सतयुगी संस्कारों से ही बनेगा स्वर्णिम संसार, मीडिया को निभानी होगी जिम्मेदारी

श्रीगणेशजी को विघ्न विनाशक गणेश कहा जाता है। हम देखें कि क्या विघ्न विनाशक बनने के लिए तैयार हैं। क्या हम अपने जीवन के और दूसरे के लिए विघ्न विनाशक बन सकते हैं? हमें अपने जीवन और देश पर आए विघ्नों को समाप्त करने वाला बनना है। गणेशजी का सिर ज्ञानवान और गुणमूरत की निशानी है। हम लोग यहां आए हैं अपने अहंकार रूपी सिर को काटने के लिए। उनके जीवन की एक-एक चीज हमें दुखहर्ता-सुखकर्ताए विघ्न विनाशक बना सकती है। आज तक हमने श्रीगणेश जी पूजा-आराधना की लेकिन आज हम उनके जैसा बनने की प्रतिज्ञा करते हैं। गणेशजी की तरह अपना जीवन विघ्न विनाशक, गुणों से सम्पन्न, मूल्यवान और श्रेष्ठ बनाएं। क्योंकि मूल्यवान आत्मा ही इस दुनिया में सतयुग लाने के लिए निमित्त बनेगी। हर एक अपने जीवन की समस्याओं का समाधान निकालने लगेंगे तो समस्याएं ही खत्म हो जाएंगी।

  • अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने बताए सफलता के मंत्र

करणीदान सिंह राजपूत,, श्री गंगानगर/ आबू रोड  –  2 सितम्बर 22

      आज हम सभी एक बहुत ही श्रेष्ठ लक्ष्य के साथ एकत्रित हुए हैं। आपमें से कौन-कौन स्वर्णिम भारत बनाने के लिए पर्सनली तैयार हैं। स्वर्णिम भारत अर्थात् सतयुगी भारत। सतयुगी भारत अर्थात् सतयुगी संस्कार। संस्कारों से ही संसार बनता है। यदि हम सभी तैयार हैं कि सतयुगी संसार बनाएंगे। सारी दुनिया कह रही है कि भारत विश्व गुरु बनेगा। भारत के पास ही वह विधि है जिससे स्वर्णिम दुनिया बनाई जा सकती है। वह विधि है हमारे सतयुगी संस्कारए जिससे सतयुगी भारत बनता है। अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी ने ये उद्गार ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन, आबू रोड में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के स्वागत सत्र में व्यक्त किए। सम्मेलन में देशभर से 1500 से अधिक प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया और रेडियो के पत्रकार, संपादक और एंकर पहुंचे थे।

      समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि श्रीगणेशजी को विघ्न विनाशक गणेश कहा जाता है। हम देखें कि क्या विघ्न विनाशक बनने के लिए तैयार हैं। क्या हम अपने जीवन के और दूसरे के लिए विघ्न विनाशक बन सकते हैं? हमें अपने जीवन और देश पर आए विघ्नों को समाप्त करने वाला बनना है। गणेशजी का सिर ज्ञानवान और गुणमूरत की निशानी है। हम लोग यहां आए हैं अपने अहंकार रूपी सिर को काटने के लिए। उनके जीवन की एक-एक चीज हमें दुखहर्ता-सुखकर्ताए विघ्न विनाशक बना सकती है। आज तक हमने श्रीगणेश जी पूजा-आराधना की लेकिन आज हम उनके जैसा बनने की प्रतिज्ञा करते हैं। गणेशजी की तरह अपना जीवन विघ्न विनाशक, गुणों से सम्पन्न, मूल्यवान और श्रेष्ठ बनाएं। क्योंकि मूल्यवान आत्मा ही इस दुनिया में सतयुग लाने के लिए निमित्त बनेगी। हर एक अपने जीवन की समस्याओं का समाधान निकालने लगेंगे तो समस्याएं ही खत्म हो जाएंगी।

देवतुल्य बनाना होगा स्वभाव

      संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी जयंती दीदी ने कहा कि मीडिया समाज का आधार है। आज चारों ओर जहां नकारत्मकता का माहौल है ऐसे में मीडिया को समस्या के साथ समाधान पर भी बात करना होगी, तभी समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा। जब मानव का स्वभाव देव तुल्य हो जाएगा तो इस धरा पर स्वर्णिम भारत आ जायेगा।

