राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 15 सितंबर :
पंजाब के 10 जिलों ने ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ के अंतर्गत सभी ग्रामीण घरों को साफ़ और सुरक्षित पानी की सुविधा मुहैया करवाने में देश के अग्रणी राज्यों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। इस गौरवमयी उपलब्धि पर जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने विभाग के सभी इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई पेश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार सभी पंजाब निवासियों की प्राथमिक ज़रूरतों की पूर्ति के लिए उचित और सार्थक यत्न कर रही है।
स्थानीय महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में 55वें इंजीनियर दिवस के अवसर पर करवाए समागम के दौरान बोलते हुये जिम्पा ने कहा कि किसी भी राज्य की तरक्की में वहाँ के इंजीनियरों की बहुत बड़ी भूमिका होती है और राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम चमकाने में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की तरफ से डाले योगदान के लिए वह बधाई पेश करते हैं। पाईपों के द्वारा 100 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को घरों में साफ़ पानी पहुँचाने वाले 10 ज़िले बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, मलेरकोटला, मुक्तसर, पठानकोट और एसएएस नगर हैं। इन जिलों के कुल 11 लाख 55 हज़ार 725 घरों को पाईपों के द्वारा नलों के ज़रिये साफ़ और सुरक्षित पानी मुहैया करवाया गया है।
इंजीनियर दिवस पर बोलते हुये जिम्पा ने कहा कि इंजीनियरों के समर्पण और ज्ञान के कारण ही दुनिया में बहुत सी नयी खोजें हुई हैं जिसने मानव जीवन को आसान बना दिया है। उन्होंने कहा कि कुदरती स्रोतों के उत्तम प्रयोग करने के लिए अलग- अलग क्षेत्रों के इंजीनियर सख़्त मेहनत करते हैं और उनके योगदान की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है। पानी, हवा और धरती को साफ़- सुथरा और शुद्ध रखने के लिए उन्होंने इंजीनियरों को और प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियर दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर जिम्पा ने सभी इंजीनियरों को अपनी शुभकामवाएं दीं।
इस अवसर पर जल सप्लायी और सेनिटेशन मंत्री ने राज्य भर में से विभाग के 15 इंजीनियरों को सम्मानित किया जिनमें विक्रम सिंह, प्रभजोध सिंह, सन्दीप बावा, पारस मल्होत्रा, सतपाल, हनी गुप्ता, सरबजीत सिंह, परमवीर सिंह, विनोद कुमार, ऋतेष गर्ग, पुनीत भसीण, माइकल, केवल गर्ग, पुनीत गर्ग और कार्तिक जिन्दल के नाम शामिल हैं।
समागम के दौरान जल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी, विभाग प्रमुख विपुल उज्जवल और मुख्य इंजीनियर (उत्तरी) कुलदीप सिंह सैनी ने भी संबोधन किया। इस मौके पर विश्व प्रसिद्ध पानी माहिर डा. इंजीनियर थोमस गरीसचैक (जर्मनी) और डॉ. दीपांकर साहा ( केंद्रीय ग्राउंड वाटर बोर्ड) ने विशेष तौर पर शिरकत की। जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के पंजाब के अलग-अलग स्थानों से आए इंजीनियरों के इलावा मुख्य इंजीनियर ( दक्षिणी) इंज. जे. जे. गोयल, मुख्य इंजीनियर ( केंद्रीय) इंज. आर. के. खोसला, इंज. ऐचपीऐस सैनी और इंज. केएस बीहला भी उपस्थित थे।