20 सितंबर से धान की खरीद शुरू करे सरकार, 25 क्लिंटल प्रति एकड़ की कैप भी हटाई जाए- हुड्डा

  • किसानों को नहीं मिल रही बाजरा की एमएसपी, सरकार करे खरीद- हुड्डा
  • पिछली बार भी बाजरा किसानों को नहीं मिला था भावांतर योजना का लाभ- हुड्डा
  • धीरे-धीरे किसानों की एमएसपी, मुआवजा व सब्सिडी खत्म कर रही है सरकार- हुड्डा
  • किसानों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  14 सितंबर  

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाजरा किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रदेश की मंडियों में एक बार फिर किसान का बाजरा औने-पौने दामों पर बिक रहा है। सरकार द्वारा कागजों में बाजरा की एमएसपी 2350 कर दी गई है। लेकिन, किसानों को मुश्किल से 1700-1800 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा है। पिछले सीजन में भी किसानों का बाजरा एमएसपी से लगभग आधे रेट पर पिटा था। उस वक्त प्रदेश सरकार की तरफ से ऐलान किया गया था कि एमएसपी से कम रेट में फसल बिकने पर सरकार भावांतर योजना के तहत किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी। लेकिन ना सरकार ने पिछले सीजन में अपना वादा निभाया और ना ही इस बार ऐसा किया जा रहा है। जबकि सरकार की जिम्मेदारी है कि वो किसान की फसल का दाना-दाना एमएसपी पर खरीदे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार बार-बार अपने ही वादों से मुकर रही है। कई सीजन से लगातार मौसम की मार झेल रहे किसान आज तक मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। जलभराव, ओलावृष्टि से लेकर बेमौसमी बारिश के चलते हुए फसली नुकसान की भरपाई के लिए ना सरकार आगे आई और ना ही बीमा कंपनियां। धान छोड़कर मक्का या अन्य फसल उगाने वाले किसानों को अब तक ₹7000 प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है। पिछले सीजन में तो किसानों को डीएपी और यूरिया के लिए भी तरसाया गया। स्पष्ट है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार किसानों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है। लगातार किसान की एमएसपी, मुआवजे और सब्सिडी पर कैंची चलाई जा रही है।

हुड्डा ने बाजरा के साथ धान किसानों की मांग भी उठाई है। उनका कहना है कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो चुकी है। धान के निर्यात पर रोक और 20 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने के चलते किसान अंतरराष्ट्रीय बाजार के ऊंचे दामों का लाभ नहीं ले पाएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद आशंका है कि घरेलू बाजार में भी धान के रेट कम हो जाएंगे। ऐसे में मंडियों में 1 अक्टूबर की बजाए 20 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू की जानी चाहिए। ताकि किसानों को उनकी फसल का एमएसपी मिल सके। साथ ही ‘मेरी फसल, मेरी ब्यौरा’ के तहत खरीद में सरकार द्वारा लगाई गई 25 क्लिंटल प्रति एकड़ धान की लिमिट को भी हटाया जाए। इसे बढ़ाकर कम से कम 35 क्विंटल प्रति एकड़ किया जाए। क्योंकि कैप लगाने से जो किसान प्रति एकड़ ज्यादा पैदावार ले रहे हैं, वो अपनी बची हुई फसल को एमएसपी से कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

M. Sc. & B. Sc. of Physics depart., P U were provided Electronics Kits and basic instruments

Chandigarh September 14, 2022

            On the day of Hindi Divas, the outgoing final year students of M. Sc. & B. Sc. of Physics department, Panjab University Chandigarh, were provided Electronics Kits and basic instruments to encourage them for developing new technologies for the society and the entrepreneurship cause.


            Dr. Manish Dev Sharma, Asst. Professor in Physics and Electronics, Department of Physics shared that students were encouraged to open their own Start-ups and providing employability to the youth of society. Chairperson and mentors encouraged outgoing students to create jobs instead searching for the job.

