नगर निगम बैठक : हंगामें के बीच हावी रहा शून्यकाल सत्र

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            निगम की वीरवार को हुई बैठक में हंगामे के बीच शून्यकाल सत्र हावी रहा। दोपहर 12 बजे बुलाई गई बैठक में शून्यकाल सत्र दोपहर 2 बजे तक चला। हालांकि सीमित समय को देखते हुए सदन में शून्यकाल सत्र 1 बजे था। महीने में एक बार होने वाली इस बैठक में कई मौकों पर बहस दिशा से भटकती नजर आई। कई मौकों पर पार्षद आपस में तो कभी मेयर और अधिकारियों को साथ बहस करते दिखे।

            पूरी बैठक में कुल 23 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इनमें 8 मुख्य , सप्लीमेंट्ररी 7 और 7 टेबल एजेंडे शामिल रहे। शून्यकाल सत्र इस कदर हावी रहा कि कई प्रस्ताव तो बिना खास चर्चा के महज 5 मिनट के भीतर पारित हुए। सदन की बैठक में यह मामला भी उठा की इन दिनों शहर भर की सड़कों को खोद कर केबल लाइनें डाली जा रही है जिससे लोग परेशान है , गड्ढा खोदने वाली कंपनी के लोग अपना काम करने के बाद गड्ढा को ऐसे ही खुला छोड़ जाते है जिससे वहां पानी भर जाता है और लोगों को वहां से आने जाने मैं भी परेशानी होती है।

            पार्षदों का कहना था की गड्ढा खोदे जाने की अनुमति पार्षदों की मंजूरी के बिना किसी को भी नहीं दी जानी चाहिए। इस पर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कंपनियों को 5-जी की लाइनें डालने का काम किया जा रहा है। इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। भारत सरकार की गाइड लाइन को लागू कराने के लिए निगम बाध्य है। हालांकि उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी गढ्डे खोदे गए है वहां परमिशन हैं कि नहीं उसका इंजीनियरों की कमेटी बनाकर निरीक्षण किया जाएं, इसमें पार्षदों को शमिल किया जाएं अगर बिना परमिशन सड़कों पर कट लगाए जाने के साथ खोदे गए हैं तो एफआईआर दर्ज किया जाएं।

इनविटेशन कार्ड पर नाम ना छपने पर पार्षदों का हंगामा, मेयर ने कहा एक नाम के पीछे इतना हंगामा क्यों ?

            शहर में नगर निगम के होने वाले कार्यक्रम के उद्घाटनों के लिए छापे जाने वाले इनविटेशन कार्ड पर वार्ड पार्षद के नाम को ना छापे जाने को लेकर सदन मैं पार्षदों ने हंगामा किया जिसपर मेयर सरबजीत कौर ने भी उन्हें जवाब देते हुए कहा की एक नाम न छपने पर इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा की भविष्य में इनविटेशन कार्ड पर मेयर का नाम ना छापा जाये बल्कि पार्षद का नाम छापा जाये। इस मामले को आप पार्षदों ने उठाया, जिन्हें कांग्रेसी पार्षदों का समर्थन मिला। जिसपर विपक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया।

            मुद्दे पर आम आदमी पार्टी(आआपा) के पार्षदों को कांग्रेस पार्षदों का साथ भी मिला । दोनों दलों के पार्षद भाजपा पर आरोप लगाते रहे । आप पार्षद दल के नेता योगेश ढींगरा ने कहा कि बीते बुधवार को ड्डूमाजरा के डंपिंग ग्राउंड में कचरे को प्रोसेस करने का काम जो कार्यक्रम हुआ था। उसके लिए जो निमंत्रण कार्ड प्रिंट करवाए गए उसमें स्थानीय वार्ड पार्षद का नाम नहीं था। जबकि भाजपा के किसी पार्षद के वार्ड में कोई कार्यक्रम होता है तो नगर निगम सरकारी निमंत्रण पत्र पर उनके नाम प्रिंट करवाता है, ढींगरा ने कहा कि आज शाम सैक्टर -28 के महिला भवन में जो कर्मचारियों के बीमा करने का कार्यक्रम हो रहा है। उसमें भी आम आदमी पार्टी के स्थानीय वार्ड पार्षद का नाम शामिल नहीं है। इस बात को लेकर आआपा पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस पर नाराज मेयर ने कहा कि कार्ड और नाम की राजनीति नहीं करनी चाहिए। शहर के विकास पर ध्यान देना चाहिए। मेयर ने कहा कि भविष्य में अब जो भी किसी वार्ड के पार्षद के एरिया में कार्यक्रम होगा उसमें पार्षद का नाम सबसे ऊपर लिखा जाएगा और वह मेयर का नाम उस कार्ड में प्रिंट नहीं करवाया जाएगा। मेयर ने यहां तक कह दिया कि कार्ड का सिस्टम बंद करवाकर व्हाट्स एप्प पर ही मैसेज भेजें जाने चाहिए। मेयर ने कहा कि ड्डूमाजरा कार्यक्रम की नेम प्लेट पर एरिया पार्षद का नाम शामिल रहा।

