पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने आज यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय-1 में अपने दफ़्तर में 21 जूनियर ड्राफ्ट्समैनों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इन कर्मचारियों को नौकरी मिलने की बधाईयां और दीवाली की शुभकामनाएँ देते हुये अमन अरोड़ा ने उनको पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार- मुक्त प्रशासन ही मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य एजेंडा है और राज्य के नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।
उन्होंने बताया कि इन सभी कर्मचारियों को इनकी सुविधा के मुताबिक पास के स्टेशनों पर तैनात किया जा रहा है। उन्होंने नवनियुक्त मुलाजिमों को ख़ुशहाल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब मंत्रीमंडल ने आज राज्य सरकार के मुलाजिमों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने के इलावा 6 प्रतिशत महँगाई भत्ता (डी. ए.) देने का भी फ़ैसला किया है क्योंकि मान सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने सात महीनों के कार्यकाल के दौरान 18,543 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दीं हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Pic-1-1-scaled.jpg10372560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 15:21:072022-10-21 15:22:03अमन अरोड़ा ने 21 जूनियर ड्राफ्ट्समैनों को नियुक्ति पत्र सौंपे
प्रकाश का त्योहार-दीपावली पर, नेक्सस एलांते मॉल शहरवासियों को एक शानदार अनुभव देने के लिए एक विशेष सजावट के साथ के तैयार है। जहां एक ओर लोग इस सजावट का आनंद ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर 6000 से अधिक एलईडी बल्बों से बना एक इंटरैक्टिव दीया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
लाइटस ऑफ हैप्पीनेस थीम के साथ सजा नेक्सस एलांते मॉल शहरवासियों को यहां पर आकर आनंद की अनुभूति दे रहा है। एलांते मॉल में ग्राहक बहुआयामी पेशकशों के साथ सीज़न का आनंद ले रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_5300.jpg428640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 15:11:342022-10-21 15:12:03लाइटस ऑफ हैप्पीनेस थीम के साथ सजा नेक्सस एलांते मॉल
पंजाब पुलिस की तरफ से शहीदों के परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा
पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शांति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध : डीजीपी गौरव यादव
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जानें कुर्बान करने वाले राज्य के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए आज पंजाब आम्र्ड पुलिस ( पीएपी) हैडक्वाटर में 63वां राज्य स्तरीय पुलिस यादगारी दिवस मनाया गया।
राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस एक बेमिसाल फोर्स है जिसने शांत और अशांत माहौल में देश की तनदेही से सेवा की है।
उन्होंने कहा कि सितम्बर 1981 से अगस्त 1992 के समय के दौरान 1792 पुलिस अधिकारियों ने आतंकवाद के साथ लड़ते हुए अपनी जानें कुर्बान की। कुल 1792 शहीद पुलिस अधिकारियों में पंजाब पुलिस के 1604 अधिकारी और सिपाही शामिल हैं, जबकि बाकी 188 केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बल (सी. ए. पी. एफ.) के मुलाजि़म हैं।
पीएपी कैंपस के अंदर बने पुलिस शहीद स्मारक में एक सभ्यक ढंग से यादगारी परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान डी. जी. पी. पंजाब की तरफ से सलामी ली गई। इसके उपरांत कमांडैंट 80वीं बटालियन की तरफ से इस साल के शहीद होने वाले पुलिस बल के सभी 261 शहीदों के नाम पढ़े गए। उनको याद करते हुये दो मिनट का मौन भी रखा गया और बाद में सीनियर अधिकारियों ने शहीदी स्मारक पर पुष्पमालाएं भेंट की।
इस मौके पर बोलते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शहीदों के परिवारों को पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की तरफ से पूर्ण सहयोग और समर्थन का भरोसा दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम अपने नायकों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में शांति और सदभावना को यकीनी बनाने के लिए पूरी तनदेही और बहादुरी के साथ सेवा करती रहेगी।’’
समागम के बाद डीजीपी ने शहीदों के परिवारों के साथ मुलाकात की और हमदर्दी के साथ उनकी बात सुनी। उन्होंने पंजाब पुलिस की तरफ से शहीद परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
डिबिया: पुलिस यादगारी दिवस का इतिहास
