आर. पी. जी. हमले सम्बन्धी मामला : मुख्य दोषी चड़त से पूछताछ के आधार पर एक एके-56 राइफल बरामदगी और दो पनाहग़ारों की गिरफ्तारी हुई

  • अजमेर से गिरफ्तार किया दोषी मुहम्मद तौसीफ चिश्ती कैनेडा स्थित लखबीर लंडा का है नज़दीकी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            रॉकेट प्रोपेलड ग्रेनेड (आर. पी. जी.) हमले के मुख्य दोषी चड़त सिंह को मुंबई से गिरफ्तार करने से कुछ ही समय बाद पंजाब पुलिस ने उक्त दोषी के खुलासों के आधार पर एक एके-56 असाल्ट राइफल की बरामदगी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जो उक्त को पनाह देते थे। ज़िक्रयोग्य है कि 9 मई, 2022 को मोहाली में इंटेलिजेंस हैडक्वाटर पर लगभग 19.45 बजे एक आरपीजी हमला किया गया था।

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सैयद मुहम्मद तौसीफ चिश्ती उर्फ चिंकी निवासी अजमेर, राजस्थान और सुनील कुमार उर्फ काला के तौर पर हुई है।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि मुलजिम चड़त सिंह के खुलासे पर पुलिस टीमों ने एक एके-56 सहित 100 कारतूस और एक .30 बोर की पिस्तौल बरामद की है।
उन्होंने बताया कि चड़त सिंह की पूछताछ के बाद ही उक्त मामले को सुलझाते हुए पुलिस टीमों ने राजस्थान के अजमेर से सैयद मुहम्मद तौसीफ चिश्ती उर्फ चिंकी को गिरफ्तार किया है।

            डीजीपी ने कहा कि जांच में सामने आया है कि मुलजिम चिंकी पिछले 5-7 सालों से लखबीर लंडा के संपर्क में था और लंडा के निर्देशों पर चिंकी ने अजमेर में अल-खादिम नाम के एक गेस्ट हाऊस में चड़त के लिए ठहरने का प्रबंध किया था। चड़त ने कबूला है कि लंडा ने चिंकी को करीब 3 से 4 लाख रुपए भेजे हैं।

            उन्होंने बताया कि चड़त के एक अन्य साथी जिसकी पहचान सुनील कुमार उर्फ काला के तौर पर हुई है और जिसने चड़त सिंह को अमरीका स्थित जगरूप सिंह उर्फ रूप के निर्देशों पर ठिकाने मुहैया करवाये थे, को भी रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। श्री आनन्दपुर साहिब का रहने वाला जगरूप रूप लखबीर लंडा का करीबी माना जाता है। 

            ज़िक्रयोग्य है कि मुलजिम चड़त जो एक आदतन अपराधी है और पंजाब में कत्ल, इरादातन कत्ल और हथियार एक्ट के अंतर्गत कई घृणित अपराधों के मामलों का सामना कर रहा है। उसने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा के द्वारा पाकिस्तान आईएसआई के सक्रिय सहयोग से सरहद पार एक आरपीजी, एक एके-47 और अन्य हथियार भी मंगवाए थे। मुलजिम एक कत्ल केस में उम्र कैद की सजा काट रहा था और आर. पी. जी. हमले के समय वह पैरोल पर बाहर आया हुआ था। अपनी पैरोल की मियाद के दौरान, चड़त ने आरपीजी हमले को अंजाम देने के लिए तरन तारन क्षेत्र से निशान कुल्ला और अन्यों समेत अपने साथियों को दोबारा इकट्ठा किया, जिसका उद्देश्य राज्य में सांप्रदायिक सदभावना और शांति को अस्थिर करना था।

पंजाब को अंतरराष्ट्रीय मंच पर व्यापार के लिए पसंदीदा स्थान के तौर पर उभारेगा जी- 20 सम्मेलन – मुख्यमंत्री

  • सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर बाकी न छोड़ने का ऐलान, अमृतसर में तैयारियों का लिया जायज़ा
  • दरबार साहिब में माथा टेका और पंजाबियों को दी बंदी छोड़ दिवस और दीवाली की बधाई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मार्च-2023 में पवित्र नगरी अमृतसर में होने वाला प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय मंच पर पंजाब को व्यापार के लिए पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरेगा और हमें अपनी प्राप्तियों और दी जा रही सहूलतों के बारे बताने का मौका मुहैया करेगा।
सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर बाकी न छोड़ने का ऐलान करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनहरी मौका है जब पंजाब को बेहतरीन मौकों वाली धरती के तौर पर उभारा जा सकता है जिससे अधिक से अधिक निवेश लाकर हम नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके सृजित कर सकें।
सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए यहाँ सिवल सचिवालय में मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च महीने होने वाले इस सम्मेलन में विश्व के अग्रणी मुल्क शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समागम की मेज़बानी करने का मौका मिलने पर राज्य अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है, जिसमें विश्व भर के प्रमुख देश शिक्षा और काम संबंधी विचार-विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक समागम की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर इंतज़ाम किये जाएंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री को बताया गया कि समागम की सफलता को यकीनी बनाने के लिए पवित्र शहर को प्रशासनिक आधार पर पाँच प्रमुख सैक्टरों में बांटा जायेगा। पुख़्ता प्रबंधन के लिए राज्य के सिवल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों को इन सैक्टरों में तैनात किया जायेगा। सम्मेलन के दौरान यह अधिकारी ही अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में समूचे कार्य को सुचारू बनाने के लिए ज़िम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके शहर की सुंदरता और प्रारंभिक ढांचा मज़बूत करने के लिए किये जाने वाले कामों के विवरण लिए और कहा कि जो भी काम किया जाये, वह मानक हो, जो लंबे समय तक शहर निवासियों के काम आए।
इस मौके पर प्रोग्राम की सफलता के लिए बनाई कैबिनेट सब-कमेटी के मैंबर स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. के इलावा कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल उपस्थित थे।
मीटिंग के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्री साहिबान के साथ श्री दरबार साहिब माथा टेका और पंजाब निवासियों को बंदी छोड़ दिवस और दीवाली की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात भी की।

फूड सेफ्टी विंग ने सात महीनों के दौरान खाने पीने की वस्तुओं के 5297 सैंपल लिए

  • 1006 सैंपल ग़ैर मानक और 74 सैंपल असुरक्षित/ फेल पाये गए
  • असुरक्षित / फेल पाये गए सैंपलों के विरुद्ध होगी सख़्त कार्यवाही : स्वास्थ्य मंत्री जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

           पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के फूड सेफ्टी विंग ने बीते सात महीनों के दौरान खाद्य पदार्थों के 5297 सैंपल लिए हैं, जिनमें से 1006 ग़ैर मानक और 74 असुरक्षित/ फेल पाये गए हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि असुरक्षित/ फेल पाये गए सैंपलों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी क्योंकि पंजाब सरकार मिलावटखोरी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। 

           स. जौड़ामाजरा ने जानकारी देते हुये बताया कि साल 2022 के दौरान अप्रैल महीने के दौरान लिए गए 820 सैंपलों में से 241 ग़ैर मानक और 18 असुरक्षित/ फेल पाये गए। इसी तरह मई महीने के 570 सैंपलों में से 91 ग़ैर मानक और 5 असुरक्षित/ फेल पाये गए। जून के दौरान 582 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 111 ग़ैर मानक और 17 सैंपल असुरक्षित/ फेल पाये गए। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने के दौरान लिए गए 525 सैंपलों में से 111 और 3 सैंपल असुरक्षित/ फेल पाये गए। इसी तरह अगस्त महीने के दौरान 1016 सैंपलों में से 332 ग़ैर मानक जबकि 22 सैंपल असुरक्षित/ फेल पाये गए। उन्होंने बताया कि सितम्बर महीने के दौरान 800 सैंपलों में से 120 ग़ैर मानक और 9 सैंपल असुरक्षित/ फेल पाये गए। उन्होंने बताया कि अक्तूबर महीने के दौरान अब तक 984 सैंपल लिए गए हैं, जोकि जांच के लिए लैबारटरी को भेजे गए हैं और इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। 

