ड्राई फूड व फूलों का भोग के साथ सवामणी का लगाया जाएगा प्रसाद
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व श्री बाला जी परिवार के संरक्षक बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि श्री बालाजी परिवार ऑटो मार्केट द्वारा विशाल बाला जी का जागरण 27 नवंबर को ऑटो मार्केट में होगा।
जागरण में कन्हैया मित्तल, पवन गेरा, राजेश गोयल आदि मुख्य कलाकारों द्वारा श्री बाला जी का गुणगान किया जाएगा। जागरण में श्री बाला जी का भव्य दरबार सजाने के साथ-साथ छप्पन भोग, ड्राई फूड व फूलों का भोग के साथ-साथ सवामणी का प्रसाद भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम शाम 5 बजे से प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा और कार्यक्रम में अनेक प्रकार की खानपान की स्टालों के अलावा अटूट भंडारा रहेगा। बजरंग गर्ग ने बताया कि ऑटो मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है, जहां पर लगभग 20 हजार व्यापारी व मिस्त्री मिल जुलकर भाईचारे से काम कर रहे हैं और ऑटो मार्केट में 8 सालों से लगातार श्री बाला जी का विशाल जागरण करवाया जाता है।
श्री बाला जी परिवार के मुख्य सेवक बंटी गोयल ने बताया कि जागरण में 150 भक्तजनों की सेवा में ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें मुख्य रुप से श्याम संग परिवार, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट्स एसोसिएशन, श्री श्याम दर्शन परिवार, श्री राम दूतम सेवा फाउंडेशन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के अलावा सभी बाला जी, श्याम मंडल, सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं सहयोग कर रही है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर श्री बाला जी परिवार के सरपरस्त कृष्ण गर्ग, मुख्य सेवक बंटी गोयल, अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एनके गोयल, जय बाबा विश्वकर्मा जनकल्याण समिति के प्रधान दलबीर सिंह, अनूप गुप्ता, अनिल तनेजा, राजकुमार वर्मा, कैलाश जिंदल, पवन बंसल, हरिसिंह बेनीवाल, रोहित असीजा, सुरेंद्र राजगढिय़ा, रमेश जिंदल, निरंजन गोयल, धर्मचंद, राजेश मल्होत्रा, समीर छाबड़ा, वासु छाबड़ा, सुभाष बंसल, चंद्रप्रकाश कालड़ा, सुरेश मय्यड़, धीरज कथूरिया, पीयूष तनेजा आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Photo1-6.jpg9512362Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-23 11:14:362022-11-23 11:14:54 ऑटो मार्केट में 27 नवंबर को श्री बाला जी का जागरण व लगेगा छप्पन भाग : गर्ग
जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 82 विदेशियों समेत आतंकवादी सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या लगभग है, जिनमें 82 आतंकवादी और 53 स्थानीय शामिल हैं, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की सभी योजनाओं को विफल करने के प्रयास जारी हैं? जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुंछ लिंक अप दिवस के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि राजौरी-पुंछ बेल्ट समेत जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनमें से 150 से अधिक अज्ञात सूचीबद्ध हैं जिन्हें आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया है?
अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/कश्मीर :
भारतीय सेना ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए सरकार के किसी भी आदेश पर अमल को तैयार है। भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा सक्रिय किए गए लॉन्च पैड पर करीब 160 आतंकी मौजूद हैं।
जम्मू के पुंछ में मीडिया से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने पहले ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर अपना बयान दिया है। उन्होंने इसी का जिक्र करते हुए कहा, ”भारतीय सेना, सरकार के किसी भी आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है।”
बता दें कि 3 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में से लोगों ने कहा- PoK भी अब भारत में चाहिए। इस पर रक्षा मंत्री ने कहा…धैर्य रखिए, धैर्य रखिए। राजनाथ हिमाचल के वीर जवानों को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने PoK चाहिए के नारे लगा दिए।
‘धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में बदलाव’
उत्तरी कमान के प्रमुख ने कहा, “धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर घाटी में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में शांति है, डेवलपमेंट है और आतंकवाद में गिरावट काफी हद तक हुई है।” कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार बेगुनाहों को निशाना बनाए जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद को काफी हद तक कम किया गया है। उन्होंने दावा किया कि बौखलाए आतंकियों की तरफ से कभी पिस्टल, कभी हथियारों से इस तरह के प्रयास किए जाते हैं और निहत्थे लोगो को टारगेट किया जाता है। लेकिन, आतंकी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।
द्विवेदी ने बताया कि लॉन्चपैड पर लगभग 160 आतंकवादी बैठे हैं जिनमें पीर पंजाल के उत्तर में 130 और पीर पंजाल के दक्षिण में 30 आतंकी मौजूद हैं। पूरे भीतरी इलाकों में कुल 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी बैठे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान लगातार ड्रग्स भेजने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में ही हमने करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। यहां तक कि हम जो आतंकी बॉर्डर पर मार रहे हैं उनको भी यह लोग कहते हैं कि आप स्मगलर मार रहे हो। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान ड्रग्स बेचने के प्रयास आए दिन कर रहा है।
35 पर्सेंट युवा 20 साल की उम्र से कम आतंकी
द्विवेदी ने कहा कि 35 पर्सेंट युवा 20 साल की उम्र से कम आतंकी हैं। 55 प्रतिशत जो युवा हैं, वो 20-30 साल के बीच में आतंकी बन रहे हैं। ऐसे में हमें कोशिश करनी है कि युवाओं को एजुकेटेड बनाएं, उनकी परवरिश अच्छे से करें और सेना भी हर प्रयास कर रही है ताकि युवा रेडिकलाइज ना हो सकें।
PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पाकिस्तान के साथ लगता है। 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कबीलाई विद्रोहियों की मदद से जम्मू-कश्मीर के इस हिस्से पर कब्जा कर लिया था।
भारतीय फौज इस हिस्से को वापस लेने के लिए लड़ रही थी, मगर उसी समय भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) चले गए। UN ने दखल देकर दोनों देशों के बीच युद्ध विराम करवा दिया और ‘जो जहां था, वहीं काबिज हो गया।’
उसी समय से दोनों देशों की फौजें इंटरनेशनल सरहद की जगह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के दोनों तरफ डटी हैं। LoC दोनों मुल्कों के बीच खींची गई 840 किलोमीटर लंबी सीमा रेखा है। javascript:void(0)
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/1500x900_2177809-untitled-7-copy.jpg9011500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 16:44:472022-11-22 16:45:16PoK पर कार्रवाई को सेना तैयार : उत्तरी सेना के कमांडर बोले – सरकार के आदेश का इंतजार
ओमप्रकाश कालवा नगर पालिका अध्यक्ष एक ऐसे पद पर जहां उनको बहुत सोच और समझ कर बोलना चाहिए एवं जो बयान जारी करते हैं उन पर कायम रहते हुए काम भी करना चाहिए।
बयान देने और उस पर काम नहीं करने से इस पद की गरिमा पर आघात लगता है।
दीपावली से पहले नगर पालिका सभागार के अंदर यह बयान जारी किया गया कि दीपावली के बाद में शहर में घूमते नदियों को नंदीशाला में पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा।
दीपावली 24 अक्टूबर को थी और उसे बीते एक महीना हो गया है। अभी तक नंदियों को नंदीशाला में पहुंचाने का कोई अभियान शहर में नहीं चलाया गया है।
अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह भी इस मामले में आलसी रवैया अपनाए हुए हैं।उनका बयान है कि किसी एनजीओ से समझौता हो रहा है। इस बात को भी हूं 20 से अधिक दिन बीत चुके हैं।
नगर में घूम रहे नंदियों से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष को इस की परवाह नहीं है।
9 नवंबर को बड़ोपल रोड पर नंदी से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था जिसे बाद में गंगानगर रेफर किया गया था।
सूरतगढ़ के सभी बाजारों में और गलियों में नंदियों की फौज घूम रही है दौड़ रही है,नुकसान पहुंचा रही है।
हर वक्त खतरा बना रहता है कि दौड़ते हुए 20-30 नंदियों के बीच कोई व्यक्ति या वाहन सवार फंस गया तो कोई गंभीर घटना न हो जाए।
ऐसा लगता है कि बहुत बड़ी दुर्घटना के बाद ही नगर पालिका अध्यक्ष अपने बयान के हिसाब से कार्य शुरू करेंगे। लेकिन किसी ना किसी का नुकसान हो जाएगा किसी की अगर जान चली गई तो उसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20220527_200056-1.jpg367720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 16:24:272022-11-22 16:25:57नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा सोच समझकर बोलें:नंदियों पर बयान झूठा हुआ
राजस्थान पटवार संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय सूरतगढ़ के आगे आज धरना दिया गया।
पटवार संघ की मांग है कि 3 जुलाई और 4 अक्टूबर 2021 को जो समझौता किया गया था उसका पालन किया जाए।
मुख्य बिंदु यह है कि जिन गिरदावरों को नायब तहसीलदार बनाया गया और जिन पटवारियों को गिरदावर बनाया गया उनके स्थान रिक्त हुए।उन पर स्थाई रूप से नियुक्तियां की जाय। गिरदावरों से नायब तहसीलदार का कार्य तो करवाया जा रहा है पटवारियों से गिरदावरओं का काम करवाया जा रहा है लेकिन संघ इसे स्थाई रूप से नियुक्ति करवाना चाहता है।
इसी मुद्दों को लेकर सरकार से 3 जुलाई और 4 अक्टूबर 2021 को समझौता हुआ था जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया।
सूरतगढ़ में आज उपखंड कार्यालय के आगे राजेंद्र ढिल्लों, गिरधारी लाल,विकास,हेमलता चंद्रमुखी,सुमन सहारण, सुमन वर्मा और सीताराम आदि धरने पर थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG_20221122_151226_1-scaled.jpg11822560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 16:16:092022-11-22 16:16:41सूरतगढ़:उपखंड कार्यालय पर पटवारियों का धरना: समझौता लागू करने की मांग
राजियासर स्टेशन आबादी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर 6 दिसंबर 2022 की वहां होने वाली सभा में मै उपस्थित रहूंगा।
शिक्षण संस्थाओं का विस्तार और विकास होना भविष्य की उन्नति के लिए आवश्यक होता है। महाविद्यालय की शिक्षा भी बहुत दूर नहीं होनी चाहिए। शहरों में पास में मिलती है और गांवों में दूर मिलती है।
पहले से संसाधन बहुत विकसित हो गये हैं और इस दृष्टिकोण को समझते हुए अब ग्रामों में विकास के लिए महाविद्यालय खोलने का कार्य राज्य सरकार को करना चाहिए।
राजियासर में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग सभी के हित में है। इसके पूर्ण होने से इस क्षेत्र की बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। देश के विकास में महिलाओं का योगदान है और इसके लिए उनको भी उच्च शिक्षा अपने आसपास ही मिलनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/students-8th-board-exam_1656650016.jpeg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 16:10:152022-11-22 16:10:30राजियासर स्टेशन आबादी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग:जनहित।
विनोद कुमार तुषावर/ज्योति,डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़ :
भारत जोड़ो यात्रा का चंडीगढ़ चरण आज तीसरे दिन भी जारी रहा जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के भारी जुलूस मनी माजरा के विभिन्न हिस्सों से हो कर गुजरा. यात्रा का नेतृत्व चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लकी, पार्षद दर्शना देवी और पार्टी की मनीमाजरा इकाई के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ढिल्लों ने किया.
आज के मार्च का मुख्य आकर्षण स्थानीय निवासियों द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव का प्रदर्शन रहा। हिंदू, सिख और मुस्लिम एक-दूसरे का हाथ थामे चल रहे थे. उन्होंने मिल कर स्थानीय बच्चों को मिठाइयां बांटी.
