दुष्यंत चौटाला ने पंचकुला में जेजेपी कार्यकर्ताओं में भरा जोश

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 नवम्बर :

            आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के पांचवें स्थापना दिवस पर भिवानी में होने वाली रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि वे अब तक सात जिलों का दौरा कर चुके है और रैली को लेकर पार्टी की तैयारियों जोरों पर चल रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी रैली ऐतिहासिक होगी। वे सोमवार को पंचकुला में जेजेपी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भिवानी रैली का न्यौता दिया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई।

            डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हौसलों से संगठन मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हौसले और मेहनत के दम पर बहुत कम समय में सरकार में भागीदारी की है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है और हर गरीब को योजना का लाभ मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 9 दिसंबर को भिवानी रैली में अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह रैली पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देगी और इससे संगठन को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़े इसके लिए रैली में पदाधिकारियों को भी कार्यकर्ताओ के बीच में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

            उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को बधाई दी और कहा कि कई बार चुनाव के दौरान आपसी मतभेद हो जाता है अब सरपंच बनने के बाद सरपंच को बिना भेदभाव व गुटबाजी के गांव में विकास कार्य कराने चाहिए जो कि उनका नैतिक दायित्व भी बनता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले गांव की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करें जिनमें गांव में जो भी जरूरी कार्य करवाने हो उन्हे प्रमुखता से करें।

            दुष्यंत चौटाला ने सभी सरपंचों को गांव में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने के लिए प्रोत्साहित किया। 

            इस मौके पर काफी संख्या में सरपंचो ,पंचों ,पूर्व अधिकारियो एवं रविदास सभा से जुड़े काफी लोगो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त की मौजूदगी में जजपा का दामन थामा । 

            आज की सभा मे जिला प्रभारी सतेंद्र राणा ,सह प्रभारी सुरजीत सोडा ,जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा ,प्रदेश कार्यलय सचिव रणधीर सिंह ,अशोक शेरवाल , बलवंत राणा ,के सी भारद्वाज ,किरण पूनिया पार्टी के जिला पंचकूला के सभी पदाधिकारी , सभी हल्का अध्यक्ष , सभी पार्षद एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

पंजाब में राज भाषा कानून की अधिसूचना जल्द जारी की जाए : पंजाबी विकास मंच (यूके)

राज्य में सरकारी कामकाज में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे मंच के पदाधिकारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पंजाबी भाषा के प्रचार प्रसार को समर्पित पंजाबी विकास मंच (यूके) ने पंजाब सरकार से प्रदेश में राज भाषा कानून की अधिसूचना जल्द जारी करने की मांग की है। आज यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के पदाधिकारियों डॉ. जोगा सिंह, शिंदरपाल सिंह महल, सरदूल सिंह मारवाह, डॉ. गुरईबल सिंह कहलों व डॉ. बलदेव सिंह कंडोला ने बताया कि पंजाब राज भाषा कानून विधानसभा में वर्ष 1967 में पारित हुआ था व उसके बाद वर्ष 2008 में विधानसभा में संशोधन भी किया गया परन्तु आज तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई।

            उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी कराने व राज्य में सरकारी कामकाज में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से समय माँगा हुआ है। उन्होंने बताया कि यूके में पंजाबियों की बड़ी तदाद को देखते हुए वहां की सरकार बाकायदा पंजाबी भाषा में भी प्रेस रिलीज़ व अन्य सामग्री जारी करती है। 

विधायक असीम ने किया बाल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 21 नवंबर :

                        अम्बाला शहर के पुलिस आडिटोरियम में हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद अम्बाला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, विशिष्ट अतिथि के रूप में गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से करते हुए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।‌ इसके उपरांत जिला बाल कल्याण अधिकारी शिवानी सूद ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया।

            इसके उपरांत हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में बताया व बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। इसके उपरांत गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया ने बच्चों को संबोधित किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि विधायक असीम गोयल ने बाल कल्याण परिषद के कार्यों की सराहना की व सांसद कटारिया द्वारा सांसद कोष से बाल कल्याण परिषद के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की । मंच का संचालन आजीवन सदस्य राकेश मक्कड़ ने किया ।

