अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए जे.सी. बोस विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय के बीच समझौता

  • दोनों विश्वविद्यालय मिलकर अनुसंधान, नवाचार तथा प्रशिक्षण गतिविधियों पर काम करेंगे

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंटचंडीगढ़/फरीदाबाद 24 नवंबर : 

 इंजीनियरिंग, विज्ञान तथा अन्य संबद्ध उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास, नवाचार तथा प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फरीदाबाद के जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

     यहां आयोजित एक कार्यक्रम में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर और पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। इस अवसर पर जे.सी. बोस विश्वविद्यालय से डीन इंस्टीट्यूशन्स प्रो. संदीप ग्रोवर, निदेशक (आर एंड डी) प्रो. नरेश चैहान, कुलसचिव डॉ. एस. के. गर्ग, डाॅ. के. एस. आर्य सहित विभिन्न शिक्षण विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। 

      कुलपति प्रो. तोमर ने अकादमिक समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौता से विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और छात्रों को पंजाब विश्वविद्यालय की सहभागिता में शोध परियोजनाओं पर काम करने के लिए अवसर मिलेगा, जिससे दोनों विश्वविद्यालयों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की अकादमिक सहभागिता के माध्यम से विश्वविद्यालय का उद्देश्य अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है ताकि शोधकर्ताओं के लिए उभरते क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर सृजित हो। 

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. राज कुमार ने उद्योग एवं अकादमिक संपर्क को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जे.सी. बोस विश्वविद्यालय औद्योगिक केंद्र में स्थित है। यह उद्योग से जुड़ी अनुसंधान परियोजनाओं को आसानी से हासिल कर सकता है, जिससे दोनों विश्वविद्यालय को ऐसी परियोजनाओं पर मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा और उद्योग को समाधान प्रदान करने के लिए दोनों परस्पर विशेषज्ञता को साझा कर सकते हैं। 

प्रो. राज कुमार ने जे.सी. विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए पंजाब विश्वविद्यालय में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय खेलों में अग्रणी है और यहां विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं हैं। जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय तैयार है।

इससे पहले कुलपति प्रो. तोमर ने पीयू के कुलपति प्रो. राज कुमार का पुष्प गुच्छ एवं चित्र भेंट कर स्वागत किया। पीयू के कुलपति प्रो. राज कुमार ने भी प्रो. तोमर को पंजाब विश्वविद्यालय की ओर से स्मारक चिह्न भेंट किया।

     इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय से सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी के निदेशक प्रो. गंगा राम चैधरी, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से प्रो. कृष्ण कुमार सलूजा और डॉ. नरेश कुमार ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अनुसंधान एवं परस्पर सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की। समझौते के उद्देश्यों को पूरा करने दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा समन्वयकों की नियुक्ति भी की गई है जोकि सहयोगी गतिविधियों के विकास और संचालन को देखेंगे। विश्वविद्यालय के समन्वयक वार्षिक आधार पर सहयोगी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

Bhupinder ssingh hooda

एक भी यूनिट का नया उत्पादन किये बिना किस बात का श्रेय लेना चाहती है सरकार – हुड्डा

  •          बीजेपी ने 8 साल में स्थापित नहीं किया कोई नया पावर प्लांट- हुड्डा
  •          कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित हुए 5 पावर प्लांट, बीजेपी कार्यकाल में जीरो – हुड्डा
  •          हरियाणा के लोगों को महंगी बिजली देने वाली सरकार झूठे दावे कर गुमराह न करे – हुड्डा
  •          बिजली उपलब्धता विकास दर 10% से घटकर 2% पर पहुंची – हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 24 नवंबर : 

            पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 8 साल में बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश में कोई नया पावर प्लांट स्थापित नहीं किया। बिजली उपलब्धता को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही सरकार बताए कि एक भी यूनिट का नया उत्पादन किये बिना किस बात का श्रेय लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बीते 8 साल में राज्य में 1 मेगावाट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने हरियाणा को पावर सरप्लस राज्य बनाया, लेकिन बीजेपी सरकार दूसरों के किए काम का श्रेय लूटने में ही लगी है। हरियाणा की बिजली उत्पादकता और उपलब्धता को कम करने, पावर प्लांट्स को ठप करने, आम लोगों को महंगी बिजली का झटका देने के लिए ही मौजूदा सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी-जेजेपी सरकार की नाक के नीचे कभी बिजली मीटर बदलने में घोटाला, कभी बिजली मीटर खरीद में घोटाला हुआ। सरकार ने कभी बिजली रेट बढ़ाकर, कभी निजी कंपनियों से महंगी बिजली खरीदकर, तो कभी जुर्माना व अनाप-शनाप बिल के नाम पर आम जनता की जेब काटने के अलावा कोई नया काम नहीं किया।

