बिल्ला बने न्यू मोटर मार्किट ऐसोसेशन के प्रधान 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

सेक्टर 48 में न्यू मोटर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ । यह एसोसिएशन सेक्टर 48 में काम करने वाले मकैनिको की एसोसिएशन है ।   चुनाव में कुल 150 मकैनिको ने अपने मत का प्रयोग किया । इस चुनाव को बलदेव सिंह ( बिल्ला ) ने अपने प्रतिद्वंद्वी बिट्टू को  74 वोट से हराया । 
बलदेव सिंह ( बिल्ला ) को 112 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को केवल 38 वोट मिले।    
बलदेव सिंह ने चुनाव जीतने पर अपने सभी साथियों का धन्यवाद किया और कहूं कि सभी मकैनिको के हकों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सही दिशा की ओर आगे बढ़ रही – कुलतार सिंह संधवां

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

कृषि विभिन्नता के लिए केंद्र सरकार अन्य फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यकीनी बनाए – विधान सभा स्पीकर

किसानी को संकट में से निकालने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सही दिशा की ओर बढ़ रही है और यह किसानों को विभिन्न संकटों में से बाहर निकालने के लिए पूरी वचनबद्ध है।

आज सी. आई. आई. के उत्तरी क्षेत्र के स्थानीय हैडक्वाटर में से प्रीमियर एग्री एंड फूड टेक्नोलोजी फेयर को संबोधित करते हुए स. संधवां ने कहा कि बदलते हालातों में ठोस और प्रभावी कृषि नीति की अनुपस्थिति के कारण पंजाब में कृषि का संकट बढ़ा है और अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानी को संकट में से बहर निकालने के लिए लगातार यत्नशील है। उन्होंने कहा कि पंजाब ने देश को अनाज के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य को धान और गेहूँ के फ़सली चक्र में से बाहर निकालने की अब बहुत ज़रूरत है जिसके लिए कृषि विभिन्नता अपनाये जाने की ज़रूरत है। इसको अमल में लाने के लिए केंद्र की तरफ से गेहूँ और धान के इलावा दूसरी फसलों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यकीनी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कृषि संकट के हल के लिए नयी स्कीमों और नये प्रयास अपनाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।

विधान सभा स्पीकर ने कहा कि ऐसे मेले कृषि और बागवानी में नये कदम और नयी तकनीकों के बारे जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसान मेलों को आयोजित करके किसानी को नयी तकनीकों का लगातार ज्ञान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मेले ग्रामीण इलाकों में और भी अच्छे नतीजे निकाल सकते हैं। इससे सरकार और अन्य उद्योगपतियों की किसानों तक पहुँच आसान होगी। स. संधवां ने कहा कि पंजाब के किसानों ने हमेशा देश में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान हमेशा से ही हर नयी तकनीक और हर नयी खोज को अपनाता आया है और कृषि विभिन्नता के लिए बागवानी बढ़िया विकल्प है।

Christ Church Sector 18 Chandigarh holds 3 day long annual convention

 

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

Chandigarh 4 Nov Christ Church CNI-Sector-18-A, Chandigarh has started its 27th Annual Varshik Masihi Sammelan (Annual Convention) from 04th November, to 06th November 2022 at Church premises.This Annual Convention was instituted in the year 1994 by the then Presbyter-In-Charge Rev. Warris.K.Masih. The Chief guest of Day 1 was Rt. Rev. Denzel Peoples, Bishop of Diocese of Chandigarh and the main speaker was, Pastor Philip Rakesh, who is Vice Chairman of Diocese of Chandigarh and Pastor in Charge of Golaknath Church, Jallandhar who shared the word of God from book of “Ephesians” chapter 2 verse 10 of the New Testament in the Holy Bible.Sh John Barla ,Minister of state ,Ministry of Minority Affairs of India was Guest of Honour .At this Annual convention, Choirs sung songs of praises and Our Speaker Pastor Philip Rakesh preached from Bible and his theme was“GOD’S PLAN FOR YOUR LIFE”Many residents from tri-city and its churches attended the first day of convention.Rev Rajiv masih presbyter-In-Charge along with his office bears extended a heartiest warm welcome with greetings to all the people gathered.Fellowship meals (Dinner) was also served after the prayer service.

