महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज सूरतगढ़ में न व्याख्याता न उपकरण:प्रबंधन जिम्मेदार

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 9 दिसम्बर :

            महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज सूरतगढ़ में  न व्याख्याता है न उपकरण तो फिर यह कॉलेज संचालित कैसे किया जा रहा है। प्रबंधन समिति के प्रबंधन में ऐसी गंभीर खामियां है और विश्वविद्यालय की अनदेखी के कारण विद्यार्थियों को शुल्क देने के बावजूद शिक्षा नहीं मिल रही न प्रयोग हो रहे हैं। बिना कृषि उपकरणों के क्या सिखाता है यह कॉलेज? कॉलेज में हर साल खामियों के कारण विवाद होता है। 

            महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज में छात्रों ने 7 दिसम्बर 2022 को मांग पत्र दिया है जिसमें अव्यवस्थाओं का ब्यौरा है।

             हरविन्दर सिंह और नरेश ढाका के नेतृत्व में   डायरेक्टर नवीन खेमका को ज्ञापन दिया। महाविद्यालय प्रबंधन को 15 दिसंबर तक का समय दिया है यदि छात्रों की मांगे पूरी नही होती है तो वे 16 तारीख से   अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा।

            छात्र नेता हरविन्दर सिंह ने कहा  है कि महाविद्यालय हमेशा अपनी मनमानी करता है। यदि अबकी बार वह छात्रों की मांगें पूरी करने में कोई भी कमी रखता है तो छात्र सख्त अपनायेगे जिसका जिमेदार सिर्फ और सिर्फ कॉलेज मैनेजमेंट होगा।

छात्रों की मांगें निम्न हैं :

  • नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए पूरा स्टाफ नही, 3 टीचर 6-7 पीरियड ले रहे हैं। 
  • एग्रीकल्चर शाखा में भी स्टाफ की कमी है।
  • नॉन टीचिंग स्टाफ स्टूडेंट्स के साथ केदियों जैसा व्यवहार करते हैं।
  • स्कोलरशिप पोर्टल में महाविद्यालय का नाम नही आ रहा जिसके कारण स्टूडेंट्स बिना छात्रवृत्ति के रह जायेंगे। 
  • LPM लैब नहीं है कॉलेज में स्टुडेंट्स क्या सीख पाएंगे?
  • स्टुडेंट्स को स्पोर्ट्स में यूनिवर्सिटी तक ले जाया जाए। 
  • प्रैक्टिकल क्लासेज नियमानुसार नियमित लगे।
  • कृषि यन्त्र कॉलज में है ही नही।
  • कॉलेज स्टुडेंट्स को  फील्ड में नियमित ले जाया जाए।
  •   फोटोकॉपी करने के लिए भी स्टूडेंट्स को 3-4 km. दूर जाना पड़ता है कॉलज में फोटोकॉपी मशीन लायी जाए।
  • अस्थायी छात्रसंघ कमेटी बनाई जाए।
  • बॉयज common रूम बनाया जाए
  • शैक्षणिक भ्रमण कराया जाए जो पाठ्यक्रम में भी है।
  • वार्षिक महोत्सव कराया जाए जो विगत 4-5 सालो से नही हुआ
  • कॉलेज का दरवाजा 9 से 3 बजे तक बंद कर देते हैं जो अनुचित है।

किरण खेर ने किया तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का आगाज

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            फूलों के नाम से प्रख्यात सिटी ब्युटीफुल में शनिवार से तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का आगाज हो गया। सांसद किरण खेर ने इस फ्लावर शो का उद्घाटन किया गया।  शहर के सैक्टर-33 टेरेस्ड गार्डन में उद्घाटन के मौके पर मेयर सरबजीत कौर, निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता और एरिया पार्षद अंजू कत्याल , निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

            समारोह में प्रसिद्ध गायक और (स्वच्छ भारत मिशन) एसबीएम, चंडीगढ़ के ब्रांड एंबेसडर कन्हैया मित्तल ने भी शोभा बढ़ाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 40, चंडीगढ़ के छात्रों ने बांसुरी पर अपने मधुर संयोजन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


