प्रमुख सचिव राहुल भंडारी द्वारा जन हितैषी स्कीमों संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए संसाधनों के उचित प्रयोग पर ज़ोर

  • सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की विभिन्न शाखाओं और सैक्शनों के कामकाज की समीक्षा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी ने मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही अलग-अलग जन हितैषी स्कीमों संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए उपलब्ध संसाधनों ख़ास तौर पर सोशल मीडिया का उचित प्रयोग करने पर ज़ोर दिया।

            यहां आज पंजाब भवन में विभाग के अधिकारियों के साथ अपनी पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये प्रमुख सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई प्रमुख और जन कल्याण स्कीमों के बारे लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए उत्साहजनक प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उचित जानकारी होने पर ही लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने फीडबैक विधि को और मज़बूत करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया।

            अच्छे शासन में सोशल मीडिया की अहम भूमिका पर ज़ोर देते हुये उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सूचना के मुख्य स्रोत के तौर पर उभरा है और इसका प्रयोग लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा सकता है।

            उन्होंने विभाग की अलग-अलग शाखाओं और सैक्शनों के कामकाज का जायज़ा लिया जिनमें प्रैस सैक्शन, सोशल मीडिया, इश्तिहार शाखा, क्लिपिंगज़, अमला शाखा, आर. टी. आई., प्रोडक्शन, सौंग एंड ड्रामा आदि शामिल हैं।

            प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री या अन्य मंत्रियों की तरफ से किये जाते ऐलान, भलाई स्कीमों, जन हितैषी पहलकदमियों और अन्य सरकारी हुक्मों को सरकार के सोशल मीडिया हैंडलों पर भी पोस्ट किया जाये जिससे इनके बारे लोगों को समय पर जानकारी उपलब्ध हो सके।

            मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रमुख सचिव-कम-अतिरिक्त डायरैक्टर (एडमिन) सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री सन्दीप सिंह गाड़ा ने प्रमुख सचिव को बताया कि सरकारी ऐलानों, हुक्मों और जन कल्याण स्कीमों सम्बन्धी सारी जानकारी विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों का प्रयोग करके लोगों तक पहुंचायी जा रही है, इसके इलावा सरकार की प्राप्तियों और पहलकदमियों की सोशल मीडिया कवरेज़ भी यकीनी बनाई जा रही है।


            इस मौके पर अतिरिक्त डायरैक्टर डा. ओपिन्दर सिंह लांबा, ज्वाइंट डायरैक्टर श्री रणदीप सिंह आहलूवालीया, ज्वाइंट डायरैक्टर हरजीत सिंह ग्रेवाल, डिप्टी डायरैक्टर इशविन्दर सिंह ग्रेवाल, डिप्टी डायरैक्टर श्रीमती शिखा नैहरा और डिप्टी डायरैक्टर मनविन्दर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

गुरप्रीत सिंह, खरीफ सीजन 2022-23 के लिए धान की अदायगी प्राप्त करने वाला पहला किसान बना

  • पहले दिन ही जारी की गई भुगतान की राशि
  • किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं : लाल चंद कटारूचक्क
  • ख़ाद्य और सिवल सप्लाई मंत्री द्वारा राजपुरा में धान की खरीद शुरू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            गाँव पिलखनी (ज़िला पटियाला) का गुरप्रीत सिंह आज खरीफ सीजन 2022-23 के लिए धान की अदायगी प्राप्त करने वाला राज्य का पहला किसान बन गया है। किसान ने पुष्टि करते हुये बताया कि उसके खाते में एम. एस. पी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की रकम पहुँच गई है।


            यह प्रगटावा आज राजपुरा मंडी में खरीफ की फ़सल के मंडीकरण सीजन (के.एम.एस.) के हिस्से तौर पर धान की खरीद शुरू करने के मौके पर ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने किया।

            कटारूचक्क ने बताया कि पटियाला जिले के गाँव पिलखनी के रहने वाले गुरप्रीत सिंह 103.875 क्विंटल धान की फ़सल लाया था, जो खरीद के पहले दिन भाव 1 अक्तूबर को ही साफ़ किया गया और खरीदा गया। उन्होंने आगे कहा कि आज, खरीद के 4 घंटों के अंदर, विभाग ने किसान को सीधी अदायगी करते हुये फ़सल की बनती रकम 2.13 लाख ( 2,13,982.50) उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है। मंत्री ने कहा कि ख़रीदे गए धान की लिफ्टिंग भी आज से ही राजपुरा मंडी में शुरू हो जायेगी।


