पंजाब सरकार द्वारा आई. ए. एस./पी. सी. एस. (प्री) परीक्षा-2023 के कम्बाइंड कोचिंग कोर्स के लिए आवेदनों की मांग

  • आवेदन भेजने की आखिरी तारीख़ 12 अक्तूबर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार राज्यय के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार की तरफ से आई. ए. एस. / पी. सी. एस ( प्री) परीक्षा- 2023 के कम्बाइंड कोचिंग कोर्स के लिए राज्य के ग्रैजुएट नौजवानों से आवेदनों की माँग की है।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आवेदक पंजाब राज्य के स्थायी निवासी, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, इसायी, बुद्ध धर्म का अनुयायी, पारसी और जैनी) से सम्बन्धित होना चाहिए। जिसकी कम से कम शैक्षिक योग्यता ग्रैजूएज़न होगी, इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दाखि़ले के लिये उम्मीदवार के परिवार की सभी स्रोतों से सालाना आय 3.00 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

            कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उम्मीदवार का चयन मैंटल ऐबिलटी, जनरल अवेयरनैस (हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इंडियन पोलीटी, इंडियन इकोनोमी, ऐवरीडे साईंस, करंट ईवैंटस आदि) विषयों के ऑबजैकटिव टाईप टैस्ट के आधार पर की जायेगी। इस टैस्ट का समय एक घंटा है जोकि 20 अक्तूबर को प्रातः काल 10.00 बजे अम्बेदकर इस्टीच्यूट ऑफ कैरियरज़ एंड कोर्सिज़, फेज़- 3बी-2 एस. ए. एस नगर मोहाली में होगा।

            उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से लागू इस स्कीम के अंतर्गत उम्मीदवार जो आई. ए. एस/. पी. सी. एस (प्री) परीक्षा-2023 के कम्बाइंड कोचिंग कोर्स करने के इच्छुक हैं, आवेदन कर सकते हैं। वह अपने मुकम्मल आवेदन-पत्र, जिससे सभी ज़रुरी सर्टिफिकेट की अपने तरफ से तसदीकशुदा कापियों के साथ नत्थी करके प्रिंसिपल, अम्बेदकर इंस्टीट्यूट ऑफ करियरज़ एंड कोर्सिज़, फेस 3बी2 एस. ए. एस नगर (मोहाली) को 12 अक्तूबर, 2022 तक या इससे पहले भेज सकते हैं। उम्मीदवार दाखि़ले सम्बन्धी मुकम्मल जानकारी संस्था की वैबसाईट www.welfarepunjab.gov.in  पर प्राप्त कर सकते हैं।

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5,000 रुपए रिश्वत लेता ए.एस.आई. जुझार सिंह रंगे हाथों काबू  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान आज जि़ला रूपनगर के थाना नूरपुर बेदी में तैनात ए.एस.आई. जुझार सिंह को 5,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।  


            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी ए.एस.आई. जुझार सिंह को बरजिन्दर सिंह निवासी गाँव मटौर, श्री आनन्दपुर साहिब की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  


            अधिक विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया है कि एक पुलिस केस में ज़ब्त की गई अपनी गाड़ी की थाने से सपुरदगी लेने के बदले उक्त मुलजिम ए.एस.आई. उससे 10,000 रुपए रिश्वत की माँग कर रहा था। उसने यह भी दोष लगाया कि ए.एस.आई. जुझार सिंह पहले ही रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 5,000 रुपए ले चुका है और अब उसकी गाड़ी छोडऩे के लिए और 5000 रुपए की माँग कर रहा है।  


            प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत सम्बन्धी तथ्यों और सबूतों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ए.एस.आई. जुझार सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के तौर पर 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।  


            इस सम्बन्धी भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के अधीन विजीलैंस ब्यूरो के थाना उडऩ दस्ता-1 पंजाब, एस.ए.एस. नगर में एफ.आई.आर नं. 16 तारीख़ 30-09-2022 के अंतर्गत उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।  

मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा में पंजाब राज्य विजीलेंस कमिशन (रद्द) बिल-2022 पेश  

