मनमीत कौर को जेईई एडवांस परीक्षा में  861वाँ रैंक हासिल करने पर पीएलबी संस्था ने किया सम्मानित

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट,छछरौली   –  11 सितंबर  : 

            गांव कोट मुश्तरका कि रहने वाली एक साधारण परिवार में जन्मी मनमीत कौर ने जेईई एडवांस परीक्षा  में राष्ट्रीय स्तर पर 861वाँ रैंक हासिल कर अपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पढ़ो लिखो बढो संस्था ने उनको सम्मानित किया है।

            जानकारी देते हुए मनमीत कौर की माता गुरविंदर कौर ने बताया कि उनकी बेटी ने दिन रात मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। लॉकडाउन में पढ़ाई के प्रभावित होने पर भी उनकी बेटी ने दिन-रात मेहनत करती रही और एजुकेशनल वेब साइट्स के जरिए अपने ज्ञान में वृद्धि करती रही।       

            मनमीत कौर अपनी इस खुशी का श्रेय अपनी माता गुरविंदर कौर कर देते हुए कहती हैं कि उनकी माता ने उसे घर के परिवेश में रहते हुए भी एक अच्छे कोच की तरह गाइड किया है और उसकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चैन और सुकून को खो कर पढ़ाई करने का एक अच्छा माहौल मुहैया कराया है। 

            मनमीत कौर के पिता करम सिंह भवन निर्माण एवं कारगर यूनियन से जुड़े हुए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति

ज्यादा अच्छी न होने के बावजूद भी बच्चों की पढ़ाई के लिए तकनीकी उपकरण मुहैया कराना  प्राथमिकता रही है।

            पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मनमीत कौर की हौसला अफजाई के लिए फूल मालाएं पहनाकर और मिठाईयां बांटकर सम्मानित किया गया

            पीएलबी संस्था की ओर से तासिम खान, अंकित कुमार, प्रियांशु मित्तल, आज़म ख़ान, अब्दुल आहद, आर एच भागवत, बलबीर सिंह, अर्शदीप सिंह, अनमोल दीप सिंह, गुरविंदर कौर आदि मौजूद रहे।

प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन और मिनिस्ट्री ऑफ़ मॉडलिंग द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 11 सितंबर  : 

            प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन ने मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग के साथ मिलकर लीगल अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में 25 लड़कियों ने भाग लिया जो कि मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग द्वारा करवाए जा रहे फ़ैशन शो की फ़ाइनल प्रतिभागी भी है।

            पंचकुला की मशहूर समाज सेविका और टी वी ऐक्टर शालू गुप्ता जो की प्रणाम इंडिया फ़ाउंडेशन की फ़ाउंडर और निर्देशक भी है ने बताया कि हमारा इस कैम्प का उद्देश्य लड़कियों और युवाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के बारे में अवगत करवाया। इस कैम्प में मुख्य वक्ता बल्ले बल्ले चैनल के लीगल अड्वाइज़र राकेश गुप्ता ने शिरकत की और सबको उनके अधिकारों से अवगत करवाया। कैंप में फ्री कानूनी सलाह तो दी ही गई, साथ ही हर विभाग से संबंधित जानकारी भी दी गई।

            लोगों को यह भी बताया गया कि किस परेशानी के लिए किस अधिकारी के पास जाना चाहिए।मिनिस्ट्री ओफ़ मॉडलिंग के निदेशक डॉक्टर रजत चोपड़ा ने भी सभी प्रतिभागीयो को उनके अधिकारों से अवगत करवाया।

आर्य समाज के सिद्धांत परिवारों को जोड़े रखने में मददगार : डॉ सहगल

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 11 सितंबर  : 

डॉक्टर एम॰के॰ सहगल

            आर्य समाज मंदिर, मॉडल टाउन यमुना नगर में यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष व विख्यात शिक्षाविद डॉक्टर मुकेश कुमार सहगल ने साप्ताहिक सत्संग में परिवारों में सामंजस्य की समस्या व बेहतर समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया विषय पर संबोधित किया।

