रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का काम जल्द पूरा कराए सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

  •        हमारी सरकार के समय इसे मंजूर कराकर 31.07.2013 को तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा शिलान्यास कराकर काम शुरु कराया था – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          अब चींटी की चाल से चल रहा रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का काम – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          मौजूदा बीजेपी सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना 10 साल में भी पूरी नहीं हो सकी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          बेवजह देरी होने से ₹287 करोड़ लागत वाली रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना की लागत 211.31% बढ़कर ₹893.45 करोड़ हो गई – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल क्षेत्र के सांसदों की बैठक में हरियाणा से जुड़ी महत्त्वपूर्ण मांगें उठाई
  • ·         दीपेन्द्र हुड्डा ने मौजूदा रेल अन्डरपासों की ऊंचाई-चौड़ाई बढ़ाने, अन्डरपासों में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने एवं नये अन्डरपास का निर्माण कराए जाने के लिये व्यापक सर्वे की मांग की

कोरल पुरनूर‘, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 17 नवम्बर :

            सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के सांसदों की बैठक में हरियाणा के आम जनहित से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों पर सुझाव दिए और कई महत्त्वपूर्ण मांगें उठाई। इसमें उन्होंने प्रमुख रूप से रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया और इसे जल्द पूरा करने की मांग की।

            उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय 2013 में इसे मंजूर कराकर 31  जुलाई, 2013 को तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी द्वारा शिलान्यास कराकर काम शुरु कराया था। लेकिन, अब रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का काम चींटी की चाल से चल रहा है। बेवजह देरी होने से ₹287 करोड़ लागत वाली रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना की लागत 211.31% बढ़कर ₹893.45 करोड़ हो गई।

            उन्होंने विगत कई वर्षों से कोसली रेलवे स्टेशन पर भारी जाम की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों की परेशानी बताते हुए कहा कि उन्होंने यहाँ रेल अन्डर पास की मांग पहले रखी थी जिसे मंजूर भी किया गया; लेकिन अब तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि कोसली रेलवे स्टेशन के मार्केट के व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जल्द रेल अन्डर पास बनाया जाए और कोसली के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाई जाए। इसके अलावा किशनगढ़ में रेलवे अंडर पास की ऊंचाई और चौड़ाई विभिन्न कृषि मशीनरी और ट्रैक्टरों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं होने के कारण महम कस्बे और आसपास के गांवों के लोगों को हो रही भारी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए RUB की ऊंचाई और चौड़ाई क्रमशः 5.5 मीटर और 6 मीटर तक बढ़ाने के मांग की। 

            मोखरा गांव और आसपास के अन्य गांवों के निवासियों के हित में अंडरपास के निर्माण की स्वीकृति देने की मांग के साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा अन्डरपासों की ऊंचाई-चौड़ाई बढ़ाने, अन्डरपासों में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने एवं नये अन्डरपास का निर्माण कराए जाने के लिये व्यापक सर्वे कराया जाए, ताकि स्थान चिन्हित कर योजनाबद्ध तरीके से आगे की कार्रवाई की जा सके।

            रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यूपीए सरकार के समय इसका शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 31.07.2013 को किया गया था। उस वक्त इस परियोजना की लागत सिर्फ ₹287 करोड़ आंकी गई थी। लेकिन, मौजूदा प्रदेश सरकार की उदासीनता की वजह से परियोजना में देरी होती चली गई और इस अनावश्यक देरी के चलते अनुमानित लागत 211.31% बढ़कर ₹893.45 करोड़ हो गई। उन्होंने कहा कि पहले 4 साल तक इस परियोजना की फाइल न मिलने और गुम जाने का बहाना बनाया गया। इस पर उन्होंने खुद मुख्यमंत्री जी को इस परियोजना की फाइल भेजी। 4 साल से बिना बात के लंबित पड़ी इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाले जाने के विरोध में उन्होंने हांसी में और महम में धरना भी दिया था। जनदबाव में भाजपा सरकार ने नवम्बर 2017 में इसके काम का श्रेय लेने के लिए फिर से भूमि पूजन भी कराया, लेकिन, तमाम दिखावेबाजी के बावजूद रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन परियोजना का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के नकारेपन का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

