बेसिक फर्स्ट एड व पोस्ट कोविड अवेयरनेस पर लेक्चर दिया     

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़चंडीगढ़  –   15 सितम्बर  : 

            सेंट ऐनीज़ कान्वेंट स्कूल, से. 32 ने स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों व स्टॉफ के सदस्यों के लिए बेसिक फर्स्ट एड व पोस्ट कोविड अवेयरनेस पर लेक्चर रखा जिसके लिए स्कूल के ही पूर्व छात्र रहे पुलिस हॉस्पिटल, से. 26 के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला को आमंत्रित किया गया। डॉ. कपिला ने इस विषय पर सभी को अनेक उपयोगी जानकारियां दीं।   

            डॉ. अभिषेक कपिला ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया व बताया कि 12 वर्ष बाद अपने स्कूल में आकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। उन्होंने सेवा का अवसर देने के लिए स्कूल प्रिंसिपल व अन्य सभी का धन्यवाद भी किया।

आईएमए सेक्टर 35 में  नर्सिंग सी एम् ई  में  100 नर्सों ने भाग लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़चंडीगढ़  –   15 सितम्बर  : 

                        पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश व्  आसपास के शहर की लगभग 100 नर्सें , नर्सिंग कॉलेज  के सीनियर  नर्सिंग छात्रों  ने भी  भाग लिया। सी एम् ई  का विषय ‘सुरक्षित मातृत्व व् नवजात केयर के छेत्र में नवीनतम टेक्नोलॉजी की विस्तृत जानकारी सभी नर्सेज तक पहुंचना था

     
                        नॉर्मल और सिजेरियन डिलीवरी और नवजात शिशु  से जुड़ी अहम व् लेटेस्ट जानकारी दी गयी व् इस विषय पर हो रही लेटेस्ट रिसर्च पर लेक्चर व् वर्कशॉप के माध्यम से पुनर्जीवन और देखभाल पर चर्चा की गई।
डॉ.भवनीत भारती, निदेशक प्रिंसिपल , डॉ बीआर अंबेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान, मोहाली और डॉ लव समपुरन जोत कौर, प्रोफेसर; विभागाध्यक्ष, देश भगत यूनिवर्सिटी  स्कूल ऑफ नर्सिंग सी एम् ई की  मुख्य अतिथि थीं।


            “नर्सिंग इन दिनों युवाओं द्वारा किए जाने वाले सबसे अच्छे प्रोफेशन  में से एक है। मुझे कहना होगा कि यह है हमारे छात्रों के स्किल डेवलपमेंट  के लिए इस तरह की पहल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि वे मरीजों की बेहतर सेवा कर सके। मैं मदरहुड अस्पताल को  धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं।

             डॉ. भारती, निदेशक/ प्रिंसिपल  डॉ. बी.आर अम्बेडकर राज्य आयुर्विज्ञान संस्थान, मोहाली ने कहा
डॉ लवसमपुरनजोत कौर, प्रोफेसर  विभागाध्यक्ष, देश भगत यूनिवर्सिटी स्कूल आफ नर्सिंग ने अपने भाषण के दौरान पूरे नर्सिंग स्टाफ को प्रोत्साहित किया और कहा, “अन्य क्षेत्रों की तरह, नर्सिंग” उद्योग भी हर दिन विकसित हो रहा है। नई मशीनें आई हैं व् प्रौद्योगिकियों की सहायता से जिससे मरीजों की देखभाल करना और उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराना आसान हो गया है।  

            डॉ. नीरज कुमार पूर्व आई एम् ए प्रेसिडेंट व् मदरहुड चैतन्य अस्पताल के डायरेक्टर  ने दोनों मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया में नर्सिंग स्टाफ के अपार योगदान के लिए अपनी तरह के शब्दों और आभार व्यक्त किया