अमृतसर में हिंदू नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

            बताया जा रहा है कि नयी सरकार बनाने के बाद काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक संगठन के लोग लगातार हिंदू धर्म को निशाना बना रहे थे। हालांकि इस घटना के बाद अमृतसर में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना के बाद से सख्ते में है। साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी की मदद से गोली चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

अमृतसर: शिवसेना नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर गिरफ्तार, मंदिर  के बाहर धरना दे रहे थे सुधीर - Shiv Sena leader Sudhir Suri shot dead in  Amritsar ntc - AajTak

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर/चंडीगढ़ :

            अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर शुक्रवार को दिनदहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी। दो गोलियां लगने से सुधीर सूरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।हमलावर की पहचान अभी तय नहीं हो पाई है। दृश्य के दृश्य में वह अपने हाथ पर एक गोली के घाव के साथ लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि एक व्यक्ति को शूटर के निर्देश पर गोली चलाते हुए देखा गया था। उन्हें कार से अस्पताल ले जाया गया।

            सूरी शिवसेना हिंदुस्तान के नेता थे। जिस समय यह वारदात हुआ, वह मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे।

            पुलिस ने कहा, “शिवसेना नेता सुधीर श्री को गोली मार दी गई है। हम मौके पर पहुंच गए हैं और अभी भी सब कुछ सत्यापित कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी आपको जानकारी देंगे।”घटना के वक्त शिवसेना नेता कथित तौर पर मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

            पंजाब के अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तभी अचानक उन पर फायरिंग की गई। घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सुधीर सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले भी उनकी हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था। जो विदेश बैठे खालिस्तान समर्थकों ने रची थी।

            मिली जानकारी के अनुसार, सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धार्मिक मूर्तियों की बेअदबी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दोपहर के समय उन पर अज्ञात युवकों ने आकर गोलियां चला दीं। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोलियां किसी छत से चलाई गई या सीधी चलाई गई हैं।

            गोलियां चलाने वाले किस ओर भागे, अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी हवाई फायर किए। गोलियां सुधीर सूरी की छाती पर लगी। जिसके बाद तुरंत उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

केजरीवाल को महिलाओं पर विश्वास नहीं है की वो मंत्रालय का कार्य बाहर देख सकती है ?:डेमोक्रेटिक फ्रंट 

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को मिलाकर कुल 7 मंत्री हैं. सिर्फ एक मंत्री के पास 18 विभाग हैं और बाकी 6 को मिलाकर 14 विभाग. यह भी एक अलग किस्म का ही गवर्नेंस मॉडल है।किसी महिला को मंत्री नहीं बनाया,किसी सिख को मंत्री नही बनाया, खुद भी कोई मंत्रालय नही लिया,क्या केजरीवाल को महिलाओं पर विश्वास नहीं है की वो मंत्रालय का कार्य बाहर देख सकती है ?

rashifal

राशिफल, 04 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

04 नवम्बर 2022 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 नवम्बर 2022 :

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 नवम्बर 2022 :

आपकी इच्छाओं और महत्वाकांक्षाओं पर डर का साया पड़ सकता है। इसका सामना करने के लिए आपको उपयुक्त सलाह की ज़रूरत है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 नवम्बर 2022 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 नवम्बर 2022 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 नवम्बर 2022 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 नवम्बर 2022 :

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 नवम्बर 2022 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। कोई आपको दिल से सराहेगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 नवम्बर 2022 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 नवम्बर 2022 :

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 नवम्बर 2022 :

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 नवम्बर 2022 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 04 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 नवम्बर 22 :

नोटः श्री हरिप्रबोधनी एकादशी व्रत, तुलसी विवाह भीष्म पंचक प्रारम्भ है। चातुर्मास्य व्रत नियमादि समाप्त।

विक्रमी संवत्ः 2079,

 शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी,सांयः 06.09 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद, 

रात्रि कालः 12.15 तक है, 

योगः व्यातिपात 

रात्रि कालः 03.15 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

 सूर्योदयः 06.39, सूर्यास्तः 05.30 बजे। 

जीएमएसएसएस-21 मे चंडीगढ़ युवा दल ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        सर्तकता जागरूकता सप्ताह पर जीएमएसएसएस-21 मे चंडीगढ़ युवा दल की और से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को विजिलेंस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई।

                        स्कूल की प्रधानाचार्य सुखपाल कौर, लेक्चरर संतोष और चड़ीगढ़ युवा दल के अध्यक्ष विनायक बंगिया व संयोजक सुनील यादव के प्रयासों से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस चित्रकला प्रतियोगिता से मुख्य रूप से सतर्कता को लेकर जागरूक करने का प्रयास करना था।

                        इंस्पेक्टर मिनी भारद्वाज द्वारा विजिलेंस द्वारा किए जा रहे कार्यों को बच्चों को बताया गया। प्रतियोगिता में पचास से अधिक बच्चों ने शिरकत किया। सभी ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता में आर्य ने पहला रिया ने दूसरा और अनवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