            उन्होंने स्वयं रोहतक-महम-हांसी नयी रेलवे लाईन परियोजना को यूपीए सरकार के समय सर्वप्रथम 09-नवम्बर-2011 को योजना आयोग से, फिर 15-नवम्बर-2011 को हरियाणा सरकार से और वर्ष 2012-13 के रेल बजट में केन्द्र सरकार से मंजूरी दिलवाई थी और उसके बाद 385 करोड़ रुपया आवंटित कराकर 31.07.2013 को इस परियोजना का तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे से हांसी में शिलान्यास कराकर प्रारम्भिक काम शुरु करा दिया था। इस संबंध में कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार ने 07-अक्टूबर-2013 एवं 20-दिसंबर-2013 को भूमि अधिग्रहण की धारा 4 तथा 26-जून-2014 को भूमि अधिग्रहण की धारा 6 के अन्तर्गत कार्रवाई शुरु कर दी थी। दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल उठाया कि करीब 10 साल बीतने को हैं लेकिन इस महत्वपूर्ण परियोजना के काम में देरी और भारी-भरकम बढ़ी लागत का बोझ आम जनता पर डालने के लिए कौन जिम्मेदार है?

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 November – 2022

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 16 नवम्बर को फेस-1 पंचकूला की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मदन कुमार यादव पुत्र साधु यादव वासी गुरु नानक कालौनी ढकौली पंजाब , अन्नत कुमार पुत्र स्याम किशोर सिंह वासी शास्त्री नगर मनीमाजरा चण्डीगढ तथा शिवराम थापा पुत्र देवी बहादूर राणा वासी पजांब मंडल काम्पलैक्स बलटाना जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियो के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करनें वालों पर कानूनी कार्रवाई की गई ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें सभी थाना प्रभारियो को सख्त निर्देश दिए गये कि सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यकित शराब का सेवन करता पाया गया जो वह सार्वजनिक स्थान पर गाडी में शराब का सेवन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।

मुख्य चुरा पोस्त तस्कर को पुलिस टीम ने बार्डर से किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला एएसआई मुकेश कुमार व उसकी टीम द्वारा नशा तस्करी में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मान सिंह उर्फ मोनू पुत्र पवन सिंह वासी गाँव सुलतानपुर चण्डीमन्दिर पंचकूला के रुप में हुई ।

123

जानकरी के मुताबिक पुलिस की टीम छापामारी करते हुए दिनांक 28.08.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर गांव सुलतानपुर के पास दो आरोपी रिंकू पुत्र चमन लाल वासी गाँव टपरिया तथा बलबीर उर्फ बाली पुत्र कंवरपाल वासी गांव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररनी को अवैध नशीला पदार्थ 240 ग्राम चुरा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें मे छानबीन करते हुए पुलिस की टीम नें आरोपियो से पुछताछ के उपरांत तीसरे मुख्य आरोपी मान सिंह उर्फ मोनू को कल दिनांक 16 नवम्बर को पजांब बार्डर के पास गाँव भगवानपुर के पास से गिऱफ्तार किया गया ।  मामलें में तीसरे मुख्य आरोपी पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