आज के कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेताओं गुरचरण दास काला, संजीव गाबा, मतलूब खान, केआर महाजन, रामेश्वर गिरी, राजीव मौदगिल, रवि ठाकुर, परवीन नारंग और जाहिद परवेज खान ने किया.
स्थानीय निवासियों ने भारत जोड़ो यात्रियों को जगह जगह रोक कर उनका स्वागत किया.
अंत में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साम्प्रदायिक सद्भाव की रक्षा करने और देश को धर्म के आधार पर बांटने वाली ताकतों से अनवरत संघर्ष करने की शपथ ली.
इस अवसर पर बोलते हुए, एचएस लकी ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, जो देश के लोगों को लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान कर रही है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221122-WA0062.jpg1280597Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 15:51:502022-11-22 15:52:35भारत जोड़ो यात्रा 22.11.2022
Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – 22 November :
Chandigarh police Equestrian Teamparticipated in 41st All India Police games held at BSF, Tanekpur from 14th November to 26th November and achieved total 9 medals including one gold medal won by Lady Constable Monika 4055/CP. Lady Constable Monika 4055/CP is the first female participant from Chandigarh Police in the equestrian competition and has won one gold medal along with the one bronze till now in this mega event.
Detail of medals won by equestrian team in the competition is given below:-
LC Monika 4055cp – 1 Gold and 1 Bronze.
C Kuldip 6182cp – 2 Silver 1 Bronze
C Pankaj 6632cp – 1 Silver
C Raman 3956cp – 1 Silver
Sr C Amit 6154 – 1 Bronze
Director General of Police, UT, Chandigarh appreciated the achievements of all team members got in All India Police Meet. The competition is still going on and more medals are likely to come.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221122-WA0016.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 15:42:502022-11-22 15:42:54Chandigarh Police Equestrian team brought laurel by winning 9 medals
एंटी नारकोटिक्स सेल 6.10 हैरोईन के मुख्य सप्लायर को किया गिरफ्तार
पंचकूला /22 नवम्बर :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो का कारोबार करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु एटीं नारकोटिक्स टीम गठित की गई है जिस टीम द्वारा 19.11.2022 को 6.10 मिली ग्राम हैरोईन सहित आरोपी विशाल शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर को आईटीआई पिन्जोर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी से पुछताछ करनें के उपरान्त नशीला पदार्थ हैरोईन के मुख्य सप्लायर राजेश उर्फ डेम्पा पुत्र हेतराम वासी मौली जांगरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिह के नेतृत्व घर में घुसकर लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जसबीर चौहान पुत्र जंग बहादूर वासी गांव शाहपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता/पीडित राहूल पुत्र चमन सिंह वासी गांव शाहपुर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.10.2022 को शाम के समय जब वह घर पर मौजूद था तभी वहा पर गांव के जसबीर सिह व उसके दो साथियो के साथ हाथो में तलवार, राड , डण्डे इत्यादि लेकर घर में घुसकर तलवार इत्यादि से मारपिटाई की और सिर इत्यादि में डण्डो के साथ मारपिटाई करके चले गये और जाते -2 जान से मारनें की धमकी देकर चले गये जिस बारे थाना रायपुररानी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. के तहत धारा 323/452/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में सलिप्त मुख्य आरोपी को कल दिनांक 21 नवम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों पर होगी कार्रवाई : एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला सदींप खिरवार व पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आज सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के साथ मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा –निर्देश जारी किये गये है
