प्रधानमंत्री मोदी 1 अक्तूबर को 5जी सेवाओं का करेंगे शुभारंभ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  30 सितम्बर :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 5जी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। 5G तकनीक से निर्बाध कवरेज, उच्च डेटा दर, कम विलंबता और अत्यधिक विश्वसनीय संचार सुविधाऐं प्राप्त की जा सकेंगी। इससे ऊर्जा दक्षता, स्पेक्ट्रम दक्षता और नेटवर्क दक्षता में भी बेहतर रूप से सुधार होगा।प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल सम्मेलन (आई.एम.सी.) के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे।

आई.एम.सी. 2022 का आयोजन 1 से 4 अक्टूबर तक “न्यू डिजिटल यूनिवर्स” विषय के साथ किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रमुख विचारकों, उद्यमियों, नवोन्मेषकों और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाते हुए डिजिटल प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से होने वाले अद्वितीय अवसरों पर विचार-विमर्श और विभिन्न प्रस्तुतियों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।

पी.एम.मोदी ने गांधीनगर – मुंबई के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस में की यात्रा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  30 सितम्बर :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वहां से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक उस ट्रेन से यात्रा की।जब वे गांधीनगर स्टेशन पहुंचे, तो प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 के ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 के लोकोमोटिव इंजन के कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के नए और उन्नत वर्जन को हरी झंडी दिखाई और वहां से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन से यात्रा की। प्रधानमंत्री ने रेल कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों, महिला उद्यमियों और अनुसंधानकर्ताओं और युवाओं सहित अपने सह-यात्रियों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले श्रमिकों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की।

गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 गेम चेंजर साबित होगी और भारत के दो व्यापारिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। इससे गुजरात के कारोबारियों को अहमदाबाद से गांधीनगर आने जाने के दौरान हवाई यात्रा जैसी सुविधाएं प्राप्त होगी और उन्हें हवाई जहाज के महंगे किराए का वह भी नहीं उठाना होगा। गांधीनगर से मुंबई तक वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 से एक तरफ की यात्रा में लगभग 6-7 घंटे का समय लगने का अनुमान है।वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 कई बेहतरीन और विमान यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करता है। यह उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर-रोधी प्रणाली-कवच शामिल है।वंदे भारत 2.0 अधिक उन्नत और बेहतर सुविधाओं से लैस है। केवल 52 सेकंड में इसकी गति 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी और इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। 430 टन के पिछले वर्जन की तुलना में इस उन्नत वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन होगा। इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी होगी। यात्रियों के लिए सूचना एवं मनोरंजन के लिए प्रत्येक कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगी होगी, जबकि इसके पिछले वर्जन में 24 इंच की स्क्रीन लगी थी।

वंदे भारत एक्सप्रेस भी पर्यावरण के अनुकूल होने जा रही है, क्योंकि इसमें लगी वातानुकूलित प्रणाली में बिजली की 15 प्रतिशत कम खपत होगी। ट्रैक्शन मोटर की धूल रहित स्वच्छ वायु कूलिंग के साथ, यात्रा अधिक आरामदायक हो जाएगी। साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा जो पहले केवल एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को प्रदान की जाती थी, अब सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। एक्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में, हवा को शुद्ध करने के लिए, रूफ-माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में एक फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रावायलेट वायु शुद्धीकरण प्रणाली स्थापित की गई है। सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ की सिफारिश के अनुसार, इस सिस्टम को आरएमपीयू के दोनों सिरों पर डिजाइन और स्थापित किया गया है, ताकि बाहर की ताजी हवा और वापसी हवा को छानकर साफ किया जा सके और उसके साथ आने वाले कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस आदि से मुक्त किया जा सके।

पंचांग, 30 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 29 सितम्बर 22 :

नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। शिव और पार्वती के दूसरे और षडानन (छह मुख वाले) पुत्र कार्तिकेय का एक नाम स्कंद है क्योंकि यह सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं, इसलिये इनके चारों ओर सूर्य जैसा अलौकिक तेजोमय मंडल दिखाई देता है। स्कंदमाता की उपासना से भगवान स्कंद के बाल रूप की भी पूजा होती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944,