मीडिया की दशा-दिशा पर चिंतन जरूरी

       नेपाल, काठमांडु से पधारे फ्रीलांस जर्नलिस्ट हरीहर बिराही ने कहा कि यह बहुत बड़ा चिंतन का विषय है कि मीडिया की दशा और दिशा क्या होना चाहिए और आज क्या हो रहा है। सब पत्रकारों को ध्यान देने की जरूत है कि हम कितना अपने धर्म और कर्म का अनुसरण कर रहे हैं या अपनी दिशा से भटक गए हैं। नागरिकों को भी देखना होगा कि हम किस दिशा की पत्रकारिता को बढ़ावा दे रहे हैं। 

      लखनऊ से पधारे आसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में राजयोग मेडिटेशन अपनाने, सीखने के लिए मेरा पूरा जीवन बदल गया है। सोचने का नजरिया बदलने से जीवन खुशमय हो गया है। राजस्थान निवासी मुंबई से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक ओम व्यास ने गीत प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने नृत्य से मन मोहा

      विंग के उपाध्यक्ष बीके आत्म प्रकाश ने कहा कि सभी मीडियाकर्मी वापस अपने सेवाकेंद्र पर जाकर राजयोग ध्यान जरूर सीखें। 

      मीडिया विंग का परिचय देते हुए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके शांतनु ने कहा कि मीडिया विंग विगत तीन दशकों से मूल्यनिष्ठ पत्राकारिता के ध्येय को लेकर कार्य कर रहा है। कोरोनाकाल के चलते इस बार तीन साल बाद राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान वॉइस ऑफ ट्रूथ शॉर्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से भारतीय सनातन संस्कृति की झलक दिखाई गई।

      नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके निकुंज ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बीके शिविका ने ब्रह्माकुमारीज की सामाजिक सेवाओं के बारे में बताया। स्वागत गीत मधुरवाणी ग्रुप के बीके सतीश ने पेश किया। वहीं बैंगलुरु से पधारीं शिव शक्ति सांस्कृतिक अकादमी और खडग़पुर के स्टार चलसा ग्रुप की बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य पेश कर सभी को मंत्रामुग्ध कर दिया। सभी पत्राकारों का तिलक के साथ स्वागत किया गया। संचालन हैडक्वार्टर को-ऑर्डिनेटर बीके चंदा ने किया। 

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फायरिंग, 4 लोगों को गोली मारी

हरियाणा के रोहतक में स्थित एमडीयू में शनिवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है।एमडीयू के सुरक्षा अधिकारी बलराज उर्फ बल्लू ने बताया कि शनिवार को विवि में राज्यपाल का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग विवि की लाइब्रेरी के बाहर खड़े थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष कह रहा था कि उसे पांच लाख रुपये लेने हैं, जबकि दूसरा पक्ष ढाई लाख रुपये की बात कह रहा था।

घायलों को पीजीआई से निजी अस्पताल में ले जाते परिजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक/पंचकुला – 03 सितंबर :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के पास एक कार में सवार होकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में चार युवक गोली लगने से घायल हो गए। जिसमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है। बाकी  के तीन छात्रों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है,  जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीं, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच यह झगड़ा था और जिसमें यह फायरिंग हुई है।

दरअसल, आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम था। जैसे ही बंडारू दत्तात्रेय के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से निकलने के लगभग 20 मिनट बाद लाइब्रेरी तथा गेट नंबर 1 के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो कुलदीप, सुशील, विजित व हर्ष बताए गए हैं। इनमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र भी है। जबकि तीनों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिन्हें घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां से उनके परिचित चारों घायलों को निजी अस्पताल में ले गए।

उदय, सिंह मीना, एसपी रोहतक

पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उनमें से एक नंबर गेट के पास कार पोल से टकरा गई। इसके बाद हमलावर दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। 

राज्यपाल पौने घंटे पहले जा चुके थे। पैसे के लेनदेन को लेकर एमडीयू की लाइब्रेरी के बाहर दो पक्षों के विवाद हो गया। आरोप है कि महम की तरफ से आए युवकों में से एक ने फायरिंग कर दी। इसमें चार घायल हो गए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। -उदय, सिंह मीना, एसपी रोहतक

हरियाणा पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन पंचकुला की मासिक बैठक आयोजित हुई

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 अगस्त :