स्नेक बाइट का मुद्दा: कमिश्नर बोली-लोगों को चूहों को रोटी नहीं डालनी चाहिए , इसी से सांप भी आते हैं

            सदन में सैक्टर 42 सी में सांप काटने से महिला की मौत का मुद्दा रखा गया। जिस पर कमिश्नर ने निगम के एमओएच को आदेश दिए कि संबंधित वार्ड के पार्कों की मानीटरिंग की जाए। वहीं जो लोग पार्कों आदि में रोटी डाल रहे हैं उनके चालान जारी किए जाए। कमिश्नर ने कहा कि चूहा लोगों द्वारा डाली रोटी को खाने आता है और उसके पीछे सांप आता है। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को चूहों को खाना डालना बंद करना चाहिए। तभी चूहों की संख्या कम हो सकती है। सैक्टर 42 सी में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

            वहीं ,दूसरी ओर कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि निगम की पिक अप गाड़ी मंदिरों में चढ़ने वाले फूलों और मरे हुए जानवरों को भी उठाती है। यह धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। यही फूल आगे मंदिरों में चढ़ाए जाते हैं। कहा गया कि जिन गाड़ियों में मंदिरों के लिए फूल उठाए जा रहे हैं उसी में मरे हुए जानवरों को ले जाया जा रहा है। ऐसे में ड्राइवर पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके पीछे एक न्यूज पेपर में छपी खबर का हवाला दिया गया। इस पर कमिश्नर ने कहा कि मामले में इन्क्वायरी मार्क की जा चुकी है। वहीं बताया कि वह एक ट्रेनिंग सेशन था, इसलिए इन फूलों से बनाई गई धूप-बत्ती मंदिर नहीं गई। वहीं कहा है कि लापरवाही बरतने वाले ड्राइवर आदि पर जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर के वेंडर्स के लिए शौचालय तक नहीं

            सदन में वेंडर्स के लिए मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा भी रखा गया। दरअसल यह कहा गया कि कई वेंडर्स महिलाएं हैं और उनके लिए शौचालय आदि की मूल•ाूत सुविधाएं भी नहीं हैं। जिस पर कमिश्नर ने कहा कि चीफ आर्किटेक्ट से मंजूरी के बाद ही इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़े करने आदि के फैसले लिए जा सकते हैं। टाउन वेंडिंग कमेटी(टीवीसी) से यह मुद्दा पास करवा सारे वेंडिंग जोन पर मूलभूत सुविधाओं के प्रस्ताव पारित होकर प्रशासन के पास चले जाएंगे।

वहीं शहर के डार्क प्वाइंट्स का मुद्दा भी मीटिंग में उठाया गया। कहा गया कि डार्क प्वाइंट्स पर आपराधिक वारदातें हो रही हैं। जिस पर कमिश्नर ने बताया कि इस पर काम किया जा रहा है। शहर में बढ़ रहे स्ट्रे डॉग्स, खौफ में शहरवासी शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर पार्षदों के सवालों के जवाब में कमिश्नर ने बताया कि 25 जून को एनिमल बर्थ कंट्रोल का कार्यक्रम सैक्टर 38(वेस्ट) स्थित अइउ सेंटर में शुरू कर दिया गया था। 734 कुत्तों की 25 जून के बाद से नसबंदी की गई है। निगम की ओर से दो गाड़ियां शहर में काटने वाले कुत्तों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। सैक्टर 38 (वेस्ट) के सेंटर में सिर्फ 110 डॉग्स को रखने की क्षमता है। उन्हें नसबंदी के बाद उसी जगह पर ही छोड़ दिया जाता है। रायपुर कलां में फरवरी में 400 डॉग्स को रखने का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा।

