विजीलैंस द्वारा राजस्व पटवारी गिरफ़्तार, ए. एस. आई. के खिलाफ रिश्वत लेने का केस दर्ज

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने एक राजस्व पटवारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेने के दोष के तहत गिरफ़्तार कर लिया और एक सहायक सब इंस्पेक्टर ( ए. एस. आई.) के विरुद्ध 30,000 रुपए रिश्वत लेने संबंधी मुकदमा दर्ज किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी भगवान दास को शिकायतकर्ता बलविन्दर सिंह निवासी गाँव बल्लरां, ज़िला संगरूर की तरफ से मुख्यमंत्री पंजाब आनलाइन शिकायत नम्बर पर दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया है कि उक्त पटवारी ने उसकी कृषियोग्य ज़मीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में 3500 रुपए की रिश्वत ले ली।
उन्होंने बताया कि उक्त शिकायत सम्बन्धी तथ्यों और सबूतों की पड़ताल के उपरांत यह बात साबित हुयी कि दोषी राजस्व अधिकारी ने रिश्वत की यह रकम प्राप्त की है। इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 तहत केस दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिश्वतख़ोरी के एक अन्य मामले में थाना सदर, फ़िरोज़पुर में तैनात ए. एस. आई गुरमीत सिंह के विरुद्ध 30,000 रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के दोष के तहत विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस मामले में मोगा जिले के गाँव कोरे वाला कलाँ निवासी शिकायतकर्ता जगसीर सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँचकर दोष लगाया कि उपरोक्त पुलिस अधिकारी ने उसके विरुद्ध पुलिस केस दर्ज न करने के एवज में 30,000 रुपए बतौर रिश्वत ले लिए हैं क्योंकि उसके खिलाफ़ एक औरत की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी इल्ज़ाम लगाया कि ए. एस. आई. जगसीर सिंह ने इस मामले में तफ़तीशी अफ़सर होते हुये इस मामले में आपसी राज़ीनामे को अंजाम देने के लिये 20,000 रुपए और रिश्वत की माँग की है। इस संबंधी उसने ए. एस. आई. द्वारा रिश्वत मांगने सम्बन्धी की बातचीत सबूत के तौर पर रिकार्ड की है।
उक्त शिकायत और प्राप्त सबूतों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने मुलजिम ए. एस. आई. के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस थाना फ़िरोज़पुर में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

सुकेश चंद्रशेखरण के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा के नामांकनों की गहराई से जांच जरूरी : कांग्रेस

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब कांग्रेस ने सुकेश चंद्रशेखरण के उन खुलासों की विस्तृत जांच किए जाने की मांग की है कि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्यसभा के नामांकन हेतु 50 करोड़ रुपए ऑफर किए थे।

पार्टी ने आरोप लगाया कि यह आरोप पहले से जगजाहिर हैं कि पंजाब में भी राज्यसभा की टिकटों को बेचा गया था।


सुकेश के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि  सिर्फ इसलिए क्योंकि आरोप उस व्यक्ति द्वारा लगाए गए हैं, जो पहले से जांच के घेरे में हैं, इसका अर्थ यह नहीं है कि उन्हें खारिज किया जाए।उन्होंने कहा कि आरोपों की विस्तृत जांच की जानी चाहिए, जिसमें पंजाब में भी आम आदमी पार्टी द्वारा राज्यसभा के नामांकनों को शामिल किया जाना चाहिए।


वड़िंग ने जिक्र किया कि उस समय भी सवाल उठे थे, जब आप ने राजनीतिक तौर पर अज्ञात लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया था, जिनकी तब राजनीति में कोई रुचि भी नहीं थी और विधानसभा में आप का पूर्ण बहुमत होने के चलते वे बिना किसी विरोध के चुने गए।


उन्होंने कहा कि कम-से-कम 3 उम्मीदवारों का चुनाव और नामांकन अभी तक सबके लिए हैरानी का विषय था, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने आप के लिए अपना खून व पसीना बहाया।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब बिल्ली थैले से बाहर आ चुकी है और जब पंजाब से राज्यसभा के नामांकनों को देखा जाए, तो सुकेश चंद्रशेखरण द्वारा लगाए गए कुछ गंभीर आरोपों और खुलासों की गहराई से जांच किए जाने की जरूरत है। यहां तक कि आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी द्वारा राज्यसभा के कम से कम तीन नामांकनों पर सवाल किए थे।