123

अपरिचित ऐप्लिकेशन को डाउनलोड ना करें, लापरवाही से नुक्सान हो सकता है  : पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस तकनीकी युग में जैस-2 तकनीकी के ससांधन बढ रहे है परन्तु इनके साथ -2 अलग तरीके के साइबर अपराध भी घटित हो रहे है कुछ ऐसे फाइनेसल फ्राड है जिनका मकसद सिर्फ लोगो के खातो से पैसा उडाना परन्तु इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर सोशल मीडिया पर एप इन्सटाल करनें हेतु लिंक प्राप्त होते है जिनके प्रति आपको सचेत रहनें की आवश्यकता होती है क्योकि आपके द्वारा अनजानें में कुछ ऐसे एपलिकेशन इन्सटाल हो जाती है जिनका आपके पता भी नही होता और उस इन्सटाल की हुई एपलिकेशन से  साइबर क्रिमनल आपके फोन को हैक करके आपका निजी डाटा चुरा लेते है फिर वह आपको फोटो इत्यादि को एडिट करके सोशल मीडिया पर आपके सगें दोस्तो तथा सगे सबंधियो को भेजकर ब्लैमेल मेल करते है धमकी या पैसे इत्यादि की डिमांड करते है इसलिए इस प्रकार से साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु सावधान रहें और सोशल मीडिया (फेसबुक, इन्सटाग्राम) इत्यादि अकाऊंट पर प्राईवेसी लगाकर रखें औऱ प्रोफाईल को लॉक रखें इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सपट ना करें और अलावा अपनें मोबाइल को समय -2 पर चेक करते रहे कोई किसी प्रकार की अन्जान एपलिकेशन को हटा दें । इसके अलावा किसी अन्जान व्यकित के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार कि रिमोट एप्लिकेशन जैसें एनी डैस्क इत्यादि इन्सटाल करनें से बचे ।

इन बातो का रखे ध्यान :-

  • य़दि कोई अपिरिचित किसी एप्लिकेशन डानलोड करनें के लिए कहता है तो डाउनलोड ना करें
  • गुगल पर सर्च किए गये कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल करने से बचें धोखा हो सकता है
  • किसी अन्जान व्यकित के कहनें पर मोबाइल में किसी भी प्रकार की रिमोट एप्लिकेशन टीम व्युअर, एनी डैस्क , क्वीक स्पोर्ट ,एयरड्रायड इत्यादि इन्सटाल ना करें
  • किसी अपिरिचित नंबर से कॉल, मैसेज या व्टसअप तथा किसी प्रकार का लिंक आता है तो उस पर भुलकर भी क्लिक ना करें नही तो साइबर अपराध घटित हो सकता है
  • किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनें बैक खाता सबंधी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड संबधी जानकारी शेयर करनें से बचें
  • कोई अन्जान व्यकित अगर आपके खाते में छोटी राशि जैसे 5 रुपये या 10 रुपये ट्रासंफर करता है तो उस व्यकि से सावधान हो जाए वह आ आपको लालच देकर आपके साथ साइबर फ्राड कर रहा है । ऐसे व्यकित का कॉल भी पिक ना करे ना ही किसी प्रकार जानकारी शेयर करें

अगर किसी व्यकित के साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड घटित हो जाता है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं इसके अलावा नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्पडैस्क से मदद ले ।

भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 120 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी श्री विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक पुत्र शमशेर सिंह वासी गाँव पालवा जिला जीन्द के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही था अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जीवाडा किया जा है जो दौरान परिक्षा हेतु कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 16 नवम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

  एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 120 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

जुआ खेलनें के मामलें में 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला 17 नवम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनीता रावत के नेतृत्व में कल दिनांक 16 नवम्बर को जुआ खेलनें वालें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान इन्द्र पुत्र यादराम वासी मुरादाबाद उतर प्रदेश हाल गांधी कालौनी मन्सा देवी, गुरप्रीत प्रखी पुत्र धर्मपाल वासी न्यु इन्द्रिरा कौलीनी मनी माजरा चण्डीगढ तथा साजिद पुत्र मौं. इलियास वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 5570 /- जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना मन्सा देवी में अवैध जुआ खेलनें के मामलें में जुआ अधिनियम के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया ।

एलआइसी, चण्डीगढ़ मंडल ने मूक – बधिर स्कूल के बच्चों को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 17 नवंबर, 2022

            भारतीय जीवन बीमा निगम, चण्डीगढ़ मंडल की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतू हर साल ‘एलआइसी स्टूडेंट आफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया जाता है। इस साल जिला पटियाला के गांव सैफदीपुर के ‘पटियाला स्कूल आफ द डीफ, डंब एंड ब्लाइंड को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ये पुरस्कार इस स्कूल के 10 मूक-बधिर छात्रों को और 10 दृष्टिबाधित छात्रों को भारतीय जीवन बीमा निगम, चण्डीगढ़ मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक हरविंदर सिंह के हाथों प्रदान किया गया।