आउटसोर्स कर्मियों के लिए बीमा पॉलिसी शुरू की गई 

            हाल ही में निगम की एक गार्बेज कलेक्शन गाड़ी के नीचे दबकर मारे गए कर्मी के मुआवजे को लेकर हाउस में सवाल उठे। निगम कमिश्नर ने कहा कि निगम के अंतर्गत काम करने वाले आउटसोर्स कर्मियों की इंश्योरेंस करवाई जा रही है। वहीं मेयर सर्बजीत कौर ने कहा कि मृतक के परिवार में किसी को वहीं या उसकी योग्यता के अनुरुप नौकरी दी जाएगी। पार्षदों ने कहा कि निगम की गाड़ी के नीचे दब कर अब तक दो कर्मियों की मौत हो चुकी है। निगम की गाड़ियों की मेंटेनेंस करवाई जानी चाहिए। इस पर कमिश्नर ने कहा कि ऐसी गाड़ियों की मैकेनिकल चैकिंग करवाई जाएगी ताकि आगे से ऐसा हादसा न हो। प्लेटफार्म एकदम से नीचे नहीं आता: निगम निगम के इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों ने बताया कि पहले जिस गाड़ी से सफाई कर्मी की मौत हुई थी वह स्मार्ट सिटी के अंतर्गत थी। वहीं अब जिस गाड़ी से हादसे में कर्मी की मौत हुई है वह निगम के एमओएच विभाग की थी। उसे इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि कोई भी बटन दबाए तो हाइड्रोलिक प्रेशर से एकदम न तो प्लेटफार्म नीचे आता है और न ही ऊपर जाता है। जब तक उसके साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। हालाांकि इसकी विस्तृत ऑडिटिंग की जा रही है। इस पर कांग्रेसी पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि क्या निगम कहना चाहता है कि कर्मी खुद जानबूझकर उसके नीचे आकर दब कर मर गया।

बंदरों के आतंक से बबला दुखी

            भाजपा पार्षद हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि उनके वार्ड में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। उन्हें लगातार वार्ड निवासियों के कॉल आते हैं कि बंदर उनके घरों की छत आदि पर आ रहे हैं। ऐसे में मंकी बाइट का भी खतरा बना हुआ है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि चीफ कंजरवेट ऑफ़ फोरेस्ट्स(सीसीएफ) को भी लिखा था। हालांकि बंदरों से जुड़ा मुद्दा प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में है। वहीं दूसरी ओर प्रमुख एजेंडा दिव्यांगों के लिए कम्युनिटी सेंटर्स में ढांचा खड़ा करना , शहर के विकास और सुविधाओं से जुड़े और भी एजेंडे शामिल रहे । अन्य एजेंडों में सैक्टर -35 में वी-5 रोड पर 86.53 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लॉक्स लगाने, ड्डूमाजरा कॉलोनी में डार्क स्पॉट्स पर लाइट्स लगाने, सैक्टर -56 के पार्क में बच्चों के लिए नए झूले लगाने संबंधी एजेंडा शामिल रहे।

मिड डे मील वर्करों को वेतन देने के लिए 204 करोड़ की सैंगशन जारीः हरजोत सिंह बैंस

  • अगले दो-तीन दिनों में खातों में जमा होगें वेतन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में काम करते मिड डे मील वर्करों को वेतन देने के लिए पंजाब सरकार के वित्त विभाग की तरफ से 204 करोड़ की सैंगशन जारी कर दी गई है और जल्द ही मिड डे मील वर्करों के खातों में वेतन जमा करवाये जा रहे है, उक्त प्रगटावा पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा किया।

              स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि आज उन्होंने सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ( लड़कियाँ) श्री आनंदपुर साहिब, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) नंगल और सरकारी हाई स्कूल दसगरायी का दौरा किया जहाँ मिड डे मील वर्करों ने उनके ध्यान में लाया कि बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिला। इस पर उन्होंने तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंधी बात की जिस पर उन्होंने बताया कि वित्त विभाग से किसी कारण मिड डे मील वर्करों के वेतन जारी करने के लिए ज़रुरी फंड जारी नहीं किये गए।

              स. बैंस ने बताया कि इस मामले को जल्द हल करने के मकसद से उन्होंने पंजाब राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ मुलाकात की जिससे इस मामले को तुरंत हल किया जा सके।

              उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री की तरफ से अपने विभाग के अधिकारियों को यह मामला जल्द हल करने के हुक्म दिए। जिस कारण यह मामला तुरंत हल हो सका।

डंपिंग ग्राउंड और अतिक्रमण को लेकर पार्षदों ने दी चेतावनी

मनसा देवी कॉम्प्लेक्स धार्मिक क्षेत्र घोषित

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 सितंबर  : 

             पंचकूला नगर निगम की बैठक में आज अतिक्रमण  और डंपिंग ग्राउंड मुख्य मुद्दे रहे। कांग्रेसी पार्षदों ने   एक और जहां समस्याओं से अवगत करवाया वही महापौर  और विधायक को इस प्रकार की अनियमितताओं  के लिए जिम्मेदार ठहराया।