            उन्होंने बताया कि 2005 में जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, उस समय बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चरमरायी हुई थी और हरियाणा की बिजली उत्पादन क्षमता मात्र 1550 मेगावाट थी। कांग्रेस सरकार ने 10 साल में खेदड़ (हिसार) में राजीव गांधी थर्मल पॉवर – 1200 मेगावाट, झज्जर स्थित इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पावर – 1500 मेगावाट, झज्जर स्थित महात्मां गांधी सुपर थर्मल पावर – 1320 मेगावाट, दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर यमुनानगर – 600 मेगावाट, पानीपत थर्मल पावर स्टेज 6 – 250 मेगावाट के बिजली कारखाने लगवाये। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच हुए परमाणु समझौते के तहत फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में 2800 मेगावाट का पहला परमाणु बिजली संयंत्र मंजूर कराकर काम शुरु कराया। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ही हरियाणा में बिजली उत्पादन (उपलब्धता) 12,740 मेगावाट तक पहुंच गया था। आज इतनी भी बिजली उपलब्धता नहीं है जितना कि हम 2014 में छोड़कर गए थे। यही नहीं, यमुनानगर में 660 यूनिट के एक और पावर प्लांट को मंजूरी देने का कार्य भी कांग्रेस सरकार के दौरान हुआ था। लेकिन पिछले 8 साल से भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लटकाए रखा। हमने प्रदेश में बिजली उपलब्धता में व्यापक सुधार कर प्रदेश को पॉवर सरप्लस और देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बनाया। इस बात को खुद मुख्यमंत्री जी ने दूसरे प्रदेशों में जाकर स्वीकार भी किया।

            इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने 10 साल में कभी बिजली के दाम नहीं बढ़ाये उल्टे किसानों के लिये बिजली के रेट कम किये। 2005 में जब कांग्रेस सरकार बनी थी तो प्रदेश का कुल बजट ₹2200 करोड़ था। उसमें से 1600 करोड रुपए के बिजली बिल माफ करने का ऐतिहासिक कदम उठाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था। हरियाणा में बिजली के 5 नये प्लांट लगवाये, सारी पुरानी लाईनों के तार बदलवाए, नये ट्रांसफार्मर लगवाए। जबकि, भाजपा सरकार ने निजी कंपनियों से महंगी बिजली खरीदने की नीति पर चलकर आम लोगों को महंगाई का एक के बाद एक झटका देने का काम किया है। कांग्रेस सरकार ने ही किसानों को देश में सबसे सस्ती 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली देने की शुरुआत की थी और कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हमने 2 लाख किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए थे। बीजेपी और बीजेपी जेजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में आज तक जनहित का ऐसा कोई कार्य नहीं किया।

            हुड्डा ने कहा कि सरकार प्रदेश में कोई नया पावर प्लांट लगाना या बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाना तो दूर, हमारे द्वारा बनाए बिजली प्लांटों को ही नहीं चला पा रही है। सरकारी पावर प्लांट्स की उत्पादन क्षमता को घटाने और निजी कंपनियों पर निर्भरता बढ़ाने का नतीजा यह हुआ कि हरियाणा में बिजली उपलब्धता विकास दर 10% से घटकर सिर्फ 2% रह गई है। यही कारण है कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली के साथ-साथ लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। पिछली गर्मियों में प्रदेश ने बिजली की कटौती के चलते जिस आफत का सामना किया था, उसे आज तक लोग नहीं भूले हैं। पिछली गर्मियों में कुल बिजली की उपलब्धता घटकर महज 6 हजार मेगावाट ही रह गई थी। बिजली संकट का लाभ उठाकर निजी कंपनी ने सरकार से मनमाने रेट भी वसूले थे। यहां तक कि अडानी ग्रुप ने सरकार से हुए करार को तोड़ कर प्रति यूनिट महंगे रेट पर हरियाणा को बिजली बेची।

27 -28 को आयोजित होगा लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24 नवम्बर :

            लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 -एफ  द्वारा अलायन्स स्कूल जैतो में 27 व 28 नवम्बर को लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

