अध्यापकों की कमी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिले गांववासी

कालावाली वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :


गांव घुकांवाली के हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस विषय पर गांववासी कई बार एकत्रित होकर स्कूल स्टाफ से मिले हैं लेकिन कोई हल नही निकला। गांववासियों को उम्मीद थी कि ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत् स्टॉफ पुरा हो जायेगा। परन्तु बात फिर भी नहीं बनी दो अध्यापकों की ट्रांसफर हुई और उनकी जगह दो नए आ गए।अध्यापकों की स्थाई नियुक्ति को लेकर आज गांववासी जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

गांववासी जगसीर सिंह, बलवंत सिंह, रविंद्र सिंह, भूप सिंह, राजाराम, मनप्रीत सिंह व शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों ने ज्ञापन में लिखा की 3 वर्ष से गांव के हाई स्कूल में अध्यापकों के पद रिक्त होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस वर्ष कक्षा दसवीं के कुल 30 विद्यार्थियों में से केवल 4 विद्यार्थी पास हुए थे। इस कारण विद्यार्थी अपना नाम कटवा कर आसपास के स्कूलों में जा रहे हैं और लड़कियां गांव से बाहर जाने में असमर्थ है। इसलिए अभिभावकों व गंववासियों की मांग है कि गांव के स्कूल में जरूरत अनुसार स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति की जाए।

इस सम्बन्ध में बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल से गेस्ट टीचरों का ड्राइव खुल गया है उसके तहत गांव घुकांवाली के स्कूल को आवश्कता अनुसार अध्यापक मिल जाएंगे।

अध्यापक ही राष्ट्र का निर्माणकर्ता है : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता , करनाल – 03 सितंबर :

      शिक्षक दिवस के अवसर पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद सचिव संतोष अत्रेजा ने जीएवी इंटरनेशनल स्कूल, गौंदर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  इस अवसर पर अतिथियों और अध्यापकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया।

      इस से पहले प्रधानाचार्य पूनम पसरीचा ने संजय बतरा और शिक्षाविंद संतोष अत्रेजा का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। 

      इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि एक अध्यापक का राष्ट्र निर्माण में सबसे अधिक योगदान होता है। एक बच्चे का माता पिता के बाद अध्यापक के पास ही सबसे अधिक समय व्यतीत होता है, अध्यापक ही बच्चों के चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा और अहम् कारक होता है। सबसे बड़ी बात है कि पेड़ और अध्यापक दोनों में एक समानता है कि वह  बिना किसी भेदभाव से सबको छाया तथा शीतलता प्रदान करते हैं।

हरियाणा बाल कल्याण परिषद की पूर्व मानद सचिव संतोष अत्रेजा ने अपने संबोधन में सबको शिक्षक दिवस की बधाई दी और छात्रों को अपने गुरूजनों का आदर करने की नसीहत दी और मन लगा कर पढ़ने का आवाह्न किया और बताया कि आपके माता पिता और राष्ट्र को आपसे बहुत उम्मीदें हैं और आप अपने सपनों को अपने योग्य अध्यापकों के मार्गदर्शन से पूरा कर सकते हैं।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति, तृप्ती, चंचल, सुनील, टीकाराम, मधु सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को मैडल दे कर सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम में अध्यापकों ने म्यूजिकल चेयर खेल खेला और उमेश मैडम इसकी विजेता रही।

      इसी कार्यक्रम में चेयरमैन संजय बतरा और शिक्षाविंद संतोष अत्रेजा ने स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल पूनम पसरीचा को पर्यावरण की रक्षा करने और वृक्षारोपण करने हेतु अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

      प्रिंसिपल पूनम पसरीचा ने चेयरमैन संजय बतरा और शिक्षाविंद संतोष अत्रेजा का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज इस अवसर पर अध्यापकों को सम्मानित करना और पौधा रोपण करना दोनों सराहनीय कार्य हैं और विद्यालय में आए सभी अध्यापक – अध्यापिकाओं को अपने और स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक, डाॅयरेक्टर मनीषा कौशिक की ओर से शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी।

इस कार्यक्रम में छात्र हिमेश और नैंसी ने मंच का सफल संचालन किया।

“सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले”-अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

  • बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट की मौत से आहत हुई अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

शिव शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई – 03 सितंबर :

