भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली  –  31 अक्टूबर : 

            मोहाली के सेक्टर 78 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज विवेक हाई स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के 8वें एडीशन के पांचवे दिन लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ के बीच अंडर 12 लडक़ों की टीम के बीच मैच खेला गया। ये मैच इस कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए खेला गया। लर्निंग पाथ्स स्कूल ने मैच को 19-18 से जीत लिया। लर्निंग पाथ स्कूल के गुरप्रताप ने अपनी टीम के लिए 08 अंक हासिल किए।

            तीसरे स्थान के लिए खेले गए अंडर 14 लडक़ों के मैच में सौपिन्स स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस स्कूल मोहाली को 40-04 के बड़े अंतर से हराया। विजेता टीम के लिए साकेत ने 16 अंक बनाए। इसी वर्ग के सेमीफाइनल में वाईपीएस मोहाली ने मोहाली के शेमरॉक स्कूल को 21-11 से हराया। विजेता टीम के लिए सिमरनजीत ने 12 अंक हासिल किए।

            वहीं अंडर 14 गल्र्स कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच मैच में वाईपीएस स्कूल मोहाली ने सेंट पीटर्स स्कूल चंडीगढ़ को 29-16 से हराया। विजेता टीम के लिए अमितोज ने 13 अंक बनाए। अंडर 14 गल्र्स के सेमी फाइनल के एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल मोहाली ने सेंट पीटर्स स्कूल, चंडीगढ़ पर 29-15 से जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए प्रभुगुण ने 17 अंक हासिल किए। सेमीफाइनल में खेले गए एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ ने वाईपीएस मोहाली को 24-14 से हराया। विजेता टीम के लिए काशवी ने 7 अंक बनाए।

            अंडर 16 बॉयज कैटेगरी में तीसरे स्थान के लिए मैच में लर्निंग पाथ्स स्कूल ने वाईपीएस स्कूल मोहाली को 54-33 से हराया। विजेता टीम के लिए गुरकंवर ने 41 अंक हासिल किए। अंडर 16 लडक़ों के सेमीफाइनल में विवेक हाई स्कूल मोहाली ने वाईपीएस मोहाली को 52-47 से हराया। विजेता टीम के लिए प्रागुन ने 17 अंक बनाए।

            इसी कैटेगरी के एक अन्य मैच में विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल को 49-43 से हराया। विजेता टीम के लिए उदीश ने 21 अंक बनाए। अंडर 16 के सेमीफाइनल में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 15-14 से हराया। विजेता टीम के लिए फाल्गुन ने 05 अंक बनाए।

गौ और भारत एक दूसरे के प्रयाय : गोपाल मणि

  • भारत की समृद्धि के लिए गौ की प्रतिष्ठा आवश्यक : संत गोपाल मणि
  • गाय का धार्मिक, आर्थिक व वैज्ञानिक महत्व : स्वामी गोपाल मणि महाराज
  • गौ को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया गौक्रान्ति अग्रदूत संत गोपाल मणि महाराज ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 31 अक्टूबर, 2022: 

            भारतीय संस्कृति की मूलाधार गौमाता की समस्त वेद पुराणों व शास्त्रों में अनंत महिमा गाई गई है। अथर्ववेद में कहा गया है, ‘पशवो न गावः‘ , ‘गावो विश्वश्य मातरः अर्थात् गाय पशु नही है, गाय विश्व की माता है। ये बात  दिव्य धेनुमानस सदग्रंथ के रचयिता व भारतीय गौ क्रांति मंच, के संस्थापक परम पूज्य गौऋषि गोपाल मणि जी महाराज ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहे।

            उन्होंने कहा कि गौवंश भारत की आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक एवम सांस्कृतिक धरोहर है। गाय का गोबर ईंधन, बायोगैस, जैविक खाद, डीजल-पेट्रोल के विकल्प के रूप में उपयुक्त माना जाता है,गोमूत्र का उपयोग फिनायल एवं कीटनाशक दवाई बनाने में किया जाता है। गाय के दूध से दही, घी, छाछ, पनीर, मक्खन, मावा, मिठाईयां बनाई जाती है। गाय सनातन धर्म में आस्था का प्रतीक है।