  • विधान सभा द्वारा बिल सर्वसम्मति से पास  

  राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज पंजाब राज्य विजीलेंस कमिशन (रद्द) बिल-2022 सदन में पेश किया, जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।  

             प्रस्ताव पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब राज्य विजीलेंस कमिशन का मुख्य कार्य भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट 1988, भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) एक्ट, 2018 के अंतर्गत किसी लोक सेवक द्वारा अपराध करने के दोष लगाने वाली शिकायतों की जांच करना या जांच करवाना और विजीलैंस ब्यूरो और पुलिस के कामकाज पर निगरानी और नियंत्रण रखना है, जो भ्रष्टाचार के मामलों से सम्बन्धित हों। पंजाब राज्य विजीलैंस कमिशन एक्ट 2020, जिसको केंद्रीय विजीलैंस कमिशन एक्ट 2003 की तजऱ् पर लागू किया जाना था, गंभीर विचलन का शिकार है। इसलिए इस एक्ट के अधीन गठित किया गया विजीलैंस कमिशन सरकारी खजाने पर बोझ बनने के अलावा किसी भी लाभदायक उद्देश्य की पूर्ति करने की संभावना नहीं रखता, क्योंकि राज्य में ऐसे हितधारकों के समूह से निपटने के लिए विजीलैंस विभाग के अलावा और भी कई एजेंसियाँ हैं। इसलिए आपसी विरोधता, विरोधाभासी निष्कर्षों, नतीजे के तौर पर देरी और संचार में अंतर से बचने के लिए पंजाब राज्य विजीलैंस कमिशन एक्ट 2020 (2020 का पंजाब एक्ट नं. 20) को रद्द करना ज़रूरी हो गया है और इसलिए यह बिल पेश किया जा रहा है।  


             राज्य सरकार ने पंजाब राज्य विजीलैंस कमिशन एक्ट, 2020 (2020 का पंजाब एक्ट नं. 20) को रद्द करके पंजाब राज्य विजीलैंस कमिशन (रद्द) एक्ट, 2022 लागू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब राज्य विजीलैंस कमिशन एक्ट 13 नवंबर, 2020 को लागू हुआ था। भगवंत मान ने कहा कि इस एक्ट के अंतर्गत बनाए गए पंजाब राज्य विजीलैंस कमिशन ने ज़रुरी उद्देश्य प्राप्त नहीं किये हैं। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला राज्य निवासियों के व्यापक जनहित में लिया गया है।  

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य के जनरल मैनेजरों, जि़ला उद्योग केंद्र और औद्योगिक ऐसोसीएशनों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम  

 
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के एम.एस.एम.ईज ईको-सिस्टम को मज़बूत करने के लिए स्मॉल इंडस्ट्रीज डिवैल्पमैंट बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) के साथ किए समझौते के मुताबिक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य के जनरल मैनेजरों, जि़ला उद्योग केंद्र और औद्योगिक ऐसोसीएशनों के लिए वेल्यु चेन और कलस्टर डिवैल्पमैंट पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम करवाया गया।  


             प्रशिक्षण का फोकस एरिया भारत सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त करना और हार्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास द्वारा पंजाब राज्य में एम.एस.एम.ईज के विकास में तेज़ी लाना था। प्रोग्राम का उद्घाटन प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पंजाब दिलीप कुमार ने किया। उन्होंने एम.एस.एम.ईज के विकास के लिए ऐसे प्रोग्रामों के महत्व पर ज़ोर दिया। सचिव-कम-डायरैक्टर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग सिबिन सी ने भी राज्य के आर्थिक विकास के लिए उद्योगों के लिए ऐसे ओरिएंटेशन प्रोग्रामों की महत्ता को दर्शाया। प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञ प्रो. वी पद्मानन्द, पार्टनर ग्रांट थॉर्नटन भारत ने राज्य में एम.एस.एम.ईज के विकास के लिए कलस्टर डिवैल्पमैंट एपरोच और वेल्यु चेन के संकल्पों संबंधी बताया। उन्होंने हार्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लाभों और राज्य के विकास में औद्योगिक ऐसोसीएशनों की भूमिका का भी जि़क्र किया। संयुक्त डायरैक्टर, डी.आई.सी. विश्व बंधु ने राज्य में उद्योग समर्थकीय माहौल को सुधारने के लिए विभाग की नवीनतम पहलों संबंधी बताया।  