मासः आश्विऩ,

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रिः 10.35 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा 28.19 तक है, 

योगः प्रीति रात्रिः 10.32 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.04 बजे। 

राशिफल, 30 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 30 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

30 सितंबर 22 :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 सितंबर 22 :

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 सितंबर 22 :

योग और ध्यान आपको बेडौल होने से बचाने और मानसिक तौर पर सेहतमंद रखने में मददगार साबित होंगे। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 सितंबर 22 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 सितंबर 22 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 सितंबर 22 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 सितंबर 22 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 सितंबर 22 :

सेहत अच्छी रहेगी। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 सितंबर 22 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 सितंबर 22 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 सितंबर 22 :

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 सितंबर 22 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

नगर निगम बैठक : हंगामें के बीच हावी रहा शून्यकाल सत्र

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            निगम की वीरवार को हुई बैठक में हंगामे के बीच शून्यकाल सत्र हावी रहा। दोपहर 12 बजे बुलाई गई बैठक में शून्यकाल सत्र दोपहर 2 बजे तक चला। हालांकि सीमित समय को देखते हुए सदन में शून्यकाल सत्र 1 बजे था। महीने में एक बार होने वाली इस बैठक में कई मौकों पर बहस दिशा से भटकती नजर आई। कई मौकों पर पार्षद आपस में तो कभी मेयर और अधिकारियों को साथ बहस करते दिखे।

            पूरी बैठक में कुल 23 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इनमें 8 मुख्य , सप्लीमेंट्ररी 7 और 7 टेबल एजेंडे शामिल रहे। शून्यकाल सत्र इस कदर हावी रहा कि कई प्रस्ताव तो बिना खास चर्चा के महज 5 मिनट के भीतर पारित हुए। सदन की बैठक में यह मामला भी उठा की इन दिनों शहर भर की सड़कों को खोद कर केबल लाइनें डाली जा रही है जिससे लोग परेशान है , गड्ढा खोदने वाली कंपनी के लोग अपना काम करने के बाद गड्ढा को ऐसे ही खुला छोड़ जाते है जिससे वहां पानी भर जाता है और लोगों को वहां से आने जाने मैं भी परेशानी होती है।

            पार्षदों का कहना था की गड्ढा खोदे जाने की अनुमति पार्षदों की मंजूरी के बिना किसी को भी नहीं दी जानी चाहिए। इस पर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कंपनियों को 5-जी की लाइनें डालने का काम किया जा रहा है। इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। भारत सरकार की गाइड लाइन को लागू कराने के लिए निगम बाध्य है। हालांकि उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी गढ्डे खोदे गए है वहां परमिशन हैं कि नहीं उसका इंजीनियरों की कमेटी बनाकर निरीक्षण किया जाएं, इसमें पार्षदों को शमिल किया जाएं अगर बिना परमिशन सड़कों पर कट लगाए जाने के साथ खोदे गए हैं तो एफआईआर दर्ज किया जाएं।

इनविटेशन कार्ड पर नाम ना छपने पर पार्षदों का हंगामा, मेयर ने कहा एक नाम के पीछे इतना हंगामा क्यों ?

            शहर में नगर निगम के होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटनों के लिए छापे जाने वाले इनविटेशन कार्ड पर वार्ड पार्षद के नाम को ना छापे जाने को लेकर सदन मैं पार्षदों ने हंगामा किया जिसपर मेयर सरबजीत कौर ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा की एक नाम न छपने पर इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा की भविष्य में इनविटेशन कार्ड पर मेयर का नाम ना छापा जाये बल्कि पार्षद का नाम छापा जाये। इस मामले को आप पार्षदों ने उठाया, जिन्हें कांग्रेसी पार्षदों का समर्थन मिला। जिसपर विपक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया।