             पार्षद पंकज  ने अतिक्रमण को लेकर   महापौर को आड़े हाथों लिया  उन्होंने कहा कि  कि पिछले दिनों  एक पार्षद  और जिम्मेदार नागरिक  होने की हैसियत से निगम  के कर्मियों से  कहकर कुछ जगह से अतिक्रमण हटवाए , लेकिन कुछ ही समय के बाद  दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण फिर उसे किया गया ।  साथ ही  पता चला कि जिन कर्मियों अतिक्रमण हटवाए थे उन्हें  तुरंत प्रभाव से  स्थानांतरित कर दिया गया।  इस पर आयुक्त ने कहां उनकी शक्तियों आता है कि वह किस कर्मचारी को कब कहां स्थानांतरित करें।  इस पर पार्षद पंकज ने   महापौर और  आयुक्त के सामने गैलरी में आंशिक काल के लिए बैठ कर विरोध प्रकट किया।

              सेक्टर 23 और जरीवाला डंपिंग ग्राउंड की वजह से वहां रह रहे जनसाधारण की समस्याएं और  भविष्य में होने वाले संभावित  रोगों पर चिंता जताते हुए पार्षद अक्षय दीप ने कहा के हाल ही में    महापौर सहित  अन्य पार्षद अध्ययन यात्रा पर पुणे  गए थे ।वहां के मॉडल को  स्वास्थ्यएवं स्वच्छता के लिए  अपनाया जा सकता है।

            उन्होंने बताया कि  सेक्टर 23  और 25 के निवासियों के लिए  सांस लेना मुश्किल हो रहा है। असेसमेंट समिति अपनी रिपोर्ट में बताया है  झुरीवाला ऐसा स्थान नहीं है जहां पर डंपिंग ग्राउंड को अनुमोदित किया जा सके । उन्होने चेतावनी दी अगर संबंधित विभाग   15 दिन में इस दिशा में उचित कदम नहीं  उठाता   तो  स्थानीय  निवासी  एशियन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

      मनसा देवी मंदिर के आसपास ढाई किलो मीटर दायरे में मीट एवं शराब की दुकानें बंद करने के बारे में विस्तृत चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि इस क्षेत्र को होली क्षेत्र घोषित किया जाए।

            शहर में जिन लोगों द्वारा पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों पर 2000 रुपये प्रति कुत्ता जुर्माना लगाने के साथ शहर में खतरनाक कुत्ते पिटबुल और रोटवीलर को प्रतिबंध करने का प्रस्ताव पास किया गया।

            शहर के सभी पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाने का प्रस्ताव पास कर दिया। अब पार्कों से निकलने वाले बागवानी वेस्ट को शहर में बने पार्कों में कंपोस्ट पिट बनाकर वहीं पर खाद बनाने के लिए प्रयोग किया जाएगा।

            सेक्टर 20 के सामुदायिक केंद्र का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम, नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी श्मशान घाटों की मरम्मत करने, नगर निगम के गांव भानू में एनडीआरएफ द्वारा आरआरसी के लिए चयनित नगर निगम की 17 कनाल आठ मरला मिल्कियत भूमि को कलेक्ट्रेट रेट पर देने, टीबीआरएल रामगढ़ से सेक्टर 30 तक का एरिया घनी आबादी का है, इसलिए इस एरिया के 100 मीटर को छोड़कर बिल्डिंग प्लान/परमिशन अप्रूव करने का प्रस्ताव किया।

            शहर की वेेंडिंग साइट में अलाटमेंट के बावजूद ना बैठने वाले वेंडर्स का ड्रा रद्द करके दोबारा सर्वे करवाकर नए वेंडर्स का साइट अलाट करने और शहर में रेहड़ी फड़ी एवं पटरी पर अतिक्रमण करने वाले वेंडर्स के 5000 और फिर 10000 रुपये के चालान किए जाने का प्रस्ताव पास किया।

            औद्योगिक क्षेत्र और डंपिंग ग्राउंड के पास एयर प्यूरीफायर लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

            याशी कंसलटेंसी द्वारा गृहकर का सर्वे गलत किए जाने पर पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस कंपनी को नोटिस देकर सरकार को पेमेंट रोकने का प्रस्ताव पास किया। पार्षदों ने कहा कि कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में सरकारी भवनों का भी कोई विवरण नहीं है, इसलिए गृहकर का आकलन कर जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, ताकि रिकवरी की जा सके।

            नगर निगम पंचकूला के कर्मचारियों के लिए अपने किसी धार्मिक प्रोग्राम रस्म क्रिया के लिए सामुदायिक केंद्र को 50 प्रतिशत की छूट देने के प्रस्ताव, तीन घंटे के लिए का प्रस्ताव के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक केंद्र की बुकिंग 1100 रुपये और 500 रुपये धर्मशाला बुकिंग के निर्धारित किए। साथ ही ग्रामीणों इलाकों की धर्मशालाओं में लगे चौकीदारों को शहरी क्षेत्र मेें शिफ्ट करने का प्रस्ताव पास किया।