            इसके उपरांत 14 से 22 अक्टूबर तक जिला स्तर पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में  भाजपा जिला अम्बाला कोषाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, रितेश गोयल, पार्षद हितेश जैन, डॉ विकास कोहली, अरविंद सूरी, अनिल कौशल, सुधीर वडेरा, अनिल गुप्ता, डॉ हेमंत कपिल, पारूल सभ्रवाल, अर्पित अग्रवाल, आर्यन बत्रा, रविन्द्र गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 पंजाब में लगाए जाएंगे 300 मेगावाट कैनाल टॉप और फ्लोटिंग सोलर पावर प्रोजैक्ट : अमन अरोड़ा


नहरों और झीलों पर सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाने से हज़ारों एकड़ कृषि योग्य ज़मीन की होगी बचत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            प्राकृतिक स्रोतों के अधिक से अधिक प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में कुल 300 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर पावर फोटोवोल्टिक (पी.वी.) प्रोजैक्ट लगाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें 200 मेगावाट कैनाल टॉप सोलर पी.वी. पावर प्रोजैक्ट और जलाशयों और झीलों पर लगाए जाने वाले 100 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पी.वी. पावर प्रोजैक्ट शामिल हैं।  


            यह अहम निर्णय यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-1 में पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता अधीन हुई उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया।  

             अमन अरोड़ा ने बताया कि प्रस्तावित 200 मेगावाट कैनाल टॉप सोलर प्रोजैक्ट चरणबद्ध लगाए जाएंगे, जिसके अंतर्गत पहले पड़ाव में 50 मेगावाट की क्षमता वाला प्रोजैक्ट लगाया जाएगा, जबकि बाकी प्रोजैक्ट अगले पड़ावों में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा बिल्ड, ऑपरेट एंड ओन (बी.ओ.ओ.) मोड के अंतर्गत लगाए जाएंगे।  


            इन प्रोजैक्टों को स्थापित करने की संभावनाओं संबंधी चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन वित्तीय मामलों संबंधी विभाग के पास उनकी योजना के तहत वायबिलिटी गैप फंडिंग (वी.जी.एफ.) के लिए दावा पेश करने का प्रस्ताव है।  


            कैनाल टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट कम चौड़ाई वाले छोटे वितरिकाओं पर लगाए जाएंगे, जिससे यह प्रोजैक्ट लगाने पर कम से कम निर्माण कार्यों की ज़रूरत पड़े। 20 प्रतिशत वी.जी.एफ. को ध्यान में रखते हुए कैनाल टॉप सोलर पी.वी. प्रोजैक्ट की लागत तकरीबन 5 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट होने की आशा है। 200 मेगावाट कैनाल टॉप सोलर पी.वी. प्रोजैक्टों को लगाने से 1000 एकड़ के करीब कीमती कृषि योग्य ज़मीन की बचत होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजग़ार के अवसर बढ़ेंगे और नहरी पानी का वाष्पीकरण भी घटेगा।  


            इसी तरह जलाशयों और झीलों के संभावित क्षेत्र का सही प्रयोग करते हुए फ्लोटिंग सोलर पी.वी. प्रोजैक्ट लगाए जाएंगे, जो एक पृथक और रचनात्मक विचार है, और इससे हज़ारों एकड़ कृषि योग्य ज़मीन की बचत भी होगी। 20 प्रतिशत वी.जी.एफ. को ध्यान में रखते हुए फ्लोटिंग सोलर पी.वी. प्रोजैक्टों की लागत तकरीबन 4.80 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट पड़ेगी।  

     
            इस बैठक में पेडा के चेयरमैन एच.एस. हंसपाल, मुख्यमंत्री पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव-कम-नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के ए.सी.एस. ए. वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव ऊर्जा तेजवीर सिंह, पी.एस.पी.सी.एल. के सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां, पेडा के मुख्य कार्यकारी  सुमित जारंगल और पेडा के निदेशक स. एमपी सिंह उपस्थित थे।

