विश्व हृदय दिवस : आईएमए, चण्डीगढ़ ने सुखना पर योग-ध्यान के जरिए हैल्दी हार्ट के प्रति जागरूक किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  29 सितंबर  :    

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), चण्डीगढ़ ने सुखना झील पर योग एवं ध्यान के जरिए स्वस्थ हृदय के प्रति आमजन को जागरूक किया।

संस्था की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने कहा कि हृदय रोग ने एक महामारी का रूप ले लिया है। अन्य उपचारों के साथ साथ यदि योग एवं आध्यात्म को भी अपनी रोजाना की दिनचर्या में शामिल कर लिया जाए तो इससे काफी हद तक बचाव हो सकता है।

इस अवसर पर उनके साथ डॉ. राजन चुघ, डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. अनिल, डॉ. जिंदल व डॉ. सोनिका आदि भी मौजूद रहे।   

High Court quashes FIR against DesignBoxed Director Naresh Arora and partner

  • High Court notes haste and malicious intent on part of Chandigarh Police in registering it

Demokretic Front Correspondent,  Chandigarh  –  Sep 29  : 

            Punjab & Haryana High Court quashed the FIR filed against DesignBoxed, a prominent political campaign management company Director Naresh Arora and pulled up Chandigarh Police for their malafide intent to harass him. Giving a detailed judgement, Justice Vinod Bharadwaj termed the registration of FIR as an ‘abuse of process of law’. The High Court also identified the petition as frivolous and vexatious complaint that should have been nipped in the bud by the preliminary investigative agency and not waste judicial time. 

            It is to be noted that Ms Sulakhana Bali, a resident of Sector 36, Chandigarh had filed an FIR no. 100 dated June 11, 2022, where she had accused Arora for duping her money.

            The High Court asserted that investigating agency showed undue haste in registration of the instant FIR on the same day on which the complaint had been received notwithstanding the guidelines prescribed under law and ignored that the allegations pertained to a money dispute which was more than 7 years old.

            Justice Bharadwaj passing a stern observation asserted that it was astonishing that Chandigarh Police showed unnecessary alacrity and oversaw the fact that the complainant had lost a previous case in this matter in the High Court as well as Supreme Court and still expedited the case without looking into the matter properly.

            The detailed judgement said that it is the constitutional duty of this Court to quash criminal proceedings that were instituted by misleading the court and abusing its processes of law, only with a view to harass the hapless litigants.

            It is to be noted that Bali has recently been booked by Punjab Police in cases related to extortion, blackmailing and criminal intimidation under IPC sections 385, 387, 389, 506, 509 and 120-B. An FIR no. 37 was registered against her at Phase 11 Police Station in Mohali as she was accused of teaming up with notorious gangsters to extort money from the directors of the same company in Chandigarh.

सेक्टर 12 ए के निवासियों ने गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग की 

  •   श्री गुरु सिंह सभा पिछले 20 सालों से कर रही है संघर्ष  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  29 सितंबर  :

            सैक्टर 12ए और रैली गांव की सिख संगत और श्रद्धालु पिछले काफी समय से गांव के पास गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग कर रहे है।  इस मामले को लेकर श्री गुरु सिंह सभा पिछले लम्बे समय से संघर्ष कर रहे है। गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग को लेकर श्री सिंह सभा द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।  इस दौरान श्री सिंह सभा के जनरल सचिव जगमोहन सिंह ने बताया कि वे इस गांव के मूल निवासी है और पिछले 15-20 साल से गांव के गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह की मांग करते आ रहे है।  इसके लिए समय समय पर प्रशासन को पत्र लिखकर जगह की मांग की जा रही है। इसी मांग को लेकर वर्ष 2009 में हुड्डा को पत्र लिखा गया था, जिसका जवाब मिला कि जब भी पॉलिसी बनेगी आप प्लॉट के लिए आवेदन करना देना । वर्ष 2011 में प्लाट निकले और श्री गुरु सिंह सभा द्वारा भी आवेदन कर उस समय के विधायक से सिफारिश करवाकर पत्र भेजा गया लेकिन उस समय प्लाट नहीं मिला।