      डॉक्टर सहगल ने बताया कि आर्य समाज एक हिंदू सुधार आंदोलन है व इसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक अच्छाई को बढ़ावा देना है ताकि समाज से अज्ञान दूर हो सके।वैदिक रीति रिवाज़ों से परिवारों व विश्व को श्रेष्ठ बनाते चलो।

            डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने बताया कि परिवार का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ही परिवार का असली ख़ज़ाना होता है, परंतु उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि आज के परिवेश में लोगों से बटकर घरों में बस गए हैं व अब घरों से बट कर वो कहाँ जाए!

            उन्होने कहा कि कितना अकेला है आज का इंसान कि अपने ही घर में अपनों को ढूंढता है। जहाँ तक रिश्तों का सवाल है लोगों का आधा वक़्त अनजान लोगों को इम्प्रेस करने और अपनों को इग्नोर करने में चला जाता है। कि हमें ये सोचना होगा कि परिवार से बड़ा कोई धन नहीं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की छाव से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं, इसलिए परिवार से बड़ा कोई जीवन नहीं। आज के परिवेश में सिर्फ़ जानने से कुछ नहीं होगा बल्कि मानना भी होगा, खुला संप्रेषण करना होगा, तभी समाज में मूलभूत परिवर्तन होंगे, आज हमें शिक्षा व शिक्षण के तरीक़े को भी बदलना होगा तथा गुरूकुल की सही पद्धति को आज की तकनीक के साथ जोड़कर लागू करना होगा।

            हवन में डॉक्टर सुषमा आर्य मुख्य यजमान रहीं व सोनिया पुरी, गिरीश वधवा, प्रेम सागर ने भजन प्रस्तुत कर सब को भाव-विभोर किया। इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर के प्रधान रमेश चंद्र पहुजाडॉक्टर हर्ष शर्मा, सोनिया पुरी, सुशील अग्रवाल, रविंद्र पहुजा, गिरीश वधवा, प्रेम सागर अरोड़ा, संजय पहुजा, जितेंद्र चंदोक, रवि अग्रवाल वअन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।मंच संचालन मंत्री यश वर्मा ने किया।

भाजपा संगठन के बुडिया मंडल व वर्कशॉप मंडल की बैठक का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 11 सितंबर  : 

            यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के मंडल बुढ़िया व वर्कशॉप मंडल के शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख ,बूथ पालक व त्रिदेव कार्यकर्ताओ की बैठक ली व उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी व उनसे पिछले माह किए गए कार्यों का फीडबैक लिया गया।

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा संगठन दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है, भाजपा संगठन में परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन है और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुका है ,भाजपा संगठन की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े पैमाने पर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, हरियाणा में जल्द ही पंचायत चुनाव होने प्रस्तावित है उसके लिए भाजपा कार्यकर्ता अभी से अपनी तैयारी करना शुरू कर दें ,ग्रामीण विकास में गाँव के पंच ,सरपंच ,ब्लॉक समिति सदस्य व जिला परिषद के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं , भाजपा कार्यकर्ता यह बात ध्यान रखें कि कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता चुनाव चुनाव होता है और उसे पूरी मजबूती से लड़ना हमारा प्रमुख लक्ष्य है,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि जिला यमुनानगर भाजपा संगठन मजबूती के साथ कार्य कर रहा है।

            जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने मंडल अध्यक्षों, शक्ति केंद्र प्रमुखो से आग्रह किया कि हर बूथ पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए, भाजपा संगठन में पन्ना प्रमुख, बूथप्रमुख, बूथ पालक, शक्ति केंद्र प्रमुख , मंडल पालक,मंडल कार्यकारिणी आदि महत्वपूर्ण सरंचनाए कार्यरत है ,भाजपा पार्टी का मुख्य फोकस हर बूथ पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करने का है ताकि हर मतदाता तक भाजपा संगठन की सीधा संपर्क हो और मतदाता को भाजपा संगठन व भाजपा सरकार की नीतियों से अवगत कराया जा सके ,भाजपा संगठन बूथ जीता चुनाव जीता की रणनीति पर कार्य कर रहा है और हर बूथ को भाजपा संगठन ज्यादा से ज्यादा मजबूत कर रहा है, भाजपा नेतागण व कार्यकर्ता जनता के सीधे संपर्क में रहें और जनता के ज्यादा से ज्यादा कार्य हल करवाने का प्रयास करें भाजपा संगठन व भाजपा सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ है।

            इस दौरान  बुढ़िया मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, वर्कशॉप मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग,भाजपा नेता कमलदीप , मंडल महामंत्री मनोज धीमान,अशोक चनेटी,महेंद्र कुमार,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मेड़ीटच वेलनेस कम्पनी ने लगाया लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, पंचकूला  –  11 सितंबर  :   

            जन कल्याण उद्देश्य हेतु  मेडिटच वेलनेस कंपनी ने लंगर लगाया। कम्पनी द्वारा लगाए गए 24 वे भंडारे के  वितरण  पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे किया गया। कम्पनी के चेयरमैन अमिताभ  रूंगटा ने कहा कि हम सभी को समाज हित के लिए यथा शक्ति अनुसार योगदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं । इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा  , सुखपाल सिंह , सुरेंद्र सिंगला, नरेश शर्मा ने भी भंडारे में सेवा की।

C M Manohar Lal directed DC Mahavir Kaushik to call meeting to prevent the spread of dengue in Pinjore and Kalka areas of the district

  • Three member teams to visit door-to-door to detect and destroy the mosquito larvae
  • A new blood Testing lab and Dengue Elisa Reader installs at Sub Divisional Hospital Kalka

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Panchkula – September 10 :

            On the direction of Haryana Chief Minister, Sh Manohar Lal, Deputy Commissioner Sh. Mahavir Kaushik today called a meeting to chalk out an effective strategy to prevent the spread of dengue in Pinjore and Kalka areas of the district. 

            The meeting held in the office of Director General Health Services in Sector-6, was also attended by DGHS Dr. Veena Singh, former Kalka MLA Latika Sharma and Chairman, Kalka Municipal Council, Krishan Lal Lamba . 

            It was decided to constitute three member teams comprising employees of Health Department, Kalka Municipal Council and volunteers who would go door-to-door in dengue affected areas in Kalka and Pinjore to detect and destroy the mosquito larvae. To ensure this, additional manpower will be deployed by the health department. Apart from this, frequency of fogging would be increased in and outside the houses and spraying of medicine in drains would be carried out. To make people aware, pamphlets of ‘Dos and Don’ts’ would be got printed and distributed by the Health Department. Emphasizing the need of community participation in the effective control of the disease, it was also decided that the councilors of Kalka Municipal Council would sensitize the people about the measures to be taken to prevent the disease.

            It was informed that besides deputing sufficient number of doctors and other paramedical staff, adequate stock of medicine is being made available in the sub-divisional hospital Kalka. Apart from this, a control room will soon be set up at Kalka Hospital so as to provide necessary assistance in case of emergency. It was also informed that a new Testing lab has been set up in Kalka Hospital for dengue and other blood related tests. This lab will also remain functional in day time on Sundays also. In addition, a Dengue Elisa Reader has also been installed in the hospital to confirm cases of dengue virus.