            मुद्दे पर आम आदमी पार्टी(आआपा) के पार्षदों को कांग्रेस पार्षदों का साथ भी मिला । दोनों दलों के पार्षद भाजपा पर आरोप लगाते रहे । आप पार्षद दल के नेता योगेश ढींगरा ने कहा कि बीते बुधवार को ड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में कचरे को प्रोसेस करने का काम जो कार्यक्रम हुआ था। उसके लिए जो निमंत्रण कार्ड प्रिंट करवाए गए उसमें स्थानीय वार्ड पार्षद का नाम नहीं था। जबकि भाजपा के किसी पार्षद के वार्ड में कोई कार्यक्रम होता है तो नगर निगम सरकारी निमंत्रण पत्र पर उनके नाम प्रिंट करवाता है, ढींगरा ने कहा कि आज शाम सैक्टर -28 के महिला भवन में जो कर्मचारियों के बीमा करने का कार्यक्रम हो रहा है। उसमें भी आम आदमी पार्टी के स्थानीय वार्ड पार्षद का नाम शामिल नहीं है। इस बात को लेकर आआपा पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर नाराज मेयर ने कहा कि कार्ड और नाम की राजनीति नहीं करनी चाहिए। शहर के विकास पर ध्यान देना चाहिए। मेयर ने कहा कि भविष्य में अब जो भी किसी वार्ड के पार्षद के एरिया में कार्यक्रम होगा उसमें पार्षद का नाम सबसे ऊपर लिखा जाएगा और वह मेयर का नाम उस कार्ड में प्रिंट नहीं करवाया जाएगा। मेयर ने यहां तक कह दिया कि कार्ड का सिस्टम बंद करवाकर व्हाट्स एप्प पर ही मैसेज भेजें जाने चाहिए। मेयर ने कहा कि ड्डूमाजरा कार्यक्रम की नेम प्लेट पर एरिया पार्षद का नाम शामिल रहा।

स्नेक बाइट का मुद्दा: कमिश्नर बोली-लोगों को चूहों को रोटी नहीं डालनी चाहिए , इसी से सांप भी आते हैं

            सदन में सैक्टर 42 सी में सांप काटने से महिला की मौत का मुद्दा रखा गया। जिस पर कमिश्नर ने निगम के एमओएच को आदेश दिए कि संबंधित वार्ड के पार्कों की मानीटरिंग की जाए। वहीं जो लोग पार्कों आदि में रोटी डाल रहे हैं उनके चालान जारी किए जाए। कमिश्नर ने कहा कि चूहा लोगों द्वारा डाली रोटी को खाने आता है और उसके पीछे सांप आता है। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को चूहों को खाना डालना बंद करना चाहिए। तभी चूहों की संख्या कम हो सकती है। सैक्टर 42 सी में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

            वहीं ,दूसरी ओर कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि निगम की पिक अप गाड़ी मंदिरों में चढ़ने वाले फूलों और मरे हुए जानवरों को भी उठाती है। यह धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। यही फूल आगे मंदिरों में चढ़ाए जाते हैं। कहा गया कि जिन गाड़ियों में मंदिरों के लिए फूल उठाए जा रहे हैं उसी में मरे हुए जानवरों को ले जाया जा रहा है। ऐसे में ड्राइवर पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके पीछे एक न्यूज पेपर में छपी खबर का हवाला दिया गया। इस पर कमिश्नर ने कहा कि मामले में इन्क्वायरी मार्क की जा चुकी है। वहीं बताया कि वह एक ट्रेनिंग सेशन था, इसलिए इन फूलों से बनाई गई धूप-बत्ती मंदिर नहीं गई। वहीं कहा है कि लापरवाही बरतने वाले ड्राइवर आदि पर जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर के वेंडर्स के लिए शौचालय तक नहीं

            सदन में वेंडर्स के लिए मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा भी रखा गया। दरअसल यह कहा गया कि कई वेंडर्स महिलाएं हैं और उनके लिए शौचालय आदि की मूल•ाूत सुविधाएं भी नहीं हैं। जिस पर कमिश्नर ने कहा कि चीफ आर्किटेक्ट से मंजूरी के बाद ही इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़े करने आदि के फैसले लिए जा सकते हैं। टाउन वेंडिंग कमेटी(टीवीसी) से यह मुद्दा पास करवा सारे वेंडिंग जोन पर मूलभूत सुविधाओं के प्रस्ताव पारित होकर प्रशासन के पास चले जाएंगे।

