राशिफल, 10 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

10 सितंबर 22 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा। छोटे भाई के साथ घूमने जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 सितंबर 22 :

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। रिश्तों से परे आपकी अपनी भी एक दुनिया है और उस दुनिया में आज आप दस्तक दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 सितंबर 22 :

घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं। अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 सितंबर 22 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी अब ट्रैक पर आ रही है इस बात का अहसास आज आपको होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 सितंबर 22 :

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 सितंबर 22 :

ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 सितंबर 22 :

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 सितंबर 22 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 सितंबर 22 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 सितंबर 22 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 सितंबर 22 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 सितंबर 22 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 10 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 सितम्बर 22 :

नोटः भाद्रपद पूर्णिमा, प्रोष्ठपदी महालय श्राद्ध, पूर्णिमा तथा प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध, पितृ पक्ष (श्राद्ध) प्रारम्भ।

Mahaparv Mahalaya Shradha of pitru trupti, know why it is important Shradha  | पितृतृप्ति का महापर्व महालय श्राद्ध, जानें क्यों जरुरी है श्राद्ध - दैनिक  भास्कर हिंदी
‘महालय’ श्राद्ध पक्ष

10 सितंबर 2022 से पितृपक्ष आरंभ होने जा रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान पितरदेव स्वर्ग से अपने प्रियजनों को आशीर्वाद देने के लिए पृथ्वी लोक आते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की पूर्णिमा से आश्विन माह की अमावस्या तक का पक्ष ‘महालय’ श्राद्ध पक्ष कहते है। महालया अमावस्या पर पितृपक्ष समाप्त होता है। श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण,पिंडदान और गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है। पितृपक्ष के दौरान महालया अमावस्या का विशेष स्थान माना गया है,इस सर्वपितृ अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस बार पितृ पक्ष पर महालया अमावस्या 25 सिंतबर को है। इस दिन सभी पितरों का तर्पण,पिंडदान, श्राद्ध करते हुए पितरों की विदाई की जाती है।

भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध पितृ पक्ष से एक दिन पहले पड़ता है, यह पितृ पक्ष का भाग नहीं है। सामान्यत: पितृ पक्ष, भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध के अगले दिन से आरंभ होता है। भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध, जैसे कि पितृ पक्ष श्राद्ध, पार्वण श्राद्ध होते हैं। इन श्राद्धों को सम्पन्न करने के लिए कुतुप, रोहिण आदि मुहूर्त शुभ मुहूर्त माने गए हैं। अपराह्न काल समाप्त होने तक श्राद्ध संबंधी अनुष्ठान सम्पन्न कर लेने चाहिए। श्राद्ध के अंत में तर्पण किया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा अपराहन् 03.29 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः शतभिषा प्रातः 09.37 तक है, 

योगः धृति दोपहर 02.54 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.28 बजे। 

कम्युनिकेशन स्किल इंसान के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है: प्रियंका पूनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कुरुक्षेत्र – 09 सितंबर :

आज युवाओं के मार्गदर्शन के लिए पाई अकैडमी पंचकूला के इन्नोवेटिव हेड प्रियंका पुनिया,सॉफ्ट स्किल एक्सपर्ट  रिनाया, इमेज कोच एंड आर्टिस्ट कृतिका गोस्वामी,गगन रावत एजुकेशनल काउंसलर,रणवीर पुनिया यंग इन्वायरमेंटलिस्ट ने भारत ग्रुप ऑफिस इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी बबैन कुरुक्षेत्र में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड करियर काउंसलिंग वर्कशॉप के द्वारा छात्रों को जागरूक किया। यह काउंसलिंग सेशन पाई अकैडमी पंचकूला ने स्पॉन्सर किया जिसमें प्रियंका पुनिया ने कहा कि कम्युनिकेशन स्किल इंसान के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है।

इसके बाद रिनाया ने पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट करने के तरीके के बारे में बताया की कैसे इंटरव्यू में भाग लेते हैं ।कृतिका गोस्वामी ने बताया कि जरूरत से ज्यादा मतलब ओवरथिंकिंग किसी भी चीज के बारे में सोचना सेहत के साथ दिमाग के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है आजकल हर व्यक्ति तनाव से पीड़ित है। गगन रावत ने छात्रों को बताया कि कैरियर के शुरुआती दौर में हो या फिर कुछ समय बाद दोबारा से काम करने के इच्छुक व्यक्ति सभी कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से अपनी पसंद के कैरियर में आगे बढ़ने की तैयारी कर सकते हैं ।रणवीर पूनिया ने कहा कि प्लास्टिक एक प्रकार का प्रदूषण है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाता रहा है जिससे है पृथ्वी पर जीवन के लिए एक गंभीर संकट बन जाएगा । यंग  एनवायरमेंटलिसट रणवीर पूनिया ने सभी को प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ दिलायी।

