गैंगस्टर दीपक टीनू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अजमेर से किया गिरफ्तार

            दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी ने बताया कि लारेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह का सदस्य दीपक टीनू मनसा पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। मूसेवाला की हत्या में उसकी भूमिका थी। हमारी टीमों ने विभिन्न राज्यों में कार्रवाई की। उसे केकरी, अजमेर से गिरफ्तार किया गया था, हमने उसके पास से 5 ग्रेनेड और 2 पिस्तौल बरामद किए हैं।

मूसेवाला मर्डर: आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी  से हुआ था फरार - Deepak Tinu caught by Delhi police he is accused in Sidhu  Musewala murder case ntc ...
  • पुलिस हिरासत से फरार गैंगस्टर पवन टीनू को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है
  • टीनू को दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया
  • टीनू से पुलिस ने 5 हैंडग्रेनेड और 2 ऑटोमैटिक पिस्तौल भी बरामद किया है
  • टीनू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा है उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब लाया जा रहा है

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :

            सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल की टीम ने दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा को राजस्थान के अजमेर जिले से पकड़ा है। बीते दिनों कुख्यात गैंगस्टर दीपक पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। 

            लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा ने 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इन वर्षों में वह हरियाणा में खौफ का पर्याय बन चुका है। उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में टीनू हरियाणा के खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, रंगदारी समेत आर्म्स एक्ट के 32 केस दर्ज हैं। नवंबर 2017 में भिवानी के चिड़ियाघर मोड़ स्थित एक जिमखाना में बंटी मास्टर की गोली मारकर हत्या की वारदात को भी टीनू ने दोस्त संपत नेहरा के साथ मिलकर अंजाम दिया था।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दीपक टीनू विदेश भाग गया है। पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर एयरपोर्ट का रिकार्ड चेक कर रही थी पिछले दिनों कहां कहां से कौन कौर विदेश गया। टीनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में नामजद है।

मुंबई एयरपोर्ट से गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, मालदीव भागने  की थी तैयारी - Punjab police arrest gangster deepak tinu girlfriend from  mumbai airport LCLG - AajTak

टीनू की गर्लफ्रेंड जतिंदर कौर ने खुलासा किया था कि वह राजस्थान में आखिरी बार मिले तो उसे मालद्वीप की टिकट दी थी। जतिंदर कौर को दीपक टीनू ने विदेश भागने की बात कही थी। हालांकि वह विदेश भागने में सफल नहीं रहा। 

दीपक टीनू प्रितपाल के घर से अपनी गर्लफ्रेंड की कार में भागा था। इसके बाद टीनू ने अपनी गर्लफ्रेंड को भी झांसे लिया और उसे मालद्वीप पहुंचने के लिए कहा, बाद में मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा। जहां दीपक की गर्लफ्रेंड को काबू कर लिया गया था। 

दीपक टीनू के फरार होने के मामले में पुलिस अब तक उसकी गर्लफ्रेंड के अलावा लुधियाना के जिम मालिक व दो और लोगों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। जिम मालिंक ने उसकी भागने में मदद की थी। पुलिस ने आरोपितों से एक ब्लैक स्कोडा कार भी बरामद की थी। इस कार इस्तेमाल टीनू को भगाने में किया गया था।

गिरफ्तार लोगों में लुधियाना निवासी कुलदीप सिंह उर्फ ​​कोहली, राजवीर सिंह उर्फ ​​कजामा और राजिंदर सिंह उर्फ ​​गोरा शामिल हैं। कुलदीप कोहली जिम मालिक है। इन लोगों की गिरफ्तारी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और विशेष जांच दल पंजाब पुलिस की एसआइटी ने लुधियाना से की थी। 

मुख्य सचिव द्वारा पंजाब के उच्च अधिकारियों को जिलों के दौरे करने की हिदायतें

  • सभी डिप्टी कमीशनरों को पराली न जलाने वाले किसानों को सम्मानित करने के निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने राज्य के उच्च अधिकारियों को सभी जिलों के दौरे करने के लिए कहा है जिससे पराली को आग लगने की घटनाओं की ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने की घटनाओं के कारण राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब को बदनामी का सामना करना पड़ता है और इन घटनाओं संबंधी सुप्रीट कोर्ट, राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता आयोग और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने भी सख़्त टिप्पणियाँ की हैं।

            उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने की घटनाओं की ज़मीनी स्थिति की समीक्षा करनी बहुत ज़रूरी है, इसलिए जिन सीनियर आई. ए. एस. अफसरों को जि़ला इंचार्ज लगाया गया है, वे सम्बन्धित जिलों के दौरे ज़रूर करें। जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने राज्य के 23 जिलों के 23 सीनियर आई. ए. एस. अधिकारियों को जि़ला इंचार्ज लगाया हुआ है जो अपने-अपने जि़ले में फसलों की खरीद प्रक्रिया और भलाई स्कीमों को लागू करने की निगरानी करते हैं।

            मुख्य सचिव ने पराली और अवशेष जलाने की दर को और कम करने और पराली प्रबंधन के लिए पंजाब के उच्च अधिकारियों और सभी डिप्टी कमीशनरों के साथ की समीक्षा मीटिंग के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की सारी मशीनरी इस बात के लिए यत्नशील है कि इस साल पराली जलाने की घटनाओं में बहुत ज़्यादा कमी लाई जाये। उन्होंने डिप्टी कमीशनरों को निर्देश दिए कि जो किसान पराली नहीं जलाते उनका जि़ला स्तर पर विशेष सम्मान किया जाये जिससे और किसान भी उनसे प्रेरणा ले सकें।

            मुख्य सचिव ने मीटिंग के दौरान अकेले-अकेले डिप्टी कमिशनर से उनके जि़ले की पराली प्रबंधन के बारे प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और बहुत से सुझाव, निर्देश और हिदायतें मौके पर ही जारी की। उन्होंने कहा कि गाँवों के धार्मिक स्थानों से अनाऊंसमैंट करवा के, जागरूकता कैंपों के द्वारा और प्रचार के अन्य साधन इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को पराली न जलाने के बारे जागरूक किया जाये।

            इस मौके पर डिप्टी कमीशनरों ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं में अभी तक काफ़ी कमी देखने को मिल रही है और इसको काबू में रखने के लिए सभी अपने- अपने स्तर पर भरपूर कोशिशों कर रहे हैं। डिप्टी कमीशनरों ने ऐसे बहुत मामले मुख्य सचिव के ध्यान में लाए जहाँ जांच करने के बाद पता लगा कि पराली को आग नहीं लगाई गई थी।

            मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल अब तक पिछले सालों के मुकाबले पराली जलाने के मामलों में काफ़ी कमी दर्ज की जा रही है और इसको और घटाने की कोशिशें जारी रखी जाएँ। उन्होंने कहा कि जिन गाँवों में पिछले सालों के दौरान अवशेष को आग लगाने के मामले सामने आते रहे हैं, वहाँ प्रशासन ज़्यादा चौकसी इस्तेमाल करे।

फंड लैपस नहीं होने चाहिये, विकास कामों की धीमी रफ़्तार को गंभीरता से लिया जायेगा – चीमा

  • वित्त मंत्री द्वारा विभागों की तरफ से फंडों के प्रयोग की मौजूदा स्थिति की समीक्षा
  • फंडों के प्रयोग की समीक्षा के लिए मुख्य विभागों के साथ होगी महीनावार मीटिंग 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने समूह विभागों को हिदायत की है कि वह अलग-अलग विकास प्रोजेक्टों और भलाई स्कीमों के लिए मुहैया करवाए गए फंडों के समय पर प्रयोग को यकीनी बनाएं जिससे राज्य के सर्वपक्षीय विकास में तेज़ी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कामों की धीमी रफ़्तार या भलाई स्कीमों की सुपुर्दगी में देरी के कारण फंडों के अप्रयुक्त रह जाने के मुद्दे को गंभीरता से विचारा जायेगा। 

            वित्त मंत्री ने आज यहाँ वित्त और योजना भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्थानीय निकाय, परिवहन और जल स्रोत विभाग के साथ विभागीय समीक्षा मीटिंगों के दौरान यह निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने बजट प्रबंधों और अलग-अलग राज्य और केंद्र सपांसरड स्कीमों के अंतर्गत इन विभागों को मुहैया करवाए फंडों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। 