             इस समारोह में विभाग के 115 के करीब अधिकारियों समेत अतिरिक्त डायरेक्टरों, संयुक्त डायरेक्टरों, डिप्टी डायरेक्टरों, सहायक डायरेक्टरों, जनरल मैनेजरों, फंकशनल मैनेजरों, प्रोजैक्ट मैनेजरों, बिजऩेस फैसीलीटेशन अफसरों और औद्योगिक ऐसोसीएशनों के सदस्यों ने फिजिकल और वर्चुअल तौर पर शिरकत की।  

पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद और ढुलाई के लिए वचनबद्ध : कुलदीप सिंह धालीवाल

  • चीनी मिलें 5 नवंबर तक होंगी कार्यशील; पंजाब के कृषि मंत्री ने किसान जत्थेबंदियों को दिया भरोसा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसान जत्थेबंदियों को भरोसा दिलाया है कि पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद और ढुलाई के लिए वचनबद्ध है।


            कृषि मंत्री ने कहा कि धान की समय पर खरीद और ढुलाई के लिए निर्देश जारी किये गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसके इलावा मंडी बोर्ड के अधिकारियों को धान के खरीद सीजन के दौरान किसानों के लिए दाना मंडियों में लाईटों, पीने वाले पानी, साफ़-सफ़ाई, शौचालयों आदि के सभी ज़रुरी प्रबंध करने के निर्देश जारी किये गए हैं। कुलदीप सिंह धालीवाल ने आगे कहा कि पंजाब सरकार चीनी मिलों की तरफ से 5 नवंबर से अपना कामकाज शुरू करने को यकीनी बनाने के लिए यत्नशील है।


            कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि धान के सीजन के दौरान निर्विघ्न खरीद और चीनी मिलों को सुचारू ढंग से चलाने सम्बन्धी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, बीकेयू (एकता-सिद्धूपुर) और संयुक्त किसान मोर्चा-ग़ैर राजनैतिक 16 जत्थेबंदियों के मुख्य नेताओं के साथ मीटिंग की गई, जिसमें किसान नेताओं ने उपरोक्त दोनों मुद्दों के बारे सरकार की तरफ से किये प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया है।


            कुलदीप सिंह धालीवाल ने आगे बताया कि इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री 6 अक्तूबर, 2022 को किसान जत्थेबंदियों के साथ मीटिंग भी करेंगे।

उत्तर भारत का प्रसिद्ध माता माईसरखाना देवी मेला आज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  30 सितम्बर :

            उत्तर भारत का प्रसिद्ध ‘माता माईसरखाना देवी मेला’ 1 अक्तूबर को यहां से 60 किलोमीटर दूर कस्बा माईसरखाना में लग रहा हैं। सूत्रों के अनुसार यह मेला हिंदू – सिखों की एकता का प्रतीक माना जाता हैं क्योंकि मेले में आने वाले 50 फीसदी से अधिक श्रद्धालु ग्रामीण होते हैं।

            इस बार मेले में विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिला प्रशासन ने अमन -शांति बनाएं रखने के लिए व्यापक पुलिस फोर्स का  प्रबंध किया गया हैं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसें चलाई जा रही हैं।

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 पहुंचा टेनिस अंडर-17 बाल वर्ग के फाइनल में

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

               चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा लेक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट्स में आयोजित हो रहे ‘अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता’ के अंडर-17 बाल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 ने स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल-37 को 2-1 से हराया। इसी वर्ग के अन्य क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में डीऐवी पब्लिक स्कूल-8 ने श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल-26 को 2-0 से तथा चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 ने विवेक हाई स्कूल-38 को 2-0 से हराया जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने सेंट ऐनीस कान्वेंट स्कूल-32 को 2-1 से एवं कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने डीएवी पब्लिक स्कूल-8 को 2-0 से हराया।

