सूरतगढ़:बाजार बंद के चौथे दिन तहसीलदार का हो गया था स्थानांतरण

 करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  21 सितंबर  :

            सूरतगढ़ में सन 1972 में जन आंदोलन हुआ और बाजार बंद हुए राजस्व तहसीलदार गुमान सिंह पर एक नागरिक से अभद्रता करने का आरोप था। पूरे शहर में एक भी दुकान खुली नहीं थी। पूरे शहर में एकता थी। नारे और प्रदर्शन का माहौल था। जिला प्रशासन पर इसका असर हुआ।

चौथे दिन दोपहर बाद सूचना आई कि गुमान सिंह राठौड़ का स्थानांतरण कर दिया गया है।

इसके बाद बाजार खोलने का निर्णय हुआ तब दुकानें खोली गई।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ,01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

  • 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 नये पोलिंग बूथ बनाए गए हैं-महावीर कौशिक
  • अपने- अपने बीएलए की सूची तैयार करके निर्वाचन कार्यालय को भेजें राजनीतिक दल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  21  सितंबर  :

            उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 1 जनवरी, 2023 को अहरक तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य के संबंध में 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

                         कौशिक ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 नये पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

                        उपायुक्त ने राजनीति दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और उनका वोटर कार्ड नहीं बना है, वे अपना वोट बनवा सकें। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि वे अपने-अनपे बीएलए की सूची तैयार करके निर्वाचन कार्यालय को भेज दें ताकि उसे सूची में शामिल किया जा सके।

             कौशिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रारम्भिक प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को सभी प्रकाशन स्थलों व मतदान केंद्रों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दावें या आपत्ति 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक संबंधित मतदान केंद्र पर बीएलओध्कार्यालय निर्वाचक पंजीयन अधिकारीध्सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करवा कर, अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज व शुद्ध करवाये जा सकते है।

              उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरणध्पुनव्र्यवस्था और डीएसई, पीएसई और ईपीआईसी की विसंगतियों को दूर करने का कार्य 24 सितंबर  तक किया जायेगा। धुंधली व खराब मतदाता फोटो को अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों से बदलने का कार्य व कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिये कार्ययोजना बनाने का कार्य 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से 7 अक्तूबर तक 1 से 8 प्रारूप तैयार करने के साथ साथ 1 अक्टूबर 2022 को पात्र तिथि मानते हुये पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करना का कार्य किया जायेगा।

                        उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2022 को एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक दावा और आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। 19 और 20 नंवबर तथा  3 और 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा।  दावों और आपत्तियों का निपटान 26 दिसंबर 2022 तक किया जायेगा। 3 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति ली जायेगी और 5 जनवरी 2023 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

                        जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और उसकी वोट नहीं बनी है, वह फार्म नंबर 6 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने हेतु फार्म नंबर 6ए, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं।

                        इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, बीजेपी से सतपाल गुप्ता, जेजेपी से ईश्वर सिंह सिंहमार तथा सीपीएम से बीएस साथी, नायब तहसीलदार चुनाव प्रदीप कुमार, सहायक चुनाव कार्यालय अजय राठी तथा चुनाव कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय कालका के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • विद्यार्थियों को 1 मिनट के लिए ऑन द स्पॉट दिए गए विषय पर बोलने का दिया मौका

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  21  सितंबर  :

            राजकीय महाविद्यालय कालका के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने किया।


            कंप्यूटर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भूपसिंह ने इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को 1 मिनट के लिए ऑन द स्पॉट दिए गए विषय पर बोलने का मौका दिया गया। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कार्यक्रम में बढ-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

             इस कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अजय कुमार, द्वितीय स्थान पर सक्षम और तृतीय स्थान पर निशांत रहे। कार्यक्रम का आयोजन कंप्यूटर विभाग की डॉक्टर नीरू कंबोज, डॉक्टर शबनम और डॉक्टर सोनिया द्वारा किया गया।

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा कैम्प का किया गया आयोजन

  • स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच कर बाटी गई दवाईयां

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  21  सितंबर  :

