राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर सेक्टर-6 पंचकूला में किया 76 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 29 अगस्त :

विश्वास फाउंडेशन व विद्युत सदन द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर सेक्टर-6 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। आजकल गर्मियों व डेंगू की वजह से अस्पतालों में भारी मात्रा में रक्त व प्लेटलेट्स कॉमपोनेन्टस की भारी मात्रा में कमी चल रही है इसी को देखते हुए आज का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने व रक्तदान करने में विद्युत सदन के कर्मचारियों का सहयोग अति सराहनीय रहा एवं आने जाने वाले व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग पीएनडीटी के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मनोज त्यागी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 84 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। डॉक्टरों द्वारा 8 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। इस शिविर में कुल 76 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ।  

डॉक्टर मनोज त्यागी ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

इस रक्तदान शिविर में आए सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिगत देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर ओर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

दिल के उपचार में आई नई तकनीकी क्रांति : डा. एच.के. बाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 29 अगस्त :

दिल के उपचार में आई नई तकनीकी क्रांति से लोगों को अवगत करवाने के मकसद से पारस अस्पताल द्वारा एक सीएमई आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जाने माने दिल के माहिर डाक्टर एच.के.बाली ने की। इस अवसर पर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन (आईएमए) पंचकूला के पदाधिकारियों/डाक्टरों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर पारस अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के. बाली ने दिल की बीमारी के उपचार में आई नई तकनीकों संबंधी एक विशेष प्रेजेंटेशन दी। उन्होंने कहा कि यदि दिल की बीमारी से ग्रस्त मरीज को सही समय पर ऐसे अस्पताल पहुंचाया जाए, जहां दिल के माहिर डाक्टरों की टीम, उत्तम टेक्नोलॉजी तथा हाइटैक उपचार उपकरण मौजूद हों, तो गंभीर से गंभीर मरीज को भी जल्द ठीक किया जा सकता है। इस दौरान डा. बाली ने हाल ही में ठीक हुए दिल के मरीजों संबंधी एवं उनके उपचार में प्रयोग की गई नई तकनीकों संबंधी जानकारी दी। सेशन में डा. बाली ने वहां मौजूद आईएमए के डाक्टरों द्वारा पूछे गए जटिल दिल की बीमारी से संबंधित भी कई तकनीकी सवालों के जवाब भी दिए। अंत में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा डा. एच.के. बाली का सम्मान किया गया।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 29 August

फर्जी लॉन एप से रहे सावधान :  पुलिस उपायुक्त पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस उपायुक्त पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंहनें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर फ्रॉडस्टर तरह -2 के तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ पैसो की धोखाधडी करके साइबर क्राईम को अन्जाम देते है । इसी तरह आज कल फेक लॉन एप के माध्यम से लोगो को जाल में फंसाकर उनको ब्लेकमेलिंग करते है क्योकि आजकल व्यकित आसान तरीके से कर्ज मिलनें के चक्कर में ऑनलाइन लोन एप का इस्तेमाल करके उनसे लॉन लेते है  लोन स्वीकृत करने के दौरान फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं । किस्तें और ब्याज न चुकाने पर आवेदक के रिश्तेदार, परिचित और स्वजन को कॉल करके अपशब्दो का प्रयोग करते है इस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि वे फेक लॉन एप का प्रयोग करनें से बचें और किसी अधिकृति कम्पनी के आफिस में जाकर ही कर्ज इत्यादि लें क्योकि ऐसे जल्दबाजी में कुछ गल्त हो जाता है इसके अलावा कुछ फर्जी एप को डाउनलॉड को मोबाइल में करनें से मोबाइल पुरा हैक हो जाता है जिससे आपका फोटो डाटा का गल्त इस्तेमाल हो सकता है और अपनें मोबाइल का कन्ट्रोल किसी एप या अन्य एनी डैस्क जैसी एप से एक्सैस किसी अन्जान व्यकित को ना दें और ना ही आवेदक लोन के चक्कर में लिंक पर क्लिक इत्यादि पर क्लिक करें ।

ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई साइबर सम्बंधी शिकायत तुरन्त डॉयल 1930 पर दें ।

अवैध शराब की बिक्री के मामलें में, 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना कालका निरिक्षक अजीत सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र रमन कुमार वासी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को उप.नि. मलकीत सिह अपनी टीम के साथ गस्त पडताल करते हुए मील चुंगी कालका के पास मौजूद थे । तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की

