डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी हो गई दोफाड़ ????

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट। चंडीगढ़  –  26 सितंबर  : 

            25 सितम्बर को समंपन हुए डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी का चुनाव अब खुलेआम राजनीतिक रंग ले चुका है ,आपकों बता दे कि कल ही   कल दो धङो के बीच ओमप्रकाश सैनी गुट और सुरेन्द्र कागङा गुट के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला,भारी बरसात के बीच जबरदस्त वोटिंग हुई, खासकर महिलाओं ने इसमें भाग लिया और बरसात का जोश भी उनकी वोटिंग को नहीं रोक पाया।

            अखिल भारतीय मजदूर संगठन (रजि)  डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के  प्रदेश अधयक्ष  अधयक्ष सुरेन्द्र लोटिया ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वाल्मीकि शौभा यात्रा के चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश सैनी का बहिष्कार करनें का ऐलान कर चुकी है, जिसके कारण आने वाले समय में भगवान् वालमिकी शौभा यात्रा के दोफाङ होंने के कयास पहलें ही लगाएं जा रहें थें।

            डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी का खुलकर विरोध उनकी अपनी ही कमेटी के मुख्य सलाहकार राजेश कालिया ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि किस तरह ओम प्रकाश सैनी ने डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के चुनाव को राजनीतिक रंग दिया है, वह बेहद ही शर्मनाक है।  

            दो और युनियन ने ओम प्रकाश सैनी के साथ साथ डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के नव नियुक्त अधयक्ष धर्मवीर राणा को प्रधान मानने का ऐलान कर चुकी है, इसी संबंध में कल सैक्टर 32 में वाल्मिकी समाज की एक अहम मीटिंग बुलाई गई है जिसे लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि अब डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी ओम प्रकाश सैनी का बहिष्कार करनें का मन बना चुकी है ।

चंडीगढ़ में ग्रेट जैमिनी सर्कस का रंगारंग आगाज़

  • चंडीगढ नगर निगम मेयर सरबजीत कौर ने किया शुभारंभ
  • कलाकारों की हैरतअंगेज  परफॉर्मेंस ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            त्योहारों के इस सीजन में शहर के लोगों के लिए घुम्बे फिरने के साथ साथ सर्कस का लुत्फ उठाने का बेहतर विकल्प रहेगा। चंडीगढ़ के लोगों विशेषकर बच्चों के मनोरंजन के लिए शहर में एक बार फिर से सर्कस लग गयी है । चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में दोनों पेट्रोल पंप के मध्य वाले ग्राउंड में लगी आज 26 सितंबर से 26 अक्तूबर तक चलने वाली “ग्रेट जैमिनी सर्कस” के  नाम  से विख्यात इस सर्कस की सोमवार को रंगारंग तरीके से शुरुआत हुई। इस सर्कस का शुभारंभ चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर सरबजीत कौर ने किया । हर बार कुछ नया पेश करने वाले सर्कस के आयोजक इस बार सर्कस मे नए और पुराने कलाकारों के साथ साथ विदेशी (अफ्रीकन) कलाकारों के कुछ नए नए करतब लेकर आये है।

            खचाखच भरे हाल में मौजूद लोगों का सर्कस के लिए उत्साह देखते ही बनता था। मुख्य अतिथि मेयर सरबजीत कौर के रिबन काटते ही आयोजकों ने जैसे ही सर्कस की शुरूआत की घोषणा की, हाल लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सबसे पहली परफॉर्मेंस सर्कस की जान कहे जाने वाले हवाई झूले का खेल रही। हवा में झूले पर इधर से उधर करतब दिखाते कलाकारों की परफॉर्मेंस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद सर्कस के कलाकारों की परफॉर्मेंस ने ऐसा समां बांधा की, लोग जैसे अपनी जगह से चिपक कर रह गए हो। लोगों ने कलाकारों की हर परफॉर्मेंस पर जम कर तालियाँ बजा उनकी खूब होंसला आफजाई की।

            सर्कस की जान दोनों जोकरों मुरुगन और महेश की हंसी ठिठोली वाली बातों पर तो लोग खासकर बच्चे अपनी हंसी रोक ही नही पा रहे थे। सर्कस रिंग में यूं ही परफॉर्मेंस देने आते कलाकारों के साथ जोकरों की एंट्री होती, लोगों के चेहरे पर मुस्कान फैल जाती। म्यूजिक की तेज धुनों पर सर्कस के कलाकारों की तेज और ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस ने तो अलग ही माहौल से बना दिया था। 

            अफ्रीकन कलाकारों के ग्रुप की तेज म्यूजिक की धुन पर तेजी और चपलता से भरी जिमनास्टिक व एरोबिक की परफॉर्मेंस देख तो दर्शकों ने दांतों तले अंगलियों ही दबा ली। इधर से उधर फुदकते एक दूसरे को लपकने की उनकी परफॉर्मेंस यादगार पल रहेगी।