वड़िंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सुकेश के आरोपों को खारिज करने को लेकर भी चुटकी ली है कि कस्टडी के दौरान किसी से किसी के लिए कुछ भी कहलवाया जा सकता है। यह उसी तरह है, जिस प्रकार इनकी सरकार द्वारा पंजाब में कस्टडी में चल रहे लोगों से बयान लेकर विरोधियों को झूठे केस में फसाया जा रहा है।

सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री द्वारा विभाग के फोटो और सिनेमा अधिकारी जोगिन्द्र पाल के बेवक़्त निधन पर दुख का प्रगटाव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने विभाग के फोटो और सिनेमा अधिकारी जोगिन्द्र पाल (52) के बेवक़्त निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। अचानक बेचैनी महसूस होने पर उनको कल एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) के एक प्राईवेट अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया था, जहाँ रात को उनकी मौत हो गई।

उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, एक पुत्र और बेटी शामिल हैं। जोगिन्द्र पाल 8 जुलाई, 1993 को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में बतौर जूनियर फोटोग्राफर भर्ती हुए थे।
 अरोड़ा ने दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये कहा कि वह विभाग के मेहनती और सहृदय अधिकारी थे। उन्होंने इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया और परमात्मा के आगे अरदास की कि वह परिवार और रिश्तेदारों को यह अपूर्णीय घाटा सहन करने का हौंसला और दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास बख़शें।

इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव  राहुल भंडारी और डायरैक्टर सोनाली गिरी ने भी जोगिन्द्र पाल के निधन पर दुख का प्रगटावा किया।

सरहन्द कनाल में से निकलती सिद्धवां ब्रांच 21 नवंबर तक बंद


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

सरहन्द कनाल में से निकलती सिद्धवां ब्रांच 21 नवंबर, 2022 तक बंद रहेगी। यह जानकारी पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता की तरफ से दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्दर्न इंडिया कनाल और ड्रेनज़ एक्ट, 1873 ( एक्ट 8 आफ 1873) के अधीन जारी रूलों के रूल 63 के अधीन मौसम और फसलों के हालात को मुख्य रखते हुए सिद्धवां ब्रांच जोकि सरहन्द नहर में से निकलती है, पर पुल के निर्माण के काम को करवाने के लिए 30-10-2022 से 21-11-2022 ( दोनों दिन शामिल) तक 23 दिन के लिए बंद रहेगी।

अमन अरोड़ा द्वारा डी. ए. वी. कॉलेज में ज़ोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल की अध्यक्षता

  • सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री ने विजेता भंगड़ा टीमों को इनाम बांटे
  • डी. ए. वी. कॉलेज में पढ़ाई के समय की यादें की ताज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने यहां डी. ए. वी. कॉलेज में करवाए गए 63वें पंजाब यूनिवर्सिटी ज़ोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल के भंगड़ा मुकाबलों की अध्यक्षता की।

 अरोड़ा ने कहा, ‘‘कॉलेज में विद्यार्थी जीवन ज़िंदगी का सबसे हसीन और बेहतरीन पड़ाव होता है और सभी विद्यार्थियों को यह एहसास होना चाहिए कि जीवन का यह ख़ूबसूरत और ख़ुशगवार समय फिर वापस नहीं आऐगा।’’ उन्होंने नौजवानों को अपने सपनों को साकार करने के लिए ज़िंदगी में सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

समागम के दौरान नौजवानों के बड़े इक्टठ को संबोधन करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि देश में बेहतर बदलाव और सुधार लाने के लिए नौजवानों की सामुहिक शक्ति बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि नौजवानों में असीमित क्षमता और ऊर्जा होती है और किसी भी क्षेत्र में कामयाबी का शिखर छूने के लिए उनकी इस अपार ऊर्जा को सही दिशा देने की ज़रूरत होती है।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने डी. ए. वी. कॉलेज सैक्टर-10, चंडीगढ़ से पढ़ाई की है और आज कालेज पहुँचने पर प्रिंसिपल डॉ. पवन शर्मा और स्टाफ की तरफ से उनका स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।

