Police Files, Panchkula – 26 August, 22

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास उर्फ पीटा पुत्र रोशन लाल वासी बापु धाम कालौनी सेक्टर 26 चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 अगस्त 2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए कालका क्षेत्र में मौजूद थी तभी कालका में कॉलेज के पास से एक व्यकित से आता दिखाई दिया । जो पुलिस का गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागनें लगा । क्राईम ब्रांच की टीम नें उस व्यकित का काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता विकाश उर्फ पीटा बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से नशीला पदार्थ हैरोईन 9.62 ग्राम बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

.

.

.

.

अपराधो की रोकथाम हेतु क्राईम मीटिंग आयोजित :  पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी

  • मीटिंग के दौरान अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारी सम्मानित
  • पी.ओ एंव बेल जम्पर को पकडनें हेतु साफ्टवेयर तैयार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :

आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को लघु सचिवालय सेक्टर 01 पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो के साथ क्राईम मीटिग का आयोजन किया गया ।

मीटींग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें सभी थाना स्तर पर दर्ज मामलों तथा शिकायतों की समीक्षा ली गई । जो समीक्षा करते हुए पुलिस कमीश्रर नें सभी पर्यवक्षण अधिकारियो, थाना प्रभारियो तथा चौकी इन्चार्जो को लम्बित मामलों में जल्द कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये और कहा कि लम्बित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए । इसके साथ ही थाना में प्राप्त शिकायतों पर जल्द कार्रवाई करनें हेतु निर्देशित किया गया ।

इसी दौरान पुलिस कमीश्रर नें मीटिंग के दौरान थाना स्तर पर अपराध की समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर से ललीत कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर 05 से इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर से इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह तथा थाना प्रभारी कालका से इन्सपेक्टर अजीत सिंह को रिवार्ड भी दिया गया ।

इसके साथ मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पीएसआई तेजिन्द्र पाल सिह पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 02 द्वारा उदघोषित अपराधियो तथा बेल जम्पर अपराधियो को पकडनें हेतु एक ऑनलाईन साफ्टवेयर तैयार किया गया । जिस साफ्टवेयर के माध्यम से पुलिस कार्य प्रणाली में तीव्रता आयेगा जिससे अनुसधानकर्ता कही पर भी ऑनलाइन के माध्यम से पी.ओ, बेल जम्पर का ऑनलाइन के माध्यम से जल्द कार्यवाही करेंगें ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार में एलआर एनर्जी कम्पनी गुड़गांव के सीईओ श्री जीएस बरारा, निदेशक श्री एकास बरारा, श्री रणबीर चटर्जी व उसकी टैक्निकल टीम द्वारा ड्रोन कैमरा सर्विसज हेत लाईव प्रस्तुत किया गया । जिस दौरान पुलिस कमीश्रर नें बताया कि ड्रोन कैमरो का इस्तेमाल पुलिस विभाग में तकनीका माध्यम से कानून और व्यवस्था बनाए रखने में, ट्रैफिक कंट्रोल, पब्लिक अनाउंसमेंट, मॉनिटर पब्लिक प्रोटेस्ट, क्विक इमरजेंसी रिस्पांस, फेशियल रिकग्निशन, वीआईपी मूवमेंट पेट्रोल, हॉट परस्यूट इत्यादि में इस्तेमाल किया जायेगा । पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में 15 दिनों के लिए ड्रोन सर्विस ट्रायल लिया जायेगा ।

 मीटिंग के दौरान डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह, एसीपी राजकुमार कौशिक, एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी विजय कुमार नैहरा, एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा,एसीपी किशोरी , एसीपी कालका रमेश गुलिया तथा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारी और कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला से संबधित इन्चार्ज मौजूद रहे ।