कन्फैक्शनरी दुकान का मालिक अवैध रुप से शराब बेचनें का धंधा करता है । जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें उपरोक्त दुकान मालिक के पास रेड करते हुए आरोपी मोहित कुमार पुत्र रमन कुमार के घर में चेकिंग करनें पर घर से अवैध शराब की 18 बोतल अंग्रेजी शराब अलग-2 ब्रांड तथा 18 बीयर बोतल तथा 07 बीयर कैन बरामद की गई । आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

मारपिटाई करके नग्न विडियो बनानें के मामलें में पाँचवा आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना सेक्टर 20 निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह व पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज एएसआई राममहेर द्वारा कार्रवाई करते हुए मारपिटाई करके नग्न अवस्था में विडियो बनानें के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मान सिंह पुत्र मुकेश कुमार वासी गाँव महारी जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2021 को पीडित व्यक्ति वासी सेक्टर 19 पंचकूला  थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि किसी रजिंश में सोनू गुप्ता, अशोक, मानसिंह उर्फ मानव , सोनू इत्यादि लडके आये और महिन्द्रा कार में पीडित व्यकित को जबरदस्ती बिठाकर मारते पीटते हुए लेकर गये और वहां पर किसी गोदाम में ले जाकर नग्न अवस्था में विडियो बनाई । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,365,506 भा.द.स तथा 66 ई आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तीन आरोपियो को पहलें गिरफ्तार किया जा चुका है जिस मामलें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और इसी मामलें पाँचवे आरोपी को कल दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित दो काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 29 अगस्त : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत कडी कार्रवाई करते कल दिनांक 28 अगस्त 2022 को पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला एएसआई मुकेश कुमार द्वारा नशीला पदार्थ चुरा पोस्त सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रिन्कू पुत्र चमन लाल वासी गाँव टपरिया रायपुररानी तथा बलबीर उर्फ बल्ली पुत्र कँवरपाल वासी गाँव छोटा त्रिलोकपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 240 ग्राम बरामद किया गया और आरोपियो को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

पहले आज़ाद अब G-23 ग्रुप के नेताओं का इस्तीफा भी शुरू हो गया

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने आज खुलकर पार्टी छोड़ने पर बात की और उसमें सुधार को लेकर सुझाव भी दिए। आजाद ने कहा कि ‘बीमार’ कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है, लेकिन उसका इलाज ‘कंपाउंडर’ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले होने के कांग्रेस के आरोप पर भी उन्होंने पलटवार किया और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि जो संसद में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री से गले मिले, वह मोदी के साथ मिले या नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की नींव कमजोर हो गई है और वह कभी भी बिखर सकती है। आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है।  शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था।आजाद ने 5 पन्नों की चिट्ठी में लिखा- राहुल गांधी ने पार्टी में एंट्री के साथ ही सलाह के मैकेनिज्म को तबाह कर दिया। खासतौर पर जनवरी 2013 में उनके उपाध्यक्ष बनने के बाद तो पार्टी में यह सिस्टम पूरी तरह बंद हो गया।

सीनियर नेता गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब G-23 ग्रुप के नेताओं का इस्तीफा भी शुरू
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्‍तीफे के बाद पार्टी में मचा घमासान
  • आजाद के समर्थन में जम्‍मू कश्‍मीर के 5 पूर्व कांग्रेस विधायकों ने पार्टी से द‍िया इस्तीफा
  • जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल रशीद, मोहम्मद अकरम, अमीन भट, गुलजार अहमद वानी ने छोड़ा हाथ

सारिका तिवारी, राजनैतिक विश्लेषक, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 29 अगस्त :

सीनियर नेता गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने के बाद अब G-23 ग्रुप के नेताओं का इस्तीफा भी शुरू हो गया है। तेलंगाना के कद्दावर नेता एमए खान ने भी इस्तीफा दे दिया है। खान ने भी इस्तीफा देते हुए कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। खान कांग्रेस में बागी G-23 ग्रुप के सक्रिय सदस्य थे और 2008 से लेकर 2020 तक राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

‘कांग्रेस में किराएदार नहीं बल्किहिस्सेदार है’ : मनीष तिवारी

G-23 के सदस्य और पंजाब से सांसद मनीष तिवारी ने शनिवार को कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तिवारी ने कहा कि हाईकमान समझौता करने के मूड में नहीं था, इसलिए गुलाम नबी पार्टी छोड़ के चले गए हैं। तिवारी ने आगे कहा कि मैं किराएदार नहीं हूं, मैं इस घर को बनाने वाला हूं, इसलिए पार्टी छोड़ कर नहीं जाऊंगा।

