सिलीगुड़ी में बीमार पड़े गडकरी, हालत अब स्थिर

            अधिकारियों के अनुसार गडकरी को दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट के निवास पर ले जाया गया। बिष्ट भी कार्यक्रम में मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत विवरण अभी नहीं मिला है। गडकरी इन दिनों बंगाल के सघन दौरे पर हैं। उन्होंने उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में 1206 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधार शिला रखी।


अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़ :
 

            केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार दोपहर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में एक आधिकारिक समारोह के बाद बीमार पड़ गए, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सिलीगुड़ी को सेवक छावनी से जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क का शिलान्यास करने के बाद मंच से नीचे उतरे तो गडकरी ने तबियत ठीक न होने की शिकायत की।

            उन्हें पहले पास की एक झोपड़ी में ले जाया गया और तीन डॉक्टरों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनबीएमसीएच) से बुलाया गया। डॉक्टरों ने स्लाइन सपोर्ट में रखने के बाद कॉटेज में ही उनका प्राथमिक इलाज शुरू किया। केंद्रीय मंत्री बीमार महसूस कर रहे थे। रक्तचाप के स्तर में उतार-चढ़ाव भी जटिलता में शामिल हो गया। बाद में उन्हें पूर्ण विश्राम के लिए एक स्थानीय होटल ले जाया गया। दिन के उनके अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

            भाजपा के दार्जिलिंग सांसद राजू सिंह बिस्टा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि केंद्रीय मंत्री की हालत अब स्थिर है और उन्हें आराम की जरूरत है। उन्होंने कहा, चिंता करने की कोई बात नहीं है। डॉ. पी.जी. भूटिया ने पुष्टि की है कि ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जैसे परीक्षणों के बाद, केंद्रीय मंत्री को कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी। उन्होंने कहा, उनकी हालत अब स्थिर है। उनकी मौजूदा दवाएं जारी रहेंगी और हमने कोई नई दवा नहीं दी है।

            जानकारी होने पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने तुरंत सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त अखिलेश कुमार चतुवेर्दी को फोन किया और गडकरी के लिए उचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कहा।

प्रदीप छाबड़ा ने चंडीगढ़ में भी एंटी करेप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करने पर प्रशासक का किया धन्यवाद

  •  डेढ़ माह पहले की थी मांग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर चंडीगढ़ में भी प्रशासन द्वारा एंटी करेप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने पर आज चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का धन्यवाद व्यक्त किया। छाबड़ा ने चंडीगढ़ के लोगों से अपील की है कि वह अब भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर सामने आएं तथा भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरे उजागर करने के लिए एंटी करेप्शन हेल्पलाइन नंबर पर बेझिझक होकर शिकायत करें, ताकि चंडीगढ़ में भी सरकारी मशीनरी की भ्रष्ट कार्यप्रणाली पर नकेल डाली जाए सके तथा चंडीगढ़ में भी भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके। 

            बता दें कि पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने 29 सितम्बर 2022 को चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को लिखकर चंडीगढ़ प्रशासन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए इस पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। साथ ही यहां भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल डालने के लिए चंडीगढ़ में भी पंजाब व दिल्ली की तरह एंटी करेप्शन हैल्पलाइन नंबर जारी किए जाने की मांग की थी।

            छाबड़ा ने कहा था कि इसके अलावा चंडीगढ़ में विजीलैंस विभाग को भी भ्रष्टाचार के अधिकतम मामलों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है तो यह विभाग भी अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकता है। छाबड़ा ने यह भी कहा था कि हालांकि चंडीगढ़ के प्रशासक ने यहां भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ समय-समय पर सख्त जांच सुनिश्चित की है लेकिन लेकिन पंजाब व दिल्ली में हुई कार्रवाई को देखते हुए एंटी करेप्शन हेल्पलाइन तथा विजीलैंस विभाग की और ज्यादा सक्रियता से चंडीगढ़ में भ्रष्टाचार के मामले में बेहतर परिणाम सुनिश्चित होंगे। इसके बाद चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित के निर्देश पर प्रशासन ने मंगलवार को एंटी करेप्शन हेल्पलाइन नंबर 8360817378 जारी किया है। इस नंबर पर लोग व्हाट्सएप करके भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इसके अलावा प्रशासन ने ईमेल आईडी भी जारी की है। साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए चंडीगढ़ में विजीलैंस विभाग को भी अब ज्यादा सक्रिय किया है। पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने इस पर संतोष जाहिर करते हुए प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित व प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि प्रशासन का यह कदम चंडीगढ़ प्रशासन में भी भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रखने और चंडीगढ़ को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में बेहद कारगर होगा।   