यादगारी दिवस का इतिहास 21 अक्तूबर, 1959 का है जब लद्दाख़ के हॉट सप्रिंग में सब-इंस्पेक्टर करम सिंह के नेतृत्व में सैंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स ( सी. आर. पी. एफ.) की गश्त कर रही टुकड़ी पर चीनी बलों ने हमला कर दिया था, जिससे हमारे 10 जवान शहीद हुए थे। 16, 000 फुट की ऊँचाई पर अत्यंत ठंडे मौसम और विरोधी स्थितियों में हर तरह की कठिनाईयों का सामना करने वाले जवानों की बहादुरी मिसाली साहस दर्शाती है। इंडो-तिब्बतियन बार्डर पुलिस की तरफ से हर साल देश के सभी पुलिस बलों के एक प्रतिनिधि दल को हॉट सप्रिंगज़, लद्दाख़ में उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भेजती है जिन्होंने 21 अक्तूबर, 1959 को राष्ट्रीय सरहदों की रक्षा करते हुये अपनी जानें कुर्बान की थीं।
तब से हर साल 21 अक्तूबर को, सभी पुलिस इकाईयों में बहादुर पुलिस शहीदों के सम्मान के तौर पर श्रद्धांजलि परेड आयोजित की जाती है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जानें कुर्बान की। शहीदों की दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए हथियार उल्टे किये जाते हैं और दो मिनट का मौन रखा जाता है। राज्य, पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के पुलिस शहीदों के नाम उनकी तरफ से दिये महान बलिदानों को मान्यता देने के लिए पढ़े जाते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/pic-2-2-2.jpeg8621451Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 15:06:112022-10-21 15:07:53पुलिस यादगारी दिवस- डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस शहीदों को दी श्रद्धांजलि
के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निझ्झर की मौजूदगी में अनिल ठाकुर ने आज पंजाब ट्रेडरज़ बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला।
इस मौके पर बोलते हुये वित्त मंत्री ने भरोसा प्रकटाया कि श्री अनिल ठाकुर व्यापारी हितैषी नीतियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए सरकार और व्यापारियों के बीच एक सेतु के तौर पर काम करेंगे। ठाकुर को बधाई देते हुये वित्त मंत्री ने व्यापारियों की भलाई को यकीनी बनाने के लिए अलग – अलग सरकारी स्कीमों को लागू करने के लिए हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया।
अनिल ठाकुर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सीनियर लीडरशिप का उनमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनको सौंपी गई जि़म्मेदारी को अपनी योग्यता और तनदेही के साथ निभाएंगे। जि़क्रयोग्य है कि बठिंडा के श्री अनिल ठाकुर ’आप’ के व्यापार और उद्योग विंग के राज्य प्रधान, पंजाब होटल एसोसिएशन के जनरल सचिव और पंजाब राजपूत महासभा के जनरल सचिव भी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/1-2-1-scaled.jpg16922560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 15:00:092022-10-21 15:00:47अनिल ठाकुर ने पंजाब ट्रेडरज़ बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला
पुलिस कमिश्नर पंचकुला डॉ हनीफ कुरैशी ने पुलिस स्मृति दिवस-2022 के अवसर पर सेवारत और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व करते हुए कर्तव्य-परायणता के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें भी पुलिस अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कुरैशी ने पंचकूला पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर गत वर्ष पुलिस सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 264 अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए हमारे शूरवीरों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेन्द्र सिह और सिपाही संदीप कुमार ने भी ड्यूटी के दौरान कर्तव्य-परायणता एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहादत प्राप्त की । देश के इन वीरों का सदैव ऋणी रहेगा । उन्होंने कहा कि इन बहादुर व जांबाज जवानों का सर्वोच्च बलिदान गर्व से खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा है ।
पुलिस बल के अमर शहीदों के साहस एवं बलिदान को सलाम करते हुए पुलिस कमीश्रर ने कहा कि आज का दिन हरियाणा पुलिस और भारतीय पुलिस के उन वीर सपूतों के अदम्य साहस और कर्तव्य-परायणता को समर्पित है जिसके चलते देश की सीमाओं से लेकर हमारे गांव व शहरों के गली-मोहल्लों तक हर नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस करता है और जिन्होनें सेवा को अपनें से ऊपर रखते हुए अपनें प्राणों की आहुति दे दी । हमारे पुलिस कर्मियों की वीरता और समपर्ण को शब्दो में बयां नही किया जा सकता । उनकी बहादुरी सेवा और बलिदान की भावना हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी । आइए हम सभी संकल्प ले कि हम निस्वार्थ पुलिस कर्मियो को समर्थन करेंगे, जो 24*7 डयूटी पर है और हमारे देश में कानून व्यव्स्था बनाए रखनें के लिए अथक प्रयासरत है ।
प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस कमीश्रर ने कहा कि कर्तव्य परायणता के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतू अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । इसके अतिरिक्त, दुर्घटना मृत्यु बीमा कवर के विशेष समझौते के तहत मृतक कर्मियों के परिजनों को 65 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है ।
