जल्द ही और आम आदमी क्लीनिक लोगों को अर्पित किए जाएंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            “पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के लोगों के लिए घर के नज़दीक अति-आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिबद्धता के मुताबिक जल्द ही राज्य के लोगों के लिए ऐसे और आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।  


            पंजाब किसान विकास भवन, एस.ए.एस. नगर में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसिज डैंटल कॉलेज के मेडिकल अफ़सर (डैंटल) के लिए सालाना रीओरियनटेशन प्रशिक्षण सैशन के दौरान यह बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि ऐसे और कलीनिकों की शुरूआत की जा रही है और जल्द ही यह क्लीनिक लोगों  को अर्पित किए जाएंगे।  


             प्रशिक्षण प्रोग्राम संबंधी बोलते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के लिए ऐसे ओरिएंटेशन प्रोग्राम अक्सर करवाए जाने चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने डैंटल कैडर को बधाई देते हुए बताया कि नवंबर में 34वां डैंटल पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें समूह मेडिकल (डैंटल) अफसरों को पूरी निष्ठा से काम करने और राज्य के लोगों को दाँतों की बीमारियों संबंधी जागरूक करने के लिए कहा गया है।  


             इस प्रशिक्षण में पंजाब और पंजाब से बाहर से बुलाए गए पाँच वक्ताओं ने डैंटिस्ट्री के अलग-अलग विषयों पर लैक्चर दिए। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान डॉ. पूर्वा अरोड़ा, डॉ. गौरव आहूजा, डॉ. राधिका लेखी, डॉ. अंकुर शर्मा और डॉ. प्रीत शर्मा ने डैंटल क्षेत्र की नई तकनीकों और खोजों संबंधी संक्षिप्त में प्रकाश डाला।


            इस मौके पर संबोधन करते हुए डायरैक्टर हैल्थ सर्विसज़ पंजाब डॉ. रणजीत सिंह ने बताया कि पंजाब के पाँच जिलों में डैंटल इम्पलान्ट सैंटर जल्द ही खोले जाएंगे, जहाँ आम जनता को डैंटल इम्पलांट (दाँत लगवाने) की सुविधा दी जाएगी।  


            स्वास्थ्य मंत्री ने समूह मेडिकल (डैंटल) अफसरों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगले वर्ष से पंजाब में सबसे ज़्यादा सजऱ्री करने वाले मेडिकल (डैंटल) अफ़सर को सालाना रीओरिऐंटेशन प्रशिक्षण सैशन के दौरान 51 हज़ार रुपए का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।  


            इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के दौरान एम.डी (पी.एच.एस.सी.) श्रीमति नीलिमा सिंह, डायरैक्टर हैल्थ सर्विसज़ पंजाब डॉ. रणजीत सिंह, डायरैक्टर फैमिली वैलफेयर पंजाब डॉ. रविन्दरपाल कौर, डिप्टी डायरैक्टर डैंटल डॉ. सुरिन्दर मल्ल और डिप्टी डायरैक्टर डॉ. जगदीश सिंह के अलावा पंजाब के समूह जिलों से मेडिकल अफ़सर डैंटल और जि़ला डैंटल स्वास्थ्य अफ़सर मौजूद थे।  

हरभजन सिंह ने पीसीए में चल रहे गड़बड़झाले को लेकर चिंता जताई

  • पीसीए के सभी हितधारकों को पत्र लिख कर अवैध गतिविधियों को तत्काल रोकने के अपील की

डेमोक्रेटेक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 07 अक्तूबर :

            भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर व आप पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह भज्जी ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) में चल रहे गड़बड़झाले को लेकर चिंता जताते हुए पीसीए के सभी हितधारकों को सम्बोधित करते हुए एक पत्र लिखा है। हरभजन सिंह पीसीए के मुख्य सलाहकार भी हैं।
भज्जी ने लिखा है कि उन्हें पीसीए द्वारा अवैध गतिविधियों के बारे में पता चला है और एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार के रूप में, इन गतिविधियों के बारे में संस्था के हितधारकों को अवगत कराना उनका कानूनी और नैतिक कर्तव्य है।


            उन्होंने आगे लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों और कई हितधारकों से अनेक शिकायतें मिल रही हैं कि वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में बहुत सारी अवैध गतिविधियां चल रहीं हैं जो कि  पारदर्शिता और क्रिकेट प्रशासन की भावना के खिलाफ है। भज्जी ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कल इस संबंध में लोकपाल के पास शिकायत भी दर्ज कराई गई है।