एसीपी ट्रैफिक नें मीटिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि चैकिंग या नाकाबंदी करते वक्त आमजन के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें और अपनी डयूटी पुरी ईमानदारी के साथ करें । इसके साथ ही कहा कि अगर कोई शरारती तत्व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम 1988 के कानूनी कार्रवाई करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि नाकाबंदी व चैकिंग करते हुए बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तथा बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कडी निगरानी करके नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई करें ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें मौजूद क्युआरटी राईडरों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी तैनाती राईडर अपनें अधीन क्षेत्र में हाईवे पर मौजूद रहे अगर हाईवे पर जाम बारे कोई अर्लट आता है तो तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की समस्या को दूर करें ।
एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें -2 वाहनों पर समयनुसार हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाएं व ट्रैफिक नियमों का पालन करे औऱ ट्रैफिक में वाहन चलाते समय सुरक्षा उपकरण जैसे हैल्मेट, सीट बैल्ट इत्यादि का प्रयोग करके पुलिस का सहयोग करें ।
जेल से बाहर आए हुए अपराधियो पर रहेगी कडी निगरानी :- एसीपी क्राइम श्रीराजकुमार रंगा
जिला स्तर पर एसीपी क्राइम नें पुलिस अधिकारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके दिए निर्दश ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला सदींप खिरवार व पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार एसीपी क्राइम श्री राजकुमार रंगा को नियुक्त किया गया । जिस सबंध में आज एसीपी क्राइम नें अपनें कार्यालय सेक्टर 01 पंचकूला में इन्चार्ज क्राईम ब्रांचों के साथ मीटिग का आयोजन करके आवश्यकत दिशा-निर्देश जारी किए गये ।
मीटींग के दौरान एसीपी नें इन्चार्ज क्राइम ब्रांच को निर्देश देते हुए कहा कि जेल से बाहर आए हुए अपराधियो पर कडी निगरानी रखी जाए चाहे अपराधी बेल पर, सजा काटकर आया हो या बरी होकर आया हो हो इस प्रकार के सभी अपराधियो पर पुलिस की कडी नजर रखी जायेगी । इसके अलावा जिला में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग गस्त की जायेगी अगर कोई व्यकित अवैध नशा, शराब तथा अस्त्र सहित पाया गया तो तुरन्त उस पर सख्त एक्सन लेकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही होगी ।
इसके अलावा कहा एसीपी नें बताया कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस नें दो स्नैचरो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की थी जिनसे आरोपियों से करीब 10 वारदातों का खुलासा किया गया है औऱ इसके अलावा क्राइम 26 की टीम नें चोरी के मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था जिन आरोपियों से करीब 18 मोबाइल, 1 लैपटाप , पर्स तथा 52 हजार रुपये की चोरी हुए बरामद किए थे । औऱ अन्य मामलों में सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ।
नशा तस्करो पर रहेगी विशेष निगरानी :-
एसीपी नें बताया कि जिला में अवैध शराब, नशे का कारोबार करनें वालों के खिलाफ कडी निगरानी करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा जिला में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग की जायेगी ताकि इस प्रकार के असामाजिक गतिविधियों में शामिल शरारती तत्वो पर रोकथाम की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी नें कहा कि जिला में कही पर भी, किसी भी प्रकार का कोई जघन्य अपराध घटित होता है तो तुरन्त क्राइम टीम पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर कार्रवाई करेगी । इसी सन्दर्भ में सभी थाना प्रभारियों व चौकी इन्चार्जो को भी निर्देश दिए गये अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराध घटित होता है तो वह तुरन्त अपनें अधीन क्षेत्र के क्राइम युनिट को सूचित करें ।
सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी :-
इसके अलावा मीटींग के दौरान एसीपी नें कहा जिला में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी शरारती तत्वो पर कडी निगरानी की जायेगी और थाना प्रभारियो द्वारा अधीन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोंकन किया जायेगा ताकि लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की सही दिशा करके अपराधियो पर कडी नजर करके अपराधियो को पकडा जा सके ।
