छोटा परिवार – दुःखी परिवार

अजय नारायण शर्मा ‘अज्ञानी’, डेमोरेटिक फ्रंट। अध्यातम डेस्क :

सुनने में भला ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह सत्य है।

      छोटे परिवार के कारण भविष्य में चाचा, ताऊ, मौसी, बुआ जैसे रिश्ते समाप्त हो जायेंगे। हमारी पीढ़ी अंतिम पीढ़ी है जिसके पास ये रिश्ते हैं।

       पहले संयुक्त परिवार होते थे तो बच्चों की देखभाल भी अच्छी होती थी और उन्हें संस्कार भी अच्छे मिलते थे। घर के बुजुर्ग बच्चों के सहारे और घर के बच्चे बुजुर्गो के सहारे अपना समय व्यतीत कर लेते थे। किसी की नौकरी भी छूट जाती या कोई बीमार पड़ जाता तो सब मिलकर उसकी पत्नी – बच्चों की देखभाल कर लेते थे।

       अधिक संतानें होती थी तो कोई फौज में जाकर देश की सेवा करता, कोई संन्यासी बनकर धर्म की सेवा करता, कोई खेतों में अन्न उगाता इस प्रकार सब मिलजुलकर परिवार, देश और धर्म की व्यवस्था संभालते। कभी किसी एक के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो दुःख से उबरा जा सकता था। बाकी संतानों के सहारे जीवन व्यतीत कर लेते थे।

      आज बहुत से ऐसे उदाहरण मिल रहे हैं कि किसी के एक या दो बेटे थे या एक बेटा एक बेटी थी। बच्चे के बड़े होने के बाद दुर्घटनावश किसी की मृत्य हो जाती है तो पूरी जिंदगी माता पिता को अकेले गुजारनी पड़ती है। अधिक उम्र में और संतान उत्पत्ति की संभावना भी नहीं रहती। हम जो पेड़ लगाते हैं वह भी सभी नहीं पनप पाते। ईश्वर की इच्छा को कोई नहीं जान पाता। बच्चे हमारा भविष्य होते है।

हमारा भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए कम से कम तीन संताने तो अवश्य होनी चाहिए।  बाकी हरी इच्छा 🙏

72 साल के हुए हर चुनौतियों को मात देने वाले योद्धा है पीएम नरेंद्र मोदी  :  राजेश सपरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  23 सितंबर  : 

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि पूरा भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन को अपने अपने तरीके से सेवा और समर्पण के भाव से मनाने में लगा हुआ है।

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली में सेवा और समर्पण का अद्भुत समन्वय है जिसने एक नए तेजस्वी राष्ट्रवाद का निर्माण किया है, जिसके बलबूते भारत ना केवल विश्व मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है बल्कि अनेकों मोर्चों पर अगुवाई की भूमिका भी निभा रहा है।

            प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष अपने प्रधानमंत्री पद के पद पर लगातार 8 साल पूरे कर लिए हैं, विपक्ष के वार प्रहार से ज्यादा अगर किसी चीज ने पीएम मोदी को विचलित किया है तो वह सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस महामारी रही है,पीएम मोदी देश में देशवासियों की पीड़ा से विचलित हो उठे और निरंतर मार्च 2020 से लेकर आज तक देश को इस मझधार में से एक कुशल कप्तान की तरह निकालने का प्रयास में लगे हुए हैं।

            अखंड भारत के इतिहास को अगर खंगाला जाए तो शायद इस प्रकार का महानायक भारत देश को कभी नहीं मिला ,देश का प्रतिनिधित्व करना या देश की रक्षा करना दोनों गुण नरेंद्र मोदी के पास है,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्गत विभिन्न विभागों व विभिन्न उधोगों में काम करने वाले भारतीयों ने देश का नाम ऊंचा व रोशन किया है,मां भारती को समर्पित जनकल्याण में निपुण पीएम नरेंद्र मोदी वर्तमान काल में विश्व के बड़े नेताओं में शुमार हैं, अपनी भावनाएं, अपने जीवन को जिन्होंने भारत देश के लिए समर्पित किया ,मानवता के लिए समर्पित ऐसे व्यक्तित्व को भारत देश का प्रधान सेवक बनाना प्रभु की नियति है।

