जीएमएचएस-43 ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर योग प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन पर सितंबर माह में चल रहे पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के तहत चण्डीगढ़ में आज राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, सेक्टर 43 -ए के विद्यार्थियों ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर बेहद सुन्दर एवं अद्भुत योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

            योग के इस प्रदर्शन में सरल से लेकर कठिन योगासनों को दिखाया गया। इस वर्ष पोषण माह को महिला और स्वास्थ्य एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित रखा गया है। पोषण अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य कुपोषण की बाधाओं से मुक्ति पाना है और इसके लिए योग अभ्यास को एक महत्वपूर्ण विषय के तौर पर रखा गया है।

छठ पूजा त्यौहार की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            चण्डीगढ़ पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में अगले माह आने वाले छठ पूजा त्यौहार की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई जिसमें फ़ैसला लिया गया कि 30 अक्तूबर को सेक्टर 42 स्थित सन लेक पर हर साल की तरह ही महापर्व छठ पूजा त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

            संस्था के वरिष्ठ सदस्य  सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि घाट पर पहुचने वाले श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रशासन के साथ मिलकर पहले से पुख्ता इंतज़ाम किये जाने बारे में चर्चा हुई।

            बैठक में डीके सिंह, राजिंदर सिंह, डॉ. एसडी पांडे, यूके सिंह, विक्रम यादव, गोविन्द राव व भोला रॉय आदि भी शामिल रहे। 

मंच एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने समाज, स्कूल व माता पिता का नाम रौशन कर सकते है – ललित कालड़ा 

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कलवाली  –  19 सितंबर :

            जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में जयपुर संभाग के अंतर्गत संकुल स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस उत्सव में हरियाणा व राजस्थान की 130 से अधिक छात्र-छात्राएं हस्तकला व नृत्य कला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन  बेहतर तरीके से कर रही है। नृत्य और कला के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज को बेटी बचाने का भी सन्देश दिया है। इसमें दिव्यांग बच्चे भी भाग ले रहे हैं।

            कला उत्सव का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कालडा व जजों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना का गुणगान कर विधिवत रूप से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र बेनीवाल ने बाहर से आए हुए विद्यार्थियों और एस्कॉर्ट का विद्यालय  में पहुंचने पर स्वागत किया।

            उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर इंसान के अंदर प्रतिभा छिपी हुई होती है लेकिन संकोच के कारण अधिकतर लोग अपनी प्रतिभा को बाहर नहीं निकाल पाते और वह उसके अंदर ही दबकर रह जाती है। प्रधानाचार्य  ललित कालडा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। हस्तकला, वाद्य यंत्र और नृत्य कला में से किसी एक में निपुणता हासिल होनी चाहिए। कलाओं का प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को मंच पर आना होता है। मंच एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने समाज, स्कूल व माता पिता का नाम दुनिया में रोशन कर सकते हो । मंच के ऊपर आकर हमें  झिझक और संकोच नहीं करनी चाहिए बल्कि निडर होकर अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहिए।

            संगीत अध्यापक मुकेश राणा व कला अध्यापिका दीपिका उप्रेती ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता   क्षत्रिय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। नृत्य कला में छात्र छात्राओं ने हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी  वेशभूषा घाघरा, बोरला, कंठी, कुर्ता, धोती, चूंदड़ी, पगड़ी पहनकर अपनी अपनी संस्कृति को बेहतर ढंग से दिखाने का प्रयास किया।

            राजस्थानी गीत घूमर घूमर घूमे र बाईशा, कालो कूद पडो रे मेले में, साइकिल पंचर कर लायो पर हिमानी व तनीषा, हरियाणवी लोक नृत्य में मेरे काले रंग के दामण की झोल कसूती सै, मेरा नो डांडी का बीजना, मेरी सासू की चटोरी जीभ मांगे रै जलेबी, टोकरी पीतल की रे, मत छेड़ बलम मेरे कुर्ते ने हो जागी तकरार आदि गीतों पर रवीना, रंजना, गरिमा खुशी ने नृत्य किया। पंजाबी गीत चल मेले नू चलिए, बाकी सारी दुनिया में जा के देख लो हुस्न पंजाब का देख आदि गीतों पर नवजोत कौर, लवदीप व दिनेश ने डांस किया तो विद्यार्थी भी उनके साथ झूमने लगे।