मीटींग के दौरान मौजूद रहे पुलिस अधिकारी :-
इस अवसर पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज राजेश कुमार तथा इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह मौजूद रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/Panchkula-Police-b.jpg271820Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 15:24:112022-11-22 15:34:23Police Files, Panchkula – 22 November, 2022
समाज में अनेक ऐसी महिलाएं हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में बुलंदियों को छू रही हैं और दूसरी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी हैं। ऐसी ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है जिला यमुनानगर के छछरौली कस्बा की श्रीमती अलका गर्ग। उन्होंने महिलाओं के उत्थान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने में अहम भूमिका निभाई है। अलका गर्ग इन दिनों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला कोर्डिनेटर हैं और महिलाओं को जागरुक करने व आगे बढ़ाने के लिए दिनरात कार्य कर रही हैं।
श्रीमती अलका गर्ग के अनुसार सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने पर उन्हें वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया और वर्ष 2019 में हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया,श्रीमती अलका गर्ग ने अपनी पढ़ाई पोस्ट ग्रेजुएशन एमए इंगलिश किया है और उनकी शादी कस्बा छछरौली जिला यमुनानगर निवासी कपिल मनीष गर्ग के साथ हुई है,अलका गर्ग में शुरु से ही समाजसेवा करने का जज्बा था और समाजसेवा के कार्य में ससुराल पक्ष ने भी उनका पूरा सहयोग किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में बनी भाजपा सरकार एवं हरियाणा भाजपा राज्य सरकार ने सबसे पहले महिलाओं की दशा सुधारने का बीड़ा उठाया था तो उसमें श्रीमती अलका ने अभियान में कड़ी मेहनत व लग्न से अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया।
उनका कहना है कि वह अपने कार्यों के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेवारी निभाने में भी बखूबी करने में सक्षम है और उनका हमेशा यही ध्येय रहता है कि समाज के हित में कुछ कर गुजरें और इसी सोच के चलते वह जिला प्रशासन, कई सामाजिक संस्थाओं एवं धार्मिक संगठनों के साथ जुड़कर भी काम कर रही हैं। उनकी इसी प्रतिज्ञा और महिलाओं एवं बेटियों के प्रति सोच को देखते हुए उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का जिला यमुनानगर ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया गया, भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मिशन को श्रीमती अलका गर्ग ने जिस प्रकार अपनी सूझबूझ के साथ आगे बढाया वह एक सराहनीय व साहसिक काम है।
22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पानीपत से शुभारंभ किया,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत भारत सरकार के बाल विकास मन्त्रालय, स्वास्थ्य मन्त्रालय, परिवार कल्याण मन्त्रालय और मानव संसाधन विकास मन्त्रालय की संयुक्त पहल से की गई। इस योजना के दोहरे लक्ष्य के अन्तर्गत न केवल लिंगानुपात की असमानता की दर में सन्तुलन लाना है, बल्कि कन्याओं को शिक्षा दिलाकर देश के विकास में उनकी भागेदारी को सुनिश्चित करना है।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस तथ्य के मर्म को जाना-समझा और सरकारी स्तर पर एक योजना चलाने की रूपरेखा तैयार की। इसके लिए उन्होंने 22 जनवरी, 2015 को हरियाणा के जिला पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की।
श्रीमती अलका गर्ग ने बताया कि हमें पुरुषों से बराबरी या उनको पीछे धकेलने की मानसिकता छोड़कर पुरूषों के साथ मिल कर साथ चलने के सिद्धांत को अपनाना होगा क्योंकि हमें इसके साथ-साथ भारतीय संस्कृति के मूल्यों को भी बनाए रखना है। उन्होंने अपने मिशन में लोगों को अपनी पूरी मेहनत व विश्वास के साथ जागरूक किया और बताया कि बेटा-बेटी दोनों का ही महत्व, कर्तव्य, आवश्यकता व अधिकार समान है। दोनों ही समाज के आवश्यक अंग हैं। विवाह के बाद नये रिश्तों को तन-मन से स्वीकारती है बेटी। बेटी को शिक्षित करना, पूरे परिवार को शिक्षित करना है, बेटी बड़ी होकर पत्नी -माँ बन परिवार को संजोती है। आज बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और देश व प्रदेश के विभिन्न उच्च पदों पर विराजमान है।
कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व लड़कियों के सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार करने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अत्यन्त प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज के चार महत्वपूर्ण रिश्ते-मां, बहन, बेटी और पत्नी के है। नारी के योगदान का मूल्यांकन साहित्य में करना हो अथवा किसी अन्य क्षेत्र में वह संभवत. किसी क्षेत्र में आज पीछे नहीं है आज सभी क्षेत्रों में नारी ने पुरूष से सांझेदारी निभाई है।
महिलाओं में बढ़ती चेतना और जागरूकता ने उनकी पारंपरिक छवि को तोड़ा है।श्रीमती अलका गर्ग ने बताया कि उनके इस तरह से आगे आने से बेटियों का हौसला बढ़ा है और वह स्कूल, उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रही है, अलका गर्ग ने बताया कि उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में 500 से ज्यादा कार्यक्रम विभिन्न सरकारी ,प्राइवेट स्कूल कॉलेजों व धार्मिक संस्थाओं में अपने स्वयं के खर्चे से करके बेटियों को बढ़ावा देने का कार्य किया है ,अलका गर्ग ने कहा कि जब समाज के सभी लोग इस प्रकार से कार्य करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब महिला सशक्तिकरण की पहचान अपने आप कायम हो जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221122-WA0034.jpg640960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 15:13:122022-11-22 15:14:28बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से बेटियों का बढ़ा है मान सम्मान:- अलका गर्ग
उच्चतर शिक्षा विभाग के सौजन्य से डीएवी गल्र्स काॅलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा संचार कौशल विषय पर राष्टीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की पूर्व रजिस्टरार डाॅ सुषमा आर्य मुख्य अतिथि रहीं। नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर के अंग्रेजी विभाग के पूर्व डायरेक्टर डाॅ केके गौतम मुख्य वक्ता रहे। जबकि द इंग्लिश एंड फोरन लैंवेजिज यूनिवर्सिटी हैदराबाद के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ जयसिंह वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डाॅ विनित ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर लवली राज को-कनवीनर रहीं।
डाॅ मीनू जैन ने कहा कि संचार कौशल के जरिए किसी भी बात को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है। जब हम अपने अभिभावकों व दोस्तों से बात करते हैं, तो तरीका अलग होता है। बाॅडी लैंग्वेज व संचार के तरीके पर ध्यान देकर संचार कौशलता को बढाया जा सकता है। वर्कशाप का मुख्य उददेश्य छात्राओं के संचार कौशल का विकास करना है।
डाॅ केके गौतम ने कहा संचार में शब्दों का विशेष महत्व होता है। हमें सोच समझकर शब्दों का चयन करना चाहिए। संचार कौशल से हमारी पर्सनैलिटी इंप्रूव होती है। इस ब्रम्हांड में जो भी चीज है, सब संचार करती है। सभी का तरीका अलग अलग होता है। संचार कौशल को प्रभावित करने वाले कारणों के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की। जब हम दूसरी भाषा के लोगों से मिलते हैं, तो संचार करते समय एक दूसरे की बात को समझ नहीं पाते। ऐसे में अशाब्दिक संचार यानि हाव भाव जरिए संचार संभव हो पाता है।
डाॅ जय सिंह ने कहा कि संचार कौशल में सुधार करने के लिए आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। बोलते समय बाॅडी लैंग्वेज पर ध्यान दें। संचार के दौरान शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें। चेहरे के हाव भाव भी बोले गए शब्दों के मुताबिक होने चाहिए। संचार कौशल में सिर्फ बोलना ही जरूरी नहीं, बल्कि सुनना भी चाहिए। हिंदू गल्र्स काॅलेज के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डाॅ सुरूचि कालरा ने संचार कौशल को बेहतर बनाने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ रीटा सिंह, डाॅ शशि, मेजर गीता शर्मा, डाॅ निताशा बजाज, दीपा, अनू, ज्योति व तान्या ने सहयोग दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/11/DSC_2817-scaled.jpg16962560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-11-22 15:07:222022-11-22 15:07:37पर्सनैलिटी इंप्रूव करने के लिए संचार कौशल जरूरी : डाॅ के.के गौतम
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.