इस सेशन में चेयरमैन ओम नाथ सैनी वाइस चेयरमैन भारत सैनी डायरेक्टर रुबेल शर्मा प्रिंसिपल ऑफ़ फार्मेसी डॉक्टर सुरेश कुमार तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 September

हाईवे पर जाम की स्थिति तुरन्त निपटेगी ट्रैफिक क्यु आर टी राईडर :- एसीपी ट्रैफिक पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 सितम्बर :

सहायक पुलिस ट्रैफिक राजकुमार रंगा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह द्वारा क्युआरटी राईडर की मीटींग लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के संबध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गएं ।  

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें ट्रैफिक युनिटो पुलिस कर्मचारियो निर्देश दिए कि कि भीड़ वाले स्थानों पर सड़कों के दोनों ओर वाहनों को खड़ा न करने बारे व रॉंग पार्किंग न करने बारे आमजन को समझाया जाए व नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें । इसके साथ ही क्युआरटी हाईवे पर मौजूद रहेगी जिनके द्वारा हाईवे पर अवैध वाहन पार्क करनें वालें वाहनों पर विशेष निगरानी रहेंगी और अगर कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो वह तुरन्त पहुँचकर कार्रवाई करेंगी ताकि हाईवे पर किसी प्रकार से जाम की स्थिति पैदा ना हो ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियो को निर्देश दिए कि वे किसी भी वाहन चालक के साथ दुर्व्यवहार ना करें ना ही किसी प्रकार से अनुचित कार्य करें । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस को बिना नम्बर प्लेट वाहनों या नियमों के विरुद्व नबंर प्लेट वाहनों के वाहन चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अलर्ट किया गया है । और अब हर ट्रैफिक पुलिस नाका तथा सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी बिना नबंर प्लेट वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस विशेष नजर रखकर सख्त कार्रवाई करेंगी । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था आपके लिए ही है ट्रैफिक नियमों की पालना करें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

ऑटो चालक के साथ स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वाला तीसरा आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार प्रंबधक थाना सेक्टर 07 हरिराम के नेतृत्व में पीएसआई सतिन्द्र के द्वारा ऑटो चालक के साथ छीना छपटी के मामलें में सलिप्त तीसरे आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजीत पुत्र लाल चंद वासी लेबर कालौनी रामपुर सियूडी महादेव कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पप्पु कुमार साह वासी सुहाना सेक्टर 08 एसएएस नगर मौहाली पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12 अगस्त 2022 को वह सेक्टर 43 बस स्टेण्ड मौहाली से सवारी लेकर पिन्जोर छोडकर जब वह वापिस आ रहा था तभी चण्डीमन्दिर लाइटो के पास से 3 युवको नें आटो रुकवाकर चण्डीगढ के लिए बैठ गये । जब सुरज सिनेंमा के पास आटो रुकवाकर ऑटो चालक के साथ ऑटो में रखे मोबाइल फोन तथा जबरदस्ती पेन्ट से 2000/- रुपये छिनकर भाग गये । जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 07 पंचकूला में धारा 34/379-ए भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तरा किया जा चुका है और तीसरे सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 08 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से वारदात में स्नैच किया मोबाइल तथा पैसे बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

साइबर पुलिस थाना नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु चलाया विशेष अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 09 सितम्बर :

साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम के तहत साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम के साथ मिलकर स्कूलो, कॉलेजो तथा ग्रामीण स्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है साइबर पुलिस थाना प्रभारी योगविन्द्र सिह नें बताया कि आज के इस तकनीकी युग में हर चीज आनलाइन होती जा रही है जैसे जॉब, पढाई, शादी, इत्यादि वैसे-2 कुछ साइबर क्रिमनल भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु सबस पहली प्राथमिकता जागरुकता है अगर आप जागरुक है तो आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध नही हो सकता है इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु किसी भी प्रकार की निजी जानकारी जैसे अकाऊंट नम्बर, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तथा ओटीपी इत्यादि किसी अन्जान व्यकित के सांझा ना करें ।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी अन्जान महिला की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ कॉल पर, मैसेज इत्यादि के माध्यम से शेयर करनें से बचें क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल खुद को बैंक कर्मचारी बनकर आपसे आपकी निजी जानकारी ( अकाउंट नम्बर,ओटीपी) इत्यादि पुछकर आपके से साथ ठगी करते है अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी घट जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं या नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर साइबर हेल्पडैस्क की मदद लें ।