            छाबड़ा ने एक बयान में कहा कि चंडीगढ़ में इन दिनों भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। एक समय चंडीगढ़ का प्रशासन अत्यधिक कुशल प्रशासन के रूप में जाना जाता था लेकिन अब चंडीगढ़ अकल्पनीय स्तर पर भ्रष्टाचार से त्रस्त है। ऐसा लगता है कि जैसे अफसरों में भष्टाचार का सरताज बनने की होड़ लगी है। छाबड़ा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सकारात्मक कार्रवाई की। इसके तहत एंटी करेप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, जिस पर भ्रष्टाचार की बढ़ती बीमारी से त्रस्त लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर रिपोर्ट कर रहे हैं। यह हेल्पलाइन बेहद प्रभावशाली परिणाम दे रही है। इससे न केवल प्रशासन भ्रष्टाचार पर नकेल डली है, बल्कि लोगों को भी बड़ी राहत मिल रही है। छाबड़ा ने चंडीगढ़ के लोगों से अपील की है कि अब वह भी एंटी करेप्शन हेल्पलाइन नंबर की सहायता लेकर चंडीगढ़ में भ्रष्ट अफसरों की कार्यप्रणाली पर नकेल डालें।

पंजाब सरकार पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में पानी की सप्लाई और सिवरेज सिस्टम मुहैया करवाने के लिए ख़र्च करेगी तकरीबन 11.65 करोड़ रुपए : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

  • इन कामों के लिए विभाग की तरफ से टैंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब सरकार ने पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में समाना, भादसों और मंडी गोबिन्दगढ़ में जल सप्लाई और सिवरेज से सम्बन्धित विकास कामों के लिए तकरीबन 11.65 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया गया है। विभाग ने इन कामों के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

            इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि पंजाब जल सप्लाई और सिवरेज बोर्ड की तरफ से पटियाला के समाना में पातड़ां की मुख्य सड़क से सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक नयी सिवरेज लाईन बिछाने और सिवरेज से सम्बन्धित अन्य कामों के लिए 5.98 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे। इसी तरह भादसों में सिवरेज की सुविधा मुहैया करवाने और अन्य सम्बन्धित कामों पर लगभग 1.44 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे।

            डॉ. निज्जर ने बताया कि इसके इलावा पंजाब सरकार की तरफ से फतेहगढ़ साहिब की मंडी गोबिन्दगढ़ में भी सिवरेज से सम्बन्धित कामों के लिए 4.23 करोड़ रुपए ख़र्च किये जाएंगे और अलग-अलग आकार की वाटर सप्लाई लाईनें बिछाने और जल सप्लाई और सिवरेज़ से सम्बन्धित सभी काम किये जाएंगे।

            उन्होंने यह भी कहा कि इसके इलावा स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से जल सप्लाई और सिवरेज से सम्बन्धित अन्य कई कामों के लिए ई-टैंडर भी प्रकाशित किये गए हैं। इन टैंडरों के द्वारा अलग-अलग कामों को पूरा करने के लिए दरों की माँग की गई है।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है जिससे राज्य के आम लोगों का जीवन आसान और सेहतमंद हो सके।

            उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से पहले ही वैबसाईट www.eproc.punjab.gov.in पर इन कामों के लिए टैंडर ई-प्रकाशित किये जा चुके हैं। यदि इन टैंडरों में कोई संशोधन किया जाता है, तो इसका विवरण भी इस वैबसाईट पर उपलब्ध होगा।

            कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाना चाहती है। उन्होंने जल सप्लाई और सिवरेज बोर्ड के अधिकारियों को हिदायत की है कि इन कामों में पादर्शिता और गुणवत्ता को यकीनी बनाया जाये।

बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: डा. बलजीत कौर

  • कैबिनेट मंत्री ने गांव ढोलनवाल आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित ‘उडारियां बाल विकास मेले’ में की शिरकत
  • होशियारपुर में सखी वन स्टाप सैंटर का किया उद्घाटन, ओल्ड एज होम, चिल्ड्रन होम, स्पैशल होम का भी किया दौरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/होशियारपुर :

            सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास मंत्री पंजाब डा. बलजीत कौर ने कहा कि विभाग की ओर से बच्चों व महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही गंभीरता से कार्य किए और इस ओर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग जहां आंगनवाड़ी सैंटरों के माध्यम से बच्चों के पूर्ण विकास को लेकर दृढ़ता से कार्य कर रहा है वहीं वन स्टाप सैंटर के माध्यम से महिलाओं को भी सशक्त बनाया जा रहा है। वे आज होशियारपुर दौरे के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाउस में उन्हें जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस मौके पर उनके साथ डायरेक्टर सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास श्रीमती माधवी कटारिया, डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस, एस.पी(मुख्यालय) श्रीमती मंजीत कौर, आम आदमी पार्टी की जिला प्रधान श्रीमती कर्मजोत कौर, कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा की धर्मपत्नी श्रीमती विभा शर्मा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रवीन सैनी भी मौजूद थे।

            होशियारपुर दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जहां गांव ढोलनवाल के आंगनवाड़ी सैंटर में ‘उडारियां बाल विकास मेले’ का उद्घाटन कर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की वहीं सिविल अस्पताल परिसर में बने सखी वन स्टाप सैंटर की नई बनी ईमारत का भी उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने राम कालोनी कैंप स्थित ओल्ड एज होम, चिल्ड्रन होम, स्पैशल होम का भी दौरा कर वहां बुजुर्गों व बच्चों से मुलाकात कर उनकी जरुरतों को पहल के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिलाया। ‘उडारियां बाल विकास मेले’ के दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए आम लोगों को विभाग की ओर से चलाई जा रही स्कीमों का लाभ आंगनवाड़ी सैंटरों के माध्यम से लेने के लिए कहा। उन्होंने महिलाओं को इस अभियान में योगदान डालने के लिए आगे आने के लिए कहा। 

           उन्होंने कहा कि इन मेलों का उद्देश्य आंगनवाड़ी सैंटरों के बच्चों को हर फ्रंट पर आगे लाकर उनका सर्वपक्षीय विकास करना है। उन्होंने बच्चों को पौष्टिक खाने संबंधी लगाई गई प्रदर्शनी व सैल्फ हैल्प ग्रुपों की ओर से लगाए गए स्टाल भी देखे। इस दौरान आंगनवाड़ी सैंटरों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

            कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने सिविल अस्पताल होशियारपुर में 48.63 लाख रुपए की लागत से बने सखी वन स्टाप सैंटर के उद्घाटन करने के दौरान कहा कि विभाग महिलाओं के खिलाफ शारीरिक व मानसिक हिंसा को रोकने के लिए वचनबद्ध है और सखी वन स्टाफ सैंटर के माध्यम से जो महिलाएं किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक हिंसा से पीडि़त है, वे यहां आर नि:शुल्क कानूनी सेवाएं, पुलिस संबंधी सहायता, रिहायश संबंधी सहायता व स्वास्थ्य संबंधी सहायता ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में सखी वन स्टाप सैंटर की ओर से अब तक 670 केसों का निपटारा किया जा चुका है, जिनमें 342 घरेलू हिंसा से संबंधित है। इसके अलावा इन केसों में करीब 280 केसों में नि:शुल्क मैडिकल सेवाएं व 71 केसों में नि:शुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान की गई है। उन्होंने वन स्टाप सैंटर के कर्मचारियों को अधिक से अधिक मेहनत से काम करने की हिदायत दी और महिलाओं को इस सैंटर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

            सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास श्रीमती माधवी कटारिया ने ‘उडारिया बाल मेले’ संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि यह मेले पूरे प्रदेश में 20 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम के अंतर्गत हर दिन एक नए विषय पर जागरुकता सैमीनार अलग-अलग आंगनवाड़ी सैंटरों में गांव स्तर पर करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने विभाग की ओर से चलाई जा रही स्कीमों को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए लाभार्थियों व बच्चों के माता-पिता से सुझाव भी मांगे। सखी वन स्टाप सैंटर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने सैंटर को आम महिलाओं तक पहुंच बनाने पर जोर दिया ताकि कम पढ़ी लिखी महिलाएं अधिक से अधिक इस सैंटर का लाभ ले सकें और इन सैंटरों की पहुंच केवल पढ़ी लिखी महिलाओं तक न सीमित रहे।

                 इस मौके पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, एस.डी.एम. प्रीतइंदर सिंह बैंस, जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर, जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह, सिविल सर्जन डा. प्रीत मोहिंदर सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, एस.एम.ओ डा. स्वाति, जिला बाल विकास अधिकारी डा. हरप्रीत कौर, राजेश्वर दयाल बब्बी, पार्षद जसपाल सिंह चेची, सतवंत सिंह सियान व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