मन की बात : जनसमस्याओं पर आंदोलन होगा : सर्वे में विधायक नया चेहरा बताएं

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 2 नवंबर :

           राष्ट्रवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके जन समस्याओं को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाने के लिए राष्ट्रवादी वरिष्ठ किसान नेता जिला परिषद के पूर्व सदस्य नरेंद्र  घिंटाला की अध्यक्षता में मन की बात घर बीती हताई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

         व्यापार मंडल भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े वरिष्ठ किसान नेता जिला परिषद के पूर्व सदस्य नरेंद्र घिंटाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समस्या समाधान कराने, यूरिया डीएपी खाद का सुचारू वितरण कराने,कृषि कनेक्शन ऑफर 6 घंटे सुचारू बिजली आपूर्ति कराने और बकाया कनेक्शन जारी कराने, राजियासर स्टेशन पर राजकीय महाविद्यालय खुलवाने,नशाखोरी पर अंकुश लगाने,नगर पालिका सूरतगढ़ के भ्रष्टाचार और गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई को लेकर बड़ा जन आंदोलन की घोषणा हुई।

             नरेन्द्र घिंटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर इलाके की समस्याओं के लिए लड़ाई लड़नी होगी तभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

             राजस्थानी साहित्यकार मनोज स्वामी ने राजस्थानी की मान्यता सरकारी स्तर पर अटकी रहने की हालत सामने रखी और मान्यता के लिए सभी को अपील की।

             लीला धर फौजी ने नगरपालिका चैयरमैन की गलत नीतियों और गरीबों को उजाड़ने की घटनाएं बताई। अनेक लोगों को पट्टे नहीं दिए। 

 

            घग्घर झील पर बन रही कोलोनी का मामला भी रखा। कांग्रेस के नेताओँ पर आरोप लगाए।

रामप्रवेश डाबला ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

             पीतांबर दत्त शर्मा ने सड़कों पर हो रही दुर्घटना मौतों पर गंभीरता से कार्य कराने की बात रखी। 

             राधेश्याम ओझा देईदासपुरा ने बढ रहे नशे, टिब्बा क्षेत्र की अनेक समस्याओं को सामने रखा कि किसान बहुत पीड़ित हो रहा है।जसकरण ने पंचायत समिति में अपने ठेके काम का भुगतान नहीं होने की परेशानी रखी और अपने धरने में सहयोग मांगा। 

             रेलवे जिला संयुक्त विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित शर्मा ने राजियासर स्टेशन बाबत और रेल लाईन सूरतगढ़ से रावतसर से आगे की बात रखी।

 

            बछरारा निवासी राकेश स्वामी ने राजियासर में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने की बात रखी और आंदोलन में सहयोग मांगा। मोहन पूनिया देईदासपुरा ने आंदोलन में भरपूर सहयोग का भरोसा दिया। 

हेमंत चांडक ने आंदोलन में सहयोग की बात कही। ख्यालीराम ने फसल बीमा नहीं मिलने की बात कही।

             करणीदानसिंह राजपूत ने 2003 से 2022 तक की राजनीतिक वातावरण सामने रखा और विधायकों के रवैये पर कहा कि जनता दुखी है और बदलाव करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा में सर्वे के आधार पर टिकट को प्राथमिकता रहेगी। इसलिए सर्वे में अपनी पसंद के संघर्षशील नये चेहरों के नाम ही सर्वे में लिखाएं बताएं। पुराने जनप्रतिनिधियों को भूल जाएं और सर्वे में इनको छोड़ें तभी काम होगा। 

 

                  इस अवसर पर नेता देवीलाल सहारण, नत्थू राम गोदारा, राधेश्याम ओझा, मोहनदास स्वामी, अनिल सैन, राजेंद्र भांभू , पालाराम पुनिया, रूप राम भांभू , पूर्व पार्षद सत्यनारायण छिंपा, एडवोकेट संजय सोढा, मुरलीधर उपाध्याय, कालूराम स्वामी, मुरलीधर पारीक, रामकुमार नाई, पूर्व पार्षद राम कुमार स्वामी, मनोज गोरीसरिया,भरत पुरोहित,भवानी शंकर भोजक, ताराचंद नागपाल,ओम प्रकाश चाहर,महावीर जवंरिया, बाबू सिंह खींची, बनवारी लाल शर्मा, गुलाब अली जोईया सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मन की बात घर बीती हताई कार्यक्रम में विचार-विमर्श करके समस्याओं को लेकर बड़ा जन आंदोलन करने के लिए संकल्प लिया।