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 September, 2022

यातायात नियमों की अनदेखी करना से जिदगी को खतरे में डालना :- इन्चार्ज ट्रैफिक

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंहके निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस सन्दर्भ में इन्चार्ज सुरजपुर ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे लेन बदलनें हेतु ट्रैफिक नियम तथा हाइवे पर अवैध पार्कंग तथा स्पीड में वाहन चलानें हेतु जागरुक किया गया । इन्चार्ज ट्रैफिक नें बताया कि हाईवे पर वाहन चालको को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी करना जीवन पर भारी पड़ सकता है । इसलिए यातायात नियमों की पालना करनें में अनदेखी ना करें औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें । इसके साथ ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि अगर आप बाइक चलाते समय और कार चलाते समय हेल्मेट पहननें तथा सीट बेल्ट के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हो तो आप खुद को खतरे में डाल रहे है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद की जिन्दगी तथा दुसरो की जिन्दगी को खतरे में डालनें से बचाएं ।

क्राईम ब्रांच नें मोटर साईकिल चोरी मामलें में 3 को किया काबू

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहन्द्र सिंह ढाण्डा के नेंतृत्व में चोरी के मामलें में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान निहाल सिंह पुत्र नाथ राम, मनप्रीत सिंह पुत्र नाथ राम वासीयान गाँव चण्डियाला डेरा बसी पंजाब तथा राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गाँव दप्पर कालौनी लालडू के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 30.08.2022 को उपरोक्त आरोपियों नें रोनक होटल पिन्जोर के पास स्पलैण्डर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था पीडित व्यकित गुरप्रीत पुत्र धर्मपाल वासी गणेशपुर भौरिया पंचकुला की शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच की टीम नें तीनों आरोपियो को कल दिनांक 14 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमाडं पर लेकर पुछताछ करनें उपरान्त न्यायिक हिरासत भेजा गया । ताकि आरोपियो से अन्य चोरी की वारदात का खुलासा किया जा सके ।

भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 114 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व कल दिनांक 14 सितम्बर में पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सलिम पुत्र पाला राम वासी उगलाना नारनौंद जिला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस विभाग में सिपाही, दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद हेतु भर्ती प्रक्रिया चल रही है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारो के फिन्गर प्रिन्ट का मिलान नही हो पा रहा है जिनसे पुछताछ के दौरान पाया गया कि उम्मीदवारो नें अपनी लिखित परिक्षा दुसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त करके थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 14 सितम्बर को सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 114 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पेट्रोल पंप लगवानें के नाम पर 57 लाख रुपयों की ठगी के मामलें में आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 सितम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में स.उप.नि. जगदीश कुमार द्वारा षडयंत्र रच कर पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर 57 लाख 17 हजार रुपयो की धोखाधडी के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमित चौधरी पुत्र श्री राजपाल अमरावती इन्कलेव, तहसील कालका जिला पंचकुला हाल निवासी मकान छावडी मौहल्ला, नाथूपुर, गुरुग्राम के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता /पीडित शमित कुमार पुत्र खुशदेव राज वासी पुरानी सब्जी मण्डी कालका पंचकुला नें थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मुलाकात वर्ष 2020 में उपरोक्त आरोपी अमित चौधरी नामक व्यकित से हुई । जिसनें कहा कि उसकी बडे अधिकारियो के साथ काफी अच्छी जान पहचान है और कई लोगो को नौकरी पर तथा कई लोगो को पट्रोल पम्प भी दिलवा चुका हैं और आरोपी नें पीडित/शिकायतकर्ता को पिंजोर में एचपी का पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर कुल 70,00,000/- सतर लाख रुपयो की सौदा किया । जिसनें कहा कि पहले 60 लाख रुपये पहले और बाकि पैसे काम होनें के बाद होगें । जिस नें शिकायतकर्ता नें आरोपी अमित कुमार को दिनांक 08.01.2020 को आरोपी के बैंक खाते में 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिएं । उसके बाद शिकायतकर्ता नें आरोपी अमित चौधरी की मांग पर कुल 5717000/- आरटीजीसी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए । उसके उपरान्त शिकायतकर्ता नें जब पेट्रोल पंप बारें पुछा तो दोषी नें कोविड-19 का बहाना बनाकर कहा कि आपका काम देरी से चल रहा है । उसके कुछ दिन बाद फिर शिकायतकर्ता नें माह अक्तुबर 2020 मे पेट्रोल पंप बारें पुछा तो उसनें कहा कि कोविड-19 के चलते पट्रोल पम्प रद्द हो चुका है जिस पर शिकायतकर्ता नें एचपी पेट्रोल पंप अधिकारियो से अपनी दरखास्त बारें पुछताछ की गई जो अधिकारियों नें कहा कि इस नाम की कोई दरखास्त यहां पर प्राप्त हुई है । फिर शिकायतकर्ता नें जब आरोपी अमित से इस बारे पुछा तो वह टालमटोल करनें लगा औऱ पैसे वापिस करनें बारें कहा तो वह टाल मटोल करता रहा जिसनें पैसे के लिए बैंक के चैक दिए जिन चैक को बैंक में लगानें के बाद बाउंस हो गए । आरोपी नें पीडित को पेट्रोल पंप दिलवानें के नाम पर फर्जी दस्तावेज नोओवजैक्शन सर्टिफिकेट तैयार करके कुल 57 लाख 17 हजार रुपये की धोखाधडी की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 506 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 14 सितम्बर को मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