हरियाणा पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक पंचकूला पुलिस लाइन के प्रांगण में करण सिंह की अध्यक्षता में की गई।मीटिंग में प्रधान एलएन वर्मा जो साथ साथ राम सिंह कश्मीरा सिंह के अतिरिक्त 30,35 मेंबर ने शिरकत की है।मीटिंग में नए सदस्यों का स्वागत किया गया और सभी को अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए राज्य के मुखिया से गुजारिश की गई कि सेवानिवृत्त पुलिस अफसरों को पेंशन में 65,70,75,80 और 85 वर्ष की उम्र के पश्चात क्रमांक 5,10,15,20,25 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ोतरी की जाए और मेडिकल 3 हजार तक किया जाए। इसके अतिरिक्त मेडिकल के लिए कैशलेस सुविधा को भी तुरंत प्रभाव से सभी संबंधित अस्पतालों में लागू किया जाए।मीटिंग के दौरान सभी गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे।पंचकुला सेक्टर 9 की दुकानों में लगी आग से हुए नुकसान के लिए प्रार्थना की गई कि भगवान उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति प्रदान करें और राज्य के मुखिया से इन्हें सहायता प्रदान किए जाने की गुजारिश की गई।

माता मनसा देवी मंदिर का मामला – जिसे करनी थी सुरक्षा, उसी ने चुराए गल्ले से पैसे

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 अगस्त :

माता मनसा देवी मंदिर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड द्वारा मंदिर के एक गुल्लक से पैसे चुराने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड बड़ी चालाकी से गुल्लक के ऊपर पड़े पैसों को उठाकर चला जाता है।जब यह वीडियो मंदिर प्रशासन के संज्ञान में आया तो मंदिर प्रशासन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया है लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिन लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था,वहीं मंदिर में चोरी की वारदात करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को जब पंचकूला के उपायुक्त महावीर  कौशिक के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जांच करवाई जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने आज सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट का दौरा किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला,3 सितंबर :

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने आज सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट का दौरा किया जहां वीरवार को देर रात आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया था। उनके साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव भारद्वाज भी थे। उन्होंने दुकानदारों से मिलकर उनसे उनका दुख दर्द बांटा और कहा कि दुख की इस घड़ी में महिला कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने उनसे मिलने वाली पीडि़त महिला दूकानदारों का दर्द भी सुना जोकि अपना दुख सुनाते समय उनसे गले मिलकर रो पड़ीं थीं। सुधा भारद्वाज ने हरियाणा सरकार से इन दूकानदारों के लिए तुरंत ऐसा प्रबंध करने की मंाग की है जिससे कि तब तक प्रतिदिन उनकी रोजीरोटी चलती रहे जब तक कि उन्हें पुर्नस्थापित नहीं कर दिया जाता, क्योंकि इस समय अकेले दूकानदार ही नहीं बलिक उनके पास काम करने वाले
उनके कर्मचारी एवं उनका परिवार भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।

उन्होंने स्थानीय सांसद रतन लाल कटारिया एवं पंचकूला के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से भी मांग की है कि वे अपने अपने कोटे से दो दो तीन तीन दर्जन दुकाने बनवाएं ताकि पीड़ित दुकानदारों को कुछ राहत मिले। उन्होंने सरकार से उन्हें उचित मुआबजा भी देने की मांग की है,क्योंकि मुख्यमंत्री की ओर से घोषित 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि बहुत ही कम है।

उन्होंने शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाओं,व्यापारमंडलों से भी संकट की इस घड़ी में इन प्रभावित दूकानदारों की मदद करने का आहवान किया है। उन्होंने सरकार से इन दूकानदारो के लिए ऐसी आधुनिक मार्केट बनाकर देनक की मांग की है जिसमें कि ऐसी परस्थिति में आसानी से निबटा जा सके।

रंजीता मेहता ने शिक्षकों और जरूरतमंद बच्चों को सम्मानित किया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 सितंबर, 22 :

शिक्षक दिवस से पूर्व ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में शिक्षक के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण की महासचिव रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और 50 बच्चों को  रजिस्टर, स्केच पेन देकर प्रोत्साहित किया। माडल दिशा बर्मन ने गणेश स्तुति के साथ-साथ बहुत सुंदर कथक डांस किया। डा. साधना अग्रवाल अति विशेष अतिथि रहीं। फाउंडर लॉर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट रजनी जैन स्पेशल अतिथि रहीं। नारी उड़ान मंच की चेयर पर्सन डिंपल गर्ग ने मॉडल आर्टिस्ट सुपर्णा बर्मन ने अतिथियों का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया।


बच्चों को सम्मान चिन्ह दिया अमनदीप कौर ने बच्चो को रिफ्रेशमेंट दी। समाज सेविका और एजुकेशन इन ला मंजू चंदेल, लवली सेठी और समाज सेविका ट्विंकल  सभरवाल ने ज्यूरी मेंबर में शिरकत की। डिंपल गर्ग ने बताया कि हमने उन सभी टीचर्स का सम्मान किया, जोकि शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डायरेक्टर ब्रिलेंस वर्ल्ड स्कूल शाम सुंदर बंसल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित रमन पराशर, अनेक क्राउन होल्डर शशि गुप्ता, कुसुम अरोड़ा, नैंसी अरोरा, रश्मि रिया, डा कविता, किरण साहनी, सुमन, साहित्यकार नीलम त्रिखा, आशा शर्मा, संगीता संजना को क्राउन से नवाजा गया। 

