सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता,  नशा मुक्ति एंवम यातायात नियंत्रण पर किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन – उपायुक्त महावीर कौशिक

  • विधानसभा अध्यक्ष बच्चो को नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये करेंगे पौधे वितरित
  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञांन चंद गुप्ता होगे मुख्य अतिथि, भारतीय थल सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक करेंगे समारोह की अध्यक्षता
  • उपायुक्त ने समारोह के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये दिशानिर्देश
  • सभी स्कूलों मे यूट्यूब के माध्यम से समारोह का किया जायेगा सीधा  प्रसारण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 4 अक्तूबर-  

                        जिला प्रशासन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा सेवा पखवाडा के अन्तर्गत 6 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे सेक्टर-5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडोटोरियम में स्वच्छता, नशा मुक्ति एंवम यातायात नियंत्रण पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा  अध्यक्ष ज्ञांन चंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगें। भारतीय थल सेना के पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक समारोह की अध्यक्षता करेंगें ।

                        उपायुक्त महावीर कौशिक नें आज लघु सचिवालय सभागार में समारोह के सफल आयोजन को लेकर सबंधित विभागो के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा उचित दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे ।

                        महावीर कौशिक ने बताया  कि समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 1000 विधार्थियों भाग लेंगें । समारोह का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जायेगा । पंचकूला के सभी स्कूलों में 9  से 12 वीं कक्षाओं के विधार्थियों  के लिए इस कार्यक्रम को देखनें की व्यवस्था की गई है। समारोह में स्कूली बच्चो के लिए स्वच्छता, नशा मुक्ति एवं यातायात निंयत्रण पर ड्राईंग और रगोंली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को प्रशस्ती पत्र देकर समानित किया जायेगा । इसके अलावा स्वास्थय विभाग द्वारा विशेष डेस्क स्थापित किएं जायेंगें जहां काउंसलर द्वारा बच्चो की काउंसलिग की जायेगी। इस अवसर पर उक्त तीन विषयों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नाटक का मंचन भी किया जायेगा।

                        उन्होंने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष बच्चो को नशा मुक्ति की शपथ दिलवायेंगे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये बच्चों को पौधे भी वितरित करेंगे। कार्यक्रम में सभी लगभग एक हजार बच्चो को पौधे वितरीत किये जायेगे।  

                        इस अवसर पर नगर निगम के उप आयुक्त दीपक सुरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, एसीपी श्रीमती ममता सौदा, एसीपी सुरेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, लोक निर्माण (भवन एवं सडके) विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री गौरव जैन, डीएफओ श्री राघव, ट्रैफिक मैनेजर श्री व्योम शर्मा, डीईईओ सतपाल शर्मा, डिप्टी डीईईओ श्रीमती अन्जु ग्रोवर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।

पवन गोयल ने दी पंजाब वासियों को दशहरे की बधाई

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल ने दशहरे के पवित्र त्यौहार पर पंजाब के समूह लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर एक संदेश में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन गोयल जैतो ने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जो हमें भगवान श्री राम जी के जीवन के उच्च आदर्शों व पवित्र जीवन की हमारी शानदार विरासत को स्मरण कराता है।

            उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक त्यौहार हमें प्रेरणा देता है कि हम सब इस विश्व को शांति, सहनशीलता, सत्य व मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण बनाएं।

            पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल ने सभी लोगों को जाति, धर्म व निजी हितों से ऊपर उठकर गौरवशाली परम्पराओं के अनुसार मिलजुल कर दशहरे का त्यौहार का आग्रह किया।

Orientation Programme for Masters students at UIFT : Fun filled and Informative Lectures and Workshops

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh   October 4, 22

             On October 3, 2022, the University Institute of Fashion Technology and Vocational Development hosted an orientation programme for the students of M.Sc. batch 2022–2024 . Students were enthusiastic on their first day. They were warmly welcomed by the Dr Anu H. Gupta, Chairperson, UIFT & VD along with other faculty members and scholars of the department. 

            Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, Human Resource Development Centre, Panjab University Chandigarh, gave a very creative and engaging talk entitled “Fun in Research” to kick off the orientation. She demonstrated to the students how engaging and original research can be. She also exhorted students to think creatively and unconventionally. According to her, “Research can made easier if we only don’t notice things but observe it.” . She added ‘ we have been doing research in our day to day life on small things and it’s fun in a way’. She used the word “fun” in reference to research quite well. Students were motivated after learning a new way of doing it.

            A workshop on “Creative Thinking” by Ms. Gargi, Guest faculty, UIFT & VD, was taken up in the next session. She explained the importance of creativity in the field of design with a help of the activity of brain storming the name of fashion brands. She stated ‘ creativity generates trends. Layman follows it and designers make it’. She also explained the importance of colour theory in that activity. She described the psychology behind choosing colours for different brands and how to layout a business plan to start and venture.The workshop saw significant participation from the students.

            Further, Dr. Ramandeep Sodhi, a guest faculty at UIFT & VD, delivered a second lecture on “The Art and Technicalities of Visual Merchandising.”  This facilitated the learners’ understanding of the concept and significance of display windows. Additionally, she covered the components and significance of visual merchandising.

            The final workshop on “Writing A Blog” by Ms. Harleen, Guest faculty UIFT & VD, concluded the orientation programme. She discussed ways and methods of writing a blog which students were very interested in it since content writing has become a full grown profession. Students interacted very actively in this workshop.

            The orientation programme came to a successful conclusion with lots of photos and best wishes for their upcoming session.

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में  दशहरे पर्व का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  04 अक्तूबर  : 

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर में दशहरे के उपलक्ष्य में दशहरे को केंद्र में रखकर विभिन्न गतिविधियां एव  रावण दहन का आयोजन प्रसिद्ध शिक्षाविद डा एम के सहगल व चेयरपर्सन डा रजनी सहगल की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के विद्यार्थयों  व् शिक्षकों ने  राम लीला की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की। शिक्षकों ने राम लीला के संवादों के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में  बच्चों को बताया। विद्यार्थी  राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण के परिधान में सभी को आकर्षित कर रहे थे। 

            विद्यार्थियों ने क्राफ्ट मटेरियल से रामायण के पात्र बनाये ।  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी बुरी आदतों को एक पेपर पर लिखा और उसे रावण पर चिपकाया।  रावण दहन के समय विद्यार्थियों ने उन बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण भी  लिया । इस अवसर पर सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए  रामायण से सम्बंधित स्लोगन, स्पीच एव क्विज आदि गतिविधियां कराई गयी ।

            डा एम के सहगल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण को मारकर विजय प्राप्त की  जिसे असत्य पर सत्य की जीत माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस शुक्ल दशमी के दिन को विजयदशमी भी कहते है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने  के लिए प्रेरित किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य है और उन्हें लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए।

            चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी  होती है और इस प्रकार की गतिविधियों  में भाग लेने से विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है। इससे उनमे आत्मविश्वास का भाव प्रबल  होता है। भक्तगण दशहरे में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कुछ लोग व्रत एवं उपवास करते हैं। पूजा की समाप्ति पर पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर संतुष्ट किया जाता है। कई स्थानों पर मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि दशहरा अथवा विजयादशमी हर्ष, उल्लास तथा विजय का पर्व है इसे राम जी की विजय व् दुर्गा पूजा दोनों ही रूपों में मनाया जाए।

            अंत में बुराई के प्रतीक रावण का बड़ा सा पुतला भी दहन किया गया। इसके माध्यम से डा. सहगल ने बताया कि जिस प्रकार पापी रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ उसी प्रकार अगर अनुचित कार्यों को किया जाता है तो उसका अंत बुरा ही होता है। इस अवसर पर  प्रिंसिपल आर एस वाधवा, विक्रांत गुलाटी,स्वरांजलि, नमन सहगल, गगन बजाज, शैली चौहान, रजनी बाला, सुमन यादव  ममता बत्रा, ब्रह्मकान्ति शर्मा, सिंधु शर्मा, दीपक शर्मा, राखी बांगा, रजनी शर्मा, विवेक एव सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।

सामाजिक संस्थाओं द्वारा भारतीय संस्कृति को दिया जा रहा है बढ़ावा :  कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  04 अक्तूबर  : 