            इस प्रकार मानव जीवन में गाय का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। अथर्ववेद के उपरोक्त सूत्र की अवधारणा को भारतीय जनमानस के ह्रदय पटल पर पुनः स्थापित करने के लिए हिमालय के संत गोपाल मणि जी महाराज 2008 से गौमाता राष्ट्रमाता महाभियान के माध्यम से  जनजागरण कर संपूर्ण जनमानस में गौमाता की धार्मिक, आर्थिक व वैज्ञानिक महत्व से गाय को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने हेतु पर्याप्त तथ्य एवम आधार है तथा इस से देश प्रदेश के करोड़ों लोगों की जन भावनाएं जुड़ी है।

            पूज्य गोपाल मणि जी महाराज के सानिध्य में भारतवर्ष के समस्त सनातनी गौ भक्तों के द्वारा दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीन बार वर्ष 2014, वर्ष 2016 व वर्ष 2018 में गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु लाखों गौ भक्तों ने एकत्र होकर विशाल रैलियों के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया।

            देश के समस्त राज्यों की राजधानियों में रैलियों के माध्यम से राज्यपालों व मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन सौंपे गए। फिर भी सरकार ने सनातनी हिंदुओं की आस्था पर ध्यान केंद्रित नहीं किया। पुनः गोपाल मणि जी महाराज के सानिध्य में 2016 में ही दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर 18 दिन का अनशन कर संसद में कूच किया गया। इसके साथ ही देश के 676 जिलों में जनजागरण  रैलियां कर समस्त जनमानस को जागृत करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को गौमाता की राष्ट्रमाता के तौर पर प्रतिष्ठा प्रदान करने का ज्ञापन भेजा गया।  

            उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश की विधानसभाओं के द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर केंद्र सरकार को भेज कर एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया गया। इसके बाद से पूज्य महाराज अन्य राज्यों तथा केंद्र सरकार से लगातार गौमाता को राष्ट्रमाता का संवेधानिक सम्मान की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में पूज्य गोपाल महाराज के नेतृत्व में भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं एवं कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की गई।

            देश के कई सांसदों ने अपनी और से इस भगीरथ प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा मिलनी ही चाहिए। पूज्य महाराज श्री का कहना है कि जितना गौमाता का धार्मिक महत्व है, उतना ही वैज्ञानिक महत्व है। आयुर्वेद में कोई भी औषधि बिना गौमूत्र से सोधन किए बिना नही बनती है इसलिए सरकार गौ  की महिमा को समझे और आगामी 20 नवम्बर 2023 गोपाष्टमी से पूर्व गौमाता को इस देश के अन्दर राष्ट्रमाता का संवेधानिक सम्मान दे अन्यथा 20 नवम्बर 2023 गोपाष्टमी के दिन दिल्ली में लाखों सनातनी गौभक्त एकत्रित होगे। 1 नवम्बर 2022 चंडीगढ़ में होने वाले गौमाता राष्ट्रमाता महासम्मेलन एक संकेत मात्र है गोमाता राष्ट्रमाता मिशन 2023 हेतु गोपाष्टमी के पावन पर्व पर “गोमाता राष्ट्रमाता आवाहान” दिनांक 1 नवम्बर 2022 समय : 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्थान : श्री गोपाल गोलोक धाम कैम्बवाला चण्डीगढ में होगा इस अवसर पर कई राज्यों के गोभगतो का आगमन होगा।

             आज प्रेस कांफ्रेंस में गोपाल गोलोक धाम से आचार्य राकेश सेमवाल ,गिरवर शर्मा प्रवक्ता  श्रीमती रत्नो देवी प्रधान नन्द कुमार जी सुभाष शर्मा ओमपाल शर्मा शिव कुमार शर्मा जयबीर मित्तल पी. पी० वलादी हेमचंद्र कश्यप धर्मपाल शर्मा परमजीत कौर सुरेन्द्र जोशीकृष्ण कुमार शर्मा ‘श्रीमती रीटा भनोट उपस्थित रहे

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित 21 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में ब्रेस्ट सेविंग सर्जरी और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी के माध्यम से सफलतापूर्वक इलाज किया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली, 31 अक्टूबर, 2022: 

            फोर्टिस अस्पताल मोहाली में ब्रेस्ट-ओन्को सर्जरी विभाग द्वारा सबसे उन्नत सर्जिकल तकनीकों जैसी पुनर्निर्माण के साथ स्तन संरक्षण, सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी आदि का उपयोग करके स्तन कैंसर से पीड़ित कई रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहा है।