             राष्ट्रवादी किसान नेता नरेंद्र घिंटाला ने बैठक में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

 

हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना का नाम ‘चिरायु’ : CM मनोहर

      आयुष्मान योजना का लाभ अभी तक 9.5 लाख लोगों को मिलता था, लेकिन अब हरियाणा के 28 लाख परिवारों को इसे योजना के तहत लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। साथ ही इसके साथ किसी अन्य दस्तावेज दिखाने की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।

समागम में संबोधित करते CM मनोहर लाल।
आयुष्मान भारत – PMJAY स्कीम अब चिरायु : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

कोरलपुरनूर‘, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

      हरियाणा में आयुष्मान भारत – PMJAY स्कीम अब चिरायु के नाम से जानी जाएगी। CM मनोहर लाल ने गुरुग्राम के मानेसर में योजना के विस्तार के शुभारंभ के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब राज्य में 12 लाख अंत्योदय परिवार और इस योजना से जोड़े गए हैं। सीएम ने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण कर दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया गया है। लगभग 28 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 5 लाख तक का इलाज सरकारी व पैनल पर प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकेंगे।

      कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन से ही गरीब की मूलभूत सुविधाओं की कल्पना की है। इसी को लेकर हमने हमारे राज्य के हिसाब से केंद्र की 1,20,000 वार्षिक आय की सीमा को 1,80,000 तक लेकर गए। वहीं उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के जरिये आम लोगों की जरूरतों को समझा। सरकार का लक्ष्य है कि सरकार की सारी योजनाएं राज्य के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे. सीएम ने कहा कि योजनाओं की शुरुआत नीचे से की जाए तो प्रेदश ज्यादा तरक्की करेगा।

      इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन के सिंद्धांत पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 550 मेले लगाकर 1 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को मजबूत करने का लक्ष्य शुरू किया है। ओवरसीस प्लेसमेंट सेल बनाकर 1 लाख युवाओं को विदेश में भी रोजगार करने लायक बनाएंगे। कालेज के विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। 

समागम में मौजूद महिलाएं।

      वहीं सीएम ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए वर्दी से लेकर भोजन और शिक्षा की व्यवस्था की, 7 लाख बच्चों को टैबलेट देकर तकनीक से जोड़ा गया है। अभी तक केवल साढे़ 9 लाख परिवारों को लाभ मिलता था। वहीं आज से 28 लाख परिवारों को ये लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक सभी को ये कार्ड मिल जाएंगे. इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जाएगा। हरियाणा सरकार बड़े राज्यों में देश में सबसे आगे है, हरियाणा की जनता को सुविधाओं का लाभ मिले ये सुनिश्चित करेंगे। करीब 715 अस्पतालों और 575 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध, 1500 के करीब बीमारी इसमें समाहित हैं। वहीं सीएम ने कहा कि 1,80,000 से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को घर बैठे पीला कार्ड मिलेगा।

      कैथल के नागरिक हॉस्पिटल के प्रांगण आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये और राज्यमत्री कमलेश ढांडा ने प्रत्यक्ष रुप से कार्यक्रम में शिरकत और लाभार्थियों को मौके पर आयुष्मान कार्ड देकर सरकार द्वारा जारी इस योजना का शुभारंभ किया।

      आयुष्मान योजना में लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा प्रांगण में प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा गरीब परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

      पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के तहत अयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अंत्योदय परिवारों के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड भी वितरित किए। 