            जिसके बाद जितनी बार भी हुड्डा द्वारा प्लाट निकाले गए श्री गुरु सिंह सभा ने हर बार प्लाट के लिए आवेदन किया,  लेकिन गुरुद्वारा साहिब के लिए जगह नहीं मिली। जिसके उपरांत 2019 चिट्ठी लिखकर विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी से मार्क करवाकर हरियाणा के मुख्यमंत्री जी को भेजी गई। लेकिन समय बीतता गया पर जगह नहीं मिली। उसके बाद 15 फरवरी 2022 को प्रशासन को पत्र लिखा , जिस पर हुड्डा के मुख्य प्रशासक ने कहा कि रिवाइज करवाकर प्लॉट अलॉट करवा दिए जाएंगे आप हमे साइट बताओ। जिसकी बाद श्री गुरु सिंह सभा ने प्रशासन से बात करके प्लाट आई -21 चिन्हित करके प्रशासन को बताया।  जिसके बाद हुड्डा के मुख्य प्रशासन ने अधिकारियों से साईट संबंधी जानकारी मांगी, तो अधिकारियों ने साईट विवादित बताते हुए कहा कि इसमें मंदिर द्वारा कब्जा किया हुआ है। जिसके बाद श्री गुरु सिंह सभा ने प्रशासन कहा कि आप हमे जगह अलॉट कर दे और हमें मंदिर से कोई एतराज नहीं या फिर प्लाट को री-प्लान कर दिया जाए जिस पर प्रशासन ने अपील को मानते हुए इस प्लाट को री-प्लान करके 30मीटर x 30 मीटर का प्लाट बनाकर विज्ञापन जारी कर दिया। जिसके बाद  श्री गुरु सिंह सभा द्वारा मार्जिन मनी भर दी।  इसके साथ ही प्रजापति समाज ने भी इस प्लाट के लिए अप्लाई कर दिया। उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में दोनों कमेटियों को बुलाया गया।

            उस मीटिंग में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा प्रशासन से अपील की गई कि प्रजापति समाज ने केवल भवन बनाना है जोकि शहर के किसी भी सेक्टर में बनाया जा सकता है लेकिन यह गांव के लोगों की आस्था का सवाल है और गुरुद्वारा साहिब दूसरे सेक्टर या दूरदराज इलाके में नहीं बनाया जा सकता। लेकिन प्रशासन ने इस प्लॉट की प्रोसिडिंग प्रजापति समाज के हक में दे दी जिसके रोष में गांव की संगत ने यहां शेड डालकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश कर दिया जिसे प्रशासन कब्जा बता रहा है। उन्होंने कहा कि पलट नंबर 18-19 में पिछले कई सालों से लंगर लगाया जा रहा है अगर कब्जा करना होता तो वे वहां कब्जा करते। जनरल सचिव जगमोहन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिख समाज कोई भी गलत काम नहीं करना चाहता हम प्रशासन से अपील करते है कि यह जगह उन्हें ही अलाट कि जाए। उन्होंने कहा कि उनके गांव के जगह पर ही सेक्टर को बनाया गया है इस कारण उनका पहला हक बनता है।    

            इस मौके श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार स्वर्ण सिंह, उपप्रधान सुरिंदर सिंह, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर – 7 पंचकूला कमेटी के प्रधान कंवरपाल सिंह दुआ, उपप्रधान प्रोफेसर गुरिंदर सिंह ,  गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 12 पंचकूला के प्रधान कर्नल दिलीप सिंह, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 15 पंचकूला से बाबा अबधू सिंह,  गुरुद्वारा साहिब फतेहपुर कमेटी के प्रधान गुरनाम सिंह, गुरुद्वारा साहिब अभयपुर कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह, गुरुद्वारा साहिब गांव कुण्डी के प्रधान राणा,  गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब ढकोली कमेटी के प्रधान नंबरदार तेजिंदर सिंह, निहंग जत्थेबंधी बाबा सेवक सिंह सकेतड़ी, भूपिंदर सिंह भूपिंदर सिंह प्रधान शिरोमणि अकाली दल पंचकुला, जगजीत सिंह उप-प्रधान शिरोमणि अकाली दल पंचकूला , मलविंदर सिंह बेदी  (शिरोमणि अकाली दल) नाड़ा साहिब , काका राम प्रधान शिव मंदिर कमेटी रैली , भगत नायब सिंह गुग्गा माड़ी कमेटी प्रधान रैली, कीर्तन स्त्री सिंह सभा रैली, गुरजंट सिंह रैली, इंद्रजीत सिंह, हरविंदर, अमरीक सिंह, गुरध्यान सिंह, स्वर्ण सिंह ठेकेदार, बलवंत सिंह, जंग सिंह, जनक सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, कृष्ण नंबरदार, राम सिंह नंबरदार, निर्मल सिंह सेक्टर 12ए, मोहन सिंह समेत सेक्टर 12ए और रैली गांव की संगत मौजूद रही।  