            हरभजन सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मामले की जड़ यह है कि पीसीए की वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्य अपने पक्ष में संतुलन को झुकाने के लिए लगभग 150 सदस्यों को मतदान के अधिकार दिला कर शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं और ये सब शीर्ष परिषद् या सामान्य निकाय की सहमति के बिना या मुख्य सलाहकार से परामर्श किए बिना किया जा रहा है। हरभजन सिंह ने कहा कि ये बीसीसीआई के संविधान, पीसीए के दिशा-निर्देशों और खेल निकायों के प्रशासन में पारदर्शिता और नैतिक मानदंडों के उल्लंघन के खिलाफ हैं। अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए वे पीसीए की औपचारिक बैठकें आयोजित नहीं कर रहे हैं, और सभी निर्णय अपने आप ही ले रहे हैं जो उनके स्वार्थी उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं।


            पत्र में हरभजन सिंह ने पीसीए के हित में और नैतिकता, वैधता और पारदर्शिता के हित में पीसीए के सभी हितधारकों से अनुरोध किया है कि मुख्य सलाहकार के परामर्श के बिना और शीर्ष परिषद् एवं सामान्य निकाय की सहमति के बिना मतदान के अधिकार के साथ नए सदस्यों को शामिल करने सहित ऐसी सभी अवैध गतिविधियों को तत्काल रोकने के लिए आगे आना चाहिए ताकि संस्था की गरिमा पर कोई आंच ना आए।
हरभजन सिंह के इस पत्र के बाद पीसीए के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी काफी सुगबुहाटें व चर्चाएं चल रही हैं।  

मोदी ने कर्नल (सेवानिवृत्त) एच.के. सचदेव की पत्नी उमा सचदेव से की मुलाकात 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री दफ्तर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीमती उमा सचदेव से मुलाकात की। 90 वर्षीया श्रीमती सचदेव ने प्रधानमंत्री को अपने दिवंगत पति कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां भेंट कीं।ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा कि 

आज मैंने श्रीमती उमा सचदेव जी के साथ एक यादगार बातचीत की। वह 90 वर्ष की हैं और अदभुत जोश एवं आशावाद की भावना से भरी हुई हैं। उनके पति, कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव एक बेहद सम्मानित सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी थे। उमा जी जनरल @Vedmalik1 जी की चाची हैं।

            उमा जी ने मुझे अपने दिवंगत पति द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां दीं। उनमें से दो गीता से जुड़ी हैं और तीसरी ब्लड एंड टियर्सशीर्षक पुस्तक देश के विभाजन की त्रासद अवधि के दौरान कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव के अनुभवों और उनके जीवन पर इसके प्रभाव का मर्मस्पर्शी वृतांत है।”“हमने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस के रूप में मनाने के भारत के निर्णय पर चर्चा की, जो विभाजन के शिकार उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है जिन्होंने अपना जीवन शून्य से दोबारा शुरू किया और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दिया। ऐसे लोग मानव की दृढ़ता और धैर्य के प्रतीक हैं।

प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 तक बढ़ाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है जिसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31अक्तूबर 2022 शाम 5.00 बजे तक कर दी है। आम जनता की जानकारी के लिए है कि नया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल चालू है (https://awards.gov.in/)

            आवेदकों से अनुरोध है कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in/) पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 के लिए पंजीकरण और आवेदन करें।  ://awards.gov.in/)। 

            यह उन लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने पहले से ही पुराने “पीएमआरपीबी पोर्टल” पर आवेदन किया है।  https://nca-wcd.nic.in/

करवा चौथ को चंद्रमा 8.10 पर दिखाई देगा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            सुहागिनों का सबसे प्रिय पर्व करवा चौथ 13 अक्तूबर को चंद्रमा रात्रि लगभग 8.10 से 8.49 बजे के बीच देखा जा सकता हैं।यह चंद्रमा विभिन्न शहरों में अलग – अलग समय पर नजर आएगा लेकिन यह मौसम पर निर्भर रहेगा।

            यह जानकारी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने आज जैतो में दी।

            भारत में सनातन धर्मी महिलाएं इस व्रत को दिनभर निर्जल अपने अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत पूरा करती हैं।