            डिस्ट्रिक्ट 321 -F लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस चेयरमैन लायन शक्ति मित्तल एवं लायंज आई केयर सैंटर के चेयरमैन लायन राकेश रोमाना ने जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक डाक्टर ज्योति तोशनीवाल मुम्बई से ट्रेनिंग देने के लिए विशेष रूप से आ रहे है।

            इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ललित बहल विशेष रूप से हाज़िर रहेंगे।प्रधान सपन कोठारी डायरैक्टर प्रदीप सिंगला व पूर्व प्रधान नरेश गर्ग ने आयोजित किए जाने वाले  लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा की आज के आधुनिक युग के स्कूली शिक्षा के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है ।आज के युग में  बॉलीवुड, मीडिया, फैशन, सूचनाओं के विभिन्न स्रोत, खर्च के लिए अधिक पैसे मिलना आदि इन सब ने आज के जीवन में नैतिक मूल्यों का ह्वास किया है। यह कार्यक्रम एक ऐसा साधन है जो उनको इस शिक्षा के माध्यम से  उनको मार्गदर्शन देते हुए उचित परिस्थितियों से अवगत कराता है ताकि वे सही निर्णय ले सकें।

            विश्व के लगभग 90 देशों के शिक्षाविद लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण कार्यक्रम का लगातार आयोजन  करते हैं। यह कार्यक्रम आज के समय के लिए वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जैतो के कई स्कूलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे और प्रशिक्षण लेकर इसका लाभ आगे देंगे।

गडकरी ने हरियाणा में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 1322.13 करोड़ रुपए की लागत से भिवानी-हांसी सड़क से सैक्‍शन को 4-लेन का बनाने की मंजूरी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24 नवम्बर :

            सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ट्वीट् कर बताया कि हरियाणा के भिवानी और हिसार जिलों में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत एन.एच-148बी के भिवानी-हांसी सड़क सेक्‍शन को 1322.13 करोड़ रुपए के बजट के साथ एच.ए.एम.पर चार लेन करने की मंजूरी दी गई है।

            उन्होंने कहा कि यह परियोजना तेज आवाजाही और बेहतर अंतर-जिला कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।श्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस सेक्‍शन के विकास से लंबे मार्ग की यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में भी सुधार होगा, जिससे सुचारू और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होने के साथ ही यातायात के समय में पर्याप्त कमी और वाहन परिचालन लागत (वीओसी) में कमी आएगी।

            उन्होंने कहा कि इस परियोजना से हरियाणा में आधारभूत अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

मैराथन धावक अनिल कुमार को रोटरी क्लब यमुनानगर ने किया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 24

            रोटरी क्लब यमुनानगर समय समय पर ज़रूरतमंदों की मदद करता है। क्लब के सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि कुछ महीने पहले धावक अनिल कुमार ने क्लब के सामने मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें स्पोर्ट्स किट व जूतों की आवश्यकता है जिससे उन्हें प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी और वह एशियन गेम्स और ओलंपिक गेम्स की तैयारी कर रहे हैं। क्लब के प्रधान अरुण ओबरॉय ने धावक अनिल को आश्वासन दिया कि क्लब उनकी मदद ज़रूर करेगा।

            इसी के चलते क्लब की ओर से धावक अनिल कुमार को जूते और कुछ ज़रूरी समान दिया गया। सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि कुछ साल पहले भी रोटरी क्लब यमुनानगर की और से धावक अनिल कुमार को काफ़ी अच्छी मदद की गई थी और तब वह मौरीशियस में हुई वर्ल्ड मैराथन में स्वर्ण पदक जीते थे। और हाल ही में धावक अनिल ने चंडीगढ़ में हुई वर्ल्ड मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है। इसी के चलते बुधवार को रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा धावक अनिल कुमार को स्थानीय होटल में सम्मानित किया गया। 

            सुमीत ने कहा कि क्लब के सदस्यों को पूरी उम्मीद है की धावक अनिल एशियन गेम्स और ओलंपिक गेम्स में भी देश का नाम रोशन करेंगे। प्रधान अरुण ओबराए ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी क्लब द्वारा धावक अनिल कुमार की ज़रूरत पड़ने पर मदद की जाएगी।  

            मौक़े पर क्लब के प्रधान अरुण ओबराय, सचिव जैदीप सिंह चावला, सचिव सुमीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष विभोर पहुजा, सुमीत छाबड़ा, चिराग़ विनायक, रजनीश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, हरविंदर सिंह, शिव गोहरी, कणव गांधी, विकास तलुजा आदि मौजूद थे।