वहीं शहर के डार्क प्वाइंट्स का मुद्दा भी मीटिंग में उठाया गया। कहा गया कि डार्क प्वाइंट्स पर आपराधिक वारदातें हो रही हैं। जिस पर कमिश्नर ने बताया कि इस पर काम किया जा रहा है। शहर में बढ़ रहे स्ट्रे डॉग्स, खौफ में शहरवासी शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर पार्षदों के सवालों के जवाब में कमिश्नर ने बताया कि 25 जून को एनिमल बर्थ कंट्रोल का कार्यक्रम सैक्टर 38(वेस्ट) स्थित अइउ सेंटर में शुरू कर दिया गया था। 734 कुत्तों की 25 जून के बाद से नसबंदी की गई है। निगम की ओर से दो गाड़ियां शहर में काटने वाले कुत्तों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। सैक्टर 38 (वेस्ट) के सेंटर में सिर्फ 110 डॉग्स को रखने की क्षमता है। उन्हें नसबंदी के बाद उसी जगह पर ही छोड़ दिया जाता है। रायपुर कलां में फरवरी में 400 डॉग्स को रखने का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा।

आउटसोर्स कर्मियों के लिए बीमा पॉलिसी शुरू की गई 

            हाल ही में निगम की एक गार्बेज कलेक्शन गाड़ी के नीचे दबकर मारे गए कर्मी के मुआवजे को लेकर हाउस में सवाल उठे। निगम कमिश्नर ने कहा कि निगम के अंतर्गत काम करने वाले आउटसोर्स कर्मियों की इंश्योरेंस करवाई जा रही है। वहीं मेयर सर्बजीत कौर ने कहा कि मृतक के परिवार में किसी को वहीं या उसकी योग्यता के अनुरुप नौकरी दी जाएगी। पार्षदों ने कहा कि निगम की गाड़ी के नीचे दब कर अब तक दो कर्मियों की मौत हो चुकी है। निगम की गाड़ियों की मेंटेनेंस करवाई जानी चाहिए। इस पर कमिश्नर ने कहा कि ऐसी गाड़ियों की मैकेनिकल चैकिंग करवाई जाएगी ताकि आगे से ऐसा हादसा न हो। प्लेटफार्म एकदम से नीचे नहीं आता: निगम निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने बताया कि पहले जिस गाड़ी से सफाई कर्मी की मौत हुई थी वह स्मार्ट सिटी के अंतर्गत थी। वहीं अब जिस गाड़ी से हादसे में कर्मी की मौत हुई है वह निगम के एमओएच विभाग की थी। उसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि कोई भी बटन दबाए तो हाइड्रोलिक प्रेशर से एकदम न तो प्लेटफार्म नीचे आता है और न ही ऊपर जाता है। जब तक उसके साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। हालाांकि इसकी विस्तृत ऑडिटिंग की जा रही है। इस पर कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि क्या निगम कहना चाहता है कि कर्मी खुद जानबूझकर उसके नीचे आकर दब कर मर गया।

बंदरों के आतंक से बबला दुखी

            भाजपा पार्षद हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि उनके वार्ड में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्हें लगातार वार्ड निवासियों के कॉल आते हैं कि बंदर उनके घरों की छत आदि पर आ रहे हैं। ऐसे में मंकी बाइट का भी खतरा बना हुआ है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि चीफ कंजरवेट ऑफ़ फोरेस्ट्स(सीसीएफ) को भी लिखा था। हालांकि बंदरों से जुड़ा मुद्दा प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है। वहीं दूसरी ओर प्रमुख एजेंडा दिव्यांगों के लिए कम्युनिटी सेंटर्स में ढांचा खड़ा करना , शहर के विकास और सुविधाओं से जुड़े और भी एजेंडे शामिल रहे । अन्य एजेंडों में सैक्टर -35 में वी-5 रोड पर 86.53 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक्स लगाने, ड्डूमाजरा कॉलोनी में डार्क स्पॉट्स पर लाइट्स लगाने, सैक्टर -56 के पार्क में बच्चों के लिए नए झूले लगाने संबंधी एजेंडा शामिल रहे।