सजा राम दरबार, प्रभु का हुआ राजतिलक, दर्शकों की उमड़ी आस्थाभाव

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित लीला मंचन के अंतिम दिन प्रभु राजतिलक मंचन के मुख्या अतिथि समाजसेवी व नेक स्वभाव के मालिक विशाल डोड व राजीव डोड थे। मुख्य अतिथियों का क्लब के चेयरमैन सतीश भीरी, सरपरस्त सुरेंद्र भुच्ची गोयल, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा व विक्की सदावर्तिया, डायरैक्टर सुरेंद्र लूंबा,वाइस प्रेसिडेंट ईश्वर जिंदल, दर्शन चौधरी,संदीप पाटिल टोनी, अनिल मित्तल,सचिव नरेश मित्तल, समाज सेवी व पी.आर.ओ. संदीप लूंबा, टोनी डोड, सुनील फैटी,डगर कांत शर्मा, सुरेंद्र कुमार गर्ग आर.ए. आदि ने मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

            उन्होंने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना के उपरांत श्री गणेश व सरस्वती माता की आरती की। इस उपरांत लंका विजय के बाद श्री राम -सीता, लक्ष्मण, भगवान हनुमान आदि अयोध्या नगरी पहुंचे तो मानो खुशियों की बरसात हो गई। एक -एक प्रफुल्लित हो उठा। लीला मंचन पर श्री राम दरबार खूबसूरत ढंग से सजाया गया और और प्रभु राम का राजतिलक विधिविधान से किया और राम राज सिंहासन पर विराजमान हुए। प्रभु राम का राजतिलक मंचन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

            यह दृश्य देखने लायक था। मंच का संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो के समूह प्रबंधकों , कलाकारों व सदस्यों से दिन -रात राम लीला को सफल बनाने के लिए लगे रहे। इस बीच नगर वासियों ने श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो का आभार व्यक्त किया है जिसने श्री राम जी के जीवन पर आधारित श्री राम मंचन दिखाकर आम जनता में आस्थाभाव पैदा किया है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 October

कमजोर पासवर्ड रखना यानि साइबर अपराध को न्यौता देना : डीसीपी पंचकूला

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
  • साइबर अपराधों से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड बनानें हेतु एडवाईजरी जारी – डीसीपी पंचकूला 
  • अपनें सभी अकाउंट जैसें (नेटबैंकिग, ईमेल,फेसबुक, इन्सटाग्रामं) का एक ही पासवर्ड ना रखें : डीसीपी पंचकूला

कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के मार्गदर्शन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और किसी व्यकित के साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है उस बारें में भी किसी प्रकार से बचा जा सकता हेतु जागरुक किया जा रहा है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन  नम्बर 1930 पर कॉल करें । इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि साइबर अटैक से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है जिससे आपका अकांउट सुरक्षित रहते है और हैकर आपके खातें में अटैक करता है तो वह आपके अकांउट को हैक करनें में विफल हो जाता है क्यो क्योकि आपनें अपने नेटबैंकिंग, ईमेल,फेसबुक,इन्सटाग्राम इत्यादि अकाउंट को मजबूत पासवर्ड के सुरक्षित रखा हुआ है ।

इसके साथ ही बताया कि अगर आपनें अपनें किसी नेटबैंकिग, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया खातें (फेसबुक,इन्सटाग्राम) इत्यादि सरल पासवर्ड जैसें कि 1234567, मोबाइल नम्बर, abcdefgh जो कि कमजोर पासवर्ड की कैटेगरी में आते है जिस कारण आपका अकांउट कभी भी हैक हो सकता है इसलिए अपनें बैंक खातें, ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें ।

  • पासवर्ड में नंबर और चिन्ह (symbol) दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@.
  • पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
  • अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword.
  • इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें, जैसे- qwerty या asdfg.
  • बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
  • अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें, जैसे- Ramesh@1967.
  • अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.