वहीं शनिवार को आजाद के आवास पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पहुंचे और दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। शर्मा भी पिछले हफ्ते हिमाचल कांग्रेस के स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि आनंद शर्मा भी कांग्रेस से आजाद हो सकते हैं।

कांग्रेस के ल‍िए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। आजाद के इस्‍तीफे के बाद जम्‍मू कश्‍मीर कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पांच पूर्व कांग्रेस विधायकों ने पार्टी की सदस्‍यता से इस्तीफा दे दिया है। इसमें कांग्रेस के पूर्व व‍िधायक जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल रशीद, चौधरी मोहम्मद अकरम, मोहम्मद अमीन भट और गुलजार अहमद वानी के नाम शाम‍िल हैं। आजाद और इतने पूर्व व‍िधायकों के इस्तीफे को पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी पर एक और आघात माना जा रहा है। पहले ही कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ चुके हैं जिसमें कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार आदि शामिल हैं।

आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है। उन्होंने राहुल गांधी पर ‘‘अपरिपक्व और बचकाने’’ व्यवहार का आरोप भी लगाया था। कठुआ के बानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मलिक और दो पूर्व एमएलसी (कठुआ से सुभाष गुप्ता और डोडा से शाम लाल भगत) ने पार्टी आलाकमान को अलग-अलग अपना इस्तीफा भेजा। 

आजाद के कांग्रेस छोड़ने के ऐलान के बाद अब तक जम्मू-कश्मीर में पांच नेताओं जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इनमें सरूरी को छोड़कर बाकी सब पूर्व विधायक हैं।

आजाद के करीबी सहयोगी और पूर्व मंत्री जी एम सरूरी ने कहा, “हमें मलिक, गुप्ता और भगत से (समर्थन के) पत्र मिले हैं।” एक सूत्र ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, मनोहल लाल शर्मा और घरू राम व पूर्व विधायक बलवान सिंह ने भी दिल्ली में आजाद से मुलाकात की और कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को उनके प्रति अपनी वफादारी की घोषणा कर सकते हैं।

इसके अलावा कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को रविवार को एक और झटका लगा जब उसके वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने पार्टी छोड़ दी और गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाले मोर्चे में शामिल हो गए। हालांकि, मोहिउद्दीन ने साफ किया कि आजाद के नेतृत्व वाला समूह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कोई समझौता नहीं करेगा लेकिन नेशनल कांफ्रेंस या पीडीपी के साथ गठबंधन करेगा। मोहिउद्दीन ने यहां प्रेस वार्ता में बताया, “ आज, मैंने कांग्रेस अध्यक्ष और महासचिव और अन्य को पत्र लिख कर कहा कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित उन सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं जो मेरे पास थे।” उन्होंने कहा कि वह आजाद के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होंगे।

शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था।आजाद ने 5 पन्नों की चिट्ठी में लिखा- राहुल गांधी ने पार्टी में एंट्री के साथ ही सलाह के मैकेनिज्म को तबाह कर दिया। खासतौर पर जनवरी 2013 में उनके उपाध्यक्ष बनने के बाद तो पार्टी में यह सिस्टम पूरी तरह बंद हो गया।

सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को साइड लाइन कर दिया गया और गैर-अनुभवी चापलूसों का नया ग्रुप बन गया, जो पार्टी चलाने लगा।

स्कूलों का मर्जर नहीं, शिक्षा व्यवस्था का मर्डर कर रही है सरकार- हुड्डा

  • जनता की गाढ़ी कमाई और पीढ़ियों की मेहनत से बने स्कूलों को बंद करने में जुटी है सरकार- हुड्डा
  • दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर व ग्रामीण बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है सरकार- हुड्डा
  • इस सरकार ने 8 साल में सिर्फ 8 स्कूल बनाए, करीब 5000 स्कूल किए बंद- हुड्डा
  • बंद नहीं हुए तो 14,503 स्कूलों की संख्या घटकर 9700 कैसे हुई?- हुड्डा
  • स्कूल, शिक्षण संस्थान खोलने, अपग्रेड करने व भर्तियों के मामले में कांग्रेस सरकार के सामने कहीं नहीं ठहरती मौजूदा सरकार- हुड्डा
  • बेरोजगारी के बाद अशिक्षा में भी हरियाणा को नंबर वन बनाना चाहती है सरकार- हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 29 अगस्त :