            सर्कस के निदेशक सुनील कुमार उर्फ विल्ला ने बताया कि चंडीगढ़ व इसके आस पास के क्षेत्र के लोगों में सर्कस के प्रति क्रेज हमेशा ही बना रहा है। शहर से उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद है। लोगों को सर्कस में हर बार हम कुछ नया देते आये है, और इसी कड़ी में इस बार भी कुछ अलग दिया जा रहा है। जिसे लोग शत प्रतिशत पसंद करेंगे। इसी के तहत चंडीगढ़ व् आस पास के क्षेत्र के लोगों की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर इस शहर में इस मैदान पर “ग्रेट जैमिनी सर्कस” को पेश किया जा रहा है।  इस बार सर्कस के कलाकार अपने करतबों से लोगों में रोमांच तो भरेंगे ही बल्कि कलाकारों की हौंसला        आफजाई के लिए तालियाँ मारने को मजबूर भी अवशय करेंगे । इसी तरह सर्कस में मौत का कुआँ खेल में भी कलाकार अपनी हैरत अंगेज प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ।

            ग्रेट जैमिनी सर्कस के संचालक सुनील कुमार गोयल उर्फ विल्ला ने बताया कि इनके अलावा सर्कस के अन्य कलाकारों द्वारा भी अपनी अपनी नृत्य व् कला कौशल को पेश किया जायेगा। दर्शको को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने के लिए किसी भी सर्कस की जान कहे जाने वाले जोकर भी बीच बीच में अपनी अदाकारी से लोगों विशेषकर बच्चों को हंसाएंगे ।

            सुनील कुमार गोयल का कहना है कि सर्कस चलाना बहुत ही मेहनत का काम है। एक सर्कस में 200 से ज्यादा लोग काम करते हैं। सबके रहने-सहने और खानपान की जिम्मेदारी सर्कस कंपनी की होती है। सभी कलाकार नहीं होते। पर वे एक-दूसरे से ऐसे जुड़े होते हैं, जैसे मोतियों की माला। कुछ का काम होता है तंबू लगाना, उखाड़ना व उनकी देखभाल करना, प्रचार प्रसार करना। खेल दिखाने वाले कलाकार तो होते ही हैं, परंतु उन्हें कब और क्या चाहिए और कई बार जब उनका शो खराब हो रहा होता है, तो कैसे जोकर व अन्य लोग उस शो को संभाल लेते हैं, यह देखते ही बनता है।

            ग्रेट जैमिनी सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर बताते हैं कि जानवर सर्कस का मुख्य आकर्षण होते थे। अब सरकार ने सर्कस में जानवरों के इस्तेमाल पर पूर्णत रोक लगा दी है। टीवी, वीडियो गेम और इंटरनेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। आखिर दर्शक क्या देखने के लिए सर्कस आएंगे। सर्कस से कोई क्यों जुड़ना चाहेगा। सर्कस उद्योग से जुड़े लोग मानते हैं की सरकारी समर्थन और नई प्रतिभाओं की कमी भी इस उद्योग को लाचार बना रही है।

केंद्र सरकार ने 10 यूट्यूब चैनलों के 45 यूट्यूब वीडियो को और किया ब्लॉक 

रघुनंदन पराशर,डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  26 सितम्बर  :

            केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनलों के 45 यूट्यूब वीडियो ब्लॉक करने का निर्देश यूट्यूब को दिया है। इन संबंधित वीडियो को ब्लॉक करने के आदेश 23 सितंबर 2022 को सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के प्रावधानों के तहत जारी किए गए थे।

            इन ब्लॉक किए गए वीडियो को कुल मिलाकर 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बार देखा गया था।इनकी विषय वस्तु (कंटेंट) में धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने के इरादे से फैलाई गई फर्जी खबरें और मॉर्फ्ड वीडियो शामिल थे। मसलन, इनमें ऐसे झूठे दावे शामिल हैं कि सरकार ने कुछ समुदायों के धार्मिक अधिकारों को छीन लिया है, धार्मिक समुदायों के खिलाफ हिंसक धमकियां दी गई हैं, भारत में गृह युद्ध की घोषणा हो गई है, आदि। ऐसे वीडियो में देश में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की क्षमता पाई गई है।

            मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए कुछ वीडियो का उपयोग अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र, कश्मीर आदि से संबंधित मुद्दों पर दुष्प्रचार फैलाने के लिए किया जा रहा था। इनकी विषय वस्तु को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी मुल्कों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिहाज से गलत और संवेदनशील पाया गया।

            कुछ वीडियो में भारतीय क्षेत्र के बाहर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों से लगी भारत की बाहरी सीमा को गलत तरीके से दर्शाया गया है। इस तरह की नक्शों, ग्राफिक्स से जुड़ी गलत बयानी को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया।