इन भंगड़ा मुकाबलों में पोस्ट ग्रैजुएट सरकारी कॉलेज सैक्टर-11 की टीम ने पहला इनाम हासिल किया। खालसा कॉलेज सैक्टर-26 की टीम दूसरे और डी. ए. वी. कॉलेज सैक्टर-10 की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुकाबले में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। श्री अमन अरोड़ा ने विजेताओं को इनाम बाँटे और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि अमन अरोड़ा को नयी बुलन्दियां छूते देखना हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण बात है। अमन अरोड़ा ने इस समागम में बुला कर उनकी कॉलेज के दिनों की यादों ताज़ा करने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों का तह-ए-दिल से धन्यवाद किया।

शिअद ने बीबी जागीर कौर को किया पार्टी से सस्पेंड

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी की वरिष्ठ नेत्री बीबी जागीर कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सस्पेंड कर दिया है। बीबी जागीर कौर एसजीपीसी की प्रधान भी रह चुकी हैं। इस बार वह पार्टी लाइन से अलग होकर प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। बता दें, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान व कार्यकारी सदस्यों के लिए चुनाव 9 नवंबर को होने वाले हैं। तीन बार एसजीपीसी की प्रधान रह चुकी बीबी जागीर कौर इस बार खुद पार्टी की खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। पार्टी नेता लगातार जागीर कौर पर चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि जागीर तौर इसके लिए राजी नहीं हुई। 

बीबी जागीर कौर अपने तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता रही थी, जबकि पार्टी की परंपरा रही है कि प्रधान जनरल हाउस में तय होता है। शिरोमणि अकाली दल उस प्रत्याशी का समर्थन करता है। जागीर कौर खुद तीन बार इसी प्रक्रिया से एसजीपीसी की प्रधान बनीं। अब वह इस प्रक्रिया को चुनौती देती नजर आ रही थी। 

चीफ़ जस्टिस ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के 10 अतिरिक्त जजों को शपथ दिलायी


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रवि शंकर झा ने आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के 10 नये अतिरिक्त जजों को एक सादे और परिभावशाली समागम के दौरान पद की शपथ दिलायी।

हाई कोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि आज जिनको शपथ दिलायी गई उनमें अतिरिक्त जज  कुलदीप तिवारी,  गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता,  अमरजोत भट्टी,  रितु टैगोर, मनीषा बत्रा,  हरप्रीत कौर जीवन,  सुखविन्दर कौर,  संजीव बेरी और श्री विक्रम अग्रवाल शामिल हैं। इस मौके पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज और वकील भी शामिल थे।


प्रवक्ता ने बताया कि अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जजों की संख्या 56 से बढ़ कर 66 हो गई है।

लक्की ने 35 ब्लॉक अध्यक्षों को सौंपे नियुक्ति पत्र

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                  चंडीगढ़ के 35 ब्लाक काग्रेंस अध्यक्षों के चुनाव को अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी की  मंजूरी मिलने के बाद आज चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लक्की  ने चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया।

                   जिन 35 ब्लाक काग्रेंस के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उनमें गुरमिंदर सिंह, ईश शर्मा, मोहम्मद सुलेमान, सुशांत भट, मतलूब खान, संजीव गाबा, राम कुमार, हरभजन सिंह, हरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, सुनील वालिया, विक्की कनौजिया, उमेश सेठ, गुलशन कुमार वर्मा, उमाशंकर यादव, अनिल कुमार चड्ढा, अमरदीप सिंह, विनोद कुमार, सोनिया चंद्रवाल, दिनेश झा, नवनीत कुमार, बलविंदर कौर, संजीव दुआ, राजकुमार शर्मा, देव राज, हरजिंदर सिंह प्रिंस, राकेश बरोटिया, विजय यादव, राजिंदर सिंह राजू, पंकज जून, पवन कुमार, नीरज धोत, धर्म सिंह, मनमोहन सिंह और संजीव शर्मा शामिल हैं ।

