिकारीगण व एरिया पार्षद राजिंदर शर्मा भी मौजूद रहे।   

विधानसभा अध्यक्ष ने 100 टी बी के मरीज़ों को निःशुल्क प्रोटीन सप्लिमेंट वित्रित किए

  • भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम, 
  • प्रकोष्ठ द्वारा छ: माह तक मरीज़ों के घर पर ही उपलब्ध करायेंगे निःशुल्क प्रोटीन सप्लिमेंट

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 13 दिसंबर :

            भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र सेक्टर 16 पंचकुला में टी बी के मरीज़ों को निःशुल्क प्रोटीन सप्लिमेंट प्रदान किए गए। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिर्कत की। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में उपस्थित 100 टी बी के मरीज़ों को प्रोटीन  सप्लिमेंट वित्रित किए। इस अवसर पर विशेष तौर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल के साथ जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया , पंचकूला की सीएमओ डॉक्टर मुक्ता व नोडल ऑफिसर डॉक्टर परमिंदर भी उपस्थित रहे।

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने इस अवसर पर कहा की टीवी का इलाज संभव है। आपको इसकी दवाई निरंतर लेनी है बिना नागा के और इसका जितना भी कोर्स है 6 महीने का उसे पूरा किया जाए। उन्होंने कहा यह हवा से फैलने वाली बीमारी है।आप ज्यादा लोगों से संपर्क में न रहें, मास्क लगाकर रखें।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा टीवी के मरीजों को ₹500 प्रति माह दिया जा रहा है जिससे कि वह पोस्टिक आहार ले सकें और इस बीमारी की रोकथाम में मदद हो सके।उन्होंने उपस्थित मरीज़ों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ योजनाओं के बारे में बताया और टी बी मुक्त भारत कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की ।

विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूरी टीम की सराहना व धन्यवाद किया।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा मैं चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया व उनकी पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि वह असली सेवा का काम बड़े मन से कर रहे हैं।  उन्होंने पूरे जिला के ऐसे लगभग 700 के करीब सभी टीवी के रोगियों को सूची तैयार की है। उन सभी की जरूरतों के बारे में उनसे बात कर पता करना, आवश्यकता होने पर दवाई पहुंचाना व अन्य और कोई भी सहायता हो उसे पूरा करने की बखूबी जिम्मेवारी निभाई है।  

            कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुलेरिया ने बताया के उन का प्रकोष्ठ ज़िले के 700 मरीज़ों को फ़ोन के माध्यम से हर महीने हाल जानते है।उन्हें अगर कोई परेशानी हो तो उसका समाधान करते है जिसमें स्वास्थ विभाग भी सहायता करता है । इसी के अंतर्गत आज 100 गरीब मरीज़ों को प्रोटीन पाउडर बँटे गए और 6 महीने तक इन को यह दिए जाएँगे ।इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के साथ सामाजिक संगठन भी जुड़े हुए है । आज इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महामंत्री परमजीत कौर,वार्ड पार्षद रितु गोयल,पार्षद सोनिया सूद,मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, सी बी गोयल,चिकित्सा प्रकोष्ठ के अमित अग्रवाल,हिमांशु, सिद्धार्थ के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Bhupinder ssingh hooda

सरकारी बेरुखी के चलते गन्ना किसानों को हो रहा है सैंकड़ों करोड़ का नुकसान – हुड्डा

  • बार-बार मांग के बावजूद सरकार ने अबतक नहीं किया रेट बढ़ोत्तरी ऐलान – हुड्डा
  • किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है सरकार – हुड्डा
  • बढ़े हुए रेट के साथ जल्द गन्ना किसानों को भुगतान करे सरकार – हुड्डा
  • विधानसभा में उठाएंगे गन्ना किसानों और आंदोलन के मुकदमों का मुद्दा – हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 13 दिसंबर :

            पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्ना किसानों के प्रति सरकार की बेरुखी को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि गन्ना सीजन शुरू होने के बावजूद अबतक सरकार ने रेट बढ़ोत्तरी का ऐलान नहीं किया। किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल रेट की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बार-बार मांग के बावजूद सरकार ने इसबार रेट में एक नए पैसे की बढ़ोत्तरी नहीं की। इसके चलते किसानों को सैंकड़ों करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है।

            इतना ही नहीं किसान का गन्ना शुगर मिल में पहुंचना शुरू हो चुका है। लेकिन अबतक किसानों को भुगतान नहीं हुआ। इसको लेकर भी किसानों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। सरकार बार-बार किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है। हुड्डा ने सरकार से बढ़े हुए रेट के साथ किसानों को जल्द भुगतान की मांग की है।

            भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा भाव घोषित ना करने के कारण किसानों का अबतक 300 करोड़ से अधिक का बकाया शुगर मिलों की तरफ बकाया है। किसान भारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और सरकार कुंभकरणी नींद सो रही है। यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि मिल चालू हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन सरकार ने अबतक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया। जबकि उपज का भाव उसे बेचने से पहले घोषित होना चाहिए।

            हुड्डा ने कहा कि सरकारी अनदेखी के चलते गन्ना किसान 260 से 270 रुपए प्रति क्विंटल के रेट पर गन्ना चरखी(कोल्हू) को बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जबकि चीनी बनने के बाद बचने वाला शीरा भी ₹800 और खोई 400  रुपए प्रति क्विंटल से अधिक भाव पर बिक रहे हैं। गन्ने से एथनाल भी बन रहा है जिसको सरकार ₹100 प्रति लीटर बेच रही है। लेकिन इन तमाम चीजों का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है।

            नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों से गन्ने की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। क्योंकि गन्ने में बीमारियां व कीट-पतंगों का ज्यादा प्रभाव होने से उपज पर बुरा असर पड़ रहा है। किसान की लागत में गन्ने के मूल्य से ज्यादा बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में प्रति एकड़ गन्ने की पैदावार में 25% की कमी आई है और लागत मूल्य 30% से ज्यादा बढ़ा है। इसलिए गन्ने के भाव में बढ़ोत्तरी बेहद जरूरी है।

            हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से अन्य फसलों का भाव बिजाई से पहले घोषित होता है, इसी प्रकार गन्ने का भाव भी गन्ना बिजाई से पहले तय हो जाना चाहिए। ताकि किसान लाभ-हानि का आकलन करके गन्ने की बिजाई करें। किसानों के साथ सरकार द्वारा बरते जा रहे अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस विधानसभा में आवाज उठाएगी। गन्ना किसानों के साथ आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमों का मुद्दा भी आने वाले सत्र में उठाया जाएगा।

 Interactive Session on “Caste System – The Bane of Our Existence”

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh    December 13

                        The ancient Indian social order, based on a fluid Varna-Jati system, was a brilliant way to achieve unity in diversity, and not an oppressive restraint based on race, color, or occupation. Unlike the pagan societies easily overcome by the early Christianity, the Hindu structure was robust, thereby posing a serious challenge to the Christian conversion machinery.

                        These were the views expressed by Dr. Jai Bansal, Vice President of Education, World Hindu Council of America and a senior alumnus of Department of Chemical Engineering and Technology and while interacting with the alumni, faculty and students on December 12, 2022 at Gandhi Bhawan.

                        He premised that the near loss of the 1857 war made the British realize that the Hindu social structure had to be weakened to ensure long-term sustainability of the British occupation of India.

                        Dr. Bansal discussed the various interlocking strategies that were used by the British to create artificial fault lines in the Indian society. The expository talk focused on the hierarchical caste system, built on the Spanish/Portuguese Sistema De Casta, as one of the most impactful strategies used by the British to weaken the Indian social order – the devastating effects of which are being felt by the Indian society to this day.