बैंक ने एमसी चंडीगढ़ के सहयोग से “मेगा इश्योरेंस मेला” कार्यक्रम का आयोजन किया

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पंजाब एंड सिंध बैंक ने एमसी चंडीगढ़ के सहयोग से “मेगा इश्योरेंस मेला” कार्यक्रम का आयोजन वीरवार को किया जिसमें एमसी चंडीगढ़ के कर्मचारियों के लिए दुर्घटना और विकलांगता बीमा कवर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में यूटी प्रशासक  बनवारीलाल पुरोहित, सांसद  किरण खेर, मेयर  सरबजीत कौर यूटी सलाहकार धर्मपाल, गृह सचिव श्री नितिन यादव, कमिश्नर एमसी चण्डीगढ़  आनंदिता मित्रा एवं  स्वरूप कुमार साहा, एमडी और सीईओ पंजाब एंड सिंध बैंक और वरिष्ठ अधिकारी, काऊंसलर, सफई मित्र सहित एमसी चंडीगढ़ कर्मचारियों ने सहभागिता की ।

            इस अवसर पर  स्वरूप कुमार साहा (एमडी और सीईओ पंजाब एंड सिंध बैंक) ने इस योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जो नियमित, संविदात्मक, आउटसोर्स और ग्रुप ए डी कर्मचारियों सहित एमसी चंडीगढ़ के सभी 10500 कर्मचारियों को लाभान्वित करेगा। योजना के तहत खाताधारकों के परिवारों को दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 40 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, सभी एमसी कर्मचारियों को 2.5 लाख प्राकृतिक मृत्यु कवर भी दिया जा रहा है।

            प्रशासक में 10500 एमसी चंडीगढ़ कर्मचारियों को संपूर्ण बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक को बधाई दी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 30 september, 2022

हाईवे पर ड्राइविंग के समय एक छोटी सी चूक पड सकती है भारी :- इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :- 

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सडको हादसो की रोकथाम हेतु ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक अभियान के तहत जागरुक किया जा रहा है जिला पंचकूला में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा के नेतृत्त्व में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर उप.नि बिजेन्द्र सिंह नें हाईवे पर भारी वाहन चालको को जागरुक करते हुए कहा कि हाईवे पर खासकर सडक दुर्घटना ओवरटेंकिग के कारण होती होती है । और हाइवे पर ड्राइविंग के समय ट्रैफिक नियमों नियमों की पालना बहुत जरुरी है क्योकि हाईवे पर एक छोटी सी लापरवाही से बडा नुक्सान हो सकता है इसलिए अपनें भारी वाहनों को लेन में सही तरीके से चलाएं । क्योकि लेन में वाहन चलानें से काफी मात्रा में सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और अगर जरुरत पडे तो स्पीड कम करके इंडिकटर का इस्तेमाल करके ही लेन चेंज करें । इन्सपेक्टर ट्रैफिक सुरजपुर नें हाईवे पर कुछ जरुरी ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया गया ।

  1.  लेन अनुशासन – हाईवे पर ड्राइविंग के दौरान अपनी लेन में बने रहना बहुत ज़रूरी है। अगर स्पीड कम करने या ओवरटेक करने के लिए लेन बदलना ज़रूरी है, तो इंडिकेटर का इस्तेमाल करें ।
  2. रियर-व्यू मिरर का करें इस्तेमाल – हाईवे पर ड्राइविंग के समय कार के अंदर बाहर वाले रियर-व्यू का सही से इस्तेमाल क रें। इससे पीछे से आने वाले वाहनों का पता चलता है और इसके हिसाब से ड्राइविंग में सुविधा मिलती है ।
  3. रहे फोकस – हाईवे पर या कहीं भी ड्राइविंग के समय फोकस रहना बहुत ज़रूरी है । ऐसे में चैटिंग, फोन पर बात करना और इस तरह की दूसरी चीज़ों से बचना चाहिए ।
  4. वाहन की लिमिट का रखें ध्यान – आपके वाहन की एक लिमिट होती है। स्पीड, RPM जैसे फैक्टर्स में यह लिमिट लागू होती है। ऐसे में ड्राइविंग के समय इस लिमिट को क्रॉस करने की कोशिश कभी भी नहीं करनी चाहिए।
  5. वाहन का रखरखाव – हाईवे पर ड्राइव के लिए निकलने से पहले हमेशा सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका वाहन सही कंडीशन में हो, जिससे ड्राइविंग के समय असुविधा न हो। ऐसे में वाहन का सही रखरखाव रखना चाहिए।
  6. सीटबेल्ट हमेशा पहने – हाईवे या और कहीं भी ड्राइविंग करते समय सीटबेल्ट हमेशा पहनकर रखनी चाहिए।
  7. ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड में वाहन न चलाए – हाईवे पर ड्राइविंग करते समय अपने वाहन को हमेशा ज़रूरत की स्पीड में ही चलाना चाहिए। ओवर स्पीडिंग से बचना चाहिए।
  8. रोड का रखें ध्यान – हाईवे पर ड्राइविंग के समय हमेशा आसपास रोड (सड़क) का ध्यान रखना चाहिए।
  9. अचानक फैसले लेने से बचे – हाईवे पर ड्राइविंग के समय अचानक से ब्रेक लगाना, लेन बदलना जैसे फैसले कभी भी न ले।
  10. अपनी लिमिट का भी रखें ध्यान – हाईवे पर ड्राइविंग के समय वाहन की लिमिट के साथ ही खुद की लिमिट का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में थकान, नींद आना या दूसरी स्थितियों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर हो रही है साइबर धोखाधड़ी हो जाएं सावधान :- थाना प्रभारी साइबर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :- 

