पंचांग, 01 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 01 नवम्बर 22 :

नोटः आज गोपाष्टमी व्रत तथा पुष्कर मेला प्रारम्भ राजस्थान

Gopashtami 2022: गोपाष्टमी के दिन किया जाता है गौ माता का पूजन, जानें पूजा  विधि और
आज गोपाष्टमी व्रत

कहा जाता है कि गाय में हिंदू धर्म के सभी 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। इस दिन गाय की पूजा और उसकी सेवा आदि करने से सभी तरह के कष्टों का नाश होता है साथ ही घर में सुख-समृद्धि भी आती है। गोपाष्टमी के दिन गाय और गोवंशों की सुरक्षा,संवर्धन और उनकी सेवा का संकल्प लेकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाती है।

पुष्कर मेला राजस्थान प्रारम्भ

पुष्कर ऊंट मेले के पीछे मूल उद्देश्य कार्तिक के हिंदू चंद्र महीने में पूर्णिमा के आसपास पुष्कर में आयोजित पवित्र कार्तिक पूर्णिमा उत्सव के दौरान स्थानीय ऊंट और पशु व्यापारियों को व्यापार करने के लिए आकर्षित करना था।  यहां पर पशु मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं, जिसमें श्रेष्ठ नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत किया जाता है। इस पशु मेले का मुख्य आकर्षण होता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी, रात्रि काल 11.05 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण रात्रि कालः 02.53 तक है, 

योगः शूल दोपहर काल 01.14 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.37, सूर्यास्तः 05.32 बजे।

 हिमाचल में बीजेपी ने 4 पूर्व विधायकों समेत 5 नेताओं को किया निष्कासित, निर्दलीय लड़ रहे थे चुनाव

            बागी विधायकों को मनाना इसलिए भी बेहद जरूरी है की अगर हम 2017 के विधानसभा चुनावो के नतीजों की समीक्षा करें तो करीब 20 सीट ऐसी हैं जिसमें हार और जीत का फासला महज 3 हजार का था, इनमें छह सीटें ऐसी थी जिन पर जीत हार का अंतर महज 1 हजार वोट रहा था। भाजपा से जुड़े रहे जिन बागी नेताओं ने नाम वापस नहीं लिए हैं, उनमें बंजार से महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह, आनी से विधायक किशोरी लाल सागर, देहरा से विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से पूर्व विधायक केएल ठाकुर, इंदौरा से पूर्व विधायक मनोहर धीमान, किन्नौर से पूर्व भाजपा विधायक तेजवंत नेगी, फतेहपुर से पूर्व सांसद कृपाल परमार, सुंदरनगर से पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर, बिलासपुर से सुभाष शर्मा, मंडी सदर से भाजपा नेता प्रवीण शर्मा, कुल्लू सदर से राम सिंह और नाचन से भाजपा नेता ज्ञान चंद शामिल हैं। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, स्शिमल/चंडीगढ़ – 31 अक्तूबर :

            हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने चार पूर्व विधायकों समेत पांच नेताओं को निष्कासित कर दिया है। बीजेपी की ओर से सोमवार (31 अक्टूबर) को कहा गया कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अधिकांश उम्मीदवारों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के इन पांच कार्यकर्ताओं को अगले 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

            बीजेपी ने जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है उनमें पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, पूर्व विधायक किशोरी लाल, पूर्व विधायक मनोहर धीमान, प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार और पूर्व विधायक केएल ठाकुर शामिल हैं। 

            विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन से नाराज होकर भाजपा के 20 नेता बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं। महेश्वर सिंह के पुत्र हितेश्वर सिंह, कुल्लू से राम सिंह, मंडी से प्रवीण शर्मा और कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता अभी भी बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में डटे होने से पार्टी को नुकसान होने का अंदेशा है। लिहाजा भाजपा ने 5 बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

            तेजवंत नेगी किन्नौर , किशोरी लाल आनी, मनोहर धीमान इंदौरा तथा केएल ठाकुर ने नालागढ़ में मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया हुआ है। फतेहपुर से भाजपा के बागी कृपाल परमार कई सालों से टिकट की मांग कर रहे हैं। टिकट न मिलने से वह बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है।