            मंत्रालय द्वारा ब्लॉक की गई विषय-वस्तु (कंटेंट) को भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी मुल्कों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों और देश में सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया। इसीलिए संबंधित विषय-वस्तु को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के दायरे में शामिल किया गया।भारत सरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध  है।

ग्राम पंचायतों को सांझी ज़मीन के स्वामित्व अधिकार देने के लिए पंजाब कैबिनेट द्वारा पंजाब विलेज़ कॉमन लैंडज़ (रैगूलेशन) एक्ट में संशोधन को मंजूरी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब मंत्रीमंडल ने जुमला मुश्तरका मालकान ज़मीन (सांझी ग्रामीण ज़मीन) के पूर्ण स्वामित्व ग्राम पंचायतों को देने के लिए पंजाब विलेज़ कॉमन लैंडज़ (रैगूलेशन) एक्ट 1961 की धारा 2 (जी) में संशोधन को मंजूरी दे दी।

            इस सम्बन्धी फ़ैसला आज यहाँ मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन उनके अधिकारिक निवास पर हुई मंत्री समूह की मीटिंग में लिया गया।

            मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस संशोधन से अब जुमला मुश्तरका मालकान ज़मीन ( सांझी ग्रामीण ज़मीन) के मालिक सिर्फ़ ग्राम पंचायतें होंगी।

            धारा 2 (जी) में से इस संशोधन के मुताबिक ईस्ट पंजाब होलडिंगज़ (कंसोलीडेशन एंड प्रीवेन्शन आफ फरैगमैंटेशन) एक्ट, 1948 ( ईस्ट पंजाब एक्ट 50 आफ 1948) की धारा 18 के अधीन गाँव के सांझे मंतव्यों के लिए आरक्षित रखी ज़मीन का प्रबंध और कंट्रोल उपरोक्त एक्ट की धारा 23-ए के अंतर्गत ग्राम पंचायत का होगा।

            इसके अंतर्गत स्वामित्व रिकार्ड के कॉलम में दर जुमला मालकान वा दिगर हक्कदारान अर्ज़ी हसब रसद, जुमला मालकान या मुश्तरका मालकान के तौर पर दर्ज ज़मीन को इस धारा के घेरे में शामलात देह ज़मीन माना जायेगा।

            औद्योगिक और व्यापार विकास पॉलिसी- 2017 और डीटेल्ड स्कीमज एंड अपरेशनल गाईडलाईनज़- 2018 में संशोधन कर पराली आधारित स्टैंडअलोन बायो-फ्यूल प्रोजेक्टों के लिए रियायतों का ऐलान

            पराली जलाने की समस्या को रोकने और इसके उचित निपटारे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब कैबिनेट ने सोमवार को औद्योगिक और व्यापार विकास पालिसी-2017 और डीटेल्ड स्कीमज़ एंड अपरेशनल गाईडलाईनज़-2018 में संशोधन करने को मंज़ूरी दे दी, जिसके अंतर्गत पराली को ईंधन के तौर पर बरतने वाले ब्वाइलर लाने के लिए स्टैंडअलोन बायो-इथानौल इकाईयों के लिए बायो फ्यूल प्रोजेक्टों के लिए रियायतें दीं गई हैं।

            पराली आधारित ब्वाइलरों के प्रयोग की प्रौद्यौगिकी विकसित हो रही है और जो कोई इकाईयाँ पराली को ईंधन के तौर पर बरतने वाले ब्वाइलर नहीं लगाएंगी, उनको 50 प्रतिशत कम रियायतें मिलेंगी। इस छूट से भारत सरकार के इथानौल ब्लैंडिड पेट्रोल ( ई. बी. पी.) प्रोग्राम के लिए इथानौल का उत्पादन और सप्लाई में विस्तार होगा और इस क्षेत्र में निवेश और रोज़गार के मौके भी बढ़ेंगे। इसके इलावा पराली का उपयुक्त निपटारा यकीनी बनेगा, जिससे राज्य में पराली जलाने की समस्या से निजात मिलेगी।

            राज्य में 5जी नैटवर्क के लिए रास्ता साफ करने के लिए टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर गाईडलाईनज़ 2020 में संशोधन को हरी झंडी

            पंजाब में 5जी डिजिटल बुनियादी ढांचे की तेज़ी से तैनाती के लिए नयी पीढ़ी के सैलों की स्थापना के लिए स्ट्रीट फर्नीचर के प्रयोग के लिए पंजाब कैबिनेट ने इंडियन टेलीग्राफ राइट आफ वे रूल्ज़ 2016 के नियम 2021 के संशोधन की तर्ज़ पर टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर गाईडलाईनज़ 2020 में और गाईडलाईनज़ रैगुलराईजेशन टावरज़ 2022 में संशोधन को मंजूरी के दी। इसके नतीजे के तौर पर 5जी/ 4जी ( डिजिटल बुनियादी ढांचे) की तैनाती के लिए नयी पीढ़ी के सैल लाने के लिए स्ट्रीट फर्नीचर का प्रयोग और ज़मीन पर टेलीकम्युनिकेशन ढांचे की स्थापना की इजाज़त होगी, जिससे संचार साधनों में सुधार होगा और राज्य के लोगों को इससे फ़ायदा मिलेगा।