            Among those present in the meeting included SDM Kalka Ruchi Singh Bedi, Deputy Municipal Commissioner Panchkula Deepak Sura, Executive Officer Municipal Council, Kalka Nisha Sharma, Tehsildar Kalka Vikram Singla, Civil Surgeon Panchkula Dr. Mukta Kumar, Executive Engineer, Public Health Engineering Department Vikas Lather, Sanitary Inspector, Municipal Corporation Panchkula Avinash Singla, other officers of Health Department and Councilors of Municipal Council. Kalka.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला से नारनौल बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

पंचकूला में हरियाणा रोडवेज़ के बेड़े में 10 नई लंबे रूट की बसें होंगी शामिल – गुप्ता
  • नारनौल तक का सफर 8-9 घंटे से घट कर होगा मात्र 5 घंटे में
  • पंचकूला में हरियाणा रोडवेज़ के बेड़े में 10 नई लंबे रूट की बसें होंगी शामिल – गुप्ता
  • शीघ्र ही पंचकूला शहर के लिए 25 नई इलेक्ट्रिक बसों की करी जाएगी व्यवस्था-विधानसभा अध्यक्ष

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  10 सितंबर  : 

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित बस स्टैंड से पंचकूला से नारनौल तक बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।  इस बस सुविधा के शुरू होने से पंचकूला से नारनौल जाने वाले यात्रियों को चण्डीगढ़ बस स्टैंड नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा नारनौल तक का सफर 8-9 घंटे से घट कर मात्र 5 घंटे रह जाएगा। बस को झंडी दिखाने से पूर्व श्री गुप्ता ने बस में यात्रियों से बात-चीत भी की। 

            इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज पंचकूला से नारनौल के लिए सीधी बस सुविधा शुरू की गई है। अंबाला-नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी के शुरू होने से यह बस मात्र 5 घंटे में नारनौल तक का सफर तय करेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होने के साथ-साथ  समय की बचत भी होगी। 

            उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व पंचकूला का अपना बस डिपो नहीं था। परंतु वर्ष 2014 में वर्तमान राज्य सरकार के आने के बाद पंचकूला को अपना बस डिपो मिला। इसके अलावा बसों की मरम्मत के लिए पंचकूला में लगभग 60 करोड़ रूपए की लागत से हरियाणा रोडवेज़ की वर्कशाॅप का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला में हरियाणा रोडवेज़ की 132 बसों का बेड़ा है और इसी माह लंबे रूट की 10 नई बसें इस बेड़े में शामिल की जाएंगी। इसके अलावा शीघ्र ही पंचकूला शहर के लिए 25 नई इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था की जाएगी जिससे न केवल प्रदूषण कम होगा बल्कि शहरवासियों को सुविधा भी मिलेगी। 

            इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज़ पंचकूला के महाप्रबंधक रविंदर पाठक, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, अधीक्षक रतन जांगड़ा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 September, 2022

अपराधियों पर सख्ती कार्रवाई हेतु चलाया विशेष अभियान : पुलिस उपायुक्त पंचकूला 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, शराब पीना, अवैध शराब तथा नशीला पदार्थो की बिक्री,अवैध असला तथा मोस्ट वांटेड अपराधियों, उद्घोषित अपराधियों और बेल जंपर्स की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया है इस विशेष अभियान के तहत इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियो में शामिल होनें वालों पर निगरानी व कडी कानूनी कार्रवाई हेतु विशेष अपराध शाखा टीम तैयार की गई है जिन टीम के द्वारा गस्त पडताल तथा गुप्त सूचनाओ के आधार पर कडी कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें जनता से भी सहयोग की अपील की है कि अगर कोई व्यकित शराब तथा नशा इत्यादि का अवैध रुप से धन्धा करता है या किसी अन्य अपराध में शामिल बारें सूचना पुलिस को दें । और नशीला पदार्थी की तस्करी करनें वालों बारे सूचना पुलिस द्वारा जारी किया गया व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से मैसेज,विडियो,फोटो तआ लोकेशन के माध्यम से दें औऱ सूचना देनें वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर जनता का सहयोग मिलें तो अपराध पर नियत्रंण पाया सकता है ।

परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात मामलें में चौथा आरोपी काबू

  • वारदात में शामिल 3 आरोपी पहले गिरफ्तार
  • चौथे आरोपी को लिया 4 दिन के पुलिस रिंमाड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 सितम्बर :