राज्यपाल पुरोहित ने डॉ विनोद शर्मा के काव्य संग्रह को किया लोकार्पित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  29 सितंबर  :    

            प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. विनोद कुमार शर्मा के काव्य संग्रह “शिखर की ओर” को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब राज भवन में आज लोकार्पित किया।

            उन्होंने डॉ. विनोद कुमार शर्मा को शुभाशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरोहित ने कहा कि डॉ.शर्मा की कविताओं की विशेषता यह है कि इनमें सकारात्मक भाव है।

            उन्होंने युगीन यथार्थ को सूक्ष्मता व संवेदनशीलता से अनुभव किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज,और राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।

Bhupinder ssingh hooda

जरूरत पड़ने पर ना बीमा कंपनी और ना सरकार देती किसानों को मुआवजा- हुड्डा

  •      पहले मौसम और अब सरकारी अनदेखी की मार झेल रहे हैं लोग- हुड्डा
  •      किसान के खेत से लेकर शहर की सड़कें तक सब जलमग्न- हुड्डा
  •      5 दिन बाद भी ना किसानों की गिरदावरी हुई , ना जल निकासी की व्यवस्था हुई- हुड्डा
  •      धान और बाजरा किसानों को नहीं मिल रही एमएसपी, खेत व मंडी दोनों जगह किसान पर मार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  29 सितंबर  :  

            पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि मौसम के बाद हरियाणा की जनता अब सरकारी अनदेखी की मार झेल रही है। बारिश बंद होने के 5 दिन बाद भी खेतों, सड़कों और रिहायशी इलाकों से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। अबतक किसानों को फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं दिया गया।

            हुड्डा ने कहा है कि खेत में पककर तैयार खड़ी धान, बाजरा, नरमा और सब्जियों की फसल पर बारिश कहर बनकर बरसी। 2 दिनों की बारिश के चलते प्रदेशभर में किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। इसके चलते प्रत्येक किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। सरकार ने हमेशा की तरह मुआवजा देने का ऐलान तो किया लेकिन किसानों के हाथ हमेशा की तरह इंतजार ही लगा।

            इससे पहले भी कई सीजन से किसान लगातार बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और जलभराव का सामना कर रहे हैं। उसकी वजह से हुए नुकसान का मुआवजा आजतक किसानों को नहीं दिया गया। जरूरत के वक्त किसानों की मदद के लिए ना सरकार आगे आती है और ना ही बीमा कंपनियां। जबकि कंपनियां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के प्रीमियम से करोड़ों की चांदी कूट रही हैं। अबतक इस योजना से बीमा कंपनियां 40,000 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा कमा चुकी हैं। लेकिन किसान के हाथ हमेशा घाटा ही लगता है।

            भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान को खेत में मौसम और मंडी में सरकारी नीतियों की मार पड़ रही है। 2060 रुपये के रेट वाली धान 1700 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल में पिट रही है। यहीं हाल बाजरा के किसानों का है। सरकार ना तो किसानों को एमएसपी दिलवा रही है और ना ही अपनी घोषणा के मुताबिक बाजरा किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ दे रही है।

            हुड्डा ने आगे कहा कि हर बार की तरह इसबार भी बारिश के बाद गुरुग्राम, फतेहाबाद, भुना, रोहतक, हिसार, कैथल, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, जींद, झज्जर, सिरसा, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत, महेंद्रगढ़, भिवानी समेत पूरे हरियाणा से जलभराव की भयावह तस्वीरें सामने आईं। सड़कें और गलियां दरिया में बदल गईं और कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। लोगों के घरों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में पानी घुस गया। लेकिन सरकार तमाशबीन बनी सब देखती रही।