      अंबाला में आज आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को बांटे गए। इस दौरान विधायक असीम गोयल मौजूद रहे. उन्होंने 65 लोगों को गोल्डन कार्ड दिए। विधायक असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत अच्छा तोहफा लोगों को दिया है। इससे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उन्हें मिल सकेगा।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का जिला पंचकूला में किया शुभारंभ

  • जिला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग होंगे योजना से लाभान्वित
  • योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का उठा सकेंगे लाभ
  • विधानसभा अध्यक्ष ने जिला के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड  किये वितरित

कोरल पुरनूर‘, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुये हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये है वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग इस योजना से लाभांवित होंगे।  

गुप्ता आज सेक्टर-21 स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक केंद्र में आयुष्मान भारत योजना का अंत्योदय परिवारों तक विस्तार के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर अंबाला मंडल की आयुक्त श्रीमती रेणू एस फुलिया, उपायुक्त महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुडगांव के मानेसर में आयोजित कार्यक्रम से आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का प्रदेशभर में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना को चिरायु हरियाणा के नाम से जाना जायेगा।


सेक्टर-21 स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद सामुदायिक केंद्र में आयोजत कार्यक्रम में गुप्ता ने पंचकूला जिला के 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गुप्ता ने कहा कि अब तक सामाजिक व आर्थिक जाति गणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा था। राज्य सरकार द्वारा अब योजना के दायरे का ओर बढाते हुये 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को सरकारी व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क चिकित्सिय व गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी परिवारों के लिये वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक स्थिति के कारण इलाज करवाने में असमर्थ थे।

इस अवसर पर गुप्ता ने पात्र लाभार्थियों से अपील की कि वे योजना का लाभ उठाने के लिये जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड बनवाये। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला व अपने नजदीकी किसी भी काॅमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र दिखाकर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते है।

गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की सोच थी कि जब तक समाज में पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर में सुधार नहीं होगा तक तक हमारी आजादी अधूरी है। इसी सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को रांची झारखंड से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देश के 10.74 करोड से भी अधिक गरीब व वंचित परिवारों (लगभग 50 करोड लाभार्थियों) को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के तहत जिला में 42913 अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएँगे।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में 22 अस्पताल (8 सरकारी व 14 निजी) अस्पतालों में योजना के पात्र व्यक्तियों को सालाना 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र ही सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्माान कार्ड बनाये जायेंगे ताकि वे निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सके।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के प्रिंसीपल मैडिकल आॅफिसर डाॅ राजीव कपूर, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ स्नेह सिंह, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डाॅ विकास गुप्ता, एसएमओ डाॅ रिटा कालरा, डाॅ अरूणदीप सिंह, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनित सिंगला, रितु गोयल, हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, डाॅ प्रवीन सेठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 21 November, 2022

आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 2 कैफो पर कार्रवाई, 2  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के सख्त निर्देशानुसार कल दिनांक थाना सेक्टर 05 प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी प्रताप सिंह के द्वारा रात 12 बजे के बाद कैंफ खोलनें के मामलें में दो कैफो पर कार्रवाई करते हुए दो कैफे सचांलक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विनय शर्मा पुत्र मुलखराज वासी माया गार्डन जीरकपुर मौहाली तथा प्रभात सैणी पुत्र नरेन्द्र सैणी वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 20 नवम्बर 2022 पुलिस चौकी इन्चार्ज गस्त पडताल करते हुए

चौकी सैक्टर 11 पंचकुला में मौजूद थे दौरानें गस्त सेक्टर 11 पंचकूला कोको बॉर कैफ को चैक किया गया जो कैफे रात 12 बजे के बाद खुला पाया जानें पर कैफे सचालक के खिलाफ भा.द.स के तहत धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विनय शर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा सेक्टर 09 पंचकूला में पर्पल फरोड कैफे को चैक करनें पर पाया गया कि जो रात्रि 12 बजे के बाद खुला गया गया है जिस कैफे द्वारा आदेशो की उल्लंघना करनें पर भा.द.स. के तहत धारा 188 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।

