कैबिनेट मंत्री डेंगू के कारण गुरु नानक अस्पताल में भर्ती

  •  डॉक्टरों के अनुसार स्वास्थ्य में सुधार

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 नवम्बर  :

            पंजाब में डेंगू फैल रहा हैं।इस कल डेंगू से पीड़ित कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. को गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल श्रीअमृतसर साहिब में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और उनमें लगातार सुधार हो रहा है।

            मंत्री हरभजन सिंह के भाई सतिंदर सिंह ने कहा कि भगवान की कृपा से वह अच्छा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अस्पताल में उनके परीक्षण किए गए, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि वह डेंगू के लिए सकारात्मक थे।

            इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ.करनजीत सिंह ने कहा कि मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।

केंद्र ने निर्यात संवर्धन योजनाओं के लिए भारतीय रुपए में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार निपटानों की दी अनुमति 

भारतीय रुपए में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लेनदेनों को सुगम तथा सरल बनाने का निर्णय

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 9 नवम्बर  :

            वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार ने भारतीय रुपए में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार निपटानों अर्थात चालान, भुगतान और भारतीय रुपए में निर्यात/आयात के निपटान के लिए विदेश व्यापार नीति तथा प्रक्रियाओं की पुस्तिका में उपयुक्त संशोधन किए हैं। इसी के अनुरूप, विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने पहले ही 11 जुलाई 2022 के भारतीय रिजर्व बैंक (डीआईआर) की परिपत्र संख्या 10 के अनुरूप चालान, भुगतान और भारतीय रुपये में निर्यात/आयात के निपटान की अनुमति देने के लिए दिनांक 16 सितम्बर 2022 की अधिसूचना संख्या 33/2015-20 का पैरा 2.52(डी) लागू कर दिया।

            उपरोक्त अधिसूचना की निरंतरता में,11 जुलाई 2022 के भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार भारतीय रुपए में निर्यात प्राप्तियों के लिए विदेश व्यापार नीति के तहत निर्यात लाभों/छूटों/ निर्यात बाध्यताओं की पूर्ति की मंजूरी के लिए विदेश व्यापार नीति के पैरा 2.53 के तहत परिवर्तन लागू किए गए हैं।

            भारतीय रुपये में निर्यात प्राप्ति के लिए अद्यतन प्रावधानों को निर्यातों के लिए आयातों (एफटीपी का पैरा 2.46), स्थिति धारकों के रूप में मान्यता के लिए निर्यात निष्पादन (एफटीपीका पैरा 3.20), अग्रिम प्राधिकरण (एए) तथा शुल्क मुक्त आयात प्राधिकरण (डीएफआईए) (एफटीपी का पैरा 4.21) के तहत निर्यात आय की प्राप्ति और निर्यात संवर्धन पूंजीगत वस्तुओं (ईपीसीजी) स्कीम (एचबीपी का पैरा 5.11) के तहत निर्यात आय की प्राप्ति के लिए अधिसूचित किया गया है।

            इसी के अनुसार, विदेश व्यापार नीति के तहत, लाभों/छूटों/निर्यात बाध्यताओं की पूर्ति को 11 जुलाई 2022 के भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार भारतीय रुपये में प्राप्ति के लिए विस्तारित कर दिया गया है। भारतीय रुपये के अंतर्राष्ट्रीयकरण में बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए, भारतीय रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लेनदेनों को सुगम बनाने तथा उसमें सरलता लाने के लिए ये नीतिगत संशोधन आरंभ किए गए हैं।

सरकार ने बिना नोटिस मंडी खरीद बंद कर किसानों के साथ किया धोखा : संजु

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 नवंबर  :

            हरियाणा सरकार ने बिना नोटिस प्रदेश की 54 अनाज मंडियों में धान की खरीद बंद कर दी है। जिसकी वजह से किसानों का सैकड़ों किवंटल धान मंडियों में पड़ा हुआ है। सरस्वती अनाज मंडी की बात करें उसमें कई 100 क्विंटल धान किसानों का 8 दिन से खरीद के इंतजार में पड़ा है और आज पता लगा कि सरकार ने इन मंडियों से सरकारी खरीद को बंद कर दिया है। सरकार किसानों का धान खरीदने से भाग रही है।