             भाजपा जिला यमुनानगर संगठन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएंगे,पूरे जिला यमुनानगर में बूथ स्तर तक पौधारोपण करेगें,मोदी जी को धन्यवाद पत्र प्रेषित करेंगे,जल है तो कल है के थीम पर पानी बचाने हेतू कार्य करेंगे मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम सुनेगे।

             इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग, छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,छछरौली महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, जगाधरी महामंत्री प्रियंक शर्मा, कपिल मित्तल, पीयूष गोगियान,शुभम गर्ग ,श्रीकांत आदि साथ रहे।

ऑल इंडिया हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  23 सितंबर  : 

            ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के डिपो यमुनानगर के प्रधान रघुवीर सिंह, रणजीत सैनी एवं मेहर सिंह मथाना ने प्रेस के नाम जारी एक बयान में तीनों कर्मचारी नेताओं ने बताया कि महाप्रबंधक द्वारा अपनी तानाशाही जारी रखते हुए यूनियन के पदाधिकारियों को नाजायज परेशान किया जा रहा है।

            पदाधिकारियों ने बताया कि झूठे आरोप पत्र देकर यूनियन के कर्मचारियों को डराने धमकाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। यूनियन द्वारा डिपो में हो रहे भ्रष्टाचार को लगातार उजागर किया जा रहा है औऱ यही कारण है कि कर्मचारियों को बेवजह तंग करके मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यूनियन का आरोप है कि महाप्रबंधक अपने पक्ष के कुछ कर्मचारियों को ड्यूटी का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में हस्ताक्षर भी करवा रहे हैं लेकिन यूनियन किसी भी दबाव में न आकर सरकार के हित में काम करती रहेगी और डिपो में हो रहे भ्रष्टाचार व पक्षपात के खिलाफ लगातार आवाज़ उठाती रहेगी।

            यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रेस के नाम जारी बयान में कहा है कि महाप्रबंधक द्वारा हेड ऑफिस के आदेशों की अवहेलना की जा रही है और जूनियर कर्मचारियों को दफ्तरों तथा अड्डों पर बैठा रखा है। वहीं वरिष्ठता सूची को अनदेखा करते हुए वरिष्ठ कर्मचारियों को मार्ग पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूनियन यमुनानगर डिपो महाप्रबंधक की इस कार्यशैली की घोर निंदा करती है तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग भी करती है।

पीएम मोदी भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के लाभार्थी लिखेंगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पोस्टकार्ड  :  कपिल मनीष गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  23 सितंबर  : 

            भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर संगठन सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ मना रही है ,इसी श्रृंखला के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं से जिन लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है ऐसे लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के सेवा पखवाड़े के अवसर पर उन्हें धन्यवाद पोस्टकार्ड पर शुभकामना संदेश भेजेंगें।

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने इस अभियान का जिला संयोजक रादौर से पूर्व विधायक ईश्वर पलाका व जिला सह संयोजक भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग बनाए गए है, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख व इस अभियान के जिला सह संयोजक कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी यह अभियान यमुनानगर जिले के 13 मंडलों के 1100 बूथों पर यह अभियान चलाएगी, प्रत्येक बूथ से 5 लाभार्थी जिन्हें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना,उज्जवला गैस योजना ,प्रधानमंत्री जन धन योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ,प्रधानमंत्री निशुल्क अन्न वितरण,प्रधानमंत्री शहरी/ग्रामीण पेयजल योजना, आदि बहुत सी योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है ऐसे लाभार्थी पीएम मोदी का पोस्टकार्ड के माध्यम से धन्यवाद करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे।

