किसानों के खातों में 34 हज़ार करोड़ रुपए की रकम की अदायगी की
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने मौजूदा धान के सीजन की शुरुआत से पहले सभी सम्बन्धित पक्षों किसान, मज़दूर, मिल्लर और आढ़तियों के साथ वायदा किया था कि उनको इस सीजन के दौरान कोई भी समस्या पेश नहीं आने दी जायेगी। सरकार अपने इस वायदे पर पूरी तरह खरी उतरी है जिसका प्रमाण इसी बात से मिलता है कि सरकार की तरफ से मौजूदा सीजन के दौरान राज्य भर की मंडियों में किये पुख़्ता प्रबंधों के कारण 184 लाख मीट्रिक टन धान के लक्ष्य में से अब तक 180 लाख मीट्रिक टन की खरीद भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा चुकी है और बाकी की खरीद भी आज शाम तक मुकम्मल हो जायेगी।
आज यहां अनाज भवन में धान के खरीद सीजन सम्बन्धी पत्रकारों के रू-ब-रू होते हुये पंजाब के ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि इस बार मंडियों में किसानों को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी गई और समय पर खरीद और ढुलाई की गई। खरीद के केवल 4 घंटे बाद ही किसानों को उनके बैंक खातों में अदायगियाँ कर दीं गई।
और विवरण देते हुये मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में 1806 रिवायती खरीद केंद्र और 583 सार्वजनिक स्थानों के इलावा 37 राइस मिलों को अस्थायी खरीद केंद्र घोषित करके अलॉटमैंट की गई जिससे किसानों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने आगे बताया कि राज्य की खरीद एजेंसियों की तरफ से ख़रीदे गए धान के किसानों को अब तक 34263.40 करोड़ रुपए ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा अदा किये जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के बहुत से जिलों की मंडियों में धान की सरकारी खरीद आज से बंद की जा चुकी है और कुछेक स्थानों पर रहती खरीद प्रक्रिया भी आज शाम तक मुकम्मल हो जायेगी।
धान के सीजन के दौरान निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने के लिए श्री कटारूचक्क ने विभाग के इलावा पंजाब मंडी बोर्ड की भी सराहना की। इस के इलावा दूसरे राज्यों से अनाधिकृत तौर पर आने वाले धान की रोक सम्बन्धी किये उचित इंतज़ामों के लिए पंजाब पुलिस की भी सराहना की जिनकी तरफ से पंजाब के साथ लगते अंतरराज्यीय बैरियरों पर नाके लगाए गए थे।
अन्य मुद्दों सम्बन्धी मंत्री ने जानकारी दी कि जहाँ तक नीले कार्डों की वैरीफिकेशन का सम्बन्ध है तो यह 30 नवंबर तक पूरी कर ली जायेगी जिससे सिर्फ़ योग्य लाभार्थियों को ही यह सुविधा हासिल हो सके। उन्होंने इस सम्बन्धी ख़ुशी ज़ाहिर की कि सरकार की तरफ से बनायी कस्टम मिलिंग नीति की भारत सरकार की तरफ से सराहना की गई है और राज्य को यह जानकारी दूसरे राज्यों के साथ भी सांझी करने के लिए कहा गया है।
इस मौके पर दूसरों के इलावा ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी, डायरैक्टर श्री घनश्याम थोरी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/7-1-scaled.jpg12272560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 15:30:012022-11-17 15:32:33राज्य सरकार ने धान की निर्विघ्न खरीद का वायदा निभाया : लाल चंद कटारूचक्क
जिला के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कि वह नाचते हुए पिस्टल से 7 राउंड फायर करती आ रही है। वीडियो में गाना बज रहा है कि मितरां नू शौक हथियारा दा।
इस वीडियो के वायरल होने पर तूल पकड़ा तो सिरसा एसपी अर्पित जैन ने इसकी जांच करने के आदेश जारी किए। चोपटा थाने में एएसआई सुभाष चंद्र की शिकायत पर आर्म्स एक्ट व आईटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि सरपंच संतोष बेनीवाल ने इस वीडियो को पुराना बताया है और हथियार थाने में जमा होने की बात कही। यह वीडियो दो साल पुराना है। परिवार में एक समारोह का है।
पूर्व विधायक के भाई की पत्नी है संतोष बेनीवाल
संतोष बेनीवाल दड़बाकलां के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के भाई कालू ठेकेदार की पत्नी है। यह गांव अति संवेदनशील है। संतोष बेनीवाल ने भाजपा के टिकट पर दो बार और कांग्रेस की टिकट पर ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ चुके पवन बेनीवाल के भाई की पत्नी श्रुति बेनीवाल को चुनाव में हराया है।