           गुलदाउदी के वार्षिक आयोजन के इतिहास में पहली बार, नगर निगम ने नगर निगम चंडीगढ़ की विभिन्न पहलों और परियोजनाओं के विभिन्न स्टालों को प्रदर्शित करने के अलावा इसे ‘जीरो वेस्ट’ कार्यक्रम बनाया।
           सांसद, चंडीगढ़ ने स्वच्छ भारत मिशन सहित सभी स्टालों का दौरा किया, जहां सेग्रीगेशन प्रक्रिया की दिशा में चार प्रकार के कचरे को स्रोत से अलग करके, बागवानी वेस्ट की खाद, घरेलू खाद, सफाई मित्र, निर्माण और डेमोलेशन वेस्ट के प्रति जागरूकता पैदा की गई। नगर निगम की ओर से  सहायता प्राप्त एक स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाए जा रहे ‘अर्पण’ के बैनर तले फूलों के कचरे से स्टिक और अन्य सामान बनाने की अपनी अनूठी पहल का भी प्रदर्शन किया।


            इस अवसर पर, मुख्य अतिथि ने शो को समर्पित एक ब्रोशर जारी किया, जिसे इस बार कलात्मक रूप से डिजाइन किया गया है। इसके बाद वे अन्य अधिकारियों के साथ बगीचे में घूमी और वहां विभिन्न क्रमपरिवर्तन और संयोजनों के साथ प्रदर्शित विभिन्न फूलों को निहारा।


            सांसद ने कहा कि इस बार नगर निगम ने ‘किड्स जोन’ बनाकर न केवल फूल प्रेमियों बल्कि बच्चों के लिए भी इस उत्सव का आयोजन किया है और इस उत्सव को “जीरो वेस्ट फेस्टिवल” के रूप में आयोजित करने का एक अलग तरीका निकाला है। रि-यूजेबल या रि-साइकेबल सभी चीजों का उपयोग करके इस बार त्योहार से एक भी कचरा उत्पन्न नहीं किया। उन्होंने इस उत्सव को जीरो वेस्ट कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने और न केवल अपने स्वयं के कार्यक्रमों के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए बल्कि लोगों की शादियों में भी इसे बढ़ावा देने के लिए निगम अधिकारियों की टीम की सराहना की।        

             मुख्य अतिथि ने इस तरह के सुंदर शो के आयोजन के लिए नगर निगम के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने निगम के मजदूरों व बागवानों को मिठाई भी बांटी।
पार्क का चक्कर लगाने के बाद, मुख्य अतिथि और अन्य लोगों ने चंडीगढ़ के टैरेस्ड गार्डन सेक्टर 33 में शहीद स्तम्भ पर फूल की पंखुड़ियाँ रखीं और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


270 से अधिक फूलों की किस्मों का प्रदर्शन 


           सभी को संबोधित करते हुए मेयर सरबजीत कौर ने कहा कि इस साल गुलदाउदी की 270 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इन सभी किस्मों को एमसीसी नर्सरी में उगाया और तैयार किया जाता है। शो में उद्यानिकी विभाग, एमसीसी के बागवानों ने फूलों से नाव, ऊंट, मोर, गाय, जिराफ, शेर और कई अन्य पशु-पक्षियों को बनाया है। शो में गुलदाउदी के सुंदर प्रदर्शन ने चंडीगढ़ को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने में मदद की है।


           उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों के लिए ‘किड्स जोन’ नामक सुंदर मंच प्रदान किया गया है, जिसमें बच्चे हूपला, फीड द क्लाउन, डार्ट गेम, गन शूटिंग, बॉलिंग पिन के अलावा अपने पसंदीदा खेल खेल सकते हैं, साथ ही पेपर आर्ट, फैब्रिक में पेंटिंग और पेंटिंग भी सीख सकते हैं। मिट्टी के बर्तन बनाना शामिल रहे।


            उन्होंने कहा कि इस बार निगम की ओर से विशेष खेल शुरू किया गया है, ‘स्वच्छता की सांप सीधी’ (सांप और सीढ़ी) विशेष रूप से डिजाइन की गई । वहीं, उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय उत्सव में प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक मुख्य मंच पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। 3 दिनों के शो में मेहमानों के लिए फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है, जहां जीरो वेस्ट सिद्धांतों का पालन करते हुए गंदगी न फैलाने की उचित व्यवस्था की गई है। यह शो 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से खुला रहेगा। रोजाना शाम 7.00 बजे तक।

ड्रैगन बोट खेल को पंजाब में प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे : मीत हेयर  

  • खेल मंत्री ने 10वीं सीनियर ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों का किया स्वागत  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब में वॉटर स्पोर्ट्स की काफी संभावनाएँ हैं। रोइंग, कयाकिंग और कैनोइंग खेलों की तरह ड्रैगन बोट खेल को भी राज्य में प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। यह बात पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ चंडीगढ़ की सुखना झील में करवाई जा रही 10वीं सीनियर ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) के उद्घाटन के अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कही।  