            स. हरपाल सिंह चीमा ने वित्त विभाग के सीनियर अधिकारियों की हाजिऱी में उच्च स्तरीय मीटिंगों की कड़ी के दौरान विभागों के मुखियों को सभी चल रहे प्रोजेक्टों की नियमित समीक्षा को यकीनी बनाने के लिए कहा। वित्त मंत्री ने दोहराया कि राज्य का तेज़ी के साथ विकास और लोगों को बेहतर सहूलतें प्रदान करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। 

            वित्त मंत्री स. चीमा ने कहा कि उनके ध्यान में आया है कि ज़्यादातर विभागों ने अपने कामकाज में सुधार कर लिया है, जिससे विकास कामों और फंडों के प्रयोग की रफ़्तार में विस्तार हुआ है, जबकि कुछ विभागों की कारगुज़ारी संतोषजनक नहीं है और उनके पास करोड़ों रुपए के फंड अपने योग्य प्रयोग का इन्तज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग सभी विभागों पर पूरी नजऱ रखेगा और वह निजी तौर पर प्रमुख विभागों की महीनावार समीक्षा मीटिंग करके उनकी कारगुज़ारी में सुधार का अध्ययन करेंगे। 

            वित्त मंत्री ने सार्वजनिक वित्त प्रबंधों में पारदर्शिता और निष्पक्षता को यकीनी बनाने के लिए विभागों को सभी सक्रिय बैंक खातों के विवरणों और फंडों का ई. डी. एम. एस. पोर्टल पर खुलासा करने के भी निर्देश दिए।

खेडां वतन पंजाब दीयां के रूप में राज्य सरकार ने इतिहास सृजित किया – मीत हेयर

  • खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कटली वैटलैंड पर करवाये जा रहे राज्य स्तरीय खेल मौके का दौरा किया
  • कैकिंग, कैनोइंग और रोइंग के विजेता खिलाडिय़ों का किया सम्मान
  • 50 लाख रुपए के करीब की किश्तियां जल्द रूपनगर को दी जाएंगी
  • पंजाब सरकार की तरफ से बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम की शुरुआत की गई
  • कटली वैटलैंड को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्टस हब के तौर पर किया जायेगा विकसित
  • नेशनल खेल के विजेता खिलाडिय़ों का बहुत जल्द उनकी वापसी के साथ ही किया जायेगा सम्मान


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/रूपनगर :

            पंजाब सरकार ने खेडां वतन पंजाब दीयां 2022 के अंतर्गत गाँवों और शहरों के खिलाडिय़ों को मंच देकर सुनेहरी इतिहास सृजित किया है, जिससे राज्य के नौजवानों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बहुत बढिय़ा मौका मिला। इन विचारों का प्रगटावा खेल और युवा सेवाओं मंत्री, पंजाब, गुरमीत सिंह मीत हेयर ने 22 अक्तूबर तक रोइंग और कैकिंग कैनोइंग की सतलुज दरिया के किनारे पर कटली वैटलैंड पर करवाये जा रहे राज्य स्तरीय खेल का जायज़ा लेने के मौके पर किया।

            इस मौके पर संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहली बार है कि 9.5 करोड़ रुपए राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं को एक महीने में दिए गए हैं। इसी तरह राष्ट्रीय खेल वालों का बहुत जल्द उनकी वापसी से ही सम्मान किया जाना है। मुख्यमंत्री का एक ही सपना है कि पंजाब को खेलों में पहले नंबर पर लेकर आना है।

            खेल मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने इस जगह का दौरा किया तो रोइंग अकैडमी सम्बन्धी प्राथमिक सहूलतें नहीं थी। यहां न ही शौचालय थे और न ही चेंजिंग रूम थे और यह सहूलतें पहल के आधार पर दीं गई हैं। पंजाब सरकार ने खेल का समान खरीदने के लिए अलग बजट रखा है और 50 लाख रुपए के करीब की किश्तियां भी जल्द रूपनगर को दी जानी हैं। कटली वैटलैंड को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्टस हब के तौर पर विकसित किया जायेगा।