साइबर क्राईम थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता सेमिनार आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है ।

                        साइबर क्राईम थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें साइबर ठगी के बारें में बताया कि जागरुकता से ही साइबर जागरुकता बचाव संभव है साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि साइबर क्रिमनल अलग-2 तरह के तरीकें अपनाकर लोगो को किसी प्रकार का लोभ लालच देकर उनके साथ ठगी करते है ऐसें ही कुछ साइबर क्रिमनल क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे है क्योकि साइबर क्रिमनल अपनें आपको बैंक का कर्मचारी बताकर फोन कॉल करते है और कहते है कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढा दिया गया है जो कुछ ज्यादा ही लिमिट अमाऊंट बताते है ताकि व्यकित को अच्छा लगे फिर वह आपके पास प्राप्त ओटीपी पुछते फिर आपके द्वारा ओटीपी बतानें पर खाते से पैसें गायब हो जाते है ऐसा कि एक नया मामला आया है जिसमें शिकायतकर्ता अशोक कुमार वासी सेक्टर 19 पंचकूला नें बताया कि उसके पास एक व्यकित नें कॉल करके कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा दी गई है और एक ओटीपी शेयर करें जैसें ही पीडीत नें ओटीपी शेयर किया तो तुरन्त व्यकित के खातें से 20200/- रुपये कट गये । जिस थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 420 तथा 66 सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी गई है ।

                        थाना प्रभारी साइबर क्राईम योगविन्द्र सिंह नें आमजन अपील करते हुए कहा कि क्रेडिट कार्ड लिमिट बढानें से सबंधित किसी भी मैसेज तथा प्राप्त कॉल से सावधान रहें और किसी प्रकारी की निजी जानकारी किसी भी व्यकित के साथ शेयर करें । इसके साथ ही कहा अगर आपसे कोई अन्जान व्यकित ओटीपी पुछता है तो इसका मतलब वह व्यकित आपके साथ धोखाधडी कर रहा है ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहें ।

                        इसके साथ ही अगर किसी व्यकित के साथ कोई आनलाईन साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त 1930 पर कॉल करें । इसके साथ ही अपनी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

अवैध शराब के मामलें में 1 काबू

  • आरोपी के कब्जा से अवैध 12 पेटी शराब बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :- 

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध शराब की बिक्री करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब सहित एक व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विष्णु पुत्र गंगा चरण  वासी सनसिटी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला मार्किट में मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यकित जो कि अवैध शराब का धन्धा करता है जिस व्यक्ति बारें सूचना प्राप्त करके दिनांक 21.09.2022 को सेब मार्किट सेक्टर 20 से नाकांबदी की गई । जो पुलिस पार्टी को देखकर अन्धेरे का फायदा उठाकर कार छोडकर भाग गया । जिस व्यकित की कार से अवैध देसी शराब की 12 पेटी बरामद की गई और आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त अवैध शराब की धन्धा करनें वालें आरोपी को कल दिनांक 29 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