बीजेपी-जेजेपी सरकार बेरोजगारी के बाद हरियाणा को अशिक्षा में भी नंबर वन बनाना चाहती है। इसलिए जनता की गाढ़ी कमाई, पीढ़ियों की मेहनत, पंचायतों के चंदे व समाज के सहयोग से स्थापित हुए स्कूलों को बंद किया जा रहा है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार स्कूलों का मर्जर नहीं बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का मर्डर कर रही है। रैशनलाइजेशन और चिराग योजना का मकसद तय रणनीति के तहत स्कूलों पर ताले जड़ना है।

हुड्डा ने कहा कि सरकार जानबूझकर भ्रामक बयानबाजी कर रही है, ताकि जनता से सच्चाई छुपाई जा सके। खुद मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के बयान आपस में मेल नहीं खाते। उदाहरण के तौर पर शिक्षा मंत्री कहते हैं कि सरकार ने एक गांव और एक किलोमीटर के दायरे में चल रहे स्कूलों को ही मर्ज किया है। लेकिन, मुख्यमंत्री कहते हैं कि सिर्फ एक कैंपस में चल रहे दो या दो से ज्यादा स्कूलों को मर्ज किया गया है। शिक्षा महकमे का आदेश और विधानसभा में सरकार का जवाब बताता है कि बाकायदा लिस्ट जारी करके सरकार 301 स्कूलों पर ताले जड़े गए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री पत्रकार वार्ता करके कहते हैं कि उनकी सरकार ने कोई भी स्कूल बंद नहीं किया।

मुख्यमंत्री उसी पत्रकार वार्ता में कहते हैं कि बीजेपी सरकार ने पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ 120 स्कूलों को ही मर्ज किया और उन 120 में से 42 स्कूलों को फिर से शुरू कर दिया गया। यानी मुख्यमंत्री के मुताबिक इस सरकार ने सिर्फ 78 स्कूलों को ही मर्ज किया। फिर उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री खुद बताते हैं कि उनकी सरकार ने मर्जर प्रक्रिया के तहत 14,503 स्कूलों की संख्या घटाकर 9700 कर दी। यानी सरकार ने 4800 से ज्यादा स्कूलों को मर्ज कर दिया।

खुद मुख्यमंत्री ने बताया है कि उनकी सरकार ने 4493 स्कूलों को मर्ज कर 8677 प्राइमरी स्कूलों की संख्या 4184 तक समेट दी है। इस तरह हजारों प्राइमरी स्कूलों से हेड टीचर्स का पद भी खत्म हो गया। ऐसा करके सरकार ने जेबीटी अध्यापकों से हेड टीचर के तौर पर प्रमोशन का अधिकार भी छीन लिया है।

हुड्डा ने कहा कि एक ही गांव में कई स्कूल खोलने, लड़के-लड़कियों के अलग-अलग स्कूल बनाने और एक ही कैंपस में दो स्कूल चलाने का मकसद प्रबंधन को बेहतर बनाना था। इन स्कूलों के हेड टीचर, स्टाफ, प्रशासनिक कार्य और खाते अलग-अलग होते थे। प्रबंधन बेहतर होने से शिक्षा की गुणवत्ता सुधर रही थी। लेकिन मौजूदा सरकार ने एक ही झटके में सब खत्म कर दिया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि शिक्षा मंत्री कांग्रेस सरकार के दौरान कई स्कूल बंद किए जाने का दावा करते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने स्कूलों को सिर्फ मर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार बनने से पहले 2005-06 तक प्रदेश में 13,190 सरकारी स्कूल थे। कांग्रेस ने इस संख्या को 2014-15 तक बढ़ाकर 14,504 कर दिया।

कांग्रेस सरकार ने सिर्फ नए स्कूल खोलने और स्कूलों को अपग्रेड करने का काम किया था। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2332 स्कूलों को अपग्रेड/ओपेन किया। इसके मुकाबले आरटीआई के जवाब में मौजूदा सरकार ने बताया कि उसने 8 साल में सिर्फ 8 नये स्कूल स्थापित किए और सिर्फ 463 स्कूलों को अपग्रेड किया।