            स. गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पहली बार है कि पंजाब सरकार की तरफ से रोइंग मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इस वैटलैंड में नेशनल स्टैंडर्ड कोर्स सैट्टअप पर यह खेल हो रहे हैं। पहले यहाँ की रोइंग अकैडमी को यहाँ से तबदील कर दिया गया था परन्तु इसके बेहतर प्रदर्शन और इस तर्कसंगत बनाने के लिए यह अकैडमी फिर यहाँ तबदील की गई है और बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। यहाँ और ज़्यादा सहूलतें दीं जाएंगी जिससे यहाँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी करवाए जा सकें।

            इस मौके पर मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खेडां वतन पंजाब दीयां सम्बन्धी आनलाइन रजिट्रेशन से यह पता लग गया है कि किस जिले में कौन से खेलों का रुझान अधिक है। उस हिसाब से खेल को प्रफुलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर स्थान हासिल करने वालों को 08 हज़ार रुपए प्रति महीना देने शुरू किये गए हैं।

            रोइंग अकैडमी में मैस्सों की सुविधा संबंधी पूछे सवाल के जवाब में कहा कि खेल संस्थाओं सम्बन्धी प्राथमिक सहूलतें दी गई हैं और लगातार दी जा रही हैं। पिछले समय के दौरान मैस्सों सम्बन्धी काफ़ी गड़बड़ हुई। इसलिए मैस्सों सम्बन्धी सुधार किया जा रहा है और इस मैस्स सम्बन्धी दिक्कतें भी दूर कर दी जाएंगी। खेल मंत्री ने ख़ुद यह खेल मुकाबले देखे और विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान भी किया।

            उन्होंने कहा कि खेडां वतन पंजाब दीयां के अंतर्गत रूपनगर के 10 हज़ार खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिससे इन खेलों में 03 लाख के करीब पार्टीसिपेशन पूरे राज्य में हुई है। 60 हज़ार बच्चे राज्य स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं और पुजीशनें हासिल करने वालों को कई करोड़ के इनाम दिए जाने हैं।

            मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ख़ुद खेल कर खेडां वतन पंजाब दीयां की शुरुआत करवाई और करीब हर गाँव में नौजवानों ने हिस्सा लिया है। नौजवानों ने फिर खेल संस्कृति को अपना लिया है। खेल संस्कृति ख़त्म होने से नशे बढ़ गए थे और पंजाब खेलों में नीचे खिसक गया, जो कभी पहले नंबर पर होता था। इन खेलों सम्बन्धी जो कोई कमियां रही वह अगली बार दूर हो जाएंगी और हर साल यह खेल होते रहेंगे।

            उन्होंने कहा कि सरकार की आय बढ़ाने की कोशिश हो रही है और 25 फ़ीसद जी. एस. टी. कुलैकशन में विस्तार हुआ है और यह सारा पैसा पंजाब के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना है। पंजाब के नौजवानों में हुनर बहुत है। उनको सही मंच देने की ज़रूरत है और हुनर निखारने की ज़रूरत है।

            इस मौके पर संबोधन करते हुये हलका रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के कारण ही पहली बार सरकार की तरफ से यहाँ रोइंग के राज्य स्तरीय मुकाबले हो रहे हैं। रूपनगर नहरों और दरियाओं की धरती है परन्तु पिछले सालों में यहाँ वाटर स्पोर्टस विकसित नहीं किये गये। विधायक ने कहा कि खेल मंत्री ने वायदा किया था कि वह रोइंग को रूपनगर में विकसित करेंगे और रोइंग अकैडमी जो मोहाली भेज दी गई थी, वह रूपनगर लाई गई और अकैडमी के लिए 15 लाख देकर बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है। खेडां वतन पंजाब दीयां में रूपनगर ने बहुत बढिय़ा शमूलियत रही है और सरकार लोगों को फिर खेल मैदानों के साथ जोडऩे में कामयाब हुई है।

            इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, जि़ला पुलिस प्रमुख डॉ. सन्दीप गर्ग, एस.डी.एम रूपनगर हरबंस सिंह, जि़ला खेल अफ़सर रूपनगर रुपेश कुमार, प्रभजीव सिंह सचिव जनरल कैकिंग कैनोइंग एसोसिएशन, जसवीर सिंह सचिव रोइंग एसोसिएशन, पंजाब इंस्टच्यूट आफ स्पोर्टस के कोच गुरजिन्दर सिंह चीमा, समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब के किसानों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए वेरका का दिल्ली तक विस्तार करने का ऐलान

  • राष्ट्रीय राजधानी को दूध की सप्लाई मौजूदा 30 हज़ार लीटर से बढ़ा कर दो लाख लीटर की जायेगी
  • लुधियाना में वेरका का अत्याधुनिक दूध प्रोसैसिंग और बटर प्लांट लोगों को किया समर्पित
  • पंजाब के नौजवानों को नौकरियाँ तलाशने की जगह नौकरियाँ देने वाले बनाने के लिए प्रयास कर रही है सरकार : भगवंत मान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य की अग्रणी सहकारी संस्था मिलकफैड्ड की दिल्ली को होती दूध की सप्लाई को मौजूदा 30 हज़ार लीटर से बढ़ा कर दो लाख लीटर करने के लिए अथक कोशिशें कर रही है जिससे पंजाब के किसानों/दूध उत्पादकों को ज्यादा लाभ मिले। 

              यहाँ वेरका प्लांट में नये बने मिल्क प्रोसैसिंग और बटर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसका उद्देश्य किसानों को खेती संकट में से निकालने के लिए उनकी आय में विस्तार करना है। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में दिल्ली सरकार के साथ समझौता किया है। उन्होंने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत वेरका दूध और दूध उत्पादों की सप्लाई के लिए दिल्ली के हर कोने में नये बूथ खोलेगा। भगवंत मान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी सरकार का एकमात्र मंतव्य सहकारिता की असली भावना पर चलते हुये पंजाब के डेयरी किसानों को अधिक से अधिक सहयोग और बढिय़ा मूल्य देना है। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों में डेयरी धंधे को बढ़ावा देने के लिए किसान हितैषी स्कीमें लागू की जानी चाहिएं जिससे उनको आर्थिक तौर पर आत्म-निर्भर बनाया जा सके। भगवंत मान ने मिलकफैड्ड को न सिर्फ़ राज्य में, बल्कि देश और विदेशों में उपभोग मंडी के बड़े हिस्से को अपनी सेवाएं मुहैया कराने के लिए बढिय़ा मार्किटिंग मुहिम शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस अग्रणी सहकारी संस्था की घरेलू बाज़ार में प्रत्यक्ष मौजूदगी है क्योंकि वेरका इस क्षेत्र में घर-घर जाना-पहचाना नाम है। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि वेरका उत्पादों जैसे घी, दूध, मक्खन, लस्सी, खीर, दही, आईस क्रीम, मिठाईयों और अन्य उत्पादों ने पहले ही देशव्यापी बाज़ार में अपना अलग स्थान बनाया है, जिसको ठोस यत्नों के साथ और विशाल किया जा सकता है। लुधियाना शहर के साथ भावुकता भरी सांझ डालते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गाँव सतौज उनकी जन्म भूमि है तो लुधियाना उनकी कर्म भूमि है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्लांट का उन्होंने उद्घाटन किया, यह अत्याधुनिक प्रोजैक्ट किसानों के लिए दीवाली का तोहफ़ा है क्योंकि 105 करोड़ रुपए की लागत से बनाऐ गए इस प्लांट की दूध की प्रोसेसिंग क्षमता रोज़मर्रा के नौ लाख लीटर और मक्खन की क्षमता 10 मीट्रिक टन की है। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबियों को उद्यम और नेतृत्व के गुण विरासत में मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन गुणों के कारण पंजाबियों ने विश्व भर में अपना अलग स्थान बनाया है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब के नौजवानों को नौकरियाँ तलाशने वालों की बजाय नौकरियाँ देने वाले बनाने के लिए यत्नशील है। 

              मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने पद संभालने के बाद से ही राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्न किये हैं। उन्होंने कहा कि चाहे भ्रष्ट नेता किसी भी धनाढ्य राजनैतिक पार्टी में भी शामिल हो गए हों परन्तु उनकी सरकार हरेक भ्रष्टाचारी को सलाखों के पीछे डालना यकीनी बना रही है। भगवंत मान ने हाल ही में गिरफ़्तार किये गए पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की मिसाल देते हुये कहा कि जिसने भी राज्य की दौलत लूटी है, उसे अपने गुनाहों का हर्जाना भुगतना पड़ेगा। 

              पंजाब में राज्य सरकार की कई लोक हितैषी पहलकदमियों का जि़क्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक ‘एक विधायक, एक पैंशन’ बिल पास किया है, जिसमें हरेक विधायक को जितनी बार विधायक बने, उतनी बार पैंशन की जगह सिर्फ़ एक ही पैंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 20 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ केवल मेरिट के आधार पर नौजवानों को दी हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में 36 हज़ार ठेके पर रखे मुलाजिमों की सेवाएं रेगुलर करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और हाल ही में राज्य सरकार ने नौ हज़ार के करीब मुलाजिमों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

              मुख्यमंत्री ने किसानों को पराली को आग लगाने से गुरेज़ करने का न्योता दिया क्योंकि इससे वातावरण प्रदूषण होने के कारण मानवीय जीवन के लिए गंभीर ख़तरा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने के खतरे से निपटने के लिए संगरूर में 20 एकड़ क्षेत्रफल में 230 करोड़ रुपए की लागत से भारत का सबसे बड़ा बायो एनर्जी प्लांट लगाया गया है। भगवंत मान ने कहा कि यह 33 टी. पी. डी. ( टन प्रति दिन) के सामथ्र्य के साथ भारत में सबसे बड़ा बायो फ्यूल ( बायो मीथेन/ बायो- सी. एन. जी.) उत्पादन यूनिट है और इस यूनिट में सालाना 1.30 लाख टन पराली की खपत होगी और इससे पराली की समस्या को हल करने में बड़े स्तर पर मदद मिलेगी। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लम्पी स्किन बीमारी का शिकार हुए पशु धन की विस्तृत सूची भारत सरकार को भेज दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस बीमारी के कारण अपने पशु धन का नुक्सान बर्दाश्त वाले किसानों को मुआवज़ा देने का मुद्दा केंद्र सरकार के पास उठाएगी। भगवंत मान ने कहा कि इस बीमारी को महामारी ऐलानने के लिए पहले ही केंद्र सरकार के पास कोशिशें की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थी कौंसिल मतदान में छात्र युवा संघर्ष समिति की जीत

  • मेक इंडिया नंबर- 1 मुहिम के हक में जनादेश करार
  • नतीजे को देश में नफऱत फैलाने की कोशिश कर रही विघनकारी ताकतों के मुँह पर थप्पड़ बताया
  • पंजाब यूनिवर्सिटी की नयी चुनी गई टीम को दी बधाई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में आम आदमी पार्टी के विद्यार्थी विंग छात्र युवा संघर्ष समिति ( सी. वाई. एस. एस.) की जीत, देश भर में मेक इंडिया नंबर 1 मुहिम के हक में जनादेश है। 

              मुख्यमंत्री ने आज यहाँ अपने निवास स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी कौंसिल की नयी चुनी टीम के साथ बातचीत करते हुये कहा कि यह यूनिवर्सिटी देश के अलग-अलग राज्यों और अन्य हिस्सों से आए विद्यार्थियों के लिए केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि मतदान के जनादेश ने साबित कर दिया है कि श्री अरविन्द केजरीवाल की दूरदर्शी और निर्णायक नीतियों के हक में लोग साथ देने के लिए लुक छिप कर तैयार बैठे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह नतीजा देश की राजनीति में अपेक्षित क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजा उन विघनकारी ताकतों के मुँह पर थप्पड़ है, जो देश में नफऱत फैलाने की कोशिश कर रही हैं। आयुश खटकड़ के नेतृत्व वाली नयी टीम को बधाई देते हुये उनको विद्यार्थियों की भलाई के लिए दिन-रात एक करके काम करने के लिए कहा। भगवंत मान ने कहा कि टीम को यूनिवर्सिटी कैंपस में ज़रूरी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित होना चाहिए। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बड़ी जीत ने विद्यार्थियों की सेवा करने के लिए हम पर एक और जि़म्मेदारी डाल दी है। भगवंत मान ने कहा कि अब समय आ गया है, जब नयी चुनी टीम यूनिवर्सिटी कैंपस के व्यापक विकास और विद्यार्थियों की भलाई यकीनी बनाने के लिए दिन- रात एकजुट होकर काम करे। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग और तालमेल का भरोसा देते हुये कहा कि इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