            सरस्वती नगर का बहुत सा एरिया ऐसा है उसमें बरसात के पानी के कारण उसमें धान लेट लगती है और उसकी कटाई भी लेट होती है। पिछले दिनों हुई बरसात के कारण खेतों में अभी तक भी पानी भरा हुआ है और जब अब किसान अपनी धान अनाज मंडी मे ले कर आए तब सरकार ने खरीदने से मना कर दिया। जिसको लेकर कल भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ज़िला उपायुक्त यमुनानगर से मिलेंगे और खरीद की मांग करेंगे। अगर सरकार खरीद शुरू नहीं करती तो मजबूरीवश हमें आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।

            सरकार कहती है कि हम किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे लेकिन सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 November, 2022

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, घरो से महगें मोबाइल फोन, घडिया, लैपटॉप चोरी की वारदातों को अन्जाम देना वाला आरोपी काबू

  • आरोपी से करीब 10 मोबाइल, 01 लैपटाप बरामद किया गया
  • आरोपी सुबह 4 बजे से 06 बजे के समय घरो में घुसकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था उस समय जब लोग घरो से सैर करनें के लिए बाहर निकल जाते थें
  • आरोपी को 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला संदीप खिरवार तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु दिए गये निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा घरो से मंहगी वस्तुए चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रमेश राय उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र राय उम्र 22 साल वासी गाँव खुरसेडा गंज जिला मुज्फरनगर बिहार के रुप में हुई ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी को 06 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक आरोपी रमेश राय नें दिनांक 26.10.2022 को मन्सा देवी क्षेत्र में सुबह 6 बजे के समय घर के मुख्य दरवाजे से घर में घुसकर एप्पल की घडीं तथा पर्स जिसमे 25,000 रुपये चोरी करके भाग गया था । जिस बारें थाना मन्सा देवी में भा.द.स की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में छानबीन करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर नें बताया कि आरोपी नें पुछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह अक्सर बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी लेकर शहर में हर रोज अलग -2 सेक्टरों में जाकर सुबह-2 लोगो के घरो में घुसकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था जिस वक्त अक्सर लोग अपनें घरो से सैर करनें निकल जाते थे उस समय घर के मुख्य दरवाजे से अन्दर घुसकर जो भी कुछ सामनें आता पर्स, मोबाईल फोन, आईफोन, लैपटॉप, मंहगी घ़डिया इत्यादि को चोरी करके भाग जाता था । इसके अलावा आरोपी यहां से मोबाइल फोन चोरी करके किसी दुसरे राज्य मे भेज देता था । जिस  आरोपी से करीब 10 मोबाइल फोन तथा 01 लैपटाप चोरी का बरामद किया गया है । आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि से अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा सके और आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच  नें बताया कि आरोपी अक्सर 04 बजे से 06 बजे तक घरो के मुख्य दरवाजे से अन्दर घुसकर चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था जिस आरोपी को सीसीटीवी कैंमरो की फुटेज के आधार पर पहचान करके आरोपी को गिरफ्तार करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिस आरोपी नें करीब 10 मोबाइल फोन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है जिस आरोपी से पुछताछ की जा रही है ताकि आरोपी नें अन्य चोरी की वारदातों को खुलासा किया जा सके ।

बिना हेल्मेट वाहन चालको पर कडी सख्ताई, बिना हेल्मेट पिछली सवारी 1732 तथा 11358 चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर कडी सख्ताई करते हुए माह जनवरी 2022 से अब तक बिना हेल्मेट 13090 वाहन चालको के काटे चालन गये । एसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी तथा सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करके ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु लापरवाही करनें वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना किया जा रहा है ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि आज के युग में हर व्यकित पढानें करनें , जॉब या अपनें बिजनेस हेतु घर से बाहर जाता है तो हर व्यकित घर में मौजूद मोटरसाइकिल या कार इत्यादि का प्रयोग करता है परन्तु हमें इनकी सुविधा के फायदे के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति भी सचेत रहनें की आवश्यकता है इसलिए आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल कोहली उर्फ विशु पुत्र चमन लाल वासी धर्मपुर कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली से पिन्जोर की तरफ से मोजूद थे तभी गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित नजर आता दिखाई दिया । जिस व्यकित को शक की बुनाह पर काबू किया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 6 ग्राम 64 मिली ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमाडं पर लिया गया ।

पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त एक्सन लेते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया जिस सेल का नेतृत्व इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा अब तक 06 आरोपियो को नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी में गिऱफ्तार किया जा चुका है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियों को पकडनें हेतु आमजन के विशेष सहयोग की जरुरत होती है । इस सबंध में आमजन से अपील है नशा संबधी सूचना पुलिस द्वारा जारी किये गये व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर फोटो, विडियो तथा मैसेज के माध्यम से सूचना दें । नशा संबधी सूचना देनें वालें व्यकित का नाम गुप्त रखा जायेगा ।

बैट्ररी चोरी करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में गाडी से बैट्ररी चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चाहत पुत्र स्व. रमेश कुमार वासी खटिक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित शिवनाथ वासी गाँव कडियाला कालका नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह टाटा एसीई गाडी चलाता है और दिनांक 04.11.2022 को रात के समय परमाणु से रास्त में बैरियर के पास खडा किया हुआ था जो अगली सुबह जब देखा तो गाडी से बैट्ररी गायब मिली जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस नें झापा मारते हुए हुए 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 09 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो में शामिल नशीले पदार्थो की तस्करी तथा जुआ खेलना इत्यादि के रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत मन्सा देवी थाना प्रभारी सुनिता रावत के द्वारा थाना मन्सा देवी क्षेत्र में रेड करते हुए 3 व्यक्तियो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान आशिष पुत्र करण सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी, संगम पुत्र राजा राम वासी झुग्गी मन्सा देवी पंचकूला तथा महिन्द्र सिंह पुत्र रामपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला अपनी टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु कल दिनांक 08.11.2022 को मन्सा देवी पंचकूला क्षेत्र कोहिनी साहिब गुरुद्वारा के पास मौजूद थी तभी थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यकित गैस एजेन्सी के पास जुआ खेलनें का काम कर रहे है जिस बारें सूचना प्राप्त करते थाना प्रभारी नें मौका से 3 उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों के पास 1850/- जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया ।

देश में कपास उत्पादन में वृद्धि के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीज की आपूर्ति समय की जरूरत : पीयूष गोयल

रघुनंदन पराशर, जैतो9 नवम्बर  :

            कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि केन्द्रीय वस्त्र, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, पीयूष गोयल ने कपास मूल्य श्रृंखला के लिए की गई पहलों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली के वाणिज्‍य भवन में वस्त्र सलाहकार समूह (टीएजी) के साथ तीसरी संवादात्मक बैठक की। इस अवसर पर कपड़ा और रेल राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना वी. जरदोश, कपड़ा सचिव श्रीमती रचना शाह, टैग के अध्‍यक्ष  सुरेश कोटक, संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और कपास मूल्य श्रृंखला के हितधारक उपस्थित थे।

            गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित पिछली संवादात्मक बैठक के बाद शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा की। किसान जागरूकता कार्यक्रम, एचडीपीएस और विश्‍व की सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के माध्यम से कपास उत्पादकता में सुधार लाने के लिए आईसीएआर-केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान-(सीआईसीआर), नागपुर ने कपास उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक समग्र योजना प्रस्तुत की।श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब भारतीय कपास की ब्रांडिंग की जाए और निष्‍ठा उत्‍पन्‍न की जाए। साथ ही उपभोक्ता कस्तूरी ब्रांड के उत्पादों के लिए आकर्षण पैदा करें और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।

            गोयल ने इच्छा व्यक्त की कि उद्योग सबसे आगे रहे और भारतीय कपास कस्तूरी की ब्रांडिंग और उसे प्रमाणित करने की जिम्मेदारी लेते हुए स्व-नियमन के सिद्धांत पर काम करे।इसके अलावा, गोयल ने बताया कि भारतीय कपास फाइबर की गुणवत्ता सर्वोपरि है, इसलिए तकनीकी गुणवत्ता मानकों के संदर्भ में कपास की गांठों के मानकीकरण और सभी हितधारकों के लाभ के लिए कपास की गांठ की ट्रेसबिलिटी की पहचान के लिए बीआईएस कानून 2016 के तहत कपास की गांठों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश का कार्यान्वयन जरूरी है।

            गोयल ने कस्तूरी कपास की गुणवत्ता, पता लगाने की क्षमता और ब्रांडिंग पर काम करने के लिए उद्योग और उसके नामित निकाय द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। सरकार उद्योग के योगदान से मेल खाने वाली धनराशि के साथ पहल का समर्थन करेगी।श्री गोयल ने कस्तूरी मानकों, डीएनए परीक्षण और पता लगाने की क्षमता के अनुरूप परीक्षण सुविधा को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीआईएस और टीआरए के माध्यम से पर्याप्त आधुनिक परीक्षण सुविधाएं की जाएंगी।कपास उत्पादकता में वृद्धि के लिए, गोयल ने जोर देकर कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले कपास के बीज की आपूर्ति समय की आवश्यकता है और संबंधित मंत्रालयों से युद्ध स्तर पर कुछ ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।

            उन्होंने उच्च उपज वाले कपास के बीज से संबंधित उन्नत तकनीकों को पेश करने और कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व रोपण प्रणाली जैसे नवीन कृषि विज्ञान की आवश्यकता पर भी बल दिया। एसआईएमए-सीडीआरए द्वारा विकसित हाथ में लेकर प्रयुक्‍त होने वाली कपास की कटाई मशीनों के उपयोग से कपास चुनने के मशीनीकरण पर गोयल ने कपड़ा उद्योग और उद्योग संघों से आग्रह किया कि वे मशीनीकरण को बढ़ावा दें और उसे लोकप्रिय बनाएं, इससे किसान उत्‍पादकों की सहायता होगी। भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ (सिटी) इस परियोजना को कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के वितरण समर्थन के साथ मिशन मोड में लेगा।

            उद्योग संघों और उद्योग जगत ने एक साथ 75,000 हाथ में लेकर प्रयुक्‍त होने वाली कपास की कटाई मशीनों को निधि देने के लिए सहमति व्यक्त की। इसके अतिरिक्त, कपास किसानों को सशक्त बनाने के लिए एफपीओ सक्रिय रूप से शामिल हो सकते हैं। कपास में मिलावट के प्रमुख कारणों में से एक के रूप में जिम्मेदार उर्वरक बैग (जो कपास चुनने और भंडारण में किसानों द्वारा पुन: उपयोग किया जाता है) के रंग बदलने की उद्योग की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए, गोयल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत सरकार ने ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक’ योजना अधिसूचित की है जो इस चिंता को ध्‍यान में रखकर प्रतीक चिन्‍ह और स्‍वरूप को परिभाषित करती है।

            उद्योग और कपड़ा मूल्य श्रृंखला के हितधारकों ने परामर्श मोड के माध्यम से अपने मुद्दों को हल करने के लिए श्री गोयल के त्वरित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

खेलों से स्वास्थ्य के साथ भाइचारे का भी होता है विकास : डॉ. जगबीर सिंह

मेजबान हकृवि टीम ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 59 रन से दी मात

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  09 नवंबर :

            चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले जारी हैं। टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन के पूर्व चेयरमेन डॉ. जगबीर सिंह मुख्यातिथि रहे जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने की।

             डॉ. जगबीर सिंह ने कहा  कि क्रिकेट जैसे खेलों से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है, इसके साथ-साथ आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास भी होता है। ऐसे टूर्नामेंट के समय जब सभी टीमें आपस में एक दूसरे से खेलती हैं, एक परिवार बन जाता है और यह क्रिकेट के खेल की एक बड़ी उपलब्धि है।

             प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं और आज इन्हीं परिवर्तनों के तहत टी-20 क्रिकेट मैच अधिक लोकप्रिय बन गए हैं। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।

            मेजबान टीम सीसीएसएचएयू (ब्लू), हिसार और शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर के बीच हुए मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाजी विश्वविद्यालय की पूरी टीम 89 रन पर सिमट गई और  सीसीएसएचएयू (ब्लू) ने यह मुकाबला 59 रन से अपने नाम किया। अन्य मैच में एमडीएस अजमेर और सीयू महेन्द्रगढ़ के बीच हुए मुकाबले में एमडीएस अजमेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 132 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीयू महेन्द्रगढ़ की टीम ने पांच बॉल शेष रहते यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। वही केबीसी जलगांव और शिवाजी विश्वविद्यालय के बीच हुए मैच में केबीसी जलगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए जवाब में शिवाजी विश्वविद्यालय की टीम ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।

            सकॉस्ट कश्मीर और जीजेयू के बीच हुए मुकाबले में सकॉस्ट कश्मीर ने यह मुकाबला छ: विकेट से जीत लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और मुम्बई विश्वविद्यालय के बीच हुए मैच को मुम्बई ने 6 विकेट से अपने नाम किया।

पंचायती राज संस्थाओं के  आम चुनाव के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की लगाई डयूटियां : जिला निर्वाचन अधिकारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  09 नवंबर :

            उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) उत्तम सिंह ने पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावों के दौरान नामांकन कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं।

            जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के नामांकन लिए जाने के कार्य हेतु राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आर्य नगर के गणित प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालसमंद के गणित प्रवक्ता पूर्ण चंद तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हिसार के अंग्रेजी प्रवक्ता जवाहर लाल की ड्यूटी लगाई गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के तहत जारी कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पंचों के नामांकन 5 से 11 नवंबर 2022 तक प्राप्त किए जाएंगे।

            12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन वापसी तथा चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची 14 नवंबर को चस्पा की जाएगी।

राजकीय महिला महाविद्यालय में संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  09 नवंबर :

            स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

            यह जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने बताया कि संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है व सबसे प्राचीन भाषा है। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में लेखन कौशल का विकास होने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति तथा साहित्य के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि परोपकार, सत्संगति, मम प्रिय कवि, मम प्रिय पुस्तकम् आदि विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा कल्पना ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय व शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार व डॉ गीता देवी उपस्थित थी।

एमबीबीएस की फीस में बढ़ोतरी करके सरकार ने मध्यम व गरीब वर्ग पर कुठाराघात किया : दलबीर किरमारा

  • सरकार के फैसले से लाखों अभिभावकों व बच्चों के सपने चकनाचूर हुए
  • भाजपा सरकार ने अपनी नीतियों से साबित कर दिया है कि वह केवल जनविरोधी निर्णय ही लेती है

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 09 नवंबर :


            आम आदमी पार्टी, हिसार के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा ने सरकार द्वारा एमबीबीएस की फीस 10 लाख रुपये किए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए इसे एमबीबीएस करने वाले बच्चों के सपनों पर कुठाराघात बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी व युवा विरोधी फैसले के बाद गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे तो डाक्टर बनने की सोच भी नहीं सकते।


            दलबीर किरमारा ने एक बयान में कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। एक गरीब व मध्यम वर्ग के अभिभावक किसी तरह इंतजाम करके अपने बच्चों को एमबीबीएस करवा लेते थे और आशा करते थे कि उनका बच्चा कामयाब हो जाएगा, लेकिन सरकार ने ऐसे लाखों अभिभावकों व बच्चों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। सरकार को बॉंड भरकर देना और 10 लाख रुपये की फीस का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी निर्णय है। सरकार बात तो अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की करती है लेकिन वह पहले से पैरों पर खड़ा होने के प्रयास में लगे बच्चों के सपनों को भी तोड़ रही है। गरीब व मध्यम वर्ग, जिसके घर में दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से बनती हो, वे इतनी बड़ी राशि का इंतजाम कैसे करेंगे, ये समझ से परे हैं।


            दलबीर किरमारा ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से बच्चों के एमबीबीएस बनने से स्वास्थ्य सेवाओं तक बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। यह फैसला पूरी तरह से अमीरों के हित में व गरीबों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि उसके इस फैसले से किसका भला होगा, यदि सरकार ने गरीब व मध्यम वर्ग के भले की बात सोची होती तो वह यह फैसला कतई नहीं करती। एक तरफ तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी करके इन सेवाओं को आम जनता की पहुंच में ला रही है परंतु हरियाणा सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय करके जरूरी व आवश्यक सेवाओं को जनता की पहुंच से दूर करना चाह रही है। वास्तव में जनविरोधी व जनहितैषी सरकार की नीतियों में यही फर्क होता है और भाजपा सरकार ने अपनी नीतियों से साबित कर दिया है कि वह केवल जनविरोधी निर्णय ही लेती है।

परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का 4-दिवसीय गीता ज्ञान सत्संग 10 नवंबर से

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 9 नवंबर :

            पंचकूला में सेक्टर-5 स्थित शालीमार मैदान में 10 से 13 नवंबर तक भव्य भक्ति सत्संग का आयोजन विश्व जागृति मिशन, पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली मंडल के तत्वावधान में होगा। यह घोषणा आज होटल रैड बिशप में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई। सत्सग में आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज भगवान कृष्ण की शिक्षाओं की व्याख्या करेंगे।

            मीडिया को संबोधित करते हुए, मनोज शास्त्री ने कहा, “आचार्य सुधांशु महाराज ध्यान साधना और गीता ज्ञान पर प्रवचन देंगे। सत्संग का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से शाम 7 बजे तक होगा।

            इस सत्संग के लिए पूरे उत्तर भारत से भक्त पंचकूला पहुंचेंगे। इनमें से ज्यादातर लोग हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड से होंगे। उनके ठहरने और जलपान की व्यवस्था की जा रही है 

            हाल ही में विश्व जागृति मिशन (पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली) के अध्यक्ष श्री सौरभ गुप्ता द्वारा सत्संग स्थल पर भूमि पूजन किया गया था। प्रेस कांफ्रेंस में नंद किशोर संरक्षक, उपाध्यक्ष नरिंदर कुमार अरोड़ा और योगराज मुंजाल भी मौजूद थे।