            भाजपा छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से भारत के प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत हैं और उनके द्वारा किए गए सराहनीय निर्णय से देश की साख हर क्षेत्र में बढ़ रही है, यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमें पीएम मोदी जैसा लोकप्रिय विश्व स्तरीय नेता मिला है, पीएम मोदी अपने को मिले उपहारों की नीलामी से प्राप्त आय को गंगा सफाई अभियान में लगाते हैं,पीएम मोदी गरीब जरुरतमंद का दर्द समझते है, जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने बताया कि जगाधरी मंडल के प्रत्येक बूथ पर ऐसे बहुत से 5 से ज्यादा लाभार्थी हैं जिन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार हर बूथ पर कम से कम 5 लाभार्थियों से प्राप्त धन्यवाद व बधाई संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड के माध्यम से सौंपें जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी व जनकल्याणकारी नीतियों से हर जाति हर वर्ग के लोग खुश हैं,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर पीएम मोदी कार्यरत है।

            छछरौली मंडल महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान ने बताया कि भाजपा संगठन पार्टी द्वारा भेजे गए पोस्टकार्ड आज मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह व जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग द्दारा उन्हें सौंपे गए है,मंडल छछरौली के 82 बूथो पर यह शक्ति केंद्र प्रमुखों के माध्यम से इसको हर बूथ पर पहुंचाया जा रहा है, अभी तक जिन लोगों से इस अभियान को लेकर चर्चा हुई है वह सभी लोग खुश है कि उनका धन्यवाद व बधाई शुभकामना संदेश सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचेग।

            युवा नेता शुभम गर्ग ने कहा कि युवाओं व बच्चों में पीएम मोदी की बहुत ज्यादा लोकप्रियता है

इस दौरान कल्याण सिंह अध्यक्ष,विपूल गर्ग अध्यक्ष,जगदीश धीमान,शुभम गर्ग, शिवकुमार शर्मा ,प्रियंक शर्मा, सीमा गुलाटी ,कुलदीप राणा मांडखेड़ी, राजबीर सिंह मास्टर, रमेश चाहडो,जंगशेर गनौली, कृष्ण हडौली, राजकुमार तुगलपुर,मैहमा सिंह सनखेड़ा, रमेश दमोपूरा,कर्मसिंह,राजेश भारद्वाज, रामपाल शर्मा, जयकुमार जयरामपुर आदि उपस्थित रहे।

श्राद्ध श्रद्धा का विषय है, प्रश्न हमारी आस्था पर ही क्यों?

पीयूष पियोधी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, अध्यात्मिक डेस्क – 23 सितंबर

सबसे पहले कुछ पुरानी बातें :

सा’ब को भोत बुरा लगता कि सनातनी मरणोपरान्त पितृपक्ष में श्राद्ध करते हैं – पिण्ड-तर्पण अर्पण करते हैं …

अपमानित-तौहीन करने के विचार-ख्याल से विद्वान कर्मकाण्डी को दरबार में बुलवाया और अपनी आपत्ति – एतराज जाहिर किया

पण्डित जी मुस्काये – सा’ब आपके वालिदान-पुरखों को कोई गाली दे तो उनको लगेगी  ?

 सा’ब तमतमा गये, बोले – उनको लगे कि न लगे मुझे तो बहुत बुरा लगेगा और गुस्ताख़ को  सजा मुकर्रर कर दूँगा ..

पण्डित जी बोले – पितरों को किया तर्पण उनको मिले कि न मिले पर हमारी अपनी प्रसन्नता के लिये, कृतज्ञता-ज्ञापन के लिये यदि हम करते हैं – शास्त्र-सम्मत विधि से तो उसमें आपको आपत्ति नहीं होनी चाहिये !

श्राद्ध श्रद्धा का विषय है …

अब अगली बात

अंत्येष्टि का रहस्य

सोलह संस्कारों का यह अन्तिम संस्कार है ।

पर इस“ अंत्येष्टि” शब्द में एक गूढ़ रहस्य छिपा हुआ है , जो संभव है की कुछ लोगों को नहीं पता होगा ।

यह अंत्येष्टि शब्द दो शब्दों अंत्य + इष्टि”  में गुण संधि के द्वारा बना है ।

अब जो पंथ , यज्ञ को संस्कार नहीं मानते पर अंत्येष्टि करते हैं उनके लिए भी जानने की बात है की इष्टि का निरुक्त  “यज्ञ”  होता है ।