इस अवसर पर सहायक पुलिस उपायुक्त पचंकूला राजकुमार कौशिक ने राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शहीदों के नाम पढ़कर उनके द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर उन्होंने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि भी अर्पित की और उनके साथ श्री मयंक मिश्रा आईपीएस, दीपक कुमार आईपीएस, लोगेश कुमार आईपीएस, श्रीमति जसलीन कौर आईपीएस तथा श्रीमति दीपती गर्ग भाईपीएस, एसीपी ममता सौदा, एसीपी राजकुमार कौशिक, एसीपी राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी लाल, एवं अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया ।
1959 में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है ।
इस अवसर पर 21 सें 31 अक्तूबर 2022 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी.के. अग्रवाल भा0पु0सें की ओर सें प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार हरियाणा पुलिस की सभी युनिटों में इस झण्डा दिवस को मनाया जायेगा और आज पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस झंडा दिवस की शुरुआत करते हुए पुलिस अधिकारियो, अन्य विभागो के अधिकारियो तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियो के सीने पर ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है । जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादायी है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा व गर्व का संचार होता है ।
महिला नशा तस्कर को 10 साल की कैद, एक लाख रूपये जुर्माना
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.01.2019 को निरिक्षक कर्मबीर सिंह के नेतृत्व गुप्ता सूचना के आधार पर महिला आरोपी नमिता सिंह (24) पत्नी दीपक सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला को सेक्टर 05 पंचकूला पार्क से अवैध नशीला पदार्थ चरस 2 किलो 750 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया था औऱ महिला आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 05 में अभियोग सख्या 01 दिनांक 01.01.2019 दर्ज किया गया था । जिस मामलें में सहायक जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग के मार्गदर्शन में आरोपी के खिलाफ अनुसधांनकर्ता उप.नि. राजेश कुमार द्वारा साक्ष्यो को फाईल पर लाकर सही समय पर गवाही व पैरवी की गई । जिस मामलें में आज 21 अक्तूबर 2022 को माननीय अदालत पंचकूला सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता अदालत द्वारा उपरोक्त मामलें में महिला आरोपी नमिता सिंह पत्नी दीपक सिंह वासी सेक्टर 08 पंचकूला को 10 साल की सजा व 1 लाख रुपये जुर्माना सजा सुनाई गई ।
पुलिस स्मृति दिवस: शहीद पुलिसकर्मियों की याद मे चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी एंव पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल भा.पु.से. के दिशा निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर से 21 अक्तूबर 2022 तक देश भर में भारतीय पुलिस द्वारा नागरिको की सुरक्षा करते हुए जीवन के सर्वोच्च बलिदान को याद करनें के लिए पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाया जाता है इस दिवस पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन में सभी जिलों में पुलिस झण्डा दिवस के उपलक्ष पर पुलिस शहीदो की याद में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है पुलिस शहीदों की याद में आज 21 अक्तूबर 2022 को एसीपी ममता सौदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 14 उप.नि. कर्मबीर सिंह द्वारा सार्थक गर्वमेन्ट मॉडल सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल सेक्टर 12-ए पंचकूला में चित्रकारी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिस प्रतियोगिता में स्कूल के करीब 100 विधार्थियो नें प्रतिभा दिखाई । जिस कार्यक्रम में स्कूल विधार्थियों को पुलिस शहीदों की याद में
संपूर्ण भारत में गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर नें बताया कि पुलिस शहीदों की याद में पुलिस द्वारा अलग-2 कार्यक्रम जैसे खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि आयोजित करके पुलिस शहीदों को याद किया जाता है जो अपना कर्तव्य निभातें हुए पुलिस कर्मी शहीद हो गये ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Police-Commemoration-Day-3-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 14:45:392022-10-21 14:54:55Police Files, Panchkula – 21 October
परफेक्ट डायमंड्स – उत्तर भारत का पहला डायमंड मैन्युफैक्चरर्स ओरिएंटेड शोरूम आज यहां एससीओ 102, सेक्टर 35 सी में लॉन्च हुआ। यह ब्रांड का दूसरा शोरूम है, जबकि इसका एक अन्य शोरूम पहले से ही सेक्टर 44 में है। आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग ने रिबन काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।