            यह पुरस्कार स्कूल में पहली से लेकर दसवीं कक्षा के एक-एक विद्यार्थी को पढ़ाई-लिखाई में अव्वल आने पर प्रदान किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य सुश्री रेनू सिंगला और भारतीय जीवन बीमा निगम की पटियाला शाखा के प्रबंधक हरप्रीत सिंह वालिया भी उपस्थित थे।

            पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान बता रही थी कि वह सम्मानित होकर किस कदर खुश हैं और उनकी यही मुस्कान अन्य छात्रों को भी पढ़ाई-लिखाई में कुछ बेहतर कर दिखाने की दिशा  में प्रेरित करने वाली साबित होगी।

            इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुश्री रेनू सिंगला ने कहा कि इन विशेष विद्यार्थियों के लिए तो एलआइसी की यह पहल अपने-आप में वाकई एक सराहनीय कदम है जाे अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद पढ़ाई-लिखाई में शानदार प्रदर्शन करने में जुटे हैं।

            इस मौके पर एलआइसी के चंडीगढ़ मण्डल प्रबंधक हरविंदर सिंह ने स्कूल प्रबंधन के सद्प्रयासों को सराहते हुए वहां पढ़ने आने वाले विशेष बच्चों के शिक्षा स्तर की भी प्रशंसा की। यह स्कूल ‘सोसायटी फार वेलफेयर आफ द हैंडीकैप्ड’ द्वारा सन् 1967 से संचालित किया जा रहा है।

हमने यदि गाय के गोबर को आजीविका से जोड़ दिया तो नए समृद्ध भारत का निर्माण होगा  : मंजू मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, ज़ीरकपुर, 17 नवंबर, 2022: 

            गोपाल गोलोक धाम गौशाला, कैम्बवाला, चण्डीगढ़ के संचालक गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज, जो भारतीय गौ क्रांति मंच के संस्थापक  हैं, के सानिध्य में जीरकपुर के वीआईपी रोड़ पर स्थित हाई स्ट्रीट मार्किट में धेनु मानस गौकथा सम्पन हुईं कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन-यज्ञ उपरांत गो कृपाकांक्षी धेनु मानस ग्रंथ के रचयिता पूज्य श्री गोपाल मणि जी महाराज के पावन सानिध्य में धेनु मानस गौ कथा में गुरुजी ने बताया कि लोग गाय को समझें, गाय को जानना जरूरी है। गावो विश्वस्य मातर यानि गाय विश्व की माता है।

            कथा में विशेष अतिथि मंजू मल्होत्रा फूल ने महराज श्री से आशीर्वाद लिया और कहा कि पर्यावरण की बदलती परिस्थितियों में शुद्ध हवा की वातावरण में बहुत कमी हो रही है। जीवन जीने के लिए हमें ऑक्सीजन की जरूरत होती है। आज सबसे बड़ा देवता ऑक्सीजन है। गाय 24 घंटे ऑक्सीजन देती है। इस तरह वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गाय में सबसे बड़े देवता का वास है। गाय के सम्मान के लिए हम सभी को खड़े होना चाहिए।

            गाय को हमारा प्रेम और सम्मान चाहिए। दूध न देने वाली गाय का जब हम सम्मान करते हैं तो वह कामधेनु बन जाती है और हमारी हर इच्छा पूरी करती है। गाय को हमें रोजगार से भी जोड़ना चाहिए। गोबर प्लांट लगाकर उसकी गैस का घरों में प्रयोग किया जाए तथा वाहन चलाने में प्रयोग किया जाए। हमने यदि गाय के गोबर को आजीविका से जोड़ दिया तो नए समृद्ध भारत का निर्माण होगा। इस अवसर पर संत गोपाल मणि जी महाराज के मिशन को गौ माता राष्ट्रीय माता का दर्जा मिलना चाहिए का पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर गौ कथा में  ट्राइसिटी से हजारों गौ भक्तों ने भाग लिया। कथा उपरांत प्रसाद और भंडारा भी वितरित किया गया।