अब एक शब्द “अंत्याक्षरी” (यह एक प्राचीन खेल है)  समझ लें जिससे अंत्येष्टि समझने में सहायता मिलेगी ।

अंत्याक्षरी में अंतिम अक्षर , समाप्त करने के लिए नहीं होता बल्कि उसी अन्तिम अक्षर से कविता आरम्भ करने के लिए होता है ।

ठीक वही भावना है अंत्येष्टि में । अंतिम यज्ञ पुनः नव यज्ञ का आरम्भ है । और वह आरम्भ वहीं से होता है जहाँ तक वह जीव पहुँच चुका होता है ।

अपने इसी जीवन को यज्ञ स्वरूप बनाएँ । हृदय में सीता राम धारण करें…

श्राद्ध करते हो अर्थात मानते हो कि देह , आत्मा से भिन्न है । और यह बताने के लिए हर गाँव में हमें स्कूल नही खोलना थाहमें दुकान नही चलानी थी ।

जो लोग भी आज बक बक करते हैं कि सनातन धर्म ने हर गाँव में वेदों को सिखाने का प्रयास क्यो नही किया ।

तो, भैया , हमने हर गाँव में नहीं बल्कि हर मनुष्य के हृदय में ज्ञान देने का प्रयास किया । पर तुम, संसार जो कभी भी पकड़ा नहीं जा सकता उसको पकड़ने के लिए भाग रहे हो , और तुम्हारी आत्मा जो सदैव तुम्हारे साथ है उसके साक्षात्कार की तुम्हें चिंता ही नहीं है ।

सभी संस्कार तुम्हारे अद्वितीय होने की सूचना देते है । तुम्हीं ब्रह्म हो । जगो ।

अब अंतिम पक्ष…..

सनातन धर्म का रहस्य”

01. जब आप , अपने पितामह , पर पितामह या पूर्वजों का श्राद्ध करते हैं तो आपके बच्चे को पता चलता है की आत्मा , देह से अलग है ।सब कुछ पेट ही नहीं है ।

02. इंद्रिय का अर्थ “इंद्र का” अर्थात देवताओं का , जब आप अपनी इंद्रियों को बलशाली बनाते हैं , विभिन्न उपायों के द्वारा , वह देव पूजा है ।

03. जब आपको ज्ञान लेना होता है तब गीता , वेद , पुराण इत्यादि का सहारा लेते है और यह एक प्रकार की ऋषि पूजा है ।

04. जब आप चलकर मंदिरों में जाते हैं और उस मंदिर की मूर्ति को , वहाँ के विधि अनुसार मूर्ति पूजा करते हैं वह इश्वर के सर्वत्र होने का भाव प्रकट करता है ।

05. जब आप इश्वर के विवृति अभिन्न निमित्तोपादान कारण द्वारा अवतार की पूजा करते हैं वह आपके द्वारा इश्वर के वात्सल्य भाव की पूजा है ।

06. और यह सब करते हुए आप अपना अंत: करण शुद्ध करते हुए स्वंयम का स्वरूप जानने का प्रयास करते हैं । यह सब सनातन के अंग हैं । इसमें से किसी एक को न मानने वाला हिन्दु आपका शत्रु नहीं है ।

जीवन में IIT, IIM, IAS, बीस कोठियाँ , बैंक बैलेंस बनाइए पर उपर बताए हुए 6 बिंदुओं पर भी ध्यान रखिए ।

नोट: कुछ लोगों ने अभिन्न निमित्तोंपादान कारण की व्याख्या पूछी है , जो इस प्रकार से है ।

अभिन्न निमित्तोपादान”

पिता ( कार्य ) होता है और पुत्र ( कारण ) , परन्तु वही पुत्र कालांतर में  ( स्वंय कार्य ) बन जाता है और उसका पुत्र , कारण ।

