पंजाब पुलिस ने एक हफ़्ते में 5.56 किलो हेरोइन, 21.52 किलो अफ़ीम, 5 किलो गाँजा,  8.92 लाख रुपए ड्रग मनी समेत 392 नशा तस्कर/ सप्लायर किये काबू

 एनडीपीएस एक्ट के मामलों में भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तार भगौड़ों की संख्या 305 तक पहुँची

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 सितंबर :

           पंजाब पुलिस ने पिछले एक हफ़्ते में नारकोटिक ड्रग्गज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्स्टैंस (एन. डी. पी. एस.) एक्ट के अंतर्गत 33 व्यापारिक मामलों समेत 294 एफ. आई. आर. दर्ज करके 392 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया है।

            इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (आईजीपी) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने आज यहां अपनी साप्ताहिक प्रैस कान्फ्ऱेंस को संबोधन करते हुये बताया कि राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाने के साथ-साथ नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चला कर पुलिस ने एक हफ्ते में 5.56 किलो हेरोइन, 21.52 किलो अफ़ीम, 5 किलो गाँजा, 6.26 क्विंटल भुक्की, फार्मा ओपीओडज़ की 93261 लाख गोलियां/ कैपसूल/ टीके/ शीशियों के अलावा    8.92 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए शुरू की विशेष मुहिम के अंतर्गत इस हफ़्ते ऐनडीपीऐस मामलों में 25 और भगौड़े गिरफ़्तार किये जाने से गिरफ़्तारियों की कुल संख्या 305 हो गई है।

            बताने योग्य है कि डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी. जी. पी.) पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सख़्त हिदायतें दीं थीं कि वह हर मामले ख़ास तौर पर ड्रग रिकवरी से सम्बन्धित मामलों में अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे यह नशे की मामूली मात्रा की बरामदी ही हो।

जि़क्रयोग्य है कि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने सम्बन्धी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदी राज्य पंजाब से नशों की बीमारी पर नकेल डालने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिमें चलाईं जा रही हैं। डीजीपी की तरफ से सभी सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ को सभी नामी नशा तस्करों को काबू करने और अपने अधिकार क्षेत्रों में नशा तस्करी वाले संवेदनशील स्थानों की शिनाखत के सख़्त हुक्म दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस मुखियों को यह भी हिदायत की कि पकड़े गए सभी नशा तस्करों की जायदाद ज़ब्त की जाये जिससे उनसे नाजायज राशि बरामद की जा सके।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले की तेज़ी से जांच करने के लिए तीन सदस्यीय आल वुमैन एस. आई. टी. का गठन

  • एडीजीपी महिला मामले गुरप्रीत कौर दिओ की पूर्ण निगरानी में गठित की गई एस. आई. टी.

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 सितंबर : 

            डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोमवार को ए. डी. जी. पी. कम्युनिटी अफेअरज़ डिवीज़न और महिला मामले गुरप्रीत कौर दिओ की निगरानी अधीन तीन सदस्यीय आल वूमैन स्पैशल इन्वेस्टिगेशन टीम ( एस. आई. टी.) का गठन किया है जिससे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले की प्रभावी और तत्काल जांच को यकीनी बनाया जा सके।

            इस विशेष जांच टीम में एस. पी. काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना रुपिन्दर कौर भट्टी बतौर इंचार्ज और दो सदस्यों डी. एस. पी. खरड़-1 रुपिन्दर कौर और डी. एस. पी. ए. जी. टी. एफ. दीपिका सिंह सदस्यों के तौर पर शामिल हैं। यह एस. आई. टी. डीआईजी रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एस. एस. पी. एस. ए. एस. नगर विवेक शील सोनी की निगरानी अधीन काम करेगी, और काम की ज़रूरत अनुसार किसी और मैंबर का चयन कर सकती है।

            यह कार्यवाही मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से मामले की उच्च स्तरीय जांच के हुक्म दिए जाने से एक दिन बाद सामने आई है।

            चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये डी. जी. पी. गौरव यादव ने बताया कि इस मामले की जांच पूरी सक्रियता से चल रही है और पुलिस ने रविवार देर शाम उस विद्यार्थी और हिमाचल प्रदेश के दो अन्य व्यक्तियों समेत कुल तीन गिरफ्तारियां की हैं और दोषियों के पास से कुछ इलेक्ट्रानिक यंत्र भी ज़ब्त किये हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस को हर तरह का सहयोग देने के लिए डीजीपी हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश पुलिस का भी धन्यवाद किया।

