स्वावलंबी भारत के अंतर्गत यमुनानगर में रोजगार सृजन केन्द्र का हुआ शुभारंभ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट , यमुनानगर – 11 नवंबर :

            स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा इन दिनों पूरे देश भर मे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत जगह -जगह रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना की जा रही है ताकि राष्ट्र की युवा पीढ़ी को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जा सके ।इसी कडी मे सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय विचारक व अनेक राष्ट्रीय संगठनों के निर्माता दंतोपंत ठेंगडी की जन्म जयंती के अवसर पर यमुनानगर रोजगार सृजन केन्द्र का शुभारंभ किया गया ।

            मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यमुनानगर के सह संघ चालक सेवाराम ने कहा कि राष्ट्र ऋषि  दत्तोपंत  ठेंगड़ी का जन्म 10 नवम्बर, 1920 को, दीपावली के दिन, महाराष्ट्र के वर्धा जिला के आर्वी नामक ग्राम में हुआ।

             दत्तोपंत के पित्ताजी बापूराव दाजीबा ठेंगड़ी, सुप्रसिद्ध अधिवक्ता थे, तथा माताजी, श्रीमती जानकी देवी, गंभीर आध्यात्मिक अभिरूची से सम्पन्न, साक्षात करूणामूर्ति, और भगवान दतात्रेय की परम भक्त थी। परिवार में एक छोटा भाई श्री नारायण ठेंगड़ी और एक छोटी बहन श्रीमती अनुसूया थी। अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर ठेंगडी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क मे आकर अपना पूरा जीवन राष्ट्र कार्य के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने बताया कि ठेंगडी जी अपने पूरे जीवन काल के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ग्राहक पंचायत, भारतीय मजदूर संघ,भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच जैसे राष्ट्र जीवन को प्रभावित करने वाले संगठनों की स्थापना की ।

            रोजगार सृजन केन्द्र की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु नानक खालसा कॉलेज के प्रोफेसर डाॅ उदय भान सिंह ने कहा कि बढती जनसंख्या के मद्देनजर अब सब को रोजगार देना संभव नहीं है ।ऐसे मे समाधान यही है कि राष्ट्र के युवा स्वरोजगार के लिए आगे आएं और खुद आत्म निर्भर होकर अपने जैसे ही करोडों युवाओं को न केवल अपने साथ जोडें बल्कि युवाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें । इस रोजगार सृजन केन्द्र के माध्यम से समाज के युवाओं को स्वंयं के काम-धंधे शुरु करने,सरकार की स्व रोजगार की नीतियों से जोडने और निजी क्षेत्र की मानव संसाधन की मांग को पूरा करने के लिए योजना बद्ध तरीके से काम किया जाएगा ।

            डाॅ सिंह ने कहा कि आने वाले समय मे यह रोजगार सृजन केन्द्र आत्म निर्भर,जिला,प्रदेश और राष्ट्र की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा ।

            इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक प्रदीप कुमार, सह संयोजक डॉ अश्विनी अग्रवाल,ग्रामीण आजीविका मिशन की राजकुमारी,शिक्षा क्षेत्र से निशांत कुमार , प्रियांश कुमार, हेमंत पंत, वैभव , पवन प्रताप व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के युवा भी उपस्थित थे।

भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश की प्लानिंग करें छात्राएं डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट , यमुनानगर – 11 नवंबर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग तथा गुरु हरकृष्ण एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में व्यवसाय के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया । फिनडार्ट फिनस़र्व प्राइवेट लिमिटेड बविंदर पाल मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन,  वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कौर व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी सैनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की बविंदर पाल ने कहा कि म्यूचुअल फंड में जो पैसा लगाया जाता है, उसे बाद में शेयर मार्केट समेत कई जगहों पर निवेश किया जाता है।

            म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय कंपनी की ग्रोथ के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं होती। भारत जैसे विकासशील देशों में पूंजी संचय का अभाव है लेकिन म्युचुअल फंड की मदद से देश में पूंजी संचय होता है और बड़े उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पैसा मिलता है इसीलिए म्यूच्यूअल फंड पूंजी संचय में मदद करते हैं जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि छात्राएं भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने निवेश की प्लानिंग करे। ऐसा करने से जहां उन्हें बचत की आदत पडेगी, वहीं जरूरत के समय निवेश किए गए पैसों से अपने करियर की दिशा प्रदान कर सकेंगी। 