Inaugural function presided over by Prof. Raj Kumar, V C, P U

Koral ‘Purnoor’, demokretic front, Chandigarh – 15 September :

Inaugural function presided over by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor Panjab University and attended by Director Inst Mohali Director Niper and Executive Director NABI.

The Vice Chancellor PU laid stress on interdisciplinary approach in science. 

Prof Rajiv Ahuja talked about sustainable fuels and hydrogen as a  Lena sustainable fuel 

Prof Dulala Panda talked about developments in anti cancer agent.

Prof Pareek from Nabi talked about technologies for developing agricultural Rey.

Prof Amitav Patra, Director Inst talk about nano particles for proton harvesting and energy.

Prof Yashwant Gupta from TIFR Pune talk about advanced radio telescopes.

Prof J Srinivasan from IISC Bangalore tales about effects of climate change. 

Ms Hargunjit Kaur Secretary Industries Chandigarh administration talked about start up policies of the Govt.

The sessions were actively interactive and students interaction. 

The coordinator Prof Desh Deepak Singh and the organising team have coordinates the events and there are also exhibition stalls where technology centres and companies start ups are showcasing their products.

Hindi Diwas celebrated by Sector 25 Hostels

Koral ‘Purnoor’, demokretic front, Chandigarh – 15 September :

Girls Hostel No 8,9,10, International Hostel and Boys hostel no 8 celebrated Hindi Diwas today at the International Hostel. The students read poems and shared their views about the significance of Hindi language.

Prof Yojna Rawat, the chief guest of the occasion deliberated on importance of hindi language and its spread in the era of globalization. She argued that hindi is not just a language but a carrier of our culture too. One can express one’s emotions in a mother language only. She also shared various opportunities available to the students pursuing hindi courses.

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बी. डी. पी. ओ. सहित तीन पंचायत सचिवों के खि़लाफ़ मुकद्दमा दर्ज

  • दो पंचायत सचिवों को किया गिरफ़्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

           पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने वीरवार को ग्राम पंचायत मनावा ज़िला तरन तारन की ज़मीन चकोते पर देने सम्बन्धी पिछले दो सालों में चकोतो की रकम 8,85,000 रुपए कम वसूली दिखाकर पंचायती फंडों में फ्रॉड और गबन करने के दोषों के अंतर्गत तत्कालीन बी. डी. पी. ओ., सहित तीन पंचायत सचिवों के खि़लाफ़ मुकद्दमा दर्ज करके दो पंचायत सचिवों को गिरफ़्तार किया है।

           इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में ब्यूरो ने दोषी लाल सिंह, एस. ई. पी. ओ., चार्ज बी. डी. पी. ओ. वलटोहा, ग्राम पंचायत मनावा के पंचायत सचिव राजबीर सिंह, ग्राम विकास अफसरों (वी. डी. ओ.) परमजीत सिंह और सारज सिंह के खि़लाफ़ मुकद्दमा नंबर 16, तारीख़ 14. 09. 2022, जुर्म अधीन धारा 406, 409, 420, 468, 471 और 120-बी, आई. पी. सी. और 13(1) (ए), 13 (2) भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर में मामला दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मुकद्दमे में पंचायत सचिव राजबीर सिंह और वी. डी. ओ. परमजीत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