      गोवा में बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के हुए मर्डर कांड से अभिनेत्री श्रद्धा रानी बहुत आहत हुई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहि करते हुए श्रद्धा ने कहा,”सोनाली के साथ जो हुआवह बहुत बुरा हुआ। ड्रग और शराब जो है,देश  फ़िल्म इंडस्ट्री को दिन प्रतिदिन खोखला करती जा रही है।क्राईम पर क्राईम होता जा रहा है।सोनाली का मर्डर हो गया।लड़कियों को सावधानी बरतनी चाहिएकिसी पार्टी या कहीं भी जाय तो किसी का दिया हुआकुछ खाना पीना नहीं चाहिए।मैं तो कहूंगी कि आजकल लड़कियों को केवल काम से काम रखना चाहिए। अच्छा रिश्ता बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।आज घोर कलयुग चल रहा है। बाकी जो लिखा है,वह जरूर होता है,लेकिन भगवान ने दिमाग दिया हैउसको ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए।पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री के बहुत सारे हादसे हुए है।इनसे हमें सबक लेना चाहिए।मैं तो सबको सलाह दूंगी कि ड्रग और शराब से दूर रहें और अपना जीवन व्यर्थ में बर्बाद होने से बचाये।

       आगे श्रद्धा शर्मा कहती है,”सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले और इसके लिए उम्रकैद या फांसी की सज़ा का कानून पास करें और फास्टट्रैक पर केस चलाकर 15 दिन या महीने भर में सज़ा का प्रावधान बनाये।वर्ना हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

        वैसे ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने धारावाहिक सुनो हर दिल कुछ कहता हैं, सारथी‘  ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है‘,’कॉमेडी क्लासेस‘,’नीली छत्रीवाले‘,”बिग बॉस सीजन 5,’इमोशनल अत्याचार इत्यादि जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाया और अपनी एक अलग पहचान बनाई,इसके अलावा तीन कन्नड़ फिल्में ‘जीवा’,’जय हो’ और ‘अन्वेषी’ तथा एक तमिल फिल्म मैयूम कुंटे में भी अभिनय किया है।

पिछले 8 वर्षों में भारत की विदेश नीति में स्थापित हुए नए आयाम: कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 सितंबर :

      हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हमारे देश हिन्दूस्तान ने विदेशी देशों के बीच दोस्ती को एक नया रूप दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसके अगुवा रहे और पिछले 8 वर्षों में अमेरिका,रूस,ब्रिटेन,फ्रांस, आस्ट्रेलिया, डेनमार्क, सिंगापुर, साऊदी अरब,दुबई, चीन,मालदीव, मलेशिया, इंडोनेशिया, मंगोलिया, जापान, मध्य एशिया, पश्चिम एशिया और हिंद महासगार के कई देशों की यात्रा करके उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी, इन देशों में भारत सरकार ने अपनी विदेश नीति को तेजी से बढ़ाने का काम किया।

 ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर कनेक्टिविटी’ को तवज्जो देते हुए भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईरान के साथ चाबहार पोर्ट विकसित करने को लेकर समझौता किया और दक्षिण एशिया व मध्य एशिया को जोड़ने का प्रयास किया,अफगानिस्तान भी इसमें एक साझेदार है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इसी तरह, भारत-म्यांमार और थाईलैंड के बीच त्रिपक्षीय राजमार्ग की तरफ तेज कदम बढ़ाए गए, ‘मेक इन इंडिया’ पर भी खासा ध्यान दिया गया और यह कोशिश की गई कि रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ ही विनिर्माण-तकनीक भी भारत लाई जाए, ताकि देश में ही रक्षा उत्पादों को बनाने का मौका मिले। इसके माध्यम से रोजगार-सृजन का सपना भी देखा गया।

  सबसे बड़ी उपलब्धि विदेश नीति को आम जनता से जोड़ने की कोशिश रही है, पश्चिम एशिया के उथल-पुथल भरे हालात से सुरक्षित निकालने की जिसने भी गुहार लगाई, उसे तत्काल निकाला गया। इसमें भारतीय ही नहीं, बल्कि वहां फंसे दूसरे देशों को नागरिक भी रहे। सभी को सुरक्षित निकाल लाया गया। यह एक नई पहल है जिसे पूरे विश्व में सराहा गया है, हिन्दूस्तान का नाम पूरे विश्व में ऊंचा हुआ है, कुछ ऐसी ही प्रशंसा भारत सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भी मिली, जिसके माध्यम से पाकिस्तान को यह संदेश दिया गया कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ संभव नहीं।