            डॉ सुरेंद्र कौर ने कहा कि कॉमर्स विषय की पढाई के बाद करियर की अपार संभावनाएं है। लेक्चर के दौरान छात्राओं को म्युचुअल फंड इंडस्ट्री तथा डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में करियर बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशी ग्रोवर, डॉ मीनू  गुलाटी, पूजा सिधवानी, प्रीति, खुशबू, अनमोल, आशना ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया। 

भाजपा सरकार ने विकास और समाज कल्याण की परिभाषा को साकार रूप दिया:- कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट , यमुनानगर – 11 नवंबर :

            हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की हमारी भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दूसरे दौर में विकास और समाज कल्याण की परिभाषा को साकार रूप दिया है, जिसका परिणाम है कि जन-कल्याण की योजनाएं सही व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।

            भाजपा सरकार ने चहुंमुखी विकास के साथ-साथ स्वाभिमान, स्वायत्तता, संरक्षण, शिक्षा, स्वावलंबन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वामित्व, समाधान और सुशासन को नये आयाम दिये हैं। अंत्योदय की भावना से हमने हरियाणा राज्य के प्रत्येक वर्ग का सदैव ध्यान रखा है। ये प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे जिससे हम हरियाणा को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में सफल होंगे।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिन में विद्युत क्षेत्र की पुनविकसित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया और एनटीपीसी की 5200 करोड़ रुपय की हरित परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और की है , देश में अब तक 75000 से अधिक स्टार्टअप ऐप्स को मान्य किया है l स्टार्ट-अप्स में से लगभग 12 प्रतिशत आईटी सेवाओं की, नो प्रतिशत स्वास्थ्य – सुविधा और जीव विज्ञान, सात प्रतिशत शिक्षा, पांच प्रतिशत व्यावसायिक और वाणिज्यिक सेवाओं की और पांच प्रतिशत कृषि की जरूरतों से सम्बन्धित हैं, आयुष्मान भारत योजना ,मेरी फसल मेरा ब्योरा ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,भावांतर भरपाई योजना ,परिवार पहचान पत्र योजना आदि सैकड़ों भाजपा सरकार की योजनाएं सफलता से पूरे प्रदेश के लोगों के जन कल्याण के लिए चल रही है।

            इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

हरियाणा में बीजेपी – जेजेपी गठबंधन की नहीं, घोटालों के गठबंधन की सरकार चल रही है – हुड्डा

  • सरकार की अनदेखी व घोटाले की प्रवृत्ति के चलते बर्बाद हुआ हजारों टन गेहूं- हुड्डा
  • कांग्रेस में नहीं, बीजेपी में है भारी फूट, राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, कई सांसद और नेता नहीं पहुंचे आदमपुर- हुड्डा
  • पराली जलाने की समस्या के लिए सरकार जिम्मेदार, किसानों पर ठीकरा फोड़ना गलत- हुड्डा
  • कांग्रेस उम्मीदवारों को मिल रहा जनता का जबरदस्त समर्थन, हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार- हुड्डा

कोरल ’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11नवंबर :  

            हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की नहीं बल्कि घोटालों के गठबंधन की सरकार चल रही है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। कई दिनों तक हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करके लौटे हुड्डा ने दावा किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। क्योंकि, चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

             इस मौके पर हरियाणा के गोदामों में हजारों टन गेहूं खराब होने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर गेहूं के रखरखाव में गड़बड़ की गई है। इसकी वजह से लगभग 50 हजार टन गेहूं बर्बाद हो गया। यह अनाज करोड़ों लोगों के मुंह का निवाला बन सकता था। लेकिन सरकार की लापरवाही और घोटाले की प्रवृत्ति ने सब बर्बाद कर दिया।

             हुड्डा ने इसके जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार से कार्रवाई की उम्मीद बेमानी हो गई है। क्योंकि इससे पहले भी शराब घोटाले, रजिस्ट्री, धान खरीद, बिजली मीटर, भर्ती और पेपर लीक समेत दर्जनों घोटालों में सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की। दिखावे के नाम पर एसआईटी बना दी जाती है, जिसकी रिपोर्ट तक कभी सामने नहीं आती।