 ‘द ब्रू एस्टेट’ ने जीरकपुर में अपना 11वां आउटलेट खोला

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, ज़ीरकपुर, 17 नवंबर, 2022: 

            चंडीगढ़ की पहली माइक्रोब्यूरी द ब्रू एस्टेट ने आज यहां ज़ीरकपुर में अपना 11वां आउटलेट का शुभारंभ किया। 6 साल पहले 2016 में चंडीगढ़ में शुरू हुई माइक्रोब्यूरी चेन अब भारत की सबसे बड़ी माइक्रोब्यूरी चेन और कैफे में से एक है।


            ज़ीरकपुर आउटलेट वैश्विक बहु-व्यंजन और मनोरम ड्रिंक्स, उत्तम कॉकटेल और मॉकटेल के साथ चंडीगढ़ के खूबसूरत शहर में क्राफ्ट बियर अनुभव लाने के लिए विश्व स्तर पर इंस्पायर विज़न को आगे बढ़ाता है।


            मीडिया से बात करते हुए, मैनेजिंग डायरेक्टर वरुणदीप सिंगला ने कहा, हमें जीरकपुर में अपना 11वां आउटलेट खोलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है और यहां द ब्रू एस्टेट में नए आउटलेट के साथ धूम मचाने के लिए तैयार हैं, और आप विश्वास नहीं करेंगे कि कैसे हमारे पास आपके लिए बहुत कुछ है। ब्रू एस्टेट कुछ बड़ा लाता है, इंस्टाग्राम-योग्य तस्वीरों के लिए 10,000 वर्ग फुट का लाउंज, आरामदेह सोफे, एक अंग्रेजी स्ट्रीट लुक और असीमित क्राफ्ट बियर। हम विदेशी क्राफ्ट बियर के स्वादों, उंगली से चाटने वाले व्यंजनों और बहुत कुछ के साथ आपकी आधी रात की पार्टी की लालसा को संतुष्ट करने में गर्व महसूस करते हैं। यहीं नहीं; हमारा नॉन-स्टॉप डांस फ्लोर रात भर आपका मनोरंजन करने के लिए यहां है।


            नवीन दुबे, मार्केटिंग हेड ने कहा, 2016 से, आपको हमारी क्राफ्ट बियर बहुत पसंद है। यही कारण है कि हम अपने क्राफ्ट बियर पर बहुत गर्व करते हैं। हम अपने आगंतुकों से मिले प्यार के साथ देश और दुनिया भर में सफलतापूर्वक विस्तार करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।


            शेफ, हरीश ने कहा कि आउटलेट में वेज और नॉन वेज लवर्स दोनों के लिए एक लंबा मेनू है और सासी कॉकटेल और मॉकटेल के साथ गर्म और मसालेदार व्यंजन हैं।


            द ब्रू एस्टेट एक पसंदीदा हैंगआउट स्थान है जहाँ एक बार कदम रखने के बाद, आप यादगार अनुभव को दोबारा प्राप्त करने के लिए बार-बार वापस आना चाहेंगे! जीरकपुर आउटलेट में एक अनूठी सजावट और माहौल है जो आपको पुराने समय में वापस ले जाता है, साथ ही पूरे वातावरण में ताजगी भी जोड़ता है।


            कैफे-स्टाइल की सजावट सुनिश्चित करती है कि जब हम सभी प्रकार की सभाओं की मेजबानी करते हैं तो आप उस जगह की गर्मजोशी खो जायेंगे! यह बार, अपनी मोहक रेंज के साथ, आनंदमय रातों के दौरान आपका अच्छी तरह से मनोरंजन करेगा।

उर्दू विभाग में शायर अल्लामा इकबाल व देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती 

कोरल‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

      पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के उर्दू विभाग में शायर अल्लामा इकबाल व देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती विश्व उर्दू दिवस व राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई गई।

           उर्दू विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में अल्लामा इकबाल और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन को अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस और राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर रेहाना परवीन ने की।गुल पेशी के साथ डॉ. ज़रीन, शमीम चौधरी और रिजवाना ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत इकबाल की कविता “सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा ” से हुई।