            उन्होंने भरोसा देते हुये कहा कि एस. आई. टी. इस मामले की तह तक जांच करेगी और जो भी दोषी पाया गया उसे बख़्शा नहीं जायेगा।

            विद्यार्थियों, माता-पिता और समूह भाईचारे को अमन-शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए, डीजीपी ने उनको सभी सम्बन्धित विद्यार्थियों की गोपनीयता और सम्मान की रक्षा करने का भरोसा दिया। उन्होंने लोगों को यह भी अपील की कि वह जानकारी के लिए सिर्फ़ प्रामाणिक चैनलों पर भरोसा करें और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फैलाई जा रही अफ़वाहों, जोकि कई बार अप्रमाणित होती हैं, से गुरेज़ किया जाये।

पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों के ग्रैजुएट युवाओं के लिए स्टैनोग्राफी और कंप्यूटर की ट्रेनिंग के लिए आवेदनों की माँग : डॉ. बलजीत कौर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक, चंडीगढ़ 19 सितंबर :

            अनुसूचित जातियों के विकास के लिए पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान वाली सरकार लगातार यत्न कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित पंजाब राज्य के निवासी योग्य ग्रैजुएट (बी. ए. पास) युवाओं को पंजाबी और अंग्रेज़ी स्टैनोग्राफी के साथ बेसिक कंप्यूटर कोर्स की एक साल की मुफ़्त ट्रेनिंग देने के लिए सैशन 2022-23 के दाखि़ले के लिये आवेदनों की माँग की है। 

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आवेदक अनुसूचित जाति से सम्बन्धित और पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए। दाखि़ले हेतु आवेदक की उम्र 30 सितम्बर, 2022 को 30 साल से अधिक नहीं और अनुसूचित जाति के परिवारों की सालाना आमदन 2.50 लाख रुपए सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। आमदन सम्बन्धी सर्टिफिकेट समर्थ अधिकारी से जारी किया होना चाहिए। अनुसूचित जाति केवल बेरोज़गार उम्मीदवार जिसकी कम से कम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन होगी, इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

            कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आवेदक की तरफ से मुकम्मल आवेदन, योग्यताओं से सम्बन्धित सर्टीफिकेटों की तसदीकशुदा कापियों सहित 30 सितम्बर, 2022 तक सम्बन्धित दफ़्तर में पहुँच जाने चाहिए, अधूरे और निश्चित तारीख़ के बाद प्राप्त हुये आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। 

            उन्होंने बताया कि अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित पंजाब राज्य के निवासी योग्य ग्रैजूऐट जो पंजाबी, अंग्रेज़ी स्टैनोग्राफी और कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक हैं, अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा अनुसार ज़िला जालंधर के लिए वे अपने आवेदन ज़िला सामाजिक न्याय और अधिकारिता अफ़सर, डॉ. बी. आर. अम्बेदकर भवन, डी. ए. सी कंपलैक्स, टैलिफ़ोन नंबर 0181-2225757 ई-मेल आई. डी   dwojalandhar@gmail.com, ज़िला संगरूर के लिए ज़िला सामाजिक न्याय और अधिकारिता अफ़सर, डॉ. बी. आर. अम्बेदकर भवन, पटियाला गेट, टैलिफ़ोन नंबर 01672- 234379 ई-मेल आई.डी dwosangrur@gmail.com, ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के लिए ज़िला सामाजिक न्याय और अधिकारिता अफ़सर, डॉ. बी. आर. अम्बेदकर भवन, बठिंडा रोड, टैलिफ़ोन नंबर 01633- 268847 ई- मेल आई. डी  dwomuktsar@gmail.com और ज़िला एस. ए. एस नगर ( मोहाली) के लिए प्रिंसिपल अम्बेदकर संस्था, सैक्टर- 60, फेज़ 3 बी 2 टैलिफ़ोन नंबर 0172-2228396 ई- मेल आई. डी । Ambedkarinstitute013@gmail.com को निर्धारित समय के अंदर भेज सकते हैं। 

            डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस सम्बन्धी संस्था वार स्टैनोग्राफी ट्रेनिंग संस्था जालंधर, संगरूर, श्री मुक्तसर के लिए 25-25 सीटें ( पंजाबी स्टैनोग्राफी) और स्टैनोग्राफी ट्रेनिंग संस्था मोहाली के लिए 80 सीटें ( 40 पंजाबी और 40 अंग्रेज़ी स्टैनोग्राफी) हैं। इन संस्थाओं में 04 अक्तूबर को प्रातः काल 10 बजे इंटरव्यू रखी गई है। 