            हस्तकला में भी विद्यार्थियों ने अपनी हाथ से बनाई हुई मूर्तियों, खिलौनों और क्ले का प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों ने मिट्टी से बनाई हुई मूर्तियां पुराने कपड़ों से तैयार किए गए खिलौने बहुत ही सुन्दर लग रहे थे।विद्यार्थियों ने उपस्थित जजों के सामने पेंटिंग और चित्रकारी का अनोखा प्रदर्शन किया। वाद्य यंत्रों में जेएनवी के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने हारमोनियम तबला गिटार ढोलक बैंजो चिमटा डफली मंजरी आदि वाद्य यंत्रों पर अपने हाथों की कला का गीतों की धुन के साथ सामंजस्य बिठाकर अच्छा प्रदर्शन किया।

            बच्चों की कला को जज करने के लिए चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के सांस्कृतिक विभाग के निदेशक रणजीत सिंह बनता, व्याख्याता नितिन सचदेवा, गुरप्रीत कौर, सीएमके कॉलेज सिरसा के व्याख्याता रंजना ग्रोवर, ओढ़ा की व्याख्याता अभिलाषा शर्मा, शंकर आर्ट गैलरी सिरसा के निदेशक गिरिजा शंकर, फतेहाबाद मॉडल संस्कृति स्कूल से नेहा शर्मा और सिरसा से राम सिंह यादव ने भाग लिया और अपनी भूमिका को बखूबी निभाया।

            इस मौके पर नवीन लांबा, अमित भाटिया, मुकेश राणा, गौतम खत्री, ललित प्रताप, कामेश्वर पिलानिया, रामनिवास यादव, महेंद्र बैरवा, बलराम सोलंकी, चरित्र नारंग, मुराद सिंह, सुनीता देवी, पूनम रानी, दीपिका उप्रेती, निशा, सीमा सक्सेना, भारती, राजरानी, प्रदीप, सुन्दर सिंह, राधेश्याम, मोहनलाल शर्मा, अमृत लाल सहित अनेक स्टाफ सदस्य व विधार्थी उपस्थित रहें।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 September 2022

यातायात पुलिस द्वारा चलाया जागरूकता अभियान

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 19.09.2022 से 25.09.2022 तक सप्ताहिक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुक अभियान की शुरु की गई है । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा ।

अभियान के तहत दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगानें हेतु तथा ओवर स्पीड में वाहन नहीं चलाने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवर लोड माल/सवारी नहीं भरने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने व नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने की समझाइश हेतु जागरुक किया जायेगा ।

पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें । नशे की हालत में वाहन बिल्कूल न चलाएं और ना ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें । अगर हम यातायात नियमों को गंभीरता से पालन करेंगें तो सिर्फ हमारी यात्रा सुरक्षित ही नही, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा वाहन चलातें हमें ट्रैफिक नियमों को गम्भीरता से लेकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी लापरवाही परिवारों को जीवनभर का दर्द दे सकती है । इसलिए हमेशा ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही वाहन चलाएं ।

तेज हथियार से हमला के मामलें में दुसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर इन्सपेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज नरेन्द्र कुमार के द्वारा तेज हथियार से हमला , लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कन्हेया पुत्र राधे वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

                    जानकारी के मुताबिक दिनांक 14.08.2022 को पीडित खजांची लाल गर्ग सुपुत्र श्री अमृत लाल गर्ग वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.08.2022 को जब वह गाँव बुढनपुर में अपनी किरायानें की दुकान पर मौजूद था तभी वहां पर 6-7 लडके आएं पत्थर,लाठी हाथ में लिये तेज हथियार पर शिकायतकर्ता पर दुकान के अन्दर घुसकर मारपिटाई की । और तेज हथियार से हमला करते हुए कहा कि अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगें । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 323/324/506/34 तथा आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मारपिटाई के मामलें में चौथे आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

asdf

पुलिस नें पब्लिक प्लेस से जुआ खेलते 7 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