लूट की कहानी रचकर धोखाधडी करनें वाला आऱोपी रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी इन्सपेक्टर निर्मल सिह द्वारा लूट की कहानी रचकर धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनूज कुमार पुत्र विजय पाल वासी गुगलों जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित नें गौरव गर्ग पुत्र अरुणेश गर्ग वासी रेलवे रोड जगाधरी यमुनानगर जो कि बर्तन व पेंट का काम करता है जिसनें अपनें पास काम कर रहे ड्राईवर अनुज कुमार पुत्र विजय पाल वासी गुगलो यमुनानगर को 19 लाख 36 हजार 500 रुपये देकर थाना सेक्टर 07 पंचकूला में व्यक्ति को देनें के लिए भेजा । जिस व्यकित नें नेशनल हाईवे बागवाली के पास लूट कहानी रचकर अपनें मालिक को सुचना दी कि तीन व्यक्तियो नें से 19 लाख 36 हजार 500 रुपये छीनकर भाग गये है । जो मौका पर मालिक गौरव गर्ग नें पहुँचकर डायल 112 पर सूचना दी जो सूचना पाकर थाना रायपुररानी प्रंबधक इन्सपेक्टर निर्मल सिंह नें मौका पर पहुँचकर आरोपी अनुज कुमार पुत्र विजय पाल से पुछताछ की । जिस व्यकित पर शक की बुनाह पर गहनता से पुछताछ करनें पर पैसे छिनने की कोई बात सामनें नही आई । जो व्यकित नें खुद ही कहानी रचकर अपनें मालिक के साथ धोखाधडी की है जिस बारे थाना में आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी मे धारा 406 ,420 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी के पास से 18 लाख 36 हजार रुपये बरामद कर लिये गये है और बाकि पैसे की बरामदगी हेतु आरोपी को पेश अदालत 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।

जिला पुलिस में तैनात 31 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर बने एएसआई

  • पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 26 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार जिला पुलिस में तैनात 31 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर बने एएसआई, पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी ने सभी के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं ।

पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशीने पदोन्नति पाने वाले मुख्य सिपाही संजय कुमार, मुख्य सिपाही नीरज कुमार, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही बलदेव सिंह, मुख्य सिपाही गुरविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरमीत सिंह, मुख्य सिपाही अशोक कुमार, मुख्य सिपाही नरेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही सतीश कुमार, मुख्य सिपाही गुरदेव राज, मुख्य सिपाही सुशील कुमार, मुख्य सिपाही निरमैल सिंह, मुख्य सिपाही बिरेन्द्र, मुख्य सिपाही कप्तान सिंह, मुख्य सिपाही सुखचैन सिंह, मुख्य सिपाही सुभाष चंद, मुख्य सिपाही राजेश कुमार, मुख्य सिपाही रामपाल, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही सेवादास, मुख्य सिपाही संजीव कुमार, मुख्य सिपाही बलविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरबख्श, मुख्य सिपाही निर्मल सिंह, मुख्य सिपाही दीपक, मुख्य सिपाही रविन्द्र, मुख्य सिपाही प्रदीप, मुख्य सिपाही रोशन लाल तथा मुख्य सिपाही मुकेश के कंधों पर स्टार लगा एएसआई पदोन्नत करते हुए बधाई दी । उन्होने इस अवसर पर पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र् पाल सिह नें भी नव पदोन्नत सभी पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारीयां और अधिक बढ़ गई हैं और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी की भागीदारी बहुत महत्व रखती है । पदोन्नति के बाद ईमानदारी और समझदारी के साथ ड्यूटी करनी होगी व जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करें, ताकि पुलिस की छवि और अधिक बेहतर हो सके । और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और इस कसौटी पर खरे उतरेंगे ।

एमएचसी, सेक्टर 13 में पीने के साफ़ पानी की आपूर्ति व सफाई सम्बन्धी समस्याओं हल करने की मांग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 अगस्त :

मॉडर्न हाउसिंग काम्प्लेक्स (एमएचसी), सेक्टर 13, चण्डीगढ़ की रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) गुरसेवक सिंह की अगुआई में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ नगर निगम के संयुक्त निदेशक,  गुरविंदर सोढ़ी से मुलाकात करके क्षेत्र में पीने के साफ़ पानी की आपूर्ति व सफाई सम्बन्धी समस्याओं को उठाया। एमएचसी-आरडब्ल्यूए पहले भी आला अधिकारियों के समक्ष ये समस्याएं कई बार उठा चुका है पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई। इस अवसर पर गुरविंदर सोढ़ी ने एसई, एक्सईएन, एसडीई एवं स्वास्थ्य व सफाई विभाग के मौजूद सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द इस और ध्यान देने व कार्यवाई करने के निर्देश दिए। ये जानकारी संस्था के जन सम्पर्क सचिव ललित कुमार बजाज ने दी।  