             आदमपुर उपचुनाव के नतीजे पर संतुष्टि जाहिर करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा और जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है, जबकि बीजेपी के अंदर फूट नजर आ रही है। कांग्रेस के इक्का-दुक्का स्टार प्रचारक ही आदमपुर में नहीं पहुंचे। जबकि, बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, कई सांसद और नेता आदमपुर नहीं पहुंचे।

             पराली और प्रदूषण के मुद्दे पर हुड्डा ने दोहराया कि सरकार किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रही है। सरकार ने बार-बार किसानों को पराली खरीदने और उसके निस्तारण के झूठे आश्वासन दिए। लेकिन हर सीजन में किसान असहाय नजर आते हैं। सरकार को पराली की समस्या के समाधान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। सिर्फ किसानों के सिर पर ठीकरा फोड़ने से समाधान नहीं होगा।

rashifal

राशिफल, 11 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 11 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

11 नवम्बर 2022 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 नवम्बर 2022 :

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11 नवम्बर 2022 :

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11नवम्बर 2022 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 नवम्बर 2022 :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 नवम्बर 2022 :

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आप महसूस करेंगे कि प्यार दुनिया में हर मर्ज़ की दवा है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 नवम्बर 2022 :

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 नवम्बर 2022 :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 नवम्बर 2022 :

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 नवम्बर 2022 :

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 नवम्बर 2022 :

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 नवम्बर 2022 :

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 11 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 11 नवम्बर 22 :

सौभाग्य सुन्दरी व्रत

नोटः आज सौभाग्य सुन्दरी व्रत, ग्रहण वेध है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः तृतीया, रात्रि काल 08.18 तक है,

वारः शुक्रवार।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः काल 07.33 तक) है, 

योगः शिव रात्रिः काल 09.28 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 05.25 बजे। 

परम पूज्य सुधांशु जी महाराज का 4 – दिवसीय गीता ज्ञान सत्संग शुरू

हर घर में गीता का पाठ होना चाहिए: सुधांशु जी महाराज

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 नवंबर, 2022 :

            गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसे सभी को पढ़ना चाहिए, क्योंकि यही वो ग्रंथ है जिसमें दिल लगाना जरूरी है। जैसे हिमालय एक है, वैसे ही गीता भी एक है। हर घर में गीता होना जरूरी है। आध्यात्म जीवन का एक जरूरी अंग है। सभी माता-पिता भगवान श्री कृष्ण के नाम से दिन की शुरुआत करें। आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज ने आज सेक्टर 5, पंचकूला स्थित शालीमार मैदान में चल रहे चार दिवसीय भव्य भक्ति सत्संग के पहले दिन ये बातें कहीं। 

            विश्व जागृति मिशन, पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस भक्ति सत्संग में सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जैसे तन की शुद्धि जरूरी है, वैसे ही मन की शुद्धि भी जरूरी है। मनन करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखा जा सकता है। गीता श्रीकृष्ण जी के मुख से निकले अमृत रूपी वाक्यों से बनी है, जिसे पढ़ने से जीवन सफल हो जाता है। जीवन में हमेशा अच्छी आदतों पर जोर होना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति में भगवान कृष्ण की भांति मुस्कराते रहना चाहिए और जीवन में जो कुछ प्राप्त हुआ है उसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार रहना चाहिए। गीता के आठवें अध्याय में श्रीकृष्ण ने कहा है कि अपनी कमियो और बुराइयों से युद्ध करना चाहिए। चालीस दिनों तक बार-बार करने से कोई भी चीज आदत बन जाती है। अच्छी आदतों के विकास पर जोर देना चाहिए।

            सत्संग 13 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें श्री सुधांशु जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं की व्याख्या करेंगे और ध्यान साधना व गीता ज्ञान पर प्रवचन देंगे। सत्संग का समय प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे और शाम 5 से शाम 7 बजे तक है। बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने और जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

पंजाब सरकार द्वारा ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेला 14 नवंबर से: डॉ. बलजीत कौर

सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेले की तैयारी सम्बन्धी ऑनलाइन वैबीनार आयोजित