नया आउटलेट 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तीन-दिवसीय प्रदर्शनी-सह-बिक्री उत्सव आयोजित कर रहा है। महिलाओं और बच्चों के लिए उद्घाटन समारोह में तम्बोला और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
परफेक्ट डायमंड्स के निदेशक विजय कुमार गोयल और गौरव गोयल ने कहा, “आउटलेट त्यौहार के अवसर पर, 22 कैरेट हॉलमार्क सोने के गहने बिना किसी मेकिंग-चार्ज के प्रदान कर रहा है। पहले 100 ग्राहकों को केवल 49,900 रुपये में आईजीआई-प्रमाणित सॉलिटेयर रिंग्स दिए जा रहे हैं। इसी तरह, पहले 100 ग्राहकों के लिए लक्ष्मी-गणेश के 999 चांदी के सिक्के मात्र 399 रुपए कीमत में दिए जाएंगे।
गोयल ने आगे कहा कि वे नवीनतम डिजाइन के साथ उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण लेकर आए हैं। आउटलेट ग्राहकों को बिना मेकिंग चार्ज या पॉलिश चार्ज के कई लाभ दे रहा है। ग्राहक भरोसेमंद डायमंड सॉलिटेयर, कस्टमाइज्ड ज्वैलरी के साथ 10 दिन की गारंटी और लाइटवेट कुंदन जड़ाऊ गोल्ड ज्वैलरी खरीद सकते हैं।
शोरूम सोने और हीरे के आभूषणों पर शुद्धता की गारंटी देता है। 24 कैरेट गोल्ड, आईजीआई सॉलिटेयर और 999 चांदी के गहनों की एक रेंज भी उपलब्ध है। इस अवसर पर मुनि श्री विनय कुमार आलोक सहित जैन समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221021_120719-scaled.jpg14412560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 13:45:492022-10-21 13:46:10परफेक्ट डायमंड्स के नए शोरूम का चंडीगढ़ में उद्घाटन
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक-21.10.2022 को पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, अश्वनी कुमार डोगरा ,उप महानिरीक्षक , एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर., विक्रान्त थपलियाल, सेनानी बी.टी.सी. एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह पुलिस स्मृति दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे का इतिहास है कि 21 अक्टूबर 1959 को सी.आर.पी.एफ.की तृतीय वाहिनी की एक कम्पनी जो कि लद्दाख में भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में तैनात किया गया उस समय बल के 21 जवानों का गस्ती दल हॉट स्प्रिंग में गस्त कर रहा था, तभी चीनी फौज के एक बहुत बडे़ दस्ते ने सी.आर.पी.एफ. की गस्त कर रही टुकड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया , तब सी.आर.पी.एफ. के केवल 21 जवानों द्वारा चीनी आक्रमणकारियों का डटकर मुकाबला किया गया और मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया।
सी.आर.पी.एफ. के इन बहादुर जवानों के बलिदान को याद करने के लिए देश के सभी केन्द्रीय पुलिस संगठनों व राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा इस दिन को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके अलावा देश भर के अलग अलग हिस्सों में होने वाली हिंसा या अन्य किसी घटना के कारण पिडले 01 वर्ष में डियूटी के दौरान शहीद हुए केन्द्रीय पुलिस बल एवं राज्य पुलिस के कर्मियों को याद करने एवं शहीद कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह दिन पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा पिछले 01 वर्ष में केन्द्रीय पुलिस संगठनों व राज्यों की सिविल पुलिस के शहीद हुए 261 पदाधिकारी जिसमें 14 पदाधिकारी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के भी सम्मिलित है का नाम पढ़ा गया एवं इन शहीदों की आत्मा शांति के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त पदाधिकारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Untitled.png486864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 13:36:372022-10-21 13:37:09प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल (APS-20), सेक्टर 20B, चंडीगढ़ ने पर्यावरण के अनुकूल दीपावली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर कक्षा VI से VIII के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने बहु-रंगों का उपयोग करके रंगोली के विभिन्न डिजाइनों को बनाया।
कक्षा पहली से पांचवीं तक दीया, मोमबत्ती और बर्तन सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्रीमती सुनीता ठाकुर ने कहा कि रैली का आयोजन छात्रों और शिक्षकों द्वारा किया गया था जिसे हरे, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिवाली के संदेश का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों से पारित किया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/DSC08306-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 13:22:512022-10-21 13:25:09आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में दिवाली का त्यौहार मनाया गया