chandramohan

प्रदेश भर में किसान भुख हड़ताल ओर धरने प्रदर्शन कर रहै है : चंद्रमोहन

  • प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए  पूरी तरह भयभीत है
  • सरकार कानुन तोड़कर उस ज़मीन का इतकालं  अपने नाम करवाने जा रही है
  • किसानों को कपास व  बाजरा फसल का बकाया बीमा भी नहीं मिल रहा
  • सरकार यह ज़मीन फिर प्राइवेट कम्पनीयों को देगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 26 अगस्त :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भाजपा सरकार पर वायदा  खिलाफी का आरोप लगाया है प्रदेश भर में किसान भुख हड़ताल ओर धरने प्रदर्शन कर रहै है किसानों का विरोध है मुश्तरका मालकान, शाम लात देह समेत आठ प्रकार की ज़मीनों को किसानों को देने की माँग को देने की माँग को ले कर विरोध किया जा रहा है सरकार ने दो साल पहले ही लैंड बैंक बना दिया था
भाई चन्द्रमोहन ने कहा के किसानों का आरोप है की अब सरकार कानुन तोड़कर उस ज़मीन का इतकाल अपने नाम करवाने जा रही है ओर सरकार यह ज़मीन फिर प्राइवेट कम्पनीयों को देगी
चन्द्रमोहन जी ने कहा किसान कह रहै है की ज़मीन की चकबदीं के वक़्त सरकार ने हर मुरब्बे से किसानों के हिस्से की कुछ ज़मीन अपने पास रख ली थी जिसके पास जितनी ज़मीन थी उसी के हिसाब से उसका हिस्सा काटा गया था अब सरकार कानुन तोड़कर उस ज़मीन का इतकालं  अपने नाम करवाने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वायदा किया था  आज़ादी की 75 वी वर्ष गाँठ पर किसानों की आय दोगुनी होगी ओर सचाई यह की किसानों े एम एस पी भी नहीं मिल रही है किसानों को कपास व  बाजरा फसल का बकाया बीमा भी नहीं मिल रहा है इसलिये मेरी सरकार से अपिल  है की किसानों की सभी माँगें जायज़ है ओर उनको  जल्द से जल्द पुरा करना चाहिए।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि आज मौजूदा सरकार की नाकामियों से हरियाणा प्रदेश में महाजंगलराज व्याप्त है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जनता भय के साए में जीने को मजबूर है। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि प्रदेश में विधायकों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। प्रदेश में हर रोज अनेकों हत्याएं, लूटपाट, फिरौती, अपहरण, चोरियां व महिलाएं, बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातें हो रही है, जिसके कारण प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए  पूरी तरह भयभीत है।

पीजीजीसी-46 में अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया

चण्डीगढ़ अक्षय ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संवर्धन सोसायटी (CREST) , चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित था कार्यक्रम  : भारत में अक्षय ऊर्जा का प्रभाव था आयोजन का विषय 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 अगस्त :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में अक्षय ऊर्जा दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। धारिणी पर्यावरण जागरूकता सोसायटी और कॉलेज के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को चण्डीगढ़ अक्षय ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संवर्धन सोसायटी (CREST) , चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित किया गया था।

इस वर्ष इस आयोजन का विषय भारत में अक्षय ऊर्जा का प्रभाव था। इस विषय पर इंटर कॉलेज स्तर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और इको रंगोली प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न धाराओं के छात्रों से लगभग 50 प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई थीं, जिसमें उनके विचारों को रचनात्मक तरीके से दर्शाया गया था। इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल कयूम, आईएफएस, उप वन संरक्षक, चण्डीगढ़ थे। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और से दैनिक ऊर्जा आपूर्ति में विविधता लाने और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने का आग्रह किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बधाई दी। उन्होंने अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अपने दैनिक जीवन में यथासंभव अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस  अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण अध्ययन विभाग की एचओडी डॉ. रितु सरसोहा,  डॉ. अमनप्रीत कौर, डॉ पूजा सरीन ने किया। बेस्ट पोस्टर और इको- रंगोली को ललित कला विभाग के प्रमुख डॉ प्रमेस्वरम  द्वारा चुना गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ निबंध प्रविष्टियों को डॉ. पूजा गर्ग, सहायक प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग द्वारा चुना गया I

विजेता:

निबंध लेखन : प्रथम पुरस्कार: सुरंगगना, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-11, चंडीगढ़, दूसरा पुरस्कार: लिवजोत कौर, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज-10, चंडीगढ़, तीसरा पुरस्कार:   नीतीश कुमार, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-46, चंडीगढ़ I  