                        निदेशालय आयुष विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत जिला आयुष विभाग द्वारा 30 स्थानो, जिसमे 16 स्वास्थ्य संस्थान तथा 14 स्कूलों में निशुल्क चिकित्सा कैम्पों का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इन कैम्पों का थीम महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा- पोषण भी पढाई भी, महिलाओं और बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन है।


              डा॰ दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अंतर्गत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका में निशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें एच0एम0ओ0 डा0 मानिका माटा ने किशोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों को खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षक साहिल योग ने आमजन को योगाभ्यास भी करवाया ।


             कार्यक्रम के दौरान 299 किशोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच कर दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्श भी दिया गया।

डीएवी कॉलेज में रोड सेफ्टी व ट्रैफिक रूल्स वर्कशॉप का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 21 सितंबर  :

            डीएवी कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर एवं यूथ रेड क्रॉस के द्वारा हीरो मोटोकॉर्प के संयुक्त तत्वाधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका विषय रोड सेफ्टी . ट्रैफिक रूल्स था ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेत्रपाल, नोडल ऑफिसर डॉण् गुरशरण कौर, यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज श्रीमती मोनिका शर्मा ने की ! मंच संचालन श्रीमती सभ्यता बंसल ने किया। इस वर्कशॉप में श्री सुधांशु सिंह (ऑटोमोबाइल इंजीनियर, हीरो मोटोकॉर्प) ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है परंतु देखने में आता है कि सड़क हादसों में प्रतिदिन कितने ही लोग जान से हाथ धो बैठते हैं, इसके पीछे मूल कारण सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी ना होना है अथवा जानते हुए भी उन नियमों का उल्लंघन करना है ! 

            हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीनियर रोड सेफ्टी ऑफिसर मि. रवि कुमार शर्मा जी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है प्रत्येक नागरिक के लिए उसे समझना एवं उसका पालन करना अति आवश्यक है ! इसी अज्ञानता व लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है ! छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिए उन्होंने कॉलेज के प्रांगण में एक ट्रैक बनाकर इन नियमों की ट्रेनिंग दी साथ ही एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें वाहन की गति को धीमें रखते हुए सबसे धीमी गति पर चलाने वाले चालक को विजेता घोषित किया गया ! जिसमें अंजलि प्रथम स्थान पर रही और पारितोषिक के रूप में एक हेलमेट दिया गया !

            स्टाफ सदस्यों की प्रतियोगिता में श्रीमती मोनिका शर्मा प्रथम रही और उन्हें भी हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया।

अमानतुल्लाह खान का करीबी कौसर आलम गिरफ्तार

            आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर आलम को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि छापेमारी के दौरान कौसर के घर से हथियार और कैश बरामद हुए थे। इसके बाद बुधवार को तेलंगाना से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

विधायक अमानतुल्लाह खान और करीबी कौसर आलम सिद्दीकी

डेमोक्रेटिक फ्रंट (ब्यूरो), नयी दिल्ली – 21 सितंबर :

            आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी कौसर आलम सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान उसके घर से हथियार और कैश बरामद किए गए थे। कौसर आलम सिद्दीकी को बुधवार (21 सितंबर, 2022) को दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया। कहा जाता है कि कौसर सिद्दीकी को आआपा विधायक का ‘बैग मैन’ भी कहा जाता है। विधायक से पूछताछ के दौरान उसका नाम सामने आया था।

            ‘बैग मैन’ का मतलब ये हुआ कि अमानतुल्लाह खान के लिए गलत तरीकों से रुपए इकट्ठे करने का काम उसे ही सौंपा गया था। दोनों के बीच गहरे सम्बन्ध थे और उनमें परस्पर लेनदेन चलता रहता था। 12 लाख रुपए कैश, एक अवैध हथियार और कारतूस के अलावा उसके घर से एक लाल डायरी भी मिली थी, जिसमें करोड़ों के लेनदेन के हिसाब मौजूद हैं। ये भी सामने आया है कि पैसे गुजरात और यूपी-बिहार भी भेजे गए हैं।

