श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, आनंद मैरिज एक्ट को किया जायेगा लागू

  • ’प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री ने तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका
  • ’राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए की अरदास
  • ’प्रकाश पर्व के शुभ मौके पर लोगों को दीं बधाईं


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब :

            श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका और ऐलान किया कि आनंद मैरिज एक्ट को यथावत लागू किया जायेगा।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक्ट को 2016 में नोटीफायी किया गया था परन्तु तब से यह लटक रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे कई अन्य राज्य पहले ही इस एक्ट को लागू कर चुके हैं परन्तु पंजाब इससे पिछड़ गया है। भगवंत मान ने कहा कि इस एक्ट को अब सही मायनों में लागू किया जायेगा।

            मुख्यमंत्री तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए और उन्होंने अरदास की कि राज्य में सांप्रदायिक सांझ, शांति और भाईचारे की भावनाएं हर गुज़रते दिन के साथ ज़्यादा मज़बूत हों और पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करे। प्रकाश पर्व के शुभ मौके पर संगत को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी एक महान आध्यात्मिक नेता थे, जिन्होंने मानवता को परमात्मा की भक्ति के द्वारा मुक्ति प्राप्त करने का रास्ता दिखाया। भगवंत मान ने कहा कि गुरू जी की ‘किरत करो, नाम जपो और वंड छको’ की शाश्वत शिक्षाएं आज के पदार्थवादी समाज में भी प्रासंगिक हैं।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने जात-पात रहित समाज की कल्पना की थी जिससे दुखी मानवता को तकलीफ़ों से मुक्त करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने मानवता को नये विचारों, आदर्शों और जिज्ञासाओं के साथ प्रेरित किया और पाखंड, झूठ, फ़रेब और जात-पात की बुराईयों से छुटकारा पाने का न्योता दिया। भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि वह महान गुरू द्वारा दिखाई सेवा और नम्रता की भावना को अपनाएं और श्री गुरु नानक देव जी की अनमोल विरासत पर चलते हुये शांतमयी, खुशहाल और स्वस्थ समाज की सृजन करना के लिए तन-मन से यत्न करें।

            मुख्यमंत्री ने लोगों को इस पवित्र मौके को जाति, रंग, नसल और धर्म के भेदभाव से पर उठ कर पूरी श्रद्धा और लगन के साथ मनाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि अपनी उदासियों के कारण संसार भर में जगत गुरू के तौर पर सम्मान किये जाते गुरू नानक देव जी ने सांप्रदायिक सांझ और भाईचारक जड़ों को मज़बूत करने का प्रचार किया। भगवंत मान ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी शिक्षाओं के द्वारा मुग़ल बादशाह बाबर के हमले के समय ज़ुल्म, अन्याय और अत्याचार का डट कर विरोध किया।

            गुरबानी की तुक ‘पवनु गुरू पानी पिता, माता धरति महतु’ का हवाला देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू जी ने हवा को गुरू, पानी को पिता और धरती की माता के साथ तुलना की है। भगवंत मान ने कहा कि गुरू जी की दूरदर्शी सोच की पता इन बातों से लगता है कि उन्होंने उस समय लोगों को वातावरण की संभाल का उपदेश दिया था, जब हवा प्रदूषण कहीं भी नहीं था। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी नारी सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं को समानता का दर्जा देने के पक्के पैरोकार थे।

डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने ताजपुर रोड डम्प साइट पर विरासती अवशेष के बायोरेमेडिएशन प्लांट का उद्घाटन किया

  • नगर निगम लुधियाना की तरफ से फेज़-1 के अंतर्गत 27.17 करोड़ रुपए की लागत से पाँच लाख टन कूड़ा-कर्कट की होगी निकासी : डॉ. निज्जर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/लुधियाना :

                        पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने मंगलवार को ताजपुर रोड डम्प साइट पर विरासती अवशेष के बायोरेमेडिएशन प्लांट के प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया जो अगले 22 महीनों में अपने पहले पड़ाव के अंतर्गत पाँच लाख टन विरासती अवशेष की निकासी करेगा।