इसके अलावा बताया कि आज के युग में हर व्यकित के उसके अलग -2 बैंक खाता, सोशल मीडिया अकाऊंट,ईमेल आईडी के पासवर्ड होते है ऐसें कुछ व्यक्तियो को तो अपनें ईमेल या सोशल मीडिया अकाऊंट के जैस फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का पासवर्ड भी पता नही होता है इसलिए आपके खातो के मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें और अपनें सभी अकाउंट का एक पासवर्ड ना रखें सभी अकाउंट का अलग-2 पासवर्ड रखें ।

हेल्मेट पहनकर चालान के साथ-2 जिन्दगी को भी रखें सुरक्षित – एसीपी ट्रैफिक

  • पिछले दो महिनों में बिना हेल्मेट 843 महिलाओं के काटे चालान
  • माह जनवरी से अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट पहननें पर किया जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ-2 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि यातायात के नियमों की उल्लंघना करके हम खुद के लिए समस्या पैदा कर रहे है और नियमों की पालना करनें में आपकी ही भलाई है क्योकि वाहन चलाते समय एक छोटी से चुक आपको भारी पड सकती है ।

            एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने और पीछे बैठी महिला सवारी का भी चालान कर रही है पुलिस नें पिछले दो महिनों में 843 महिलाओं के बिना हेल्मेट का चालान काटें गये है ट्रैफिक पुलिस नें अपील की है कि महिलाएं घर से बिना हेलमेट पहने नहीं निकलें । अगर आप बिना हेल्मेट के सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई तो आपका चालान सीधा घऱ पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करके भी बिना हैल्मेल वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है चाहे वह महिला है या पुरुष।

            एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार महिलाओं को भी पुरुषों की तरह हेलमेट पहनना अनिवार्य है । छूट सिर्फ उन सिख महिलाओं को है, जो पग पहनती हैं । अन्य सभी का चालान काटा जा सकता है । ट्रैफिक पुलिस नें माह अगस्त में 475 और सितम्बर में 368 चालान किए गये है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट के जुर्माना लगा चुकी है और पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट के चालान काटे जा रहे है।

            इसी के साथ ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं का भी एक प्रमुख कारण है । शराब के नशे में गाड़ी चलाकर चालक खुद के लिए और मार्ग में अन्य वाहनों और पैदल चलने वालों के ख़तरे का कारण बनते है । आमजन से निवेदन है शराब पीकर वाहन ना चलाकर अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।


जान से मारनें की कोशिश में फायर करनें वालें आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जान से मारनें की कोशश में फायर करनें वालें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निसार मौहम्मद पुत्र सुखबीर अली वासी गांव गढी कोटाहा रायपुररानी पंचकूला उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक पीडित सिकन्दर पाल वासी गांव नारायणपुर रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.02.2022 को वह अपनें गाव की शादी में अपनें दोस्तो के साथ मौजूद था । वहां पर तीन व्यकित मोटरसाईकिल सवार होकर आएं औऱ तीन लडको नें पीडित के साथ गाली गलौच करनीं शुरु कर दी उसके बाद उनमे से दो लडको नें पिस्टल निकाल हवाई फायर किए औऱ  सिर में पिस्टल का बट मारकर जानें से मारनें की धमकीदेकर भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 283/323/506/34 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमला में लाई गई और जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए पाँचवे आरोपी को कल दिनांक 06 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आईएमए, चण्डीगढ़ ने मिशन पिंक हेल्थ के तहत निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   चण्डीगढ़ –  07 अक्तूबर  :

            आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), चण्डीगढ़ ने गाँव हल्लोमाजरा में निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया। एसोसिएशन की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन पिंक हेल्थ के तहत ये कैंप लगाया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर जग्गा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं।

            लगभग 130 महिलाओं ने इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर आई हुईं महिलाओं को इस रोग के प्रति जागरूक भी किया गया व इसके लक्षणों व इससे बचाव के प्रति भी जानकारी दी गई।  

पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है : संजय बतरा

पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताकरनाल   07 अक्तूबर  :

            वन विभाग द्वारा प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन जुंडला में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन विनीत गर्ग के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय बतरा सदस्य, जैव विविधता प्रबंधक कमेटी, नगर निगम करनाल द्वारा उपस्थित जनसमूह को अपने उद्बोधन में बताया कि पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है।

            कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पौधारोपण व दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में बीएमसी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराधा, जागरूकता और शिक्षा अधिकारी, डॉ प्रिया कुमारी तकनीकी विशेषज्ञ वनस्पति विज्ञान हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड, अंजू रानी ट्रेनी, लाइन डिपार्टमेंट से डॉ. आशिमा, प्रिंसिपल दयाल सिंह कॉलेज करनाल, डॉ. अनुराधा, प्रिंसिपल जुंडला कॉलेज व  संजय बतरा सदस्य जैव विविधता प्रबंधक कमेटी, नगर निगम करनाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