सतबीर सिंह व उसकी टीम

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा 13.09.2020 की रात को घर में घुसकर मारपिटाई करके सोनें चाँदी के जेवरात चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आशिफ अली पुत्र बाबू अली वासी बडी सरकार बडी दरगाह बदांयु उतर प्रदेश गांव गुरेटा जिला सम्भल उतर प्रदेश हाल किरायेदार गाँव भोजपुर जिला मुरादाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.09.2020 को शिकायतकर्ता/पीडित संजय कुमार पुत्र रुप राम वासी गाँव सिरसा तहसील गिन्नौर थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश हाल कालका नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि वह कालका मे अपनें परिवार में रह रहा है जब वह अपनें परिवार के साथ 12/13 सितम्बर 2020 की रात को खाना खा कर सो गये तो रात के समय करीब 1 बजे 4 से 5 नामालूम लडके गेट के ऊपर से कूद कर घर में घुस गये और घर के परिवार के सदस्य शिकायतकर्ता ,शिकायतकर्ता की माता,पत्नी तथा भाई के साथ मारपिटाई करके कमरे में बदं कर दिया जिन्होनें घर से सोनें चाँदी के जेवरात इत्यादि चोरी करके भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 458/380/342/395/411 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें का आगामी अनुसधान विशेष अपराध शाख डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में 3 आरोपियो को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है और चौथे आरोपी को कल दिनांक 09 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सेवा भारती ने मलोया में शुरू किया सिलाई केंद्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 10 सितंबर  :

            भगवान वाल्मीकि मंदिर मलोया में सेवा भारती, चण्डीगढ़ द्वारा महर्षि वाल्मीकि सिलाई केंद्र प्रारंभ किया गया। सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने बताया कि यह केंद्र महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु शुरू किया गया है जिसमें शिक्षक द्वारा 20 महिलाओं को सिलाई में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। केंद्र का समय प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर सेवा भारती, पंजाब के अध्यक्ष अमृत सागर व चंडीगढ़ के अध्यक्ष गिरधारी लाल जिंदल ने दीप प्रज्वलन कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

            उन्होंने कहा कि सेवा भारती देशभर में अभावग्रस्त परिवारों के उत्थान हेतु स्वावलंबन के केंद्र जैसे सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर शिक्षा  ब्यूटी पार्लर आदि चला रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सेवा भारती  कार्य कर रही हैं। हमारे बच्चों को संस्कारित शिक्षा मिले, इसके लिए बाल संस्कार केंद्र प्रारंभ किए गए हैं। जल्दी ही मलोया में भी बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अमृत सागर ने महर्षि वाल्मीकि सिलाई केंद्र की पालक समिति की घोषणा की जिसमें बृजेंद्र  संयोजक तथा राजेंद्र,  संजीव,पूजा व आरती शर्मा सदस्य होंगे।

            इस अवसर पर सेवा भारती के उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता  भट्ट ने मंदिर प्रबंध समिति का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद श्रीमती निर्मला देवी, विनय जोशी, प्रदीप गोयल, भारतीय जीवन बीमा निगम की मंडल प्रबंधक श्रीमती सर्वजीत कौर भी उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र व वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी दिलावर सिंह ने सेवा भारती के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जनकल्याण के कार्यों में लगी रहती है और राजनीति से हटकर सेवा भाव से कार्य करती है।

            उन्होंने कहा कि सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंदिर कमेटी के सचिव संजय ने उपस्थित जन समुदाय का धन्यवाद किया और सेवा भारती को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इंडियन मीडिया एसोसिएशन (रजि.) ने किया रंजीता मेहता का सम्मान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला/पंचकूला – 10 सितंबर :

इंडियन मीडिया एसोसिएशन (रजि.) ने हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता का सम्मान समारोह आयोजित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों ने अंबाला हरियाणा के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में सम्मान किया। इस दौरान रंजीता मेहता ने बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी भी सांझा की। रंजीता मेहता ने अपनी ओर से एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।