पंजाब गुड्डज़ और सर्विसेज़ टैक्स एक्ट 2017 में संशोधन की मंज़ूरी

कैबिनेट ने राज्य में व्यापार करने को और आसान बनाने और करदाताओं को सुविधा देने के लिए पंजाब गुड्डज़ और सर्विसेज़ टैक्स एक्ट, 2017 में संशोधन को भी मंज़ूरी दे दी। इस संशोधन से रिटरन भरने से सम्बन्धित समूची प्रक्रिया सुचारू और रिफंड को तर्कसंगत बनाने में मदद मिलेगी। इससे गलत तरीके से लिए गए और इस्तेमाल किये गए इनपुट्ट टैक्स क्रेडिट पर ही ब्याज लगना यकीनी बनेगा।

बठिंडा में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना का प्रस्ताव वापिस लेने की सहमति

कैबिनेट ने बठिंडा में थर्मल प्लांट की जगह बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के प्रस्ताव को वापस लेने की सहमति दे दी जिससे इस ज़मीन का प्रयोग आवास निर्माण/ आधुनिक रिहायशी कम्पलैक्स/होटल/ कमर्शियल प्रोजैक्ट और प्लास्टिक पार्क, सोलर ऊर्जा और अन्य नागरिक सेवाओं वाले प्रोजेक्टों के लिए किया जा सके। ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने देश में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने की स्कीम के अधीन अक्तूबर 2020 में बठिंडा में थर्मल प्लांट वाली जगह पर बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था। डेढ़ साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी यह प्रोजैक्ट लटक रहा है और इसलिए भारत सरकार की मंजूरी का इंतज़ार है।

पंजाब आबकारी और कराधान विभाग ( ग्रुप-ए) सेवा नियमों 2014 में विभागीय परीक्षा के अपैंडैकस-डी में संशोधन मंज़ूर

पंजाब कैबिनेट ने विभागीय परीक्षाएं सात से घटा कर पाँच करने के लिए पंजाब आबकारी और कराधान विभाग ( ग्रुप-ए) सेवा नियमों 2014 के अपैंडैकस-डी में संशोधन को मंज़ूर कर लिया।

आतिथ्य विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट मंजूर

कैबिनेट ने आतिथ्य विभाग पंजाब, चंडीगढ़ की साल 2021-22 की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट को भी मंजूर कर लिया।

मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब और कैनेडा के राज्य ससकैचवन के बीच मज़बूत संबंधों पर ज़ोर

  • ससकैचवन राज्य के निवेशकों को पंजाब में निवेश का न्योता
  • मुख्यमंत्री ने कैनेडा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ की मुलाकात

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब और कैनेडा ख़ास तौर पर वहां के राज्य ससकैचवन के बीच संबंधों को और मज़बूत करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।

            कैनेडियन राज्य ससकैचवन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और कैनेडा के इस राज्य के बीच मज़बूत और दोस्ताना संबंधों की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि कैनेडा की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में पंजाबी अहम भूमिका निभा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह बड़े मान और संतोष वाली बात है कि बड़ी संख्या में पंजाबियों ने कैनेडा के राजनैतिक क्षेत्र में भी अपने लिए अलग जगह बनाई है।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब देश भर में से उद्योग लगाने के लिए सबसे पंसदीदा स्थान है। उन्होंने ससकैचवन के प्रतिनिधिमंडल को न्योता दिया कि वह उद्यमियों को पंजाब में निवेश के लिए उत्साहित करें जिससे वह औद्योगिक तरक्की के लिए यहाँ के अनुकूल माहौल का लाभ ले सकें। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य को पहले ही औद्योगिक तरक्की की राह पर डाल दिया है, जिससे निवेशकों को लाभ होगा।

            कैनेडा में बसे पंजाबियों को सुचारू तरीके से पंजाब के बरैंडिड उत्पाद हासिल करने योग्य बनाने के लिए समूचे ढांचे को मज़बूत करने का मुद्दा उठाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के सोहना मार्का के उत्पाद विश्व प्रसिद्ध हैं और कैनेडा में निवासी पंजाबी भाईचारा इन उत्पादों को ख़ास तौर पर पसंद करता है। इसी तरह वेरका के उत्पाद घी, दूध, मक्खन, लस्सी, खीर, दही, आईस-क्रीम, मिठाईयां और अन्य वस्तुएँ पहले ही अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। भगवंत मान ने विदेशों में रहते पंजाबियों तक यह वस्तुएँ आसानी से पहुँचाने करने के लिए सप्लाई लड़ी को मज़बूत करने के लिए कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल से सहयोग माँगा।

            मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब और कैनेडा ख़ास तौर पर ससकैचवन के बीच सहयोग से दोनों मुल्कों को बड़ा फ़ायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और राज्य के व्यापक विकास को यकीनी बनाने के लिए इसकी तत्काल ज़रूरत है। भगवंत मान ने उम्मीद अभिव्यक्ति कि पंजाब और कैनेडा के बीच परस्पर सहयोग राज्य के नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके खोल कर उनकी तकदीर बदल देगा।

            इस दौरान कैनेडा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए. डी. एम. इंटरनेशनल इंगेजमैंट, ससकैचवन ट्रेड और एक्सपोर्ट डिवैल्पमैंट रिशैल बोरगौन, एम. डी. ससकैचवन इंडिया आफिस विक्टर ली, कौंसिल जनरल आफ कैनेडा पैट्रिक हेबरट और यूनिवर्सिटी आफ ससकैचवन में वाइस प्रैज़ीडैंट आफ रिर्सच डा. बलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री का समय देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को हरेक क्षेत्र में भरपूर सहयोग और तालमेल करने का यकीन भी दिलाया।

एक मिशन जो पंजाब, भारत के लिए पूरा करना है – कैप्टन अमरिंदर सिंह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

               पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि “भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मेरे पास पूरा करने के लिए एक मिशन है और वह है राज्य और देश के हित के लिए काम करना।”

               कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथ मजबूत करना चाहते हैं।

               कैप्टन ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने और तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रधान मंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा, पीएम मोदी को पंजाब से विशेष लगाव था क्योंकि जब भी मुख्यमंत्री के रूप में वे राज्य के लिए किसी भी मांग को लेकर उनसे मिलते थे, तो उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया।

               कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पंजाब में सुशासन नहीं है। उन्होंने कहा, जर्मनी में जो हुआ वह एक मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय था। उन्होंने कहा कि यह राघव चड्ढा थे जो अरविंद केजरीवाल की कमान में शो चला रहे थे।

                उन्होंने आप नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा की यह एक सरकार के लिए शर्मनाक है कि सत्ता में सिर्फ छह महीने होने के कारण उसे अपने लिए विश्वास मत लाना है। “इसका मतलब है कि आप पहले ही अपने लोगों पर विश्वास खो चुके हैं।”

               कैप्टन ने पंजाब में आप सरकार के अस्तित्व पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि पंजाब के लोग इस सरकार को कब तक बर्दाश्त करेंगे। उन्होंने कहा, हमें लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा और जब भी अवसर की मांग होगी हम लड़ेंगे।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक पूरे समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पंजाबियों ने दुनिया भर में अपने लिए गौरव का स्थान बनाया है और पन्नू जो गतिविधियां कर रहा था, वह केवल बदनामी ला रही थी।”

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राजस्थान कांग्रेस में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मामला है क्योंकि वह अब उस पार्टी के साथ नहीं हैं।

कानून-व्यवस्था के मुद्दे और पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर आरपीजी हमले जैसी घटनाओं पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, यह शर्म की बात है कि दुश्मन मोहाली में हमला कर सकते हैं, जो चंडीगढ़ के बहुत करीब है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों, विशेषकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच ठोस प्रयास करने का सुझाव दिया। लेकिन, उन्होंने कहा, इस सरकार ने सहकारी दृष्टिकोण अपनाने के बजाय केंद्र के साथ टकराव किया जो राज्य के लिए अच्छा नहीं है।

प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, वरिष्ठ नेता सुनील कुमार जाखड़, मनोरंजन कालिया, डॉ राज कुमार वेरका और हरजीत सिंह ग्रेवाल भी मौजूद थे.

फुटसल लीग में मिनर्वा की दूसरी जीत

  • यूथ फुटबॉल एकेडमी को 5-1 से हराया, क्लिंटन ने दागे 4 गोल


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              फुटसल लीग में सिटी सॉकर क्लब मिनर्वा डीएफसी का विनिंग रन जारी है और टीम ने दूसरे मैच में दिल्ली यूथ फुटबॉल एकेडमी को 5-1 से हराया। सिटी टीम के लिए क्लिंटन ने पहला गोल किया जबकि अंतिम गोल किटबोकलांग ने दागा।

              लीग मैच की शुरुआत मिनर्वा ने अपने अंदाज में की और टीम को पहली सफलता तीसरे मिनट में ही मिल गई। क्लिंटन ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और बोर्ड पर टीम का खाता खोल दिया। यूथ एकेडमी भी गोल तलाश रही थी लेकिन गोल करने में सफलता फिर से मिनर्वा को ही मिली। छठे मिनट में क्लिंटन ने दूसरा गोल किया और बोर्ड पर स्कोर 2-0 कर दिया।

