टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के तहत नगर निगम ने पूरी नहीं की वेंडरों की मांगें: मनोज शुक्ला

  • – सुविधाएं न मिलने पर फीस नहीं देंगे:कमेटी

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़   –  16 सिंतबर :

            चंडीगढ़ नगर निगम ने टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के तहत रेहड़ी-फड़ी वेंडरों की मांगें पूरी नहीं की हैं। यदि हमें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो हम फीस नहीं देंगे। यह कहना है रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शुक्ला का। रेहड़ी फड़ी संघर्ष कमेटी एसोसिएशन द्वारा आज प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने अपनी प्रमुख मांगें सामने रखीं। इस मौके पर उनके साथ एसोसिएशन के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बॉबी मेहता, राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश सक्सेना, चंडीगढ़ के अध्यक्ष पप्पू रावत, महिला विंग की प्रधान रानी, अरुण मंडल आदि उपस्थित रहे।

            एसोसिएशन ने प्रमुख मांगे रखी हैं जिसमें उन्होंने मांग की है कि किसी भी लाइसेंस प्राप्त वेंडर का किसी भी प्रकार का चालान न किए जाए, वेंडरों के लिए बिजली पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करवाई जाए, वेंडरों को जगह उनके रोजगार के हिसाब से दी जाए, वेंडरों को सर्वे वाली जगह पर ही रहने दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि हमें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तो हम फीस नहीं देंगे। इसके साथ जो वेंडर टूरिस्ट प्लेस पर रेहड़ी फड़ी लगाते हैं उनको वहीं पर लाइसेंस देकर स्थापित किया जाए। यह टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के कानून के हिसाब से नहीं हो रहा है इसको लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि चंडीगढ़ नगर निगम वेंडरों से 300 रुपए महीना वेंडर लाइसेंस फीस ले जो वेंडर आराम से भर सकते हैं।

            एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि ऐसी बहुत सी हमारी मांगें हैं जो टाउन वेंडिंग प्रोटेक्शन एक्ट के तहत नगर निगम ने पूरी नहीं की हैं और बड़े पैमाने पर नगर निगम के आला अधिकारियों ने उस में धांधली की है। बहुत जल्द हमारा एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मुलाकात करके उन को ज्ञापन देगा। इस ज्ञापन में हम मांग करेंगे कि चंडीगढ़ में 35000 लोगों का फिर से सर्वे किया जाए जिसका ठेका चंडीगढ़ की जानकारी रखने वाले एनजीओ या संस्था को सौंपा जाए। मनोज शुक्ला ने इस मौके पर अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं चंडीगढ़ कार्यकारिणी की घोषणा भी की।

Budo Kai Do stars win 5 Gold, 7 Silver & 4 Bronze medals at Open National Taikwando Championship

Demokretic Front Correspondent, Chandigarh – September 16 :

The players associated with Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India won 5 Gold, 7 Silver and 4 Bronze medals by performing their best in the Open National Teakwondo Championship held at Garhwal Bhavan, Sector 29 A here recently.

The team was led by coach R P Sharma, assistant coach Manjeet Singh, and manager Manpreet singh. 

The winning team included Karanveer Singh, Ekamveer Singh, Sahilpreet Singh, Pardeep Kumar, Gurswek Singh, Manpreet Singh, Hardeep Singh, Kiranpreet Singh, Harpreet Singh, Sukhjeet Singh Thind, Prabhjot Singh, Harjeet Singh, Jagdeep Singh, Amreek Singh, Sukhchain Singh, Jagatran Singh, Jaswinder Singh, Gurwinder Singh, Ranjeet Singh, Jasjandeep Singh, Gurpreet Singh,Simmerjeet Singh, Kulwinder Singh and Gurjeet Singh.

Sardar Sharanjeet Singh, President, Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India, said that this is a proud moment for the federation when the team has claimed multiple medals in the Taikwando championship. Our players are doing well on the field. They are prepared to for national and international tournaments. I wish all success for their sporting future.

उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 16 सितंबर  :

            पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। यह दिन ओजोन परत की कमी, कारणों और संभावित नियंत्रण उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर एक इंट्रा-कॉलेज पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

            इस कार्यक्रम में कला, कम्प्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने ओजोन परत की सुरक्षा के लिए अपने विचार, विचार और शमन उपाय प्रस्तुत किए। उन्होंने ओजोन परत संरक्षण के महत् वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए राष् ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना की। ओजोन परत के सफल संरक्षण में दर्शाया गया सहयोग दुनिया को एक हरे और एक स्थायी भविष्य की ओर ले जा सकता है। कालेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बधाई भी दी।

            इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ अमनप्रीत कौर ने किया। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शैलेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार , श्रीांशिका सैनी को द्वितीय पुरस्कार व दिव्या बंसल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 

सरकार को धान की सरकारी खरीद 20 सितंबर से शुरू करनी चाहिए- बजरंग गर्ग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  16 सितंबर  :

            आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार को धान की सरकारी खरीद 20 सितंबर से मंडियों में शुरू करनी चाहिए जबकि किसान की धान की कटाई हो चुकी है। खरीद लेट शुरू होने से किसानों को धान खराब होने का डर सता रहा है।

            सरकार को देश व प्रदेश में अनाज की खरीद ई-ट्रेडिंग के माध्यम से ना करके पहले की तरह मंडियों में खुली बोली से करनी चाहिए अगर सरकार ने अनाज की खरीद मंडियों में खुली बोली से नहीं की तो 19 सितंबर को हरियाणा की मंडियों में अनिश्चितकाल हड़ताल रहेगी। अगर ई-ट्रेडिंग के माध्यम से गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल का व्यापारी अनाज की खरीद करता है तो हरियाणा की मंडियों से कैसे अन्य राज्यों का व्यापारी अनाज का उठान कर पाएगा और अनाज खरीद का किसान का समय पर भुगतान कर पाएगा, यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है।

            बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से ई-ट्रेडिंग अनाज खरीद का फरमान देश व प्रदेश के किसान,आढ़ती व मजदूरों के हित में वापिस लेना चाहिए और किसान की हर फसल की खरीद पर आढ़तियों को पहले की तरह 2.5 प्रतिशत आढ़त मिलनी चाहिए और आढ़तियों को कमीशन व पल्लेदारों की मजदूरी जो सरकार ने एक-एक साल बता देती है। सरकार अनाज खरीद का भुगतान के साथ-साथ आढ़तियों की आढ़त व पल्लेदारों की मजदूरी देनी चाहिए। अगर किसी कारण फसल का भुगतान, आढ़तियों की आढ़त व पल्लेदारों की मजदूरी का भुगतान लेट हो जाता है तो सरकार को ब्याज सहित उसका भुगतान करना चाहिए।

डीएवी कॉलेज में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में साइंस क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

 
            डीएवी कॉलेज के विज्ञान विभाग व वुमेन सैल की ओर से ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में साइंस क्विज और पोस्टर प्रस्तुत प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेत्रपाल, बायो साइंस विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुनीता कौशिक और वूमेन सेल की कंविनर डॉ. मीनाक्षी सैनी ने संयुक्त रूप से की । इस उपलक्ष्य पर डॉ. सुनीता कौशिक ने बच्चों और स्टाफ सदस्यों के साथ पर्यावरण और ओजोन परत को संरक्षित रखने की शपथ ली ।

            कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष डॉ. रचना सोनी ने छात्राओं को ओजोन परत के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि यह परत पृथ्वी के वायुमंडल में पाई जाती है जो कि सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है। गणित विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कनिका गोयल ने बताया कि इस परत के बिना जीवन संकट में पड सकता है इसका संरक्षण अनिवार्य है। जिसके लिए हमें 4R की पॉलिसी रिड्यूस, रियूज, रिफयूज व रिसाइकल को अपनाना चाहिए।

            प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने गो ग्रीन, गो जीनियस और स्टिच द ओजोन लेयर में महिलाओं के योगदान पर  पोस्टर प्रस्तुत किये। कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका ममता थापर, विनीता गुलाटी, गणित विभाग की प्राध्यापिका अनु शर्मा और जीव विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका पूनम ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। क्विज मास्टर की भूमिका रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ. योगिता गुप्ता ने अदा की ।

शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन को दिए 11 लाख रुपये

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

            जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सभागार में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बार के कार्यक्रम में शिरकत की। बार में पहुंचने पर बार के प्रधान बृजेश कुमार सिंह पुंडीर, महासचिव इंशात मेहता एवं सह-सचिव सुश्री नेहा जौली और सभागार में उपस्थित सभी वकीलों द्वारा उनका पुष्पगुच्छ व फू ल मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सदस्य शहजाद अली अधिवक्ता जो कि उत्तर प्रदेश न्यायपालिका में अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायधीश चयनित होने पर उनका पुष्प्प गुच्छ देकर मान सम्मान किया गया। 

            जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बृजेश कुमार सिंह पुण्डीर द्वारा मंत्री कंवरपाल के जीवन परिचय के बारे बताया और यह भी बताया कि मंत्री महोदय का जगाधरी बार के साथ विशेष लगाव है वह पहले भी कई बार जगाधरी बार में आ चुके है। बार के प्रधान ने मंत्री कंवरपाल को जिला बार एसोसिएशन जगाधरी की समस्याओं से अवगत करवाया जो भी समस्याएं मंत्री महोदय के सामने रखी गई उन सभी समस्याओं को मंत्री महोदय ने पूरा करने का आश्वासन दिया और मंत्री कंवरपाल ने जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। 

            आज के कार्यक्रम का मंच संचालन बार के महासचिव इंशात मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा लॉ कमीशन के सदस्य मुकेश गर्ग एडवोकेट, सुश्री नेहा जौली सह-सचिव, पूर्व प्रधान बी. एस. चौहान, गुरनाम ंिसंह, पूर्व प्रधान चमन लाल कौशिक, पूर्व प्रधान रामेश्वर सिंह, सत पाल सिंह नगला, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार राठौर, पूर्व प्रधान बृजेश प्रताप, पूर्व प्रधान राम कुमार रादौरी, राम कुमार बुबका, पूर्व प्रधान रणबीर सिंह खरकाली, बृजेश चौहानपियुष रोहिला, पूर्व प्रधान बलविन्द्र कुमार सैनी, कंवर भान मैहता, सुनील कुमार भूंबक, विकास सिंह जंजोटर, नरेन्द्र राणा, नरेश पोसवाल, अरूणा शर्मा, रमन चौहान, प्रवीन राणा, भारत मेहता, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जोगिन्द्र भारती, शिव प्रताप चौहान, प्रमोद चौहान, नीतु सिंघल, गरिमा सिंह खुराना, दिगविजय सिंह खुराना, शिवानी ग्रोवर, रेनू शर्मा, सुश्री मोनिका रानी, सुश्री दीक्षा खेड़ा, सुश्री राखी वर्मा सहित अन्य सभी अधिवक्तागण व सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर ओदरी उपस्थित थे।

गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कविता वाचन, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, विज्ञापन लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी व प्राचार्या डॉ अनु अत्रेजा के मार्गदर्शन में किया गया।

            कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभाग, शिक्षा विभाग व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संतपुरा ब्रांच के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सुरभी अग्रवाल व रूपेश कुमार थे। कार्यक्रम संयोजिका विभागाध्यक्षा डॉ गीतू खन्ना ने बताया कि आज पूरे विश्व में हिन्दी का डंका बज रहा है।

            हिन्दी में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ प्रवीण नारंग व डॉ गीतू खन्ना ने निभाई। कार्यक्रम में डॉ शक्ति, डॉ अंजू, संदीप कौर, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, डॉ मनदीप कौर, दीप माला, डॉ मुन्नी देवी व डॉ गुरमीत उपस्थित रहे। 

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज के प्रांगण में “विश्व ओजोन दिवस” पर श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया एवं ओजोन परत को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न स्लोगन लिखकर अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया । जैसे:- “नॉट नेगलेक्ट प्रोटेक्ट ओजोन”,  “अर्थ विदाउट ओजोन   ईज लाइक हाऊस विदाउट रूफ”,” बिन ओजोन बढ़ेगी बीमारी खतरे में होगी लाइफ हमारी”, “ओजोन नॉट जस्ट लेयर बट प्रोटेक्टर”, “ओजोन ब्लॉक हार्मफुल रेज सेव ओजोन इन ऑल पॉसिबल वेज” और ” द फ्यूचर विल गो अप इन स्मोक नो टाइम इफ वी कंटिन्यू टू नेगलेक्ट इट”

                        इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने कहा कि ओजोन वायु मंडल में मौजूद एक जीवन रक्षक महत्वपूर्ण परत है । यह पृथ्वी की रक्षा का काम करती है इसलिए इसका सरंक्षण करना बहुत जरूरी है इसे बचाने के लिए पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की चेष्टा करनी होगी और प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभजोत द्वितीय स्थान अमनप्रीत और सिमरन एवं तृतीय स्थान प्रीति और पिंकी ने प्राप्त किया ।

            कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि ओजोन दिवस मनाना केवल एक औपचारिकता ही नहीं होनी चाहिए बल्कि सही मायनों में इस के मकसद से जुड़ कर हम ओजोन परत को नष्ट होने से बचा सकते हैं। इसके लिए हमें  अन्य लोगों को भी जागरूक बनाना होगा।