त्रिदेव है भाजपा संगठन की जान, त्रिदेव के माध्यम से भाजपा तीसरी बार भी सत्ता में आएगी:- कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 24

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी जगाधरी विधानसभा का त्रिदेव सम्मेलन जगाधरी की शिबूमल मक्खन धर्मशाला जगाधरी में आयोजित हुआ।

            त्रिदेव  सम्मेलन की शुरुआत भारत माता के चित्र,पंडित दीन दयाल उपाध्याय, डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके भाजपा संगठन मंत्री रविंद्र राजू,सांसद रत्नलाल कटारिया,जिला प्रभारी डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच,अम्बाला विधायक आसीम गोयल,जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा,जिला विस्तारक राममेहर कुंडू,संगठन मंत्री रविंद्र राजू,भाजपा नेत्री बंतो कटारिया,मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष कल्याण सिंह,भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे,।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन पूरी तरह से सक्रिय है और आज त्रिदेव सम्मेलन में उमड़ी भीड़ इसकी मजबूती को बखूबी दर्शा रही है, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि भाजपा सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही सत्ता में आई है, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही भाजपा सरकार राष्ट्र सेवा में लगी हुई है और लगातार मोदी सरकार व मनोहर सरकार मजबूत निर्णय लेकर हरियाणा प्रदेश व पूरे भारत देश को मजबूत करने में लगी हुई है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के सरकारी विद्यालयो को सीबीएसई से एफिलेटेड किया गया है , सुपर 100 स्कीम को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है हरियाणा में वनों के क्षेत्र लगातार बढाया जा रहा है ,हरियाणा सरकार की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से योजनाओं को लागू किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर बुढापा पैंशन अपने आप लग जाएगी ,18 वर्ष की आयु पूरी होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा, जरूरतमंद जिन परिवारों की आय ₹180000 रुपये वार्षिक से कम है उनका आयुष्मान गोल्डन कार्ड अपने आप ही बन जाएगा।

            शिक्षा मंत्री कौवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह ताकत भाजपा कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा सरकार को मिली है, भाजपा सरकार ने अगर परमाणु विस्फोट किया तो वह भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही कर पाई है क्योंकि कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके भाजपा को सत्ता में लेकर आए फिर भाजपा के नेताओं ने मजबूत निर्णय लिए हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा, मेरा पानी मेरी विरासत, भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि अनेकों योजनाएं चल रही है जिससे किसानों को अत्याधिक लाभ हो रहा है।

            भाजपा संगठन मंत्री रविंदर राजू ने भाजपा त्रिदेव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा संगठन सबसे महत्वपूर्ण है,कार्यकर्ताओ के त्याग, बलिदान व मेहनत से भाजपा आज सत्ता में है,भाजपा संगठन मंत्री ने त्रिदेव को जीत के लिए तीन मंत्र बताए 1.मेरा बूथ सबसे मजबूत 2.बूथ जीता चुनाव जीता 3.पहले मतदान फिर जलपान,भाजपा त्रिदेव कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर चुनाव के वक्त नागरिकों से अनूरोध कर ज्यादा से ज्यादा वोट पोल करवानी है, नुक्कड़ जनसभा करे,भाजपा के कार्यक्रमों का सोशल मीडिया पर प्रचार करे, भाजपा कार्यकर्ता लगातार अपडेट रहे, आम जनता के कार्य करवाए व उनसे वार्तालाप रखें।

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने त्रिदेव सम्मेलन में आए सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों, बूथ पालको,बूथ अध्यक्षों, बीएलए 2 का स्वागत करते हुए कहा कि आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी 240 बूथो से 54 शक्ति केन्द्र प्रमुख,240बूथ पालक, 240बूथ अध्यक्ष, 240 बीएलए 2 ने शामिल होकर भाजपा संगठन की मजबूती का परिचय दिया है,भाजपा जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बताया कि संगठन की एकता में ही सब की जीत है ,हमारा संगठन जितना एक होकर कार्य करेगा उसका मुकाबला अन्य कोई भी विपक्षी दल नहीं कर सकता ,इसलिए सभी भाजपा कार्यकर्ता मिलजुल कर कार्य करें यही त्रिदेव सम्मेलन की सफलता है।