                                                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में पब्लिक प्लेस पर हंगामा करनें ,शराब पीनें तथा हुडंदग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस की अलग-2 टीम द्वारा कल दिनांक 18 सितम्बर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालें 07 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिवम पुत्र राज वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला , विकास पुत्र रणधीर वासी खडक मगोंली पंचकूला, करतार पुत्र रवि वासी खडक मगोलीं, विजेन्द्र सिंह पुत्र धर्मपाल वासी खडक मगोंली जिला पंचकूला, शक्ति पुत्र रवि वासी खडक मगोंली, शम्मी पुत्र मोहन लाल वासी खडक मगोंली, रवि उर्फ गुडिया पुत्र रघुबीर वासी आशियाना सेक्टर 20 के रुप में हुई ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 3010 रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

त्यौहारो के सीजन में ट्रैफिक समस्या से निपटनें हेतु मीटिंग का आयोजन  –   एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  19 सितम्बर  :

एसीपी ट्रैफिक  राजकुमार रंगा

                                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार एसीपी ट्रैफिक  राजकुमार रंगा द्वारा ट्रैफिक चालानिंग ऑफिसर के साथ मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें सभी ट्रैफिक चालानिंग इन्चार्जो को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात कंट्रोल के साथ-2 अपराधियों पर भी निगरानी रखें । अगर कोई व्यकित किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लें और अपनी ड़यूटी समय, पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें । इसके अलावा उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल बसो के लिए जारी किए गये आदेशो की पालना सख्त से करवाऐ अगर कोई बस चालक किसी प्रकार से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करता है तुरन्त उस कार्रवाई करें ।

                        इसके अलावा मीटींग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि तेज रफ्तार, बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट,  गल्त साइड ड्राइंविग तथा खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । इसके साथ ही कहा कि शहर में ट्रैफिक प्वाइंटों पर नियुक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपस में अपडेट रहनें हेतु व्टसअप ग्रुप बनाकर अपराध से संबधित तथा अन्य आदान प्रदान करनें हेतु निर्देश दिए गये । और कहा कि ट्रैफिक में जाम की स्थिति से बचनें हेतु बेहतर कार्य करें और तुरन्त मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति पैदा ना होनें दें । जाम की स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त मौका पर पहुंचें इसके अलावा हाईव पर तैनात क्यू.आर.टी राईडर को भी समय -2 निर्देश दें ।  

                        एसीटी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार ट्रैफिक ऑफिसरो के साथ मीटिग आयोजित करके विशेषकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई  करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है क्योकि आगे त्यौहारो की सीजन आ रहा है जो वाहनें के कारण ट्रैफिक में जाम की स्थिति से निपटनें हेतु उचित निर्देश दिए गये है इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय  ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें और खुद को अपनी व परिवार को सुरक्षित रखें ।

छछरौली के राजीव गांधी स्टेडियम में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन

कौशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली   –  19 सितंबर  : 

            राजीव गांधी स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर की अध्यक्षता में खंड स्तरीय महिला खेलकूद व सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल शेरपुर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मे विभिन्न गांव की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया।

            खेलों में 100, 300, 400 मीटर रेस व मटका दौड़, आलू चम्मच दौड़ व साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस में रामदुलारी पहले, अनु रानी दूसरे व सुषमा रानी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर में मीनाक्षी प्रथम, प्रियंका दूसरे व अंजलि तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 300 मीटर में शालू पहले, तनु दूसरे व हरप्रीत तीसरे स्थान पर रही।

            साइकिल रेस में काजल पहले, शाहमून जहां दूसरे व संगीता तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में सीडीपीओ छछरौली कुसुम लता द्वारा महिलाओं को पोषण माह के अंतर्गत पोषण शपथ दिलवाई गई ।

            कार्यक्रम में सीएचसी छछरौली से डॉक्टर भारती व स्कूल से पीटीआई निशा शर्मा, सोनिया, दुष्यंत कुमार, सुपरवाइजर किरण, सोनिया, नरदीप, नीता, प्रीति व सुमन उपस्थित रही।

प्रतियोगिता में नियमित रूप से हिस्सा लेने से नेतृत्व गुण का होता है विकास: प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी

खालसा कॉलेज में टैलेंट हंट-2022 आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली –   19 सितंबर : 

            खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में टैलेंट हंट-2022 प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

            कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2022 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में मेंहदी, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, गायन, वेस्टन डांस, क्वीज कॉन्टेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, नेचर फोटोग्राफी, स्पीच, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसीपल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अग्रणीय रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में उनके योगदान देने के लिए सराहना की।

            इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित रूप से प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास होता है और वे किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।  

पीएम मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े पर भाजपा जिला संगठन ने चलाया स्वच्छता अभियान

  • पीएम मोदी को भेजे हजारों शुभकामनाएं पत्रक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मनाते हुए भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आज जिला यमुनानगर के बुडिया मंडल में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से ही रूझान रहा है कि साफ सफाई स्वच्छता का सभी लोग ध्यान रखें,अगर हमारे आसपास का क्षेत्र साफ होगा तो सभी नागरिक स्वस्थ रहेंगे।

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भारतीय जनता पार्टी पूरी सादगी के साथ सेवा भाव से मना रही है, यह पूरे विश्व में एकमात्र उदाहरण है जहां किसी देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है, लोगों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस को लेकर काफी उत्साह है व लोग भी स्वेच्छा से सेवा सहयोग कर रहे है।  1990 के दशक में नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में आतंकवादियों की खुली चुनौती का जवाब देते हुए लाल चौक श्रीनगर पर तिरंगा झंडा लहरा कर अपनी बहादुरी का परिचय दे दिया था।  पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान में बच्चें भी सराहनीय योगदान दें रहे है,पीएम मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता है।

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा के सभी 13 मंडलों के सभी बूथो में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया, यह अभियान पार्टी ने बूथ स्तर तक चलाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भी पत्रक को के माध्यम से भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं के लिए जिला यमुना नगर की जनता ने हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजा है व इन योजनाओं को लागू करने के लिए धन्यवाद किया है।

             पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को भाजपा जिला संगठन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिन तक सेवा पखवाड़े के रूप में बड़ी सादगी व सेवा भाव  के साथ मना रहा है।

            इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, संजय शर्मा, मंडल महामंत्री मनोज धीमान,शेर सिंह,दिनेश काम्बोजभाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग सहित बहुत से कार्यकर्ता साथ रहे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा दी गई 11 लाख रुपये की ग्रांट से श्री बाल्मिकी धर्मशाला छछरौली का निर्माण कार्य हुआ शुरू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्दारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव छछरौली में श्री भगवान बाल्मीकि जी महाराज समिति , बड़ी बाल्मीकि बस्ती छछरौली में दी गई 11 लाख रूपये की ग्रांट से आज श्री बाल्मीकि धर्मशाला छछरौली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया,निर्माण कार्य का शुभारंभ विधीवत रूप से पूजन अर्चना करके किया गया।

             इस कार्य में भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, छछरौली बाल्मीकि सभा प्रधान नरेश कुमार,लब्बड,संजय,अमित,तुन्नी आदि साथ रहें,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल पूरी मेहनत के साथ हर गाँव में जाकर विकास कार्यों के लिए ग्रांट दे रहे है।

            भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर की गई ग्रांट से बाल्मीकी समाज की धर्मशाला के कार्य की शुरुआत हुई है इसके लिए वह शिक्षा मंत्री कंवरपाल का गांव छछरौली के गांव वासियों की तरफ से धन्यवाद करते हैं,यहां पर  भगवान श्री बाल्मिकी जी के नाम पर भव्य धर्मशाला बनाई जाएगी जिससे यहां व इसके आस पास रहने वाले सभी लोगों को लाभ होगा।

            भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह व मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ने बताया कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य करवा रही है, हर जाति हर वर्ग के लिए विकास कार्य करवा रही है ,भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिस से जुड़कर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त हो रहा है।

             श्री बाल्मिकी समाज कमेटी प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि बड़ी बाल्मिकी बस्ती में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर के नवनिर्माण व धर्मशाला के निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा मंजूर की गई ग्रांट का वह सभी बाल्मीकि समाज के लोगों की तरफ से धन्यवाद करते हैं ,आज से पहले किसी भी पिछले विधायक ने यहां पर बाल्मीकि समाज के लिए कोई ग्रांट नहीं दी लेकिन भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के प्रयासों से शिक्षा मंत्री कंवरपाल का बाल्मीकि मंदिर छछरौली में कुछ समय पूर्व कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रू॰ 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की थी ,अब उस ग्रांट से श्री बाल्मीकि धर्मशाला छछरौली का काम शुरू हो गया है इसके लिए वहां शिक्षा मंत्री कंवर पाल का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करते है।

            इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, छछरौली बाल्मीकि सभा प्रधान नरेश कुमार,लब्बड,संजय,अमित,तुन्नी,महेंद्र, नरेंद्र, श्याम लाल,मोनू,मोहन लाल,जोनी,पम्मा राम,सुरेश, कमल,राजेश,मोनी,रामकुमार, सुरेंद्र व बहुत से साथी उपस्थित रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस”  मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस” के उपलक्ष में दो दिवसीय “प्राथमिक उपचार गतिविधि”  का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर चेतना राठौर जो कि पिछले 10 वर्ष से कॉलेज प्रांगण में  प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लेती आ रही हैं उन्होंने कार्यशाला से पहले विद्यार्थियों को  प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया।

            सर्वप्रथम  कार्यशाला में छात्राओं द्वारा प्राथमिक सहायता के विषय में चर्चा समूह चर्चा की गई तत्पश्चात छात्रा सिमरन द्वारा अन्य छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा पेटी  की उपयोगिता एवं उसको उपयोग करने का तरीका बताया गया एवं अन्य  छात्राएं आरती, अमनप्रीत, सीमा एंव मोनिका द्वारा चार्ट के माध्यम से विभिन्न मौसमी बीमारियों के अंतर्गत कौन सी दवा प्राथमिक चिकित्सा के रूप में ली जा सकती है एवं घरेलू नुस्खे भी अन्य  छात्राओं को बताए गए।

            कॉलेज  प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने  इस कार्यशाला के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि “विश्व रोगी सुरक्षा दिवस” की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) द्वारा मई 2019 में की गई थी। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 का थीम दवा सुरक्षा है जिसका नारा दवा बिना नुकसान है और यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष  रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से  प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी छात्राओं को इस कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर चेतना राठौर एवं श्रीमती रिचा द्वारा किया गया।

            श्रीमती रिचा ने बताया कि प्रथम उपचार किसी व्यक्ति के जीवन में एक आधारशिला का काम करती है। जिसका समय पर मिलना अति आवश्यक हो जाता है।इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार  एस ओबरॉय  ने कार्यशाला की सराहना की।

खराब जीवनशैली से युवा आबादी में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक: डा.एच.के. बाली

दिल से जुड़ी बीमारियों के जल्द निदान के लिए लोग सीने में दर्द, अन्न्य लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें: डा. बाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  पंचकुला  –   18 सितंबर :
 

                        युवा पीढ़ी में हार्ट अटैक बढऩे के कारणों और इससे बचाव के तरीकों पर चर्चा करने के मकसद से पारस अस्पताल द्वारा एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने हृदय रोग माहिर डा. एच.के. बाली ने युवाओं को दिल की बीमारियों से दूर रहने के टिप्स दिए। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

                        पारस अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के बाली ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव, अस्वस्थ आहार, शारीरिक गतिविधियों में कमी व बढ़ते तनाव के कारण युवा आबादी में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल इतने बद्दतर हो रहे हैं कि अब 20 वर्ष की उम्र के नौजवानों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है।

                        उन्होंने नौजवानों को सुचेत रहते हुए सभी को फोन का कम उपयोग, स्वस्थ आहार, काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक, सुबह-शाम 30 मिनट का व्यायाम तथा सबसे अपने आसपास व खास दोस्तों से अपने सुख-दुख की बात को सांझा करने का सुझाव दिया। उन्होंने हार्ट अटैक के लक्ष्णों के बारे में बताया कि यह कैसे सीने में दर्द के सामान्य कारणों से अलग हैं।

            उन्होंने कहा कि दिल से जुड़ी बीमारियों के जल्द निदान के लिए लोग सीने में दर्द, अन्य लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें तथा तुरंत दिल के माहिर डाक्टर को दिखाएं। इस मौके उन्होंने युवाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह भी किया।