राज्य सरकार ने धान की निर्विघ्न खरीद का वायदा निभाया : लाल चंद कटारूचक्क

  • अब तक 180 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
  • किसानों के खातों में 34 हज़ार करोड़ रुपए की रकम की अदायगी की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार ने मौजूदा धान के सीजन की शुरुआत से पहले सभी सम्बन्धित पक्षों किसान, मज़दूर, मिल्लर और आढ़तियों के साथ वायदा किया था कि उनको इस सीजन के दौरान कोई भी समस्या पेश नहीं आने दी जायेगी। सरकार अपने इस वायदे पर पूरी तरह खरी उतरी है जिसका प्रमाण इसी बात से मिलता है कि सरकार की तरफ से मौजूदा सीजन के दौरान राज्य भर की मंडियों में किये पुख़्ता प्रबंधों के कारण 184 लाख मीट्रिक टन धान के लक्ष्य में से अब तक 180 लाख मीट्रिक टन की खरीद भारत सरकार द्वारा निर्धारित किये न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जा चुकी है और बाकी की खरीद भी आज शाम तक मुकम्मल हो जायेगी।

            आज यहां अनाज भवन में धान के खरीद सीजन सम्बन्धी पत्रकारों के रू-ब-रू होते हुये पंजाब के ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि इस बार मंडियों में किसानों को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी गई और समय पर खरीद और ढुलाई की गई। खरीद के केवल 4 घंटे बाद ही किसानों को उनके बैंक खातों में अदायगियाँ कर दीं गई।

            और विवरण देते हुये मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में 1806 रिवायती खरीद केंद्र और 583 सार्वजनिक स्थानों के इलावा 37 राइस मिलों को अस्थायी खरीद केंद्र घोषित करके अलॉटमैंट की गई जिससे किसानों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने आगे बताया कि राज्य की खरीद एजेंसियों की तरफ से ख़रीदे गए धान के किसानों को अब तक 34263.40 करोड़ रुपए ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा अदा किये जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के बहुत से जिलों की मंडियों में धान की सरकारी खरीद आज से बंद की जा चुकी है और कुछेक स्थानों पर रहती खरीद प्रक्रिया भी आज शाम तक मुकम्मल हो जायेगी।

            धान के सीजन के दौरान निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने के लिए श्री कटारूचक्क ने विभाग के इलावा पंजाब मंडी बोर्ड की भी सराहना की। इस के इलावा दूसरे राज्यों से अनाधिकृत तौर पर आने वाले धान की रोक सम्बन्धी किये उचित इंतज़ामों के लिए पंजाब पुलिस की भी सराहना की जिनकी तरफ से पंजाब के साथ लगते अंतरराज्यीय बैरियरों पर नाके लगाए गए थे।

            अन्य मुद्दों सम्बन्धी मंत्री ने जानकारी दी कि जहाँ तक नीले कार्डों की वैरीफिकेशन का सम्बन्ध है तो यह 30 नवंबर तक पूरी कर ली जायेगी जिससे सिर्फ़ योग्य लाभार्थियों को ही यह सुविधा हासिल हो सके। उन्होंने इस सम्बन्धी ख़ुशी ज़ाहिर की कि सरकार की तरफ से बनायी कस्टम मिलिंग नीति की भारत सरकार की तरफ से सराहना की गई है और राज्य को यह जानकारी दूसरे राज्यों के साथ भी सांझी करने के लिए कहा गया है।


            इस मौके पर दूसरों के इलावा ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी, डायरैक्टर श्री घनश्याम थोरी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :

            जिला के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कि वह नाचते हुए पिस्टल से 7 राउंड फायर करती आ रही है। वीडियो में गाना बज रहा है कि मितरां नू शौक हथियारा दा।

            इस वीडियो के वायरल होने पर तूल पकड़ा तो सिरसा एसपी अर्पित जैन ने इसकी जांच करने के आदेश जारी किए। चोपटा थाने में एएसआई सुभाष चंद्र की शिकायत पर आर्म्स एक्ट व आईटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि सरपंच संतोष बेनीवाल ने इस वीडियो को पुराना बताया है और हथियार थाने में जमा होने की बात कही। यह वीडियो दो साल पुराना है। परिवार में एक समारोह का है।

पूर्व विधायक के भाई की पत्नी है संतोष बेनीवाल

            संतोष बेनीवाल दड़बाकलां के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के भाई कालू ठेकेदार की पत्नी है। यह गांव अति संवेदनशील है। संतोष बेनीवाल ने भाजपा के टिकट पर दो बार और कांग्रेस की टिकट पर ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ चुके पवन बेनीवाल के भाई की पत्नी श्रुति बेनीवाल को चुनाव में हराया है।