            मीत हेयर ने कहा कि रोइंग खेल में पंजाब के खिलाड़ी एशियाई खेल के चैंपियन बने हैं और ओलम्पिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। पंजाब में मानसा, फिऱोज़पुर और फाजिल्का जिलों में रोइंग खेल के कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा खेलों में पंजाब को फिर से देश का अग्रणी राज्य बनाने के सपने को पूरा करने के लिए खेल विभाग हर खेल की तरफ ध्यान दे रहा है। पिछले दिनों रूपनगर में रोइंग खेल के लिए नावें खरीदने के लिए 50 लाख रुपए मंज़ूर किए गए।  

            खेल मंत्री ने कहा कि ड्रैगन बोट खेल अभी नया है परन्तु रोइंग से मिलता-जुलता होने के कारण इस खेल के आगे बढऩे की बहुत संभावना है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि आने वाले समय में ड्रैगन बोट खेल ओलम्पिक खेलों का हिस्सा बनेगी। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।  

            खेल मंत्री ने इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों से आए खिलाडिय़ों के साथ मुलाकात करते हुए उनका पंजाब की राजधानी में आने पर स्वागत किया। नेशनल चैंपियनशिप 9 से 11 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें 17 राज्यों के 500 के करीब खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।  

            इस अवसर पर ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनोद शर्मा और जनरल सचिव विनोद, राज कमल ढांडा, हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र कम्बोज, पंजाब ड्रैगन बोट एसोसिएशन के सचिव कृष्णा और पंजाब रोइंग एसोसिएशन के जनरल सचिव जसबीर सिंह भी उपस्थित थे।  

मन को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए‌ : जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 दिसम्बर:

            देश के जाने -माने जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज द्वारा यहां हुकम चंद स्ट्रीट में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में कुछ दिनों से प्रवचनों की अमृत वर्षा कर रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ में कहा कि जीवन में सब कुछ हमारे मन मुताबिक नहीं होता है तो क‌ई बार हम व्यर्थ में क्रोधित हो उठते हैं।

            क्रोध में हम विवेक खोकर भयंकर परेशानियों के साथ अपराध कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि एक पल का क्रोध जिंदगी भर के लिए अभिशाप बन जाता हैं जिससे इंसान का भविष्य बिगड जाता हैं। जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज ने कहा कि मन को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए‌। अच्छे कार्य आपको और आपके मन को नव उत्साह से भर देंगे और हम सदा सर्वदा प्रसन्न होंगे। जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज ने कहा कि प्रसन्नता के लिए मन का साधना  आवश्यक है। साधना के लिए ध्यान या मैडीटेशन आवश्यक है। एक बार ध्यान लगने लगा तो आत्मा आनंद में रहती हैं।

            जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज ने प्रवचन जारी रखते हुए कहा कि क्षमा मांग लेना फिर भी आसान है मगर किसी को क्षमा कर देना कदापि आसान काम नहीं।क्षमा सबके बस की बात नहीं तभी तो कहा गया है कि ” क्षमा वीरस्य भूषणं और क्षमा वाणीस्य भूषणं ” क्षमा साहसी लोगों का आभूषण है और क्षमा वाणी का भी आभूषण है।

            उन्होंने कहा कि  बलवान वह व्यक्ति नहीं जो किसी को दंड देने की सामर्थ्य रखता हो अपितु बलवान वह है जो किसी को क्षमा करने की सामर्थ्य रखता हो। उन्होंने कहा कि यदि आप किसी को क्षमा करने का साहस रखते हैं तो सच मानिए कि आप एक शक्तिशाली सम्पदा के धनी हैं और इसी कारण आप सबके प्रिय भी बन जाते हैं।आजकल परिवारों में अशांति और क्लेश का एक प्रमुख कारण यह भी है कि हमारे जीवन से और जबान से क्षमा नाम का गुण लगभग गायब सा हो गया है। दूसरों को क्षमा करने की आदत डाल लो जीवन की बहुत समस्याओं से बच जाओगे। जिसके जीवन एवं जिह्वा में क्षमा है, उसके जीवन में सुख है, शांति है,आनन्द है।

            इस अवसर पर विजय बांसल,चांदी राम जैन, रूप लाल लोहे वाले,शिवा,जगदीश बांसल चंदभानियां, दीनानाथ गोयल,सुरेश सिंगला बैंक वाले,विपन बांसल जैन,रिक्का बांसल शैलर वाले, विजय सिंगला जैन आदि उपस्थित थे।