भरत सिंह बेनीवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद विद्या बेनीवाल के परिवारों के बीच सालों पुरानी दुश्मनी है। दोनों परिवारों के सदस्य सरपंची से लेकर विधानसभा चुनावों में एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते आ रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221117_190322.jpg9481120Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 15:24:112022-11-17 15:24:26जिला के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई
प्रधानमंत्री कार्यालय ने वीरवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर तीसरे ‘आतंक के लिए कोई धन नहीं’ (‘नो मनी फॉर टेरर’ – एनएमएफटी) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे।
18-19 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन, भाग लेने वाले देशों और संगठनों को आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभावशीलता के साथ-साथ उभरती चुनौतियों के समाधान हेतु आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।
सम्मेलन पिछले दो सम्मेलनों (अप्रैल 2018 में पेरिस में और नवंबर 2019 में मेलबर्न में आयोजित) के अनुभव और सीख पर आगे बढ़ेगा और आतंकवादियों को वित्त से वंचित करने और अपनी कार्ययोजनाओं को संचालित करने के क्रम में अनुमति प्राप्त अधिकार क्षेत्र तक पहुंच सुविधा के लिए वैश्विक सहयोग बढ़ाने की दिशा में विचार-विमर्श करेगा।
सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 450 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें मंत्री, बहुपक्षीय संगठनों के प्रमुख और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शामिल हैं।सम्मेलन के दौरान, चार सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा, जो ‘आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण में वैश्विक रुझान’, ‘आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का उपयोग’, ‘उभरती प्रौद्योगिकियां और आतंकवादी वित्तपोषण’ और ‘आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने में चुनौतियों के समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग’ पर केंद्रित होंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/09/Narendra_Modi_AP.jpg390600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 15:10:342022-11-17 15:11:23मोदी आज आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर तीसरे ‘नो मनी फॉर टेरर’ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे
निर्वाचन आयोग ने वीरवार को कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव आयोग द्वारा नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है। संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के चुनाव के लिए नेपाल में 20 नवंबर, 2022 को चुनाव निर्धारित किए गए हैं।
नेपाल के राजकीय अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार 18 नवंबर से 22 नवम्बर, 2022 तक ई.सी.आई. अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।अपनी यात्रा के दौरान श्री कुमार काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।ई.सी.आई. का भी एक अंतर्राष्ट्रीय चुनाव परिदर्शक कार्यक्रम है,जहां अन्य चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को समय-समय पर होने वाले हमारे आम और विधानसभा चुनावों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
भारत निर्वाचन आयोग,अन्य चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों/संघों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय विचार-विमर्श के माध्यम से दुनिया भर में लोकतंत्र के उद्देश्य को बढ़ावा देने में हमेशा सबसे आगे रहा है और लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को मजबूत करने की दृष्टि से हमेशा संपर्कों को बढ़ावा देने, ज्ञान के आदान-प्रदान करने तथा सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करने आदि को सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया है।
ईसीआई के भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने क्षमता निर्माण पहल के हिस्से के रूप में अब तक 109 देशों के 2200 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें 70 नेपाल के अधिकारी भी शामिल हैं।आईआईआईडीईएम में 13 से 24 मार्च, 2023 तक नेपाल चुनाव आयोग के 25 अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ के पूर्व कार्यक्रम के रूप में ईसीआई द्वारा हाल ही में ‘ईएमबी की भूमिका, रूपरेखा और क्षमता’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नेपाल चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया था।
“लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन – कार्रवाई का वर्ष” के सहायक आयोजनों के तहत ई.सी.आई., “समावेशी और सुलभ चुनाव” तथा “चुनावों में तकनीक” विषयों पर दो और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी करेगा।ई.सी.आई. सितम्बर 2019 से अक्टूबर 2022 तक विश्व चुनाव निकाय संघ (एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज- ए-वेब) की अध्यक्षता कर रहा था, जो चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन है। ए-वेब में वर्तमान में 109 देशों के 119 चुनाव प्रबंधन निकाय (ईएमबी) शामिल हैं।
ईसीआई को अब सर्वसम्मति से 2022 से 2024 की अवधि के लिए एशियाई चुनाव प्राधिकरण संघ (एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज –एएईए) का नया अध्यक्ष चुना गया है और इस प्रकार विश्व स्तर पर ईसीआई की उपस्थिति और इसके द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों के कुशल संचालन को स्वीकार किया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/logo-हिन्दी-3.jpg350646Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 15:06:542022-11-17 15:07:24मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को नेपाल के आगामी चुनावों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर किया आमंत्रित
उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्ष्ता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला एवं उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कमेटी को प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाही की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी का गठन अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्ष्ता में किया गया है। जबकि उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी पंचकूला और कालका का गठन संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इन समितियों का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कार्य प्रणाली और प्रक्रिया में सुधार के उपायों को अपनाकर विभागों के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों की जांच करके प्रशासनिक तंत्र को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाना है। उन्होंने जिला स्तरीय कमेटी को 15 दिन में कम से कम एक बार और उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने अधीनस्त कार्यालयों और क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उक्त समितियां को उचित प्रक्रिया को अपनाने और सरकार के सभी प्रासंगिक कानूनों, नियमों, विनियमों और निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि समितियंा अपने अपने क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों जैसे सड़क निर्माण, भवन निर्माण आदि के सैंपल गुणवत्ता की जांच के लिये लैंब में भेजे और यदि गुणवत्ता से समझौता पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाही करने की सिफारिश करते हुये उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष के पास गुणवत्ता जांच हेतू नमूने भेजने के लिये प्रयोगशाला के चयन करने का अधिकार होगा।
इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/DSC_0137-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 14:36:252022-11-17 14:37:26उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला एवं उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के बैठक कक्ष में बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को एक तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह तथा माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी एक सिद्ध पीठ है और यहा प्रदेश से ही नहीं बल्कि देशभर से लोग माता के दर्शन करने के लिये आते है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किये गये है। इसके अलावा माता मनसा देवी परिसर में आयुष का एम्स स्थापित किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुये निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी भी स्तर पर किसी स्वीकृति के लिये समस्या आती है तो उन्हें अवगत करवाया जाये ताकि वे संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा समाधान करवा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्कृति महाविद्यालय के निर्माण के लिये टेंडर अलाॅट करने की प्रक्रिया आगामी दस दिनों के अंदर पूरी कर ली जाये।