            कटारूचक्क ने आगे कहा कि मंडियों में धान की खरीद के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के अनाज का दाना-दाना खरीदने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 01 October

मोटरसाईकिल चोरी के 2 मामलो में नाबालिक गिरफ्तार

  • चोरी के दो मामलों में चोरी की हुई 2 मोटरसाइकिल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में एक्टिवा चोरी के मामलें में एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये नाबालिक से 2 मामलों में 2 चोरी हुए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया ।

जानकारी के मुताबिक नाबालिक आरोपी से दो मामलों का खुलासा करते हुए चोरी हुई दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया । उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 27.09.2022 को मार्किट सेक्टर 08 पंचकूला से एक्टिवा चोरी की थी जिस बारें थाना सेक्टर 07 में धारा 379 भा.द.सके मामला दर्ज है इसके अलावा दिनांक 14.09.2022 को थाना सेक्टर 07 क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी को अन्जाम दिया था जो दोनो मामलें थाना सेक्टर 07 में दर्ज है जिन मामलों में नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की दोनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है ।

पंचकूला पुलिस अक्टूबर माह में चलाएगी साइबर अपराध जागरुकता के लिए विशेष अभियान, नागरिकों को साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में किया जाएगा जागरूक – एसीपी श्रीमति ममता सौदा, नोडल अधिकारी साइबर अपराध, पंचकूला

  • साइबर धोखाधडी में तुरन्त 1930 डॉयल करनें पर होगा पैसा वापिस

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 अक्तूबर :

एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत पंचकूला पुलिस अक्टूबर महीने में नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं जिसमें अभियान के तहत अक्तूबर महीनें में स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण तथा अन्य शहरी स्थानों पर जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु किया जायेगा जागरुक ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अक्टूबर माह साइबर जागरूकता के लिए बहुत अहम हैं जिसमें पूरे हरियाणा में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। पंचकूला पुलिस ने साइबर अपराधियों पर अंकुश लगानें के साथ-2 साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर साइबर ठगी से बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा ।

इसी के साथ एडीजीपी क्राइम श्री ओपी सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलों में अक्टूबर माह में विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पंचकूला पुलिस विशेष अभियान चलाकर पूरी सतर्कता के साथ आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में साइबर क्राइम को लेकर पूरे महीने जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  इस माह में सप्ताह के हर बुधवार को अलग – अलग तरह से लोगों को जागरूक किया जाएगा। साइबर फ्रॉड करने वाले लोग बड़ी आसानी से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसे लेकर पुलिस विभाग इस माह में साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के अलावा राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर पूरी तरह अलर्ट किया जाएगा। साइबर क्राइम के लिए 1930 टोल फ्री नंबर है, इसमें साइबर अपराध से निपटने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी तथा टोल फ्री माध्यम के नंबर के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि हर व्यक्ति साइबर अपराध के प्रति जागरूक होकर इसके चंगुल में आने से बच सके।

गुरुग्राम के एक औषध अधिकारी की नीयत पर उठे सवाल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, गुरुग्राम   –  1 अक्टूबर  :

            गुरुग्राम के जिला औषध अधिकारी पर जिले की ही एक कैमिस्ट शाप पर जाकर गलत तरीके से सैपंल लेने व उन सैपंल को जाचं के लिए ना भेजने के आरोप लग रहे है। इसके साथ ही विभाग की और से कैमिस्ट को कारण बताओं नोटिस भी जारी कर दिया। जिसके जवाब में कैमिस्ट ने अपने वकील की सहायता से जवाब दे दिया है लेकिन मामला यही नही थमता नजर आ रहा इस सब में कही ना कही औषध अधिकारी की नीयत पर भी सवाल उठते नजर आते है कि यदि सैपंल लिए तो जाचं के लिए क्यो नही भेजे गए।

            सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाड़सा रोड़ सैक्टर 15 के पास स्थित एक कैमिस्ट शाप पर दिनांक 24 अगस्त 2022 को औषधि नियंत्रण अधिकारी गुरूग्राम द्वारा निरिक्षण किया गया जिस पर सचांलक के बिना निरिक्षण रिर्पोट को पढाऐं हस्ताक्षार करा लिए गए व ना ही उसकी कोई प्रति सचांलक का दी गई जबकि नियमानुसार यह निरिक्षण रिर्पोट की कापी सचांलक को दी जाानी अनिवार्य है।