            अम्बाला सिटी भाजपा विधायक आसीम गोयल ने कहा कि भाजपा त्रिदेव ,भाजपा संगठन की रीड़ की हड्डी है,संगठन का विस्तार व विकास कार्यकर्ता के माध्यम से होता है,भाजपा के पुराने समय 2 सांसदो से बढ़कर आज भाजपा के 300 से ज्यादा सांसद है,पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को बूथ पालक,सक्रिय कार्यकर्ता को बूथ अध्यक्ष, युवा कार्यकर्ता को बीएल2 बनाया गया है,भाजपा सांसद रत्नलाल कटारिया ने कहा कि भारत माता की जय बोलने वाली एकमात्र राष्ट्रीय सोच रखने वाली भारतीय जनता पार्टी है,बीजेपी को कोई सत्ता से बेदखल नही कर सकता,पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

            भारत की ताकत भाजपा राज में बढ़ रही है इस दौरान जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच,जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ,सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, डिप्टी सीनियर मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान ,शिवकुमार लेदी, प्रियंक शर्मा ,सीमा गुलाटी ,बलविंदर मुजाफत,विजय सिंगला ,जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विद्यार्थी ,प्रदुम्न सिंह लाड्डी,अशोक मेंहदीरत्ता, कर्मसिंह, कुनाल भारद्वाज, पीयूष गोगियान, कपिल मित्तल, राहुल गढी बंजारा, कंवरसिंह देवधर सहित सभी शक्ति केंद्र प्रमुख व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक करें मतदान : डॉ. कुलदीप

  • कुलदीप बोले, भाईचारा बिगाडऩे वाली अफवाहों से बचें

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        चिकित्सक  वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप ने ग्रामीणों का आह्वान किया है कि कल 25 नवंबर को सरपंच व पंच के लिए होने वाले मतदान में भाईचारा बनाए रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। डॉ. कुलदीप ने कहा कि यह आपसी भाईचारे का चुनाव होता है, ऐसे में हमें पूरी से अपना भाईचारा बनाए रखना चाहिए। साथ ही मतदान प्रक्रिया में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का भी हमें पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए ताकि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके।

                        डॉ. कुलदीप ने कहा कि शांतिपूर्वक मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष हमारे भाईचारे की मिसाल कायम करेगा। उन्होंने कहा कि भाईचारे व शांतिपूर्वक मतदान आगे चलकर हमारे गांव के विकास में भी अहम रोल अदा करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमें किसी भी तरह की अफवाह से बचना होगा। ऐसी अफवाहें हमारे भाईचारे को खराब करने का षडयंत्र रचती है।

            उन्होंने कहा कि चिकित्सक  समाज और  एसोसिएशन युवाओं से अनुरोध करते हैं कि नशे की लत  से दूर रहें और इस लोकतंत्र के महापर्व में जो नशा अन्य आदि प्रलोभन देकर वोटरों को लुभाते हैं उनको सही रास्ता दिखाने का काम करें। उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आह्वान किया।

हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा : श्योराण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        हिसार संघर्ष समिति ने हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लूट खैसोट की नीति पर गहरा रोष जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने कहा कि एक तरफ तो नगर निकाय मंत्री व नगर निगम की ओर से विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाकर हाउस टैक्स को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है, जबकि जब शहर निवासी नगर निगम पहुंचते हैं तो यहां पर आलम कुछ ओर ही देखने को मिलता है।

                        हाउस टैक्स के नाम पर आम नागरिकों से भारी भरकम टैक्स वसूला जा रहा है। विशेष तौर पर हुडा विभाग के सैक्टरों में हाउस टैक्स को लेकर भारी गोलमाल है। उन्होंने कहा कि नगर निगम हुडा के प्लाटों पर उस दिन से हाउस टैक्स लगा रहा है, जिस दिन हुडा विभाग ने इन सेक्टरों को नगर निगम को हैंड ओवर किया था, जबकि यह टैक्स प्लाट होल्डर द्वारा प्लाट खरीदने के दिन से लगाना चाहिए। अगर नगर निगम इन प्लाटों पर हाउस टैक्स लगाना ही चाहता है तो उसकी प्रतिपूर्ति प्लाट होल्डर की बजाए हुडा विभाग से की जानी चाहिए।