अवैध अतिक्रमण पर कड़ा संज्ञान लेते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर विशेष रूप से मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवैध अतिक्रमण की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि एक बार अतिक्रमण हटने के बाद वहां दोबारा अतिक्रमण ना हो।
इस अवसर पर गुप्ता ने श्रीमाता देवी श्राईन बोर्ड की ओर से श्रीमाता मनसा देवी सेवक दल एवं धर्माथ भंडारा कमेटी, महामायी मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट भंडारा कमेटी और ग्रेन मार्केंट भंडारा कमेटी को 150-150 किलो देसी घी व 80-80 किलो सरसों का तेल /डालडा घी वितरित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, एसीपी सुरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रजिस्ट्रार कम काॅर्डिनेटर डाॅ दिनेश शर्मा, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल से डाॅ विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अजय शर्मा, बलकेश वत्स, विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, बंतो कटारिया, अमित जिंदल, हरबंस सिंगला, नरेंद्र जैन उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/DSC_0210-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 14:22:252022-11-17 14:31:46हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों और गतिविधियों की प्रगति की करी समीक्षा
हमारी सरकार के समय इसे मंजूर कराकर 31.07.2013 को तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा शिलान्यास कराकर काम शुरु कराया था – दीपेन्द्र हुड्डा
अब चींटी की चाल से चल रहा रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का काम – दीपेन्द्र हुड्डा
मौजूदा बीजेपी सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना 10 साल में भी पूरी नहीं हो सकी – दीपेन्द्र हुड्डा
बेवजह देरी होने से ₹287 करोड़ लागत वाली रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना की लागत 211.31% बढ़कर ₹893.45 करोड़ हो गई – दीपेन्द्र हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल क्षेत्र के सांसदों की बैठक में हरियाणा से जुड़ी महत्त्वपूर्ण मांगें उठाई
· दीपेन्द्र हुड्डा ने मौजूदा रेल अन्डरपासों की ऊंचाई-चौड़ाई बढ़ाने, अन्डरपासों में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने एवं नये अन्डरपास का निर्माण कराए जाने के लिये व्यापक सर्वे की मांग की
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सांसदों की बैठक में हरियाणा के आम जनहित से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों पर सुझाव दिए और कई महत्त्वपूर्ण मांगें उठाई। इसमें उन्होंने प्रमुख रूप से रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया और इसे जल्द पूरा करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय 2013 में इसे मंजूर कराकर 31 जुलाई, 2013 को तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा शिलान्यास कराकर काम शुरु कराया था। लेकिन, अब रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का काम चींटी की चाल से चल रहा है। बेवजह देरी होने से ₹287 करोड़ लागत वाली रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना की लागत 211.31% बढ़कर ₹893.45 करोड़ हो गई।
उन्होंने विगत कई वर्षों से कोसली रेलवे स्टेशन पर भारी जाम की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बताते हुए कहा कि उन्होंने यहाँ रेल अन्डर पास की मांग पहले रखी थी जिसे मंजूर भी किया गया; लेकिन अब तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि कोसली रेलवे स्टेशन के मार्केट के व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द रेल अन्डर पास बनाया जाए और कोसली के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए। इसके अलावा किशनगढ़ में रेलवे अंडर पास की ऊंचाई और चौड़ाई विभिन्न कृषि मशीनरी और ट्रैक्टरों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं होने के कारण महम कस्बे और आसपास के गांवों के लोगों को हो रही भारी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए RUB की ऊंचाई और चौड़ाई क्रमशः 5.5 मीटर और 6 मीटर तक बढ़ाने के मांग की।