            वही मौके से विभाग द्वारा 2700 रूप्ये के आस पास मूल्य की दवाईयां सैपंल जाचं के लिए ली गई। जिसकी कोई लिखित कार्यवाही विभाग की और से नही की गई। दिनांक 31 अगस्त 2022 को विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसमें उनकी दुकान से लिए गए सैपंल से सबधिंत दस्तावेजों की मांग की गई। इसके साथ ही कारण बताओं नोटिस में दुकान में और भी कई कमियों के बारे में जिक्र किया गया। इसके बाद संचालक ने अपने वकील से सपर्क कर इस बारे में बताया की विभाग की टीम आई जरूर थी लेकिन सैपंल के बारे में उन्हे कोई कागजात नही दिए गए केवल निरिक्षण रिर्पोट पर ही हस्ताक्षर कराऐं गए थे। जबकि सैपंल लेने के बाद एक फार्म भरा जाता है जिस पर भी सचालक के हस्ताक्षर कराऐ जाते है लेकिन ऐसा नही हुआ और उन्हे नही बताया गया कि आपके यहां से हमने सैपंल लिए है।

            सचांलक द्वारा अपने वकील के माध्यम से विभाग को जवाब देत हुए इस कार्यवाही को नियमो की उल्घना बताया व उक्त अधिकारी पर उचित जाचं व कार्यवाही करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। सचालंक की और से इस जवाब की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमं़त्री हरियाणा, स्वास्थय मत्री हरियाणा सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी है ताकि उसे न्याय मिल सके और ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही हो सके।

बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान प्रदीप बेनीवाल और रि. एयर मार्शल सुरेंद्र घोटिया ने ज्वाइन की कांग्रेस

  •        आदमपुर में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, पूर्व जिला परिषद सदस्यों, पार्षदों, पंच, सरपंचों व अलग-अलग संगठनों के सैंकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन 
  •        भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान ने दिलाई सभी को पार्टी की सदस्यता
  •        कांग्रेस के प्रति हर वर्ग का रुझान आदमपुर में पार्टी की जीत का संकेत- हुड्डा
  •        हरियाणा में चल रही है अबतक की सबसे भ्रष्ट व विफल सरकार- हुड्डा
  •        किसानों और आम जनता को सरकार ने पोर्टलों के जंजाल में फंसाया- हुड्डा
  •        शामलात जमीन के मामले में सरकार ने किसानों संग किया धोखा, दिए बेदखल करने के आदेश- हुड्डा
  •        बीजेपी व अन्य दलों से दर्जनभर पूर्व विधायक हो चुके हैं कांग्रेस में शामिल- उदयभान
  •        नए साथियों के आने से संगठन होगा मजबूत, सभी को मिलेगा पूरा मान-सम्मान- उदयभान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ः1 अक्टूबर,  

            हरियाणा कांग्रेस में जॉइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। आदमपुर में पार्टी का कुनबा और मजबूत हो गया है। आज आदमपुर हलके से पूर्व जिला परिषद सदस्यों, पार्षदों, पंच, सरपंचों व अलग-अलग संगठनों के पदाधिकारियों समेत सैंकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा। बिश्नोई सभा हिसार के पूर्व प्रधान प्रदीप बेनीवाल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश के पहले रिटायर्ड एयर मार्शल सुरेंद्र कुमार घोटिया ने भी पार्टी का दामन थामा। घोटिया सेना में 40 साल सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इन्होंने प्रशिक्षण कमान बेंगलुरु और दक्षिण पश्चिमी वायु कमान गांधीनगर के प्रमुख अधिकारी कमांडर इन चीफ की जिम्मेदारी भी संभाली। इसके अलावा वह फ्रांस में भारत के दूतावास में एयर अटैचे और हवाई मुख्यालय में इंटेलिजेंस प्रमुख भी रहे।

            प्रदीप बेनीवाल चौधरी स्व. पोखरमल बेनीवाल के सुपुत्र हैं जोकि बिश्नोई महासभा के प्रधान थे। भजनलाल परिवार को आदमपुर में मजबूती देने के पीछे पोखरमल बेनीवाल का अहम योगदान रहा। प्रदीप बेनीवाल आदमपुर के प्रभावी नेता हैं।