स्कूल बंद कर नशे के अड्डे खोलने की नीति पर आगे बढ़ रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा

  • गांव-गांव में फैला नशे का कारोबार, युवाओं का वर्तमान व भविष्य हो रहा है बर्बाद- हुड्डा
  • सरकार की नाकामी और संरक्षण के चलते फैल रहा है नशे का साम्राज्य- हुड्डा
  • सरकार की नीति और नाकामी ने युवाओं को बेरोजगारी, नशे और अपराध के अंधेरे कुएं में धकेला- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 9 सितंबर 

प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार स्कूल बंद करने और गांव-गांव में नशे के अड्डे खोलने की नीति पर आगे बढ़ रही है। इस सरकार का मकसद शिक्षा की बजाए नशे को बढ़ावा देना है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में जिस तेजी से नशे का साम्राज्य फैलता जा रहा है, इससे स्पष्ट है कि सरकार पूरी तरह इसे रोकने में नाकाम है। इतना ही नहीं, बढ़ते नशे के प्रति सरकार के ढुलमुल रवैये से पता चलता है कि नशा कारोबार को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसके चलते गांव-गांव तक अवैध नशे ने अपने पैर पसार लिये हैं। यह नशा लगातार युवाओं के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद कर रहा है।

हुड्डा ने कहा कि सरकार अब प्रदेशभर में नशा मुक्ति केंद्र खोलने के लिए सर्वे करवा रही है। जबकि, उसका पहला काम नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई कर इस काले साम्राज्य पर अंकुश लगाना है। लेकिन, सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इसका खामियाजा प्रदेश की युवा पीढ़ी और उनके निर्दोष परिवारवालों को भुगतना पड़ रहा है। 

उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि अकेले सिरसा जिले में सालभर के भीतर नशे की ओवरडोज से 43 लोगों की मौत हो चुकी है। नशे की वजह से आत्महत्या करने के मामले में हरियाणा ने पंजाब और हिमाचल को पीछे छोड़ दिया है। सालभर के भीतर 89 लोगों ने नशे के चलते खुदकुशी की है। इसके अलावा सिरसा व अलग-अलग जिलों से नशे का इंजेक्शन लेते हुए युवाओं की मौत होने की खबरें आती रहती हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा का युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। इसी हताशा के चलते युवा लगातार नशे व अपराध की गिरफ्त में फंस रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि क्राइम रेट के हिसाब से हरियाणा बड़े-बड़े राज्यों से कहीं आगे निकल चुका है। एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में साल 2021 में 1144 हत्याएं हुई। यानी प्रदेश में रोज 3 से 4 लोगों की हत्या होती है। 3.8 मर्डर रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में दूसरे नंबर पर है।

यही रिपोर्ट बताती है कि 1 साल के भीतर हरियाणा में 1716 रेप के मामले सामने आए। यानी प्रदेश में रोज रेप की 5 वारदातें होती हैं। 12.3 रेप रेट के साथ हरियाणा पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। 2021 में 3724 किडनैपिंग के केस सामने आए। यानी प्रदेश में रोज अपहरण के 10 मामले सामने आते हैं। 12.0 किडनैपिंग रेट के साथ हरियाणा असम और उड़ीसा के बाद पूरे देश में तीसरे पायदान पर है।

हुड्डा ने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, हर युवा को रोजगार और खेलों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया था। कानून-व्यवस्था का राज स्थापित होने के चलते उनके कार्यकाल में अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए थे या जेल पहुंच गए थे। कानून व्यवस्था बेहतर होने की वजह से प्रदेश में जमकर निवेश और रोजगार सृजन हुआ। इसलिए कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं का रुझान शिक्षा, करियर और खेलों की तरफ बढ़ा। लेकिन मौजूदा सरकार की नीति और नाकामी ने प्रदेश के युवाओं के बेरोजगारी, नशे और अपराध के अंधेरे कुएं में धकेल दिया है।