एच.डी.एफ.सी.बैंक ने खूनदान कैंप लगाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 दिसम्बर:

                  एच.डी.एफ.सी.बैंक जैतो की ओर से भारत विकास परिषद , नौजवान वैल्फेयर सोसायटी व पी.बी.जी. वैल्फेयर क्लब के सहयोग से खूनदान कैंप लगाया गया। जिसमें आदेश हस्पताल बठिंडा के ब्लड बैंक की टीम पहुंची। उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुए बैंक के संचालन प्रबंधक अमनदीप शर्मा ने बताया कि इस कैंप में विधायक अमोलक सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए तथा 80 से अधिक व्यक्तियों ने खून दान किया।

            इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक मदन कुमार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल, सोसबा प्रभारी मेजर सिंह, बिल्डिंग चेयरमैन रमेश बंसल रोड़ी वाले, जसवीर सिंह, गगनदीप सिंगला, प्रकल्प प्रमुख रुलिया राम सिंगला, नौजवान क्लब के चेयरमैन मन्नू गोयल, शेखर शर्मा, हैरी कोचर, चढ़दी कला सेवा सोसायटी के मीत सिंह ‘मीता’ का विशेष योगदान रहा।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने किया प्रतापनगर खंड के नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत अभिनंदन

  • सरपंच मिलजुलकर करें गाँव का विकास, भाजपा सरकार सरपंचों के साथ है — शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 09 दिसंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में बड़ी मात्रा में भाजपा समर्थित सरपंचों की विजय हुई है, इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के खंड प्रताप नगर के नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत समारोह हर्बल पार्क चुहडपुर कलाँ में आयोजित किया गया ,जिसमें सरपंच एसोसिएशन प्रधान विजय मिंटू गुलाबगढ,सरपंच बेगमपुर पंकज चौधरी,सरपंच राजन बल्लेवाला,सरपंच गीताराम कश्यप,सरपंच बिरम सिंह ,सरपंच मंगतराम, सरपंच इकबाल, सरपंच महबूब नांगल पत्ति आदि मौजूद रहे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने समारोह में सभी नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके विजय होने पर बधाई दी व कहा कि सभी सरपंच निष्पक्ष होकर एक समान सारे गांव का विकास करें, मतदान हो चुका है, अब सभी अपना सारा ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करें व गांव के विकास की मिलजुलकर योजनाएं बनाएं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार ने ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है जिस पर सभी सरपंच अपनी प्राथमिकता के लिए सर्वप्रथम दर्ज कराएं ,पहला कार्य गांव के श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण,श्मशानघाट के रास्ते का निर्माण, गांव की फिरनी का निर्माण ,गांव में स्थित जोहड या तालाब का निर्माण या सफाई का कार्य दर्ज करवाए।

            शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि इसके साथ-साथ गांव में गली निर्माण, नाली निर्माण, चौपाल निर्माण के कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सभी सरपंच अपना ध्यान विकास कार्यों पर केंद्रित करे,भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में भी सरपंचों के लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि गांव के विकास कार्य के लिए प्रदान की थी अब की बार भी भाजपा सरकार सभी गांवों के विकास के लिए धनराशि प्रदान करेगी,हर्बल पार्क में आयोजित समारोह में प्रतापनगर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय मिंटू ,सरपंच राजन बल्लेवाला,पंकज बेगमपुर गीता राम कश्यप आदि ने  शिक्षा मंत्री कंवरपाल को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार सरकारी विद्यालयों का पूरी तरह से सौंदर्यीकरण करने में लगी हुई है ,इसके लिए स्कूलों में चारदीवारी का निर्माण,रास्ते का निर्माण ,शौचालय का निर्माण सभी सुविधाएं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई जा रही है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के जगाधरी शहर के सरकारी स्कूल व छछरौली संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया जा चुका है अब जल्दी ही प्रताप नगर में भी संस्कृति मॉडल स्कूल का दर्जा दिया जाएगा,  समारोह में चाय के दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल के साथ सभी सरपंचों ने व्यक्तिगत रूप से संवाद भी किया व अपने अपने गांव में किए जाने वाले विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि वह पूरी तत्परता से गांव में विकास कार्य करवाएंगे ।

            शिक्षा मंत्री कंवरलाल ने उनका उत्साह व हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी विकास कार्यो की योजनाओं को बनाने में जुट जाएं,गांव में एकता कायम रखें।

             इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,युवा नेता आगम गुर्जर, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,पूर्व चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ, सरपंच सचिन,  योगेश कुमार, मीनाक्षी, रजत कुमार, अलका देवी, अब्दुल रहमान, मीनू, मासूम अली ,मैनपाल, सविता रानी , सपना रानी,अयूब खान, पूजा रानी ,गीताराम, प्रियंका देवी, सुरेश पाल, अकरम खान, अनिल कुमार, साबिया, रिशु शर्मा, बुलबुल ,अनिल कुमार ,हरकीरत कौर,सुरेंद्र कुमार, इसरार अली मुस्तफा आदि मौजूद रहे

सेक्टर 42 जंगलात क्षेत्र में टो वाल बनाने का काम शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 दिसंबर :

            सेक्टर 42 जंगलात क्षेत्र में वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने जंगलात क्षेत्र में  टो वाल  का काम शुरू करवा दिया।

             पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि  वार्ड के अधीन आते जंगल क्षेत्र से बरसातों में सांप निकल कर लोगों के घर में आ जाते थे, जिससे आस पास के लोगों को डर की स्थिति में रहना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय पहले भी एक 45 वर्षीय महिला की सांप के डसने से मौत हो गई थी। इसको लेकर उन्होंने बतौर  पार्षद ने यह मुद्दा एडवाइजर धर्मपाल के पास उठाया था। सलाहकार ने संबंधित विभाग को टो बाल लगाने के आदेश जारी किए थे।सलाहकार के आदेश के बाद आज टो वाल लगने से लोगों को, जंगल की तरफ से बरसातों में निकलने वाले सांपों से निजात मिलेगी। 

            आर डब्लू ए के सेक्रेटरी शशि कुमार ने बताया कि टो वाल लगने से हमारे सेक्टर के वासियों ने राहत की सांस ली है।

             इस मौके पर एन के कपूर, भारत भूषण गुप्ता,बी बी डावर, विजय गुप्ता,  सुभाष जैन ,शरद शर्मा ,पवन सिंगला, जंगलात क्षेत्र के कुलबीर गिल आदि लोग उपस्थित थे।

विख्यात टैरो कार्ड रीडर गीतांजलि शर्मा ने लव और रिलेशनशिप पर टैरो कार्ड्स का अपना डेक किया लांच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 दिसंबर :

            प्रसिद्ध और विश्व प्रसिद्ध टैरो रीडर गीतांजलि शर्मा ने प्यार और रिश्तों पर टैरो कार्ड्स का अपना डेक लॉन्च किया है।  

            शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने टैरो कार्ड्स का अनावरण किया। इस अवसर पर उनकी माता जी सुशीला गौड़(जोकि उनकी आध्यात्मिक गुरु भी है),  उनके मेंटोर पंडित राजीव शर्मा सहित उनके पिता जी और पति भी मौजूद थे।

            गीतांजलि शर्मा ने बताया कि यह टैरो कार्ड्स उनके स्वयं के द्वारा क्यूरेट किए गए विशेष कोर्सेज के साथ उपलब्ध हैं।  वर्तमान जीवन अधिक से अधिक जटिल होने के साथ लोगों की भावनात्मक और मानसिक क्षमताओं को लगातार चुनौती मिल रही है और ऐसी स्थितियों में इन टैरो कार्डों के माध्यम से भविष्यवाणी लोगों को मार्गदर्शन और समर्थन देती है, जो टेस्टिंग टाइम में राहत का काम करती है।  रिश्ते हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनते हैं और टैरो के माध्यम से मार्गदर्शन लेने पर यह हमें आशा देता है।  ये कार्ड जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। उनजोबे आगे बताया कि आजकल 80 प्रतिशत से अधिक युवा अपनी लव लाइफ के बारे में अधिक पूछते हैं। जबकि 30 फीसदी अपने जॉब कैरियर के बारे में पूछते हैं।

            गीतांजलि शर्मा ने आगे बताया कि टैरो कार्ड रीडिंग एक माध्यम है जिसमें टैरो कार्ड की सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने भूत भविष्य एवं वर्तमान के विषय में जान सकता है। इस प्रक्रिया में प्रश्न उत्तर के रूप में जीवन से जुडीं गतिविधियों को जाना जाता है।टैरो कार्ड रीडिंग में कुल 78 टैरो कार्ड का प्रयोग किया जाता है। यह सभी अपने – अपने भागों में विभाजित होते है। इसमें मेजर अर्कना में 22 और माइनर अर्कना में 56 कार्ड होतें है । यह कार्ड व्यक्तिगत रूप से जीवन की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं।