आईएचसीएल को वर्ल्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड में सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ – 14 सितंबर : 

भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) को इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ डब्ल्यूटीएम रिस्पांसिबल टूरिज्म में सम्मानित किया गया है, यह एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है जहां दुनिया भर में दायित्वपूर्ण पर्यटन को बढ़ावा देने वाले संगठनों को सम्मानित किया जाता है। आईएचसीएल भारत और उपमहाद्वीप से विजेता रही, इसने महामारी के दौर में ’सस्टेनिंग एम्पलाइज एंड कम्यूनिटीज’ श्रेणी में तथा भारत की सांस्कृतिक विरासत में योगदान के लिए सम्मान दिया गया। 


इस उपलब्धि पर आईएचसीएल- ह्यूमन रिसोर्स के एग्जीक्यूटिव  वाईस प्रेसिडेंट गौरव पोखरियाल ने कहा कि आईएचसीएल हमेशा से दायित्वपूर्ण पर्यटन के लिए प्रतिबद्ध रही है। ’पथ्य’ फ्रेमवर्क के तहत हमारा यह प्रयास है कि सस्टेनेबिलिटी और समाज पर प्रभावी उपायों में सकारात्मक परिवर्तन में हम सबसे आगे रहें। डब्ल्यूटीएम जैसे प्रतिष्ठित संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया जाना हमारे लिए सम्मान की बात है और इससे एक ज्यादा संवहनीय और समावेशी भविष्य निर्माण का हमारा संकल्प और ज्यादा मजबूत हुआ है।’’
इससे पूर्व महामारी के दौर में ’सस्टेनिंग एम्पलाइज एंड कम्यूनिटीज’ श्रेणी के अंतर्गत आईएचसीएल को ’मील्स टू स्माइल्स’ के लिए सम्मानित किया गया, इस पहल के जरिए कंपनी ने भारत के विभिन्न शहरों में महामारी के चरम पर स्वास्थ्यकर्मियों और प्रवासी मजदूरों को 45 लाख भोजन उपलब्ध कराए तथा ’ताज फॉर फैमिली’ प्रोग्राम द्वारा हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के सदस्यों को मदद पहुंचाई। आईएचसीएल ने यूनेस्को के साथ गठबंधन कर के भारत की’अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ को संरक्षण और बढ़ावा दिया, इसके लिए कंपनी को सांस्कृतिक विरासत में योगदान श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। 

इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑफ रिस्पांसिबल टूरिज्म उन कंपनियों की पहचान करता है जो जिम्मेदारी के साथ पर्यटन उद्योग के विकास में योगदान देते हैं।

भाजपा जिला संगठन द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन :- राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  – 14 सितंबर  :

            भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया ,भाजपा बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है और भाजपा जिला संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन के उपलक्षय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला भर में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा ,दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरणों का विवरण किया जाएगा ,कोविड-19 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का सेवा कार्य किया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं के बधाई देते हुए पत्रक भेंट किए जाएंगे।

            भाजपा के 13 मंडलों के हर बूथ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा, सभी मंडलों के बूथ स्तर पर 2 दिन का स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा,जल ही जीवन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए सभी मंडलों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, टीबी बीमारी मुक्त भारत का लक्ष्य को लेकर जन जागृति अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत टीबी के रोगी के भोजन पहुंचाने में और जीविका के संबंध में सेवा कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाएंगे,भारत की विविधता में एकता का उत्सव मनाया जाएगा।  

            एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश भारत को दिया जाएगा,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश की साख  विश्व में तेजी से बढ़ रही है, हर देश हर विषय पर भारत देश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है कि भारत का इस मामले में क्या रुख रहेगा ,यही बात विश्वगुरु होने की शुरुआत है,भाजपा जिला संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला यमुनानगर के 13 मंडल के सभी बूथों पर बड़ी सादगी के साथ सेवाभाव करते हुए मनाएगा।

            इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच,कृष्ण सिंगला, सुरेंद्र बनकट ,कपिल मनीष गर्ग,आदित्य चावला,अमित गर्ग ,सुमित बख्शी ,नितिन कपूर, ईश्वर पलाका,जगदीश विद्यार्थी, विपुल गर्ग ,कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, विपिन सहानी, विजया बब्बर ,रामनिवास गर्ग, मदन चौहान ,राम पाल शाहजहांपुर ,सुमित गुप्ता ,जोनी राणा,सुनील कालडा आदि बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।

महाराष्ट्र के सांगली में 4 साधुओं की निरममतापूर्ण पिटाई

            महाराष्ट्र के सांगली के जाट तहसील के लवंगा गांव से यह वारदात सामने आई है।  यह तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे।  महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये साधु सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे और मंगलवार को फिर यात्रा शुरू करने वाले थे। पुलिस के मुताबिक ये साधु उस बच्चे से पता पूछ रहे थे लेकिन लोगों ने उन सभी को बच्चा चोर समझ लिया था।  ऐसे में इन साधुओं और स्थानीय लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर वहां मौजूद भीड़ साधुओं पर टूट पड़ी। वहीं इस मामले पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।

Video: महाराष्ट्र के सांगली में दिखी भीड़ की बर्बरता, बच्चा चोरी के शक में साधुओं की बेरहमी से पिटाई
  • महाराष्ट्र के सांगली में गांववालों ने चार साधुओं को पीटा
  • बच्चा चोर होने के शक में साधुओं पर हुआ हमला
  • पालघर में दो साधुओं की पीट-पीटकर हो चुकी है हत्या

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) मुंबई  -14 सितंबर  : 

            महाराष्ट्र के सांगली में बच्चा चोर होने के शक में 4 साधुओं पर हमले की खबर है।  सांगली में ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के संदेह में 4 साधुओं को बुरी तरह पीटा है।  हालांकि, इस हमले में साधुओं को चोटें आई हैं और सभी खतरे से बाहर हैं।  संतों पर हमला किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।  बता दें कि महाराष्ट्र में इससे पहले भी साधुओं पर हमले की खबर आ चुकी है।

            दरअसल, यह घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे और मंगलवार को यात्रा शुरू करते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं।

शिवसेना प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सिर्फ हिंदूवादी होने का ढोंग कर रही है। वास्तव में बीजेपी को मतलब सिर्फ सत्ता से है, चाहे यह छल से मिले, बल से या भ्रष्टाचार से, पार्टी किसी भी कीमत पर सत्ता में काबिज होने चाहती है।

            खबरों के मुताबिक, घटना जाट तहसील के लवंगा गांव में उस समय हुई, जब उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार लोग एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से पंढरपुर शहर की ओर जा रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे और मंगलवार को यात्रा शुरू करते समय उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा, जिससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। अधिकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक अखाड़े के सदस्य हैं।

कश्मीर से यमुनानगर पहुंची साइकिल यात्रा का हुआ जोरदार स्वागत 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले स्पिक मैके के फाउंडर एवं पदमश्री 73 वर्षीय डॉ किरण सेठ बुधवार को यमुनानगर पहुंचें। कैन्हया चौक पर डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर की पूर्व रजिस्टरार डॉ सुषमा आर्य, डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल व अन्य ने उनका स्वागत किया। विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विदयार्थियों ने साइकिल पर डीएवी हॉस्टल तक उनकी अगुवाई की। इसके बाद कॉलेज में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।

            डॉ किरण सेठ ने कहा कि 15 अगस्त को उन्होंने तीन उददेष्यों को लेकर कश्मीर से साइकिल यात्रा शुरू की थी। शरीर के स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानसिक विकास और एकाग्रता बढाने के लिए साइकलिंग जरूरी है। 45 साल पहले उन्होंने आइआइटी दिल्ली से सामाजिक आंदोलन शुरू किया था। जो आज देष के 500 व विदेष के 50 षहरों में षास्त्रीय संगीत, संस्कृति व अन्य की जानकारी मुहैया करवा रहा है। कोविड से पहले उन्होंने हर साल पांच हजार कार्यक्रम किए। हर बच्चे तक पहुंचने के लिए उन्होंने 20 लाख संस्थानों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। स्वयंसेवी लोगों को स्पिक मैके के साथ जोडना और इस आंदोलन का प्रचार प्रसार करना मुख्य लक्ष्य है। गांधी जी के विचारों को आगे बढाने के लिए यात्रा शुरू की गई है। जिसमें उन्होंने उच्च विचार और साधारण जीवन का पालन करने हुए साधारण साइकिल के साथ यात्रा षुरू की है। उन्होंने तीन जोडी कपडों के साथ यात्रा शुरू की थी।

            उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे संस्कृति के लिए कुछ न कुछ अवशय करें। जिसमें साइकलिंग, योग व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की बात कही। डेढ साल से चार साल तक के बच्चों पर हुए षोध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बचपन से ही उन्हें आध्यात्मिकता से जोडना चाहिए। जिनता ज्यादा बडा उददेष्य होगा, उतनी ही ज्यादा मुष्किलें सामने आती है। लाइब्रेरी में विदयार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ किरण सेठ ने कहा कि अनुभव से बहुत सारी चीजें सीखी जा सकती है। डॉ  सुशमा आर्य ने स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान स्पिक मैके की ओर से करवाए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल ने कहा कि मेडिटेषन के जएिए एकाग्रता को बढाया जा सकता है। जिससे पढाई व करियर को प्रोत्साहन मिलता है। जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग व शास्त्रीय संगीत बेहद जरूरी है। मौके पर डॉ सुरिंद्र कौर, डॉ रचना सोनी, डॉ नीता दिववेदी, डॉ गुरशरन कौर उपस्थित रहीं