और दूसरे ढंग से देखिए । बीजांकुरण न्याय की दृष्टि से । बीज को आजकल (-30 डिग्री ) पर भी भविष्य के लिए सुरक्षित करके रखा जा रहा है , क्योकि यह बात सर्व सिद्ध है की उस बीज में वृक्ष बनने का संस्कार निहित है अर्थात बीज ( कार्य ) और वृक्ष ( कारण) रूपी गुण प्रकृति में निहित है । और उचित वातावरण , खाद जल प्रकाश तापमान आदि मिलने पर उसमें स्फुरण होगा ।

जब हम “अभिन्न” कहते है तो इसका अर्थ इस कार्य और कारण से भिन्न है अर्थात कार्य कारणातीत है । अर्थात यह विश्व प्रपंच में जो भी कार्य कारण है , परमात्मा उससे कारणातीत है ।

पर अभिन्न , तत्व से भिन्न नहीं है । तत्व के समान नहीं , तत्व से अभिन्न ।

जैसे एक बूँद सागर का जल पूरे के सागर के समान शक्तिशाली नहीं होता पर गुण में एक समान अर्थात अभिन्न होता है ।

निमित्त , एक कुम्हार ही घड़ा बना सकता है अत: कुम्हार , घड़े का निमित्त कारण है ।

और मिट्टी उस घड़े का “ उपादान “ कारण है , क्योकि घड़ा वास्तव में मिट्टी ही है ।

अत: अभिन्न निमित्तोंपादान का अर्थ , जीव भी वही , जगत भी वही और जगदीश्वर भी वही ।

घड़ा भी वही, मिट्टी भी वही, कुम्हार भी वही ।

अब एक और बात (अंतिम नहीं)…….

सवाल हमारी आस्था पर ही क्यों?

अगले माह ईसाइयों का हैलोवीन त्यौहार आने वाला है, जिसमें वे अपने मृत पूर्वजों को याद करते हैं।इस त्यौहार में लोग मृत्यु या मृतकों का संकेत देने वाली वस्तुओं से लोग अपने घरों को सजाते हैं। इनमें कंकाल, चुड़ैल, भूत-प्रेतों वाले मुखौटे, मकड़ियां और कटे हुए हाथ-पैर आदि कई प्रकार की वीभत्स चीजें होती हैं।इन दिनों वहां के लगभग सभी बड़े स्टोर हैलोवीन के सामान से पटे हुए हैं। यूरोप, अमरीका और कनाडा जैसे आधुनिक और विकसित समझे जाने वाले देशों में भी आज तक वहां के लोग अपने त्यौहारों को अपनी परंपराओं के अनुसार पूरे उत्साह व धूमधाम से मना रहे हैं। कोई इसे अंधविश्वास नहीं कहता और न कोई इसका वैज्ञानिक आधार पूछकर किसी की आस्था का मजाक उड़ाता है।

इधर दूसरी ओर भारत में कई नमूने हैं, जो लगभग हर सनातन धर्म (हिन्दू ) त्यौहार के खिलाफ कोई न कोई सवाल उठाते हैं और कभी पर्यावरण के नाम पर, कभी अंधविश्वास मिटाने के नाम पर, तो कभी किसी और बहाने से हमारे त्यौहारों को मिटाने में लगे रहते हैं। इन दिनों पितृ-पक्ष चल रहा है तो उस पर भी सवाल उठाने वाले या पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने वालों को अंधविश्वासी बताने वाले कई लोग आपको भी दिखते होंगे।

मेरा सुझाव है कि ऐसे कुंठित लोगों को उनके हाल पर छोड़ दें। उन्हें किसी बात का वैज्ञानिक आधार बताने या किसी त्यौहार का अर्थ समझाने के फेर में पड़कर अपना समय बर्बाद न करें क्योंकि ऐसे लोग कुछ जानने समझने के लिए सवाल नहीं पूछते हैं, बल्कि केवल आपकी आस्था को ठेस पहुंचाने या आपको अपमानित करके स्वयं प्रसन्न होने के लिए ही ऐसे सवाल पूछते हैं। आप इनकी उपेक्षा कीजिए और अपनी आस्था पर अडिग रहिए।