            वहीं, शुक्रवार को एसीबी ने शुक्रवार को अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया। अमानतुल्लाह को चार दिन की हिरासत में भेजा गया है। आरोप लगाया गया है कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया।  उन पर भ्रष्टाचार और पक्षपात करने का आरोप लगाया गया।  

            साथ ही सऊदी अरब और दुबई से भी पैसे आने का जिक्र इस डायरी में है। हवाला डीलर के रूप में काम करने वाला कौसर आलम सिद्दीकी की लास्ट लोकेशन पुलिस को तेलंगाना में मिली थी, जिसके बाद एक टीम वहाँ के लिए निकल गई थी। अमानतुल्लाह खान के एक और करीबी हामिद अली को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में गड़बड़ी के अलावा घोटालों की भी जाँच की जा रही है। अमानतुल्लाह पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

            यह पता चला था कि विधायक की पत्नी मरियम के घर में भी कैश और अवैध हथियार रखे हुए हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने मरियम के घर में भी छापेमारी की थी। इस छापेमारी में मरियम के घर से एसीबी को कुछ खास हासिल नहीं हुआ था। लेकिन, जब एसीबी की टीम ने मरियम के फोन की तलाशी ली तो फोन गैलरी में नोटों की गड्डी और एक पिस्टल की फोटो मिली। जिस बेड पर रखकर नोटों की गड्डियों और पिस्टल की फोटो ली गई थी, उस चादर को भी रिकवर कर लिया है।

“End Racism, Build Peace” organised by PU

Koral ‘Purnoor’ Demokretic Front, Chandigarh  –  September 21  :

            Mahatma Gandhi Peace Club of Institute of Educational Technology and Vocational Education, Panjab University today celebrated International Day of Peace on the Theme: “End Racism, Build Peace” with great enthusiasm and fervour.

            On this Occasion Dr. Kanwalprect Kaur (Event coordinator) welcome the faculty and students. In her address she said that Racism continues to poison Institutions, social structures, and everyday life in every society. It continues to be a driver of persistent inequality. And it continues to deny people their fundamental human rights. It destabilizes societies, undermines democracies, erodes the legitimacy of governments.

            Dr. Kalpana Thakhur, Chairperson, IETVE appreciated the efforts of the students and said “a peaceful society is one where there is harmony between the different institutions and equal opportunities for everyone. Peace will enable a sustainable environment to take shape and a sustainable environment will help promote peace”. She emphasised Instead of fighting each other, we should be working to defeat our true enemies: racism, poverty, inequality, conflict, the climate crisis and the COVID-19 pandemic. Poster making and slogan writing competitions were organised on the theme “End Racism and Build Peace”. Student participated in large number. Later name of the winners of the different activities were announced.

            Muskan Gupta, Pragya Gupta and Jaismeen Kaur won the first, second and third prizes in poster making competition. In slogan writing competition Kanak, Bhumika and Simran Rawat won the first, second and third prizes. Students recited poems, gave speeches, presentations and presented skits highlighting the different aspects of Racism and discriminations occurring across the World. The response of the students was overwhelming for this event.

Panchkula Police

Poice Files, Panchkula – 21 September, 2022

पुलिस नें पेन भेंट करके ऑटो युनियम को यातायात नियमों के प्रति दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :

पुलिस नें पेन भेंट करके ऑटो युनियम को यातायात नियमों के प्रति दिया सन्देश

      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में स्कूल, कॉलेज, ट्रक युनियन, ऑटो युनियन तथा इत्यादि स्थानों पर  विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग ढंग से नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज ट्रैफिक सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह द्वारा अनोखा तरीका अपनाकर ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया ।