जन कल्याण समिति की समाज सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका : डा कश्यप 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर  –  09 सितंबर

जन कल्याण समिति प्रतापनगर द्वारा आयोजित नेत्र ज्योति अभियान के तहत 5 ज़रूरतमंद लोगों को आँखों में लेंस डलवाने हेतु कृष्णा हॉस्पिटल से रवाना किया गया। मुख्यातिथि डाo अशोक कश्यप ने ऐंबुलेंस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर मुख्यातिथि डाo अशोक कश्यप ने कहा कि जन कल्याण समिति प्रताप नगर समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है । समिति द्वारा ज़रूरतमंद लोगों की आँखों का आपरेशन कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी बिरमजीत भारती उपस्थित रहे ।

 समिति के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि समिति की और से हर महीने 5 जरूरतमंद लोगों की आँखो में लेंस डलवाने का कार्य किया जाता है । आज नेत्र ज्योति अभियान के तहत रमेश चंद मुजाफत कलाँ , इंद्रो देवी मुजाफत कलाँ ,सुमित्रा देवी देवधर , मीना बेगम देवधर और मितलेश प्रतापनगर को समिति की और से लेंस डलवाने हेतु कार्ड दिए गये ।

कार्यक्रम में समिति के प्रधान राजेश कश्यप ,वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता , उपप्रधान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जय कुमार रोहिला कैशीयर प्रदीप गर्ग , प्रकल्प प्रमुख गगन ग्रोवर और उपप्रबंधक मनोज सिंगला उपस्थित रहे।

शुक्रगुज़ार रहो कि रास्ते में चट्टानें आएं

  • आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देगी पुस्तक चन्द्रभान एक कर्मयोद्धा
  • प्रेमजी गोयल ने किया पूर्व पार्षद सीबी गोयल की पुस्तक का विमोचन
  • 11 वर्ष की इप्सिता ने अपने शो में पूछे चन्द्रभान गोयल ने ख़ास सवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  09 सितंबर  : 

      शुक्रगुज़ार रहो कि रास्ते में चट्टाने आएं क्योंकि साफ़ रेतीली ज़मीन पर कदमों के निशान मिट जाया करते हैं, पर चट्टानों पर नाम लिखकर अमर होने का मौक़ा चंद को ही मिलता है। यह शब्द हैं पूर्व पार्षद सीबी गोयल पर आधारित पुस्तक के। यह शब्द उनके जीवन को दो लाइनों में कह डालते हैं। चन्द्रभान गोयल के जीवन पर आधारित पुस्तक चन्द्रभान एक कर्मयोद्धा का विमोचन पंचकूला के एक निजी होटल में किया गया। इसका विमोचन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल ने किया। इस मौक़े पर उनके ऊपर आधारित द सुपर क्लास शो का मेगा प्रीमियर भी किया गया और वार्ड नंबर 3 की डिजिटल डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया गया।  इस मौक़े पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने किया। 

      सीबी गोयल ने इस मौक़े पर बताया कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एचएमटी से की। वहाँ वह दो हज़ार रुपये तनख़्वाह पाते थे। एक दिन ख़्याल आया कि दो हज़ार रुपये की नौकरी में क्या होगा। बस यही सोचकर उन्होंने अपनी इंडस्ट्री लगाने का फ़ैसला किया। उन्होंने कहा कि उद्योग की ओर जब उन्होंने कदम रखे तो उनको यह मालूम था कि यह संघर्ष की शुरुआत है। धीरे धीरे वह काम करते गए और मंज़िल मिलती गई। अब उनकी कंपनी पंच आटो देशभर की नामी ट्रैक्टर कंपनी को ट्रैक्टर पार्ट्स सप्लाई करती है। सीबी गोयल ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से उनका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है।

बड़े पर्दे पर आया यंगेस्ट होस्ट का शो

      पूर्व पार्षद चन्द्रभान गोयल के जीवन पर आधारित शो द सुपर क्लास पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिया। पंचकूला में इस शो की स्क्रीनिंग ढाई सौ लोगों के सामने की गई। इस शो में यंगेस्ट होस्ट इप्सिता ने चन्द्रभान गोयल से उनके जीवन के बारे में चर्चा की। पंचकूला के उद्यमियों की मौजूदगी में आयोजित किए गए इस शो की सभी ने खुलकर तारीफ़ की। 