            वन राजीक अधिकारी अनिल कुमार ने पेड़ों की महिमा और उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक हैं। जैव विविधता और पर्यावरण के संतुलन में वनों का अहम योगदान है। जागरूकता व शिक्षा अधिकारी डॉ अनुराधा ने बीडीए एक्ट, बोर्ड के गठन,  कार्यप्रणाली व बीएमसी के उत्तरदायित्व के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एचएसबीबी द्वारा जिला स्तर पर पूरे हरियाणा में ट्रेनिंग का एक दौर चेयरमैन की अध्यक्षता में पूरा हो गया है और दूसरा दौर शुरू हो गया है। सभी लाइन डिपार्टमेंट से आए हुए अधिकारियों ने भी अपने अपने भाषण के माध्यम से लोगों से जैव विविधता के संरक्षण की अपील की।

            संदीप कुमार जिला समन्वयक करनाल ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार जिला समन्वयक कुरुक्षेत्र, रेखा रानी जिला समन्वयक कैथल, सौरभ सिंह, नरेंद्र,  नरेंद्र कौर, राजेश कुमार, ममता रानी टी एस जी  व करनाल की 38 बीएमसी के 195 सदस्यों ने भाग लिया।

ऑनलाईन भावना योग सैमिनार का हुआ आयोजन

  • लॉ ऑफ अट्रैक्शन शुद्ध होते है हमारे विचार- मुनि प्रमाण सागर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर –  07 अक्तूबर  :

            प्रमाण गुणायतन के सौजन्य से आनलाईन भावना योग सैमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना योग प्रभारी राजेश भईया जी ने की तथा संचालन दीक्षा ने किया।

            श्री मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि तुम किसी प्रकार की चेषटा न करो, कुछ सोचो मत और आत्मा को आत्मा में स्थिर रखो, यदि परमध्यान है। उन्होंने कहा कि शुन्य भाव में पहुँच जाना, विचार शुन्य, विकल्प शुन्य, क्रिया शुन्य, वह परमध्यान है जोकि इष्टाइष्ट पदार्थों में राग-द्वेश-मोह मत करो।। जैन ध्यान में योग कि शुद्धि की जगह उपयोग यानि भावों की शुद्धि को महत्व दिया गया है। साधना, एकर अभ्साय, एक ऐसा योग जिसके बल पर हम अपनी आत्मा का निर्मलिकरण कर सके। वर्तमान में एक सिद्धांत विकसित हुआ ला ऑफ अट्रैक्शन जिससे हमारे विचार साकार होते है।

            उन्होंने आगे बताया कि थॉट बिकम्स थिंग्स, का हमारा पुराना रुपांतरण है। हम जो भावना भाते है वह होता है, पर्माथ चाहिये, परमात्मा चाहिये, त्याग चाहिये, योग चाहिये यदि तुम आत्मा को पाना चाहते हो तो हर पल ध्यान करों कि मैं आत्मा हूँ, मैं शुद्ध आत्मा हूँ, मैं पवित्र आत्मा हूँ, मैं तो केवल एक आत्मा हूँ, शुद्ध आत्मा और पवित्र आत्मा तो तुम्हारा मन बदलदेगी, जीवन बदल देगी। सोह्म वह तत्व रूप है जो संस्कार को प्राप्त कराती है। उन्होंने आगे कहा कि अपने जीवन को विशुद्ध करने के लिये सामाईक, प्रतिक्रमण, स्तुति, वंदना, स्वाध्याय और प्रत्याख्यान है।

            प्रतिक्रमण में दोशों को शोधन है और प्रत्याख्यान में भावी दोशों के प्रति जागरुक्ता है, स्तुति-वंदना में एक प्रार्थना है। प्रतिक्रमण वह सब चीजें बताता है कि मुझे क्या ग्रहण करना है और क्या छोडऩा है। इसमें मुख्य रूप से भावना भाई गई है कि जगत में सब सुखि हों, सबका मंगल हो, सभी पवित्र हों, सभी आनन्द का अभास करें। योग हमारे शारीरिक अंगों को सक्षम बनाता है जिससे शरीर में स्फुर्ति आती है। इस अवसर पर डा. रिचा जैन ने सभी साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में तनिष्क सिंघई, संदेश जैन, नीलम जैन, सलोनी जैन आदि ने कार्यक्रम का सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।