              यूथ एकेडमी ने इसका जवाब दिया और अगले ही मिनट में अपना खाता खोला। टीम स्ट्राइकर ने मौके को गंवाया नहीं और सिटी क्लब के डिफेंस को तोड़कर स्कोर को 2-1 कर दिया। मिनर्वा ने इसका जवाब इसी मिनट में दिया और क्लिंटन ने हैट्रिक पूरी करते हुए यूथ एकेडमी को बैकफुट पर धकेल दिया।

              मिनर्वा डीएफसी ने लीड ले ली और वे यूथ एकेडमी को गोल करने का मौका नहीं दे रहे थे। 15वें मिनट में एक बार फिर से सफलता मिनर्वा के हाथ लगी और क्लिंटन ने अपना चौथा गोल बोर्ड पर लगा दिया। टीम की जीत तय मानी जा रही थी और यूथ एकेडमी के प्लेयर्स पूरी तरह से बैकफुट पर थे। मिनर्वा के लिए किटबोकलांग ने 21वें मिनट में गोल किया और जीत पर मुहर लगा दी। सिटी क्लब ने 5-1 के साथ दूसरी जीत हासिल की।

सात सरकारी कॉलेजों को खेल ढांचे के निर्माण के लिए 137 लाख रुपए मंज़ूर : मीत हेयर

  • ” राज्य सरकार खेल समर्थकी माहौल सृजन करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी’’

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              राज्य के सरकारी कॉलेजों में बेहतर खेल सहूलतें देने और खिलाड़ियों के लिए ज़रुरी खेल ढांचे के निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से की जा रही कोशिशों के अंतर्गत सात सरकारी कॉलेजों को खेल ढांचे के निर्माण के लिए 137 लाख रुपए देने की प्रशासनिक मंज़ूरी दी गई है।

              यह जानकारी देते हुये उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार खेल समर्थकी माहौल सृजन करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। मीत हेयर जिनके पास खेल विभाग भी है, ने कहा कि राज्य सरकार जमीनी स्तर पर खेल का ढांचा सृजन करने पर ज़ोर दे रही है और सरकारी कॉलेजों में सम्बन्धित खेल के विद्यार्थियों की संख्या अनुसार वहाँ उस खेल के ग्राउंड तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में दूसरे सरकारी कॉलेजों को भी खेल के लिए फंड दिए जाएंगे।

              सात सरकारी कॉलेजों के लिए मंज़ूर की राशि के विवरण देते हुये उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकारी कॉलेज दानेवाला मलोट को 200 मीटर ट्रैक और वॉलीबाल ग्राउंड के लिए 19.41 लाख रुपए, सरकारी कॉलेज गुरदासपुर को बास्केटबाल कोर्ट के लिए 15.75 रुपए, सरकारी कॉलेज लाधूपुर ( गुरदासपुर) में 200 मीटर ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट और वॉलीबाल ग्राउंड के लिए 33.11 लाख रुपए, सरकारी कॉलेज हुसनर गिद्दड़बाहा को 200 मीटर ट्रैक और वॉलीबाल ग्राउंड के लिए 19.40 लाख रुपए, एस. सी. डी. सरकारी कॉलेज लुधियाना में वॉलीबाल कोर्ट में एल. ई. डी. फल्ड्ड लाईटों और स्टेडियम ब्लाक और ट्रैक के लिए 10.85 लाख रुपए, श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कॉलेज तरन तारन के बास्केटबाल कोर्ट के लिए 8.48 लाख रुपए और शहीद भगत सिंह सरकारी कॉलेज कोटकपूरा के वॉलीबाल ग्राउंड और स्टेडियम की मुरम्मत के लिए 29.99 लाख रुपए मंज़ूर किये गए। इस तरह 7 सरकारी कॉलेजों में खेल के लिए कुल 137 लाख रुपए मंज़ूर हुए।

              मीत हेयर ने बताया कि यह प्रशासनिक मंजूरी देते हुये हिदायतें भी की गई हैं जिनमें यह कहा गया है कि यह फंड सिर्फ़ जिस काम के लिए दिए गए हैं, उसी के लिए इस्तेमाल किये जाएँ, अनुमानों की तकनीकी मंजूरी समर्थ अधिकारी से काम शुरू करने से पहले ली जाये। इसी तरह काम की गुणवत्ता/ मानक की ज़िम्मेदारी कार्यकारी इंजीनियर की होगी।

              इससे पहले इस सम्बन्धी उच्च शिक्षा मंत्री मीत हेयर के निर्देशों के अंतर्गत प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार की अध्यक्षता अधीन मीटिंग हुई। मीटिंग में डी. पी. आई. (कॉलेज) राजीव गुप्ता ने बताया कि उक्त सात सरकारी कॉलेजों की तरफ से लोक निर्माण विभाग से एस्टीमेट तैयार करवा कर भेजे गए हैं। इन सात कॉलेजों को अब उच्च शिक्षा मंत्री की तरफ से 137 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। बाकी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को लोक निर्माण विभाग से एस्टीमेट तैयार करवा कर भेजने के लिए कहा गया है जिससे उनको भी खेल मैदानों के निर्माण के लिए राशि जारी की जाये।