यह भारत की विदेश नीति के रवैये में आई बड़ी तब्दीली दिखाती है, सार्क सम्मेलन को लेकर ही हमारे रुख को जिस तरह कुछ पड़ोसी देशों ने सराहा और उन्होंने इस सम्मेलन से अपनी दूरी बनाई, वह बताती है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर ये तमाम देश भारत के साथ हैं,दक्षिण एशिया के अपने पड़ोसियों से सम्बन्ध सुधारना मोदी की विदेश नीति के केन्द्र में है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में यह नया भारत है और जो भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो भारत उसके घर में घुसकर उसको सबक सिखाएगा, यह भारतीय विदेश नीति में आया सबसे बड़ा बदलाव है जिससे भारत का पूरे विश्व में नाम ऊंचा हो रहा है।

पर्यावरण मित्र फाउंडेशन ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के संबंध में जिला उपायुक्त को दिया ज्ञापन दिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 सितंबर :

      पर्यावरण मित्र फाउंडेशन अध्यक्ष चिराग सिंघल ने जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा को पॉलीथिन और नॉन वोवन बैग के नमूने दिखाए और उनसे निर्माताओं और थोक विक्रेताओं का चालान कर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

      उन्होंने स्वीकृत पॉलीबैग और गैर बुने हुए बैग के नमूने भी दिखाए। उन्होंने ये भी कहा की कुल 23 डिपार्टमेंट को चालान करने की पॉवर है लेकिन केवल नगर निगम यमुनानगर ही चालान करने की पॉवर है, लेकिन वो भी सिर्फ दिखावे के लिए दिन में 6-8 चालान करते है वो भी सिर्फ छोटे दुकानदारों और रेहड़ी वालो के जिससे की यह अभियान फ़ैल रहा है, जब तक पॉलिथीन निर्माता और थोक विक्रेता के चालान नहीं होंगे तब तक यह अभियान सफल नहीं हो सकता।  

      उन्होंने डी सी को विडियो भी दिखाई जिसमे खुलेआम थोक विक्रेता द्वारा पॉलिथीन बेचीं जा रही है। जिला उपायुक्त ने उन्हें चालान करने के लिए सभी 23 विभागों को आर्डर करने तथा नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा को सख्त निर्देश देने का भरोसा दिलाया और कहा की जल्द ही पॉलिथीन मुक्त यमुना नगर को किया जायेगा।

      चिराग सिंघल ने बताया कि सिर्फ नगर निगम ही चालान काट रहा है जबकि 23 विभाग चालान काटने के पात्र हैं, लेकिन पर्यावरण बचाने के लिए ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है.भारत सरकार द्वारा लगाया गया सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हमारे जुड़वां शहर यमुनानगर-जागधरी में सभी विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से लागू नहीं होने के कारण प्रभावी नहीं है। केवल नगर निगम यमुनानगर कुछ फुटकर विक्रेताओं का चालान कर रहा है, वह भी कार्यालय समय पर और केवल सोमवार से शुक्रवार तक जिसका सबसे कम प्रभाव पड़ रहा है। थोक व्यापारी बिना किसी डर के पॉलीथिन की थैलियां बेच रहे हैं।

      यमुनानगर में प्लास्टिक पॉलीबैग निर्माताओं, बड़ी दुकानें और थोक विक्रेताओं का चालान नहीं हो रहा और ना ही उन्हें बेचने से रोका जा रहा है। इस दौरान सोम प्रकाश, लव कालरा, पीयूष बख्शी उनके साथ थे।

श्री श्याम परिवार परिवार ट्रस्ट पंचकूला में एक करोड़ की लागत से आई ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर का प्रथम चरण प्रारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 03 सितंबर :