Workshop on soft skills, body language and personality development organized at ISSER

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh – 03 September, 22

A workshop on Personality developments & soft skills was organized by the department of ISSER in association with the department of Ancient Indian History, Panjab University for the students and faculty members. A corporate trainer, life coach and author, Colonel Gursewak Singh (Veteran) was the source person.
The speaker kept the audience spellbound for 3 hours with practical tips to improve various soft skills like communication methods, body language and manners & etiquette. The highlight of the inter- active session was a demonstration of a special technique called Cosmic Therapy, to enhance certain personality traits. The technique is based on the principle of affirmations and visualization while using the power of the subconscious mind.

A six Day long FDP conducted by MGNCRE

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh – 03 September, 22

  A six Day long Faculty Development Programme (FDP) conducted by Mahatma Gandhi National Council of Rural Education, (MGNCRE) Department of Higher Education, Ministry of Education, Government of India in collaboration with UGC- HRDC Panjab University Chandigarh concluded today. 

More than 20 teachers from the Panjab University Campus, it’s affiliated colleges and from other states participated in it. 

In this FDP, all the faculty members were engaged in doing diffetent exercises, group work and presentation of their assignments. Besides lectures, the faculty members were asked to do role plays based on different situations prevailing in the field. 

The unique attribute made this FDP different from others is the Visit to two different remote villages on two different days. The village Gurha and Mirzapur both in the foothills of Shivalik in SAS Nagar were covered by the participants for a hands-on experience. During the visit to these villages the participants interacted with local villagers and  interviewed various stakeholders which included Panchayat members, health workers and school teachers etc.

Prof Deepti Gupta  graced the occasion as Chief Guest for the valedictory session and she presented certificates to all the participants. 

Dr Jayanti Dutta, Director, HRDC & Member Syndicate, Panjab University, Chandigarh also shared her views.

Samarth Sharma, consultant was the coordinator of this FDP from MGNCRE, Hyderabad also shared his thoughts about the program.

देश में अशिक्षा  भुखमरी, बेरोजगारी गरीब आदमी को बिमारियों का ईलाज ना मिलना यह मुख्य समस्याएं पूरे देश में दिन प्रतिदिन पांव पसार रही है : सुशील गुप्ता

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 सितंबर :


देश को आजाद हुए 75 साल बीत चुके हैं। उसके बावजूद भी देश में अशिक्षा  भुखमरी, बेरोजगारी गरीब आदमी को बिमारियों का ईलाज ना मिलना यह मुख्य समस्याएं पूरे देश में दिन प्रतिदिन पांव पसार रही है । किसान कर्ज के नीचे दब कर आत्महत्या कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की सोच है हिंदुस्तान विश्व का नंबर वन देश बने। आआपा (दमी पार्टी) नेता आदर्श पाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कही। वे दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, प्रदेश को बने 55 साल हो गए। बहुत कुछ करने की जरूरत है। 7 सितंबर को मेक इंडिया नंबर वन के तहत दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान हिसार पहुंच रहे हैं। इसके साथ 8 सितंबर को आदमपुर में तिरंगा यात्रा  निकाल कर जनसभा की जाएगी।


उन्होंने कहा कि वे छात्रों, युवाओं को संबोधित करेंगे। किस प्रकार हरियाणा की बेरोजगारी खत्म हो, किसान कर्ज के बोझ से निकल कर जीवन को आगे बढ़ाए। किस प्रकार हरियाणा में उद्योग लगे। किस प्रकार देश विश्व में नंबर वन बने इसको लेकर चर्चा होगी। इसमें प्रदेश के हजारों यूनिवर्सिटी के छात्र, युवा पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंदर हर पार्टी, धर्म और जाति के लोग जो हिंदुस्तान को विश्व का नंबर वन देश देखना चाहते हैं। वे सभी कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि हमें हरियाणा की देश का नंबर वन देश बनाना है। इस कार्यकर्म को लेकर प्रदेश के लोग आतुर हैं कि वे भी देश को नंबर वन बनाने में योगदान दें।
 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने कहा कि मेक इंडिया नंबर वन की शुरुआत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है। इसको लेकर सभी राज्यों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पहला कार्यक्रम हिसार में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों में इतना टैलेंट है, खेलों में सबसे आगे है। 