घर से पैसे चुरानें व मारपिटाई मामलें में 2 व्यकित रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 30 सितम्बर :- 

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 25.09.2022 को गढी कोटोहा में पैसें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें व गाली गलौच मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निंशात उर्फ नीशू पुत्र नरेन्द्र कुमार तथा नरेन्द्र कुमार पुत्र श्री लाल बहादूर वासीयान गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुष्मा देवी वासी गाँव गढी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 25 सितम्बर 2022 की शाम 6 बजे उसके घर से एक व्यकित नीशू  घर में घूसकर 20,000 रुपये तथा फोन चोरी करके भाग गया । जो कि शिकायतकर्ता का पडौसी है जिस व्यकित पीडिता व उसकी माता फोन व पैसे लेनें गई तो वहां पर  नीशू तथा नरेन्द्र नामक व्यकित नें पीडिता के ऊपर ईंट व रोडे से वार करना शुरु कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 323, 509, 380, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त चोरी व मारपिटाई के मामलें में कल दिनांक 29 सितम्बर 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।

chandramohan

नौकरियां देने व खाली पदों पर श्वेत पत्र जारी हो : चन्द्रमोहन

  • भर्ती न निकालने पर एचएसएससी को भंग किया जाए
  • एचटेट की वैधता को बढ़ाएं, खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती की जाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पचकुलां :

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा कि युवा विरोधी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश में रोजगार के अवसर खत्म करने की नीति पर चल रही है। खाली पड़े पदों को भरने की बजाए समाप्त किया जा रहा है। फरवरी 2021 से अब तक कोई भी भर्ती नहीं निकालने वाले एचएसएससी को भंग कर दिया जाना चाहिए। प्रदेश में खाली पड़े पदों को लेकर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। बताना चाहिए कि उन्होंने कितने रोजगार दिए और अब कितने पद खाली पड़े हैं।

                        मीडिया को जारी बयान में भाई चंद्रमोहन  ने कहा कि सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने पदों के नए निर्धारण में 13462 पदों की सीधे कटौती कर दी और करीब 25 हजार पदों को फ्रीज कर दिया। सरकारी आंकड़ा बताता है कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों के 4.58 लाख पद थे, जो घटाकर 4.45 लाख कर दिए हैं।

                        पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 80 के दशक में प्रदेश की आबादी सवा करोड़ थी और तब सरकारी कर्मियों के साढ़े चार लाख पद थे। अब आबादी बढ़कर तीन करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है, तो कर्मियों की संख्या 10 लाख से अधिक होनी चाहिए थी। इसके विपरीत पदों को बढ़ाने की बजाए घटाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों पर वर्क लोड बढ़ रहा है और वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

                        चन्द्रमोहन  ने कहा कि यह कितनी बड़ी विडंबना है कि सरकारी विभागों में कर्मियों के 41 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। साल 2022 के दौरान अभी तक सिर्फ 6010 पदों की भर्ती प्रक्रिया ही पूरी की गई है। फरवरी 2021 के बाद से एचएसएससी ने एक भी भर्ती नहीं निकाली है, जबकि 182497 पद खाली पड़े हैं।

                        चन्द्रमोहन ने कहा कि आम लोगों से सीधे जुड़ाव वाले पुलिस, जन स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, पशुपालन, सिंचाई, स्वास्थ्य, पंचायत जैसे महकमों में सबसे अधिक पद खाली पड़े हुए हैं।

                        भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि ग्रुप सी व डी के सीईटी के लिए 11.36 लाख युवाओं ने आवेदन किया हुआ है और प्रदेश सरकार लंबे अरसे से परीक्षा ही नहीं करवा सकी है। इसके अलावा एचटेट पास युवाओं के सर्टिफिकेट की वैधता खत्म होने वाली है और उनके लिए गठबंधन सरकार ने कोई भी भर्ती नहीं निकाली है। ऐसे में इनके सर्टिफिकेट की वैधता को बढ़ाया जाना चाहिए।