अपने कर्मचारियों को किया सम्मानित

      चन्द्रभान गोयल ने इस दौरान अपने साथ काम करने वाले दो कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसमें कंपनी के प्लांट मैनेजर भीम सिंह राणा और प्रोडक्शन मैनेजर जनरैल सिंह शामिल रहे। इस दौरान शो के प्रोड्यूसर और प्रसिद्ध गायक सतवीर सत्ती के साथ ही यंगेस्ट होस्ट इप्सिता को भी सम्मानित किया गया।

गांव जैधर के सरकारी स्कूल में शिक्षा मंत्री ने एक करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों की दी ग्रांट

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

खंड शिक्षा अधिकारी छछरौली अशोक धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव जैधर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय कल्चरल फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 5 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के कुल 205 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ,इस ब्लॉक कल्चरल फेस्टिवल महोत्सव में छछरौली ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों ने  शिरकत की व निर्णायक मंडल के माध्यम से नतीजे घोषित किए गए,इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।  

खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान ने कहा कि विद्यालयों में इन गतिविधियों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए स्थाई रूप से म्यूजिक के टीचर की स्थाई तौर पर नियुक्ति की जाए जिससे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के और अधिक अवसर प्राप्त हो सकें,जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह पुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिला यमुनानगर शिक्षा विभाग बच्चों के शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ उनका सामाजिक बौद्धिक व सांस्कृतिक रूप से भी बढ़ावा देने के पूरे प्रयास कर रहा है,विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण किए जा चुके हैं, स्कूलों में डयूल डैस्क की व्यवस्था की जा रही है,सरकारी स्कूलों का सुंदरीकरण किया जा रहा है, इसके साथ-साथ स्कूलों के अन्य रचनात्मक विकास कार्य भी करवाए जा रहे हैं जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

ब्लॉक स्तरीय कल्चरल फेस्टिवल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के छोटे भाई अशोक चौधरी बहादूरपूर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल का गांव जैधर से हमेशा से विशेष लगाव रहा है, शिक्षामंत्री कंवरपाल ने यहां पर नई लैब्स व कमरों के निर्माण के लिए 85 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है, इसके साथ-साथ स्कूल के साफ-सफाई ,पक्का ग्राऊंड ,चारदीवारी आदि कार्यो के करने के लिए ₹21 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है ,स्कूल में  10 किलो वाट का सोलर कनेक्शन भी मंजूर किया गया है जिससे विद्यार्थी व टीचर्स को लगातार बिजली मिलती रहे,प्रधानाचार्य प्रेमलता व सीनियर लैक्चरार साहब सिंह ने नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रागिनी में जैधर स्कूल ने प्रथम,गुलाबगढ़ ने दूसरा, खदरी ने तीसरा,सोलो डांस में चुहडपूर कलाँ, दूसरा छछरौली, तीसरा जैधर,स्कीट में पहला ललहाडी,दूसरा खारवन, तीसरा जैधर,ग्रुप डांस में पहला खारवन,दूसरा जैधर, तीसरा छछरौली, चौथा कोट कलसिया,रागिनी  प्रथम छछरौली किला स्कूल ,दूसरा छछरौली माडल संस्कृति स्कूल, तीसरा जैधर रहा।

इस दौरान जिला शिक्षा विभाग से सुमन ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,पूर्व सरपंच कंवर सिंह देवधर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम पाल शाहजहांपुर,भाजपा नेता सुभाष बल्लेवाला,खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, विद्यालय प्रिंसिपल प्रेमलता बख्शी,सीनियर लैक्चरार साहब सिंह, निर्णायक मंडल से राकेश गुप्ता,खंड शिक्षा अधिकारी सढोरा राम रतन ,खंड शिक्षा अधिकारी बिलासपुर नरेश, खंड शिक्षा अधिकारी जगाधरी दर्शन लाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमारी, डीपीसी धर्मवीर सिंह,प्रधानाचार्य संदीप गुप्ता,राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जयकुमार रोहिल्ला ,प्रधानाचार्य मधुकर,बीआरपी गुरदीप ,बीआरपी सचिन ,उर्मिला धीमान आदि साथ रहे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने रायपुररानी निवासी अनवेषा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मनित

  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में अमूल्य योगदान के किया सम्मानित
  • अनवेषा मोगिया ने रायपुररानी में लगभग 1000 तिरंगे लगाकर मिसाल प्रस्तुत की थी