सैकड़ों वर्षों के अन्याय, अत्याचार और गुलामी के कालखंड में भी हमारे और आपके पूर्वज सारे संकटों का सामना करते हुए भी अपने धर्म, संस्कृति और आस्था पर अडिग रहे, इसीलिए आप और मैं आज भी गर्व से स्वयं को सनातन धर्म (हिन्दू ) कह पा रहे हैं और अपनी आस्था का पालन कर पा रहे हैं। हम सबके पूर्वजों के प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए। मैं उन सबको प्रणाम करता हूं।

rashifal

राशिफल, 23 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 23 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

23 सितंबर 22 :

बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 सितंबर 22 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

23 सितंबर 22 :

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 सितंबर 22 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23 सितंबर 22 :

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 सितंबर 22 :

पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 सितंबर 22 :

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 सितंबर 22 :

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 सितंबर 22 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। जीवन और कामकाज में दूसरों के लिए एक आदर्श बनें। गर्मजोशी और दूसरों की मदद की इच्छा के साथ मानवीय मूल्यों को ख़ुद में संजोना आपको पहचान दिलाएगा। इससे आपके जीवन में अच्छा तालमेल पैदा होगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 सितंबर 22 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

23 सितंबर 22 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 सितंबर 22 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 23 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 23 सितम्बर 22 :

नोटः प्रदोष व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः 02.31 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा रात्रि 03.50 तक है, 

योगः सिद्ध प्रातः 09.55 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.13, सूर्यास्तः 06.14 बजे। 

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों पर माता कौशल्या अस्पताल में टोकन सिस्टम हुआ शुरू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार ने राज्य के आम लोगों को ई-गवर्नेंस के द्वारा सुखद और बेहतर स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया करवाने के लिए मरीज़ों की सुविधा के लिए माता कौशल्या सरकारी अस्पताल, पटियाला में टोकन सिस्टम शुरू किया है, जिससे मरीज़ बिना लाईनों में लगे सुखद ढंग से इलाज करवा सकें।


            मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यह कम्प्यूटराईजड तकनीक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने माता कौशल्या अस्पताल के हाल ही में किये दौरे के दौरान यह पाया था कि बुज़ुर्गों और अन्य मरीज़ों को पर्ची लेने के लिए अधिक समय लाइनों में खड़ा होना पड़ता है।


            उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि अस्पताल में टोकन सिस्टम शुरू किया जाये जिससे मरीजों को लाइनों में न खड़ा होना पड़े और वह अपनी बारी अनुसार आसानी से दवाएँ लेने सकें।


            ज़िक्रयोग्य है कि माता कौशल्या सरकारी अस्पताल के ब्लाक-ए में ओ. पी. डी. में  गर्भवती औरतें, बुज़ुर्गों, आयुषमान स्कीम के मरीजों के लिए कम्प्यूटराईजड फाइलें पहले ही बनाईं जा रही हैं।

मुख्य सचिव द्वारा पराली जलाने की घटनाएं रोकने के लिए सभी डिप्टी कमीशनरों को हिदायतें जारी

  • पराली प्रबंधन संबंधी राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने सभी डिप्टी कमीशनरों को ज़ोर देकर कहा है कि पराली जलाने की घटनाओं को हर हाल में रोकने के लिए वह अपने- अपने जिलों में योग्य प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष यत्न किये जा रहे हैं। पराली और अवशेष जलाने की दर को और कम करने और पराली प्रबंधन के लिए हैपी सिडर और ऐसे अन्य यंत्रों/मशीनों की खरीद के लिए किसानों की वित्तीय मदद की जा रही है। 

            पंजाब के सभी डिप्टी कमीशनरों और उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि वातावरण दूषित होने से बचाने के लिए राज्य सरकार पराली को जलाने की जगह इसके प्रबंधन की तरफ विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को समझाया जाये कि यदि पराली जलाने वाले किसी किसान के राजस्व रिकार्ड में रैड्ड एंट्री हो जाती है तो इससे वह बहुत सी सरकारी स्कीमों और योजनाएं प्राप्त करने से वंचित हो सकता है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से उत्तरी भारत में जो प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, उससे पंजाब को राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी झेलनी पड़ती है, इसलिए किसानों को हर हाल में पराली जलाने की जगह उसके प्रबंधन के लिए समझाया जाना चाहिए। 