            सदन में गांव कोट में बिना अनुमति के वन विभाग द्वारा बनाई गई नर्सरी को तुरंत नगर निगम के कब्जे में लेने का प्रस्ताव पास किया।

            शहर की चार अनाधिकृत कालोनियों में सब्जेक्ट टू कंडीशन लगाकर छोटा भैंसा टिब्बा, मानव कालोनी, एसबीआई कालोनी, एसोसिएशन कालोनी भैंसा टिब्बा एवं चंडी कोटला कालोनी चंडीमंदिर को सेक्शन 3 आफ हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविल एमिनिट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेफेंशीट म्युनिसिपल एरिया अमेंडमेंट एक्ट 2016 एवं के अनुसार नियमित करने का प्रस्ताव पास किया।

            राजीव – इंदिरा कालोनी और खड़कमंगोली के सर्वे में शामिल लोगों को यह प्लाट काटकर मकान बनाकर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न गांवों में झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए यह मकान निर्मित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने वैकटर बोर्न डिसीजिज़ की रोकथाम के लिए अलग – अलग विभागों के साथ तालमेल पर दिया ज़ोर

  • स्टेट टास्क फोर्स को सभी सम्बन्धित विभागों के दरमियान तालमेल बनाने का जिम्मा सौंपा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब में भारी बारिश के उपरांत वैकटर बोर्न बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा की अध्यक्षता अधीन एस. टी. एफ की मीटिंग हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू के बढ़ रहे खतरे से निपटने के लिए अलग-अलग विभागों की तरफ से जा रही गतिविधियों का जायज़ा लिया और विभागों को हिदायत की कि राज्यय के लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को कंट्रोल करने के लिए सांझे तौर पर प्रयास किये जाएँ। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग और पंजाब राज्यय ग्रामीण विकास के अधिकारियों को डेंगू और मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को और मज़बूत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग और पंजाब राज्य ग्रामीण विकास के अधिकारियों को डेंगू और मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए की जाने वाली गतिविधियों को और मज़बूत करने के निर्देश भी दिए।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि डेंगू पंजाब में एक नोटीफाईड बीमारी है और विभाग की तरफ से राज्य भर के प्राईवेट अस्पतालों और लैबोरेटरियों में डेंगू के टैस्ट की कीमत 600 रुपए रखी गई है जिससे लोग इस सेवा का वाजिब कीमतों पर लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि 29.9.2022 तक 2113 पुष्टि किये केस सामने आए हैं और जिन जिलों में डेंगू के सबसे ज़्यादा केस रिपोर्ट किये गए हैं उनमें रूपनगर (390), एसएएस नगर (436), फतेहगढ़ साहिब ( 206), फ़िरोज़पुर ( 150) और ऐसबीऐस नगर ( 153) शामिल हैं।

            डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के बारे स. जौड़ामाजरा ने बताया कि डेंगू के मामलों के प्रबंधन के लिए सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्डों के लिए 1274 बैडों की व्यवस्था की गई है। राज्य में डेंगू की मुफ़्त जांच के लिए 42 सैंटीनल सरवेलैंस अस्पताल स्थापित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एडीज़ मच्छर के लार्वे की जांच के लिए सभी 23 जिलों में 855 ब्रीडिंग चैकरों की सेवाएं ली जा रही हैं।

            स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग को हिदायत की कि शहरों और कस्बों में समय-समय पर फौगिंग करवाई जाये। उन्होंने आगे बताया कि राज्य के 4 जिलों में डेंगू के सबसे अधिक केस सामने आए हैं और बाकी क्षेत्रों में स्थिति काबू में है। इसी तरह मलेरिया और चिकनगुनिया के बहुत कम मामले सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मच्छरों की पैदावार को रोकने के लिए अपने घरों और आसपास पानी खड़ा न होने दें। उन्होंने लोगों को डेंगू और मलेरिया के किसी भी लक्षण की सूरत में तुरंत सरकारी अस्पतालों में जाकर टैस्ट करवाने के लिए भी कहा। यह टैस्ट सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त उपलब्ध हैं।
            और जानकारी देते हुये मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से इस कार्य में बच्चों को शामिल करने के लिए एक विशेष जागरूकता मुहिम शुरू की जायेगी। इसलिए स्कूलों में विशेष कैंप लगा कर उनको अलग-अलग वैकटर बोर्न बीमारियों से बचने के लिए रोकथाम के कदमों के बारे जागरूक किया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जागरूकता मुहिम में ग़ैर सरकारी संस्थाओं को शामिल करने के आदेश भी दिए।


            स्वास्थ्य मंत्री ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में कहीं भी सिवरेज प्रणाली की ख़राबी को तुरंत ठीक किया जाये जिससे पानी से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके।


            इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव अजोए शर्मा ने मंत्री को डेंगू से बचाव के प्रयासों संबंधी अवगत करवाया और विभाग के अधिकारियों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से निपटने के लिए लगातार मुहिम चलाने के साथ-साथ सम्बन्धित नोडल अफ़सरों के वटसऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए जिससे इसकी प्रगति पर नज़र रखी जा सके।


            इस मौके पर प्रोग्राम अफ़सर डा. अरशदीप कौर की तरफ से इन बीमारियों के बारे एक व्यापक पेशकारी दी गई, जिसमें पिछले सालों के तथ्यों का गहराई से विश्लेषण किया गया।


            इस मौके पर दूसरों के इलावा चेयरमैन पंजाब हैल्थ सिस्टम कारपोरेशन रमन बहल, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अजोए शर्मा, सचिव मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान अलकनन्दा दयाल, मिशन डायरैक्टर एनएचएम अभिनव त्रिखा, ऐमडी, पीऐचऐससी नीलिमा, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. रणजीत सिंह घोतड़ा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं ( परिवार कल्याण) डा. रविन्दरपाल कौर, सीनियर रीजनल डायरैक्टर डा. अमरजीत कौर, प्रोग्राम अफ़सर एन. वी. बी. डी. सी. पी डा. अरशदीप कौर और ग्रामीण विकास एवं पंचायत, स्टेट ट्रांसपोर्ट, मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान, स्कूल शिक्षा, श्रम, जल सप्लाई और सेनिटेशन के अधिकारी और इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे।

पंजाब सरकार द्वारा अंतर राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस 1 अक्तूबर को लुधियाना में मनाया जायेगा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब सरकार द्वारा अंतर राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस 1 अक्तूबर, 2022 को गुरू नानक भवन लुधियाना में राज्य स्तरीय समागम के तौर पर मनाया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर बतौर मुख्य मेहमान इस समागम में शामिल होंगे।

              इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि इस मौके पर बुज़ुर्ग व्यक्तियों का आँखों का मुफ़्त चैकअप किया जायेगा और जरूरतमंद बुज़ुर्गों को ऐनकें भी मुफ़्त दीं जाएंगी। इसके इलावा बुढ़ापा पैंशन और अन्य वित्तीय सहायता स्कीमों के फार्म भरने और पैंशनें मंज़ूर करने के लिए भी विभाग की तरफ से कैंप लगाया जायेगा। 60 साल या इससे अधिक उम्र के बुज़ुर्ग व्यक्तियों के सीनियर सिटिजन कार्ड भी इस मौके पर बनाऐ जाएंगे।

              उन्होंने जरूरतमंद बुज़ुर्गों को इस मौके का लाभ प्राप्त करने के लिए समागम में पहुँचने की अपील की।

              इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से पंजाब के बुज़ुर्गों के सम्मान के तौर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी करवाया जा रहा है, जिसमें बुज़ुर्गों की तरफ से पेशकारी की जायेगी। बुज़ुर्ग व्यक्तियों की भलाई के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाएं/ जत्थेबन्दियां भी इस समागम में विशेष के तौर पर शामिल होंगी।

वित्त मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के संचालन के बारे में  दिया स्पष्टीकरण 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) के संचालन के तहत खाताधारक की मृत्यु संबंधी कुछ मामलों में यह पाया गया है  कि संचालन एजेंसियां एससीएसएस खाते को ‘समय से पहले बंद’ मानकर बंद कर रही हैं।

            इस संदर्भ में एससीएसएस के नियम 7(2) की ओर ध्यान आकर्षित     किया जाता है, और निम्नलिखित स्पष्टीकरण दिया जाता है।ऐसे मामलों में जहां एससीएसएस खाताधारकों की मृत्यु हो जाती है और खाता नामित व्‍यक्ति/कानूनी उत्तराधिकारी या वारिस के अनुरोध पर बंद किया जा रहा है, एससीएसएस योजना पर लागू ब्याज दर खाता धारक की मृत्यु की तिथि तक भुगतान की जाएगी और इसके बाद डाकघर बचत खाते पर लागू ब्याज दर का भुगतान खाताधारक की मृत्यु की तारीख से लेकर खाते के अंतिम रूप से बंद होने की तारीख तक किया जाएगा।

            एससीएसएस खाताधारक की मृत्यु हो जाने के कारण समय से पहले ही संबंधित खाता को बंद कर देने की कानूनी धारा स्‍वत: ही अमल में नहीं आ जाती है। खाते का समय से पहले बंद होना तभी लागू होता है जब एससीएसएस खाताधारक परिपक्वता अवधि से पहले अपने एससीएसएस खाते को बंद करने का अनुरोध करता है। खाते को समय से पहले बंद कर देने के ऐसे मामलों में एससीएसएस के नियम 6 में उल्लिखित जुर्माना लगाया जाएगा।