            आदमपुर के इन सभी नेताओं ने आज पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी जॉइन की। हुड्डा ने सभी का कांग्रेस में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लगातार आदमपुर से पार्टी में जॉइनिंग का सिलसिला जारी है। हर तबके के नेता कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि आदमपुर में कांग्रेस की जीत तय है। नए साथियों के आने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा। हुड्डा ने कहा कि एयर मार्शल स्तर के उच्च पद से रिटायर्ड सुरेंद्र कुमार सिंह घोटिया का कांग्रेस में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। क्योंकि वह इस पद तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले अधिकारी हैं। हुड्डा ने कहा कि सभी नए साथियों को संगठन में पूर्ण मान सम्मान दिया जाएगा।

            चौधरी उदयभान ने सभी नेताओं का फटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो साथी जिस सम्मान के काबिल होगा, उसे निश्चित तौर पर वह सम्मान दिया जाएगा। क्योंकि इन लोगों ने विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के संघर्ष का साथी बनने का फैसला लिया है। यह संघर्ष के प्रति इनकी मंशा को जाहिर करता है। इससे कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। चौधरी उदयभान ने बताया कि अब तक बीजेपी व अन्य दलों से दर्जनभर पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। आदमपुर समेत प्रदेशभर में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ता जा रहा है, जो परिवर्तन की गारंटी है।

            ज्वाइनिंग के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदय भान में पत्रकारों को भी संबोधित किया। इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट और विफल सरकार चल रही है। इसी वजह से आज प्रदेश में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा 37.3% बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है। सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। बावजूद इसके सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए तैयार नहीं है। नौकरी दी जाती है तो उसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है। एचपीएससी और एचएसएससी के नाम पर नौकरियों की दुकान खोली गई है। यहां पर परचून के सामान की तरह नौकरियां बेची जा रही हैं।

            नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौकरियों से लेकर माइनिंग तक में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां तक कि विधायकों और उनके स्टाफ का नाम भर्ती घोटालों में सामने आ रहा है। लेकिन सरकार तमाम घपले घोटालों को छिपाने में लगी है। किसानों की स्थिति सरकार की नीति के चलते बद से बदतर होती जा रही है। किसान व आमजन को सरकार ने पोर्टलों के जंजाल में फंसा दिया है। जो किसान फसल खराब के मुआवजे का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब पता चला है कि गिरदावरी में 20.45 लाख एकड़ जमीन का रिकॉर्ड ही मिसमैच पाया गया। इसका बहाना बनाकर अब सरकार धान खरीद में भी किसानों को परेशान कर सकती है। सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से 2060 एमएसपी वाली धान 1700 से लेकर 1800 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर बिक रही है।

            हुड्डा ने कहा कि किसानों की फसल खरीद सिर्फ कागजों में दिखाई जा रही है। कागजों में 2015-16 से 2021-22 के बीच धान का उत्पादन 395 लाख मैट्रिक टन दिखाया गया है। जबकि इसी अवधि के दौरान मंडी में बिक्री के लिए पहुंचने वाली धान 415 लाख मीटिंग टन दिखाई गई है। इसका मतलब कागजों में फर्जी धान खरीद दिखाई गई है, जिसकी कुल कीमत 16 हजार करोड़ रुपये बनती है। यह अपने आप में बड़े घपले की तरफ संकेत देता है। सरकार को जिसकी जांच करवानी चाहिए।

            शामलात जमीन को लेकर भी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। सरकार ने बाकायदा विधानसभा में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सरकार शामलात जमीन को लेकर कानून बनाएगी। लेकिन सरकार ने 14 सितंबर को ही किसानों को जमीन से बेदखल करने के आदेश जारी कर दिए।

इसी तरह एचएसवीपी के प्लॉट आवंटन में भी ई-ऑक्शन प्रणाली लागू करके सरकार ने इन्हें आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है। इसकी वजह से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लॉट्स के रेट महंगे होंगे और प्रदेश में अवैध कॉलोनियों का विस्तार होगा।