सभी संसाधनों के साथ परिपूर्ण होने के बावजूद हरियाणा क्यों तरक्की नहीं कर रहा है? इसको लेकर युवाओं के साथ संवाद किया जाएगा। पांच सूत्रीय कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के समय युवाओं के मन में सवाल है कि हिंदुस्तान अभी तक विकसित देश क्यों नहीं बना है। ये सवाल प्रदेश के युवा, महिला और सभी वर्ग के लोगों में है। इसको लेकर युवाओं के साथ संवाद किया जाएगा। मेक इंडिया नंबर वन के तहत हरियाणा के लोग भी इसमें हिस्सेदारी करने को आतुर है। इस मिशन की लॉन्चिग प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर की जाएगी।

वहीं वरिष्ठ नेता अशोक तंवर ने कहा कि भारत प्राचीन समय में सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था, भारत का पूरे विश्व की जीडीपी में 25 प्रतिशत ने ज्यादा का योगदान था। आज के समय पर हम कहां से कहां आ गए। समय के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए था, कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि हम पिछड़े रह गए। मेक इंडिया नंबर वन के तहत पहला कार्यक्रम हिसार में होगा। इसमें प्रदेश भर के हर वर्ग और तबके के लोग को साथ लेकर लॉचिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत हिंदुस्तान को दुनिया में शक्तिशाली देश बनाने को लेकर चर्चा होगी। इसमें हर वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी।

देश में महंगाई, बेरोजगारी रिकार्डतोड़ है, हल्लाबोल रैली भी रिकार्डतोड़ होगी- दीपेंद्र हुड्डा

  •          हल्लाबोल रैली भाजपा की भ्रष्ट व नकारा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये नयी क्रांति का सूत्रपात करेगी – दीपेंद्र हुड्डा
  •          महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ रामलीला मैदान दिल्ली में करें हल्ला बोल – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          भाजपा सरकार नौकरियां तो पहले से ही बेच रही थी अब डीजल-पेट्रोल के दामों की तरह सरकारी नौकरियों के रेट भी बढ़ा दिये – दीपेंद्र हुड्डा
  •          बिन भर्ती पद खत्म करने व निवेश की बजाय नशे को बढ़ावा देने की नीति का नतीजा है 37.3% बेरोजगारी – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 3 सितंबर :  

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे राक्षसों के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद होगा और ये रैली भाजपा की भ्रष्ट व नकारा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये नयी क्रांति का सूत्रपात करेगी। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी रिकार्डतोड़ है, हल्लाबोल रैली भी रिकार्डतोड़ होगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिये लोग बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस बीच रैली की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। हरियाणा के गाँव-गाँव से से बड़ी संख्या में लोगों का दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचना भी शुरू हो गया है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार भी हल्ला बोल रैली में हरियाणावासियों का नजारा अलग ही दिखायी देगा।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में लगातार रिकार्ड बेरोजगारी पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार नौकरियां तो पहले से ही बेच रही थी अब डीजल-पेट्रोल के दामों की तरह सरकारी नौकरियों के रेट भी बढ़ा दिये। बेरोजगार युवाओं से लाखों की अवैध वसूली, भर्ती के नाम पर घोटाले दर घोटाले, बिन भर्ती पद खत्म करने व निवेश की बजाय नशे को बढावा देने की नीति का नतीजा है 37.3% बेरोजगारी। कांग्रेस कार्यकाल में जो हरियाणा विकास के हर पैमाने पर अन्य राज्यों से आगे था, वो आज बेरोजगारी-भ्रष्टाचार में सबसे आगे चल रहा है। कोई दिन शायद ही ऐसा बीतता हो जब अखबारों में बीजेपी-जेजेपी सरकार के भ्रष्टाचार की खबरें न आती हों।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में महंगाई से पहले ही परेशान जनता लगातार रिकार्ड बना रही बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूट-खसोट से त्राहि-त्राहि कर रही है। भाजपा-जजपा सरकार की गलत और भ्रष्ट नीतियों ने महंगाई, बेरोजगारी को बेलगाम कर दिया है। मीडिया में छपी खबरों से स्पष्ट है कि सत्ता में शामिल दलों के नेता भी मान रहे हैं कि भाजपा-जजपा राज में सरकारी नौकरियों में जमकर लेन देन हो रहा है। यही कारण है कि विपक्ष द्वारा बार-बार हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को अनसुना कर सरकार हर घपले-घोटाले पर लीपापोती करने, भ्रष्ट और दोषियों को बचाने में लगी है।