पोस्टर : प्रथम पुरस्कार : खेम प्रसाद, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-46, चंडीगढ़, दूसरा पुरस्कार : सुहानी, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-46, चंडीगढ़, तीसरा पुरस्कार :  अर्चना,  पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स-11, चंडीगढ़ I  

इको रंगोली : प्रथम पुरस्कार : आकांक्षा,  गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज-10, चंडीगढ़, दूसरा पुरस्कार : काजल, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-46, चंडीगढ़, तीसरा पुरस्कार : सपना, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज-46, चंडीगढ़ I  

जन स्वास्थ्य विभाग के सरकारी ट्यूबवेल के पास लगे गंदगी के ढेर

  • ट्यूबवेल ऑपरेटर पर सफाई न करवाए जाने तथा समय पर पानी की आपूर्ति न दिए जाने का लगाया आरोप

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  :

गांव लोप्पों स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल के पास गंदगी के ढेर लगे हैं। आलम यह है कि ट्यूबवेल के मेन गेट पर ही गोबर के ढेर लगे हैं। इसके साथ ही ट्यूबवेल के अंदर भी सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। गांववासियों ने ट्यूबवेल के पास लगे गंदगी के ढेर को उठवाए जाने की मांग की है।

गांववासी गुरमेज सिंह सैनी ने बताया कि गांव में जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगाया हुआ है। जिससे गांव में पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। विभाग द्वारा कुछ साल पहले स्थाई ट्यूबवेल ऑपरेटर के सेवानिवृत्त होने के बाद गांव के ही एक व्यक्ति को अस्थाई तौर पर ट्यूबेल ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया हुआ है। मगर अस्थाई तौर नियुक्त ट्यूबवेल ऑपरेटर का ट्यूबवेल के आस-पास सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। आलम यह है कि ट्यूबवेल के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इसके साथ ट्यूबवेल के मेन गेट पर गोबर गिराया हुआ है। जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ट्यूबवेल के अंदर खाली जगह में पानी जमा है तथा बडी बडी घास उगी हुई है। जहां पर मक्खी मच्छ की भरमार है। ट्यूबवेल ऑपरेटर को जब ट्यूबवेल के आसपास सफाई रखने के बारे में कहा जाता है तो वह गांव वासियों की बात को अनसुना कर देता है। उन्होंने ट्यूबवेल ऑपरेटर पर समय पर पानी की आपूर्ति न दिए जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा समय पर पानी की आपूर्ति तथा ट्यूबवेल के आस-पास सफाई को लेकर कोई कारवाई नहीं की तो वह इसकी शिकायत सीएम विंडो पर करेंगे।

इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग एसडीओ गुरदीप सिंह का कहना है टयुबैवल के गेट के पास गंदगी व गोबर डालना गंभीर विषय है। टयुबवैल के आसपास सफाई होना बहुत जरूरी है। अगर टयुबैवल आपरेटर लापरवाही कर रहा है तो जेई को मौका करने लिए भेजा जाएगा और टयुबवैल के पास से गोबर व गंदगी को साफ कराया जाएगा।

Celebration of Akshay Urja Diwas in Unique style

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 26, 2022 :

Energy Research Centre and Dr. SSBUICET, Panjab University, Chandigarh under the aegis of Panjab University Alumni Association (PUAA) celebrated Akshay Urja Diwas on the theme “Satat Vikas ke liye Urja Sanrakshan” on August 26, 20022. The event was organised to commemorate 75 years of India’s Independence. Around 105 students from more than 15 schools along with their coordinators enthusiastically participated in Rangoli making, poster making and Lab scale model making competitions on the theme Energy conservation for sustainable development and Azaadi ka Amrit Mahotsav. 20 special students from Vatika High School, Chandigarh also participated in the event.

Prof. Sudhir Kumar, Director, Research and Development cell, Panjab University was the Chief Guest for the event. In his inaugural address, Dr. Sudhir Kumar said that according to our ancient knowledge, Urja is not same as to energy, but has much larger connotations as the word Energy didn’t exist before the 16th century. It came into existence only during the course of Renaissance while the word Urja is being used by Indians for thousands of years. It has been mentioned in our scriptures like Vedas and Upanishads. He said that the word Energy is formed by 2 words En and ergos which means anything that makes you work is energy while Urja is a source of wellbeing of mankind. He energised the students while singing together a song by famous Poet Pradeep ji “Vande Maatram” from movie Jagriti.