            आपको बता दें कि प्रदीप बेनीवाल और सुरेंद्र कुमार घोटिया के साथ आज कृष्ण चन्द्र बेनीवाल (पूर्व जिला पार्षद व पूर्व सरपंच आदमपुर गांव), सतपाल भाम्भू (उप प्रधान, व्यापार मंडल आदमपुर), महेंद्र भादू (पूर्व अध्यक्ष, आदर्श क्लब मंडी, सदलपुर), पाला राम भादू (प्रधान जीव रक्षा समिति सदलपुर), रितेश झाझड़िया (मंडी आदमपुर), अनूप बंसल (मॉडल टाउन एसोसिएशन सचिव), राहुल बेनीवाल आदमपुर, शिवकुमार बेनीवाल(कालू) आदमपुर, विनोद भादू सदलपुर, देवीलाल खीचड़ चबरवाल, मुंशीराम बेनीवाल आदमपुर, हरिप्रसाद धतरवाल आदमपुर, कान्हाराम सदलपुर, कृष्ण राहद महलसरा, सुशील बिश्नोई महलसरा, सुनील सिंवर मंडी आदमपुर, लीजाराम खदाव ढाणी लाखपुल, छाजू राम बिश्नोई चौधरीवाली, कैलाश मांझूं चौधरीवाली, विनोद मांझूं चौधरीवाली, अनिल गोदारा चौधरीवाली, मनोहर चौधरीवाली, भूपेंद्र भादू आदमपुर, बंसीलाल बेनीवाल आदमपुर समेत कई नेता व वरिष्ठ सदस्यों ने कांग्रेस ज्वाइन की।

सिख समाज ने दरियादिली दिखाते हुए पाठ पूरा होते ही खुद खाली की जमीन

  • दो समुदायों में चल रहे विवाद में आपसी भाईचारे की जीत
  • एक बार फिर सिख समाज ने जीत लिया दिल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  :

            कस्बे में वीरवार को हुए विवाद में सिख समाज ने दिल जीतने की पहल करते हुए धार्मिक अनुष्ठान (गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ) पूर्ण होते ही प्रसाद बांटकर जगह को खाली कर दिया है। दोनों समाज के लोगों द्वारा एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए विवाद का शांति से बैठकर निपटारा कर दिया। इस बार भाईचारे के दुश्मन शरारती तत्वों को मुंह की खानी पड़ी है।

            विवाद शरारती तत्वों के बहकावे से ही हुआ था। सिख समाज के मौजीज लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए जगह के विवाद को खत्म कर दिया है। जिसको लेकर क्षेत्र में उनकी सूझबूझ और दरियादिली की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

            ज्ञात हो कि वीरवार को छछरौली के खेड़ा मोहल्ला में एक जमीन को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था। जिसमें झगड़े के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। विवादित जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा कर रहे थे कि जमीन उनके समाज की है। सूचना मिलते ही डीएसपी एसडीएम तहसीलदार प्रशासनिक अधिकारी हालात को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंच गए थे। जिसमें राजस्व विभाग व वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया। कर्मचारियों द्वारा जांच की गई कि विवादित जमीन की मिल्कियत किसके नाम है। जांच में पाया गया कि उक्त जमीन वक्फ बोर्ड के नाम है। उसके बाद प्रशासन की तरफ से दोनों समुदायों के मौजीज लोगों की एक कमेटी बनाई गई। जिसमें कमेटी सदस्य व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तीन घंटे पंचायत चली।

            पंचायत में उस दिन ही सिख समाज के मौजीज लोगों ने अपनी तरफ से भाईचारे की पहल करते हुए कहा था कि जमीन वक्फ बोर्ड की है तो वह धार्मिक अनुष्ठान पूरा होते ही खुद ही उक्त जगह से सामान उठा लेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच की गई बातचीत पर कायम रहते समाज के लोगों ने सुबह धार्मिक अनुष्ठान पूरा होते ही शांतिप्रिय तरीके से पवित्र सामान को वहां से उठाकर गुरूद्वारा साहिब में रख दिया है। सिख समाज ने भाईचारे का धर्म निभाया और इस तरह सभी का दिल जीत लिया।

कंचन मित्तल मिनिस्ट्रीज का जोर महिला सशक्तिकरण पर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  –  01 अक्तूबर  :

            कंचन मित्तल मिनिस्ट्रीज हर तिमाही में महिलाओं की एक बैठक आयोजित करती है, जिसमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को आमंत्रित किया जाता है। इसमें महिलाएं अपनी कामयाबी के अनुभव और कहानियां एक-दूसरे के साथ साझा करती हैं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होती है वरिष्ठ पादरी, पैस्टर कंचन मित्तल की प्रेरणादायक वार्ता।

            पैस्टर कंचन मित्तल ने कहा, “हम बैठक में भाग लेने वाली महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और जीवन के सभी क्षेत्रों में उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें उम्मीद है कि वे अन्य महिलाओं को भी सकारात्मक और प्रभावशाली जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगी।”