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि ‘‘उड़ारियाँ’’-बाल विकास मेला सप्ताह राज्य भर के गाँवों के आंगनवाड़ी सैंटरों में 14 से 20 नवंबर 2022 तक मनाया जा रहा है। इस सम्बन्धी आंगनवाड़ी सैंटरों में सप्ताह के हर दिन अलग-अलग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा उड़ारियाँ-बाल विकास मेले के लिए ‘‘हरेक माता-पिता, हर गली, हर गाँव की एक ही आवाज़ हर बच्चे का हो संपूर्ण विकास’’ सलोगन जारी किया गया है।  


            सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उड़ारियाँ-बाल विकास मेले के लिए विभाग द्वारा इस सप्ताह के सभी दिन विशेष रूप से मनाए जाएंगे। 14 और 15 नवंबर को स्थानीय एन.जी.ओज द्वारा बच्चों के पोषण सम्बन्धी जागरूकता और फंड एकत्र करना, 16 नवंबर को पंजाब सरकार के विशेष संदेश के साथ सभी आंगनवाडिय़ों में बाल विकास मेले की गतिविधियों की शुरुआत होगी, 17 नवंबर को पोषण दिवस, 18 नवंबर को दादा-दादी, नाना-नानी दिन के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि 19 नवंबर को बाल सरपंच दिवस और 20 नवंबर को सकारात्मक पालन-पोषण दिवस मनाया जायेगा।  


            डॉ. बलजीत कौर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उड़ारियाँ-बाल विकास मेले के लिए विभाग द्वारा इस सप्ताह के सभी दिनों के लिए अलग-अलग गतिविधियाँ की जाएंगी। वैबीनार में डी.डी.पी.ओज और सी.डी.पी.ओज, सुपरवाइजऱ, आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को उनकी जिम्मेदारियों सम्बन्धी अवगत करवाया गया।  


            सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा बच्चों के माता पिता, दादा-दादी और आम लोगों की मदद से बाल विकास सप्ताह बहुत उत्साह के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम में बच्चो के पोषण, खेल और कहानी आधारित विकास, सुरक्षा और साधन एवं सकारात्मक पालन-पोषण के लिए गतिविधियाँ करवाई जाएंगी। पूरे सप्ताह के दौरान बच्चों की बुनियादी ज़रूरतों पूरी करके, बच्चो के माहौल में सुधार करके हर बच्चे के विकास का प्रयास किया जायेगा।

वाह रे बिजली विभाग : मीटर अभी 1500 यूनिट भी नहीं पहुंचा पर रीडिंग 1559 दिखा दी

बिजली के बिल में गलत रीडिंग को ठीक करवाने के लिए नहीं हो रही सुनवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

                        सेक्टर 19 पंचकूला निवासी अनिल कुमार बिजली का गलत रीडिंग का बिल आने से परेशान है परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि उनकी 1912 पर ऑनलाइन शिकायत की टिकट नं. सीएमपीए 21000625746 भी बिना मसला हल किये बंद कर दी गई। उनके बिजली के बिल में ओल्ड रीडिंग 885 व न्यू रीडिंग 1559 दर्शाई गई है जबकि आज भी उनके मीटर की ताज़ा रीडिंग 1392 यूनिट तक ही पहुंची है।

            सेक्टर 19 के  मकान नं. 1132 के निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वे कई बार फेज-2 स्थित बिजली बोर्ड के चक्कर काट चुके हैं परन्तु हर बार उन्हें टरका दिया जाता है। अनिल कुमार की इस समस्या से बिजली के स्मार्ट मीटरों पर भी सवालिया निशान लग गया है।      

पंजाब में कानून व्यवस्था सम्भालने में सरकार पूरी तरह विफल : अमित विज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने फरीदकोट की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के हालात दिन व दिन बिगड़ते जा रहे है। दिनदहाड़े एक के बाद एक कत्ल हो रहे हैं और सरकार मौन बैठी है। उन्होंने कहा राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है,और मुख्यमंत्री चुनावी दौरे कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मान से अपील की कि वे पहले अपना घर सम्भाले।

            उन्होंने कहा पंजाब का पुलिस तंत्र बुरी तरह विफल हो गया हैं। पुलिस के सामने लोगों को सरेआम गोलियां मार कर हत्या हो रही हैं। राज्य के हालात जिस तरह बिगड़ रहे हैं उससे पंजाब की जनता में असुरक्षा का डर व्याप्त है। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने के प्रयास करे।