इन्चार्ज ट्रैफिक सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह नें बताया कि जिला पंचकूला में यातायात जागरुकता सप्ताह के तहत आमजन को यातायात नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है पुलिस द्वारा अलग-2 स्थानो पर अलग ढंग से यातायात नियमों की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है जो जागरुकता का एक ही मकसद है ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को भी सेफ रखें और दुसरो को भी सेफ रखें । इसके साथ ही आज ऑटो युनियन के जागरुक किया की वे क्षमता के आधार पर ही सवारी बिठाएं । क्योकि क्षमता से ज्यादा सवारी बिठानें पर वाहन चलनें के सडक दुर्घटना का शिकार हो सकते है इसलिए खुद सचेत होकर इस प्रकार की लापरवाही ना करें । इसके साथ ही ट्रैफिक इन्चार्ज नें बताया कि वाहन चलाते समय कुछ प्राथमिक नियम जैसें दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनें से बचें और कभी भी वाहन का किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करके ना चलाएं क्योकि जिन्दगी अनमोल है इसके प्रति समझदार बनें क्योकि परिवार में एक व्यकित के जानें से पुरा परिवार बिखर जाता है

हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहें और ट्रैफिक नियमों की पालना करके सडक पर होनें वालें हादसो को रोकनें में सहयोग करें । अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता, उसे समझाएं और इसके फायदे व नुकसान बताकर जागरूक करें ।  

पोकसो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :

      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह नेतृत्वा में पोक्शो मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरेन्द्र यादव वासी सेक्टर 20 पंचकूला उम्र 62 साल के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी टयूशन से घऱ वापिस आकर कहा कि वह अब टयूशन पर नही जायेगी और वहां पर अकंल नें बैड टच किया है । जिस बारें थाना सेक्टर 20 में पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर पोक्शो एक्ट की धारा 08 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 20 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :

      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शहर में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 20 सितम्बर 2022 को इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ सतबीर सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा अवैध शराब के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बिल्लू राम वासी दसमेश कालौन पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब देसी की 18 बोतल बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

क्राईम ब्रांच ने 5 किलो चुरा पोस्त सहित तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :

      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की तस्करी करनें वालों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा खोरियो पर लगामें कसनें हेतु नशीलें पदार्थो के मामलों में सलिप्तं आरोपी पाये जानें पर विशेष टीम का गठन किया गया है । औऱ पंचकूला पुलिस द्वारा नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया गया है । इसी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर को नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 5 किलो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र नवाब सिंह वासी गांव सोई थाना उमरगांव जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल नजदीक ग्रीन वैली घाटीवाली पिन्जोर के रुप में हुई ।

            जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 20 सितम्बर को अपराधो की रोकथाम हेतु पिन्जोर क्षेत्र में मौजूद थे तभी क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित सुनील कुमार जो कि मोटरसाइकिल पर अवैध नशीला पदार्थ की तस्करी करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस नें गस्त पडताल करते हुए एक व्यकित श्यौरी अस्पताल पिन्जोर के पास मोटरसाइकिल पर नजर आया जो पुलिस की गाडी को देखकर मोटरसाइकिल स्टार्ट करके निकलनें लगा तभी पुलिस नें मौका पर जाकर उस व्यकित को काबू किया जिस व्यकित से नाम पता पुछा जिसनें अपना नाम पता सुनील पुत्र नवाब सिंह वासी गांव सोई थाना उमरगांव जिला बदांयु उतर प्रदेश हाल नजदीक ग्रीन वैली घाटीवाली पिंजौर जिला पंचकुला बतलाया । जिस व्यकित के तलाशी लेनें पर उस व्यकित के के कब्जे से एक प्लास्टिक थैला बरामद किया गया । जिसके अन्दर नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बरामद किया गया । जिसका कुल वजन 5 किलो ग्राम पाया गया । आरोपी से नशीला पदार्थ रखनें बारें लाईंसस पुछा गया जो कोई जवाब ना दे सका । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया ।

            गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि अन्य सलिप्त नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा सकें ।

भर्ती फर्जीवाडा में 2 काबू, अब तक 116 गिरफ्तार

कोरल पुरनूरडेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर :

      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्दीप पुत्र नफे सिंह वासी गाँव खटकाड जिला जीन्द तथा विक्रम पुत्र पाला राम वासी गाँव उगलाना हिसार के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन नें पुलिस विभाग को सूचना दी कि हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशंन में सिपाही के पद पर तथा दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद पर व अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रहा है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिंट का मिलान नही हो रहा है जिनसे पुछताछ करनें पर पाया गया उम्मीदवारों नें अपनी भर्ती होनें हेतु अपनी लिखित परिक्षा किसी दूसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त होनें पर थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 20 सितम्बर को उपरोक्त दो सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नें बताया कि पुलिस व अन्य विभाग में फर्जीवाडा में अब तक 08 मामलों में 116 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

पंचकूला पुलिस को कामयाबी हासिल, महंगी साईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 62 महंगी साईकिलें बरामद

  • आरोपी 5-70 हजार की साइकिल चोरी करके 1-2 हजार में बेचकर नशे का सेवन करता था

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितम्बर : 

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में  एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम सदस्य एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल, मुख्य सिपाही अनिल कुमार, मुख्य सिपाही रोहित द्वारा महंगी साइकिलें चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ वरुण पुत्र ब्यास मनी वासी वासी जोडेवाल बस्ती मेहरबान हरकृष्ण विहार कालौनी लुधियाना पजांब हाल किरायेदार माजरी पंचकूला उम्र 32 साल के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक आऱोपी नें दिनांक 14 सितम्बर 2022 को सोनियां वासी सेक्टर 26 पंचकूला के घर में घुसकर महंगी साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । चोरी की हुई साईकिल का मूल्य करीब 15000/- रुपये था । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया था  । इसके अलावा भी पंचकूला क्षेत्र की कालौनी, सेक्टरो इत्यादि स्थानों से साईकिल चोरी की वारदातों हुई थी ।  जो साईकिल चोरी की वारदातों पर कडा संज्ञान लेते पुलिस उपायुक्त नें साईकिलो चोरी के मामलें में गहनता सें जांच हेतु क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को दी गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 द्वारा मामलों में गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाया कि एक ही व्यकित जो घर के अन्दर घुसकर साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देता है जो सीसीटीवी के आधार पर पहचान तथा अन्य साइबर तकनीकी की सहायता से आरोपी दिनांक 18 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया । दौरानें रिमांड आरोपी के पास से कुल 62 साईकिलो को बरामद कर लिया गया । शहर पंचकूला अब तक जितनी भी साईकिल चोरी हुई थी ज्यादातर चोरी की साईकिलो को बरामद कर लिया गया है । और मामलें में आगे छानबीन की जा रही है ताकि ओर भी चोरी की साईकिलों को बरामद किया जा सके और इसके अलावा मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो की सलिप्ता पाई जानें पर आरोपियो को गिऱफ्तार किया जायेगा ।

                        क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि आरोपी रवि कुमार उर्फ वरुण लुधियाना से वर्ष 2021 में रायपुर खुर्द चण्डीगढ में आ गया था । औऱ जीरकपुर में प्राईवेट नौकरी करनें लग गया था । नशे के कारण नौकरी निकाल दिया गया । फिर वह गाँव माजरी पंचकूला में आकर रहनें लग गया जो अपनें नशे की पुर्ती के लिए पंचकूला शहर अलग –अलग, सेक्टर 2, सेक्टर 4, सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 12, सेक्टर 12-ए, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 25, सेक्टर 26 पचंकूला में पैदल घुमते हुए रैकी करके घरो में घुसकर साईकिल चोरी की वारदातों को अन्जाम देता था और 5 हजार से 20 हजार रुपये की साईकिलों को 1500/- रुपये से 2000/- रुपये में बेच देता था । जो अभी तक आरोपी से कुल 62 साईकिलो को बरामद किया जा चुका है ।