 भरत सिंह बेनीवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद विद्या बेनीवाल के परिवारों के बीच सालों पुरानी दुश्मनी है। दोनों परिवारों के सदस्य सरपंची से लेकर विधानसभा चुनावों में एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते आ रहे हैं।

मोदी आज  आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर तीसरे ‘नो मनी फॉर टेरर’ मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 17 नवम्बर  :

            प्रधानमंत्री  कार्यालय ने वीरवार को कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 18 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर तीसरे ‘आतंक के लिए कोई धन नहीं’ (‘नो मनी फॉर टेरर’ – एनएमएफटी) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे।

            18-19 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन, भाग लेने वाले देशों और संगठनों को आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभावशीलता के साथ-साथ उभरती चुनौतियों के समाधान हेतु आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।

            सम्मेलन पिछले दो सम्मेलनों (अप्रैल 2018 में पेरिस में और नवंबर 2019 में मेलबर्न में आयोजित) के अनुभव और सीख पर आगे बढ़ेगा और आतंकवादियों को वित्त से वंचित करने और अपनी कार्ययोजनाओं को संचालित करने के क्रम में अनुमति प्राप्त अधिकार क्षेत्र तक पहुंच सुविधा के लिए वैश्विक सहयोग बढ़ाने की दिशा में विचार-विमर्श करेगा।

            सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 450 प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें मंत्री, बहुपक्षीय संगठनों के प्रमुख और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शामिल हैं।सम्मेलन के दौरान, चार सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा, जो ‘आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण में वैश्विक रुझान’, ‘आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का उपयोग’, ‘उभरती प्रौद्योगिकियां और आतंकवादी वित्तपोषण’ और ‘आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने में चुनौतियों के समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग’ पर केंद्रित होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार को नेपाल के आगामी चुनावों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर किया आमंत्रित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 17 नवम्बर  :

            निर्वाचन आयोग ने वीरवार को कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव आयोग द्वारा नेपाल में प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है। संघीय संसद के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं की 550 सीटों के चुनाव के लिए नेपाल में 20 नवंबर, 2022 को चुनाव निर्धारित किए गए हैं।

            नेपाल के राजकीय अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार 18 नवंबर से 22 नवम्बर, 2022 तक ई.सी.आई. अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।अपनी यात्रा के दौरान श्री कुमार काठमांडू और आसपास के क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे।ई.सी.आई. का भी एक अंतर्राष्ट्रीय चुनाव परिदर्शक कार्यक्रम है,जहां अन्य चुनाव प्रबंधन निकायों के सदस्यों को समय-समय पर होने वाले हमारे आम और विधानसभा चुनावों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

            भारत निर्वाचन आयोग,अन्य चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) और संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठनों/संघों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय विचार-विमर्श के माध्यम से दुनिया भर में लोकतंत्र के उद्देश्य को बढ़ावा देने में हमेशा सबसे आगे रहा है और लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं को मजबूत करने की दृष्टि से हमेशा संपर्कों को बढ़ावा देने, ज्ञान के आदान-प्रदान करने तथा सर्वोत्तम तौर-तरीकों को साझा करने आदि को सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया है।

            ईसीआई के भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने क्षमता निर्माण पहल के हिस्से के रूप में अब तक 109 देशों के 2200 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें 70 नेपाल के अधिकारी भी शामिल हैं।आईआईआईडीईएम में 13 से 24 मार्च, 2023 तक नेपाल चुनाव आयोग के 25 अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।’लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ के पूर्व कार्यक्रम के रूप में ईसीआई द्वारा हाल ही में ‘ईएमबी की भूमिका, रूपरेखा और क्षमता’ विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में नेपाल चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया था।

            “लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन – कार्रवाई का वर्ष” के सहायक आयोजनों के तहत ई.सी.आई., समावेशी और सुलभ चुनाव” तथा “चुनावों में तकनीक” विषयों पर दो और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी करेगा।ई.सी.आई. सितम्बर 2019 से अक्टूबर 2022 तक विश्व चुनाव निकाय संघ (एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज- ए-वेब) की अध्यक्षता कर रहा था, जो चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन है। ए-वेब में वर्तमान में 109 देशों के 119 चुनाव प्रबंधन निकाय (ईएमबी) शामिल हैं।