मोखरा गांव और आसपास के अन्य गांवों के निवासियों के हित में अंडरपास के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग के साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा अन्डरपासों की ऊंचाई-चौड़ाई बढ़ाने, अन्डरपासों में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने एवं नये अन्डरपास का निर्माण कराए जाने के लिये व्यापक सर्वे कराया जाए, ताकि स्थान चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से आगे की कार्रवाई की जा सके।
रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय इसका शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 31.07.2013 को किया गया था। उस वक्त इस परियोजना की लागत सिर्फ ₹287 करोड़ आंकी गई थी। लेकिन, मौजूदा प्रदेश सरकार की उदासीनता की वजह से परियोजना में देरी होती चली गई और इस अनावश्यक देरी के चलते अनुमानित लागत 211.31% बढ़कर ₹893.45 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि पहले 4 साल तक इस परियोजना की फाइल न मिलने और गुम जाने का बहाना बनाया गया। इस पर उन्होंने खुद मुख्यमंत्री जी को इस परियोजना की फाइल भेजी। 4 साल से बिना बात के लंबित पड़ी इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाले जाने के विरोध में उन्होंने हांसी में और महम में धरना भी दिया था। जनदबाव में भाजपा सरकार ने नवम्बर 2017 में इसके काम का श्रेय लेने के लिए फिर से भूमि पूजन भी कराया, लेकिन, तमाम दिखावेबाजी के बावजूद रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन परियोजना का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के नकारेपन का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने स्वयं रोहतक-महम-हांसी नयी रेलवे लाईन परियोजना को यूपीए सरकार के समय सर्वप्रथम 09-नवम्बर-2011 को योजना आयोग से, फिर 15-नवम्बर-2011 को हरियाणा सरकार से और वर्ष 2012-13 के रेल बजट में केन्द्र सरकार से मंजूरी दिलवाई थी और उसके बाद 385 करोड़ रुपया आवंटित कराकर 31.07.2013 को इस परियोजना का तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे से हांसी में शिलान्यास कराकर प्रारम्भिक काम शुरु करा दिया था। इस संबंध में कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार ने 07-अक्टूबर-2013 एवं 20-दिसंबर-2013 को भूमि अधिग्रहण की धारा 4 तथा 26-जून-2014 को भूमि अधिग्रहण की धारा 6 के अन्तर्गत कार्रवाई शुरु कर दी थी। दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल उठाया कि करीब 10 साल बीतने को हैं लेकिन इस महत्वपूर्ण परियोजना के काम में देरी और भारी-भरकम बढ़ी लागत का बोझ आम जनता पर डालने के लिए कौन जिम्मेदार है?
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/deepender-singh-huda.jpg512370Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 14:12:072022-11-17 14:12:51रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का काम जल्द पूरा कराए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16 नवम्बर को फेस-1 पंचकूला की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मदन कुमार यादव पुत्र साधु यादव वासी गुरु नानक कालौनी ढकौली पंजाब , अन्नत कुमार पुत्र स्याम किशोर सिंह वासी शास्त्री नगर मनीमाजरा चण्डीगढ तथा शिवराम थापा पुत्र देवी बहादूर राणा वासी पजांब मंडल काम्पलैक्स बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर कानूनी कार्रवाई की गई ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें सभी थाना प्रभारियो को सख्त निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यकित शराब का सेवन करता पाया गया जो वह सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।
मुख्य चुरा पोस्त तस्कर को पुलिस टीम ने बार्डर से किया काबू
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला एएसआई मुकेश कुमार व उसकी टीम द्वारा नशा तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मान सिंह उर्फ मोनू पुत्र पवन सिंह वासी गाँव सुलतानपुर चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।
123