स्पष्ट है कि नये स्कूल स्थापित करने, स्कूलों को अपग्रेड करने और शिक्षा महकमे में नौकरियां देने के मामले में मौजूदा सरकार कांग्रेस के सामने कहीं नहीं टिकती। क्योंकि, कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए थे। आरोही, संस्कृति मॉडल, किसान मॉडल समेत सैंकड़ों स्कूलों की स्थापना के साथ कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में आईआईएम, आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डिफेंस यूनिवर्सिटी समेत 15 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए।

इसी दौरान राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, 5 नए मेडिकल कॉलेज, 12 नए राजकीय विश्वविद्यालय, 22 निजी विश्वविद्यालय, कुल 34 नए विश्वविद्यालय, 45 राजकीय महाविद्यालय, 503 तकनीकी संस्थान, 140 नई सरकारी आईटीआई, 36 आरोही, दर्जनों किसान और संस्कृति मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई। इन तमाम संस्थानों में एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी गईं। इसके मुकाबले बीजेपी, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पूरे कार्यकाल में जेबीटी की एक भी भर्ती नहीं निकाली। अपने विज्ञापन पर इस सरकार ने आज तक एक भी अध्यापक की भर्ती नहीं की।

इस सरकार ने एक कैंपस ही नहीं, एक ही गांव व आस-पास के गांवों में चलने वाले हजारों स्कूलों को मर्ज कर दिया है। ऐसा करके उसने 38,476 खाली पड़े टीचर्स के पदों में से लगभग 25,000 पदों को बिना कोई भर्ती के खत्म कर दिया है। जबकि टीचर्स नहीं होने की वजह से सैंकड़ों स्कूलों में साइंस स्ट्रीम बंद हो गई है। कई स्कूलों में मैथ्स, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी सब्जेक्ट के टीचर्स नहीं हैं। इस तरह टीचर्स के पदों को खत्म और सरकारी स्कूलों को बंद करके मौजूदा सरकार दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर व ग्रामीण बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है।

Fulbright Visiting Expert at Panjab University

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – August 29, 22

Department of English and Cultural Studies,Panjab University and office of Dean, International, under the stewardship of Prof. Akshaya Kumar and Prof. Deepti Gupta, respectively, hosted Prof. John Shanahan, Associate Dean and Professor of English, Director of Liberal Studies at DePaul University, Chicago, Illinois, USA under the Fulbright Program from August 22to September 2, 2022.

Prof. John apart from delivering lectures at the Department on Reading Cultures, Digital Humanities and Instructional Tools across the varsity also familiarised the students and scholars with various digital tool repositories on text analysis and data mining. During his two-week stay at the university as a Fulbright Visiting Expert, he delivered guest lectures at some local institutions as well.

While interacting with the faculty and research Scholars at the Department of English and Cultural Studies,he dwelt extensively on how the digital tools available for use in the digital humanities, can also be re-purposed quite effectively for Humanities research. 

सरकारी स्कूलों को बंद करना भाजपा सरकार का है तुगलकी फरमान : कर्मवीर बुटर

  • भाजपा सरकार के द्वारा हरियाणा में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने का जो आदेश जारी किए है  : कर्मवीर बुटर
  • सरकारी स्कूलों को बंद करना लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ : कर्मवीर बुटर
  • यदि सरकार इन स्कूलों को बंद करेगी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी : कर्मवीर बुटर
  • जयपुर गांववासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस संघर्ष में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व नेता जनता के साथ है : कर्मवीर बुटर

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट कर्मवीर बूटर ने बताया कि रादौर के जयपुर गांव के सरकारी स्कूल को बंद करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में गांव जयपुर के निवासियों ने भी सहयोग दिया और सरकार से मांग की कि स्कूलों को बंद करने की बजाय इन स्कूलों में दिल्ली जैसी सुविधाएं दी जाएं।

इस प्रदर्शन में गाँव के लोगों को सम्बोधित करते हुए कर्मवीर बुटर ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा हरियाणा में सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने का जो आदेश जारी किए है वह किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है उनमें बच्चों का संख्या कम है और अध्यापकों की अधिक है। बुटर ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठ कर इस प्रकार के बयान देना उन्हें शोभा नहीं देते क्योंकि सरकार अपनी गलत कार्यशैली को छुपाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है। यदि सरकारी स्कूलों में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए जो निजी स्कूलों में दी जा रही है तो निश्चित तौर पर हर व्यक्ति अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ना चाहेगा लेकिन यहाँ केवल सुविधाओं के नाम पर बड़े बड़े भाषण औऱ बच्चों के नाम से फ़ंड खाने का काम किया जा रहा है।