            ईसीआई को अब सर्वसम्मति से 2022 से 2024 की अवधि के लिए एशियाई चुनाव प्राधिकरण संघ (एसोसिएशन ऑफ एशियन इलेक्शन अथॉरिटीज –एएईए) का नया अध्यक्ष चुना गया है और इस प्रकार विश्व स्तर पर ईसीआई की उपस्थिति और इसके द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावों के कुशल संचालन को स्वीकार किया गया है।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला एवं उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की आयोजित बैठक की  करी अध्यक्षता

  • समितियों का मुख्य उद्देश्य विभागों की कार्य प्रणाली में सुधार लाकर प्रशासनिक तंत्र को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाना है-उपायुक्त


कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 नवंबर  :

            उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्ष्ता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला एवं उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने कमेटी को प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाही की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


            उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय विजिलेंस कमेटी का गठन अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्ष्ता में किया गया है। जबकि उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी पंचकूला और कालका का गठन संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में किया गया हैं।


            उन्होंने बताया कि इन समितियों का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कार्य प्रणाली और प्रक्रिया में सुधार के उपायों को अपनाकर विभागों के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों की जांच करके प्रशासनिक तंत्र को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाना है। उन्होंने जिला स्तरीय कमेटी को 15 दिन में कम से कम एक बार और उपमंडल स्तरीय विजिलेंस कमेटी को सप्ताह में कम से कम एक बार अपने अधीनस्त कार्यालयों और क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


            उन्होंने निरीक्षण के दौरान उक्त समितियां को उचित प्रक्रिया को अपनाने और सरकार के सभी प्रासंगिक कानूनों, नियमों, विनियमों और निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि समितियंा अपने अपने क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों जैसे सड़क निर्माण, भवन निर्माण आदि के सैंपल गुणवत्ता की जांच के लिये लैंब में भेजे और यदि गुणवत्ता से समझौता पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाही करने की सिफारिश करते हुये उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष के पास गुणवत्ता जांच हेतू नमूने भेजने के लिये प्रयोगशाला के चयन करने का अधिकार होगा।


            इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों और गतिविधियों की प्रगति की करी समीक्षा

  • संबंधित अधिकारियों को एक तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश
  • गुप्ता ने श्राईन बोर्ड की ओर से तीन भंडारा कमेटियों को 150-150 किलो देसी घी व 80-80 किलो सरसों का तेल /डालडा घी किया वितरित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 17 नवंबर  :

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के बैठक कक्ष में बोर्ड द्वारा मंदिर परिसर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को एक तय समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।


            इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह तथा माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल भी उपस्थित थे।


            गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी एक सिद्ध पीठ है और यहा प्रदेश से ही नहीं बल्कि देशभर से लोग माता के दर्शन करने के लिये आते है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये श्री माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किये गये है। इसके अलावा माता मनसा देवी परिसर में आयुष का एम्स स्थापित किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को विशेष लाभ होगा ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लाते हुये निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में किसी भी स्तर पर किसी स्वीकृति के लिये समस्या आती है तो उन्हें अवगत करवाया जाये ताकि वे संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा समाधान करवा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संस्कृति महाविद्यालय के निर्माण के लिये टेंडर अलाॅट करने की प्रक्रिया आगामी दस दिनों के अंदर पूरी कर ली जाये।


            अवैध अतिक्रमण पर कड़ा संज्ञान लेते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर विशेष रूप से मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवैध अतिक्रमण की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि एक बार अतिक्रमण हटने के बाद वहां दोबारा अतिक्रमण ना हो।


            इस अवसर पर गुप्ता ने श्रीमाता देवी श्राईन बोर्ड की ओर से श्रीमाता मनसा देवी सेवक दल एवं धर्माथ भंडारा कमेटी, महामायी मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट भंडारा कमेटी और ग्रेन मार्केंट भंडारा कमेटी को 150-150 किलो देसी घी व 80-80 किलो सरसों का तेल /डालडा घी वितरित किया।


            इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ममता शर्मा, एसीपी सुरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के रजिस्ट्रार कम काॅर्डिनेटर डाॅ दिनेश शर्मा, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल से डाॅ विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, बोर्ड के एसडीओ राकेश पहुजा और बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अजय शर्मा, बलकेश वत्स, विशाल सेठ, श्यामलाल बंसल, बंतो कटारिया, अमित जिंदल, हरबंस सिंगला, नरेंद्र जैन उपस्थित थे।