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में कॉलेज नू जानो कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के पंजाबी विभाग की ओर से आपने कॉलेज नू जानो कार्यक्रम करवाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज निर्देशक डॉ. वरिंद्र गांधी व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनु अत्रेजा के दिशा-निर्देशन में हुआ। यह कार्यक्रम दो चरणों में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों की प्राध्यापिकाओं द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं को कॉलेज की परंपराओं और नियमों से अवगत करवाया गया, साथ ही कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न विषयों के बारे में भी जानकारी दी गई।

            इस कार्यक्रम में छात्राओं को हेल्थ क्लब, कम्प्यूटर व तकनीकी शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिवनिटी सेल, एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज पुस्तकालय, ऐड ऑन कोर्सिस, एनएसक्यूएफ वोकेशनल कोर्सिस, पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप, कॉलेज हॉस्टल और खेलों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ. वरिंदर गांधी और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनु अत्रेजा ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

            इस मौके पर डॉ. गीतू खन्ना, डॉ. हरविंदर कौर, डॉ. नीना गोयल, डॉ. निरुपमा, डॉ. आरती सिंह, डॉ. अमिता रेढू, बबिला चौहान, डॉ. अंबिका कश्यप, तरनदीप कौर, डॉ. प्रभजोत कौर, संदीप रीन, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अंजू मित्तल, डॉ. सुमन खाकेट, सुखमन गांधी और कुलजीत कौर आदि ने छात्राओं को गहन जानकारी प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में मनाया गया हिंदी दिवस

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन , संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज प्राचार्या  डॉ अंजू वालिया के  निर्देशन में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ वंदना गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  हिंदी हम सभी भारतीयों की  मातृ भाषा

             व अभिमान है। हिंदी भाषा भारत के लिए सेतु भाषा है जैसे अंग्रेजी विश्व के लिए । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमती रेनू पंजेटा ने कार्यक्रम की शुरुआत इन पंक्तियों के  साथ की  आओ करें मातृ  भाषा का सम्मान”

            कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लिया निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर सुदेश पंजेता एवं डॉक्टर चेतना राठौर ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने  सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए  हिंदी भाषा को भावात्मक भाषा  बताते हुए कहा कि  इसी से हमारी संस्कृति संस्कार एवं सभ्यता जीवित हैं। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  अमनप्रीत, द्वितीय स्थान स्मृति एवं तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया।

            इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इशानी, द्वितीय स्थान  सलोनी एवं तृतीय स्थान  सिमरन ने प्राप्त किया और माधवी एवं संध्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

            कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह सहानी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार  ए. एस ओबरॉय ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

राहुल गांधी ‘देश जोड़ो’ की यात्रा पर आज 8वां दिन और कांग्रेस टूटी

जब कांग्रेस देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में 150 दिन की 3750 किलोमीटर की यात्रा निकाली जा रही है। ये यात्रा देश के 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। आज भारत जोड़ो यात्रा का 8वां दिन है। आठों विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा संकल्प अमनोकर, रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं। गोवा में अब कांग्रेस के आधे से भी कम विधायक बचे हैं। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों ने जीत दर्ज की थी। 8 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस के पास केवल तीन विधायक बचे हैं।

  • गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं
  • दिगंबर कामत और माइकल लोबो समेत पार्टी के 8 विधायकों ने बदल लिया पाला
  • कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान झटका, कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा
  • विधायकों ने कहा- हम मोदी जी को मजबूत करने आए हैं
  • गोवा में 2019 में भी भाजपा ने कांग्रेस को दिया था झटका

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पणजी – 15 सितंबर :

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच कांग्रेस के लिए गोवा से बुरी खबर आई है। गोवा में 11 विधायकों वाली कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है और उसके 8 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में कांग्रेस के 8 विधायकों ने भाजपा ज्वाइन किया। इस  मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक माइकल लोबो ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत के हाथ मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने ‘कांग्रेस छोड़ो, बीजेपी को जोड़ो’ स्लोगन का भी जिक्र किया।