            बागियों के प्रति भाजपा की कार्रवाई में देरी की चर्चा भी खूब हो रही है। पहले कहा जा रहा था कि नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा अपने बागी नेताओं पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने लगा। पार्टी समर्थक भी भाजपा नेतृत्व के इस रवैये से आहत थे। जिसके बाद आखिर में इन पर कार्रवाई कर दी गई।

            कई नेता अभी ऐसे हैं जिनपर निष्कासन का फैसला फिलहाल नहीं हुआ है। इनमें चंबा सदर से इंद्रा कपूर, कांगड़ा में कुलभाष चौधरी, धर्मशाला में विपिन नेहरिया, जसवां से संजय पराशर, हमीरपुर से आशीष शर्मा, बड़सर में संजीव शर्मा, बिलासपुर में सुभाष शर्मा, झंडूता में राजकुमार कौंडल, नाचन में ज्ञानचंद मंडी सदर में प्रवीण शर्मा, सुंदरनगर से अभिषेक ठाकुर, कुल्लू में राम सिंह, मनाली में महेंद्र ठाकुर, बंजार में हितेश्वर सिंह, रोहडू में राजेंद्र धीरटा मैदान में हैं। इनपर अभी पार्टी ने निर्णय लेना है।


 

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला रिटायर्ड एसोसिएशन की ओर से आज सुनील भाखरी को प्रधान निर्विरोध चुना गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

स्टेट बैंक ऑफ पटियाला रिटायर्ड एसोसिएशन की ओर से आज सुनील भाखरी को  स्टेट बैंक ऑफ पटियाला रिटायर्ड ऑफिसर एसोसिएशन का प्रधान निर्विरोध चुना गया तथा सुरेंद्र मलिक को उप कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

  • उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  31 अक्तूबर-

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

            इस अवसर पर लगभग 400 बच्चों ने रन फाॅर युनिटी में भाग लिया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। 

            इससे पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए महावीर कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद उप प्रधान मंत्री व गृह मंत्री रहते हुए अनेक छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़ कर भारत को एक अलग स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने 500 से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों को एक माला में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर युवा संकल्प लें कि वे देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। 

            इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। 

            इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा, खेल विभाग के अन्य अधिकारी, कोचिज़ तथा बच्चे भी उपस्थित थे।

पीजीजीसी – 46  ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

  • सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह की भी शुरुआत की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के एनएसएस विंग और लोक प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने और सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह शुरू करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने स्टाफ और छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद एनएसएस स्वयंसेवक कॉलेज परिसर के चारों ओर एक किलोमीटर रन फॉर यूनिटी के लिए आगे बढ़े। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ कुमार, पूजा गुप्ता, डॉ अमनप्रीत कौर व डॉ अरविंदर सिंह ने किया। 

कॉलेज का लोक प्रशासन विभाग 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में भ्रष्टाचार और अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ शपथ लेने के साथ हुई। देश के नागरिकों के रूप में नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मूवी स्क्रीनिंग, ब्रेन राइटिंग और रोल ऑन डाइस जैसे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने संयोजक डॉ मीनाक्षी मदान के प्रयासों की सराहना की।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 31 October

पुलिस शहीदो की याद में चलाए जा रहे कार्यक्रमो का समापन, डीसीपी नें 20 भागीदारी को किया सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 31 अक्तूबर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन एसीपी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में पुलिस शहीदों की याद में पुलिस की तरफ से चलाएं जा रहे दस दिवसीय अभियान (21 से 31 अक्तूबर) के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का समापन करते हुए एक पुलिस शहीदो की याद में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस समापन अवसर पर इन्सपेक्टर ललित कुमार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर,इन्सपेक्टर नेहा चौहान थाना प्रभारी महिला थाना पंचकूला, निरिक्षक दयान्नद, उप.नि. गुलाब सिंह पुलिस चौकी प्रभारी मौली, टीएसआई शिवकुमार, लाइन अफसर बलदेव सिंह, सीडीआई अजैब सिंह, उप.नि. प्रिया, एएसआई शिवानी, एएसआई सुनिता देवी, महिला मुख्य सिपाही हरप्रीत कौर, सविता धीमान, अनुप शर्मा पारस अस्पताल, भूमिका, अर्पिता, कूहू, दीपक मल्होत्रा पारस अस्पताल, यशपाल सिंह (बिग दवा बाजार), तथ हरगूल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिन्होने इस दिवसीय अभियान में अपना बढ-चढ कर सहयोग करते हुए सफल बनाया ।