घर में घुसकर मारपिटाई व धमकी देनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सउपनि. मुकेश कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई तथा जान से मारनें की धमकी देनें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विवेक पुत्र सुभाष वासी इद्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह दिनांक 29.10.2022 को रात के समय अपनें घर खडक मगोंली में जा रहा था तब वह सीधा अपने मामा ओमपाल के घर पर चला गया जो कुछ देर बाद विकास उर्फ भान्ड, अमन उर्फ पकौड़ी, निर्मल, विवेक,देवा व अन्य लडके हाथों में हथियार, खजंर चाकू तथा तलवार इत्यादि लेकर घर पर आए और शिकायतकर्ता व उसके परिवार सदस्यों के साथ मारपिटाई लडाई झगडा करके जान से मारनें की धमकी देकर भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,324,452,506 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सलिप्त चौथे आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 20 नवम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

जन सहयोग से हर अपराध को खत्म किया जा सकता है  थाना प्रभारी सुनीता रावत

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर समाज के मोजिज व्यक्तियो के साथ मिलकर मीटींग लेकर जनता व पुलिस के सबंधो में सुधार लानें तथा आपसी सहयोग के साथ कार्य करनें हेतु मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में थाना मन्सा देवी प्रभारी सुनीता रावत द्वारा मन्सा देवी क्षेत्र के मोजिज लोगो के साथ मीटींग का आयोजन किया गया ।

इस दौरान थाना प्रभारी नें कहा कि अगर पुलिस व जनता आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगें तो समाज में अपराध घटित सम्भावनाएं कम हो जायेंगी और अपराध को जड से खत्म किया जा सकता है क्योकि पुलिस के साथ -2 आमजन के हर नागरिक का भी कर्तव्य बनता है कि अगर कही पर कोई अपराध घटित होता है या कही पर कोई किसी प्रकार की सदिग्ध व्यकित या वस्तु नजर आती है तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो तथा नशा इत्यादि का सेवन करता है तो पुलिस को व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर सूचित करें और सूचना देनें वालें का ना पता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा मीटिंग के दौरान आमजन की समस्याएं भी जानी ।

इसके साथ ही थाना प्रभारी नें सभी मोजिज व्यक्तियो को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु डॉयल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें जो कुछ ही पलो में पुलिस आपके पास आपकी सहायता हेतु पहुंच जायेगी । इसके अलावा थाना प्रभारी नें बताया कि आजकल साइबर अपराध सबंधी घटनाएं सामनें आ रही है जिसके बढनें की वजह यही है कि हम जागरुक नही है राज्य सरकार नें साइबर पीडितो की सहायता हेतु राज्य में सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क बनाएं गये है औऱ राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 भी है जिसपर कोई भी आमजन जो कोई साइबर अपराध से ग्रषित है या साइबर संबधी सहायता हेतु राष्ट्रीय साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 कॉल करें औऱ अपनी शिकायत आनलाईन www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

क्लब में छापामारी करते हुए अवैध शराब सहित मैनेजर गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /21 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे अवैध शराब पिलानें तथा अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 20 नवम्बर 2022 को थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में एएसआई हरेन्द्र सिंह नें अवैध शराब सहित आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शुभम गोयल पुत्र मनोज कुमार वासी सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एलामास क्लब सेक्टर 08 पंचकूला में अवैध शराब पिलाई जा रही है जिस बारें सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम मौका पर पहुंची जहां से अवैध 132 बीयर बोतल तथा 38 बोतल अग्रेजी शराब की बरामद की गई । जो दौरानें जांच क्बल में हाजिर व्यकित से इस शराब बारे लाईंसेस मांगा गया । जिस बारें मौका पर हाजिर कोई लाईंसैस पेश ना कर सका । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में हरियाणा सशोंधित आबकारी अधिनियम के 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें मौका से अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps them register their first win in a one-sided affair

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh/ Zirakpur – Nov 21 :

In the ongoing Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL), PSCB Kings after winning the toss elected to bat first, but their decision was blown away by a very tight bowling from Peeyush Jayant from Team BOI, where-in he took 4 wickets by giving just 8 runs in 3.3 overs. He was declared as the player of the match. The tournament was held at the Tricity Sports Academy, Peer Muchalla. 