लुधियाना में लगाया जायेगा सी. बी. जी. प्लांट : अमन अरोड़ा

सी. बी. जी. प्लांट बुडडे नाले के कायाकल्प सम्बन्धी प्रोजैक्ट का हिस्सा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

             पंजाब सरकार लुधियाना के हैबोवाल डेयरी कंपलैक्स में एक और कम्परैस्सड बायोगैस (सी. बी. जी.) प्लांट स्थापित करेगी जिससे इस डेयरी कंपलैक्स से पैदा होते गोबर और अन्य वेस्ट का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करके साफ़- स्वच्छ ऊर्जा तैयार की जा सके।

            यह जानकारी सांझा करते हुये पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने हैबोवाल डेयरी कंपलैक्स में बिल्ड ऑपरेट एंड ओन् (बी. ओ. ओ.) के आधार पर 12000 रॉ बायो गैस (लगभग 4.8 टन सी. बी. जी.) की क्षमता वाला एक और कम्परैस्सड बायोगैस ( सी. बी. जी.) प्लांट स्थापित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताने योग्य है कि इस डेयरी कंपलैक्स में 225 टन कच्चे माल की खपत की क्षमता वाला एक सी. बी. जी. प्लांट पहले ही कार्यशील है।

            कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह प्रोजैक्ट बुडडे नाले के कायाकल्प सम्बन्धी प्रोजैक्ट का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कूड़े और अवशेष से वातावरण अनुकूल ऊर्जा पैदा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी और पंजाब के निवासियों के लिए स्वच्छ और हराभरा वातावरण यकीनी बनाने के लिए इस दिशा में ठोस प्रयास किये जा रहे हैं।

            अमन अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत डेयरी कंपलैक्स से पशुओं का गोबर इकट्ठा किया जायेगा। इस प्रोजैक्ट के लिए गोबर की कमी होने पर सब्जियों या मंडी के कूड़े, म्युनिसिपल सैगरीगेटिड ग्रीन वेस्ट, एग्रो-वेस्ट या अन्य किस्मों के बायो-डीग्रेडेबल कूड़े का प्रयोग किया जायेगा।

            पेडा ने यह सी. बी. जी. प्लांट लगाने के लिए ई-टैंडर निकाले हैं, जिसके लिए बोली की आखिरी तारीख़ 26 अक्तूबर, 2022 ( शाम 5 बजे तक) है। इच्छुक कंपनियाँ अन्य और अध्कि जानकारी के लिए वैबसाईट eproc.punjab.gov.in  पर लॉग-इन कर सकती हैं। ज़िक्रयोग्य है कि पेडा, पंजाब में नवीकरणीय ऊर्जा प्रोग्रामों/ प्रोजैक्टों और ऊर्जा संरक्षण प्रोग्रामों के प्रचार और विकास के लिए स्टेट नोडल एजेंसी है।

बैंक से 25 लाख रुपए का कर्ज़ लेकर फ्रॉड करने वाला भगौड़ा दोषी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से पंजाब ग्रामीण बैंक, ब्रांच जगतपुर जटां, फगवाड़ा, ज़िला कपूरथला में हुए फ्रॉड के सम्बन्ध में भगौड़े चले आ रहे दोषी सतीश झा निवासी गाँव चक्क हकीम, फगवाड़ा को जाली दस्तावेज़ों के आधार पर मिलीभुगत से 25,00,000 रुपए का कर्ज़ मंजूर करवा के बैंक से धोखाधड़ी करने के दोषों के तहत आज गिरफ्तार कर लिया है।

            इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त धोखाधड़ी के विरुद्ध विजीलैस इंक्वारी नंबर 10/2017 ज़िला जालंधर की पड़ताल पर मुकदमा नंबर 11 तारीख़ 31- 08- 2020 को आइपीसी की धाराओं 409, 420, 467, 468, 471, 120- बी और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (1) (ए) (2) के अंतर्गत विजीलैस ब्यूरो के थाना जालंधर में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम ने यह कर्ज़ बैंक मैनेजर हरभजन सिंह कपूर और बैक पैनल के वैलूयर सतीश कुमार शर्मा की मिलीभुगत से मंज़ूर करवाया था।