पिकअप गाडी चोरी के मामलें में,1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 31 अक्तूबर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावते के नेतृत्व में पिक अप गाडी चोरी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपेन्द्र विन्य पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गाँव बलवा मध्यापुर बिहार हाल मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना मन्सा देवी में सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित दीपेन्द्र उर्फ विपन पुत्र महेन्द्र शर्मा वासी गाँव बलवा जिला मध्यपुरा थाना घिलाड बिहार हाल किरायेदार शास्त्री नगर किशनगढ रोड मनीमाजरा चण्डीगढ जिसके पास एक चोकी की पिकअप गाडी है जिसको वह कम कीमत पर गाडी को बेच रहा है । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर उपरोक्त व्यकित को गाडी सहित काबू किया जिसके पास गाडी बारे पुछताछ की जिस बारे आरोपी को गाडी के कागजात पेश ना कर सका जिसको वह करीब 2-3 महिनें पहले पजांब से चोरी करके लेकर आया था जिस पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर बेचने के लिए घूम रहा था ।

आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379, 411, 473 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को तुरन्त गिरफ्तार करके आरोपी के पास से चोरी की गाडी को बरामद करके आरोपी को पेश अदालत कार्यवाई की गई ।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 31 अक्तूबर : 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस शहीदो की याद 21 अक्तूबर से 31 अक्तबूर तक दस दिवसीय अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आगे बढाते हुए आज दिनांक 31 अक्तूबर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह 06.30 ए.एम पर सेक्टर 05 पंचकूला में रन फॉर यूनिटी मैराथान का आयोजन किया जाएगा । इस रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो नें भाग लेकर राष्ट्रीय एकता की भावना बनाएं रखनें हेतु दिया सन्देश।

                  इस अवसर पर  एसीपी श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि राष्ट्रीय एकता ही वह भावना है जो विभिन्न धर्मो, सप्रंदायों, जाति, वेश- भूषा, सभ्यता एंव सस्कृति के लोगो को एक सूत्र में पिरोए रखती है और अनेकता में ही एकता है क्योकि एकता में बहुत बल है यह राष्ट्रीय की हर समस्या का हल है ।

 इस अवसर पर थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मबीर सिंह, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुनिता रावत तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ अन्य स्पोर्टस यूथ भी शामिल रहें ।

पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर-संकाय) ने पी जी आई प्रबंधन पर व्यक्ति विशेष को लाभ  पहुंचाने के लगाए आरोप

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 31 अक्टूबर :

            पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर-संकाय), ने पी जी आई प्रबंधन पर एक व्यक्ति विषर्ष को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। इस व्यक्ति विशेष पर पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं और उसे सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की सिफारिशों पर दोषी ठहराया जा चुका है। लेकिन इसके बाबजूद भी पी जी आई प्रशासन उस पर पूरी तरह से मेहरबान है।

               इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए पीजीआई कर्मचारी संघ (गैर-संकाय) के प्रेसिडेंट हरभजन सिंह भट्टी ने इस बाबत पुख्ता सबूत दिखाते हुए कहा कि पीजीआई प्रशासन द्वारा अपने दलाल अश्वनी मुंजाल को अवैध समर्थन दिया जा रहा है। अश्विनी मुंजाल ने पिछले एक दशक से पीoजीoआई के कर्मचारियों को बेवकूफ बनाया है।  अश्वनी कुमार मुंजाल, टीए को 2022 की एफआईआर संख्या 0076, ए -1 में सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय की सिफारिशों पर दोषी ठहराया गया है। एनसीएससी, नई दिल्ली के आदेश की प्रति इसके साथ संलग्न है, ए -2।

              उन्होंने आगे कहा कि अश्विनी मुंजाल द्वारा रक्तदान शिविर के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से 100 रु. की कटौती की गई, जोकि सरासर गैरकानूनी है। जब इस मुद्दे को जोरशोर से उछाला गया तो कर्मचारियों को 100 रुपये की वापसी के आदेश जारी किए गए।ए-2 संलग्न है। पर रुपये की वापसी को लेकर भी भारत सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ। कर्मचारियों के खातों में 100 के रूप में कोई वापसी शुरू नहीं की गई है।