            श्योराण ने हाउस टैक्स को लेकर तत्काल के नाम से शुरू की गई सेवा पर भी सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि तत्काल सेवा के नाम पर शहर निवासियों से पांच हजार रूपए वसूले जा रहे हैं और अगर ऑन लाइन भरने में कोई गलती हो जाती है तो वह कैंसिल हो जाता है और उपभोक्ता पर एक बार फिर से पांच हजार रूपए का आर्थिक भार पडऩा तय है। श्योराण ने चेतावनी दी कि नगर निगम हाउस टैक्स को लेकर अपनी व्यवस्था को दुरूस्त करे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए, अन्यथा शहरवासी कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे और हिसार संघर्ष समिति इसके लिए आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।

नगर निगम द्वारा खुली बोली में प्लाट बेचे जाने की स्कीम पर बाबा विश्वकर्मा सभा ऑटो मार्किट ने जताया रोष

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        बाबा विश्वकर्मा सभा व आटो मार्किट के व्यापारियों की संयुक्त बैठक प्रधान प्रताप मिस्त्री की अध्यक्षता में विश्वकर्मा धर्मशाला में हुई जिसमें कहा गया कि फेस-1, 2 व 3 व्यापार व व्यावसाय कुंज स्कीम द्वारा प्लाट रिजर्व कैटेगरी के द्वारा दिये जाने थे लेकिन पता लगा है कि नगर निगम खुली बोली द्वारा बेचने को अमलीजामा पहनान की तैयारी कर रहा है। उपरोक्त विषय में सभी दुकानदार व मिस्त्री भाईयों में भारी रोष है।

                        आटो मार्किट हिसार एशिया की नम्बर वन मार्किट है। इस मार्किट में लगभग पांच हजार मिस्त्री व दुकानदार हैैं। इस आटो मार्किट में हर साल हजारों बेरोजगार युवा काम सीखकर अपना रोजगार करने लायक तैयार होते हैं। इनमें कई मिस्त्री, डेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन या फिर  स्पेयर पार्ट्स के जानकार बनकर दुकानदार बनते हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नारा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, परंतु यह नारा खोखला साबित हो रहा है। ओपन बोली में तो अमीरों का विकास होगा व गरीबों के साथ अन्याय होगा।

                उपरोक्त स्कीम के तहत वर्ष 2004 में एप्लीकेशन ली थी, उसी पॉलिसी के तहत सभी मिस्त्री व दुकानदार भाईयों को ड्रा करके रिजर्व रेट में देने का काम करे ताकि सभी दुकानदार व मिस्त्री भाईयों को न्याय मिल सके। इससे पहले भी कई बार अलाटमेंट द्वारा प्लाट देने के बारे में नगर निगम व निकाय मंत्री को लिखित में दिया गया है।

                        बैठक में विशेष रुप से मार्किट कमेटी के पूर्व प्रधान महाबीर जांगड़ा, उपप्रधान गजेन्द्र बागी, जसपाल, सचिव सचिन राजपाल, हरि सिंह बैनीवाल, भगता मिस्त्री, महेन्द्र शर्मा, सुरेश, राजेन्द्र सैनी, रोशन मिस्त्री, बिट्टू सीटवाला, अनिल होंडा, सोनू सरदार के अलावा कई दुकानदार व मिस्त्री माजूद रहे।

बिजली निगम 28 को सुनेगा उपभोक्ताओं की शिकायतें

  • हिसार के विद्युत नगर स्थित कार्यालय में हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के जिले के बिजली उपभोक्ताओं की सुनी जाएंगी शिकायतें

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 28 नवंबर को विद्युत नगर स्थित कार्यालय में हिसार जोन के अंर्तगत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं जाएंगी।  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा हिसार जोन के तहत आने वाले जिला हिसार, भिवानी, सिरसा, जींद, चरखी दादरी और फतेहाबाद के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 28 नवम्बर को प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मुख्य अभियंता/परिचालन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, विद्युत नगर, हिसार के कार्यालय में की जाएगी।

तीन लाख रुपये तक मामलों की सुनवाई करेंगे रजनीश गर्ग

            प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में कमेटी उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेगी। एक लाख से तीन लाख तक की राशि के मामलों की सुनवाई हिसार जोन स्तर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के अध्यक्ष के रूप में रजनीश गर्ग करेंगे। जिसमें मुख्यत: गलत बिलिंग (1 लाख से 3 लाख तक की राशि), वोल्टेज सम्बन्धित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल हैं।

            उन्होंने बताया कि इस दौरान कमेटी द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126,127 तथा धारा 135 से 140, 142, 143, 146, 152 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत के लिए मुख्य अभियंता के कार्यालय में 01662-223302 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।