मिड डे मील वर्करों को वेतन देने के लिए 204 करोड़ की सैंगशन जारीः हरजोत सिंह बैंस

  • अगले दो-तीन दिनों में खातों में जमा होगें वेतन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में काम करते मिड डे मील वर्करों को वेतन देने के लिए पंजाब सरकार के वित्त विभाग की तरफ से 204 करोड़ की सैंगशन जारी कर दी गई है और जल्द ही मिड डे मील वर्करों के खातों में वेतन जमा करवाये जा रहे है, उक्त प्रगटावा पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा किया।

              स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आज उन्होंने सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ( लड़कियाँ) श्री आनंदपुर साहिब, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) नंगल और सरकारी हाई स्कूल दसगरायी का दौरा किया जहाँ मिड डे मील वर्करों ने उनके ध्यान में लाया कि बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिला। इस पर उन्होंने तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंधी बात की जिस पर उन्होंने बताया कि वित्त विभाग से किसी कारण मिड डे मील वर्करों के वेतन जारी करने के लिए ज़रुरी फंड जारी नहीं किये गए।

              स. बैंस ने बताया कि इस मामले को जल्द हल करने के मकसद से उन्होंने पंजाब राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ मुलाकात की जिससे इस मामले को तुरंत हल किया जा सके।

              उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री की तरफ से अपने विभाग के अधिकारियों को यह मामला जल्द हल करने के हुक्म दिए। जिस कारण यह मामला तुरंत हल हो सका।

डंपिंग ग्राउंड और अतिक्रमण को लेकर पार्षदों ने दी चेतावनी

मनसा देवी कॉम्प्लेक्स धार्मिक क्षेत्र घोषित

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 सितंबर  : 

             पंचकूला नगर निगम की बैठक में आज अतिक्रमण  और डंपिंग ग्राउंड मुख्य मुद्दे रहे। कांग्रेसी पार्षदों ने   एक और जहां समस्याओं से अवगत करवाया वही महापौर  और विधायक को इस प्रकार की अनियमितताओं  के लिए जिम्मेदार ठहराया।

             पार्षद पंकज  ने अतिक्रमण को लेकर   महापौर को आड़े हाथों लिया  उन्होंने कहा कि  कि पिछले दिनों  एक पार्षद  और जिम्मेदार नागरिक  होने की हैसियत से निगम  के कर्मियों से  कहकर कुछ जगह से अतिक्रमण हटवाए , लेकिन कुछ ही समय के बाद  दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण फिर उसे किया गया ।  साथ ही  पता चला कि जिन कर्मियों अतिक्रमण हटवाए थे उन्हें  तुरंत प्रभाव से  स्थानांतरित कर दिया गया।  इस पर आयुक्त ने कहां उनकी शक्तियों आता है कि वह किस कर्मचारी को कब कहां स्थानांतरित करें।  इस पर पार्षद पंकज ने   महापौर और  आयुक्त के सामने गैलरी में आंशिक काल के लिए बैठ कर विरोध प्रकट किया।

              सेक्टर 23 और जरीवाला डंपिंग ग्राउंड की वजह से वहां रह रहे जनसाधारण की समस्याएं और  भविष्य में होने वाले संभावित  रोगों पर चिंता जताते हुए पार्षद अक्षय दीप ने कहा के हाल ही में    महापौर सहित  अन्य पार्षद अध्ययन यात्रा पर पुणे  गए थे ।वहां के मॉडल को  स्वास्थ्यएवं स्वच्छता के लिए  अपनाया जा सकता है।

            उन्होंने बताया कि  सेक्टर 23  और 25 के निवासियों के लिए  सांस लेना मुश्किल हो रहा है। असेसमेंट समिति अपनी रिपोर्ट में बताया है  झुरीवाला ऐसा स्थान नहीं है जहां पर डंपिंग ग्राउंड को अनुमोदित किया जा सके । उन्होने चेतावनी दी अगर संबंधित विभाग   15 दिन में इस दिशा में उचित कदम नहीं  उठाता   तो  स्थानीय  निवासी  एशियन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