            वहीं यूनियन के महासचिव तरुणदीप सिंह ग्रेवाल ने भी अश्विनी मुंजाल पी जी आई प्रशासन और प्रबंधन के साथ मिलीभगत कर किए गए अनेक दुरुपयोग का खुलासा किया। उन्होंने वताया कि विभिन्न समितियों में कर्मचारी प्रतिनिधियों का अवैध समावेश जिसमें कर्मचारियों के हितों को कुचलकर स्वयं तैयार निर्णय लेने के लिए प्रशासनिक ताने-बाने को शामिल किया गया है। हर महीने आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन के भुगतान में देरी की गई।भारत सरकार के आदेशानुसार संस्थान के सभी संवर्गों के रोस्टर के निर्माण में उल्लंघन किया गया।

            इसके अलावा सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुशंसित आदेशों का पी जी आई प्रशासन द्वारा पालन न करना और 16 कर्मचारियों को चार्जशीट जारी करने में पी जी आई प्रशासन जान बूझकर विफल रहा। पीजीआई कर्मचारियों को मकानों का अवैध आवंटन। कार्यशाला में अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण कर्मचारियों को डेंगू बुखार हो रहा है। एसएचई के तहत कामगारों को अब तक बोनस का वितरण नहीं किया गया है। आपराधिक अपराध के तहत दोषी ठहराए गए लोगों के लिए सेवानिवृत्ति लाभ जारी करना।

            उन्होंने कहा कि मीडिया को फोन करने पर, पीजीआई प्रशासन जाग गया और 2019 के सीडब्ल्यूपी (पीआईएल) संख्या 35 और 2020 के 160 और 2020 के सीओसीपी संख्या 1126 का संदर्भ देते हुए नोटिस जारी किया गया। हालांकि, पीजीआई द्वारा कैरों ब्लॉक के सामने दैनिक आधार पर उल्लंघन किया जाता है।  एमटीए और प्रशासन ने विरोध का समर्थन किया।  इस तथ्य के बावजूद कि भारत सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 16(4) का उल्लंघन कर राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने के लिए पीजीआई के 16 कर्मचारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, उसके बावजूद अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। वह आदतन अपराधी बना रहा और वर्ष 1996 में उसे सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया। प्रशासन ने सभी 16 कर्मचारियों को चार्जशीट जारी करने में विफल रहने का समर्थन किया।

             यहां तक ​​कि माननीय राज्यपाल को भी अश्विनी मुंजाल के इरादों और सत्यनिष्ठा के बारे में लिखा गया है।

 राजनीतिक मामलों और ट्रेड यूनियन गतिविधियों में उनकी संलिप्तता सीसीएस (सीसीए) नियम, 1965 का एक कदाचार है और ट्रेड यूनियन अधिनियम उन्हें पर्यवेक्षी पद पर होने के कारण ट्रेड यूनियन गतिविधियों में अभिनय करने से रोकता है।

             मीडिया के माध्यम से संघ प्रशासन से अनुरोध करता है कि वह 2022 की एफआईआर संख्या 0076 के तहत अपने इरादों और अवैध समर्थन और पीड़ितों को सेवानिवृत्ति देने के बारे में अपनी स्पष्ट राय दे।

सुधांशु महाराज का भक्ति एवं ध्यान साधना सत्संग पंचकूला में 10 नवंबर से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 31 अक्टूबर

            प्रसिद्ध आध्यात्मिक उपदेशक एवं विश्व जागृति मिशन के संस्थापक, आचार्य सुधांशु  महाराज का 4-दिवसीय विराट भक्ति एवं ध्यान साधना सत्संग 10 से 13 नवंबर, 2022 तक शालीमार ग्राउंड, सेक्टर 5, पंचकूला में आयोजित होगा। सत्संग का समय सायं 5 से 7 बजे रहेगा, जबकि 11-13 नवंबर को प्रात: 9  से 11 तक रहेगा एवं 8 से 9 बजे तक प्रतिदिन वैभव लक्ष्मी यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा। 

            सत्संग की तैयारी के लिए विश्व जागृति मिशन की कार्यकारिणी समिति ने आर्य समाज मंदिर, सेक्टर 32डी, चंडीगढ़ में आज एक बैठक बुलाई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 नवंबर को प्रात: 10 बजे सत्संग स्थल पर भूमि पूजन किया जाएगा। सत्संग समिति के संरक्षक श्री नंद किशोर गोयल ने बैठक में सभी समिति सदस्यों का उत्साह बढ़ाया तथा श्री मनोज शास्त्री ने कहा कि सत्संग के अंतिम दिन, 13 अक्टूबर को मंत्र दीक्षा दी जाएगी। 