 तत्पश्चात विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने अल्लामा इकबाल एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद की कृतियों के संबंध में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये, जिसमें विभाग के शोधार्थी मुहम्मद सुल्तान ने इकबाल के काव्य विचारों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

 विभाग की शोधार्थी शमीम चौधरी ने अबुल कलाम आजाद के जीवन और सेवाओं पर अपना पेपर प्रस्तुत किया।

 इसके अलावा मनीज़ पनेसर, बशीर, इंदरजीत कौर, अरविन्दर कौर, राम व हरमंदर कौर ने इकबाल  की कविताएं सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।इस बीच फारसी विभाग के शिक्षक डॉ. जुल्फिकार अली ने इकबाल की फ़ारसी शायरी पर बातचीत की ।

 प्रोफेसर रेहाना परवीन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कविता पाठ और उसकी बारीकियां समझाईं और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित  किया।

      इस कार्यक्रम में मंच की जिम्मेदारी विभाग के शोधार्थी मुहम्मद शरीफ ने निभाई थी। बैठक के अंत में विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने अपने समापन भाषण में मौलाना अबुल कलाम आजाद पर तर्कपूर्ण चर्चा की,जिसमें उन्होंने मौलाना के पत्रों के संग्रह “गुबार ए खातिर” पर चर्चा की और उनकी दूरदर्शिता और समझ के साथ-साथ उनकी देशभक्ति और हिंद-पाक बँटवारे के दूरगामी आशंकाओं को समझाया। डॉ. अब्बास ने आगे कहा कि मौलाना आजाद जहां अंग्रेजों के खिलाफ थे, वहीं वे राष्ट्रीय सद्भाव और हिंदू-मुस्लिम एकता के भी प्रबल समर्थक थे।

 उन्होंने अपने समाचार पत्रों के माध्यम से राष्ट्रीय और देशभक्ति की भावनाओं को जगाने का प्रयास किया। मौलाना अबुल कलाम स्वतंत्र राजनीतिक मोर्चे में भी सक्रिय थे। उन्होंने ‘असहयोग आंदोलन’, ‘भारत छोड़ो’ और ‘खिलाफह आंदोलन’ में भी भाग लिया। महात्मा गांधी के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे ।

 वे गांधीजी के अहिंसा के रास्ते से बहुत प्रभावित थे। इन विचारों को व्यक्त करते हुए डॉ. अली ने आगे कहा कि अबुल कलाम आजाद को गांधीजी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा था। उन्होंने गांधी के विचारों को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश का दौरा भी किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उर्दू विभाग व अन्य विभागों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

बदलते समय के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में भी बदलाव बेहद जरुरी : डॉ. मीनू जैन

  • शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का बढ़ता महत्व

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी कॉलेज के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सेल की ओर से यूट्यूब पर शॉट्स तैयार करने के विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! जिसमे डॉ. मधु मुख्य वक्ता रही ! कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन व एफडीपी सेल की कन्वीनर डॉ सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की ! 

            डॉ. मधु ने यूट्यूब के नए फीचर यूट्यूब शॉट्स के बारे में बताया कि यूट्यूब शॉट्स यानि छोटे वीडियोस (60 सेकण्ड्स या उससे कम) का एक प्लेटफार्म है जिसमे आप कम समय में एक शानदार वीडियो बना सकते है और साथ ही यूट्यूब पर #शॉट्स लिखकर अपलोड भी कर सकते हो ! उन्होंने बताया की इन वीडियो का मोबाइल फॉर्मेट 9/16  का होना चाहिए ! 

            डॉ. मीनू जैन ने कहा कि हर शिक्षक अपने छात्र के प्रदर्शन में सुधार करना चाहते है और टेक्नोलॉजी उन्हें इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद करती है ! बदलते समय के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में भी बदलाव बेहद जरुरी है ! 

            डॉ. सुरेंद्र  कौर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में कुछ नया और आधुनिक करने से छात्र का शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है और अपने करियर को बनाने में भी मदद मिलती है ! कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुनीता कौशिक, डॉ. रचना सोनी एवं डॉ. मीनाक्षी सैनी  ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया !

चेम्बर ने उद्योग व शिक्षा जगत के सम्मेलन का खालसा कॉलेज में किया आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में इंडस्ट्री-एकेडमिया सम्मेलन का आयोजन गुरु नानक खालसा कॉलेज में किया गया। इस कार्यशाला में चंद्रपुर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निखिल चंद्रा, क्लाउड टेक प्राइवेट लिमिटेड से सुशांत सैनी, चानना उद्योग से सम्राट चानना व चैंबर अध्यक्ष शिक्षाविद डा एम के सहगल वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रार्थना करके किया गया।

            निखिल चंद्रा चोथी पीडी के उधमी है, उन्होंने कहा कि औद्योगिक दौरे का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्व है।इंटरएक्टिव लर्निंग का हिस्सा होने के नाते, इस तरह के शैक्षिक दौरे छात्रों को उनके क्षेत्र के लिए प्रासंगिक सैद्धांतिक अवधारणा के व्यावहारिक परिप्रेक्ष्य के साथ-साथ वास्तविक कामकाजी वातावरण के लिए एक बड़ा एक्सपोजर देते हैं। उन्होने यह भी बताया कि इंडस्ट्री में कुशल व्यक्तियों की बहुत आवश्यकता है और इसलिए हम शिक्षण संस्थाओं से कोलाब्रेशन करने के लिए तयार है ताकि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल लर्निंग सीखने का मोका मिले।सुशांत सैनी जो के पहली पीढ़ी के उद्यमी है ने बताया कि किसी भी देश का विकास वहाँ के लोगों के साथ जुड़ा हुआ होता है। इसके मद्देनज़र यह ज़रूरी हो जाता है कि जीवन के हर पहलू में विज्ञान-तकनीक और शोध कार्य अहम भूमिका निभाएँ। विकास के पथ पर कोई देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी आने वाली पीढ़ी के लिये सूचना और ज्ञान आधारित वातावरण बने और उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध तथा अनुसंधान के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म अनुसंधान एवं विकास को ध्यान केंद्रित कर प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए प्रयासरत है।

            सम्राट चानना ने बताया कि अपने व्यवसाय को सफल करने के लिए दो बहुत ही जरुरी काम होते है। बिज़नेस को बड़ा करने के लिए आप अपने काम को हमेशा पहले से बेहतर करते रहे और नए-नए तकनीक को अपने बिज़नेस से जोड़ते रहे।प्रिंसिपल डा एच एस कंग ने सभी का स्वागत किया। डा अशोक खुराना ई डी सी सेल के कोऑर्डिनेटर ने कार्यक्रम की जानकारी दी। डा संजय अरोड़ा ने सब वक्ताओं का परिचय कराया। डा वोहरा व डा जसविंदर ने स्टेज का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर प्रधान डॉक्टर एम॰के॰ सहगल, सेक्रेटेरी जनरल समीरा सलूजा, सचिव शिवम, ललित मेहला, राहुल भान मोजुद रहें।

 सांसद रत्नलाल कटारिया ने यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान लोकसभा अम्बाला सांसद रतनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी अध्यक्षता  में उत्तर रेलवे की बैठक हुई ,बैठक में हरियाणा,पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में रेलवे से सुविधाओं की ओर बढ़ाने के लिए अधिकारियों और सांसदों ने भाग लिया l बैठक में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष दंगल, डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह भाटिया, 18 सांसद और छह सांसदों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी।

            पूर्व केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने यमुनानगर पंचकूला -चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओ व इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की माँग रखी,सांसद रत्नलाल कटारिया ने रेलवे अधिकारियों से पूछा कि रेलवे द्वारा बनाए गए ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की वर्तमान स्थिति क्या है, यमुनानगर-चंडीगढ़ वाया: नारायणगढ़ रेलवे लाइन की ताजा स्थिति क्या है,यमुनानगर-करनाल रेलवे लाइन की स्तिथि क्या  है?