Chairperson of Dr. SSBUICET, Prof. Amrit Pal Toor and Director Energy Research centre started the event with a welcome note and made students aware of the importance of ‘Urja Conservation’. She said that we are far behind the world’s biggest superpowers in terms of per capita electricity production and consumption. We’ll be the 3rd biggest electricity consumer in the world after 25 years so we need to work on electricity conservation in a very serious mode.

Prof. Anupama Sharma, Dean Alumni Relations, Panjab University and Coordinator, Energy Research Centre welcomed the Chief Guest of the event.  She also thanked all the students for participating in various activities and appreciated the efforts made by all school coordinators to make the event a success.

Prof. Sonal Singhal, Chairperson, Department of Chemistry, Panjab University, Prof. Gaurav Gaur, Director Public Relations, Panjab University and Prof. Monica Munjial Singh, Professor, Centre for Social Work, Panjab University were the judges for the different competitions.

Winners for the various events were

Lab Scales Model for energy conservation: 1st Ojasv Chauhan & Abhipsit Bajpai (GMSSS, Sector 16, Chd)

Rangoli Making competition: 1st Prize, Taranpreet Kaur (GMSSS, Dhanas); 2nd Prize, Shereen & Shreya (KBDAV School, Sector 7, Chd); 3rd Prize, Umesh Dahiya (GMSSS, Sector 21, Chd)

Poster Making competition: 1st Prize, Anushu Kumari (GMSSS, Sector 21, Chd); 2nd Prize Raghav (Ankur School, Sector 14, Chd); 3rd Prize, Annvi (GMSSS, Sector 21, Chandigarh)

Special Childen category:

Rangoli  making, Reshma & Meeta; Poster Making, Bhawishya, Chhaya, Krishna

Appreciation Prize: Aarti (GMSSS , Sector 15), Aarushi, Ankur School, sector 14

Prof. Anupama Sharma and Prof. Amrit Pal Toor felicitated the Chief Guest Prof. Sudhir Kumar and the judges for the event. Students found the session very insightful and enlightening.

राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ कवि सम्मेलन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 26 अगस्त :

राष्ट्रीय कवि संगम पंचकूला ने राम मंदिर सेक्टर 2 पंचकूला में आज़ादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन   आयोजित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री नरेश अग्रवाल निदेशक बेकर्स लॉंज, 

अति विशिष्ट अतिथि श्रवण गर्ग जी चेयरमैन हरियाणा गौ सेवा आयोग रहे, राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , पंचकुला के मेयर तथा चंडीगढ़ प्रांत के संरक्षक एवम ट्रस्टी कुलभूषण गोयल जी, चंडीगढ़ प्रांत के संरक्षक रमेश मित्तल जी साथ रहे।उत्तर भारत सह प्रभारी एवम कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंगला, श्रीमती संतोष गर्ग अध्यक्ष चंडीगढ़ प्रांत, अनिल चिंतक जी महासचिव चंडीगढ़ प्रांत, सविता गर्ग सावी अध्यक्ष पंचकुला ,  सीमा गुप्ता महासचिव और कार्यक्रम सह संयोजक यश कंसल ने अतिथियों का स्वागत किया ।

इस कवि सम्मेलन में ट्राई सिटी के जाने- माने कवियों ने शिरकत की। पंचकूला इकाई ने सुंदर आयोजन के लिए प्रांत कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवम ट्रस्टी जिनमें, डी.के.तिवारी जी, विनोद कुमार बंसल जी, विजय कुमार अग्रवाल जी, मोतीलाल जिंदल जी, रोशनलाल जिंदल जी, बलदेव गोयल जी, श्री अमिताभ रूंगटा जी का आभार व्यक्त किया। शहनाज़ भारती ने बहुत मक़बूल ग़ज़ल “ हमारी तुम्हारी नज़र मिल रही है “ सुनाई ,रमन कुमार प्रेम पर एक सुन्दर गीत , सुरिंद्र सिंगला जी ने शानदार रंग बिखेरे ,सुमित बग्गन ने पंजाबी गीत सुनाकर सबका दिल जीत लिया, संतोष गर्ग जी और सीमा गुप्ता जी ने  बेटियों पर अपनी शानदार कविताएं पढ़ी, यश कंसल की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, ,अनिल चिंतक जी की हास्य कविता ने सबको खूब हंसाया, सविता गर्ग सावी,  बिजेंद्र सिंह चौहान , तरसेम सिंह सिद्धू , गणेश दत्त ,मयंक नारी , रमन कुमार , मीनाक्षी मोहन मीता ,संतोष कुमार सोनी ,आदि ने खूबसूरत कवितायें , ग़ज़लें सुनाकर श्रोताओं से खूब तालियाँ बटोरी , कार्यक्रम का समापन अतिथियों , आमंत्रित कवियों को उपहार देकर और रात्रि भोजन के साथ हुआ