           स. जौड़ामाजरा ने बताया कि फूड और ड्रग ऐडमनिस्ट्रेशन पंजाब का फूड सेफ्टी विंग पंजाब निवासियों को शुद्ध खाने पीने वाली वस्तुएँ मुहैया करवाने की जागरूकता मुहिम में नेतृत्व कर रहा है। फूड सेफ्टी विभाग अपने सलोगन ‘‘अगर यह सुरक्षित नहीं तो यह भोजन नहीं’’ के अंतर्गत लोगों को सुरक्षित और स्वास्थ्यमंद भोजन प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के सीजन को मुख्य रखते हुए फूड सेफ्टी विंग की तरफ से मिठाईयों पर लगाए जाने वाले चाँदी के वर्क में होने वाली मिलावट की जांच करने के लिए स्पैशल मुहिम चलाई गई है, जिसके अंतर्गत पूरे पंजाब में चाँदी के वर्क सहित मिठाईयों के 164 सैंपल भर कर फूड लैब खरड़ में भेज दिए गए हैं, जिन सैंपलों की रिपोर्ट फेल प्राप्त हुई, उनके विरुद्ध फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही आरंभ की जायेगी। 

           उन्होंने बताया कि हालाँकि सिंथेटिक रंगों वाली खाने-पीने वाली वस्तुओं का सेवन किसी की स्वास्थ्य के लिए उच्च ख़तरा पैदा करता है और ऐसीं खाने-पीने की वस्तुओं को खरीदते समय खपतकारों को और ज्यादा जागरूक होने की ज़रूरत है। एफ. एस. एस. ए. आई. ने मंजूरी वाले रंगों के लिए पी. पी. एम. (पार्टस प्रति मिलियन) की सीमा निर्धारित की है। भोजन के रंगों के प्रयोग सम्बन्धित सभी एफ. बी. ओज को एफ. एस. एस. ए. आई. के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करने के लिए कहा गया है। इसके इलावा इस दीवाली सीजन में फूड सेफ्टी विंग बासी या जले सूखे मेवो की बिक्री पर भी सक्रियता से पाबंदी लगा रहा है, जोकि आम तौर पर पैक किये जाते हैं और खपतकार खरीदते समय उनकी ताज़गी की जांच करने के योग्य नहीं होते। 

           कैबिनेट मंत्री ने बताया कि असुरक्षित या फेल पाये गए सैंपलों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के अधीन नियम बनाऐ हुए हैं, जिसके अंतर्गत ग़ैर मानक और मिसब्रांडेड आदि मामलों को समूह जिलों के ए. डी. सीज. की अदालतों में दायर किया जाता है, जिसमें इन दोषों के अधीन ज़ुर्माने करने का प्रस्ताव है। इसके इलावा जुडिशियल अदालतों में असुरक्षित या फेल सैंपलों के केस दायर करके जुर्माना और सज़ा देने के प्रबंध भी किये हुए हैं। 

           स. जौड़ामाजरा ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र फूड सेफ्टी विंग की तरफ से अलग-अलग जिलों में इंटरडिस्ट्रिक टीमें बना कर अचानक चैकिंग की जा रही है और किसी भी तरह की मिलावटखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता लोगों को शुद्ध खाने पीने वाली वस्तुएँ मुहैया करवाना है, जिसके लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जायेगी। 

सामाजिक सुरक्षा विभाग के मुलाज़िमों को दीवाली का तोहफ़ा


विभाग के 31 जूनियर सहायकों को सीनियर सहायक के तौर पर तरक्की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार राज्य के मुलाजिमों की भलाई और समयबद्ध सहूलतों के लिए वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 31 जूनियर सहायकों को तरक्की का तोहफ़ा देते हुए सीनियर सहायक बनाया गया है।  

                        यह प्रगटावा करते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने मुलाजिमों की तरक्कियों सम्बन्धी लंबे समय से लटकती माँगें पूरी कर दी हैं।
इस मौके पर पदोन्नत हुये मुलाजिमों को बधाई देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने समर्पण भावना और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि यह विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों की भलाई के लिए काम करता है। इसलिए मुलाजिमों का भी फ़र्ज़ बनता है कि वह हमेशा सेवा भावना के साथ ड्यूटी निभाएं।

                        डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मौजूदा सरकार ईमानदारी की नींव पर बनी है, इसलिए सबसे ज़रूरी है कि लोगों तक यह संदेश पहुँचे कि विभाग के कर्मचारी ईमानदारी के साथ काम करते हुए लोगों को समयबद्ध सेवाएं दे रहे हैं। ज़िक्रयोग्य है कि विभाग के पदोन्नत 31 सीनियर सहायकों में तीन अनुसूचित श्रेणी से सम्बन्धित और दो अपंग मुलाज़िम भी शामिल हैं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 October, 2022