जानकरी के मुताबिक पुलिस की टीम छापामारी करते हुए दिनांक 28.08.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर गांव सुलतानपुर के पास दो आरोपी रिंकू पुत्र चमन लाल वासी गाँव टपरिया तथा बलबीर उर्फ बाली पुत्र कंवरपाल वासी गांव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररनी को अवैध नशीला पदार्थ 240 ग्राम चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें मे छानबीन करते हुए पुलिस की टीम नें आरोपियो से पुछताछ के उपरांत तीसरे मुख्य आरोपी मान सिंह उर्फ मोनू को कल दिनांक 16 नवम्बर को पजांब बार्डर के पास गाँव भगवानपुर के पास से गिऱफ्तार किया गया । मामलें में तीसरे मुख्य आरोपी पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
123
अपरिचित ऐप्लिकेशन को डाउनलोड ना करें, लापरवाही से नुक्सान हो सकता है : पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस तकनीकी युग में जैस-2 तकनीकी के ससांधन बढ रहे है परन्तु इनके साथ -2 अलग तरीके के साइबर अपराध भी घटित हो रहे है कुछ ऐसे फाइनेसल फ्राड है जिनका मकसद सिर्फ लोगो के खातो से पैसा उडाना परन्तु इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर सोशल मीडिया पर एप इन्सटाल करनें हेतु लिंक प्राप्त होते है जिनके प्रति आपको सचेत रहनें की आवश्यकता होती है क्योकि आपके द्वारा अनजानें में कुछ ऐसे एपलिकेशन इन्सटाल हो जाती है जिनका आपके पता भी नही होता और उस इन्सटाल की हुई एपलिकेशन से साइबर क्रिमनल आपके फोन को हैक करके आपका निजी डाटा चुरा लेते है फिर वह आपको फोटो इत्यादि को एडिट करके सोशल मीडिया पर आपके सगें दोस्तो तथा सगे सबंधियो को भेजकर ब्लैमेल मेल करते है धमकी या पैसे इत्यादि की डिमांड करते है इसलिए इस प्रकार से साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु सावधान रहें और सोशल मीडिया (फेसबुक, इन्सटाग्राम) इत्यादि अकाऊंट पर प्राईवेसी लगाकर रखें औऱ प्रोफाईल को लॉक रखें इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सपट ना करें और अलावा अपनें मोबाइल को समय -2 पर चेक करते रहे कोई किसी प्रकार की अन्जान एपलिकेशन को हटा दें । इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार कि रिमोट एप्लिकेशन जैसें एनी डैस्क इत्यादि इन्सटाल करनें से बचे ।
इन बातो का रखे ध्यान :-
य़दि कोई अपिरिचित किसी एप्लिकेशन डानलोड करनें के लिए कहता है तो डाउनलोड ना करें
गुगल पर सर्च किए गये कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करने से बचें धोखा हो सकता है
किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर मोबाइल में किसी भी प्रकार की रिमोट एप्लिकेशन टीम व्युअर, एनी डैस्क , क्वीक स्पोर्ट ,एयरड्रायड इत्यादि इन्सटाल ना करें
किसी अपिरिचित नंबर से कॉल, मैसेज या व्टसअप तथा किसी प्रकार का लिंक आता है तो उस पर भुलकर भी क्लिक ना करें नही तो साइबर अपराध घटित हो सकता है
किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनें बैक खाता सबंधी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड संबधी जानकारी शेयर करनें से बचें
कोई अन्जान व्यकित अगर आपके खाते में छोटी राशि जैसे 5 रुपये या 10 रुपये ट्रासंफर करता है तो उस व्यकि से सावधान हो जाए वह आ आपको लालच देकर आपके साथ साइबर फ्राड कर रहा है । ऐसे व्यकित का कॉल भी पिक ना करे ना ही किसी प्रकार जानकारी शेयर करें
अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड घटित हो जाता है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्पडैस्क से मदद ले ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक पुत्र शमशेर सिंह वासी गाँव पालवा जिला जीन्द के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही था अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जीवाडा किया जा है जो दौरान परिक्षा हेतु कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 16 नवम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 120 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनीता रावत के नेतृत्व में कल दिनांक 16 नवम्बर को जुआ खेलनें वालें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान इन्द्र पुत्र यादराम वासी मुरादाबाद उतर प्रदेश हाल गांधी कालौनी मन्सा देवी, गुरप्रीत प्रखी पुत्र धर्मपाल वासी न्यु इन्द्रिरा कौलीनी मनी माजरा चण्डीगढ तथा साजिद पुत्र मौं. इलियास वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 5570 /- जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में अवैध जुआ खेलनें के मामलें में जुआ अधिनियम के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Panchkula-Police.jpg417748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 13:48:352022-11-17 14:05:06Police Files, Panchkula – 17 November – 2022