UIFT & VD Organizes Orientation Programme for B.Sc. Fashion and Lifestyle Entrants

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 26, 2022

UIFT & VD organized an orientation program for its B.Sc. first semester students. The students were initiated into the academic atmosphere through interactive lectures. The schedule of the program was spread over two days 24 and 25th August 2022.  The programme started with a welcome note by the Chairperson, Dr. Anu H. Gupta which was followed by an introduction and interaction of all the faculty members, research scholars and staff of the department.

The alumnus speaker Mohini shared her journey of starting her career as a young Blogger and moving on to her Startup -clothing line” Moji”. She elaborated how she conceptualized the startup, and how does she work from idea generation to finalizing design ideas into final products. This was followed by another interesting and interactive talk by Dr. Ramandeep Bawa, faculty UIFT. She introduced the students to the idea of “Visual Merchandising”. She explained how important is visual merchandising for the retail business and how design professionals work on various ideas of Visual merchandising. 

Another noteworthy online talk was given by a member of the industry, Ms. Minal, a senior merchandiser at Windspree Fashions Pvt. Ltd. in Noida and an alumnus of UIFT. She discussed the ‘Scope of growth in garment industry’. She described the full process of work done in an Apparel export house. Along with describing in detail how to create embellished product designs, she also showed the students the real samples she had at her export company. She also took up queries of the students and briefed them about the job roles in export industry.

Along with the lectures on hands-on experience from the industry experts, Ms Parneet Brar, faculty member introduced the students to the study culture and decorum of the department.  Videos of fashion show of UIFT ‘Shears and Rubans’ from various years were showcased, which was followed by interactive session of question-answers and this ended with a campus tour, where students of B.Sc. 5th semester accompanied the freshers to the prominent places of PU campus like Gandhi Bhawan, AC Joshi library, Student Centre etc. Seniors showed them nearest market and tuck shop where they can buy raw materials in the future. The students found the visit to the Museum of Geology Department to be really fascinating, particularly the colour and texture of the museum’s collection of mineral rocks.

The orientation programme was enjoyed and was found to be very engaging by the class. “First day I was kind of nervous but then it turned out to be the best day” said Himanshi Sodhi. Kanita said that she was very happy with workshops and lectures that were organized for freshers. Arsh was very impressive with the greenery around in the campus. Pratigya added that we freshers all are from different cultures and enjoyed these initial days at UIFT and learnt from each other. Nupur remarked

“Since day one we had exclusive lectures with people working in the industry sharing their experiential knowledge and insights about their business from start to boom. We were guided and motivated as to the career opportunities we can opt for and how to make most of the course we’re in. We learned to be more patient during the process of learning and appreciate art while being exposed to everyone else’s thought process and create something new. These activities helped us come together as a class and help each other.”

किसानों के धरनास्थल पर शिक्षा मंत्री के परिवार की ओर से करवाई गई भोजन की व्यवस्था : निश्चल चौधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, हरियाणा  – 26 अगस्त :