                  सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने पार्टी का संदेश शहर की जनता तक पहुंचाने और उनकी सेवा में कार्य करने की शपथ ली।

                  ये सभी ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष अगले कुछ दिनों में पार्टी के सक्रिय सदस्यों में से अपना पदाधिकारी मनोनीत करेंगे जो पार्टी के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने में उनके साथ सम्मलित रहेंगे।

खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट में कई जूनियर और युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,2 नवम्बर  :

युवा मामले व खेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोदीनगर, उत्तर प्रदेश में आज समाप्त हुए खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट के दूसरे चरण में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए हैं।  टूर्नामैंट सीनियर, जूनियर और युवा आयु वर्ग में हुआ।यह भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ द्वारा आयोजित किया गया था और खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित था।रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने सीनियर महिला वर्ग में विजेता टीम ट्रॉफी जीती, जबकि महाराष्ट्र ने जूनियर महिला और युवा लड़कियों की श्रेणी में विजेता टीम की ट्रॉफी जीती। टूर्नामैंट में वेटलिफ्टिंग की भागीदारी देखी गई जो लक्ष्य ओलंपिक का हिस्सा हैं।पोडियम योजना के साथ-साथ खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना।

आकांक्षा व्यावरे, भावना, मार्टिना देवी, योगिता खेड़कर और कल्पना यादव ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

 अंक के आधार पर टूर्नामैंट में तीन सर्वश्रेष्ठ  वेटलिफ्टिंग निम्नलिखित थे: कोमल जौहर (वरिष्ठ महिला), संजू देवी (जूनियर महिला) और आकांक्षा व्यवहारारे (युवा लड़कियां)। भारत सरकार द्वारा समर्थन की कुल राशि  सभी संस्करणों में खेलो इंडिया लीग का संचालन 1.88 करोड़ रुपए है,

 सभी आयु समूहों में 10 भार श्रेणियों में शीर्ष 8 रैंक वाले वेटलिफ्टिंग को कुल 48.3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।एनआर बनाए गए:

 युवा: 40 किग्रा – आकांक्षा व्यवहारे (स्नैच: 60 किग्रा, सी एंड जे: 71 किग्रा, कुल: 131 किग्रा);  64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  +81 किग्रा – मार्टिना देवी (स्नैच: 83 किग्रा, कुल: 191 किग्रा);  जूनियर: 64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  81 किग्रा – कल्पना यादव (स्नैच: 90 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  87 किग्रा – योगिता खेड़कर (स्नैच: 78 किग्रा, सी एंड जे: 105 किग्रा, कुल: 183 किग्रा);  +87 किग्रा – मार्टिना देवी (कुल: 191 किग्रा)

पक्के न होने से खफा हाॅरट्रोन आईटी प्रोफेशनल, पंचायती राज और आदमपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में दिखाएंगे नाराजगी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  02 नवंबर :

            हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने अबकी बार हरियाणा में पंचायती राज चुनाव और आदमपुर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में नाराजगी जताने का फैसला किया है। उनका कहना है कि पक्की नौकरी ना होने के कारण उनका वेतन आज भी कम है जिस कारण उन्हें बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है।

            आईटी प्रोफेशनल रजनी शर्मा व नरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2019 के चुनाव में कहा था कि सभी कच्चे कर्मचारियों को समान वेतन मिलेगा जबकि आज तक आईटी प्रोफेशनल इससे वंचित हैं। इसी के साथ उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने सत्ता में आने से पहले 2018 में कहा था कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे, परंतु वह भी अपना वायदा भूल गए। 

            उन्होंने बताया कि हरियाणा में पक्की नौकरी न होने के कारण हाॅरट्रोन आईटी प्रोफेशनल के आधार पर एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन बहुत ही कम है। उन्हें न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन मिलता है और इसीलिए 10 साल से सेवाएं दे रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर को उतना वेतन नहीं मिल पा रहा जितना कि उचित माध्यम से मिलना चाहिए। इस कारण सभी आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से आगामी चुनाव में नाराजगी जताने का फैसला किया है।