ऑनलाइन खरीददारी करते समय साइबर अपराधियो से रहे सावधान : पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  पंचकूला  –   22 अक्तूबर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

                  पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस इंटरनेट युग में हमे साइबर धोखाधड़ी से जुडे अपराधो से सर्तक रहनें की आवश्यकता है और साइबर अपराधी हर रोज ठगी के नए -2 ठगी के तरीके अपनाकर लोगो को जाल में फंसाकर साइबर ठगी को अन्जाम देते है अक्सर इंटरनेट पर सस्ते दामों या भारी छूट पर हम आनलाइन खरीददारी करते है और ऐंसे में हम तुरन्त आनलाईन पेमेंट कर देते है ऐसे में किसी भी अन्जाम वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करनें से बचें । अन्जान वेबसाइटों से कभी भी अग्रीम भुगतान ना करें क्योकि खासकर भुगतान हो जाने के बाद उत्पाद मिलने की संभावना ना के बराबर होती है ।

इसलिए हमे हमेशा सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीददारी करनें चाहिए और जिस वेबसाइट से आप खरीददारी कर रहे हो उसे सुनिश्चित कर लें कि वेबसाइट चेकआउट ब्राउज़र में एक छोटा लॉक आइकन या ‘https’ दिखाएं, यह दर्शाता है कि लेन देन सुरक्षित हैं । किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकारी की निजी जानकारी शेयर ना करें क्योकि साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ लालच  इत्यादि बताकर या खुद को किसी बैक कर्मचारी बताकर आपसे निजी जानकारी हासिल करके साइबर ठगी को अन्जाम देते है ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जब भी किसी प्रकार का आपके फोन पर ओटीपी आता है तो उस मैसेज को ध्यानपूर्वक पढे कि उस  ओटीपी का उद्देश्य क्या है और इसके अलावा किसी नकली ऐप/वेबसाइट द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में, आगे के लेन-देन को रोकने के लिए कार्ड/खाता/यूपीआई सेवा को ब्लॉक करने के लिए तुरंत अपने बैंक को कॉल करना चाहिए । इसके अलावा साइबर फ्रॉड घटित होनें पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल  https://cybercrime.gov.in और नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें ।

डीसीपी पंचकूला नें जिलावासियो, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को दी दीपावली की शुभकामनाए

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  पंचकूला  –   22 अक्तूबर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

                  पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें दीपोत्सव ‘दीपावली‘ के शुभ अवसर पर जिलावासियो, पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को दीपावली हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देतें हुए कहा कि दीपावली प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार होता है । दीपावली के त्यौहार में हर कोई व्यक्ति अपने से जुड़े लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं ।

डीसीपी नें सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को सबोधिंत करते हुए कहा कि दीपावली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाएं रखनें हेतु शहर में सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गये है और बाजारों में लगे स्पेशल नाकों व तंग गलियो में पैदल पेट्रोलिंग हेतु पुलिस टीम को तैनात किया गया इसके साथ ही शहर से लगते 09 बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वाले व्यकित और वाहन को निगरानी हेतु सख्त निर्देश दिए गये है और सबंधित थाना व चौकी प्रभारी अपनें -2 अधिकार क्षेत्र में बाजारों,मार्किट इत्यादि में ज्यादा से ज्यादा गस्त औऱ एरिया में ढाबो, रेस्ट्रोंन्ट, धर्मशालाओ इत्यादि को अच्छे तरीके से चैक करनें हेतु आदेश दिए गये है ।

डीसीपी नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार से अवैध असामाजिक गतिविधि से बचें क्योकि पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें तथा हुडदंग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत करीब 40 आरोपियो को अवैध गतिविधि (सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना या शराब पीकर हुडदंगबाजी करना) इत्यादि में गिरफ्तार किया गया है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है ।

पुलिस नें दीपावली त्योहार के उपलक्ष पर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर, 24 राइडर ,14 पीसीआर तथा  25 क्यूआरटी  तथा संबधित थाना व पुलिस चौकी द्वारा पेट्रोलिगं गस्त व निगरानी की जायेगी ताकि किसी प्रकार से अवैध असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में खरीददारी करते समय वाहनों को सही जगह पर पार्क करें और सडक किनारें या सडक के बीच इत्यादि में वाहन को पार्क ना करें ।