Police Files, Panchkula – 09 December, 2022

अवैध शराब की तस्करी में 1 काबू 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला अवैध शराब का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डेय पुत्र रमलोट वासी गांव बुजकवर जिला सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास अवैध शराब देसी शराब 40 क्वार्टर बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया ।

यातायात पुलिस ने रिफलेक्टर टेप अभियान के तहत सर्दी के मौसम सडक हादसो से बचनें हेतु किया जागरुक,  150 वाहनों पर लगाई रिफलेक्टर टेप*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीममता सौदा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा सर्दी के बीच कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान के तहत रिफलैक्टर टेप लगाकर वाहन चालको को जागरुक किया गया ।

इस अभियान के तहत आज शुक्रवार ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि जिला की यातायात पुलिस डीसीपी सुरेन्द्र् पाल सिंह के नेतृत्व में कोहरे के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है जिस अभियान के तहत अब तक करीब 150 वाहनों पर रिफेलैक्टर टेप लगाई जा चुकी है इसके साथ ही सभी वाहन चालको को यातायात नियमों की पालना के साथ – 2 सर्दी के मौसम में सावधानियों बारे जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस द्वारा वाहनों पर टेप लगाकर जागरुक किया जा रहा है ताकि वाहन चालक जागरुक होकर सावधानीपूर्वक ड्राईविंग करके खुद को सु्रक्षित रख सके क्योकि सावधानी में ही सुरक्षा है ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोडी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है । ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है । व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे, पीछे और वाहन के दोनों तरफ रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है । वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से सामने से आ रहे वाले वाहन की हेडलाइट की तेज रोशनी से भी दूर से आने वाले वाहनों को देखा जा सकेगा । समय रहते चालक इन वाहनों को आते देख सतर्क रहेंगे । इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । इसके अलावा कहा कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान डीपर लाइट का इस्तेमाल करें । फॉग लाइट का इस्तेमाल भी होने से कोहरे में वाहन चलाना आसान होगा ।

इसके अलावा वाहन चालकों से धीमी गति में वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि कोहरे के दौरान सड़क पर वाहन चलाते समय वाहनों के बीच उचित दूरी बना कर रखे । कोहरे के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे ।

पुलिस कर्मियो नें रक्तदान कर दिया संदेश, जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा : पुलिस उपायुक्त पंचकूला ।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 दिसम्बर :

पुलिस अधिकारी राजकुमार कौशिक

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से पुलिस लाईन पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।  इसमें पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि पुलिस लाईन में लोगो की जान और जरुरतंद लोगो की मदद के लिए रक्दान शिविर लगाया गया है इस शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियो तथा अन्य उनके परिवार के लोगो नें भाग लेकर करीब 35 लोगो नें रक्तदान करके मानवता की भलाई की सन्देश दिया । मौका पर पुलिस उपायुक्त नें सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन का महादान है और हमारे रक्तदान करनें हम किसी की जिन्दगी को बचाया जा सकता है औऱ इस भलाई में हर किसी को सहभागी बनना चाहिए । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पुलिस कर्मियों के साथ -2 युवा पीडी को भी अपील करते हुए कहा कि समय-2 पर स्वेच्छा से रक्दान करें जिससे जरूरतमंद व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है किसी की जान बचाना मानवता की भलाई का सबसे अच्छा काम होता है ।

इस शिविर में पुलिस उपायुक्त नें पुलिस अधिकारी राजकुमार कौशिक सहित सभी रक्तदानियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया  और शिविर के दौरान श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सहित उनकी टीम मौजूद रही ।  

योग प्रतियोगिता में डीएवी सेनेेटरी स्कूल के छात्र सूर्यकांत ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        अंबाला में गत दिवस संपन्न्न हुई राज्य स्तरीय स्कूली योग चैंपियनशिप में हिसार की टीम अव्वल स्थान पर रही। प्रतियोगिता में हिसार के गांव आर्यनगर स्थित डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल के छात्र सूर्यकांत ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

            सूर्यकांत ने अंडर 11 आयुवर्ग में भाग लेते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर सूर्यकांत का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। छात्र के इस प्रदर्शन पर स्कूल की प्राचार्या सुनीता खुडिया व डायरेक्टर अजय खुडिया ने खुशी जाहिर की और विश्वास जताया कि छात्र सूर्यकांत नेशनल चैंपियनशिप में भी अपनी योग प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गांव, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन करेगा।

            इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।