            उन्होंने बताया कि कि उपरोक्त मुकदमे में कुल 16 दोषी हैं जिनमें से छह दोषियों – राज कुमार निवासी ठठ्यिला मोहल्ला, फगवाड़ा, वैलूयर सतीश कुमार शर्मा, सुभाष कुमार निवासी महिन्दवानी, ज़िला होशियारपुर, अवतार सिंह निवासी आशा पार्क कालोनी, फगवाड़ा, पंकज निवासी मोहल्ला रतनपुरा, फगवाड़ा और रजेश कुमार निवासी मोहल्ला रतनपुरा, फगवाड़ा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी रहते दोषियों की गिरफ्तारी के लिए विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से तलाश की जा रही है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

            इस केस के और विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि विजीलैंस की तरफ से पड़ताल के दौरान पाया गया कि गाँव चक्क हकीम के कुल क्षेत्रफल 35 कनाल 03 मरले में भाई घनैया इनकलेव नामी रिहायशी कालोनी बनी हुई है। इस कालोनी के उक्त खसरा नंबरों के क्षेत्रफल में से सुखविन्दर कौर अटवाल और मनिन्दर कौर अटवाल की 8 कनाल 15 मरले की हिस्सा बराबर मालकी है जिन्होंने अपनी ज़मीन की देखभाल और ख़रीद-फ़रोख़्त के लिए गुरचरन सिंह अटवाल निवासी गाँव अनोखवाल को दो अलग-अलग दस्तावेज़ों के द्वारा मुखत्यारे खास मुकर्रर(अधिकृत) किया हुआ था जिसने आगे राज कुमार निवासी ठठियारा मोहल्ला, फगवाड़ा को मुखत्यारे ख़ास मुकर्रर(अधिकृत) कर दिया।

            उन्होंने बताया कि राज कुमार के कहे अनुसार वह साल 2009-10 के दौरान उक्त अवतार सिंह फगवाड़ा के पास प्राईवेट तौर पर काम करता था तो यह दस्तावेज़ उसके मालिक अवतार सिंह ने साथ सहमत होकर उसके नाम रजिस्टर्ड करवाया था। गुरचरन सिंह का अवतार सिंह जानकार भी था। गाँव चक्क हकीम में भाई घनैया इनकलेव कालोनी का करीब 101 मरले क्षेत्रफल अलग-अलग प्लाटों के रूप में बिक्री हो जाने के बाद करीब-करीब 74 मरले क्षेत्रफल, जो सड़कों और गलियों का बकाया बच गया उसकी मालकी माल रिकार्ड की जमांबन्दी में असली मालिकों के नाम पर ही चल रही थी।  

            राज कुमार (मुखत्यारे ख़ास) और इसके मालिक अवतार सिंह ने फ्रॉड करने की नियत से विभाग राजस्व से फ़र्द जमांबन्दी निकलवा कर गाँव चक्क हकीम की भाई घनैया इनकलेव कालोनी की सड़कों वाले बचते क्षेत्रफल करीब 74 मरले में से छोटे-छोटे प्लाट बेचने सम्बन्धी राज कुमार (मुखत्यारे ख़ास) ने अपने मालिक अवतार सिंह, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार और अन्य जानकार व्यक्तियों के नाम करारनामे लिख दिए जो बाद में इन व्यक्तियों ने अपने हक में लिखे हुए करारनामे उक्त पंजाब ग्रामीण बैक में मैनेजर हरभजन सिंह कपूर को दे कर वैलूयर सतीश कुमार शर्मा की मिलीभुगत से नये मकानों के निर्माण संबंधी बैक से लाखों रुपए का कर्ज़ मंजूर करवा लिया जबकि वास्तव में इन्होंने कोई मकान का निर्माण ही नहीं करवाया न ही वहां निर्माण हो स्कता था बल्कि इन्होंने गाँव चक्क हकीम में ही पड़ते दूसरों कॉलोनियों में लोगों की कोठियों के आगे खड़े होकर फ़र्ज़ी तौर पर बैक के नाम आड़ रहने करवा दीं।

            इस संबंधी सभी फ्रॉड में बैक मैनेजर हरभजन सिंह कपूर और वैलूयर सतीश कुमार शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करके कर्ज़ लेने वाले व्यक्तियों का पूरा-पूरा साथ दिया जिस कारण इन दोनों की कर्ज़ लेने वाले उक्त व्यक्तियों के साथ मिलीभुगत होने के कारण बैंक और सरकार को कुल रकम 3,40,71,000 रुपए का वित्तीय नुक्सान होना साबित हुआ था।

            प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह उक्त दोषी सतीश झा की तरफ से भी तारीख़ 30- 06- 2015 को एक साढ़े 5 मरले का प्लाट खरीदने के बाद इंतकाल नंबर मंजूर करवा कर मैनेजर हरभजन सिंह कपूर और वैलूयर सतीश कुमार शर्मा की मिलीभुगत से उक्त पंजाब ग्रामीण बैक से नये मकानों के निर्माण संबंधी बैक से 25, 00, 000 रुपए का कब्ज़ा मंजूर करवा लिया गया जबकि वास्तव में इसने कोई मकान का निर्माण ही नहीं करवाया है।