यैस वी कैन की वाइज चेयरमैन सावी चौधरी ने सभी से इस त्यौहारों के सीजन में मेड इन इंडिया के उत्पाद खरीदने का आवाह्न किया। उन्होने सभी को दीवाली और भाईदूज की बधाई देते हुए कहा कि करौना के बाद लोग बहुत ही उत्साह से इस पर्व को मना रहे हैं और बाज़ार में खरीदारों की भीड़ इस बात का सबूत है।
सावी चौधरी ने सभी से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रीन पटाखे बजाने और छोटे दुकानदारों से सामान लेने की अपील की। उन्होने कहा कि वह कामना करती हैं कि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी सब पर अपनी कृपा बनाएं और सभी सुख समृद्धि को प्राप्त करे और हमारा देश दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221021-WA0049.jpg513309Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 13:13:442022-10-21 13:14:03मेड इन इंडिया की करो खरीददारी : सावी चौधरी
A Creative Endeavour of Centre for Human Rights and Duties in collaboration with Observation Home, Chandigarh Administration
Koral ‘Purnoor’ Demokratic Front, Chandigarh – October 21 :
The Centre for Human Rights and Duties in collaboration with Observation Home , a unit of Chandigarh Administration under the aegis of Social Welfare Department Social inaugurated a Diwali exhibition cum fund raiser by selling the art and crafts created by the children of juvenile home situated in Sector-25.
The children in conflict with law had created some beautiful art and crafts which were exhibited at the student centre of Panjab University. The exhibition was inaugurated by the officials from the observation home including Prof. Madanjeet Kaur Sahota (retd) member Juvenile Justice , Mr.Satinder Singh and Mr. Shyam Lal Superintendent of the juvenile home alongwith Dr. Upneet Kaur Mangat (Chairperson ) Duties and Dr. Namita Gupta (Associate Professor) Centre for Human Rights, Panjab University, Chandigarh . They gave their best wishes and motivated all the volunteer
.
The crowd was moved that the children in juvenile homes were so talented and creative. The hard-work they did by burning the midnight oil was appreciated by every passersby.
The exhibition’s main source of attraction was that the people were unaware of the children being as good as others and a few were genuinely intriguing. This exhibition provided a platform for the children which would definitely give them the confidence to create a life when they get out of their now residential home.
This exhibition provided the children of observation home a platform whereby by selling their craft would enhance their self-worth. One of the student volunteers Ms. Yashda said “ The need of the hour is that we accept and let them adapt to the new world that will await for them when they compete their terms. This message was conveyed thoroughly thorough out by this initiative.
The chairpersons, faculty, staff and students of different departments such as human rights, social work, fashion technology, women’s studies, psychology, sociology, police administration and many more applauded the endeavour and contributed to the cause.
All the passersby at Student Centre were moved by this creative endeavor and reiterated that all the children of juvenile home were talented, creative and equally worthy. The children made beautiful oil colour paintings, creative diyas, jute bags, mandala drawings, ice cream stick crafts and the crafts made of the plastic waste and other biodegradable recycled waste. The teachers of different government schools were so happy to see them and bought them to gift their chief guests for the upcoming agendas. They were happy that the children were so environmentally aware.
The members of Juvenile Justice board also were impressed and spell bound by the love the children received and felt elated and confident that the talented youth of our nation is more accepting and willing to accept the children in conflict with law.
This diwali exhibition will surely enlighten the ray of hope in those children’s lives and possibly spark their dreams with enthusiasm and positivity which is what the festival of light -Diwali, really is about.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/10/Press-note-1-photos-7.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-10-21 13:09:082022-10-21 13:09:12Diwali Exhibition and Fund – Raiser
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.