PSCB could only manage to score 99 runs in 16.3 overs and in reply BOI chased the target in just 11 overs for the loss of 1 wicket. Captain of BOI, Ankur scored 46 runs in 34 balls and he was adjudged as the Game Changer. On the other hand captain of PSCB Kings, Ravi kept one side going and scored 44 runs in 36 balls, but did not get much support from the other batsman. 

However, for his effort and contribution Ravi of PSCB Kings was declared as the Best Batsman and Satish from BOI was declared as the Best Bowler for taking 2 wickets by giving just 20 runs in 4 overs.

In the Group A, PNB (Punjab National Bank) leading the group with 2 out of 2 wins followed by Yes Bank with 1 win out of 2. In the Group B, State Bank of India, IndusInd Bank and BOI are on 2 points each and PSCB Kings are knocked out from the tournament.

As per the tournament format, each team will play minimum 3 league matches and Top 2 teams from each group will proceed to semi-finals, scheduled on 10th December, followed by finale on 11th December. The Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL) is hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.

Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps register first win as a one-sided affair

अनुराग सिंह ठाकुर ने इफ्फी 53वें इंडियन पैनोरमा खंड का किया उद्घाटन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 नवम्बर :

            गोवा में आयोजित किए जा रहे 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इंडियन पैनोरमा खंड का आरंभ आज पूरे भारत से एकत्र की गई कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवंत रूप से उतारने के वादे के साथ हुआ।उद्घाटन समारोह में इस वर्ष की इंडियन पैनोरमा 2022 श्रेणी के तहत इफ्फी के लिए आधिकारिक रूप से चयनित 25 फीचर और 20 गैर-फीचर फिल्मों के बारे में दर्शकों को अवगत कराया गया।

            इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने उन फिल्म निर्माताओं को बधाई दी, जिनकी फिल्में इफ्फी में दिखाई जा रही हैं। उन्होंने सभी फिल्मों को देखने के लिए समय निकालने और उनमें से सर्वश्रेष्ठ का चयन इंडियन पैनोरमा हेतु करने के लिए ज्‍यूरी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

            इस अवसर पर अपने संबोधन में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव श्री अपूर्वा चंद्रा ने कहा, “इंडियन पैनोरमा खंड के तहत हम देश के चारों कोनों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे।”इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उद्घाटन फिल्मों हैडिनलेंटू (फीचर) और द शो मस्ट गो ऑन (नॉन-फीचर) के फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया।श्री अनुराग सिंह ठाकुर फिल्म द शो मस्ट गो ऑन की निर्देशक दिव्या कौवासजी को सम्मानित कर रहे हैं ।श्री अनुराग सिंह ठाकुर फिल्म हैडिनलेंटू के निर्देशक पृथ्वी कोनानूर को सम्मानित कर रहे हैं

            गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में उद्घाटन फिल्म द शो मस्ट गो ऑन  की निर्देशक दिव्या कौवासजी ने कहा, “लॉकडाउन के समय जब मैं अपने भाई, जो फिल्म निर्माता भी हैं, के साथ घर पर कैद थी, तो हमने पारसी थिएटर के पुराने कलाकारों की रिहर्सल के दौरान शूट की गई फिल्म की फुटेज को संपादित करने का फैसला किया। वे सभी कलाकार 30 साल से अधिक समय तक मंच से दूर रहने के बाद एक अंतिम शो के लिए साथ आ रहे थे। मुझे पारसी थिएटर के इन महान लोगों से प्यार हो गया, उनके आखिरी शो की इस रॉ फुटेज को संपादित करते हुए मैं गर्व से कह सकती हूं कि इस फिल्म ने एडिटिंग टेबल पर जन्‍म लिया है।