उन्होंने बताया कि लिखित टेस्ट/ इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अलग सूचना नहीं भेजी जायेगी। ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन, चयन कमेटी की तरफ से किया जायेगा। अंतिम सूची में चुने गए उम्मीदवारों को रूलों अनुसार 1500/- रुपए प्रति महीना वज़ीफ़ा दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने संबंधी विचार करने का ऐलान

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट चंडीगढ़ 19 सितंबर :

              राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब सरकार पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने पर विचार कर रही है।

                        और ज्यादा जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को इस स्कीम को लागू करने की संभावना तलाशने और कार्यप्रणाली पर गौर करने के लिए कहा जिससे राज्य के मुलाजिमों को बड़ी राहत मिल सके।कर्मचारियों की भलाई की अपनी वचनबद्धता दोहराते हुये भगवंत मान ने कहा कि इस बड़े कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी हैं और उनकी भलाई यकीनी बनाने के लिए हर कोशिश की जायेगी।

                        मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले कुछ महीनों में मुलाज़िम समर्थकी कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ठेके पर काम करते मुलाजिमों को पक्का करने के लिए नीति लाई गई है। भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह सरकार ने बड़े स्तर पर भर्ती मुहिम शुरू की है जिससे जहां नौजवानों को नौकरियां मिल सकें, वहीं स्टाफ की कमी दूर होने से विभागों की कारगुज़ारी में भी सुधार हो सके।

                        ज़िक्रयोग्य है कि साल 2004 में पुरानी पैंशन स्कीम बंद कर दी गई थी और तभी से मुलाजिमों को नयी पैंशन स्कीम दी जा रही है। मुलाज़िम लंबे समय से पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने की माँग करते आ रहे हैं।

पराली की संभाल और पराली न जलाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सांझा रणनीति बनाई

पराली की संभाल और पराली न जलाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सांझा रणनीति बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, मीत हेयर, अमन अरोड़ा और हरजोत बैंस ने माहिरों के साथ की मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 सितंबर :

            धान की पराली को जलाने से होते प्रदूषण से निजात पाने के लिए इससे जुड़े अलग-अलग विभागों और सम्बन्धित अदारों के साथ मिलकर सांझा रणनीति बनाने के मद्देनज़र आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, उच्च शिक्षा और पर्यावरण मंत्री मीत हेयर, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा और स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद और अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि सरवजीत सिंह ने माहिरों के साथ मीटिंग की।

                        इस मीटिंग के उपरांत कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से पराली को जलाने से रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों संबंधी जानकारी दी। कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार 27 सितम्बर को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के लिए ‘मेगा’ जागरूकता मुहिम शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत यूनिवर्सिटी और कालेजों के नौजवानों को पराली जलाने के दुश्प्रभावों और पराली को मिट्टी में ही मिलाने के फ़ायदों के बारे जानकारी दी जायेगी। इसके बाद 28 सितम्बर को पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना और 29 सितम्बर को गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जाएंगे। जिसके बाद यह नौजवान गाँवों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

                        कृषि मंत्री ने बताया कि सब्सिडी पर हैपी सिडर लेने के लिए किसानों को आवेदन करने के लिए 15 दिन का समय बढ़ाया गया है जिससे अधिक से अधिक किसान इस स्कीम के अधीन हैपी सिडर लेकर पराली को बिना जलाये गेहूँ की बुवाई कर सकें। इसके इलावा पराली को मिट्टी में बिना जलाये मिश्रित करने के लिए कृषि विभाग की तरफ से तजुर्बो के तौर पर पायलट प्रोजैक्ट के तौर पर 5000 एकड़ में डी-कम्पोज़र के घोल का छिड़काव किया जायेगा। उन्होंने साथ ही बताया कि ब्लाक स्तर पर कृषि अफसरों को 5-10 हैपी सिडर मशीनें दीं गई हैं। यह मशीनें छोटे किसान मुफ़्त में इस्तेमाल कर सकेंगे।