                        पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें कहा कि व्यकित जब नशे का आदि हो जाता है तो वह काम करने लायक नही रहता औऱ वह नशे के लिए घर परिवार, नौकरी सब कुछ बर्बाद कर देता है और नशे के लिए वह चोरी, डकैती इत्यादि अपराधो को अन्जाम देता है । पुलिस नशा तस्करो पर नकेल कसनें के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है लेकिन आमजन के सहयोग के इसमें सफलता पाना संभव नही है आमजन से अपील है कि वह खुद भी नशें से बचें अपनें परिवार, सहयोगी सबंधियो को भी नशे से बचनें हेतु जागरुक करें और अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो का सेवन करता है या तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें । सूचना देंनें वालें व्यकित का नामपता गुप्त रखा जायेगा । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा खोरियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है किसी हालत में नशा तस्कर को बख्शा नही जायेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जायेगा ।

Bhupinder ssingh hooda

लोगों की मांग के मुताबिक बाढ़ड़ा और बादली को फिर दिया जाए पंचायत का दर्जा – हुड्डा

निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सर्वे और वीडियोग्राफी करवाए सरकार – हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  21 सिंतबर  : 

            हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा सरकार जनभावनाओं को कुचलने का काम कर रही है। इसका ताजा उदाहरण बाढ़ड़ा और बादली में सरकार की जिद में देखने को मिल रहा है। दरअसल इन गांवों से सरकार ने पंचायत का दर्जा छीनकर इनको नगरपालिका में शामिल कर दिया है। जबकि, सरकार को मालूम होना चाहिए कि इन दोनों जगह पर कई दिनों से ग्रामवासी फिर से पंचायत बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। सरकार द्वारा लगातार उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है। इस वजह से गांववालों ने क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है।

            हुड्डा ने कहा कि सरकार के इस फैसले की वजह से गांवों में सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन दोनों जगहों पर नये सिरे से पारदर्शी व निष्पक्ष सर्वे करवाया जाए। सरकार को इसकी वीडियोग्राफी भी करवानी चाहिए। किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करके नये सर्वे में यदि इन दोनों का बहुमत पंचायत बहाली के पक्ष में आता है तो सरकार को सहर्ष जनता का फैसला स्वीकार कर लेना चाहिए और लोगों की मांग के मुताबिक बाढ़ड़ा और बादली का पंचायत का दर्जा बहाल करना चाहिए।

महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत पर चलकर जरुरुतमन्दों की सहायता करनी चाहिए :   मनोज गुप्ता

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 21 सितंबर  :

            अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल सभा के जगाधरी कार्यालय में अग्रवाल सभा जगाधरी,अग्रवाल युवा मंच व अग्रवाल महिला संगठन की एक संयुक्त मीटिंग संपन्न हुई।

             इस मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मनोज गुप्ता जगाधरी ने की, इस मीटिंग में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, इसमें 26 सितंबर को शाम को 6:00 बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा  एवं 30 सितंबर को शाम को 6:00 बजे शिबू मक्खन धर्मशाला सिविल लाइन जगाधरी में महाराजा अग्रसेन का कीर्तन, एवं तत्पश्चात आए हुए सभी अग्र बंधुओं के लिए रात्रि भोज का निर्णय लिया गया है।

            पूर्व प्रधान मनोज गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के विचारों पर चलकर अग्रवाल समाज आज हर राज्य हर जिले हर ब्लॉक लेवल पर विकास कार्यो में अपना बहुमूल्य योगदान अग्रवाल समाज कर रहा है,पूर्व प्रधान मनोज गुप्ता ने अग्रवाल समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 26 तारीख को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा व 30 तारीख को महाराजा अग्रसेन के कीर्तन प्रसाद के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि सभी कार्यक्रम तभी सफल माने जाते हैं जब उसमें समाज के लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो।

            जगाधरी शहर में महाराजा अग्रसेन की निकलनी वाली भव्य शोभायात्रा में वैश्य अग्रवाल समाज सहित सर्व समाज के लोग हिस्सा लेंगे ।

            इस दौरान पंकज मंगला,ललित गुप्ता, विकास बंसल,रोहित गर्ग,पूनम अग्रवाल आदि बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।