            फीचर फिल्म श्रेणी की उद्घाटन फिल्म हैडिनलेंटू  निर्देशक पृथ्वी कोनानूर की चौथी फिल्म है और इसका प्रीमियर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव बुसान 2022 में भी होने जा रहा है। फिल्म के निदेशक पृथ्वी कोनानूर ने फिल्म को सम्मान और मान्यता देने के लिए इफ्फी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे समय के शहरी समाज में किशोरों के सामने आने वाले संवेदनशील मुद्दों से संबंधित है।इंडियन पैनोरमा इफ्फी का एक प्रमुख घटक है जिसके तहत फिल्म कला के प्रचार के लिए सर्वश्रेष्ठ समकालीन भारतीय फिल्मों का चयन किया जाता है। इफ्फी के अंतर्गत इसकी शुरुआत 1978 में भारतीय फिल्मों और भारत की समृद्ध संस्कृति और सिनेमाई कला को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

            कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ज्यूरी के सदस्यों को भी सम्मानित किया।

            इंडियन पैनोरमा का चयन पूरे भारत के सिने जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाता है, जिसमें फीचर फिल्मों के लिए एक 12 सदस्यीय ज्‍यूरी और गैर-फीचर फिल्मों के लिए एक  छह सदस्यीय ज्‍यूरी होती है, जिनका नेतृत्व उनके अध्यक्षों द्वारा किया जाता है। अपनी निजी विशेषज्ञता का प्रयोग करते हुए, प्रतिष्ठित ज्‍यूरी पैनल आम सहमति बनाने में समान रूप से योगदान देते हैं, जिसकी बदौलत संबंधित श्रेणियों में इंडियन पैनोरमा फिल्मों का चयन होता है।

            बारह सदस्यों वाली फीचर फिल्म ज्‍यूरी की अध्यक्षता विख्‍यात निर्देशक और संपादक विनोद गणात्रा ने की। छह सदस्यों वाली गैर-फीचर फिल्म ज्‍यूरी की अध्यक्षता विख्‍यात फिल्मकार, निर्माता, लेखक और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ओइनम डोरेन ने की।

            इंडियन पैनोरमा  खंड के लिए चयनित फिल्मों को फिल्म कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और विदेशों में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों, द्विपक्षीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के अंतर्गत भारतीय फिल्म सप्ताहों,  सांस्कृतिक आदान-प्रदान प्रोटोकॉल के तहत के बाहर आयोजित होने वाले विशिष्‍ट फिल्‍म समारोहों,  और भारत में विशेष इंडियन पैनोरमा समारोहों के अंतर्गत गैर-लाभकारी स्क्रीनिंग के तहत भी  दिखाया जाएगा।

इंडियन पैनोरमा की उद्घाटन फिल्मों के बारे में:

हैडिनलेंटू:

            12वीं कक्षा के विद्यार्थी – दीपा और हरि, शनिवार की दोपहर को कॉलेज खत्‍म होने के बाद कक्षा में अपने अंतरंग पलों को दीपा के फोन पर रिकॉर्ड कर लेते हैं। सोमवार को प्रिंसिपल उन्हें  बुलाकर बताते हैं कि उनका वीडियो अब इंटरनेट पर है। इस घटना से उनके परिवार बिल्‍कुल सन्‍न रह जाते हैं । कॉलेज प्रशासन उनके भाग्य का फैसला करता है जबकि वे निष्‍कासित  रहते हैं। लेकिन जब उनकी जाति का सवाल सामने आता है तो हालात बेकाबू  होने लगते हैं।

द शो मस्ट गो ऑन

            दशकों की निष्क्रियता के बाद पारसी रंगमंच के पुराने कलाकार एक अंतिम प्रस्‍तुति के लिए मंच पर लौट आए हैं। वे रिहर्सल में डूबे हुए हैं, वृत्तचित्र मंच पर आखिरी बार प्रस्‍तुति करने के उनके जज्‍बे का वृतांत प्रस्‍तुत करता है। रिहर्सल की यह रचनात्मक आपा-धापी, उनके रिश्‍तों, विशिष्ट संवेदनाओं और अनूठे हास्य का अंतरंग चित्र प्रस्‍तुत करती है। लेकिन अंतिम प्रस्‍तुति की पूर्व संध्या पर कलाकारों के साथ एक बड़ी त्रासदी हो जाती है। क्या यह सब कुछ बदल देगा? या शो विल गो ऑन?