चनेटी बौद्ध स्तूप हरियाणा की पुरातात्विक विश्व के बौध धर्म की धरोहर:- धूमनसिंह किरमिच

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

            हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने जिला यमुनानगर के चनेटी बौद्ध स्तूप का दौरा किया , डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने बौद्ध स्तूप की परिक्रमा की व बुद्ध स्तूप व उसके आस पास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया।

             धूमन सिंह किरमिच ने बताया की गांव के लगभग 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में लगभग 8 मीटर की ऊंचाई वाला यह एक विशाल स्तूप है, ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण सम्राट अशोक ने स्वयं करवाया था ,यह गोलाकार में बना हुआ है,यह बौद्ध स्तूप अद्भुत संरचना है देखने पर यह लगता है कि इस स्तूप का निर्माण करने के लिए उस समय बहुत ज्यादा मेहनत की  गई थी ,देखने से पता चलता है कि निर्माण के दौरान गाढ़ी परतो को एक दूसरे पर रखा गया होगा, हर बार अंतर्निहित परत पर कुछ जगह छोडी गई है।

      इस स्तूप  के चारों ओर पत्थर के रेलिंग का कोई निशान नहीं दिखा है,हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने बताया की हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ऐतिहासिक जगहों को पूरा महत्व दे रहे है,चनेटी बौद्ध स्तूप के आस पास रहने वाले गणमान्य नागरिकों ने व वहाँ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच से अनूरोध किया कि इस बौद्ध स्तूप से थोडी दूरी पर एक विश्राम हाल, कैन्टीन व शौचालय की व्यवस्था अगर हो जाए तो यहाँ आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में ओर ज्यादा बढ़ौतरी हो सकेगी व श्रद्धालुओं को आराम भी मिल सकेगा।

             डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने सभी की बातो को ध्यान से सुना व कहा कि चनेटी बौद्ध स्तूप स्थल के बारे में वो सारी स्थिति का अध्ययन करेंगें।  

      डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्राचीन सरस्वती नदी के लिए कई योजनाएं तैयार की है उससे प्राचीन सरस्वती नदी धरातल पर बहने लगी है,सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदिबद्री में कई योजनाएं शुरू की गई है जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आने लग गए हैं।

पचकुलां कालका पिजोर पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं – भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा

पचकुलां कालका पिजोर में  सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। गांव से लेकर शहर में हर जगह मातम पसरा हुआ है, लेकिन पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं। बुखार इन सभी के लिए अतिरिक्त कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। जांच के नाम पर मोटी कमाई हो रही है। चिकित्सक भी कमीशन के लालच में मरीजों को महंगी जांच लिखकर अपना मुनाफा बढ़ाने में लगे हुए हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 16 सितंबर :

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा सदस्य, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC), पूर्व अध्यक्ष, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी व पूर्व केंद्रीय मंत्री आज पचकुलां में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के निवास पर पहुँची कुमारी सैलजा ने भाई चन्द्रमोहन जी से पचकुलां के नगर निगम के सभी 20 वार्डों पर चर्चा की


भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी चन्द्रमोहन जी के साथ उसके  निवास से पूर्व पार्षद व लोकसभा का चुनाव लड़ चुके दलवीर वाल्मीकि जी की बेटी  व वार्ड न 6 से पार्षद पंकज जी  की छोटी बहन अंजली जी  अपनी सांसारिक यात्रा पुरी करके प्रभु चरणों में विलीन  हो गई थी सेक्टर 10 में कुमारी सैलजा जी चन्द्रमोहन जी के साथ उनके घर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुँचे
पार्षद दलवीर बालमिकी जी के घर पर विधायक प्रदीप चौधरी व विधायक रेनु बाला व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा ने कहा इस मॉडर्न युग में भी स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गई है साढे़ तीन माह से जिले में बुखार और डेंगू कहर बरप रहा है। पचकुलां कालका पिजोर में  सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग बीमार हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। गांव से लेकर शहर में हर जगह मातम पसरा हुआ है, लेकिन पैथोलाजी संचालक, नर्सिंग होम और झोलाछाप खुश हैं। बुखार इन सभी के लिए अतिरिक्त कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। जांच के नाम पर मोटी कमाई हो रही है। चिकित्सक भी कमीशन के लालच में मरीजों को महंगी जांच लिखकर अपना मुनाफा बढ़ाने में लगे हुए हैं। कुमारी सैलजा ने इस पर चिंता ज़ाहिर की इस मौक़े पर कोई कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे