स्वावलंबी भारत के अंतर्गत यमुनानगर में रोजगार सृजन केन्द्र का हुआ शुभारंभ
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट , यमुनानगर – 11 नवंबर :
स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा इन दिनों पूरे देश भर मे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जगह -जगह रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना की जा रही है ताकि राष्ट्र की युवा पीढ़ी को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा सके ।इसी कडी मे सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय विचारक व अनेक राष्ट्रीय संगठनों के निर्माता दंतोपंत ठेंगडी की जन्म जयंती के अवसर पर यमुनानगर रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ किया गया ।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यमुनानगर के सह संघ चालक सेवाराम ने कहा कि राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी का जन्म 10 नवम्बर, 1920 को, दीपावली के दिन, महाराष्ट्र के वर्धा जिला के आर्वी नामक ग्राम में हुआ।
दत्तोपंत के पित्ताजी बापूराव दाजीबा ठेंगड़ी, सुप्रसिद्ध अधिवक्ता थे, तथा माताजी, श्रीमती जानकी देवी, गंभीर आध्यात्मिक अभिरूची से सम्पन्न, साक्षात करूणामूर्ति, और भगवान दतात्रेय की परम भक्त थी। परिवार में एक छोटा भाई श्री नारायण ठेंगड़ी और एक छोटी बहन श्रीमती अनुसूया थी। अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ठेंगडी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क मे आकर अपना पूरा जीवन राष्ट्र कार्य के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने बताया कि ठेंगडी जी अपने पूरे जीवन काल के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ग्राहक पंचायत, भारतीय मजदूर संघ,भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे राष्ट्र जीवन को प्रभावित करने वाले संगठनों की स्थापना की ।
रोजगार सृजन केन्द्र की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रोफेसर डाॅ उदय भान सिंह ने कहा कि बढती जनसंख्या के मद्देनजर अब सब को रोजगार देना संभव नहीं है ।ऐसे मे समाधान यही है कि राष्ट्र के युवा स्वरोजगार के लिए आगे आएं और खुद आत्म निर्भर होकर अपने जैसे ही करोडों युवाओं को न केवल अपने साथ जोडें बल्कि युवाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें । इस रोजगार सृजन केन्द्र के माध्यम से समाज के युवाओं को स्वंयं के काम-धंधे शुरु करने,सरकार की स्व रोजगार की नीतियों से जोडने और निजी क्षेत्र की मानव संसाधन की मांग को पूरा करने के लिए योजना बद्ध तरीके से काम किया जाएगा ।
डाॅ सिंह ने कहा कि आने वाले समय मे यह रोजगार सृजन केन्द्र आत्म निर्भर,जिला,प्रदेश और राष्ट्र की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा ।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक प्रदीप कुमार, सह संयोजक डॉ अश्विनी अग्रवाल,ग्रामीण आजीविका मिशन की राजकुमारी,शिक्षा क्षेत्र से निशांत कुमार , प्रियांश कुमार, हेमंत पंत, वैभव , पवन प्रताप व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवा भी उपस्थित थे।