यात्री कारों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने का प्रस्ताव 1 अक्तूबर 2023 से लागू होगा: नीतिन गडकरी 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि सभी कीमतों और सभी प्रकार के मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

            गडकरी ने कहा कि ऑटो उद्योग के सामने मौजूद वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला संकट और माइक्रो इकोनॉमिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है कि सभी यात्री कारों (एम-1 श्रेणी) में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य करने का प्रस्ताव 1 अक्तूबर 2023 से लागू किया जाएगा।इससे पहले, पीछे से लगने वाली टक्कर की सूरत में मोटर वाहन यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियमों (सीएमवीआर), 1989 में संशोधन कर सुरक्षा  उपायों को बढ़ाने का फैसला किया गया।

            इस संबंध में 14 जनवरी 2022 को एक मसौदा अधिसूचना जारी की गई थी जिसमें 01 अक्तूबर 2022 के बाद निर्मित सभी एम-1 श्रेणी के वाहनों के भीतर दोनों तरफ और दो साइड से खुलने वाले एयर बैग फिट किए जाने का प्रस्ताव किया गया था। इनमें से आगे की सीटों पर सामने की ओर मुंह करके बैठने वाले यात्रियों के लिए एयरबैग और पीछे की सीटों पर बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहन के भीतर दोनों ओर से खुलने वाले पर्दे/ट्यूब आकार के एयरबैग लगाए जाने का प्रस्ताव था।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 29 September, 2022

नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 1 व्यकित काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्राचं की टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से 8.09 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सिकन्दर पुत्र मोहिन्द्र वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 28 सितम्बर 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सर्कल पार्क सेक्टर 05 के पास मौजूद थी । तभी एक व्यकित सर्कल पार्क की तरफ से फुटपाथ पर पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा पुलिस पार्टी को शक होनें पर तुरन्त उस व्यकित को काबू किया । जिस व्यकित के पास से नशीला पदार्थ हैरोईन 8.09 ग्राम बरामद की गई । आरोपी नें अपना नाम पता सिकन्दर पुत्र महेन्द्र सिह वासी बलबीर कोलोनी होशियारपुर पंजाब हाल खडग मंगोली पुराना पंचकुला उम्र 41 वर्ष बतलाया । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 05 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जिंदगी

  • बिना हेल्मेट 10003 वाहन चालको पर जुर्माना
  • पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट के 1560 चालको पर जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 सितम्बर :- 

पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के द्वारा जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवानें हेतु पुलिस द्वारा विशेष जागरुक अभियान चलाकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु सचेत किया गया था । 

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक नें बताया सडक हादसो अगर हेल्मेट पहना हो तो, हर किसी के मुँह से यही निकलता है कि भगवान का शुक्रिया कि हैल्मेट पहना हुआ था और जिन्दगी बच गई । और अगर सडक हादसें में हैल्मेट ना पहना हो तो यह कहेंगें कि काश हेल्मेट पहना होता तो जिन्दगी बच जाती । इसके अलावा अगर दो पहिया वाहन पर दो यात्री हो औऱ एक नें हेल्मेट पहना हो या एक ने ना औऱ उसके जान चली जाएं तभी ही यही कहेगें कि काश दोनो नें हैल्मेट पहना होता फिर भी हम लोग हैल्मेट पहननें में इतनी लापरवाही क्यो करते है इतना कुछ देखनें के बाद भी ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से यही अपील है कि जिन्दगी अनमोल है इसके प्रति लापरवाह ना बनें । क्योकि दोपहिया वाहनों के लिए लाइफ गार्ड का काम करने वाला सिर्फ हेलमेट है जिसके पहननें से आप सुरक्षित है एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियंमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा और इसके साथ -2 नाकांबदी करके बिना हेल्मेट चालको पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस माह जनवरी से अब तक 10003 बिना हेल्मेट चालको पर जुर्माना किया जा चुका है इसके अलावा पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट पहननें पर 1560 चालको पर जुर्माना किया गया है । 

घर सें टुटिंया चोरी की वारदात में 2 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 29 सितम्बर :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा चोरी के  मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिव कुमार उर्फ सीबू पुत्र पाला राम वासी राजिव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा अंकित कुमार उर्फ लाठी पुत्र धर्मबीर वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अबीर शर्मा पुत्र विजय कुमार शर्मा वासी सेक्टर 21 पंचकूला नें थाना सेक्टर 14 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.09.2022 जब वह कैंसर के इलाज हेतु गुडगाँव गये हुए थे और दिनांक 01.09.2022 को उनके पडौसी नें फोन पर सूचना दी कि घर क मेन दरवाजे का ताला टुटा हुआ है जो अन्दर चैक करनें पर बाथरुम व कीचन में लगी करीब 15 टुंटिया गायब मिली तथा अन्य अलमारी का ताला तोडकर अन्य कीमती समान चोरी करके ले गये। जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457/380  भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है, आज पूरा विश्व नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा हैं: ज्ञान चंद गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  29 सितंबर:

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।आज पूरा विश्व नरेंद्र मोदी की ओर देख रहा हैं , यह बात  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लोक निर्माण विश्राम ग्रह पंचकूला पंचकूला में कही।

भाजपा पंचकुला के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वे  जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्यतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह ने शिरकत की इनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भारत भूषण भारती व विशेष तौर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गुलशन गिरधर की अध्यक्षता में इस सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्यतिथि  द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते वक़्त गाए जा  रहे “मेरा रंग दे बसंती चोला” ग़ीत से ही पूरा सभागार जोश और जुनून से भर गया। कार्यक्रम का मन संचालन प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव मल्होत्रा ने किया।बुद्धिजीवी वर्ग सम्मेलन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण पर आयोजित संगोष्ठी के साथ  Modi@20: Dreams Meet Delivery पुस्तक पर भी चर्चा हुई।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने अपने वक्तव्य  में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद ए आज़म भगत सिंह के नाम पर किए जाने पर आभार व्यक्त किया तथा इलाक़ा वासियों को इसके लिए बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व में सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ा है और विश्व गुरु बनाने के पथ पर अग्रसर है। यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है कि भारत तब सोने की चिड़िया ही नहीं अपितु सोने का शेर बनने की ओर अग्रसर है, आज हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को स्थापित कर चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भारत वर्ष में आज किया जा रहा है, इसी कड़ी में पंचकूला में सभी समुदायिक भवनों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है। 

रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलायी जा रही योजना जिसमें आत्म निर्भर भारत व महिला सशक्तीकरण प्रशंसा की।पूर्व जस्टिस ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस प्रकार की कार्यशैली से आज भारत का हर नागरिक आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर है व महिलाएँ सशक्त रूप से हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है यह क़ाबिले तारीफ़ है।

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भारत भूषण भारती ने अपने संबोधन में सेवा पखवाड़ा के निमित्त यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का विस्तार से वर्णन करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से बुद्धीजीवियों के समक्ष अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। करनाल अनिल शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक की छठी वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की।

बहुभाषाई फिल्म पलेनचीट की शूटिंग पंचकूला के मोरनी हिल्स में शुरू

 क्षेत्र फिल्मी हब बनने से हरियाणा पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोरनी 29 सितंबर :

हरियाणा के एकमात्र विश्व प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन जिला पंचकुला का मोरनी अब बनने लगा है फिल्म सिटी हब । इस से पहाड़ी क्षेत्र  में अब पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हरियाणा सरकार भी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । पंचकूला के मोरनी हिल्स स्थित दी क्रिएटर हाउस में आज हिंदी एवं बहुभाषाओं फ्रेंच, इंग्लिश, तेलुगू व तमिल में फिल्म पलेनचीट का शुभारंभ विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद किया गया ।

पोमी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता निर्देशक सुनील बब्बर है और इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं हर्षित रोहिल्ला व जितेन गोस्वामी निभा रहे हैं। इनके साथ साथ मदन लाल आजाद भी मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। मुंबई निवासी सुनील बब्बर मूलतः हरियाणा राज्य के करनाल जिला से संबंध रखते हैं और उनकी इच्छा थी कि हरियाणा से ऐसी फिल्मों निर्माण किया जाए जो अनेक भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओ टी टी एवं थियेटर में रिलीज हो सके। जिस को हरियाणा सरकार द्वारा विधिवत रूप से अनुमति भी दी गई है क्योंकि हरियाणा सरकार इस वक्त फिल्मी गतिविधियों के विकास की ओर विशेष तौर पर अग्रसर है।

हरियाणा के विकास में ये फिल्म बहुत ही सहायक सिद्ध होंगी। सुनील बब्बर के इस प्रयास में चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद जी के सुपुत्र अनुज सैनी, नारायण भाटिया, अनिल कुमार व हरकेश शर्मा रामगढ़ विशेष रूप से सहयोगी रहेंगे । बब्बर ने बताया कि वे अब से पहले अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता अंग्रेजी फिल्म एंडस का भी निर्माण कर चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि वे 1987 में हिंदी फिल्म लागी छूटे ना में भी मोरनी क्षेत्र में अभिनय कर चुके हैं । वर्तमान में कई अंतरराष्ट्रीय वेब शो पूरी दुनिया में प्रसारित कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।