            बैठक में बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के ठहरने व नि:शुल्क जलपान की व्यवस्था के बारे में बात हुई और सत्संग संबंधी अन्य सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में स्वस्थ भोजन प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 31 अक्टूबर

            आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल, सेक्टर 20-बी, चंडीगढ़ में स्वस्थ और स्वच्छता भोजन और सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

            छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र ने स्वादिष्ट और सेहतमंद फ्रूट चाट, भेल पुरी सलाद ड्रेसिंग और सैंडविच बनाने का भरपूर आनंद लिया।उन्होंने काटना, मिलाना और निचोड़ना भी सीखा। 

            स्कूल की  प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने बेहतरीन व्यंजनों की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया।  विजेता थे दक्ष, तंजिल, प्राची, इशिका।

विश्वभर के निर्वाचन प्रबंधन निकायों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘निष्पक्ष निर्वाचन के लिए साझेदारी’ का नेतृत्व

  •   मॉरीशस, यूनान और आईएफईएस द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के साथ सह-नेतृत्व
  • सीईसी  राजीव कुमार ने सोशल मीडिया की चुनौतियों तथा निर्वाचन प्रबंधन निकायों के कामकाज को लेकर विमर्श पर बल दिया
  •  फर्जी खबरों की पहचान करने के लिए अपनी एल्गोरिदम शक्ति का सक्रिय इस्तेमाल करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों का उपयोग करेंगे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  चंडीगढ़  –   31 अक्तूबर :

            निर्वाचन आयोग कार्यालय ने सोमवार को कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय के साथ आज ‘निर्वाचन प्रबंधन निकायों की भूमिका, प्रारूप और क्षमता’ विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में‘निष्पक्ष चुनाव के लिए साझेदारी’ के तहत किया। इसका गठन दिसंबर, 2021 में ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ के क्रम में किया गया था।

            उद्घाटन समारोह में अपने मुख्य वक्तव्य में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि मुक्त, निष्पक्ष, समावेशी, सुगम्य और प्रलोभन रहित चुनाव लोकतांत्रिक सिद्धांतों की बुनियाद हैं। यह शांति और विकासात्मक लाभों की पहली शर्त है। यह बुनियादी अवधारणा इस विचार को अंगीकार करती है कि सम्प्रभुता देश के लोगों से उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि समावेशिता का अर्थ यह भी है कि सबके लिए तथा खासतौर से महिलाओं, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, युवा मतदाताओं और सीमांत आबादी की असमानताओं का समायोजन किया जाए।

            उद्घाटन समारोह में सीईसी राजीव कुमार का संबोधन ने कहा कि भारत में लोकतंत्र के विचार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र हमेशा भारतीय लोकाचार और जीवन जीने का एक तरीका रहा है। विविध प्रकार के मत, संवाद, चर्चाएं, सामंजस्य और गैर-आक्रामकता हमारी संस्कृति का आंतरिक हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों में लोगों का भरोसा एक स्वस्थ लोकतंत्र का सबसे बुनियादी सिद्धांत है।

            इस सम्मेलन की थीम के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ‘चुनाव प्रबंधन निकायों की भूमिका, प्रारूप और क्षमता’ दरअसल ‘निष्पक्ष चुनाव’ के लिए सबसे आधारभूत चीजें हैं क्योंकि ये किसी भी चुनावी लोकतंत्र के मूलभूत और कार्यात्मक दोनों पहलुओं को शामिल करती है।सीईसी श्री राजीव कुमार ने इस शिखर सम्मेलन की प्रतिबद्धताओं को असल परिणामों तक ले जाने के लिए विश्व के लोकतांत्रिक देशों को चुनाव प्रबंधन में ईसीआई की विशेषज्ञता की पेशकश की।

            आज के संदर्भ में चुनाव प्रबंधन निकायों के सामने मौजूद चुनौतियों पर बोलते हुए सीईसी श्री राजीव कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के साथ काम कर रहे ईएमबी के सहयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ये स्व-घोषणा करते हैं कि उनके यहां कॉन्टेंट को प्रदर्शित करने वाली नीतियां हैं, लेकिन उनके पास जो “एल्गोरिदम शक्ति” है वो भी काम कर रही होती है।