                        इस प्रोजैक्ट पर 27.17 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इसको लुधियाना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चलाया जा रहा है। लेंडफिल साइट का कुल क्षेत्रफल 51. 36 एकड़ है जोकि शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साइट पर कुल इकट्ठा हुआ विरासती कूड़ा लगभग 25 लाख मीट्रिक टन है।

                        इस मौके पर उनके साथ विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल, मदन लाल बग्गा, हरदीप सिंह मुंडीया, मेयर बलकार सिंह संधू, नगर निगम कमिश्नर डॉ. शेना अग्रवाल, डीसी सुरभी मलिक, ’आप’ ज़िला प्रधान (शहरी) शरनपाल सिंह मकड़, ’आप’ ज़िला प्रधान (ग्रामीण) हरभुपिन्दर सिंह धरौर और अन्य भी उपस्थित थे।

                        इलाका निवासियों को संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डम्प साइट पर इक्ट्ठा हुये विरासती अवशेष के निपटारे की प्रक्रिया दो पड़ावों में बायोरेमेडिएशन प्रक्रिया के द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि सागर मोटरज़ को पहले पड़ाव का काम सौंपा गया है जो ज़ीरो लेंडफिल तकनीक का प्रयोग करके अपने प्लांट में से रोज़ाना के 1440 टन कूड़ा-कर्कट को साफ़ करेगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने अतिरिक्त मशीनरी तैनात करने और समय-सीमा से पहले काम मुकम्मल करने के लिए भी सहमति दी है।

                        डॉ. निज्जर ने बताया कि बाकी रहते 19.62 लाख टन विरासती अवशेष के निपटारे के लिए पड़ाव-2 के लिए टैंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट से शहर निवासियों को कूड़ा डम्प वाली जगह से निकलने वाली बदबू से बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शहरों के लिए सब से बड़ी चुनौतियों में से एक है और पंजाब सरकार कूड़े और ठोस अवशेष का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करके पंजाब को साफ़-सुथरा और हरा भरा बनाने के लिए सहृदय यत्न कर रही है।

स्थानीय निकाय मंत्री की तरफ से बी. आर. एस. नगर फ्लाईओवर के नीचे वर्टीकल गार्डन का उद्घाटन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/लुधियाना :

            लुधियाना शहर के सौंदर्यीकरण मिशन को जारी रखते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर की तरफ से सिद्धवां नहर के साथ बी. आर. एस. नगर में फ्लाईओवर के नीचे वर्टीकल गार्डन के साथ 31 कॉलमों को कवर करने वाले वर्टीकल गार्डन प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया गया।

            इस मौके पर उनके साथ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, हरदीप सिंह मुंडीया, मेयर बलकार सिंह संधू, नगर निगम कमिश्नर डॉ. शेना अग्रवाल के इलावा अन्य भी उपस्थित थे।

            प्रोजैक्ट सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये डॉ. निज्जर ने बताया कि इस प्रोजैक्ट पर 2.17 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और यह 31 जनवरी, 2023 तक मुकम्मल हो जायेगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे बायो पैनलों पर अलग-अलग किस्मों के 260 पौधे लगाए जाएंगे और इसके इलावा पौधों को रोज़ाना पानी देने के लिए एक समर्पित तुपका (बूंद) सिंचाई सुविधा भी स्थापित की जायेगी।

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस कंपनी को टैंडर अलॉट किये गए हैं, वह अगले 3 सालों तक वर्टीकल गार्डन की देखभाल भी करेगी। उन्होंने कहा कि यह वर्टीकल गार्डन लुधियाना को और हरा-भरा और साफ़-सुथरा बनाने के साथ-साथ इस क्षेत्र की सुंदरता में और विस्तार करेंगे।

            डॉ. निज्जर ने बताया कि फ्लाईओवर के खम्बों पर वर्टीकल गार्डन का संकल्प दिल्ली और जम्मू शहरों से लिया गया था जहाँ ऐसे प्रोजैक्ट सफल रहे हैं और लोगों की तरफ से भरपूर समर्थन मिला है।