            यह आयोजन महिलाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। आयोजन चर्च द्वारा किए जा रहे महिला सशक्तिकरण प्रयासों का एक हिस्सा है।

डीएवी पब्लिक स्कूल-8 बना टेनिस अंडर-17 बाल वर्ग चैंपियन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  01 अक्तूबर  :

            चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा लेक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट्स में आयोजित हो रहे ‘अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता’ के अंडर-17 बाल वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल-8 ने चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 को 2-0 से हराया जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल के मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने रयान इंटरनेशनल स्कूल-49 को 2-0 से हराया।

पीजीसीसी-46 के एनएसएस विंग व शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त हुआ एकत्र  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  01 अक्तूबर  :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 के एनएसएस विंग ने शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कॉलेज परिसर में आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से, कॉलेज के एनएसएस विंग का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त जुटाना, रक्तदान  के प्रति जागरूकता बढ़ाना व स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक उपहार के लिए धन्यवाद देना है।

            शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई जिससे यहां 155 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट लिएजन ऑफिसर, एनएसएस डॉ. नीमी चंद और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन थीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि. नरिंदर पॉल, डीआईजी, सीआरपीएफ, पिंजौर, केडी.पांडेय (ड्यूटी मजिस्ट्रेट, खनन प्रवर्तन, रूपनगर) व डॉ बलजीत सिंह, उप प्रधानाचार्य थे।

            इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्तदान के माध्यम से समाज के प्रति रक्तदाता के अपार योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह रक्तदाताओं को जीवन बचाने के लिए अपना रक्तदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक संजय चौबे ने कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन में बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया।

            ट्रस्ट ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को सम्मान स्वरूप सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह की देख रेख में इस नेक कार्य के लिए रक्तदान के साथ-साथ आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा उत्साही भागीदारी दिखाई गई। 

चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कल रविवार को

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  01 अक्तूबर  :

            चंडीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव कल रविवार को सेक्टर 19 के कम्युनिटी सेन्टर मैं सम्पन्न होंगे। जिसमे प्रधान पद सहित वाईस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेटरी, फाइनेंस सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमाएंगे। 

             इन चुनावों में प्रधान पद के लिए राजिंदर मेडिकल स्टोर सेक्टर 32 के राजिंदर कुमार का मुकाबला अनूप गुप्ता, सी एम सी केमिस्ट सेक्टर 46 के बीच है। वहीं जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए नव भारत मेडिकल स्टोर सेक्टर 16 के सुभाष सिंगला और जितेन्द्रा मेडिकोज मनीमाजरा के महिपाल शर्मा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इसी तरह वाईस प्रेसिडेंट पद के लिए मुकाबला वंदना मेडिकल हॉल, मनीमाजरा के वरिंदर गल्होत्रा और वरुण गोयल, नेशनल ट्रेडिंग सेक्टर 45 के बीच रहेगा। फाइनेंस सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए रमेश कुमार सिंगला, रमेश मेडिकल हॉल सेक्टर  16  और मेडिसर्ज सेक्टर 45 के परवीन गर्ग के बीच मे है।जबकि जॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट के लिए जसबीर सिंह, फ्रेंड्स मेडिकोज, खुड्डा लाहोरा और जे के फार्मा सेक्टर 35 के जय किशन सेठी के बीच मे है।

             आज चुनाव प्रचार करते हुए प्रधान पद के उम्मीदवार राजिंदर कुमार ने बताया कि केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव तीन वर्ष बाद होते है, लेकिन कोरोनाकाल के चलते चुनाव प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर नही हो सकी। उन्होंने आगे बताया कि चंडीगढ़ में कुल 650 वोटिंग मेंबर्स है। इनमें से करीब 500 रिटेलर्स और होलसेलर वोटिंग मेंबर 150 हैं। उन्होबे आगे बताया कि रिटेलर्स की समस्याओं का निवारण नही हो रहा था था।  फार्म इंडस्ट्री के 20 फीसदी लोगों ने80 फीसदी व्यापार हथिया  रखा है। उसी गैप को खत्म करने के लिए  प्रयास किया जा रहा है। रिटेल केमिस्ट्स की विभिन्न समस्याओं का निदान किया जाएगा। हम लोग जहां जहां वोट मांगने जा रहे हैं केमिस्ट भाइयों का भरपूर समर्थन मिल रहा है मेरी टीम की जीत पक्की है।