गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकन्डेरी स्कूल एमएचसी मनीमाजरा में किया 31 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :

आज एनएसएस डे के उपलक्ष्य पर गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकन्डेरी स्कूल एमएचसी मनीमाजरा द्वारा विद्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किया। एनएसएस इकाइयों द्वारा शानदार पंप और शो के साथ एनएसएस दिवस समारोह मनाया गया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व विश्वास फाउंडेशन के सहयोग से लगाया गया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर निकिता सूर्या की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला। विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए रिफ्रेश्मन्ट व उपहार का खास इंतजाम किया गया।

विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ की महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ने रिबन काटकर किया। इसके साथ साथ मेयर द्वारा सभी विद्यार्थियों के साथ मिलकर केक भी काटा गया। स्कूल की और से मेयर साहिबान को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर जगतार सिंह जग्गा, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर हरी चंद, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर बिन्दु भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ने विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी को व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के ट्रैनिंग ऑफिसर श्री सुशील कुमार टाँक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। मेयर द्वारा विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में लगातार रक्तदान शिविर लगाने के लिए सराहा गया। साध्वी नीलिमा विश्वास द्वारा स्कूल में आगे भी रक्तदान शिविर लगाने व विद्यार्थियों को मेडिटेशन करवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। स्कूल की और से आश्वासन दिया गया की आगे भी समय समय पर इसी तरह से रक्तदान शिविर आयोजित की जाते रहेंगे।  

महापौर श्रीमती सरबजीत कौर ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजूला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास,   पवन मनचन्दा, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

तपस्विनियों श्रीमती मोनिका सेठिया व भूमिका सेठिया की 25 को शोभायात्रा अभिनंदन

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 24 सितंबर :

जैन आचार्य जय आनंद सुरिश्वर महाराज साहब के चतुर्मास में शहर में तप करने में जबरदस्त जोश चल रहा है। घर-घर में तप हो रहा है तप मतलब निराहार,केवल पानी पर और वह भी दिन में पानी रात में कुछ नहीं। ऐसा तप करने वाले तपस्वियों की शोभायात्रा और अनुमोदन हो रहे हैं।

 श्रीमती इंदिरा देवी छगनमल सेठिया परिवार में दो तप तक एक-एक माह के चले हैं।

  • पुत्रवधु श्रीमती मोनिका सेठिया पत्नी सुशील कुमार सेठिया.
  • पौत्री भूमिका सेठिया पुत्री श्रीमती श्री सुधा सेठिया माणकचंद सेठिया 
  • मोनिका सेठिया और भूमिका सेठिया का वरघोड़ा ( शोभायात्रा) श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से 25 सितंबर 2022 को सुबह 8.15 बजे शुरू होगी और विभिन्न मार्गों से होती हुई विजय वल्लभ जैन धर्मशाला ( चोपड़ा धर्मशाला) पहुंचेगी।

यहां दोनों तपस्विनियों का अभिनंदन और तप अनुमोदन किया जाएगा। यहां दोनों का पारणा होगा।

दिन में एक बजे स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम होगा।

अरिहंत सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सदस्यों थामा भाजपा का दामन

  • भाजपा एनजीओ सेल ने सब्जी मंडी में  लगाया टीकाकरण कैम्प

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :

भाजपा एनजीओ सेल ने अरिहंत सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सहयोग से स्थानीय सेक्टर 26 की  सब्जी मंडी में टीकाकरण अभियान चलाया  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद व प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन ने बूस्टर डोज लगवाई । उनके अलावा 100 से अधिक व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया बूस्टर डोज लगवाया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद मुख्य अतिथि के रुप में पधारे।  उन्होंने अरिहंत सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रतन जैन ,महामंत्री कस्तूरी लाल सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों तथा मजदूर संगठन के सदस्यों को भाजपा ज्वाइन  करवाई।

 इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के साथ भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलाउपमहापौर अनूप गुप्ता , प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, भाजपा प्रकोष्ठों के कोऑर्डिनेटर हरीश गर्ग, ग्रेन मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राज बंसल,  महामंत्री मोहित सूद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 एनजीओ सेल के  संयोजक अजय सिंगला, सह  संयोजक अजय कौशिक,  राजेश मित्तल कार्यकारिणी सदस्य विकास गोयल व  सब्जी मंडी एसोसिएशन  के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे।

              इस अवसर पर सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रतन जैन सब्जी मंडी की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा,  अरुण सूद ने  इस ज्ञापन को  उचित कार्रवाई हेतु अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया।

एन जी ओ सेल के संयोजक अजय सिंगला ने सभी का धन्यवाद किया।

60 हवाई अड्डों पर गैर प्रमुख कार्यों के लिए निजी सुरक्षा एजैंसी (पीएसए) के सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –   24 सितम्बर  :

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय सरकार के निर्णय के अनुसार, 60 हवाई अड्डों के गैर प्रमुख ड्यूटी पदों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की जगह निजी सुरक्षा एजेंसी (पीएसए) के 1924 सुरक्षा कर्मियों को तैनात तैनात किया जाएगा।इस निर्णय से सुरक्षा व्यय में कमी आएगी और इन सीआईएसएफ कर्मियों को अन्य हवाई अड्डों पर तैनात किया जा सकेगा, जो सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे। इससे नए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के संचालन में और मदद मिलेगी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) से प्रायोजित सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से 45 हवाई अड्डों पर 581 सुरक्षा कर्मियों को गैर प्रमुख पदों पर नियुक्त किया है। इन सुरक्षा कर्मियों को चुनिंदा हवाई अड्डों पर विमानन सुरक्षा (एवीएसईसी) प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तैनात किया जाएगा। फिलहाल, 16 हवाई अड्डों के लिए 161 डीजीआर कर्मी एवीएसईसी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं और उन्हें प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 24 सितम्बर 2022 से तैनात किया जाएगा।

एवीएसईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले 74 डीजीआर सुरक्षाकर्मी पहले से ही कोलकाता हवाई अड्डे पर 9 सितम्बर 2022 से तैनात हैं। बाकी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है।

भारतीय रेलवे बड़े पैमाने पर डिजिटल इंडिया को पहल , 596 ट्रेनों में 3081 पी.ओ.एस. मशीनें  उपलब्ध 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –   24 सितम्बर  :

रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे में डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए रेलवे स्टेशनों पर खानपान इकाइयों के माध्यम से खाद्य पदार्थों की खरीद के लिए डिजिटल लेनदेन की व्यवस्था को प्रोत्साहित किया जा रहा है और 8878 स्थिर इकाइयों में डिजिटल भुगतान की सुविधा है।

इसके अलावा, खानपान इकाइयों में हैंडहेल्ड पीओएस मशीनें मुद्रित बिल और रसीदें बनाने के लिए प्रदान की जा रही हैं जो किए गए लेनदेन के सभी विवरणों को दर्शाती हैं और ओवरचार्जिंग की शिकायतों को दूर करती हैं। वर्तमान में 596 ट्रेनों में 3081 पीओएस मशीनें उपलब्ध हैं। 4316 स्थिर इकाइयां पीओएस मशीन के साथ उपलब्ध हैं।

ट्रेनों में यात्रियों के लिए उपलब्ध विकल्पों की सीमा को बढ़ाने के लिए, भारतीय रेलवे पर ई-खानपान सेवाएं शुरू की गई हैं। ई-खानपान सेवाओं का प्रबंधन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है। यात्री ई-टिकट की बुकिंग के समय या ट्रेन में यात्रा करते समय ऐप/कॉल सेंटर/वेबसाइट/1323 पर कॉल करके अपनी पसंद के भोजन का प्री-ऑर्डर दे सकते हैं।

ई-कैटरिंग सेवा वर्तमान में 1755 सेवा प्रदाताओं और 14 फूड एग्रीगेटर्स के माध्यम से 310 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है, जो प्रतिदिन औसतन 41,844 भोजन की आपूर्ति करती है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 September, 2022

ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानी वस्तु, खरीदतें व बेचते समय साइबर क्रिमनल सें रहें सावधान : डीसीपी पंचकूला

  • ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानें सामान की खरीद व बेच करते समय जल्दबाजी ना करें
  • ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. नें साइबर अपराध बारें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल कम्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग तरीकें अपनाकर लोगो को लोभ लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है इसी प्रकार से ओलेक्श वेबसाईट पर भी लोगो के साथ धोखाधडी की जा रही है । ओलेक्श वेबसाइट पर आप आप कोई भी पुरानी वस्तु, समान खरीद या बेच सकतें है । परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल इत्यादि जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है ।

इस बारें में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि ओलेक्श वेबसाइट पर जब भी आपको कोई पुरानी वस्तु बेचनी है तो आप उसको ओलेक्श की वेबसाइट पर अपलोड कर देते है और साथ में अपना मोबाइल नम्बर डाल देते है फिर साइबर क्रिमनल आपके नम्बर पर कॉल करके कहता कि मै आपके द्वारा अपलोड की गई यह पुरानी वस्तु खरीदनें का इच्छुक है फिर वह गुगल पे, फोन पें तथा पेटीएम इत्यादि पर एक रुपया भेजकर पैसो की रिक्वेस्ट बनाकर भेजें देते है फिर वह आपको बातें मे लेकर आपसे आपका पिन डाल देते जिससें आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है ।

इस सें बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है । अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापन ओलेक्श वेबसाइट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित अगर कोई इच्छुक व्यकित खुद को आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पें, फोन पें, पे .टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खातें से पैस कट जातें है । इस प्रकार की जानकारी बारें आप अपनें दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें ।

कैसें बचें :

  1.         अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं । और अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर न करे । कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाइल नम्बर या कोई अन्य जानकारी बिल्कूल भी शेयर ना करें ।
  2.         ओलेक्श वेबसाइट पर पहले पैसे न भेजे । अगर आपको कोई चीज ओलेक्श पर कोई वस्तु खरीदनी है । तो उसकी बिल्कूल भी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें । अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें ।
  3.         ओलेक्श वेबसाइट पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदनें वाला आपको कोई कॉल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करनें के लिए कहता है । जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट रिक्वेस्ट को एक्सेपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते ।  जिससें आपकें खातें से पैसें कट जातें है । क्योकि पहलें अपराधी आपको अपनें विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहलें पिन मै डालता हुँ फिर आपको डालनी है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम  से आएगी । फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है । और आपके साथ ठगी हो जाती है ।
  4.         क्यु आर कोड को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने आलरेडी पेमेंट रिक्वेस्ट डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं |पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जागरुकता से ही साइबर क्राईम से बचा सकता है कोई भी किसी भी प्रकार से जॉब, विदेश भेजनें तथा शादी तथा किसी प्रकार से जल्दबाजी में किसी के बहकावें में ना आएं ना ही कोई पेमन्ट करें । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकार से ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्पडेस्क से मदद लें ।  

ऑटो चालक में क्षमता से अधिक सवारी ना बिठायें, नही तो होगा चालान : ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :

ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवानें हेतु विशेष जागरुक कार्यक्रम के तहत जागरुक किया जा रहा है । इस दौरान इन्सपेक्टर ट्रैफिक ने चौक से गुजरने वाले राहगीरों व ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया ।

इस दौरान ट्रैफिक इन्सपेक्टर ने ऑटो चालकों को बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों को नहीं बैठाना चाहिए । कई बार देखा गया है कि ऑटो चालक सड़कों में सवारियों को बीच सड़क में से उठाना शुरू कर देते हैं, जिसके चलते हादसे होने की खतरा बढ़ जाता है । उन्होंने कहा कि ऑटो चलाते समय गति को नियंत्रित करके रखें और साथ ही ऑटो चलाते समय सभी दस्तावेजों को मुकम्मल करके रखें, ताकि सड़क पर चलते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े । उन्होंने कहा कि वाहनों को चलाते समय सड़कों के दोनों और लगे साईन बोर्ड का पूरी तरह से पालन करें । ट्रैफिक नियमों की पालना करनें आप खुद भी सुरक्षित है और आपके साथ बैठी सवारिया भी सुरक्षित है ।

