गडकरी ने हरियाणा में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 1322.13 करोड़ रुपए की लागत से भिवानी-हांसी सड़क से सैक्‍शन को 4-लेन का बनाने की मंजूरी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 24 नवम्बर :

            सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने ट्वीट् कर बताया कि हरियाणा के भिवानी और हिसार जिलों में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत एन.एच-148बी के भिवानी-हांसी सड़क सेक्‍शन को 1322.13 करोड़ रुपए के बजट के साथ एच.ए.एम.पर चार लेन करने की मंजूरी दी गई है।

            उन्होंने कहा कि यह परियोजना तेज आवाजाही और बेहतर अंतर-जिला कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।श्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस सेक्‍शन के विकास से लंबे मार्ग की यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में भी सुधार होगा, जिससे सुचारू और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित होने के साथ ही यातायात के समय में पर्याप्त कमी और वाहन परिचालन लागत (वीओसी) में कमी आएगी।

            उन्होंने कहा कि इस परियोजना से हरियाणा में आधारभूत अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को गति मिलेगी।