किसानो के धरना प्रर्दशन के दौरान लगातार दूसरे दिन किसान भाईयों के लिए भोजन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था शिक्षा मंत्री कंवरपाल के परिवार की और से की गई। हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र निशचल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल के जगाधरी आवास के नजदीक किसान भाईयों ने 2 दिवसीय प्रर्दशन किया ,भाजपा नेता निशचल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल सरकारी कार्यों से अधिकारियों के साथ विदेश दौरे पर गए हुए है व उनका यह विदेश जाने का कार्यक्रम लगभग एक माह पहले ही बन गया था क्योंकि सरकारी कार्यों से विदेश जाने से पहले बहुत सारी प्रकियाओं को पूरा करना पड़ता है जिसमें काफी समय लगता है, भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि पहले दिन जब किसान भाई दोपहर के समय पहुंचे तब सभी किसान भाईयों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था शिक्षा मंत्री कंवरपाल के परिवार की तरफ से की गई व इसके उपरांत शाम के समय चाय समोसा व रात्रि के समय रात्रि भोज व हलवे के प्रसाद की व्यवस्था सभी किसान भाईयों के लिए की गई,प्रर्दशन के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह के नाशते में आलु की सब्जी,कद्दू, पूरी, रायता,परांठा,दही,चाय एवं दोपहर के भोजन में कढ़ी चावल,रोटी,जीरा आलू,रायता व खीर आदि की अच्छी व्यवस्था की गई,भाजपा नेता निशचल चौधरी ने बताया की किसान भाईयों के लिए भोजन व रात्रि में विश्राम के लिए गद्दो की व्यवस्था वह स्वंय देख रहे थे कि किसान भाईयों को कोई परेशानी ना हो,कल शाम वह भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा के साथ किसान भाईयों के बीच पहुंचे और किसानों को संबोधित किया व  कहा कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी,भाजपा सरकार आज भी उनके साथ है और कल भी उनके साथ थी व आगे भी किसानों के साथ रहेगी,भाजपा नेता निशचल चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  हम और आप यहीं के रहने वाले हैं और आपस में एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते पहचानते हैं, हमारे बीच किसी भी तरीके की कोई भी दिक्कत या परेशानी नहीं है, किसान भाइयों ने उन्हें अपनी बातो से अवगत कराया है वह उन्होंने नोट कर ली है और शिक्षा मंत्री कंवर पाल जैसे ही विदेशी दौरे से वापस आते हैं सारी बातें उनके संज्ञान में तुरंत प्रभाव से लाई जाएंगी।निशचल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सोच है कि किसान भाईयों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत किया जाए।किसान भाईयों ने शिक्षा मंत्री के परिवार की ओर से भोजन के इंतजाम व सहयोग देने के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल व उनके सुपुत्र निशचल चौधरी सहित सभी परिजनों का धन्यवाद किया।

कपिल पंडित और विकास राणा ने 9 दिन में पूर्ण की बागड़ साइकिल यात्रा

  • समाज की सुख समृद्धि के लिए कपिल औऱ विकास ने बागड़ साइकिल यात्रा निकाली
  • यमुनानगर से बागड़ राजस्थान की साइकिल यात्रा के माध्यम देश की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, हरियाणा  – 26 अगस्त :

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ के प्रदेशाध्यक्ष कपिल पंडित व उनके साथी विकास राणा ने समाज औऱ देश की शांति और समृद्धि के लिए यमुनानगर से गोगामेड़ी राजस्थान तक साइकिल यात्रा को 9 दिनों में सम्पूर्ण किया। कपिल पंडित ने बताया कि उनके द्वारा यह यात्रा हर वर्ष की जाती है लेकिन कोरोना काल के दौरान यह साइकिल यात्रा संभव नहीं थी। कपिल पंडित ने बताया कि उनका परिवार हर वर्ष जंहावीर गोगाजी का समर्पण भाव से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाते हैं औऱ संभवतः गोगाजी की जन्मस्थली बागड़ पहुंचकर पूजा अर्चना भी की जाती है।

कपिल पंडित ने बताया कि पूरे भारत में जंहावीर गोगाजी के भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें श्रावण व भादव मास में इनकी उपासना का विशेष महत्व रहता है। उन्होंने यात्रा के सम्पन्न होने पर सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन के व्यस्तम समय में से कुछ समय समाज औऱ अध्यात्म के लिए अवश्य निकालना चाहिए ताकि हम आत्मिक रूप से भी संतुष्ट रह सके। कपिल ने कहा कि उन्होंने व उनके साथी विकास राणा ने इस साइकिल यात्रा के दौरान जंहावीर गोगागजी से संपूर्ण समाज की भलाई के लिए प्रार्थना की। कपिल ने कहा कि हमें अपने धार्मिक गुरुओं व महापुरुषों का सदैव सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए गए मानवता के राह पर चलने का प्रयास करना चाहिए। कपिल ने कहा कि धर्म मनुष्य को जोड़ने के लिए प्रेरित करता है और सभी धर्मों का मूल उद्देश्य मानवता के लिए कार्य करना है इसलिए हमें आपसी भाईचारा बनाकर रखना चाहिए तथा सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।

 यात्रा की समाप्ति पर यमुनानगर पहुँचने पर कपिल व विकास का फूल मालाएं डालकर गणमान्य लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।