इस विशेष अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के आदेसानुसार जिला पंचकूला में जागरुक अभियान एक सप्ताह के लिए चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया है इसके साथ ही बताया कि पहले तो जागरुक किया जा रहा अगले सप्ताह ट्रैफिक नियमों उल्लंघना करनें वालों को किसी भी सुरत में बख्शा नही जायेगा । ट्रैफिक नियमों अपनानें हेतु लापरवाही करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगा । ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि समाज के जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना बारे अपना नैतिक कर्तव्य निभाएं ।

स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 बाल आऱोपियान गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 अनिल कुमार के नेतृत्व में कल दिनांक 23 सितम्बर 2022 को सेक्टर 12-ए पंचकूला के पास स्नैचिंग की वारदातो को अन्जाम देनें वालें तीन बाल अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये बाल अपराधियो को बाल सुधार गृह अम्बाला भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक पीडित/शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार पुत्र दीन दयाल वासी गांव बरगदिया जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल किरायेदार सेक्टर 12-ए पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि कल दिनांक 23.09.2022 को रात्री 2.00 बजे करीब अपनें साथी बादल कुमार पुत्र राय के साथ काम से घर की तरफ वापिस आ रहा था जब वह सार्थक स्कूल के पिछली साईड पहुंचे तभी रास्ते तीन व्यक्तियों नें पीडित/शिकायतकर्तो को उसके साथ सहित रोक लिया लिया जिनके हाथ में चाकू था जिन्होनें कहा कि जितनें भी पैसे है तो हमें दे दो जिस बात का पीडित/ शिकायतकर्ता विरोध किया तो उनमे एक व्यकित नें अपनी पेंट के अंदर से चाकू निकाल कर साथी बादल के सिर में मारा जिससें वह जख्मी हो गया और नीचे जमीन पर गिर गया उसके बाद फिर उसनें चाकू पीडित/ शिकायतकर्ता पर चाकू से वार किया फिर पीडिता की जेब से 600 रुपये तथा गलें से चांदी की चेन छीनकर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी, 34 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया ।

मामलें में थाना प्रभारी सेक्टर 14 अनिल कुमार सहयोगी स.उप.नि पवन कुमार द्वारा उपरोक्त स्नैचिंग वारदात में शामिल तीनो बालक आरोपियों को कुछ ही घटों में गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये बाल आरोपियान से वारदात में छीन हुई चांदी ,नकद पैसे तथा वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद करके बाल आरोपियान को बाल सुधार गृह अम्बाला भेजा गया । थाना प्रभारी अनिल कुमार नें बताया कि तीनो बाल आरोपियान पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुके है ।

माता मन्सा देवी में नवरात्र मेले की सुरक्षा को लेकर किये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध

  • मेले के दौरान बॉडी कैमरो द्वारा की जायेगी निगरानी
  • मेले की सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नांका तैनात किये गये
  • मेले की सुरक्षा को देखते हुए करीब 800 पुलिस कर्मचारी होगें तैनात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट – पचंकूला 24 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के निर्देशानुसार, जिला पचंकूला में 26 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक नवरात्रो पर माता मनसा देवी मेला में लगता है जहा पर लाखो श्रदालु दर्शन करनें के लिए आते है इस मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखनें व यातायात को सुचारु रुप से चलानें के लिये कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गए है ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिहं नें नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए आमजन अपील करते हुए कहा कि  मेले में या कही आसपास क्षेत्र में किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई सदिंग्ध वस्तु दिखाई दे, तो उसके साथ छेडछाड इत्यादि ना करें तुरन्त इसकी सूचना मेला कन्ट्रोल रुम आस पुलिस तैनात पुलिस कर्मचारियो को दें ।