            कैबिनेट मंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह हरी दीवारें भारत के औद्योगिक हब के तौर पर जाने जाते शहर में प्रदूषण के स्तर को भी कम करेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ रंगला पंजाब बनाने के लिए वचनबद्ध है।

आदमपुर हार से हरियाणा कांग्रेस में कलह बढ़ी

            कांग्रेस ने आदमपुर सीट पर हुड्डा कैंप के जयप्रकाश को उतारा था। हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने परिणाम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में उम्मीदवार के सेलेक्शन से लेकर प्रचार तक में ऐसा लगा कि एक ही परिवार चुनाव लड़ रहा है। कांग्रेस कहीं से भी राष्ट्रीय पार्टी जैसी नहीं दिखी, जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो। खट्टर सरकार से नाराजगी के बावजूद कांग्रेस को हार मिली तो इसकी यही रही है। राज्य में कुमारी शैलजा कांग्रेस का एक बड़ा दलित चेहरा है। हुड्डा कैंप के दबाव बनाने के बाद ही उन्हें अध्यक्ष पद त्यागना पड़ा था। जिसके बाद पार्टी ने हुड्डा के करीबी उदयभान अध्यक्ष बनाया था।  

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            देश के 6 राज्यों में 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगा है। उसे तेलंगाना में मुनुगोदे सीट पर करारी हार झेलनी पड़ी है, जिसे उसने 37000 वोटों से जीता था। इसके अलावा हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस को हार मिली है, जो लंबे समय तक उसका गढ़ रही है। आदमरपुर सीट पर हार ने कांग्रेस की रणनीति और उसकी एकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इसकी वजह   आदमपुर बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की पूरी भूपेंद्र हुड्‌डा, उनके बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने संभाली हुई थी। स्टार प्रचारकों में कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला का नाम था, लेकिन वे उपचुनाव में प्रचार करने नहीं आए। ऐसे में इस हार को भूपिंदर सिंह हुड्डा को झटके और हाईकमान को इस संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि अकेले हुड्डा कैंप के भरोसे हरियाणा में फतह मिलना मुश्किल होगा।

            कुमारी सैलजा ने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय फैक्टर हावी होते हैं। इस चुनाव में कई बातें थे। पहली बात तो ये चुनाव क्यों हुआ। जो कांग्रेस के थे वो कांग्रेस छोड़ गए। आज जनता भाजपा के खिलाफ है। ये सब हालात होते हुए कांग्रेस पार्टी को नेशनल पार्टी की तरह से लड़ना चाहिए। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबकी पार्टी है। सब मिलकर कार्य करते हैं। पहले सब कार्यकर्ता होते हैं और फिर जनता ही नेता बनाती है, लेकिन इस चुनाव में सबको साथ लेकर नहीं चला गया।

            कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव में सबको साथ लेकर चलने की कोई मीटिंग या प्लेटफार्म नहीं रखा गया। चुनाव के शुरू से ही लेकर अंत तक एक ही प्रकिया चली। कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश एक ही बात कहते रहे कि वह (हुड्‌डा) मुख्यमंत्री बनेगा। राष्ट्रीय नेताओं की फोटो नदारद थी।

            सैलजा ने भूपेंद्र हुड्‌डा का बिना नाम लिए कहा कि चुनाव में यह प्रोजेक्ट किया गया कि पार्टी को कुछ लोग ही चला रहे हैं, जनता में ये संदेश दिया गया। कांग्रेस नेशनल पार्टी है। हरियाणा में लोग भारतीय जनता पार्टी से छुटकारा चाहते हैं और कांग्रेस को विकल्प समझ रही है। कांग्रेस पार्टी को इस बात को समझना चाहिए। यदि इन चीजों को नहीं देखेंगे तो लोग आकलन करते हैं।

जयप्रकाश का नामांकन दाखिल करवाते हुए भूपेंद्र हुड्‌डा, उदयभान और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल।
जयप्रकाश का नामांकन दाखिल करवाते हुए भूपेंद्र हुड्‌डा, उदयभान और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल

            कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी संगठन है। पार्टी- पार्टी के ढंग से चलती है, किसी एक या दो की मर्जी से नहीं चलती, यह एक परिवार की पार्टी नहीं है। मुख्यमंत्री कौन बन रहा है, यह बात नहीं हो सकती। यदि बड़े परिपेक्ष्य में नहीं देखेंगे तो वो नुकसान हरियाणा की जनता का होगा, कार्यकर्ता का नुकसान होगा। नेताओं का क्या होगा, वह तो भी किसी पार्टी में चला जाता है।

            विधानसभा चुनाव 2019 में तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के बीच टिकट आवंटन को लेकर तकरार हो गई। टिकट वितरण में भूपेंद्र हुड्‌डा की चली। इससे खफा होकर अशोक तंवर ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कुमारी सैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया, लेकिन वह भी तीन साल तक संगठन नहीं खड़ा कर सकी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा समर्थक विधायक पार्टी की मीटिंग और कार्यक्रमों से नदारद रहे।

            हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ तालमेल न बैठने के कारण हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से 9 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद 27 अप्रैल को उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया। इसके बाद हुड्‌डा के कहने पर कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदयभान को प्रदेशाध्यक्ष बनाया।

            हरियाणा में हिसार के आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद अब कांग्रेसी अपने गणितीय फॉर्मूले के आधार पर हार पर सफाई दे रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि इसी गणितीय फॉर्मूले के हिसाब से आदमपुर में कांग्रेस मजबूत हुई। कुलदीप बिश्नोई के जाने से उनके केवल 11 हजार वोट ही कम हुए है।

देश में कपास उत्पादकता में वृद्धि के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले कपास बीज की आपूर्ति समय की जरूरत: पीयूष गोयल

  •  पीयूष गोयल ने कपास मूल्य श्रृंखला के लिए की गई पहलों की समीक्षा के लिए वस्त्र सलाहकार समूह के साथ तीसरी संवादात्मक की बैठक 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  8 नवम्बर :

            कपड़ा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केन्द्रीय वस्त्र, वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य और खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, पीयूष गोयल ने कपास मूल्य श्रृंखला के लिए की गई पहलों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली के वाणिज्‍य भवन में वस्त्र सलाहकार समूह (टीएजी) के साथ तीसरी संवादात्मक बैठक की। इस अवसर पर कपड़ा और रेल राज्‍य मंत्री श्रीमती दर्शना वी. जरदोश, कपड़ा सचिव श्रीमती रचना शाह, टैग के अध्‍यक्ष सुरेश कोटक, संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और कपास मूल्य श्रृंखला के हितधारक उपस्थित थे।

            गोयल ने नई दिल्ली में आयोजित पिछली संवादात्मक बैठक के बाद शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा की। किसान जागरूकता कार्यक्रम, एचडीपीएस और विश्‍व की सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के माध्यम से कपास उत्पादकता में सुधार लाने के लिए आईसीएआर-केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान-(सीआईसीआर), नागपुर ने कपास उत्पादकता बढ़ाने के लिए एक समग्र योजना प्रस्तुत की।श्री गोयल ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब भारतीय कपास की ब्रांडिंग की जाए और निष्‍ठा उत्‍पन्‍न की जाए। साथ ही उपभोक्ता कस्तूरी ब्रांड के उत्पादों के लिए आकर्षण पैदा करें और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है। श्री गोयल ने इच्छा व्यक्त की कि उद्योग सबसे आगे रहे और भारतीय कपास कस्तूरी की ब्रांडिंग और उसे प्रमाणित करने की जिम्मेदारी लेते हुए स्व-नियमन के सिद्धांत पर काम करे।

            इसके अलावा,गोयल ने बताया कि भारतीय कपास फाइबर की गुणवत्ता सर्वोपरि है, इसलिए तकनीकी गुणवत्ता मानकों के संदर्भ में कपास की गांठों के मानकीकरण और सभी हितधारकों के लाभ के लिए कपास की गांठ की ट्रेसबिलिटी की पहचान के लिए बीआईएस कानून 2016 के तहत कपास की गांठों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश का कार्यान्वयन जरूरी है।