      मनसा देवी मंदिर के आसपास ढाई किलो मीटर दायरे में मीट एवं शराब की दुकानें बंद करने के बारे में विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि इस क्षेत्र को होली क्षेत्र घोषित किया जाए।

            शहर में जिन लोगों द्वारा पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों पर 2000 रुपये प्रति कुत्ता जुर्माना लगाने के साथ शहर में खतरनाक कुत्ते पिटबुल और रोटवीलर को प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पास किया गया।

            शहर के सभी पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया। अब पार्कों से निकलने वाले बागवानी वेस्ट को शहर में बने पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाकर वहीं पर खाद बनाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

            सेक्टर 20 के सामुदायिक केंद्र का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी श्मशान घाटों की मरम्मत करने, नगर निगम के गांव भानू में एनडीआरएफ द्वारा आरआरसी के लिए चयनित नगर निगम की 17 कनाल आठ मरला मिल्कियत भूमि को कलेक्ट्रेट रेट पर देने, टीबीआरएल रामगढ़ से सेक्टर 30 तक का एरिया घनी आबादी का है, इसलिए इस एरिया के 100 मीटर को छोड़कर बिल्डिंग प्लान/परमिशन अप्रूव करने का प्रस्ताव किया।

            शहर की वेेंडिंग साइट में अलाटमेंट के बावजूद ना बैठने वाले वेंडर्स का ड्रा रद्द करके दोबारा सर्वे करवाकर नए वेंडर्स का साइट अलाट करने और शहर में रेहड़ी फड़ी एवं पटरी पर अतिक्रमण करने वाले वेंडर्स के 5000 और फिर 10000 रुपये के चालान किए जाने का प्रस्ताव पास किया।

            औद्योगिक क्षेत्र और डंपिंग ग्राउंड के पास एयर प्यूरीफायर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

            याशी कंसलटेंसी द्वारा गृहकर का सर्वे गलत किए जाने पर पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस कंपनी को नोटिस देकर सरकार को पेमेंट रोकने का प्रस्ताव पास किया। पार्षदों ने कहा कि कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में सरकारी भवनों का भी कोई विवरण नहीं है, इसलिए गृहकर का आकलन कर जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि रिकवरी की जा सके।

            नगर निगम पंचकूला के कर्मचारियों के लिए अपने किसी धार्मिक प्रोग्राम रस्म क्रिया के लिए सामुदायिक केंद्र को 50 प्रतिशत की छूट देने के प्रस्ताव, तीन घंटे के लिए का प्रस्ताव के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक केंद्र की बुकिंग 1100 रुपये और 500 रुपये धर्मशाला बुकिंग के निर्धारित किए। साथ ही ग्रामीणों इलाकों की धर्मशालाओं में लगे चौकीदारों को शहरी क्षेत्र मेें शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास किया।

            सदन में गांव कोट में बिना अनुमति के वन विभाग द्वारा बनाई गई नर्सरी को तुरंत नगर निगम के कब्जे में लेने का प्रस्ताव पास किया।

            शहर की चार अनाधिकृत कालोनियों में सब्जेक्ट टू कंडीशन लगाकर छोटा भैंसा टिब्बा, मानव कालोनी, एसबीआई कालोनी, एसोसिएशन कालोनी भैंसा टिब्बा एवं चंडी कोटला कालोनी चंडीमंदिर को सेक्शन 3 आफ हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविल एमिनिट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेफेंशीट म्युनिसिपल एरिया अमेंडमेंट एक्ट 2016 एवं के अनुसार नियमित करने का प्रस्ताव पास किया।

            राजीव – इंदिरा कालोनी और खड़कमंगोली के सर्वे में शामिल लोगों को यह प्लाट काटकर मकान बनाकर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न गांवों में झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए यह मकान निर्मित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने वैकटर बोर्न डिसीजिज़ की रोकथाम के लिए अलग – अलग विभागों के साथ तालमेल पर दिया ज़ोर