पंचकूला सेक्टर 14 एससीओ  133 में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा  एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली आई ओपीडी तथा ऑपरेशन थिएटर के भावी निर्माण के लिए  ट्रस्ट प्रबंधन कमेटी की मीटिंग हुई और इसमें आरंभिक रूपरेखा पर विचार विमर्श करके नए डॉक्टर, नए स्टाफ इत्यादि के लिये और नई मशीनरी के आर्डर देने के महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और इस आवश्यक कार्यवाही पर रोगियों ने तथा श्याम बाबा के भक्तों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ संतोष व्यक्त किया। इस योजना को प्रभावशाली रूप से लागू करने के लिए अनुभवी डाक्टर हिमांग अग्रवाल एम एस आई जो कि पिछले 4 वर्षो से लायंस क्लब के साथ सहयोगी रहें हैं और 15000 से ज्यादा ऑपरेशन का अनुभव है, इस कार्य को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उनकी सेवाएं भी ली गई है। इस ओपीडी में एक आधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी बनेगा। जिसमें लेजर पद्धति से विभिन्न प्रकार के आंखों के रोगों के ऑपरेशन किए जाएंगे। संस्था के प्रबंधन समिति ने यह भी बताया कि इस ऑपरेशन थिएटर में करीब 20 से 30 ऑपरेशन प्रतिदिन होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में 111 ऑपरेशन लेजर पद्धति से पूर्ण रूप से निशुल्क किए जाएंगे । यही बस नहीं, भविष्य में भी आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों केऑपरेशन भी ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क होगे। आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ धर्म प्रचार, जन कल्याण सेवा, जरूरतमंद लोगों के लिए, पानी पीने के लिए वाटर कूलरलगाने का कार्य केअलावा अनेकोंसामाजिक कार्य कर रहे हैं। यही कारण है कि समाज के सभी वर्गों से काफी संख्या में लोग इस ट्रस्ट से जुड़ रहे हैं और अपनी हर छोटी बड़ी खुशियां यहां आ कर सबके साथ सांझा करते हैं।

ऐसा ही वाकया आज उस समय देखने को मिला, जब एक गर्ग परिवार से अमित गर्ग ने अपनी धर्मपत्नी अनीता गर्ग का जन्मदिन ट्रस्ट में आ कर मनाया और अपनी खुशियों को सबके साथ साझा किया। अनीता गर्ग का कहना है कि हम सभी को पार्टी के नाम पर होने वाले भारी-भरकम खर्च को रोककर उस पैसे को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां किसी का कल्याण हो और श्री श्याम परिवार ट्रस्ट से उपयुक्त कोई अन्य जगह नहीं हो सकती। यह ट्रस्ट प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के इलाज करके, उनके चेहरे पर मुस्कान बखेरने का अद्भुत कार्य करते हैं। ऊपर से श्री श्याम बाबा यहां विराजमान है तो ऐसे में यहां पर आनंद की कोई सीमा नहीं रहती। यहां पर जो आनंद की अनुभूति होती है उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा यह तो एक अद्भुत बात है कि समाज के सभी वर्गों में यह हॉस्पिटल 11 रुपए वाली ओपीडी के नाम से प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां पर रजिस्ट्रेशन फीस ₹11 है और एक दिन की दवाई भी ₹11 में ही दी जाती है। वर्तमान में यहां पर 18 डॉक्टर हैं तथा सैकड़ों मरीज प्रतिदिन इस हॉस्पिटल में ओपीडी का लाभ उठाते हैं।

अनंत चतुर्थी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती : अमिताभ रूंगटा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 03 सितंबर :

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली अनंत चतुर्दशी मानवता के लिए विशेष कल्याणकारी होती है। यह बात  मेडिटच वेलनेस कंपनी के चेयरमैन  अमिताभ रूंगटा ने कही। अमिताभ रूंगटा,मेडिटच वेलनेस कंपनी की तरफ से लगाए गए 23 वे भंडारे के  वितरण हेतु पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 मे आए हुए थे।

अमिताभ रुंगटा ने कहा की  अनंत चतुर्दशी  का व्रत करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। दोनों की एक साथ पूजा अर्चना करने से वह प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि अनंत चतुर्दशी का व्रत रखने से व्यक्ति के सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा  , सुखपाल सिंह शिव कुमार  वर्मा , सुशील जैन , सुरेंद्र सिंगला, ने भी भंडारे में सेवा की।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा पचकुलां में फ़ायर विभाग पुरी तरह फेल है

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी की अगवाई में कांग्रेस पार्टी का शीर्ष मंडल ज़िला उपायुक्त पचकुलां को दिया ज्ञापन चंद्रमोहन ने कहा,आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सेक्टर 9 पंचकूला की रेहड़ी मार्किट में आग लगने से पीड़ित दुकानदारों को जल्द ही मुआवजा दे सरकार
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कल रेहडी मार्केट पहुँच कर दुकानदारों से मुलाकात,की थी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 3 सितंबर 22 :

पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात 12 बजे आग भीषण लग गई जिससे अनेकों दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है,ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई  चंद्रमोहन ने कल सबसे पहले मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात की थी और हर सम्भव सहयाता के लिए आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को पत्र भेजते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दुकानदारों को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए कहा।था भाई चंद्रमोहन ने पत्र में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त पंचकूला को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए निर्देशित करे. साथ अन्य पॉलिसी के मद्देनजर भी प्रदेश सरकार दुकानदारों को मुआवजा दे भाई चंद्रमोहन ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि आग से रेहड़ी मार्केट की अधिकांश दुकानें जलकर राख हो गईं


भाई चन्द्रमोहन ने कहा पचकुलां में फ़ायर विभाग पुरी तरह फेल है ओर लोगों में भी इस बात को ले कर बहुत रोष है

भाई चंद्रमोहन को दुकानदारों ने कल बताया था कि आग लगने से वह बर्बाद हो गए हैं। सारा सामान जलकर राख हो गया है। ऐसे में वह परिवार का पालन कैसे करेंगे। इसके लिए चंद्रमोहन ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की है।

चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जिला पंचकूला को अपने हाथो से बनाया है,जिला पंचकूला का हर एक निवासी उनका अपना है,ऐसे में इस दिक्कत के समय वह उनके साथ खड़े है और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश भी करेंगे।

चंद्रमोहन ने कहा कि प्रशासन और सरकार बिना किसी देरी के दुकानदारों को मुआवजा देने का काम करे,इसके साथ ही भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी पर्याप्त कदम उठाए।इतना ही नहीं, आग लगने के कारण जिस जिस दुकानदार का जो जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी अति शीघ्र मुआवजा देने का काम करे जिससे दुकानदारों को कोई दिक्कत ना हो,और वह जल्द से जल्द अपनी डेली रूटीन में वापिस आ सके।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद  व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस आर के कक्कड़, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, पार्षद उषा राणी,हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव,पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी, धार्मिक समाजिक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर,कुलदीप गर्ग वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश अग्रवाल समाज के , सोहन लाल पूर्व चेयरमैन, योगेन्द्र कवातरा कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, एडवोकेट नवीन बंसल कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, प्रियंका सिंह हुड्डा पूर्व प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस व कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रही , अनुप सिंह पूर्व उप प्रधान ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रषाद , वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पंजाबी एकता मंच के चेयरमैन स्वर्गीय वि के कपुर जी के सुपुत्र पुनीत कपुर
राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के  ज़िला प्रधान व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला ,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) की महिला की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा खन्ना व,
दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) युथ कांग्रेस नेता निहाल सुहाना, ज़िला महासचिव , आदर्श यादव पूर्व प्रधान ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं   महासचिव राजु धिमान , युथ कांग्रेस नेता भीम यादव, अजय बबर , विजय मास्टर,गुलाब सिंह मिर्ज़ा पुर ,एडवोकेट गजेंद्र सिंह, रजिंदर कुमार,हाकम सिंह,राम सरन, राम आसरे ,भुपेंद्र सिंह, जसप्रीत ,सडारु खान,संदीप बहल, व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

अंगदान एवं नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला़, 03 सितंबर :

जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जिला बार एसोसिएशन द्वारा सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार की अध्यक्षता तथा डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कौरा की सह अध्यक्षता में  अंगदान एवं नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ मोनिका कौरा ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 53 अधिवक्ताओं और 19 नागरिकों ने भाग लिया। सभी लोगों ने अंगदान व नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस दौरान एनसीडी कैंप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 80 अधिवक्ताओं ने रक्त शर्करा और उच्च रक्तचाप के लिए जांच करवाई। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में वरिष्ठ नेत्र शल्यचिकित्सकों ने भी भाग लिया।

rashifal

राशिफल, 03 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 03 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

03 सितंबर 22 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। किसी को काम देने से पहले उस काम के बारे में आपको खुद भी जानकारी एकत्रित कर देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 सितंबर 22 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 सितंबर 22 :

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। कोई आपको दिल से सराहेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा। आज कोई उलझन आपको दिन भर तंग कर सकती है। इस उलझन को दूर करने के लिए आपको अपने घर वालों से बात करनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 सितंबर 22 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 सितंबर 22 :

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 सितंबर 22 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 सितंबर 22 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 सितंबर 22 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है। किसी बिन बुलाए अतिथि के साथ आज आपका दिन बीत सकता है। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 सितंबर 22 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र मेें अच्छा कर सकते हैं यदि आप उनका सहयोग करें तो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 सितंबर 22 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 सितंबर 22 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 सितंबर 22 :

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। आज की शाम दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं, लेकिन सेहत के लिहाज़ से ज़रा संभलकर रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932