                        The interactive session was organized by the Departments of Gandhian and Peace Studies, Dr SSB University Institute of Chemical Engineering and Technology, Swami Vivekananda Centre for Interdisciplinary Studies and NSS unit of Panjab University under the aegis of the PU Alumni Association under its Alma Bond series

दो दिवसीय रिफ्रेशर शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ 

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :

            राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत आयोजित हो रहे दो दिवसीय बुनियादी साक्षरता व गणना रिफ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स के तीसरे बैच का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर जी द्वारा किया गया|

            इस शिविर में खंड औढा के लगभग 200 प्राथमिक शिक्षक भाग ले रहें है|40 शिक्षकों का एक बैच बनाकर दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है| इस शिविर में प्राथमिक शिक्षकों को गणित, हिन्दी, अंग्रेजी विषयों को सुगम विधियों और गतिविधियों के आधार पर प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को सुगमता से सिखाया जा सके|

            केआरपी के रूप में भागीरथ सिंह,सुमिता देवी, सुखविंद्र कौर,सीमा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर रहें है|यह जानकारी देते हुए खंड मीडिया प्रभारी मनोहर लाल खनगवाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर द्वारा इस शिविर का अवलोकन किया गया| उन्होंने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण संबंधी बातचीत की| अधिकारी जी ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षणो में अध्यापकों को नवीनतम तकनीके सीखने को मिलती है।

            केआरपी डॉ भागीरथ व सुमिता देवी ने प्रशिक्षुओं को हिन्दी विषय के सुगम तरीकों से अवगत करवाया उन्होंने हिन्दी मात्रा ज्ञान के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। केआरपी सीमा ने गणित और सुखविंदर ने अंग्रेजी विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर सन्नी बीआरपी, प्रवीण जैन, राजेश पचेरवाल, दिनेश अग्रवाल,विजेंद्र, निक्कू राम, जितेंद्र, नरेंद्र रोहिल्ला, मनपिन्द्र कौर,रीना, विजेंद्र सिंह स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

गवर्नमेंट हाई स्कूल हल्लोमाजरा ने मनाया अपना वार्षिक खेल दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            मंगलवार को हल्लोमाजरा के गवर्नमेंट हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल स्टूडेंट्स ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

            इस मौके स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती अनुराधा, स्कूल टीचर्स, ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की सेक्रेटरी और सृष्टि कर्मा फाउंडेशन की चेयर पर्सन अस्तिन्दर कौर और हरचरण सिंह- प्रेजिडेंट सृष्टि कर्मा फाउंडेशन भी उपस्थित थे।

        स्कूल के मैदान में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद नर्सरी कक्षा के बच्चों ने एक मधुर गीत पेश किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने चक दे इंडिया गीत पर डांस करते हुए अन्य बच्चों को प्रोत्साहित किया।

            गेम्स के दौरान योग की विभिन्न प्रक्रियाओं से स्टूडेंट्स ने यहाँ शारिरिक स्फूर्ति और फिटनेस का प्रदर्शन किया तो वहीं स्टूडेंट्स ने लेमन स्पून रेस, बैलेंस रेस,  और विभिन्न रेस प्रतियोगिताओं सहित कई अन्य खेलों में भाग लेते हुए अपनी कला को प्रदर्शित किया। इस खेल दिवस की मुख्य आकर्षण पुरूष और महिला टीचर्स के बीच आयोजित हुई टग ऑफ वॉर रही। जिसमे महिला टीचर्स ने बाजी मारी।

             ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य स्टूडेंट्स को खेलों और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। संस्था का उद्देश्य यह भी है कि उन प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को फ्री ट्रेनिंग मुहैया करवाना भी है, जो कि रिसोर्सेज और ट्रेनिंग की कमी के कारण आगे नही बढ़ पाते। जिससे कि देश को होनहार और प्रतिभाशाली स्पोर्ट्स पर्सन नही पाते।