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

  • करीब 10 वारदातों का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  पंचकूला  –   22 अक्तूबर :

                  पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस को स्नेंचिग वारदातों को अन्जाम देनें वाली गिरोह का पर्दाफाश करनें में कामयाबी मिली है । क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंस्पेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सोनू अंसारी पुत्र अकबर अली वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा आरिफ पुत्र अकिल वासी गाँव रामपुर मनीहारण जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

            जानकारी के मुताबिक दिनांक 17.10.2022 को समय करीब 12.50 पी.एम पर महिला हिना वासी सेक्टर 11 पंचकूला जब वह स्कूल से बच्ची लेनें के लिए जा रही थी तभी पैदल चलते हुए के गले से करीब 1 तोला सोना की चेन स्नैंचिग की वारदात हुई थी । जिस वारदात को उपरोक्त आरोपियो नें मिलकर अन्जाम दिया था । जिस वारदात बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था ।

            पुलिस उपायुक्त नें स्नेचिंग वारदातों को देखते हुए क्राइम ब्रांच यूनिटो के साथ मीटींग आयोजित करके योजनाबद्व तरीके से चेन स्नेचर्स के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई करनें हेतु साइबर एक्सपर्ट, सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी साधनों व अन्य मुखबरी सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किये गये थें ।

इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 21 अक्तूबर 2022 को स्नैचिंग की वारदातों को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होनें पंचकूला से करीब 5 स्नैचिंग और करीब 5 वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।

            इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपी चोरी के वाहनो का प्रयोग करके स्नैचिंग वारदातो को अन्जाम देते थें जिन आरोपियो से करीब 5 वाहनों को बरामद किया गया है आरोपियो को पेश अदालत 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो से अन्य स्नैचिंग या चोरी की वारदातों को खुलासा व मामलों में बरामदी की जा सके ।

निरन्तर बढ़ रही काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भानू बतरा की लोकप्रियता:- अकरम खान 

जनता के आशीर्वाद से सभी को साथ लेकर चलेगी भानू – बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            जिला परिषद वार्ड नं 7 काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भानू बतरा पुत्रवधू श्याम सुन्दर बतरा के प्रचार में पूर्व मंत्री अकरम खान , कोर्डिनेटर जिला कॉंग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने किया गाँव मुंडाखेड़ा, पंजेटों और छछरौली में चुनाव प्रचार । गाँव वासियों ने दिया पूरा साथ और आशीर्वाद देने का आश्वासन । इस मौके पर भारी संख्या में गाँव के लोग उपस्थित रहे जिससे भानू बतरा को मिल रहा भारी जनसमर्थन ।

            इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा इस सरकार के राज में आमजन का जीवन यापन मुश्किल हो गया है सभी का बजट बिगाड़कर रख दिया है उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार भानू बतरा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कामयाब करें केवल काँग्रेस पार्टी ही आप सभी का भला कर सकती है इस मौके पर बोलते हुए पूर्व चेयरमैन बतरा ने कहा आज गैस सिलेंडर का रेट 1100 रुपये हो गया है जो आमजन की पहुँच से बाहर है पेट्रोल डीजल के दामों ने अन्य सभी खाद्य वस्तुओं के दामों में भारी वृद्धि से लोग परेशान है लोगों को छोटे छोटे कामों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बुजुर्गों को पेंशन के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं और अफसरशाही हावी है उन्होंने कहा   आप सभी हमें एक बार सेवा का मौका दें । पहले भी आप सभी का हमेशा साथ दिया है और आगे भी सबको साथ लेकर चलेंगे ।

            सभी वार्ड नं 7 वासियों से अपील है काँग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमति भानू बतरा धर्मपत्नी आकाश बतरा को पतंग के निशान वाला बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा  वोट देकर कामयाब करें । इस मौके पर पूर्व मंत्री अकरम खान, कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा, चौधरी चेलाराम जी, बोधराज काम्बोज जी,बंसी सरपंच, गुरदीप नम्बरदार, डॉ जोगिंदर , कुलविंदर सिंह, रणबीर सिंह, संसार पंजेटा,भारत सिंह, कंवर सिंह,रणबीर सिंह, रणदीप सिंह, साहिल नरवाल, राजवंत,प्रदीप शर्मा, संदीप,