                        उच्च शिक्षा और पर्यावरण मंत्री मीत हेयर ने पत्रकार सम्मेलन के दौरान पराली को ईंधन बना कर बिजली पैदा करने वाले प्लांट लगाने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुये कहा कि ऐसे पर्यावरण समर्थकी ( इकौ फ्रेंडली) उद्योगों को पंजाब सरकार की तरफ से उत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यविधि के द्वारा किसानों को प्रति एकड़ 3000 रुपए सहायता भी मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईंटों वाले भट्टों को कुछ प्रतिशत ईंधन पराली को लेना लाज़िमी करने के साथ-साथ अन्य उद्योगों के लिए भी ऐसा लाज़िमी करने पर विचार किया जा रहा है।

                        इससे पहले मीटिंग के दौरान नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा और स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस समेत सभी मंत्रियों ने कहा कि पंजाब की साढ़े तीन करोड़ जनसंख्या और आने वाली पीढ़ियों को साफ़ सुथरा पर्यावरण प्रदान करने के लिए सांझे प्रयासों करने की ज़रूरत है। मंत्री समूह ने इस ज़रूरत पर ज़ोर दिया कि पराली को मिट्टी में बिना जलाये मिलाने, ईंधन के तौर पर बरतने और पराली को खाद के तौर पर तैयार करने को उत्साहित करने के इलावा अन्य ढंग पराली की संभाल के लिए ढूँढने पर ज़ोर देने की ज़रूरत है।

                        इस मीटिंग में फारमर कमीशन के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आदर्श पाल विग और मैंबर सचिव इंजीनियर करुनेश गर्ग, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डा. एस एस गोसल, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर डा. अरविन्द और गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर जसपाल सिंह संधू, ए. डी. जी. पी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला और कृषि विभाग के डायरैक्टर गुरविन्दर सिंह ने धान की पराली को बिना जलाये संभालने और ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने लिए विचार पेश किये।

मोदी जी हिंदू खतरे में नहीं, लंपी की बीमारी से गौ माता खतरे में है – एडवोकेट विवेक हंस गरचा

            ये इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा कि जब भारत में गाय सड़कों पर मर रही थी, उस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपए चीता लाने के लिए खर्च किया , तो हमारी गौमाता को “लंपी वायरस” से बचाने के लिए केंद्र सरकार क्यों एक्टिव नही हो रही??

नोट – मै चीता लाने की विरोध नही कर रहा हूँ बल्की लंपी वायरस पर केन्द्र सरकार के उदासीनता को द्रर्शा रहा हूँ ।

विनोद कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  चंडीगढ़ –   19 सितंबर : 

            न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने लंपी की बीमारी से पीड़ित गौमाता के ईलाज के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई उन्होंने कहा कि आज सत्ता में हिन्दू और गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी कहाँ है ? चीतों के लिए स्पेशल जहाज उड़वाने वालों को याद दिलाना चाहते हैं कि “गाय” सिर्फ चुनाव जीतने का जरिया नहीं गाय सच में हमारी माता है और आज हमारी माता भयंकर रोग से ग्रस्त होकर मर रही है | जब करोड़ों रुपए चीता लाने के लिए खर्च किया जा सकता है तो हमारी गौमाता को “लंपी वायरस” से बचाने के लिए केंद्रीय भाजपा सरकार क्यों एक्टिव नही हो रही ? या महामारी का सभी जानवरों में फ़ैल जाने का सरकार इंतजार कर रही है | ताकि लंपी महामारी पर गौमाता को चुनावी मुद्दा बनाकर भाजपा 2024 में लोकसभा चुनाव फिर से लड़ सके | हिंदू खतरे में बोल कर, गौमाता खतरे में बोल कर देश की जनता में जात – पात वाला नफरत का डोज़ देकर भाजपा फिर से देश की जनता को बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा कर सके |

            गाय की चुनाव के समय याद आती है चुनाव के समय गाय भाजपा वालों की माँ बन जाती है आज भाजपा वालों को अपनी माँ नज़र नहीं आती माँ जब कूड़े के ढेरों पर कूड़ा खाती है तब माँ नज़र नहीं आती |  सत्ता के नशे में चूर भाजपा के दागी आयाश नेताओं  को यह तक मालूम नहीं यह गाय के नाम पर सत्ता में आ सकते हैं तो गाय के अभिशाप से सत्ता से जा भी सकते हैं।

            एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि देश के संसाधनों एवं संस्कृति को बर्बाद करने में भारत के बिकाऊ और दलाल मीडिया का अहम योगदान है!