आई. पी. एस. प्रोबेशनरी अफ़सरों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ की मुलाकात

मुख्यमंत्री द्वारा नौजवान अधिकारियों की सराहना, उनको आधुनिक और कुशल पुलिसिंग इकौ- सिस्टम बनाने के लिए कहा
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब काडर के चार भारतीय पुलिस सेवा ( आई. पी. एस.) प्रोबेशनरी अफ़सरों जिन्होंने हाल ही में अपने दो सालों का प्रशिक्षण पूरा किया है, के नये बैच के साथ मीटिंग की।
            प्रोबेशनरी अफ़सरों, जिनमें 2019 बैच के रणधीर कुमार, 2020 बैच के दर्पण आहलूवालीया, 2020 बैच की जसरूप कौर बाठ, 2020 बैच के आदित्या एस. वारियर शामिल हैं, ने मुख्यमंत्री के साथ पंजाब सिवल सचिवालय स्थित उनके दफ़्तर में मुलाकात की।


            नौजवान अधिकारियों की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री ने उनको राज्य की बेहतरी के लिए काम करते हुये एक आधुनिक और बेहतर पुलिसिंग इकौ-सिस्टम बनाने के लिए कहा।


            मुख्यमंत्री ने नौजवान अधिकारियों को समर्पित भावना के साथ अपनी सेवाएं निभाने और ज़मीनी स्तर पर लोगों को पेश समस्याओं को समझने और उनके हल के लिए तनदेही से काम करने के लिए कहा।
उनके सुनहरी भविष्य की कामना करते हुये मुख्यमंत्री ने भर्ती हुए नये अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

उपायुक्त ने खेत में ट्रेक्टर चलाकर स्ट्रा बेलर मशीन से गांठे बनाकर किसानों को किया पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा   –  19 अक्तूबर :

            उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बुधवार को गांव बुर्ज कर्मगढ़ संगर के खेतों में जाकर पराली प्रबंधन कर रहे किसानों की न केवल प्रशंसा की बल्कि स्वयं किसान दलीप कुमार के खेत में ट्रेक्टर चलाकर स्ट्रा बेलर से गांठे बना कर किसानों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने पराली प्रबंधन कर रहे किसानों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांव बुर्ज कर्मगढ के किसान पराली प्रबंधन की दिशा में सराहनीय कार्य कर अन्य गांवों के किसानों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं तथा जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन से भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहती है और किसान की आय में भी इजाफा होता है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रेरित करने के लिए कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई है जिनके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं। पराली न जलाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है।

            उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा फसल अवशेषों का सही प्रबंधन करने के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान भी दिया जाता है जिसके तहत स्ट्रा बेलर मशीन पर अधिकतम छह लाख रुपये तथा स्ट्रा रैक मशीन पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में पिछले चार वर्षों के दौरान 178 स्ट्रा बेलर मशीन किसानों द्वारा खरीदी गई तथा इस समय जिला में करीब 2200 सुपर सीडर मशीन किसानों के पास हैं। अगर किसान इन मशीनों का उचित शैड्यूल के साथ उपयोग करें तो रबी फसलों खासकर गेहूं की बिजाई आसानी से की जा सकती है, इसलिए किसान खेत में पराली न जलाकर इन मशीनों के द्वारा सीधे रबी फसलों की बिजाई कर पर्यावरण सरंक्षण में अपना अहम योगदान दें।

            उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को भी प्रोत्साहन स्वरुप राशि दी जाती है। पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं को किसान के खेत से पराली उठाने के लिए परिवहन प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रति एकड़ तथा अधीकतम 15 हजार रुपये प्रति गौशाला दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेत में धान की पराली को मिट्टी में मिलाने व गांठे बनाने के लिए भी एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसके लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील की कि किसान अपने खेतों में धान की पराली को न जलाए बल्कि सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।

स्ट्रा बेलर से इस प्रकार होता है पराली प्रबंधन।

            उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार विभाग द्वारा जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतय अंकुश व पराली प्रबंधन को लेकर गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए विभाग द्वारा गांव स्तर पर भी टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी रखने के साथ-साथ किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करती हैं और पराली प्रबंधन के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने बताया कि हैप्पी सीडर, स्ट्रा बेलर, फेयर हैट सहित अन्य माध्यमों से कम समय में पराली प्रबंधन किया जा सकता है। बेलर से एक दिन में 30 एकड़ एरिया के धान की फसल के अवशेषों के गठठे तैयार किए जा सकते हैं। पराली प्रबंधन की यह तकनीक पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों के लिए आमदनी का अच्छा माध्यम है।

पराली का प्रबंधन कर दूसरों को प्रेरित कर रहे हैं किसान मनोज

            किसान मनोज कुमार ने खेती के साथ-साथ अन्य संसाधन अपनाकर अपनी आमदनी बढाने का इरादा किया और इन्हीं इरादों को पूरा करने के लिए गत वर्ष मनोज ने एक बेलर खरीद कर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पराली प्रबंधन का कार्य शुरू किया, जिससे वे अपनी आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को पराली न जलाने का संदेश दे रहे हैं और पराली प्रबंधन अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। मनोज ने कहा कि खेती के साथ-साथ पराली प्रबंधन का कार्य अपनाकर हम अपनी आमदनी बढा सकते हैं। इसके अलावा साथ में अन्य व्यवसाय भी अपना सकते हैं। किसान ने बताया कि जिला के किसान भी पराली प्रबंधन को लेकर गंभीर हैं और जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान के माध्यम से पराली न जलाने का संकल्प भी ले रहे हैं।

            इस अवसर पर सहायक कृषि अभियंता विजय जैन, एसडीओ सुखदेव कंबोज, सतबीर सिंह, किसान दलीप कुमार, सोहन लाल नंबरदार, मनोहर लाल, ढालू राम मौजूद थे।

पंचकूला जिला परिषद के चुनाव में जजपा समर्थित वार्ड नंबर 1,4,5,9 के प्रत्याशियों ने जिला अध्यक्ष सिहाग व दमदमा की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किए

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अक्तूबर :

            आज पंचकूला लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति मनीता मलिक के समक्ष जिला परिषद के चुनाव में  वार्ड नम्बर 5 (मोरनी क्षेत्र) से  श्रीमति ऊषा देवी पत्नी बलवन्त राणा प्रदेश सचिव जजपा हरियाणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इसके अतिरिक्त आज जजपा के समर्थित उम्मीदवार प्रवीण वार्ड नम्बर 9 से,देवेंद्र सिंह ने वार्ड नम्बर 4 से ,रंजीत सिंह ने वार्ड नम्बर 1 से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

            नामाँकन भरते समय उनके साथ जजपा जिला पंचकुला शहरी जिला प्रधान ओपी सिहाग ,ग्रामीण जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा ,बलवंत राणा मोरनी प्रदेश सचिव,वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज , सुरिंदर चड्डा ,चमेल सिंह राणा ,बलदेव राणा , निर्मल नानकपुर , बलदेव कंडेरन ,सुरजीत झींडा  , एडवोकेट विवेक सांगा जिसने उम्मीदवार का फॉर्म  तैयार  करवाया। इस मौके पर लघु सचिवालय में जजपा के काफी संख्या में  कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

रंजीता मेहता ने बिप्लब देब से मुलाकात की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 19 अक्तूबर :

            हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब से मुलाकात की। रंजीता मेहता ने बिप्लब देब को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। बिप्लब देब ने रंजीता मेहता को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।