  • स्टेट टास्क फोर्स को सभी सम्बन्धित विभागों के दरमियान तालमेल बनाने का जिम्मा सौंपा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब में भारी बारिश के उपरांत वैकटर बोर्न बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा की अध्यक्षता अधीन एस. टी. एफ की मीटिंग हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू के बढ़ रहे खतरे से निपटने के लिए अलग-अलग विभागों की तरफ से जा रही गतिविधियों का जायज़ा लिया और विभागों को हिदायत की कि राज्यय के लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को कंट्रोल करने के लिए सांझे तौर पर प्रयास किये जाएँ। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग और पंजाब राज्यय ग्रामीण विकास के अधिकारियों को डेंगू और मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को और मज़बूत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग और पंजाब राज्य ग्रामीण विकास के अधिकारियों को डेंगू और मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को और मज़बूत करने के निर्देश भी दिए।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि डेंगू पंजाब में एक नोटीफाईड बीमारी है और विभाग की तरफ से राज्य भर के प्राईवेट अस्पतालों और लैबोरेटरियों में डेंगू के टैस्ट की कीमत 600 रुपए रखी गई है जिससे लोग इस सेवा का वाजिब कीमतों पर लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि 29.9.2022 तक 2113 पुष्टि किये केस सामने आए हैं और जिन जिलों में डेंगू के सबसे ज़्यादा केस रिपोर्ट किये गए हैं उनमें रूपनगर (390), एसएएस नगर (436), फतेहगढ़ साहिब ( 206), फ़िरोज़पुर ( 150) और ऐसबीऐस नगर ( 153) शामिल हैं।

            डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बारे स. जौड़ामाजरा ने बताया कि डेंगू के मामलों के प्रबंधन के लिए सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्डों के लिए 1274 बैडों की व्यवस्था की गई है। राज्य में डेंगू की मुफ़्त जांच के लिए 42 सैंटीनल सरवेलैंस अस्पताल स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एडीज़ मच्छर के लार्वे की जांच के लिए सभी 23 जिलों में 855 ब्रीडिंग चैकरों की सेवाएं ली जा रही हैं।

            स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग को हिदायत की कि शहरों और कस्बों में समय-समय पर फौगिंग करवाई जाये। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के 4 जिलों में डेंगू के सबसे अधिक केस सामने आए हैं और बाकी क्षेत्रों में स्थिति काबू में है। इसी तरह मलेरिया और चिकनगुनिया के बहुत कम मामले सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए अपने घरों और आसपास पानी खड़ा न होने दें। उन्होंने लोगों को डेंगू और मलेरिया के किसी भी लक्षण की सूरत में तुरंत सरकारी अस्पतालों में जाकर टैस्ट करवाने के लिए भी कहा। यह टैस्ट सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त उपलब्ध हैं।
            और जानकारी देते हुये मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से इस कार्य में बच्चों को शामिल करने के लिए एक विशेष जागरूकता मुहिम शुरू की जायेगी। इसलिए स्कूलों में विशेष कैंप लगा कर उनको अलग-अलग वैकटर बोर्न बीमारियों से बचने के लिए रोकथाम के कदमों के बारे जागरूक किया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जागरूकता मुहिम में ग़ैर सरकारी संस्थाओं को शामिल करने के आदेश भी दिए।


            स्वास्थ्य मंत्री ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में कहीं भी सिवरेज प्रणाली की ख़राबी को तुरंत ठीक किया जाये जिससे पानी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।


            इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अजोए शर्मा ने मंत्री को डेंगू से बचाव के प्रयासों संबंधी अवगत करवाया और विभाग के अधिकारियों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से निपटने के लिए लगातार मुहिम चलाने के साथ-साथ सम्बन्धित नोडल अफ़सरों के वटसऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए जिससे इसकी प्रगति पर नज़र रखी जा सके।


            इस मौके पर प्रोग्राम अफ़सर डा. अरशदीप कौर की तरफ से इन बीमारियों के बारे एक व्यापक पेशकारी दी गई, जिसमें पिछले सालों के तथ्यों का गहराई से विश्लेषण किया गया।