पिछले कुछ दिनों में भारतीय मीडिया ने जितनी कवरेज इन चीतों को दी है उससे आधा भी अगर पिछले 3 महीनों में लंपी रोग से तड़प कर मर रही गौ माता को दी होती तो शायद लाखों गायों को मरने से बचाया जा सकता था।

            भारत में पहली बार ऐसा दिखलाई दे रहा है एवं हो रहा है की देश का दलाल मीडिया देश के लिए नहीं अपनी दलाली के लिए काम कर रहा है! देश और देश की जनता से जुड़े मुद्दों पर मीडिया को कोई सरोकार नहीं रह गया है ! छपकर बिकते थे जो अख़बार, सुना है आज कल बिक कर छपते हैं |

            एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि मंदिरों में  अरबों रूपए का चढ़ावा है | मोटी मोटी फीस लेने वाले कथावाचक जो पूरे दिन गाय के महत्व को बताते हैं | राजनेता गाय के नाम पर सरकारें बनाते है | हर दुकान पर गोसेवा दानपात्र रखा रहता हैं | अगर इतनी विकट घड़ी में भी गायों के लिए इन सब का पैसा काम नहीं आया तो आखिर कब काम आएगा।  लंपी रोग से ग्रसित एक बेजुबान जानवर का क्या हाल हो रहा है |

            गौमाता वोट नही देती वरना विदेशों से भी दवाई आ जाती अब तक तो….जिस देश में गाय को गौ माता का दर्जा है उस देश के नेता का अब तक कुछ भी बयान नहीं आया बहुत शर्म की बात है गौ माता के नाम पर वोट लेते हुए इनको शर्म नहीं आती होगी छोटी-छोटी मांगों के लिए देश बंद कर देते हो क्या इनके रोगों के इलाज और इनके उपचारों के लिए सरकार के खिलाफ “भारत बंद” आन्दोलन नहीं कर सकते हो | केंद्र सरकार से पूछ रहा है भारत का एक जिम्मेदार नागरिक |

युवा पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाएं:- निश्चल चौधरी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव शहज़ादवाला में भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख रहे स्वर्गीय समय सिंह पूर्व सरपंच की याद में हो रहे  क्रिकेट टूर्नामेंट का रिबन काटकर शुभारंभ किया।भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि खेलों में हरियाणा के युवाओं ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है।

             भाजपा सरकार युवाओं को पूरा प्रोत्साहन दे रही है, भाजपा सरकार की खेल नीति की वजह से हरियाणा की महिला खिलाड़ी व पुरुष खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं।  

            भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने गांव शहजादवाला में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला वर्धन किया ,निश्चल चौधरी ने कहा कि  युवा साथियों का अपनी शक्ति अच्छे कार्यों में लगानी चाहिए और देश सेवा का प्रण लेना चाहिए।

            भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि वे युवाओं को भाजपा संगठन के साथ जोड़ने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए वह गांव गांव जाकर युवाओं से मिल रहे हैं।

            इस दौरान उनके साथ युवा मंडल अध्यक्ष कुलबीर दादूपुर, शक्ति केन्द्र प्रमुख कृष्ण सैनी,अंकित शर्मा , योगेंद्र वर्मा,युवा नेता शुभम गुर्जर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

श्री सनातन मंदिर सभा सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ द्वारा पितृपक्ष के  अवसर पर श्री मद भागवत कथा का अयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

                        कथा व्यास आचार्य श्री हरि जी महाराज हिमाचल वाले के द्वारा 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक दोपहर 3 बजे से  साय 7  बजे  तक श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 45 सी चण्डीगढ़ के  परिसर में हो रही हैं और 25 सितंबर कथा विराम के अवसर पर सुबह हवन यज्ञ 8 बजे से कथा सुबह 10 से 12 बजे दोपहर और भंडारा 1 बजे दोपहर से प्रभु इच्छा तक होगा कथा के दूसरे दिन आचार्य श्री हरि जी महाराज जी ने बताया कि भगवान सदैव ही अपने भक्तों के भक्ति भाव में बंधे होते हैं और वे भक्तों की पुकार को कभी भी अनसुना नहीं करते हैं।

                        भक्त पर विपदा आने पर भगवान स्वयं ही उसे हरने के लिए कष्ट सहते हैं, किन्तु भक्तों को कोई कष्ट नहीं होने देते हैं। इस कलयुग रूपी भवसागर से पार पाने का एकमात्र उपाय प्रभु का नाम सुमिनर करना ही है। प्रभु नाम सुमिरन करने पर ही भवसागर से पार पाया जा सकता है कथा ब्यास ने परीक्षित जन्म, कलयुग का प्रवेश, कर्दम ऋषि व देवाहुति के विवाह के बाद जन्मे कपिल भगवान की कथा का सारगर्भित वृतांत सुनाया गया। उन्होंने कहा कि जन्म से मृत्यु तक जीव सुख की तलाश में रहता है उसे वह सुख केवल भगवत प्रेम से ही प्राप्त होता है।