सांत्वना पुरस्कार मान्य और मुस्कान ने जीता

                        विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों को ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति सतर्क रहने की शपथ दिलाई गई।

                 इस मौके पर युवा नेता सुखदेव सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में उन्नति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधक है। ऐसे बाधक को जड़ से मिटाने के लिए सरकार, आम नागरिक एवं निजी क्षेत्र को सम्मलित प्रयास करना चाहिए। भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए आमजनों को सतर्क रहने की जरूरत है।

              इस मौके पर मुख्य मेहमानों में  गुरप्रीत सिंह काउंसलर चंडीगढ़ नगर निगम   रिजल्ट पैनल में लेक्चरर अनिता सूद, अनिल कुमार, निर्मल सिंह, मनोज कुमार, शेल्यदीप, अनुजोत कौर, समिंदर कौर, वनीता आदि शामिल रहे।

विजीलैंस ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए. एस. आई. को किया रंगे हाथों काबू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सिटी संगरूर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) मनजीत सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया है।

                        इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ए. एस. आई. को प्रितपाल सिंह निवासी संगरूर की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम उसके दोस्त गुरपियार सिंह को धमकी देकर उसके खि़लाफ़ जबरन वसूली का केस दर्ज करने के लिए 20,000 रुपए रिश्वत देने की माँग कर रहा है।

                        प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी को दो सरकारी गवाहों की मौजुदगी में 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि दोषी ए. एस. आई. के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

मांगो के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले कर्मचारियों ने किया रोष  प्रदर्शन 

मांगे पूरी नहीं हुई तो करमचारी  21नवंबर को हल्ला बोल रैली करेंगे 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स के बैनर तले कर्मचारियों ने मांगे लिखी तख्तियां लेकर मनीमाजरा के एमसी सब आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।कर्मचारियों को कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार चेयरमैन सुरमुख सिंह और राजा राम ने सबोधन करते हुए  कहा के नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन कर्मचारियों की मांगो की अनदेखी कर रहा है जिस कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है।

            उन्होंने ने कहा के अगर कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुईं तो कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के फैसले अनुसार  21 नवंबर को हल्ला बोल रैली करेगी। कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल से मीटिंग हुई थी और यूटी कर्मचारियों की मांगो पर चर्चा हुई थी पर अभी तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई जिस में  यूटी कर्मचारियों को केन्द्र की तर्ज पर बोनस देना क्योंकि यूटी कर्मचारियों पर सेवानियम केंद्र सरकार के लगते हैं और केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बोनस दे दिया हैं, पर चंडीगढ़ प्रशासन ने यूटी कर्मचारियों को बोनस नही दिया, आउटसोर्स वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाना  और डीसी रेट का एरियर देना, डीसी रेट में रहती कैटेगरी का डीसी रेट बढ़ाना,पब्लिक टाई लेट ब्लॉक मनी माजरा में काम कर रहे कर्मचारियों से एसोसिएशन तीन हजार रूपए ले रहे हैं उन पर रोक लगाना, छठे वेतनमान आयोग के अनुसार डेली वेज कर्मचारियों के हक में नोटिफिकेशन जारी करना, चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी से सेवामुक्त कर्मचारियों को छठे वेतनमान आयोग के अनुसार पेंशन रिवीजन करना, एमसी में दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज करमचारियो को पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाना, एमसी कर्मचारियों के रूल्स में सशोधन करना, अप्रैल 2022 के बाद सेवामुक्त हुए करमचारिओ के पेंशन केसेस का निपटारा जल्द किया जाना क्योके ए जी ऑफिस से ऑब्जेक्शन लगकर केसेस वापिस आ रहे हैं जिस कारण सेवामुक्त कर्मचारियों में बहुत रोष हैं, स्कूलों में काम कर रहे चौकीदारों के काम के 8 घंटे फिक्स किए जाना, मिड डे मील वर्कर्स का वेतन बड़ाना और खाली पदों को जल्द भरा जाना आदि शामिल है।

             अश्वनी कुमार, सुरमुख़ सिंह, राजा राम, राजिंदर कुमार सुरिंदर कुमार, हुकम चंद, नरिंदर चौधरी जगमोहन सिंह, कमल कुमार, संजय दूहन, कुलदीप सिंह, याद राम, गुरमीत सिंह, राम सिंह, अशोक कुमार, माहि पाल और रविन्द्र बिंदु ने सबोधन किया