पुलिस ने माता मन्सा देवी मेला पर कडी सुरक्षा को लेकर 15 पुलिस नाकें लगाकर करीब 800 पुलिस कर्मचारी के साथ सुरक्षा की गई है । सभी नाकों पर 24 घंटे पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे । इसके अलावा माता मनसा देवी मेले मे श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए एक सहायता केंद्र भी बनाया गया है, जहां पर पुलिस कर्मचारी पुरुष व महिला कर्मचारी तैनात किए गए हैं ।

माता मनसा देवी मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप की टीम तैयार करके मेले मे तैनात की गई है, ताकि मेले के दौरान असाल्ट ग्रुप बम इत्यादि की सूचना पर तुरंत घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई करेगा । मेले मे विशेषकर एंटी सैबोटेज की टीम को भी तैनात किया गया, ताकि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । मेले में सुरक्षा के लिए डोर फ्रेम मैटल डिटैक्टर, स्ट्राइकिग रिजर्व ,टीयर गैस स्कवाड, बम डिस्पोजल, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड टीमों को भी तैनात किया गया । ताकि मेले के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की असुविधा को समय पर नियंत्रित किया जा सके ।

इसके साथ मेले के दौरान बॉडी कैमरा के साथ भी पुलिस कर्मचारियो की डयूटी तैनात की गई है जिनके द्वारा हर व्यकित के आनें जाने वालों पर निगरानी की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार से असामजिक घटना ना घट सकें ।

इसके अलावा मेले के दौरान पुलिस राईडर, पी.सी.आर तथा ई.आर.वी वाहन (डॉयल 112) वाहन भी मौजूद रहेगें ताकि किसी प्रकार से श्रदालुओ को किसी भी प्रकार से असुविधा और किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों । इसके अलावा पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघंना करनें वालों पर कडी निगरानी की जायेगी ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में या कही आसपास सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की सदिंग्ध लावारिस वस्तु दिखाई दें, तो उसके साथ छेडछाड ना करें तुरन्त उसकी सूचना डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम या तैनात पुलिस कर्मचारी को दें ।

United Sikhs deploys more ambulances in North India

Demokretic Front Corresspondent, Amritsar – September 24  :

In order to meet the need for urgent medical assistance, United Sikhs launched three more ambulances for more districts in North India. These would provide health emergency assistance in Amritsar, Jammu, and surrounding areas in the Ludhiana district. Two of the newly launched ambulances are Type C, which is larger and equipped with life support assistance.

United Sikhs’ humanitarian wing has already been rendering the ambulance service in Ludhiana, Delhi, and Bengaluru to provide timely, round-the-clock, and free-of-cost service to people needing emergency support, and helped save precious lives.

Changing health dynamics due to Covid, modern lifestyle, pollution, and other factors have given rise to more health problems and medical emergencies. The need for well-equipped ambulances has also increased to address these health challenges.

“To meet the requirement and requests for ambulances from more areas, we are starting ambulance service in Amritsar, Jammu, and Sudhar in western Ludhiana,” said Parminder Singh, India Director of United Sikhs.

“The core of our philosophy is an unwavering commitment to civic service and social progress for the common good. As a global grassroots organization, we would continue to work to empower those in need,” added Daljit Singh, Executive Director, United Sikhs.

प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व देश हर क्षेत्र में कर रहा प्रगति : घनश्यामदास अरोड़ा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता सेवा भाव के साथ विभिन्न कार्योँ को कर रहे है।इसके अंतर्गत भाजपा केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी पोस्टकार्ड के माध्यम से लिखेंगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व बधाई संदेश।

            आज मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय में बुड़िया मंडल अध्यक्ष अनिल , वर्कशॉप मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता को उनके मंडल के हर बूथ तक पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड सौंपे गए है,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत हैं और उनके द्वारा किए गए सराहनीय निर्णय से देश की साख हर क्षेत्र में बढ़ रही है, यह हमारे देश का सौभाग्य है कि हमें पीएम मोदी जैसा लोकप्रिय विश्व स्तरीय नेता मिला है।