            बार-बार मांग के बावजूद सरकार ने वक्त रहते ना ड्रेन्स की सफाई करवाई, ना सीवरेज सिस्टम को ठीक किया और ना ही जल निकासी के लिए पंप सेट लगाए। सरकार की इसी कारगुजारी का खामियाजा किसान व आम जनता को भुगतना पड़ा। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए सरकार जल्द निकासी की व्यवस्था करे और  स्पेशल गिरदावरी करवा किसानों को उचित मुआवजा दे।

एसडी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, स्टूडेंट्स ने प्रस्तुतियों से किया प्रतिभा का प्रदर्शन

  • कॉलेज के कामर्स एंड मैनेजमेंट और आर्ट्स व ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में नए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित फ्रेशर्स पार्टी की धूम रही। कॉलेज के पीजी कामर्स व मैनेजमेंट विभाग की ओर से जहां पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘आगाज़’ का आयोजन किया गया, वहीं आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग से फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित की गई फ्रेशर्स पार्टी में एसडी एल्युमनी एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट राजीव मेहन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने नए छात्रों का स्वागत किया और अपनी प्रतिभा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।


            कॉलेज के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध अभिनेता व गायक  भवदीप रोमाना ने दोनों ही फ्रेशर्स पार्टी में अपने नए रिलीज़ हुए गीत, ‘सज़ा’ को प्रस्तुत कर छात्रों को थिरकने पर मजबूर किया। इन फ्रेशर्स पार्टी में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन और वाद्य यंत्र वादन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों के स्टूडेंट्स की फ्रेशर्स पार्टी में यूफोरिया के म्यूजिक और गिद्दा की प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट मिली। मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा।


            कामर्स व मैनेजमेंट विभाग के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में देवांश विग और कर्मन को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। साहिल चौधरी और यशवी मक्कड़ को क्रमशः मिस्टर डेबोनेयर और मिस चार्मिंग चुना गया। चिरायु सिंगला और प्रण्या को क्रमशः मिस्टर और मिस एलिगेंट चुना गया। वहीं, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में विदेह को मिस्टर फ्रेशर और शारदा को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। लविमा और सक्षम क्रमशः मिस और मिस्टर इंटेलेक्ट चुना गया। मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब जोश बेदी ने जीता और लव्या मिस चार्मिंग चुनी गईं।


            कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स का स्वागत किया और उन्हें उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत अपरिहार्य है और सपनों को हालिस करने की कुंजी है।

Webinar on “Emerging New World Order Redefining South Asia’s strategic Architecture”held at PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 29  : 

To commemorate the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh,Department of Defence and National Security Studies Panjab University, Chandigarh organised a Webinar on the theme “Emerging New World Order – Redefining South Asia’s Strategic Architecture” on 29th September 2022. Maj. Gen (Dr.) G G Dwivedi (Retd.) was the key speaker.

Dr Jaskaran Singh Waraich, Chairperson of the Department of Defence and National Security Studies, welcomed the guests present for the event.Dr Shaveri Thakur introduced the speaker to the audience and also highlighted the significance of the theme.

 Gen. Dwivedi discussed the power dynamics in the history of international relations and how empires broke up and new empires emerged.He talked about four orders i.e, the European Order, Islamic Order, Chinese Order, and American Order wherein the European order talks about international affairs, the Islamic system is more on the expansionist side like Ottoman Empire, the Chinese order focusses on the authority of the king and finally the American orderis based on a democratic system, values , and human rights. Furthermore, he highlighted the change after World War I like the treaty of Versailles and later after WW II, the creation of the United Nations.

Hepointed out the emergence global players after World War II, the coming of ideological power blocks and the Cold war period where the world has seen direct confrontation but the continuation of proxy war. After the dissolution of the Soviet Union, it was certainly time for China to rise and also posing as a major competitor to the US. The global balance of power is always in flux and the major powers of the world are seeing their future in the Indo-Pacific and in the Asia Pacific Region.

He further pointed out the role of non-state actors such as the ISI and other terrorist organizations and their role in shaping global power flux. While explaining the Russo-Ukraine war, he pointed out the significance of Ukraine to Russia and NATO’s role in shaping and supporting Ukraine in the present format. The webinar was concluded with vote of thanks by Mr. Mandeep Singh. It was attended by the students, research Scholars and the faculty of the department.