            वहीं अस्तिन्दर कौर ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य भी स्टूडेंट्स और युवाओं को आउटडोर गेम्स खेलने के प्रेरित करना है। ताकि वो किसी गलत संगत में न पड़ शारीरिक फिटनेस की तरफ प्रेरित हो।

आयुर्वेद चिकत्‍सक आचार्य मनीष जी द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु मे जवानों को दिये स्‍वस्‍थ रहने के लिए दिये कई आयुर्वेदिक टिप्‍स

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकुला (‍हरियाणा) में  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, के सौजन्‍य से आयुर्वेदिक चिकित्‍सक आचार्य मनीष द्वारा जवानों को स्‍वस्‍थ रहने के लिए कई  प्रकार के आयुर्वेद से संबंधित व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल, सेनानी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण के समस्‍त समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे। 

             आचार्य मनीष जी आयुर्वेद के क्षेत्र  में विश्‍व प्रसिद्ध नाम है। आयुर्वेद की दुनिया में वह लिविंग लेजेंड का दर्जा रखता हैं, जिन्‍हें योग और आयुर्वेद का व्‍यापक ज्ञान है उन्‍होंनें अपने ज्ञान से लाखों लोगों को आयुर्वेद का महत्‍व समझाया है। उनके समर्पण और अटूट इच्‍छाशक्ति की वजह से भारत में आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार के फायदों को पहले से कहीं ज्‍यादा मान्‍यता मिल पाई है। आचार्य जी लोगों को इलाज के लिए भारत के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने में विश्‍वास रखते हैं । वह हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, अच्‍छे वातावरण और तनाव मुक्‍त दिमाग के महत्‍व को समझाकर, हर मनुष्‍य को स्‍वस्‍थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।

            आचार्य मनीष जी आयुर्वेद के माध्‍यम से लाखों लोगों का इलाज कर चुके हैं तथा लोगों केा जीवन लक्ष्‍य तक पहुचाने में मदद करते हैं वे अपनी आयुर्वेद दवाई से तो रोगी को ठीक करते ही हैं, इसके अलावा रोगियों को मंत्रजप, योग, पेड-पौधों से प्राप्‍त भोजन से भी उपचार करते हैं और देशी दवाईयों के षडयंत्र के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं।इनके द्वारा हर दिन इंडिया टीवी, साधना प्‍लस, हमारी संस्‍कृति पर एक स्‍वास्‍थ्‍य प्रोग्राम सो आता है जो हर दिन लाइव चलता है जिसमें रोगी अपनी बीमारियों का सवाल पूछते हैं और आचार्य जी उनको घरेलू नुस्‍खे या फिर अपने आयुर्वेदिक कम्‍पनी की उस रोगी से रिलेटेड दवाई लेने की सलाह देते हैं।  

            आचार्य मनीष जी ने कहा कि आज मुझे बडी खुशी हो रही है, कि मुझे आज आईटीबीपी के जवानों के बीच में आने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है । आचार्य जी ने जीवन में खुश रहने के लिए कई प्रकार के नुस्‍खे बताये और सुबह खाली पेट पानी और सप्‍ताह में एक बार उपवास अवश्‍य रखने के लिए कहा, इससे हमारे शरीर में संतुलन बना रहता है तथा कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।  

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा आचार्य मनीष जी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानु में पधारने पर उनका धन्‍यवाद किया और कहा कि आचार्य जी हमारे बीच में आये और जो उन्‍होंने आयुर्वेदिक से संबंधित कई प्रकार के टिप्‍स  बताये  हैं उसे निश्चित रूप से हम सभी लोग लाभांविंत होंगें और इन निस्‍खों को अपने जीवन में नियमित रूप से इस्‍तेमाल करेंगे। अंत में महोदय द्वारा आचार्य मनीष को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र की ओर से एक स्‍मृति चिन्‍ह भेट कर उनका पुन: धन्‍यवाद किया।