            गोयल ने कस्तूरी कपास की गुणवत्ता, पता लगाने की क्षमता और ब्रांडिंग पर काम करने के लिए उद्योग और उसके नामित निकाय द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। सरकार उद्योग के योगदान से मेल खाने वाली धनराशि के साथ पहल का समर्थन करेगी।श्री गोयल ने कस्तूरी मानकों, डीएनए परीक्षण और पता लगाने की क्षमता के अनुरूप परीक्षण सुविधा को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बीआईएस और टीआरए के माध्यम से पर्याप्त आधुनिक परीक्षण सुविधाएं की जाएंगी।कपास उत्पादकता में वृद्धि के लिए, गोयल ने जोर देकर कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाले कपास के बीज की आपूर्ति समय की आवश्यकता है और संबंधित मंत्रालयों से युद्ध स्तर पर कुछ ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।

            उन्होंने उच्च उपज वाले कपास के बीज से संबंधित उन्नत तकनीकों को पेश करने और कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उच्च घनत्व रोपण प्रणाली जैसे नवीन कृषि विज्ञान की आवश्यकता पर भी बल दिया। एसआईएमए-सीडीआरए द्वारा विकसित हाथ में लेकर प्रयुक्‍त होने वाली कपास की कटाई मशीनों के उपयोग से कपास चुनने के मशीनीकरण पर श्री गोयल ने कपड़ा उद्योग और उद्योग संघों से आग्रह किया कि वे मशीनीकरण को बढ़ावा दें और उसे लोकप्रिय बनाएं, इससे किसान उत्‍पादकों की सहायता होगी।

            भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ (सिटी) इस परियोजना को कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के वितरण समर्थन के साथ मिशन मोड में लेगा। उद्योग संघों और उद्योग जगत ने एक साथ 75,000 हाथ में लेकर प्रयुक्‍त होने वाली कपास की कटाई मशीनों को निधि देने के लिए सहमति व्यक्त की। इसके अतिरिक्त, कपास किसानों को सशक्त बनाने के लिए एफपीओ सक्रिय रूप से शामिल हो सकते हैं।कपास में मिलावट के प्रमुख कारणों में से एक के रूप में जिम्मेदार उर्वरक बैग (जो कपास चुनने और भंडारण में किसानों द्वारा पुन: उपयोग किया जाता है) के रंग बदलने की उद्योग की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए, गोयल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत सरकार ने ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक’ योजना अधिसूचित की है जो इस चिंता को ध्‍यान में रखकर प्रतीक चिन्‍ह और स्‍वरूप को परिभाषित करती है।

            उद्योग और कपड़ा मूल्य श्रृंखला के हितधारकों ने परामर्श मोड के माध्यम से अपने मुद्दों को हल करने के लिए गोयल के त्वरित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

केंद्र सरकार ने जम्मू व कश्मीर के कई सरकारी अस्पतालों को डिप्लोमैंट ऑफ नैशनल बोर्ड पोस्ट ग्रेजुएट मैडीकल की 265 सीटें प्रदान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  8 नवम्बर :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चरण 1 के तहत 20 जिलों में पीजी की 250 सीटें आवंटित सेवारत स्थानीय डॉक्टरों के पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रशिक्षण के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित। एक महत्वपूर्ण कदम के तहत पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की सोच “सभी के लिए स्वास्थ्य” के अनुरूप भारत सरकार ने आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के सक्रिय योगदान के साथ जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों में स्थित कई सरकारी अस्पतालों को 265 डिप्लोमैंट ऑफ नैशनल बोर्ड (डीएनबी) पोस्टग्रेजुएट मैडीकल सीटें आवंटित की हैं।

            इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल यह सुनिश्चित होगा कि जम्मू और कश्मीर के लोग लाभान्वित होंगे, बल्कि केंद्रशासित प्रदेश के डॉक्टरों को भी अपने क्षेत्र में प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा। इस स्वदेशी चिकित्सा कार्यबल का उपयोग करने से जम्मू और कश्मीर में एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली का रास्ता खुलेगा। भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर के लगभग हर जिले में प्रशिक्षित विशेषज्ञ उपलब्ध कराने की सोच के साथ इसे एक मिशन मोड में बतौर एक चुनौती लिया है। इसके लिए एनबीईएमएस के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया गया कि एनबीईएमएस की पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की कई सीटें जम्मू और कश्मीर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों को आवंटित की जाएं।

            इसके परिणामस्वरूप वर्तमान में विस्तार योजना के चरण 1 के तहत 20 जिलों में पीजी की 250 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, दूसरे चरण के तहत पी.जी.की दो और सीटें दी जाएंगी। इसके अलावा पी.जी. की 50 फीसदी सीटें सेवारत स्थानीय डॉक्टरों के लिए आरक्षित हैं, जिससे उन्हें पी.जी.प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जा सके। चूंकि आधुनिक गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा जम्मू और कश्मीर के लगभग सभी जिलों में अधिक सस्ती और सुलभ हो जाएगी,इससे केंद्रशासित प्रदेश के लोग लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही, यह प्राथमिक,माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में और अधिक बढ़ोतरी करेगा। इसके अलावा विभिन्न मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर स्थित परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इससे केंद्रशासित प्रदेश के उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा।

उपखण्ड स्तर पर आमजन की सुनवाई: हर माह दूसरे गुरुवार को होगी:जिला कलेक्टर

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर – 7 नवम्बर :

             जिले में उपखण्ड स्तर पर आमजन की जनसुनवाई हर माह दूसरे गुरुवार को होगी। जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की जायेगी जिसमें हर विभाग के अधिकारी उपस्थित होंगे।

            उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं का प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। जिले के सभी उपखंड स्तरों पर गुरुवार को जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। यहां सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहकर आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड स्तर के आसपास के नागरिक अपनी समस्याएं अपने उपखण्ड स्तर पर प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं पर अधिकारियों द्वारा उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।

अब आ गया शुद्ध शाकाहारी मीट, प्रोटीन के वेज सोर्स

  • प्लांट बेस्ड मीट में फाइबर ,आयरन ,कैल्शियम प्रोटीन, पाए प्रचुर मात्रा में

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़  8 नवंबर  :

            अमेरिका का पॉपुलर प्लांट बेस्ड मीट अब भारत में भी उपलब्ध है चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानी मानी डायटीशियन श्रेया व  प्रीतम पटनायक ने बताया कि प्लांट बेस्ड मीट ग्रीनबर्ड को सोया मटर और चने से तैयार किया गया है उसको बनाने के लिए टेक्सचर वाले प्रोटीन की जरूरत होती है , जिसे  मुंह में डालते ही और  बिल्कुल चिकन का एहसास आए। यह प्रोटीन नीदरलैंड और आयरलैंड से मंगवा कर उसका इस्तेमाल सोया ,चना और मटर के साथ किया गया है और इन को पीसकर घोल तैयार करके कई परतों वाला आटा तैयार करके उसमें खालिस टेस्ट के लिए काली मिर्च, नमक, धनिया आदि मसाले डालकर कीमा कबाब नगेट्स  तैयार की गई हैं । 

            डाइटिशियन श्रेया ने कहा कि आजकल कई लोग वेजीटेरियन फूड को तरजीह देने लगे हैं लेकिन बचपन से नॉन वेजिटेरियन फूड का आदि होने के कारण उन्हें नॉनवेज छोड़ना बहुत मुश्किल लगता है, साथ ही उन्हें लगता है कि न्यूट्रीशनल वैल्यू सब्जियों से पूरी ना हो पाए इसीलिए ग्रीनबर्ड प्लांट मीट में रियल मीट का विकल्प उपलब्ध है  जिसमें हेल्दी फैट है , यह  इको फ्रेंडली है और एंटीबायोटिक भी है। 

             इसका इस्तेमाल ग्लोबल वार्मिंग से भी रोक लगाएगा क्योंकि 17% मीट   के लिए 77% लैंड का  इस्तेमाल होता है और पानी भी खूब लगता है उन सब से इकोलॉजिकल इंबैलेंस का खतरा भी बढ़ रहा है ।

एक ही मंच पर नजर आएं इकट्ठे 100 रावण

  • रावणों के अट्हास से गूंजा टैगोर थिएटर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चंडीगढ़ :

            मंगलवार का दिन बहुत ही खास रहा। यहां एक तरफ गुरु नानक जयंती की धूम रही, वहीं दूसरी तरफ शहर में आयोजित हाईटेक रामलीला के तहत पंजाब, हरियाणा और ट्राईसिटी से लगभग 100 रावण पहुंचे। जिससे भी शहर भक्तिमय रहा। इस दौरान यहां लाइट एंड साउंड के जरिये रामलीला का मंचन किया गया, वहीं अपनी  वेशभूषा में आये रावणों को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सम्मानित भी किया गया। मंच संचालक प्रदीप ढल्ल ने अपनी संवाद अदायगी और बेहतर संचालन से प्रभु भक्तों को बांध कर रखा। 

            शो के प्रेसिडेंट सुनील शर्मा और डायरेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पूरे ट्राइसिटी में जहां जहां रामलीला होती है, वहां से सभी रावण का किरदार करने वाले कलाकार टैगोर थियेटर में अपनी वेशभूषा में पहुंचेंगे और अपनी अपनी कला दिखाएंगे। सभी को इस शो के मुख्य अतिथि विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल, जोकि प्रभु श्री राम जी और हनुमान जी के सच्चे भगत है, उनके स्वागत के लिए हनुमान जी और लंगूर की झांकी द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी। चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर के हाथों से सभी कलाकारों को सम्मानित करवाया गया। 

              सुनील शर्मा ने आगे बताया कि कन्हैया मित्तल जी के प्रोग्राम को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। एक ही मंच पर 100 रावण नजर आएंगे। आज तक ऐसा प्रोग्राम पूरे इंडिया में कभी नहीं हुआ। जो आज 8 नवंबर को टैगोर थिएटर में आयोजित हुआ है। यह शो प्रभु श्री राम- लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती के साथ शुरू हुआ । उसके बाद 52 मिनिट की लाइट एंड साउंड के माध्यम से रामलीला का मंचन हुआ। रावण का किरदार करने वाले सभी रावण स्टेज पर शिव की तपस्या कर रहे होंगे शिवजी महाराज सभी रावण के बीच में तांडव करते नजर आएंगे और इस शो में  गेस्ट ऑफ ऑनर सुनीता शर्मा जोकि फाउंडर ऑफ सच फाउंडेशन रोटी बैंक एन जी ओ जीरकपुर मैं चलाती है और पूरे ट्राइसिटी में भी उनका नाम हर एक गरीब और अमीर लोगों द्वारा  सुना जाता है और सोनू सेठी ढाबा जीरकपुर में फ्री एम्बुलेंस की से सेवा और सोशल वर्कर है जो की ब्रांड अम्बेसडर सफाई अभियान जीरकपुर ओर डिस्ट्रिक्ट आइकॉन वोटर जागरूकता अभियान मोहाली है। गुलशन कुमार प्रेसिडेंट कार डीलर एसोसिएशन चंडीगढ़ ओर श्रीराम संयुक्त महासभा पंचकूला के प्रेसिडेंट प्रदीप कंसल और जनरल सेक्टरी रवीश गौतम चेयरमैन मोनू शर्मा और वाइस प्रेसिडेंट अमित गोयल और श्रीराम संयुक्त महासंघ चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट रोहित शर्मा और जर्नल सेक्टरी  परमजीत सिंह बेदी और इस शो में राम जी की सेवा  करने वाले सभी भक्तों के नाम सुमिता कोहली द लास्ट बेंचर एनजीओ चलाने वाली और जिया डायमंड के मालिक हुकम चंद गोयल, एकता नागपाल जड़ों से जुड़ो एन जीओ चलाने वाली और इस साल महिलाओं से रामलीला कराने वाली पीर मुछल्ला जीरकपुर में उनके द्वारा करवाई गई सभी शहर वासियों ने जाकर रामलीला देखी। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट, एच एस लकी,  पूरे भारत में दशहरा दहन के लिए 221 फुट का रावण का पुतला बनाने वाले तेजिंदर चौहान जिनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और कई अवार्ड जीत चुके हैं उनके हाथों से भी रावण का किरदार करने वाले कलाकारों को सम्मानित करवाया गया। तेजिंदर चौहान रामलीला में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अपनी ओर से सभी रामलीला को योगदान देते हैं।