           प्रवक्ता ने विवरण देते हुये बताया कि पंचायत मनावा, ब्लाक वलटोहा की तरफ से साल 2019- 20 में पंचायत की 24 एकड़ 07 कनाल 09 मरले ज़मीन चकौतेदारों को 7,35,000 रुपए में देकर चकोते की प्राप्त यह रकम ग्राम पंचायत मनावा के बैंक खाते में आज तक भी जमा नहीं करवाई गई। इसके इलावा लाल सिंह, एस. ई. पी. ओ. चार्ज बी. डी. पी. ओ. बतौर प्रबंधक और राजबीर सिंह पंचायत सचिव की तरफ से हाईकोर्ट और पंचायत विभाग की हिदायतों अनुसार ज़मीन की बोली न करवा के उक्त ज़मीन की बोली को मुबलग 7,35,000 रुपए के मुकाबले अपनी मनमर्ज़ी की कीमत पर अपने चहेते को साल 2020-21 और साल 2021-22 में क्रमवार मुबलग 3,35,000 रुपए और 2,50,000 रुपए में कम कीमत पर दे दी। इस तरह इन पंचायत मुलाजिमों ने दो सालों में चकोते की रकम 8,85,000 रुपए की कम वसूली दिखाकर पंचायत के फंडों में यह फ्रॉड और गबन किया गया है जिस कारण इन दोषियों के विरुद्ध मुकद्दमा फ़ौजदारी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और मुकद्दमे की आगे जाँच जारी है।

सरहदी निवासियों और किसानों की सुविधा के लिए रावी नदी पर दो पौंटून पुलों के निर्माण के लिए तैयारियाँ मुकम्मल – हरभजन सिंह ई. टी. ओ.


राकेश शाह,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 सितंबर :

            पंजाब सरकार ज़िला अमृतसर के ब्लाक अजनाला के गाँव दरिया मूसा और गाँव कोट रजादा में रावी नदी पर दो पौंटून पुल सितम्बर 2023 के अंत तक बनाने के लिए तैयार है। एक बार जब यह पुल चालू हो जाते हैं, जिससे किसानों को अपने पशुओं और अन्य हलकी खेती-मशीनरी को दरिया के पार अपनी खेती वाली ज़मीनों की तरफ ले जाने के लिए किश्तियों की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

            यह पुल 4.62 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किये जाएंगे, जोकि अजनाला क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सरहद के नज़दीक स्थित एक दर्जन गाँवों के निवासियों ख़ास कर किसानों की अपने खेतों तक आसान पहुँच यकीनी बनाएंगे। इस पहलकदमी से लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वे लम्बे समय से इसकी माँग कर रहे थे।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने बताया कि अजनाला ब्लाक का इलाका अंतरराष्ट्रीय सरहद के बिल्कुल नज़दीक है और लोगों को अपने रोज़मर्रा के कामों और कृषि के कामों के लिए रावी नदी पार करने के लिए काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि सरहदी क्षेत्र के लिए निर्धारित सुरक्षा उपायों के मद्देनज़र यहाँ स्थायी पुलों का निर्माण नहीं किया जा सकता है, इसलिए राज्य सरकार ने यह पौंटून पुल मुहैया करवाने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि गाँव दरिया मूसा और कोट रजादा में बनने वाले पुलों से कई गाँवों के किसानों और निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।

            लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पुलों के निर्माण के बाद किसान अपनी फसलों की बुवाई और कटाई के मकसद से अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ रावी नदी के पार आसानी से आ-जा सकेंगे।

स. ई. टी. ओ. ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से दोनों पौंटून पुलों के निर्माण के लिए क्रमवार 236.02 लाख रुपए और 226.34 लाख रुपए की प्रशासनिक मंज़ूरी दी गई है और इस सम्बन्धी टैंडर पहले ही जारी किये जा चुके हैं।

            ज़िक्रयोग्य है कि पौंटून पुल एक फलोटिंग ब्रिज है जो विशेष तौर पर पैदल चलने वालों और हलके वाहनों के लिए बनाया जाता है। प्रस्तावित पुलों का प्रयोग 10 मीट्रिक टन से कम भार वाले वाहनों के लिए किया जा सकता है और यह सुविधा साल में नौ महीनों की मियाद के लिए उपलब्ध रहेगी। मंत्री ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान इन पुलों को हटा कर सुरक्षित जगह पर रखा जायेगा और मानसून सीजन की समाप्ति के बाद फिर उसी जगह पर स्थापित किया जायेगा।