भारतीय जीवन बीमा निगम, चण्डीगढ़ मंडल की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतू हर साल ‘एलआइसी स्टूडेंट आफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया जाता है। इस साल जिला पटियाला के गांव सैफदीपुर के ‘पटियाला स्कूल आफ द डीफ, डंब एंड ब्लाइंड को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ये पुरस्कार इस स्कूल के 10 मूक-बधिर छात्रों को और 10 दृष्टिबाधित छात्रों को भारतीय जीवन बीमा निगम, चण्डीगढ़ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरविंदर सिंह के हाथों प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार स्कूल में पहली से लेकर दसवीं कक्षा के एक-एक विद्यार्थी को पढ़ाई-लिखाई में अव्वल आने पर प्रदान किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सुश्री रेनू सिंगला और भारतीय जीवन बीमा निगम की पटियाला शाखा के प्रबंधक हरप्रीत सिंह वालिया भी उपस्थित थे।
पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान बता रही थी कि वह सम्मानित होकर किस कदर खुश हैं और उनकी यही मुस्कान अन्य छात्रों को भी पढ़ाई-लिखाई में कुछ बेहतर कर दिखाने की दिशा में प्रेरित करने वाली साबित होगी।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुश्री रेनू सिंगला ने कहा कि इन विशेष विद्यार्थियों के लिए तो एलआइसी की यह पहल अपने-आप में वाकई एक सराहनीय कदम है जाे अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद पढ़ाई-लिखाई में शानदार प्रदर्शन करने में जुटे हैं।
इस मौके पर एलआइसी के चंडीगढ़ मण्डल प्रबंधक हरविंदर सिंह ने स्कूल प्रबंधन के सद्प्रयासों को सराहते हुए वहां पढ़ने आने वाले विशेष बच्चों के शिक्षा स्तर की भी प्रशंसा की। यह स्कूल ‘सोसायटी फार वेलफेयर आफ द हैंडीकैप्ड’ द्वारा सन् 1967 से संचालित किया जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221116-WA0036.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 13:43:032022-11-17 13:43:17एलआइसी, चण्डीगढ़ मंडल ने मूक – बधिर स्कूल के बच्चों को किया सम्मानित
गोपाल गोलोक धाम गौशाला, कैम्बवाला, चण्डीगढ़ के संचालक गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज, जो भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक हैं, के सानिध्य में जीरकपुर के वीआईपी रोड़ पर स्थित हाई स्ट्रीट मार्किट में धेनु मानस गौकथा सम्पन हुईं कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन-यज्ञ उपरांत गो कृपाकांक्षी धेनु मानस ग्रंथ के रचयिता पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज के पावन सानिध्य में धेनु मानस गौ कथा में गुरुजी ने बताया कि लोग गाय को समझें, गाय को जानना जरूरी है। गावो विश्वस्य मातर यानि गाय विश्व की माता है।
कथा में विशेष अतिथि मंजू मल्होत्रा फूल ने महराज श्री से आशीर्वाद लिया और कहा कि पर्यावरण की बदलती परिस्थितियों में शुद्ध हवा की वातावरण में बहुत कमी हो रही है। जीवन जीने के लिए हमें ऑक्सीजन की जरूरत होती है। आज सबसे बड़ा देवता ऑक्सीजन है। गाय 24 घंटे ऑक्सीजन देती है। इस तरह वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गाय में सबसे बड़े देवता का वास है। गाय के सम्मान के लिए हम सभी को खड़े होना चाहिए।
गाय को हमारा प्रेम और सम्मान चाहिए। दूध न देने वाली गाय का जब हम सम्मान करते हैं तो वह कामधेनु बन जाती है और हमारी हर इच्छा पूरी करती है। गाय को हमें रोजगार से भी जोड़ना चाहिए। गोबर प्लांट लगाकर उसकी गैस का घरों में प्रयोग किया जाए तथा वाहन चलाने में प्रयोग किया जाए। हमने यदि गाय के गोबर को आजीविका से जोड़ दिया तो नए समृद्ध भारत का निर्माण होगा। इस अवसर पर संत गोपाल मणि जी महाराज के मिशन को गौ माता राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए का पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर गौ कथा में ट्राइसिटी से हजारों गौ भक्तों ने भाग लिया। कथा उपरांत प्रसाद और भंडारा भी वितरित किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/maxresdefault-2.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-17 13:10:092022-11-17 13:35:55हमने यदि गाय के गोबर को आजीविका से जोड़ दिया तो नए समृद्ध भारत का निर्माण होगा : मंजू मल्होत्रा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.