 टी पी सिंह,गुलज़ार, अनिल शर्मा, बालकराम, जसविंदर सिंह, सूरज सैनी, स्वर्ण सिंह, लाडी सिंह,बलिंद्र पंजेटा ,सतनाम सिंह, गुरमीत , जाकिर ,रोशन,सन्नी सिंह, संजू शेखुपुर आदि मौजूद रहे।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में ‘दीपावली’ पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल व् श्री सिद्धिविनायक ग्रुप  के संयुक्त तत्वाधान में ‘दीपावली’ समारोह सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर, बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया।  चेयरपर्सन  डॉ० रजनी सहगल , विख्यात शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल, स्वरांजलि व् नमन सहगल  द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके विधिवत् ढंग से भगवान गणेश, माँ सरस्वती और सिद्धिप्रदायिनी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गयी एवं समारोह का शुभारंभ किया गया। सभी शिक्षकों और शिक्षणेतर सदस्यों ने पूजा में सम्पन्न होने वाली स्तुतियों मे भाग लिया। लगभग 40 प्रस्तुतियां दी गयी । जिसके माध्यम से बहुत सुन्दर सन्देश दिए गए ।

दीपावली पर्व मनाते हुए स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी : सुशील पंडित

            यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान  विख्यात शिक्षविध डॉ० एम० के० सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली पर्व असत्य पर सत्य का, अँधकार पर प्रकाश का और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। यह सच है कि यह पर्व अज्ञान पर ज्ञान की विजय का व अज्ञानान्धकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश का पर्व है। इसीलिए आज के दिन यदि सभी शिक्षक ये प्रण कर लें कि वे अपने शिष्यों को अच्छी तालीम देंगे, श्रेष्ठ संस्कार देंगे और उनका सर्वांगीण विकास करके देश का सम्मानित नागरिक बनायेंगे ।

            उन्होंने बताया कि शिष्य तो कोरे कागज की तरह हैं, कोरे कागज पर शिक्षक रूपी कलाकार जैसी आकृति उकेरना चाहे उकेर सकता है, मन चाहे रंगों से उसे सजा सकता है। उस कोरे कागज पर देवाकृति भी सज सकती है और असुराकृति भी। शिक्षक और विद्यार्थी में यदि आपसी तालमेल अच्छा है तो अनुशासन तो रहता ही है, उत्कृष्ट परिणाम भी आते हैं।

            चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि दीपावली पर्व पर शिक्षकों और शिक्षणेतर सदस्यों ने जो अपने उद्गार प्रकट किये हैं नृत्य और गान के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति में दीपोत्सव का उल्लास प्रकट किया है वह सराहनीय है। डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि व्यक्ति अथवा संस्था के चरमोत्कर्ष के लिए संघर्ष और जज्बा आवश्यक है और यह जज्बा इस स्कूल के शिक्षकों में स्पष्टया दृष्टिगोचर होता है।

            इस अवसर पर शिक्षकों ने दीया,तोरण, कैंडल और थाली डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओ में भाग लिया जिनमे लिली मैरी, रजनी शर्मा, ज्योति बाला, लखविंदर कौर व् सीमा को पुरुस्कृत किया गया । इसके साथ ही वरिष्ठ प्रबंधक स्वरांजलि ने टीचिंग व् नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों को तम्बोला व् फनी गेम्स खिलाकर उनका मनोरजन किया और इन गेम्स के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया । मंच का सञ्चालन रजनी शर्मा, मीनू, मनदीप व् लखविंदर कौर ने बखूबी किया । रजनी शर्मा ने मंच के माध्यम से सभी से रामायण से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गए ।

            इस अवसर पर  डॉ० एम० के० सहगल और डॉ० रजनी सहगल ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेतर सदस्यों को दीवाली गिफ्ट  प्रदान करते हुए उनके लिए हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित की। संस्था के प्रत्येक शिक्षक और अधिकारियों ने साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रबन्ध समिति एवं एक दूसरे को बधाइयाँ और शुभ संदेश दिये। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश सरस्वती लक्ष्मी वंदना, आई शगुणा दी घड़ियाँ, सुरमेदानी, आयो रे ढोलना, रेट्रो ओल्ड सांग, गरबा, आयी शुभघड़ी आदि  गीत-नृत्य पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। समापन पर सभी ने स्वादिष्ट खाने का भरपूर आनंद लिया। 