            यमुनानगर से पटियाला वाया: कुरुक्षेत्र तक रेलवे लाइन शुरू करने का क्या प्रस्ताव है,यमुनानगर एक औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन इस मार्ग पर कम संख्या में ट्रेनें और अच्छी ट्रेनें (जैसे: शताब्दी) चल रही हैं और इस स्टेशन पर रुकती हैं।

            कृपया इस मार्ग पर चलने वाली और इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की संख्या में वृद्धि करें, यमुनानगर स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 1 बहुत छोटा है और प्लेटफॉर्म का शेड भी छोटा है। कृपया इसे बढ़ाया जाए,यमुनानगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय का भी आधुनिकीकरण करने की आवश्यकता है और उचित बैठने/ प्रकाश/ एयर कंडीशनिंग प्रदान करने की आवश्यकता है।  

            यमुनानगर स्टेशन में एक उचित एस्केलेटर या रैंप बनाया जाना चाहिए, यमुनानगर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण आवश्यक है जैसे आधुनिक विश्राम कक्ष, पूरे स्टेशन में आवश्यक प्रकाश व्यवस्था, बैठने का उचित स्थान, शौचालयों को अच्छी तरह से बनाने की आवश्यकता है, यमुनानगर-चंडीगढ़ के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन सभी स्टेशनों पर नहीं रुकती है।

            अम्बाला लोकसभा भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया की बैठक के दौरान सभी सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव, नई ट्रेनें चलाने, यात्री सुविधाओं में वृद्धि, स्टेशनों पर सुविधाओं के विकास, उचित स्वच्छता जैसी मांगों को सामने रखा तथा रेलवे द्वारा  संरक्षित,  सुरक्षित एंव समयबद्ध रेल परिचालन करते हुए समस्त विकास कार्यों तथा परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने की अपेक्षा करी lभाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने अंबाला लोकसभा जिला पंचकूला से जुड़े विभिन्न कार्यों का ब्यौरा महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को सौंपा है l महाप्रबंधक ने विश्वास जताया है कि इन कार्यों को अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।

गांव अटावा में सुलभ शौचालय के रिपेयर  एंड रेनोवेशन एवम पार्क में ओपन एयर जिम लगाने के कार्य का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़:

            वार्ड नंबर 24 में विकास कार्यों में तेजी लाते हुए वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आज गांव अटावा में सुलभ शौचालय के नवीनीकरण एवं मरम्मत (रिपेयर  एंड रेनोवेशन) सहित गांव अटावा के ही एक पार्क में 02 जगह ओपन एयर जिमज एवम 02 जिम्नेजियम के बेस लगाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी के पिता सरदार भाग सिंह और पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ने नारियल फोड़ कर इन कार्यों का शुभारंभ किया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी  ने एस ई विजय कुमार प्रेमी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एम सी- पब्लिक हेल्थ जगदीश सिंह, एक्स ई एन प्रितपाल सिंह ,भूतपूर्व सरपंच गुरचरण सिंह, भूतपूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, तरलोचन सिंह, राज कुमार शर्मा,  गुरबचन बिल्ला,  प्रेम सिंह परमिंदर सिंह, पवन सिंगला, हरी सिंह ,सोहन सिंह जसवंत वढेरा, सुखदेव सिंह विनोद कौशल, मलकीत सिंह गांव अटावा और सेक्टर 42 के सभी निवासी उपस्थित थे।

                  एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि गांव अटावा में सुलभ शौचालय की रिपेयर एवम रेनोवेशन का काम काफी समय से लंबित था। टेंडर अप्रूव होने के तुरंत बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव अटावा के पार्क में 02 ओपन एयर जिम एवम 02   जिम्नेशियम के बेस लगाने का के कार्य का भी शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि सुलभ शौचालय का काम यहां 21.56 लाख तो वहीं 02 ओपन एयर जिमज एवम 02 जिमनाजिम लगाने का कार्य 15.50 लाख में हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि वार्ड में और भी जितने विकास कार्य लंबित हैं या होने हैं सब को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा रहा है। इसके अलावा में स्वच्छता सर्वेक्षण में भी वार्ड को नंबर एक लाने में कोई कमी नही छोड़ी जा रही।