            प्रत्येक मंडल पर प्रत्येक बूथ पर 5 लाभार्थी चिन्हित किए गए हैं जिन्हें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का फायदा पहुंच रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी व जनकल्याणकारी नीतियों से हर जाति हर वर्ग के लोग खुश हैं,केंद्र सरकार की उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है ऐसे लाभार्थी उनका धन्यवाद करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जवल भविष्य की कामना करेंगे।

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी की छात्राओं ने कराटे चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

             छात्राएं हर क्षेत्र में छात्रों के बराबर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने।

            स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा की मन्नत, दीपिका, दिपाली, तमन्ना, प्र्रीति चौहान तथा कक्षा नौवीं की वंशिका एवमं नैनसी ने भाग लिया। जिसमें सातवीं कक्षा की मन्नत, नौंवी कक्षा की नैनसी ने स्वर्ण पदक जीता तथा सातवीं कक्षा की दीपिका ने रजत पदक जीता। मन्नत एवं नैनसी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जोकि 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पानीपत में आयोजित होगी। 

            छात्राओं ने यह जीत अध्यापिका नेहा वर्मा के नेतृत्व में हासिल की है। प्रधानाचार्य अनूप कुमार चौपडा ने विजयी टीम एवं चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत अध्यापिका नेहा वर्मा एवं छात्रों की मेहनत का ही परिणाम है। छात्राओं ने पदक जीत कर एवं राज्य स्तर पर चयनित होकर परिवार तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी के रूप में नये सूर्योदय का हो चुका आगाज : चित्रा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

            राधा कृष्ण मंदिर में आआपा(आम आदमी पार्टी) की एक कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पार्टी के दिल्ली से हरियाणा के सह प्रभारी दिनेश प्रताप, प्रवीन प्रभाकर गौड संगठन मंत्री हरियाणा, चित्रा सरवारा नार्थ जोन अध्यक्ष हरियाणा व योगेश्वर शर्मा पंचकूला नार्थ जोन सचिव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

            पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान पार्टी से जुड़े भिन्न भिन्न प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा। जिसके लिए पार्टी नेता चित्रा सरवारा ने सभी कार्यकर्ताओं के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इसके साथ पार्टी के पदाधिकारियों को शोसल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने की टिप्स भी दी गई। मीटिंग में सत्तर प्रतिशत युवाओं की मौजूदगी देख चित्रा सरवारा ने कहा कि यह हमारा नया हरियाणा है। संकेत साफ है कि नई पीढ़ी नये सूर्योदय को आतुर है। जो कि अपने आप में एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि नई सुबह का आगाज हो चुका है। युवा वर्ग भली भांति समझ चुका है कि अगर देश और समाज को बचाना है तो बदलाव तो हर हाल में लाना पड़ेगा।

            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे दिनेश प्रताप ने कहा कि एक छोटी सी मीटिंग की सूचना पर एक विशाल जनसभा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जगाधरी व प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार की जननी भाजपा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है। अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के अत्याचारों से तंग जनता में इस समय हाहाकार मची हुई है। मौजूदा सरकार में नेता अपने लिए जायदादें बनाने में लगे हुए हैं।

            इस समय पूरे हरियाणा में सभी को पता है कि अगर किसी को कोई फक्ट्री जमीन बेचनी हैं तो उसका खरीददार कौन है। धड़ल्ले से नंबर दो के पैसे दिन रात डील हो रही है। पर वह लोग शायद यह भूल रहे हैं कि आम आदमी पार्टी उन सबका लेखा जोखा डायरी में नोट कर रही है। प्रदेश में आप की सरकार बनते ही सरकार का सबसे पहला काम इन भ्रष्ट नेताओं की कुंडली खंगाल जनता के बीच नंगा करने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी। जो भी नाजायज पैसे से जायदादें बनाई जा रही है सभी जब्त कर जनता के लिए अस्पताल स्कूल बनवाएं जायेंगे।

            मीटिंग के उपरांत पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस छोड़कर लगभग 50 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पार्टी का पटका व फूल माला डालकर सभी का पार्टी में स्वागत किया गया।