            उन्होंने रेखांकित करते हुए कहा,”ईएमबी से ये अपेक्षा गैर-वाजिब नहीं है कि वे ज्ञात तौर-तरीकों और शैलियों वाली फेक न्यूज को ज्यादा मजबूती या शुरुआत में ही नियंत्रित करें।” श्री कुमार ने कहा कि फेक न्यूज का मुकाबला करने के लिए इस तरह के एक सक्रिय दृष्टिकोण से भरोसेमंद चुनावी परिणाम देखने को मिलेंगे जिससे इन ‘स्वतंत्रता के अधिकारों’ को बनाए रखने में मदद मिलेगी जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में फलने-फूलने की जरूरत है।श्री राजीव कुमार ने कहा कि ये समूह ही वो सही मंच है जहां हम एक-दूसरे से सीख सकते हैं जैसा कि हमने कोविड के दौरान किया था।

            उन्होंने कहा कि मताधिकार से वंचना, चाहे वो कोविड महामारी जैसे अशांत समय के दौरान अस्थायी रूप से ही क्यों न हो, वो लोकतंत्र के लिए कतई विकल्प नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये समूह प्रासंगिक चुनौतियों व अवसरों पर सहयोग करने के लिए कई और संवादों और संस्थागत तंत्रों की नींव रखेगा।सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सुश्री एलिजाबेथ जोन्स, उप राजनयिक (चार्ज डी अफेयर्स), संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि भारत के साथ संबंध सर्वाधिक परिणाम-आधारित हैं।

            उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने तथा दुनिया भर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि लाने के लिए आपसी सहयोग करने से जुड़ी साझेदारी मजबूत हो रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत दोनों ने लोकतांत्रिक संस्थानों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने विभिन्न चुनौतियों पर विचार करते हुए लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।

            उन्होंने कहा, “भारत निर्वाचन आयोग, चुनावी प्रक्रियाओं की देख-रेख करने वाला व एक अच्छी तरह से संचालित चुनाव प्रबंधन निकाय का उदाहरण है। संयुक्त राज्य अमेरिका आपके नेतृत्व और अन्य लोकतंत्रों के साथ आपकी विशेषज्ञता को साझा करने में प्रसन्नता का अनुभव करता है। भारतीय चुनाव प्रशासन ने पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक देशों के लिए मानक निर्धारित किए हैं।”

            अपने संबोधन में उन्होंने चुनाव संचालन के सामने उभर रही विभिन्न चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें सूचना व्यवस्था में हेरफेर, महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों की भागीदारी में आने वाली बाधाएं, नागरिकों के लिए व्यक्तिगत दायरे में कमी और चुनावी विश्वसनीयता को कमजोर करने वाला प्रणालीगत भ्रष्टाचार शामिल हैं।”

            डीजी आईआईआईडीईएम और वरिष्ठ डीईसी धर्मेंद्र शर्मा ने इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। मॉरीशस के चुनाव आयुक्त श्री मो. इरफान अब्दुल रहमान, यूनान के आंतरिक मंत्रालय के चुनाव एवं राजनीतिक पार्टी विभाग की प्रमुख सुश्री एग्गेलिकी बरौता, इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम के अध्यक्ष एवं सीईओ श्री एंथनी बानबरी, अंतरराष्ट्रीय आईडीईए के महासचिव श्री केविन कैसास- ज़मोरा और  आर्मेनिया, मॉरीशस, नेपाल, काबो वर्डे, ऑस्ट्रेलिया, चिली, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, ग्रीस, फिलीपींस सहित यूएनडीपी एवं ईएमबी के प्रतिनिधि, महामहिम राजदूत/उच्चायुक्त तथा कोस्टा रिका, घाना, जमैका, अल्बानिया, नेपाल, ग्रीस, मोंटेनेग्रो, स्पेन के राजनयिक कोर के अन्य सदस्य, भारत निर्वाचन आयोग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधिकारी इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।इस अवसर पर, ईएमबी की उत्कृष्ट पहल को दर्शाते हुए ‘मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिए सहयोग एवं भागीदारी’ विषय पर भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की पत्रिका “वॉयस इंटरनेशनल” के नवीनतम संस्करण का विमोचन किया गया।