            रमन कुमार गुप्ता जो कि एक सोशल वर्कर है और गरीबों की मदद के लिए हरदम बढ़-चढ़कर योगदान देते हैं और टैगोर थिएटर के शो में अपनी ओर से सभी आने वाले राम भक्तों को हनुमान जी द्वारा उजाड़ी गई अशोक वाटिका में सेव केले का प्रसाद रमन गुप्ता द्वारा लोगों को बांटा गया। डॉक्टर बाबूलाल अरोड़ा जिनके द्वारा टैगोर थियेटर में आने वाले सभी राम भक्तों को हनुमान चालीसा बांटे गए हैं। कम से कम दो हजार लोग इस शो को देखने के लिए पहुंचे हैं।

            जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट अश्विनी सिंगला ने बताया कि मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री मदन लाल गुप्ता जी द्वारा यह जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी बनाई गई थी जो गरीबों की मदद के लिए हरदम आगे बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा करती है आज मेरे पिता जी स्वर्गीय श्री मदन लाल गुप्ता जी इस दुनिया में नहीं है जिनका आशीर्वाद सदा गरीब परिवारों पर बना रहता है यह जो प्रोग्राम चंडीगढ़ के  टैगोर थियेटर में करवाया जा रहा है यह उन्हीं की देन है। उन्होंने ही यह कार्य शुरू करवाया था और यह रामलीला का प्रोग्राम उनकी याद में हर साल करवाया जाता है। जिसके लिए मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों की ओर से सुनील शर्मा जोकि सौरव आर्ट्स के प्रेसिडेंट है और चंडीगढ़ में बेस्ट रावण इन ट्राइसिटी का अवार्ड जीतने वाले और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम रोशन करने वाले और तीन बार ब्रेवरी अवार्ड जीतने वाले तीन बार स्टेट अवार्ड जीतने वाले रेगुलर ब्लड डोनर से पहचान बनाने वाले सुनील शर्मा यह सारा कार्यक्रम उन्हीं की देखरेख में करवाया जाता है। इस बार 8 नवंबर 2022 को चंडीगढ़ टैगोर थियेटर में  दिन मंगलवार शाम 5:00 बजे ऑल इंडिया जहां-जहां रामलीला करवाई जाती है उन्हीं रामलीला में जो कलाकार रावण का रोल अदा करते हैं उन सभी को टैगोर थियेटर में सम्मानित किया गया है।

            सभी रावण का किरदार करने वाले अपनी वेशभूषा में टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में पहुंचें। यहां पर उनका सम्मान किया गया। जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी और सौरव आर्ट्स और नवयुग रामलीला कमेटी और ट्राइसिटी में अलग-अलग जगह पर होने वाली रामलीला के कलाकारों को हाईटेक रामलीला में अपनी अपनी कला दिखाने का मौका दिया गया।

Interactive day with the alumnus of Centre for Social Work

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – November 8

Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh marked the Alumni meet with 18 pass out students from it’s department. All the alumnus shared their valuable experiences with the students pursuing Masters of Social Work at present. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work welcomed all the passed out students and also shared what they were doing while studying here with the audience. He also narrated the initiatives taken by the department during last few years. He also  asked for suggestions from the alumnus on further making the course market demand oriented. He also offered them to do any collaborative events in future with the department.