            समारोह में  प्रिंसिपल आर.एस. वाधवा, विक्रांत गुलाटी, स्वरांजलि, नमन सहगल, स्वप्रांश,  गगन बजाज, रमन खन्ना, पूजा, रजनी गुजराल, दीपक शर्मा , सिंधु शर्मा , ममता बत्रा,  राखी बांगा, रजनी शर्मा, भावना, ब्रह्मकान्ति शर्मा, सुमन यादव एवं सभी शिक्षकगण  व  शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।

इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            इंडियन पब्लिक स्कूल यमुनानगर जगाधरी  और पर्यावरण मित्र फाउंडेशन यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान मे दीपवली के उपलक्ष्य मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की चेयरपर्सन डाॅ सी के तनेजा ,प्रबंधक डाॅ ओ पी तनेजा और पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि दीपावली मे भारी मात्रा मे आतिशबाजी होती है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है ।

पौधारोपण करते हुए स्कूल व फाउंडेशन के सदस्य : सुशील पंडित


            इस प्रदूषण को प्राकृतिक रूप से अगर किसी मे रोकने की अकूत क्षमता है तो वह हैं हरे भरे पेड और हरियाली इसलिए हम अधिक से अधिक संख्या मे पौधे लगाएं और अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने मे अपनी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का निर्वहन करें ।  मौके पर  पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाए गए 501 औषधीय महत्व के पौधे विद्यार्थियों और शिक्षकों को वितरित किए गए ।

            सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वह न केवल इन पौधे को लगाएगें बल्कि जीवन भर इन पौधों की देखभाल भी करते रहेंगे।

            पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि इन दिए गए पौधों को लगाकर अपने घरों के सदस्यों की तरह ही रख रखाव भी करें तथा आवाश्यकता पडने पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन हमेशा उनके साथ है तथा और भी पौधों की जरूरत पडेगी तो उनका संगठन और पौधे भी उपलब्ध कलवाएगा ।मौके पर स्कूल प्राचार्या मीनाक्षी भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को धनतेरस, दीपावली,गोवर्धन पूजा,विश्वकर्मा जयंती,भइयादूज,छठ पूजा और 1नवंबर हरियाणा दिवस की मंगल बधाई और शुभकामनाएं दिया ।इस अवसर पर  देवकी सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी अच्छी खासी संख्या मे उपस्थित थे।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में मनाया गया दीपावली पर्व

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  22 अक्तूबर :

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में आयोजित दीपावली प्रोग्राम की झलकियां : पराशर

            शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में दीपावली के अवसर पर  विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने मोमबत्तियों, दीयों और थालियों को अलग-अलग तरीकों से सजाना, पोट सजाना, कांच की पेंटिंग, बंधन बार और रंगोली बनाना आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दीपावली के इस पावन अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्कूल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया।

            स्कूल कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता ने शिवालिक परिवार के सदस्यों को इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त दिवाली मनानी चाहिए।  ऐसे अच्छे प्रयास करके जहां हम अपनी मानवता के प्रति अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं, वहीं अन्य लोगों को भी जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।हमें पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने में मिलकर सहयोग करना चाहिए।  दिवाली के दिन हम सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।पटाखे खरीदने के बजाय, उस पैसे का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों तक जरूरतमंद चीजों को पहुंचाने और उनकी दिवाली को खुश करने के लिए करें।

            स्कूल समन्वयकों, शिक्षकों और प्रबंधक समिति के सदस्यों ने हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया।

            स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों ने शिवालिक परिवार के सदस्यों को उपहार देकर दीपावली की बधाई दी और स्कूल में शिक्षकों द्वारा की गई सजावट की सराहना की।

वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेगी त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  22 अक्तूबर :

            उत्तर रेलवे ने शनिवार को कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 04211 / 04212 वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा – वाराणसी त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी को निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है ।

            सूत्रों के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी – श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी  26 अक्तूबर को वाराणसी से सांय 04:15 बजे चलकर दूसरे दिन सांय 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा – वाराणसी त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी 27 अक्तूबर को श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 09:30 बजे चलकर दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी पहुँचेगी।

            वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी मार्ग में उधमपुर, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।