कर्मवीर बुटर ने कहा कि आम जनता की किसी भी सरकार से स्वास्थ्य, शिक्षा औऱ रोजगार की अपेक्षा रहती है जो चुनावों के समय पर भाषणों में खूब दिखाई देती है लेकिन चुनाव के बाद इन तीनों मूलभूत सुविधाओं से आम जनता कोसों दूर रहती है। बेहतर शिक्षा प्रदान करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी और जनता का मौलिक अधिकार है पर सभी अधिकार है परन्तु सरकार के इस फ़रमान से गरीब बच्चों से यह अधिकार भी छीना जा रहा है जो सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने जैसा है, जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए यह राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया गया है।

कर्मवीर ने जयपुर गांववासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस संघर्ष में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता व नेता जनता के साथ है और शिक्षा के अधिकार के लिए हर लड़ाई लड़ने के तैयार है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार इन स्कूलों को बंद करेगी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी मौजूद भाजपा सरकार की होगी।

मौके पर राय सिंह ,प्रीतम सिंह रपौली,रघुबीर सिंह छिंदा ,रणधीर चौधरी, रूपेश कंबोज, धर्मपाल सुडल ,मास्टर राजपाल ,जंग शेर राणा, शिवकुमार शास्त्री ,नरेश कंबोज, सुरेश सभापुर ,अनिल प्रजापति, कपिल पंडित क्रेडा , रवि सांगीपुर जियालाल करेड़ा मौजूद रहे।

मल्टीविटामिन और अच्छा स्वास्थ्य :- डॉ राजीव गर्ग 

मुकेश चौहान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भटिंडा – अगस्त 29, 22 :

डॉ राजीव गर्ग ने कहा की मल्टीविटामिन आहार पूरक हैं जिनमें आमतौर पर कई विटामिन और खनिज होते हैं। हमारी अस्वास्थ्यकर खाने की आदतों के कारण हमें अपने दैनिक आहार से अधिकांश विटामिन और खनिज नहीं मिल पाते हैं। मल्टीविटामिन सप्लीमेंट हमारे लिए इन कमियों को भर सकते हैं। साथ ही, जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हमारे शरीर को उचित कार्य करने और भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को रोकने के लिए विटामिन और खनिजों की एक इष्टतम मात्रा की आवश्यकता होती है। विटामिन की कमी के परिणामस्वरूप विभिन्न स्वास्थ्य जटिलताओं का विकास हो सकता है। जब हमारा शरीर पोषण संबंधी मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो हम कमजोर और सुस्त महसूस कर सकते हैं।

*डॉ राजीव गर्ग ने कहा की* आपके डॉक्टर की सलाह के अनुसार मल्टीविटामिन कैप्सूल का नियमित कोर्स आपको अपनी ऊर्जा वापस पाने में मदद कर सकता है। मल्टीविटामिन सप्लीमेंट में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन डी होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। आपके मल्टीविटामिन कैप्सूल में मौजूद विटामिन और खनिज तनाव और अवसाद के लक्षणों को काफी कम कर सकते हैं। त्वचा के स्वास्थ्य के लिए विटामिन और खनिज भी फायदेमंद होते हैं। इस प्रकार, मल्टीविटामिन की खुराक कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है और इसे दैनिक उपयोग के लिए माना जाना चाहिए। मल्टीविटामिन के फायदों के बारे में अधिक जानने के लिए आज ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अपने डॉक्टर की सलाह पर ही मल्टीविटामिन शुरू करें।

राशिफल, 29 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 29 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

29 अगस्त 2022 :

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 अगस्त 2022 :

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

29 अगस्त 2022 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 अगस्त 2022 :

अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 अगस्त 2022 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 अगस्त 2022 :

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 अगस्त 2022 :

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 अगस्त 2022 :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 अगस्त 2022 :

जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 अगस्त 2022 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। उन लोगों के साथ कुछ समय बिताएँ, जो आपको चाहते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 अगस्त 2022 :

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 अगस्त 2022 :

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 29 अगस्त 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 29 अगस्त 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया अपराहन् 03.21 तक है,

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 11.04 तक है।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

योगः साध्य रात्रि 01.03 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.02, सूर्यास्तः 06.42 बजे।