दरअसल, इससे पहले गोवा में कांग्रेस के विधायक दल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में विलय के लिए एक प्रस्ताव पेश किया. इससे कुछ ही देर पहले भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावड़े ने दावा किया था कि कांग्रेस के आठ विधायक जल्द ही सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे। इसके कुछ देर बाद सीएम प्रमोद सावंत के साथ कांग्रेस विधायकों की तस्वीर आ गई. इस घटनाक्रम से पहले तक 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 जबकि भाजपा के 20 सदस्य थे।

बता दें कि 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इसी साल फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रुप में ऊभरी थी। जिसके चलते भाजपा ने गठबंधन करके राज्य में सरकार बना ली। वहीं कांग्रेस के 11 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन अब 11 में 8 अगर बीजेपी में जा रहे हैं तो कांग्रेस के पास महज तीन विधायक ही रह जाएंगे। कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार की जदयू को भी ऐसा ही झटका लगा था। जब गोवा में जदयू के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।

कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले विधायकों के नाम


1. दिगंबर कामत
2. माइकल लोबो
3. देलीला लोबो
4. राजेश फलदेसाई
5. केदार नाइक
6. संकल्प अमोनकर
7. अलेक्सो सिकेरा
8. रूडोल्फ फर्नांडीस 

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैं आठों विधायकों का बीजेपी में शामिल होने के लिए स्वागत करता हूं। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है लेकिन मुझे लगता है कि गोवा में कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है। पूरे देश भर में लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।’

आठों विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा संकल्प अमनोकर, रुडॉल्फ फर्नांडीस, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, एलेक्जियो सिक्चेरा और डेलियाह लोबो शामिल हैं। गोवा में अब कांग्रेस के आधे से भी कम विधायक बचे हैं। इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों ने जीत दर्ज की थी। 8 विधायकों के बीजेपी में जाने के बाद अब कांग्रेस के पास केवल तीन विधायक बचे हैं।

उधर, गोवा में ‘ऑपरेशन लोटस’ के खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा की विजिबल सक्सेस के कारण गोवा में बीजेपी ने ऑपरेशन कीचड़ तेजी से चलाया। बीजेपी घबराई हुई है। यात्रा को कमजोर करने के लिए डायवर्जन और दुष्प्रचार का डेली डोज दिया जाता है। हम अडिग हैं। हम बीजेपी की इन गंदी चालों से उबरेंगे।’

कांग्रेस प्रवक्ता पवन बंसल ने ट्वीट किया, ‘सुना है भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई बीजेपी ने गोवा में ‘ऑपरेशन कीचड़’ आयोजित किया है। सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो… जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफर में साथ नहीं दे पा रहे, वो बीजेपी की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएं तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।’

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे। इसमें से बीजेपी गठबंधन (एनडीए) के 25 विधायक जीते थे जबकि कांग्रेस के 8 विधायक। गोवा कांग्रेस के ये विधायक काफी समय विधायक काफी समय से पार्टी हाईकमान से नाराज चल रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर की राजनीति को लेकर वह राहुल गांधी से बातचीत के लिए समय चाहते थे लेकिन ऐसा न हो पाने के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का मन बनाया।

दिगंबर कामत पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं माइकल लोबो चुनाव से पहले ही पत्नी समेत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। गोवा कांग्रेस में इस तरह की स्थिति जुलाई महीने में भी आई थी। हालांकि तब कांग्रेस ने सक्रियता दिखाते हुए विधायकों के दल बदल को रोक दिया था। तब पार्टी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने आरोप लगाया था कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत कांग्रेस के दूसरे विधायकों को पार्टी के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं। दोनों के खिलाफ विधानसभा स्पीकर के समक्ष अयोग्यता की याचिका भी दाखिल की गई थी।

इससे पहले 2019 चुनाव में भी कांग्रेस को इस तरह का झटका लगा था। तब पार्टी के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद 2 और विधायक बीजेपी में गए थे। गोवा विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं लेकिन 13 सीटें होने के बावजूद बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने में सफल रही थी।

Rashifal

राशिफल, 14 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 13 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

14 सितंबर 22 :

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

14 सितंबर 22 :

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

14 सितंबर 22 :

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

14 सितंबर 22 :

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

14 सितंबर 22 :

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

14 सितंबर 22 :

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में समझ-बूझ के उठाए गए आपके क़दम फलदायी होंगे। इससे आपको समय पर योजनाएँ पूरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही नई परियोजनाएँ शुरू करने के लिए सही समय है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

14 सितंबर 22 :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

14 सितंबर 22 :

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

14 सितंबर 22 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

14 सितंबर 22 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

14 सितंबर 22 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

14 सितंबर 22 :

चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932