वाटिका स्पेशल स्कूल की छात्राओं में बांटे सेनेटरी नैपकिन और सैनिटाइजर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा सेक्टर 19 स्थित वाटिका स्पेशल स्कूल में संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली की अध्यक्षता में लगभग 60 छात्राओ में 200 नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन्स और सैनिटाइजर बांटे गए, जबकि लड़कों में बिसकिट्स और सैंडविच बांटे गए।  इसके साथ-साथ छात्राओं को माहवारी के प्रति जागरूक भी किया गया। माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज और परामर्श दिया गया। इस अवसर पर नीलम गुप्ता, आशा महाजन, अनु सिंगला, अमिता मित्तल और गीता सहित जसजोत अलमस्त भी उपस्थित थे।

               सुमिता कोहली ने बताया कि इन स्पेशल गर्ल्स स्टूडेंट्स में आज यहां 200 सेनेटरी नैपकिन्स और सैनिटाइजर बांटे गए है, वहीं स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स मैं सैंडविच और बिसकिट्स बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों और इनसे उभरने के तरीके के प्रति जागरूक किया है। यह स्पेशल गर्ल्स स्टूडेंट्स किसी को अपनी बात बता व अच्छी तरह से समझा भी नही पाते। इसीलिए स्कूल प्रबंधन के सहयोग से इन स्टूडेंट्स में संस्था की तरफ से यह सामान बांटा गया है।

फिरोजपुर रेल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा  समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन :डा.सीमा शर्मा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            फिरोजपुर रेल मंडल में  वीरवार को रेलवे अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में राजभाषा पखवाड़ा समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ  मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक / इंफ्रा श्री बलबीर सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जुवलन करके किया गया।

            इस अवसर पर सांस्कृलतिक कार्यक्रम ‘‘अभिव्य्क्ति’’ का आयोजन किया गया जिसमें श्री रंजीत कुमार मिश्र, श्री राजीव यादव, कुमारी रिया सांगवान ने अपनी कविताएं सुनाकर तथा श्री अनिल कुमार ने अपना गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राजभाषा पखवाड़ा 2022 की शुरूआत माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी की अध्यतक्षता में 14-15 सितम्बर, 2022 को सूरत, गुजरात से हुई। फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पसण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्ये पाठ, हिंदी वाक् तथा हिंदी समाचार वाचन की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 40 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

            इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्समव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 12 कर्मचारियों तथा 8 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के रेल कर्मचारियों के बच्चों  के लिए आयोजित ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 8 बच्चों को पुरस्कृुत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री अभिजीत गुप्ता एवं उनकी टीम को बधाई दी।

            उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री बलवीर सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

1 अक्तूबर से चुनावी बॉन्‍ड योजना सितम्बर -2022 : वित्त मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि भारत सरकार ने 2 जनवरी 2018 की राजपत्र अधिसूचना संख्या 20 के माध्यम से चुनावी बॉन्‍ड योजना 2018 को अधिसूचित किया है। योजना के प्रावधानों के अनुसार चुनावी बॉन्‍ड वह व्यक्ति खरीद सकता है, (जैसा कि राजपत्र अधिसूचना की मद संख्या 2 (डी) में परिभाषित है) जो भारत का नागरिक है या भारत में निगमित या स्थापित है।

            एक व्यक्ति होने के नाते चुनावी बॉन्‍ड खरीद सकता है, ऐसा वह या तो अकेले कर सकता है या अन्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से कर सकता है। केवल वे राजनीतिक दल जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 43) की धारा 29ए के तहत पंजीकृत हैं और जिन्हें लोकसभा या राज्य विधान सभा के लिए पिछले आम चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत मत मिले हैं, चुनावी बॉन्‍ड प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। चुनावी बॉन्‍ड एक पात्र राजनीतिक दल द्वारा अधिकृत बैंक के साथ एक बैंक खाते के माध्यम से ही भुनाया जाएगा।

            भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बिक्री के XXII चरण में, 1 अक्तूबर 2022 से 10 अक्तूबर 2022 तक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बॉन्‍ड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।चुनावी बॉन्‍ड जारी होने की तारीख से पंद्रह कैलेंडर दिनों के लिए वैध होंगे और वैधता अवधि की समाप्ति के बाद चुनावी बॉन्‍ड जमा किए जाने पर किसी भी प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। एक पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा किए गए चुनावी बॉन्‍ड की राशि उसी दिन खाते में जमा हो जाएगी।