            स. ई. टी. ओ. ने आगे बताया कि पौंटून पुल के उपलब्ध होने से रावी नदी पार करने वाले लोगों को ज़रूरत पड़ने पर समय पर डाक्टरी सहायता का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पुल पशुओं को लाने और ले जाने के लिए भी लाभदायक सिद्ध होंगे क्योंकि मौजूदा समय में किसान पशुओं को लाने और ले जाने के लिए किश्तियों का प्रयोग करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सशक्त नेतृत्व में महिलाओं, युवाओं विशेषकर बच्चों के उत्थान के लिए उठाए जा रहे कदम आज बन रहे है मिसाल- बंन्तो कटारिया


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 15 सितंबर  :   

      राज्य स्तरीय पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह की बधाई देते हुए भाजपा प्रेदश कार्यकरणी की सदस्य और गेल की पूर्व निदेशक बंन्तो कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सशक्त नेतृत्व में महिलाओं, युवाओं विशेषकर बच्चों के उत्थान के लिए उठाए जा रहे कदम आज मिसाल बन रहे हैं।
            श्रीमती कटारिया ने कहा कि कुपोषण हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। पर्याप्त पोषण आहार न मिलने से महिलाओं में खून की कमी होने से बीमारी और उनके दिनचर्या के काम में रूकावट पैदा होती है। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने कुपोषण को देश में जड़ से खत्म करने के लिए वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पोषण मिशन का संकल्प लिया । बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण स्तर में बढोतरी करने के लिए इस पहल में हरियाणा अच्छा काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अगस्त 2020 में मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना की शुरुआत की । इस योजना के तहत 9 लाख बच्चों और 3 लाख महिलाओं को सप्ताह में छह दिन दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि उनका पोषण स्तर बढाया जा सके।


            श्रीमती कटारिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुपोषण मुक्त भारत अभियान में भागीदारी करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने राजनीति से लेकर सामाजिक, प्रशासनिक व्यवस्था में आमजन की भागीदारी के साथ सुधार करते हुए नए भारत के निर्माण की नींव रखी है। महिलाओं, युवाओं विशेषकर बच्चों के उत्थान के लिए उठाए जा रहे कदम आज मिसाल बन रहे हैं।


            उन्होंने कहा कि भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने चावल, गेहूं, मक्का, बाजरा, मसूर, मूंगफली, अलसी, सरसों और सोयाबीन की 79 बायोफोर्टिफाइड किस्में विकसित की हैं। आलू, शकरकंद, रतालू और अनार की 8 बायोफोर्टिफाइड किस्मों को किसानों के बीच लोकप्रिय बनाया जा रहा है। प्राकृतिक खेती, नैनो, यूरिया को बढ़ावा और मिट्टी के पोषक तत्वों की जानकारी के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी कई अहम पहल केंद्र सरकार ने की हैं।


            उन्होंने बताया कि चूल्हे पर खाना बनाती महिलाओं की आंखों में आये पानी व धुंए के कारण होती दमे की बीमारी को नरेंद्र मोदी ने महसूस किया और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद महिला को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है। शौचालय की कमी के चलते महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा की होने वाली चिंता को दूर करते हुए प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण पर जोर दिया।

स्कूल शिक्षा विभाग में जल्द शुरू होगी ई. टी. टी. अध्यापकों की भर्ती

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  15 सितंबर  : 

            पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में ईटीटी पदों के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह प्रगटावा आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता की तरफ से किया गया।


            प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अदालती मामलों के कारण ईटीटी अध्यापकों की भर्ती देरी हो गई है परन्तु शिक्षा विभाग की तरफ से पूरी नेकदिली से इन मामलों की पैरवी की जा रही है। इसके इलावा अब शिक्षा विभाग की तरफ से ईटीटी अध्यापकों की भर्ती सम्बन्धी नियमों में भी संशोधन कर दिया गया है जिस कारण विभाग ईटीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहा है।


            उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्व जानबूझ कर नौजवानों को गलत रास्ते पर लगा कर विभाग को धरने-प्रदर्षन की धमकियां भी दिला रहे हैं।
           

            प्रवक्ता ने समूह नौजवानों से अपील की कि वे किसी की भी बातों में न आएं और सरकार को कुछ समय दंे जिससे सभी प्रक्रियाओं को नियमों अनुसार मुकम्मल करते हुए ईटीटी अध्यापकों के पदों के लिए इश्तिहार जारी किया जा सके।

            राजनैतिक हितों के लिए बेरोज़गार अध्यापकों को बरतने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुये प्रवक्ता ने कहा कि यदि शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज न आए तो उनके खि़लाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिम्पा ने राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस के अवसर पर 15 इंजीनियरों को किया सम्मानित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  15 सितंबर  : 

                        पंजाब के 10 जिलों ने ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ के अंतर्गत सभी ग्रामीण घरों को साफ़ और सुरक्षित पानी की सुविधा मुहैया करवाने में देश के अग्रणी राज्यों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस गौरवमयी उपलब्धि पर जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने विभाग के सभी इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई पेश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार सभी पंजाब निवासियों की प्राथमिक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए उचित और सार्थक यत्न कर रही है।

                        स्थानीय महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में 55वें इंजीनियर दिवस के अवसर पर करवाए समागम के दौरान बोलते हुये जिम्पा ने कहा कि किसी भी राज्य की तरक्की में वहाँ के इंजीनियरों की बहुत बड़ी भूमिका होती है और राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम चमकाने में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की तरफ से डाले योगदान के लिए वह बधाई पेश करते हैं। पाईपों के द्वारा 100 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को घरों में साफ़ पानी पहुँचाने वाले 10 ज़िले बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, मलेरकोटला, मुक्तसर, पठानकोट और एसएएस नगर हैं। इन जिलों के कुल 11 लाख 55 हज़ार 725 घरों को पाईपों के द्वारा नलों के ज़रिये साफ़ और सुरक्षित पानी मुहैया करवाया गया है।


                        इंजीनियर दिवस पर बोलते हुये जिम्पा ने कहा कि इंजीनियरों के समर्पण और ज्ञान के कारण ही दुनिया में बहुत सी नयी खोजें हुई हैं जिसने मानव जीवन को आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि कुदरती स्रोतों के उत्तम प्रयोग करने के लिए अलग- अलग क्षेत्रों के इंजीनियर सख़्त मेहनत करते हैं और उनके योगदान की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। पानी, हवा और धरती को साफ़- सुथरा और शुद्ध रखने के लिए उन्होंने इंजीनियरों को और प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियर दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर जिम्पा ने सभी इंजीनियरों को अपनी शुभकामवाएं दीं।

            इस अवसर पर जल सप्लायी और सेनिटेशन मंत्री ने राज्य भर में से विभाग के 15 इंजीनियरों को सम्मानित किया जिनमें विक्रम सिंह, प्रभजोध सिंह, सन्दीप बावा, पारस मल्होत्रा, सतपाल, हनी गुप्ता, सरबजीत सिंह, परमवीर सिंह, विनोद कुमार, ऋतेष गर्ग, पुनीत भसीण, माइकल, केवल गर्ग, पुनीत गर्ग और कार्तिक जिन्दल के नाम शामिल हैं।

                        समागम के दौरान जल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी, विभाग प्रमुख विपुल उज्जवल और मुख्य इंजीनियर (उत्तरी) कुलदीप सिंह सैनी ने भी संबोधन किया। इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध पानी माहिर डा. इंजीनियर थोमस गरीसचैक (जर्मनी) और डॉ. दीपांकर साहा ( केंद्रीय ग्राउंड वाटर बोर्ड) ने विशेष तौर पर शिरकत की। जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के पंजाब के अलग-अलग स्थानों से आए इंजीनियरों के इलावा मुख्य इंजीनियर ( दक्षिणी) इंज. जे. जे. गोयल, मुख्य इंजीनियर ( केंद्रीय) इंज. आर. के. खोसला, इंज. ऐचपीऐस सैनी और इंज. केएस बीहला भी उपस्थित थे।