            डॉ नवल बंसल, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट कैंसर सर्जन, फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने हाल ही में फोर्टिस मोहाली में एक 21 वर्षीय महिला के ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया। रोगी के स्तन में एक गांठ थी, जिसे उसकी उम्र के लिए सामान्य गांठ समझ लिया गया था और उचित मूल्यांकन के बिना स्थानीय अस्पताल में उसे हटा दिया गया था। हालांकि, उन्हें आश्चर्य हुआ कि हाल ही में बायोप्सी रिपोर्ट में कैंसर का पता चला था। इसके बाद मरीज फोर्टिस मोहाली में डॉ बंसल से मिले। मामले के गहन विश्लेषण के बाद, ट्यूमर बोर्ड ने इलाज की लाइन तय की क्योंकि मरीज की पहले भी सर्जरी हो चुकी थी लेकिन कैंसर फिर से हो गया था।

            डॉ बंसल ने रिवीजन सर्जरी के जरिए मरीज का इलाज किया। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य चिंता न केवल ट्यूमर को हटाना था, बल्कि ब्रेस्ट और एक्सिलरी नोड्स को भी बचाना था। इसलिए रोगी का पुनर्निर्माण और सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी के साथ स्तन संरक्षण किया।

            डॉ बंसल ने आगे कहा, सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी को प्रारंभिक स्तन कैंसर के लिए गोल्ड स्टेंडर्ड माना जाता है क्योंकि इसमें एक्सिलरी स्टेजिंग के लिए गेट कीपर नोड्स का पता लगाना शामिल है। इस प्रक्रिया में निप्पल एरिओला कॉम्प्लेक्स के चारों ओर एक ब्लू डाई और रेडियोएक्टिविटी डाई इंजेक्ट करना शामिल है। फिर हम सेंटिनल नोड्स की तलाश करते हैं जो नीले रंग में रंगे हुए हैं और एक विशेष उपकरण का उपयोग करके रेडियोएक्टिविटी है जिसे गामा जांच के रूप में जाना जाता है। कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए, इसे फिर परीक्षण के लिए भेजा जाता है जिसे फ्रोजन सेक्शन बायोप्सी कहा जाता है।

            डॉ बंसल ने कहा कि यह न केवल एक्सिलरी लिम्फ नोड्स को अनावश्यक रूप से हटाने से बचने में मदद करता है, बल्कि हाथ की सूजन और पुराने कंधे के दर्द को भी रोकता है। पूर्ण स्तन हटाने की तुलना में स्तन संरक्षण महिलाओं को समान अस्तित्व का लाभ देता है और साथ ही, रोगी को बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन देता है।

            एडजुवेंट कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सत्रों के बाद, रोगी कैंसर से ठीक हो गई और आज एक सामान्य, स्वस्थ जीवन जी रही हंै।


            डॉ बंसल ने कहा कि सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी के साथ स्तन संरक्षण सर्जरी ने बेहतर परिणाम के साथ प्रारंभिक स्तन कैंसर के सर्जिकल प्रबंधन को बदल दिया है और मोर्बिडीटी को कम किया है।

जेल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य मे बंदियों ने लिया रन फॉर यूनिटी में भाग – जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर

कोशिक खान,  डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  31 अक्तूबर :

            जिला जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर ने  बताया कि  लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार जिला जेल यमुनानगर में सर्वप्रथम प्रात: काल में बन्दियों व जेल सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त प्रभात फेरी निकाली गई। 

            जेल सुरक्षाकर्मियों व बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र पर श्रद्घा सुमन अर्पित  कर रन फार युनिटी निकाली गई। जिसमें लगभग 430 से अधिक बन्दियों, जेल सुरक्षाकर्मियों व बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ में भाग लिया और देशभक्ति के नारे लगाए। 

            जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि सरदार पटेल ने देश की स्वतंत्रता के बाद देश की सभी रियासतों को एक करने का कार्य किया और सभी को एकता के सूत्र में बांधा। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों बारे सभी बन्दियों, जेल सुरक्षाकर्मियों व बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मियों को अवगत कराया तथा एकता-दिवस की सामूहिक शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

            सभी बन्दियों द्वारा देशभक्ति गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी बन्दियों को आपसी भाई-चारा कायम करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिहं उप अधीक्षक जेल, सत्यप्रकाश शर्मा उप निरीक्षक बी.एस.एफ., सुरेशपाल व दर्शन लाल उप सहायक अधीक्षक जेल सहित जेल स्टाफ, लगभग समस्त बन्दीगण तथा बी.एस.एफ. सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

समर्पित सेवक जी के निवास स्थान पर हुआ प्रभातफेरी का आयोजन

काली कमली वाला मेरा यार है भजन पर झूमे श्रद्धालु

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  31 अक्तूबर :

             पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई ससौली रोड यमुनानगर से मॉडल टाउन  यमुनानगर में समर्पित सेवक जी के निवास स्थान पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया ,पूज्य ज्वाला माता जी का पुष्पवर्षा से अभिनन्दन और भव्य स्वागत किया गया पूज्य ज्वाला माता जी ने अपने मुखारबिंद से साध संगत को निहाल करते हुए भजन प्रवचन किये।

            पूज्य ज्वाला माता जी ने प्रवचनों के दौरान बताया की हमें निंदा चुगली से बचना चाहिए और ज्यादा समय प्रभु भक्ति में देना हमारे लिए फायदेमंद है पूज्य माता जी ने कहा की परम पिता परमात्मा एक है और हमारी सोच ने अलग अलग मजहब बना रखे है सभी संतो महापुरषो का हमे आदर सम्मान करना चाहिए मंदिर  से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से कार्तिक माह में ज्वाला प्रेमियों के घर प्रभात फेरियों का आयोजम किया जा रहा है और दिनक 13 नवंबर 2022 को पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर यमुनानगर से पूज्य शाकुम्भरी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा जाएगी जिसमे हजारो की संख्या में ज्वाला प्रेमी यात्रा में शामिल होंगे।

            शाकुम्भरी देवी मंदिर में विशाल सत्संग प्रवचन के साथ साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा और विशाल भंडारा भी भक्तो के लिए सत्संग प्रवचन के बाद वितरित किया जायेगा , पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की 25 दिसंबर 2022 को यमुनानगर में महानगर कीर्तन का आयोजन भी होने जा रहा है जिसमे पूज्य ज्वाला माता जी अपने हाथों पर ज्वाला माता जी मंदिर हिमाचल प्रदेश से ज्योतों को विराजमान कर यमुनानगर आएंगे इस अवसर पर कई शहरों से संत महापुरुष भी यमुनानगर की प्यारी संगत को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है।  

            प्रभातफेरी में ज्वाला प्रेमियों ने माता जी के मुखारबिंद से गए भजनो का आनंद लिया और काली कमली वाला मेरा यार है भजन पर खूब झूमे 

छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने की ली शपथ

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरुष जयंती

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  31 अक्तूबर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज में एनएसएस यूनिट तथा 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यूनिट ने संयुक्त तत्वावधान में भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस मनाया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, एनसीसी इंचार्ज मेजर गीता शर्मा व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डॉ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।

            डॉ जैन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए लौह पुरुष भी कहा जाता है।

            उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि उन्होंने भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। आज भारत वर्ष उनकी जयन्ती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप मना रही है। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स रन फार यूनिटी में भाग लिया और एकता व भाईचारे का संदेश दिया।

            कार्यक्रम के सफल आयोजन में 14 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय पाल कौशिक, एडम ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा, सूबेदार मेजर सूरम सिंह, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ शिखा सैनी, अनमोल ने सहयोग दिया।

इंटर स्कूल यूथ फेयर की ओवरऑल ट्रॉफी पर एक बार फिर शिवालिक स्कूल जैतो का कब्जा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो, 31 अक्तूबर :

            गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने बाबा नामदेव भवन जैतो में एक इंटर स्कूल यूथ फेयर  का आयोजन किया। इस युवा मेले में क्षेत्र के 25 स्कूलों के लगभग 250 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें शिवालिक पब्लिक स्कूल की सीनियर वर्ग पगड़ी प्रतियोगिता में नवसंगीत सिंह ने प्रथम, सुंदर लेखन प्रतियोगिता में गुरजोत सिंह ने द्वितीय, एकनूर कौर ने तृतीय स्थान व कविता प्रतियोगिता में नवजोत कौर ने प्रथम, अर्शीन कौर ने पेंटिंग में कौनसोलेशन  प्राइज जीता।

            पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अमानत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर कविता प्रतियोगिता में खुशदीप कौर ने दूसरा, जसप्रीत सिंह ने दूसरा और गुरलीन कौर ने सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल की छात्राओं नवजोत कौर व एकनूर कौर ने क्विज में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों ने ओवरऑल ट्रॉफी भी हासिल की।

            नैतिक शिक्षा परीक्षा में मनमीत कौर को दूसरा स्थान गगनदीप सिंह, सुमनदीप कौर और गुरसिमरन कौर का नाम मेरिट लिस्ट में आया। इन प्रतियोगिताओं में जगह पाकर विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।