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  9 सितंबर  :

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान में रायपुररानी निवासी अनवेषा के अमूल्य योगदान के लिये उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर अनवेषा के पिता दीपक कुमार व सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक कुलदीप सैनी भी उपस्थित थे।

     दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल जीरकपुर में 12वीं कक्षा की छात्रा अनवेषा मोगिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से प्रेरित होकर रायपुररानी में लगभग 1000 तिरंगे लगाकर एक मिसाल प्रस्तुत की थी।

            समसारा फाउंडेशन की संस्थापक अनवेषा मोगिया गरीब बच्चों की शिक्षा में उनकी सहायता करने में हमेशा तत्पर रहती है।  इससे पहले भी सामाजिक कार्यों में हमेशा अपना योगदान देती रही हैं। कोविड के दौरान जब स्कूल बंद रहे और बच्चों को आॅनलाइन क्लास लगाने के लिए मोबाइल फोन की जरूरत थी तो उस समय भी उन्होंने आगे आकर गरीब बच्चों को मोबाइल फोन वितरित किए थे और उनकी इस पहल के लिये हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने अनवेषा मोगिया के प्रयासों की सराहना की थी। अनवेषा मोगिया द्वारा अंबाला के आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद बच्चों को 35 कंप्यूटर भी दिये थे ताकि वे कोरोना काल में शिक्षा से वंचित ना रहे।

             इन दिनों अनवेषा द्वारा अंबाला में तीन दिवसीय आंखों का जांच शिविर आयोजित करवाया जा रहा है। इस शिविर में 3 अलग-अलग विद्यालयों के लगभग 2000 बच्चों की आंखों की जांच की जाएगी तथा जिन बच्चों को चश्मों की आवश्यकता होगी उन्हें निशुल्क चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा जिन बच्चों को किसी प्रकार के मेडिकल उपचार की आवश्यकता होगी उनका उपचार भी निशुल्क करवाया जाएगा।

प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर और बेहतर प्रयास कर रही है राज्य सरकार :  मुख्यमंत्री

  • छात्रों और शिक्षकों के अनुपात में कुछ स्कूलों को विलय किया गया है, किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं आई है :  मनोहर लाल
  • ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति से शिक्षकों को मिल रहे उनके चुने हुए टॉप-3 विकल्प, 90 प्रतिशत शिक्षक संतुष्ट :  मुख्यमंत्री

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  9 सितंबर  :

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर और बेहतर प्रयास कर रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हरियाणा ने नई शिक्षा नीति – 2020 को वर्ष 2025 तक पूर्ण रुप से लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में शिक्षा के स्तर में आमूलचूल सुधार हुआ है।

            मुख्यमंत्री आज पंचकूला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

            पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्रों और शिक्षकों के अनुपात में कुछ स्कूलों को विलय किया गया है। ऐसा नहीं है कि किसी भी स्कूल में शिक्षकों की कमी आई है। केवल विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती संस्थागत रूप से सुनिश्चित की गई है।

            उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन शिक्षक स्थानांतरण नीति अन्य राज्यों द्वारा भी सराही जा रही है और वे इसका अनुसरण कर रहे हैं। इस नीति के तहत स्थानांतरित हुए अध्यापकों में से 90 प्रतिशत शिक्षकों को उनके द्वारा चुने हुए टॉप-3 विकल्प मिल रहे हैं और इससे शिक्षक संतुष्ट हैं। फिर भी यदि कहीं से शिक्षकों की कमी से संबंधित कोई मामले सरकार के समक्ष आ रहे हैं तो उन पर तुरंत संज्ञान लिया जा रहा है।

            उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। नियमित भर्ती होने तक हरियाणा कौशल विकास निगम के माध्यम से भी शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

            पत्रकारों द्वारा 102 वर्षीय बुजुर्ग की पेंशन के मामले से संबंधित पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त को आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त स्तर पर शिकायत निवारण मंच बना हुआ है, जिसके माध्यम से सभी शिकायतों का निपटान किया जाता है।

            मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई गलत तरीके से पेंशन प्राप्त करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस सरकार की तरह उन लोगों को नोटिस जारी कर उनसे रिकवरी नहीं की जाएगी। वर्तमान राज्य सरकार का ध्येय केवल पारदर्शी तरीके से सरकारी सुविधाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है।