            इस मौके पर दूसरों के इलावा चेयरमैन पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन रमन बहल, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अजोए शर्मा, सचिव मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान अलकनन्दा दयाल, मिशन डायरैक्टर एनएचएम अभिनव त्रिखा, ऐमडी, पीऐचऐससी नीलिमा, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. रणजीत सिंह घोतड़ा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं ( परिवार कल्याण) डा. रविन्दरपाल कौर, सीनियर रीजनल डायरैक्टर डा. अमरजीत कौर, प्रोग्राम अफ़सर एन. वी. बी. डी. सी. पी डा. अरशदीप कौर और ग्रामीण विकास एवं पंचायत, स्टेट ट्रांसपोर्ट, मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान, स्कूल शिक्षा, श्रम, जल सप्लाई और सेनिटेशन के अधिकारी और इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे।

पंजाब सरकार द्वारा अंतर राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस 1 अक्तूबर को लुधियाना में मनाया जायेगा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब सरकार द्वारा अंतर राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस 1 अक्तूबर, 2022 को गुरू नानक भवन लुधियाना में राज्य स्तरीय समागम के तौर पर मनाया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर बतौर मुख्य मेहमान इस समागम में शामिल होंगे।

              इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस मौके पर बुज़ुर्ग व्यक्तियों का आँखों का मुफ़्त चैकअप किया जायेगा और जरूरतमंद बुज़ुर्गों को ऐनकें भी मुफ़्त दीं जाएंगी। इसके इलावा बुढ़ापा पैंशन और अन्य वित्तीय सहायता स्कीमों के फार्म भरने और पैंशनें मंज़ूर करने के लिए भी विभाग की तरफ से कैंप लगाया जायेगा। 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुज़ुर्ग व्यक्तियों के सीनियर सिटिजन कार्ड भी इस मौके पर बनाऐ जाएंगे।

              उन्होंने जरूरतमंद बुज़ुर्गों को इस मौके का लाभ प्राप्त करने के लिए समागम में पहुँचने की अपील की।

              इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से पंजाब के बुज़ुर्गों के सम्मान के तौर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी करवाया जा रहा है, जिसमें बुज़ुर्गों की तरफ से पेशकारी की जायेगी। बुज़ुर्ग व्यक्तियों की भलाई के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाएं/ जत्थेबन्दियां भी इस समागम में विशेष के तौर पर शामिल होंगी।

वित्त मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के संचालन के बारे में  दिया स्पष्टीकरण 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के संचालन के तहत खाताधारक की मृत्यु संबंधी कुछ मामलों में यह पाया गया है  कि संचालन एजेंसियां एससीएसएस खाते को ‘समय से पहले बंद’ मानकर बंद कर रही हैं।

            इस संदर्भ में एससीएसएस के नियम 7(2) की ओर ध्यान आकर्षित     किया जाता है, और निम्नलिखित स्पष्टीकरण दिया जाता है।ऐसे मामलों में जहां एससीएसएस खाताधारकों की मृत्यु हो जाती है और खाता नामित व्‍यक्ति/कानूनी उत्तराधिकारी या वारिस के अनुरोध पर बंद किया जा रहा है, एससीएसएस योजना पर लागू ब्याज दर खाता धारक की मृत्यु की तिथि तक भुगतान की जाएगी और इसके बाद डाकघर बचत खाते पर लागू ब्याज दर का भुगतान खाताधारक की मृत्यु की तारीख से लेकर खाते के अंतिम रूप से बंद होने की तारीख तक किया जाएगा।

            एससीएसएस खाताधारक की मृत्यु हो जाने के कारण समय से पहले ही संबंधित खाता को बंद कर देने की कानूनी धारा स्‍वत: ही अमल में नहीं आ जाती है। खाते का समय से पहले बंद होना तभी लागू होता है जब एससीएसएस खाताधारक परिपक्वता अवधि से पहले अपने एससीएसएस खाते को बंद करने का अनुरोध करता है। खाते को समय से पहले बंद कर देने के ऐसे मामलों में एससीएसएस के नियम 6 में उल्लिखित जुर्माना लगाया जाएगा।