            उन्होंने कहा कि हालाँकि पराली न जलाने सम्बन्धी कानून भी बना हुआ है परन्तु इसके बावजूद कई स्थानों से पराली जलाने की घटनाएँ रिपोर्ट हो रही हैं। एक- एक जि़ले के पराली प्रबंधन और मशीनों की वितरण सम्बन्धी समीक्षा करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि जि़ला प्रशासन वातावरण संभाल के लिए किसानों को अलग-अलग माध्यमों के द्वारा जागरूक करे और उनको समझाए कि पराली और अवशेष जलाने का कितना ज़्यादा नुक्सान है। 

            मुख्य सचिव ने कहा कि जिन गाँवों में पहले भी फसलों के अवशेष को आग लगाने के मामले सामने आए हैं, वहाँ प्रशासन ज़्यादा चौकसी इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि किसानों को स्कूलों में पढ़ते बच्चों के द्वारा भी समझाया जाये कि पराली को आग लाने से बच्चों को ‘ गंदा और प्रदूषित’ भविष्य मिलेगा। डिप्टी कमीशनरों को निर्देश देते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि इस साल पराली जलाने के मामले हर हालत में रोके जाएँ और इस संबंधी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

            मीटिंग में सभी डिप्टी कमीशनरों के इलावा कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग और प्रदूषण बोर्ड के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। 

पंचायती फंडों में गबन के दोषों के तहत विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने ग्राम पंचायत सठ्यिली, ज़िला गुरदासपुर के फंडों में गबन करने के दोषों के अंतर्गत पूर्व सरपंच और पंचायत सचिव, ब्लाक काहनूवान के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके सतनाम सिंह पूर्व सरपंच को गिरफ़्तार कर लिया है। इसी दौरान एक अलग केस में विजीलैस की तरफ से बलजिन्दर कुमार कानूनगो तहसील खमानो और उसके मध्यस्थ एक प्रायवेट व्यक्ति सतपाल सिंह सत्ता निवासी भैणीकलां, ज़िला फतेहगढ़ साहिब को रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ़्तार कर लिया है।


            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से पड़ताल के दौरान जांच में पाया गया कि साल 2013 से साल 2018 तक सरकार की तरफ से ग्राम पंचायत सठ्यिली के विकास कामों के लिए प्राप्त हुई ग्रांट और पंचायत के फंडों की रकम में से 20,08,602 रुपए का गबन किया गया। जिस कारण उक्त मामले में विजीलैंस ब्यूरो ने दोषि सतनाम सिंह पूर्व सरपंच, गाँव सठ्यिली और सुखदेव सिंह पंचायत सचिव, ब्लाक काहनूवान, ज़िला गुरदासपुर के खि़लाफ़ मुकदमा नंबर 18, तारीख़ 21. 09. 2022, जुर्म अधीन धारा 409, 120-बी आई. पी. सी और धारा 13( 1) ( ए) और 13( 2) के अंतर्गत भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर में केस दर्ज करके आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। उक्त मुकदमे की और जाँच जारी है।


            प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग केस में शिकायतकर्ता जरनैल सिंह ने विजीलैंस के टोल फ्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त बलजिन्दर कुमार कानूनगो की तरफ से अपने साथ रखे गए प्राईवेट व्यक्ति सतपाल सिंह सत्ता के द्वारा गाँव बिलासपुर में खरीदी गई ज़मीन की तक्सीम कराने और माप कराने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत की माँग की गई है। उसने अपनी शिकायत में यह भी दोष लगाया कि उक्त कानूनगो पहले ही उससे 3000 रुपए बतौर रिश्वत ले चुका है और अब अपने व्यक्ति के द्वारा 10,000 रुपए और रिश्वत की माँग कर रहा है।


            उन्होंने बताया कि विजीलैंस की तरफ से उक्त शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोनों दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7ए के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो पटियाला में में मुकदमा दर्ज करके दोनों दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया है और इस सम्बन्धी और जाँच जारी है।