            भागवत कथा के दौरान परीक्षित जन्म का सविस्तान वर्णन किया गया। वहीं कपिल चरित्र का भी वर्णन किया गया। कपिल भगवान ने माता देवहूति से कहा कि ये आसशक्ति ही सुख-दुख का कारण है। यदि संसार में आसक्ति है तो दुख का कारण बन जाती है। यही आसक्ति भगवान और उनके भक्त में हो जाए तो मोक्ष का द्वार खुलता है। और कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया  कथा में ट्राइसिटी एवम हरियाणा पंजाब भगतो ने भाग लिया इस अवसर पर मंदिर कमेटी की सभी कार्यकारणी उपास्थित रही कथा उपरान्त आरती कर प्रसाद वितरीत किया गया

मिथिला ऑटो यूनियन ने मनाया धूम धाम से विश्कर्मा पूजा

  • महापौर एवम भाजपा अध्यक्ष ने की ,भगवान विश्वकर्मा की पूजा। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

              मिथिला ऑटो वर्कर्स यूनियन ट्राईसिटी चंडीगढ़ बस अड्डा सेक्टर 43 भगवान विश्वकर्मा पूजा धूम धाम से मनाया। 

            ऑटो यूनियन के अध्यक्ष त्रिगुण पासवान ने बताया की, मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सूद थे। 

            विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर दिलीप शर्मा ,एवम डिप्टी मेयर श्री अनुप गुप्ता एवम चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष देविन्दर सिंह बबला थे। 

            कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि शंकर तिवारी अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी चंडीगढ़ ने की। 

            इस मौके पर सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना एवम आरती की।  और भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की ,सभी के जीवन में अखंड सुख, शांति ,समृद्धि बनी रहे।

            इस मौके पर त्रिगुण पासवान ने महापौर को बताया की बस अड्डे के आस पास हजारों की तादाद में ऑटो खड़े होते हैं एवम आना जाना लगा रहता हैं ,लेकिन मूल भूत सुविधाएं पानी ,शौचालय ,बैठने के लिये कोई भी वयवस्था ना होने के कारण ऑटो वालों के साथ साथ में यात्रियों को भी दिक्कत आती हैं। 

            CTU Management बस अड्डे के अंतर्गत में मूलभूत सुविधाओं का इस्तेमाल करने से मना करते हैं। 

ऑटो वालों को बस अड्डे के अंदर में प्रवेश वर्जित हैं।  इसके लिये कितनी बार CTU ऑटो यूनियन में तनाव पूर्ण स्तिथि हो गई हैं। 

            त्रिगुण पासवान ने महापौर से मांग किया की ,बस अड्डे के बाहर यह  मूलभूत सुविधाएं बनाई जाए  ।

            इस मौके पर महापौर ने आश्वाशन दिया की ,यह यूनियन की मांग जायज हैं। जल्द से जल्द इन मूलभूत सुविधाओं को बस अड्डे के पास लागू करवाने का प्रयास करवाएंगे। 

सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट आई सी डी एस प्रोजेक्ट ने गांव अटावा में लांच किया सीनियर सिटीजन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            आज सेक्टर 42 गांव अटावा के आंगनवाड़ी सेंटर में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के आई सी डी एस प्रोजेक्ट के तेहत  पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान  जागरूक कैंप लगाया गया जिसमें सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर लांच किया गया। इस अवसर पर  एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, मोनिका खन्ना सी डी पी ओ, सुपरवाइजर धर्मसिला ,सरकारी डिस्पेंसरी से ए एन एम रमनदीप,एल एच वी  शिवचरण, आंगनवाड़ी वर्कर्स, गांव अटावा के पूर्व  सरपंच गुरुचरण सिंह ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह,ए डबल्यू डबल्यू जगतार  कौर, सुषमा मीनाक्षी, शिवचरण  ,अजय, सुमन आदि लोग उपस्थित थे।

            इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की मोनिका सी डी पी ओ ने बताया कि जिन सीनियर सिटीजन को पेंशन बनवाने या लीगल ओपिनिन- कानूनी मार्गदर्शन, भावनात्मक सहारा, आदि की आवश्यकता हो तो वो सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के द्वारा आज शुरू किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।