            राउंड टेबल इंडिया के यमुनानगर टेबल 343 ने फंडरेजिंग इवेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर भजन सम्राट पद्मश्रीअनूप जलोटा ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में भजन गीतों से समा बॉधा। लगभग 350 लोग ऑडिटोरियम में उपस्थित थे और किंवदंती के साथ सदाबहार गीतों गज़लों और भजनों से भरी शाम का आनंद लिया।

            इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रहे थे।यमुनानगर राउंड टेबल के सदस्यो ने बताया की वो गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए स्कूलो मे कक्षाएं बनाने का प्रयतन कर रहे हैं जिसके लिए ये फंडरेजिंग इवेंट का आयोजन किया है।

            इससे पहले भी यमुनानगर राउंड टेबल ने २ क्लासरूम बनाने का कार्य तजाकपुर विलेज के गवर्मेंट स्कूल में पूरा किया है। सभी सदस्यों का जस्बा देखते हुए शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सदस्यों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतू सरकार की तरफ से योगदान देने की घोषना भी की,राउंड टेबल इंडिया की यमुनानगर टेबल-343 समाज के कल्याण के लिए बहुत सारे सफल कार्य करने का प्रयास करता रहा है जैसे रक्तदान, पूरी तरह से सुसज्जित डायनोस्टिक लैब की स्वास्थ्य सुविधा, मोतियाबिंद ऑपरेशन, भोजन दान, वृक्षारोपण, सार्वजनिक जल पीने की सुविधा आदि।

            इनमे से एक कार्य फ्रीडम थ्रू एजुकेशन का रहता है जिस्के अन्तर्गत यह क्लासरूम बनाकर सभी ज़रूरमंद बच्चों का शिक्षा प्रदान करने के द्वारा सशक्तीकरण करते हैं।सभी सदस्यों ने अग्रसेन कॉलेज के मैनेजमेंट सुशील गुप्ता, परवीन गोयल,अश्वनी गोयल, पवन गर्ग और प्रिसिपल पी के बाजपेयी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदद करने पर धन्यवाद किया।

             इस निश्चल चौधरी,परिवेश गोयल, पुनीत गर्ग, अंशुल गोयल, निकुंज गर्ग, सिद्धार्थ बंसल, दीपक मित्तल, वरुण गोयल, मेहुल गोयल, राघव चंद्रा, अपेक्षित गोयल, आदित्य गढ़, मोक्ष जिंदल, वैभव गर्ग, शिवाय कोहली, लवीश महंदीरत्ता, शिवम् सलूजा, कपिल मनीष गर्ग ,गोकुल गोयल, कनव गर्ग, हरशद गोयल आदि मौजूद रहे।

टैलेंट शो छात्राओं की प्रतिभा निखारने का मंच : डॉ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  04 अक्तूबर  : 

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के सभागार में आयोजित टैलेंट शो में जब छात्राओं ने 52 गज का दामण पहन मटक चाल्यूंगी पर डांस किया, तो सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। छात्राओं ने डांस के अलावा भाषण, कविता पाठ, गायन, वादययंत्र, पेंटिंग, मोनो एक्टिंग व प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीता द्विवेदी व पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ. गुरशरन कौर ने को-ओडिनेटर की भूमिका अदा की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


            डॉ जैन ने कहा कि टैलेंट शो का मुख्य उददेश्य छात्राओं को मंच प्रदान करना है। ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सके। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। डेक्लामेशन में बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की देवांशी कांबोज ने पहला, बीएससी गणित ऑनर्स प्रथम वर्ष की गुरलीन कौर ने दूसरा तथा बीएसी प्रथम वर्ष की आस्था ने तीसरा स्थान अर्जित किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीएससी गणित ऑनर्स से श्रुति शर्मा ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष से रुपाली ने दूसरा तथा बी कॉम तृतीय वर्ष से भारती ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इंस्ट्रुमेंटल में बीए द्वितीय वर्ष से मानसी ने पहला, बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितिय वर्ष की की वसुंधरा कांबोज ने दूसरा तथा बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की आशना ने तीसरा स्थान अर्जित किया।