            इस शानदार जीत के मौके पर स्कूल के प्राचार्य निखिल गांधी और कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता जी ने अभिभावकों, छात्रों और सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही बच्चे अपनी छिपी प्रतिभा को निखारकर हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयांँ हासिल कर सकते हैं और सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने विजेता छात्रों की सराहना की और उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

फिरोजपुर रेल मंडल द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह 6 नवम्बर तक 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो, 31 अक्तूबर :

            मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, फिरोजपुर में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह ‘ की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा के द्वारा सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा की शपथ लेकर किया गया। यह सतर्कता जागरूकता 31 अक्तूबर  से 6 नवम्बर 2022 तक मनाया जाएगा।इस साल सतर्कता जागरूकता का थीम है- ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’

             इस अवसर पर मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में सत्यनिष्ठ प्रतिज्ञा की शपथ लिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बी.पी. सिंह तथा बलबीर सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डा.सीमा शर्मा ने कहा कि देश की आर्थिक, राजनितिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है।

            उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन करने के लिए प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के सभी क्षेत्रो में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करना चाहिए।

शिवालिक किड्स स्कूल व स्कूल के प्रिंसिपल को मिला बैस्ट स्कूल व बैस्ट प्रिंसिपल फैप नैशनल अवार्ड – 2022

भोला शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो, 31 अक्तूबर :

            चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो को पंजाबी यूनिवर्सिटी के चांसलर सतपाल सिंह सिद्धू, फैप और जे.ए.सी. के प्रधान डाक्टर जगजीत सिंह धूरी व पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि सोम प्रकाश पंजाब केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पंजाब ने शिवालिक किड्स स्कूल को स्वच्छ और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल फैप राष्ट्रीय पुरस्कार- 2022 से सम्मानित किया गया।  जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

            इस समारोह में 21 राज्यों के विभिन्न स्कूलों और प्राचार्यों ने भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर ने कहा कि इस स्कूल के अंदर साफ-सफाई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए रचनात्मक वातावरण मिल सके। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि वे कड़ी मेहनत करते हैं। स्कूल की प्रगति के लिए और स्कूल की प्रगति में एक विशेष भूमिका निभाते हैं।

            स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य अश्विनी कुमार गर्ग, चरण दास मित्तल, राम सरूप बांसल, जगमेल सिंह बराड़, अशोक कुमार गर्ग , गौरव कुमार गर्ग ,श्रीमती दीपी गर्ग, मोहित मित्तल ने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर और समस्त स्टाफ को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली  प्रधानाध्यापकों और शिक्षक स्कूल को उन लोगों पर गर्व है जो स्कूल की प्रगति के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

पीजीआई रोहतक में 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने अजय कुमार निवासी चंडीगढ़ और राज कुमार निवासी रोहतक को रंगे हाथों पकड़ा है

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक 31‌अक्तुबर :

                        आज रोहतक जिले के पोस्टगजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल स्टडीज यानी पीजीआई में 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने अजय कुमार निवासी चंडीगढ़ और राज कुमार निवासी रोहतक को रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत लेते हुए पकड़े गए अजय कुमार और राज कुमार को विजिलेंस की टीम अपने साथ दिल्ली ले गई है।

                        विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे र्कायालय में सनसनी मची है। कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने से दूर भाग रहा है। बताया जा रहा है कि अजय कुमार और राज कुमार लंबे समय से नौकरी दिलवाने की आड़ में मोटी रकम रिश्वत में ले रहे थे। बताया जा रहा है की एक क्लर्क जिसका नाम संदीप सांगवान है वो भी इस मामले में मिला हुआ है,जो अभी के लिए फरार है। इसके अलावा और भी छापेमारी की जा रही है, और ज्यादा छानबीन करने पर पता चला है की सुधीर कुमार निवासी जीरकपुर और संदीप बिश्नोई निवासी फतेहाबाद भी इस रिश्वत के आरोप में मिला हुआ है। अभी के लिए सुधीर कुमार भी फरार बताया जा रहा है और उसके जीरकपुर फ्लैट पर भी छापेमारी की गयी है ।

            आयुषी नाम की एक लड़की को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने रिश्वत देके कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी ज्वाइन की है, अभी फ़िलहाल के लिए उसकी जाँच चल रही है । उसके अलावा 3 से 4 युवक और इस मामले में संदिग्ध पाए गए है जिनकी अभी तलाश चल रही है।