            गायन प्रतियागिता में बी कॉम अंतिम वर्ष की एकता ने हासिल किया। जबकि बीएससी की आश्था ने दूसरा तथा बीए मनोविज्ञान ऑनर्स की मानसी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए अंग्रेजी ऑनर्स द्वितिय वर्ष की ओलिविया ने पहला, बीए द्वितिय वर्ष की मनप्रीत कौर ने दूसरा तथा बीए अंतिम वर्ष की आरती वालिया ने तीसरा स्थान अर्जित किया। सोलो डांस प्रतियोगिता में शीतल प्रथम स्थान पर रही। प्रेरणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही खुशी डांस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। वही ग्रुप डांस परफॉर्मेंस में अर्बन मुटियारा ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। बॉलीवुड और पंजाबी ग्रुप डांस परफॉर्मेंस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही भांगड़ा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए करेंगें कार्य : राणा आस मोहम्मद

  • राजनैतिक व सामाजिक जीवन में सच्चे सेवादार की भूमिका निभा रहे हैं राणा आस मोहम्मद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  04 अक्तूबर  : 

               हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज चुनाव को जल्द ही करवाने की घोषणा की गई है जिसे देखते हुए चुनाव में विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने कमर कस ली है।

            इसी श्रखला में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी राणा आस मोहम्मद व उनकी टीम के द्वारा जिला परिषद के चुनाव में सदस्य के पद पर दावेदारी सुनिश्चित करते हुए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।

            इसी संदर्भ में राणा आस मोहम्मद ने हल्का रादौर में पड़ने वाले अपने पैतृक गांव मंडौली वार्ड नं 14 से एक जनसभा का आयोजन करके शुरुआत की। जिसमें राजनैतिक औऱ सामाजिक रूप से अग्रणी लोगों ने भाग लिया। इस जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राणा आस मोहम्मद ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही कोई चुनाव आता है उसी समय से अधिकतर लोग लुभावने भाषणों और धर्म व जाति की दुहाई देकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं परंतु उन्होंने अपने जीवन में राजनीति को सामाजिक जीवन पर हावी नहीं होने दिया,समाज के लिए राजनीति करना उनकी सदैव प्राथमिकता रही है और यही कारण है कि लोग उन्हें ह्रदय से सम्मान देते हैं।

            राणा ने कहा कि वह धरातल पर काम करके जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं जो हमेशा सफ़ल रहता है।  राणा आस मोहम्मद ने कहा कि जिस प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा पंचायती राज चुनाव व जिला परिषद का चुनाव जल्द ही करवाने का ऐलान किया गया है, उस दृष्टि से जिला परिषद के चुनाव भी संभवतः जल्द ही होंगे तथा उनका प्रयास रहेगा कि वह जिला परिषद के सदस्य के रूप में जनता को औपचारिक रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम हो सकें। राणा के जिला परिषद के सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने के निर्णय का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया तथा उनकी भारी मतों से जीत निश्चित होने का आश्वासन भी दिया।

            बता दें कि राणा आस मोहम्मद पिछले कई दशकों से राजनैतिक व सामाजिक दृष्टि से एक सच्चे सेवादार की भूमिका निभा रहे हैं और यह कहने में भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि राणा आस मोहम्मद बेदाग छवि के धनी हैं तथा सभी वर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

            इस अवसर पर उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए राणा आस मोहम्मद ने कहा कि जिला परिषद व पंचायती चुनाव में किसी के बहकावे में न आए औऱ विवेक से मतदान करें। उन्होंने कहा कि वास्तविक स्वरूप में कार्य करने वाले उम्मीदवार को ही अपना मत दें तथा अपने गाँव, क्षेत्र समाज व देश को मजबूत करने का कार्य करें।

            इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजपाल खरकाली, किसान कांग्रेस राष्ट्रीय कोर्डिनेटर सुरिंदर सिंह राणा, पूर्व एचपीसीसी मैम्बर संदीप राणा उनहेडी, वरिन्द्र राणा नागल, एस. सी. सैल के प्रधान मेवाराम, जय किशन सैनी, मोहम्मद इल्यास, कारी तहसीन, फिरोज खान, सुरेंदर मसीह, निसार अहमद, महबूब राणा, तौफिक राणा, नौशाद, शोएब, अफान, दिलावर वकील, आढती मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पंजाब में ISI समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में एक और सफलता हासिल की है। अमृतसर देहाती पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर कंटीली तार के पास पाकिस्तान से भेजी हथियारों की खेप बरामद की है। इसमें एक आइईडी (टिफिन बम), दो किलो हेरोइन, दो एके-56, एक पिस्तौल, 31 कारतूस और एक कार शामिल है। पुलिस ने योग नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पांच साथियों की पहचान कर केस दर्ज कया गया है। 

  • पंजाब पुलिस ने ISI के सपोर्ट से चल रहे एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया
  • पाक खुफिया एजेंसी राज्य के युवाओं को आतंकवाद और नशे के दलदल में धकेलने में लगी
  • अमृतसर पुलिस ने तस्कर योगराज उर्फ योग को गिरफ्तार किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़/अमृतसर – 04 अक्तूबर :

पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल से जुड़े तरनतारन निवासी योगराज उर्फ योग को रमदास सेक्टर से गिरफ्तार किया। उससे दो AK-56, 1 पिस्टल, 25 गोलियां, 1 टिफिन बम, 2 किलोग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल को बेनकाब किया है। पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और कनाडा में बैठे लखबीर सिंह उर्फ लंडा त्योहारों के सीजन में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हथियार योग ने पाकिस्तान से मंगवाए थे।

SSP रूरल स्वप्न शर्मा ने बताया कि अमृतसर पुलिस ने इस मामले में 5 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस कुछ और को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने रमदास पुलिस स्टेशन में NDPS एक्ट के तहत 21/27-A/29/61/85 और आर्म्स एक्ट 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तार योग 2019 से फरार चल रहा था। सितंबर 2019 में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए 5 AK-47 बॉर्डर पर ड्रॉप की गई थी। इस खेप में भी योग का नाम सामने आया था। पुलिस ने तब भी योग को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन वे फरार हो गया। तकरीबन तीन साल के बाद योग पुलिस के हत्थे चढ़ा।

राशिफल, 04 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

04 अक्तूबर 2022 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 अक्तूबर 2022 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 अक्तूबर 2022 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 अक्तूबर 2022 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 अक्तूबर 2022 :

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 अक्तूबर 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 अक्तूबर 2022 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 अक्तूबर 2022

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 अक्तूबर 2022

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 अक्तूबर 2022:

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 अक्तूबर 2022

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 अक्तूबर 2022

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 04 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 04 अक्टूबर 22 :

नोटः आज श्री महानवमी व्रत, पूजा, बलिदान, होम हेतु। शारदीय नवरात्रि की आज नवमी तिथि है। इसे महानवमी के रूप में मनाते हैं। महानवमी के अगले दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा। सनातन धर्म में महानवमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन घरों में हवन पूजन के साथ कन्या पूजन किया जाता है। नवमी के दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है।

नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है। जैसा कि इनके नाम से ही स्पष्ट है कि मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली देवी हैं। शास्त्रों के अनुसार महादेव ने भी माता सिद्धिदात्री की कठोर तपस्या कर इनसे सभी आठ सिद्धियां प्राप्त की थीं। इन्हीं देवी की कृपा से ही महादेव की आधी देह देवी की हो गई थी और वे अर्धनारीश्वर कहलाए थे। नवरात्र के नौवें दिन इनकी पूजा के बाद ही नवरात्र का समापन माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व नामक आठ सिद्धियां हैं। ये सभी सिद्धियां मां सिद्धिदात्री की आराधना से प्राप्त की जा सकती हैं। हनुमान चालीसा में भी अष्टसिद्धि नव निधि के दाता कहा गया है। सामान्य रूप से मां सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर आसीन होती हैं, हालांकि इनका भी वाहन सिंह है। मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं। इनकी दाहिनी ओर की पहली भुजा मेंं गदा और दूसरी भुजा में चक्र है। बांई ओर की भुजाओं में कमल और शंख है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.21 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 10.51 तक है, 

योगः अतिगण्ड प्रातः 11.23 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.00 बजे।