नगरपालिका से पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन नाम हटाने पर नरेंद्र घिंटाला ने रोष प्रगट किया

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 24 अगस्त 2022 :

नगरपालिका सूरतगढ़ में कांग्रेस बाहुल्य ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड प्रशासन के विरुद्ध भाजपा का पहला जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन 22 अगस्त 2022 को  हुआ।

प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र घिंटाला ने नगरपालिका भवन पर से ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन’ नाम हटाए जाने पर अपना विरोध प्रगट किया।

घिंटाला ने  तुरंत ही ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन’ नाम पुनः लिखाने की मांग की। भाजपा कार्यकर्ता एक बार बिना नाम वाले नये बोर्ड को तुरंत हटाने की मांग पर अड़ गए लेकिन ईओ विजय प्रताप सिंह द्वारा बोर्ड पर नाम पुनः लिखाए जाने आश्वासन दिए जाने पर मामला शांत हो गया।

विदित रहे कि नगरपालिका के भवन पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन का उद्घाटन 9 अप्रैल 1998 में तत्कालीन मंत्री भंवरलाल शर्मा ने समारोह में किया था। जुलाई 2022 में यह मालुम हुआ की पालिका कार्यालय के प्रवेश द्वार पर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन नाम नहीं है। 

यहां पुराने और नये नाम पट्ट के फोटो प्रदर्शित हैं।०0०

नगरपालिका पर विधायक रामप्रताप कासनिया की अगुवाई में जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 24 अगस्त 2022 :

नगरपालिका सूरतगढ़ में कांग्रेस बाहुल्य ओमप्रकाश कालवा की अध्यक्षता वाले बोर्ड प्रशासन के विरुद्ध भाजपा का पहला जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन हुआ और सुधार के लिए केवल 5 दिन का समय अधिशासी अधिकारी को दिया।

यह चेतावनी भरा प्रदर्शन विधायक रामप्रताप कासनिया के नेतृत्व में किया गया जिसमें भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता पहली बार एकजुट अधिक संख्या में उपस्थित थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका का घेराव किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

विधायक रामप्रताप कासनिया ने नगरपालिका प्रशासन पर जड़े संगीन आरोप लगाए कि यह प्रशासन गरीब विरोधी है। 

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया ने कहां कि नगरपालिका क्षेत्र में बहुत से सड़कों की हालत खराब है। टूटी सड़कों पर लोगों का चलना भी दूभर हो गया है।

 उन्होंने कहा कि शहर में बने ऊंचे सीवरेज चेम्बरों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।  कासनिया नें आरोप लगाया कि नगरपालिका क्षेत्र में भू माफिया द्वारा अतिक्रमण किए जा रहे हैं। नगरपालिका द्वारा इन्हे नहीं हटाया जा रहा है, लेकिन गरीबों द्वारा अगर सर छुपाने के लिए झोपड़ी भी बनाई जाती है तो पालिका प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंच जाता है और गरीब का आशियाना बिखेर देता है।

विधायक कासनिया ने कहा कि इंदिरा सर्किल से लेकर हनुमान जी के मंदिर तक नेशनल हाईवे पर करोड़ों की भूमि पर माफियाओं ने कब्जे कर लिए हैं। लेकिन पालिका प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

बाद में मीडिया से बातचीत करते  हुए विधायक कासनिया ने सीवरेज में डेढ़ करोड़ के घोटाले का मामला भी उठाया।

भाजपा नगरमंडल की ओर से अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शहर की टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत करने, सीवरेज के ऊपर उठे मेनहोल को दुरुस्त करने, वार्ड नंबर 2 में बने महिला हेल्थ सेंटर को शुरू करने, विभिन्न वार्डों में बने सामुदायिक भवनों की मरम्मत करवाने व शहर के वार्डों में भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमणो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांगे थी।भाजपा की ओर से ज्ञापन की मांगों पर कार्रवाई करने के लिए 5 दिन की चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं होने पर बड़ा  आंदोलन किया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया के अलावा पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष आरती शर्मा, भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला, शरण पाल सिंह मान, सुभाष गुप्ता,अशोक आसेरी,नगरमंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामंत्री लालचंद शर्मा, किसान मोर्चा के विष्णु तरड़, प्रेम सिंह राठौड़, किशन स्वामी,पार्षद हरीश दाधीच, विक्रम चौहान राजेन्द्र ताखर,संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी दौरान ढाब क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने ईओ विजय प्रताप को ढाब की सफाई को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। विरोध को देखते हुए ईओ विजय प्रताप अपने कक्ष में घुस गये।

 भाजपा कार्यकर्ता भी नारेबाज़ी करते हुए ईओ के कक्ष में भी घुस गए। यहां पर ढाब क्षेत्र की महिलाओं ने ईओ के साथ फिर जमकर तकरार की और ढाब की सफाई की मांग की। वहीं वार्ड 39 से पार्षद हरीश दाधीच नें भी ईओ विजय प्रताप पर कांग्रेस व भाजपा पार्षदों में भेदभाव करने का आरोप लगाया। पार्षद दाधीच ने स्वयं के पैसों से खरीदी हुई स्ट्रीट लाइट नहीं लगाने का आरोप लगाया। इस पर ईओ विजय प्रताप ने जल्द ही लाइट लगाने का आश्वासन दिया।

विधार्थी व्यवसायिक शिक्षा हासिल करके बनेंगे आत्मनिर्भर : बलकोर सिंह

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलालआना में ब्यूटी वैलनेस ट्रेड के इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के विद्यालयों में नवनिर्मित इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया।    इस अवसर पर विद्यालय में पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता बलकोर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

आरोही मॉडल स्कूल की प्राचार्या बलविंदर कौर ने बलकोर सिंह व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकोर सिंह ने हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित इन केंद्रों को व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम बताते हुए कहा कि यह केंद्र प्रदेश के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा हासिल करके आत्मनिर्भर बनने में उपयोगी साबित होंगे। उन्होने कहा कि ब्यूटी वैलनेस ट्रेड के इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने से काफी लाभ मिलेगा और पढ़ाई के साथ साथ व्यवसाय के काम सीखने को मिलेगा और जब तक पढ़ाई पूरी होगी तो इसका अलग से सर्टिफिकेट मिलेगा जिससे विद्यार्थी अपना व्यवसाय कहीं भी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सरकार का बहुत अच्छा कदम है इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं कि पढ़ाई के साथ.साथ इस तरह का रोजगार के कार्य सीखने को मिलेंगें और इसे नए रोजगार स्थापित होंगेे। कार्यक्रम के संयोजक ईशान मोहम्मद ने इन्क्यूबेशन सेंटर के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि इसके अंदर से व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकता हैे। अन्त में आरोही मॉडल स्कूल जलालआना की प्रधानाचार्य बलविद्र कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी सही राम चाहर, सरपंच प्रतिनिथि व गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमनदीप सिंह सरपंच प्रतिनिधि, डॉ. अरुणा चोपडा, रमेश कुमार, वरुण बजाज, राकेश कुमार सहित अनेक गांववासी विद्यार्थी उपस्थित रहें।

PU concluded 7-Days National Workshop

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – August 25, 22 :

The Department of Economics in Collaboration with Department of Statistics & Department of Computer Science and Applications Panjab University, Chandigarh concluded 7-Days National Workshop (Online) onOpen Source Software Utility to Applied Econometrics and Statistics from August 19th – 25th, 2022. Prof. Upinder Sawhney, Department of Economics, Panjab University, Chandigarh delivered the valedictory address and released online the report of the workshop. The chairperson of three collaborating departments along with the faculty members joined the valedictory session. The session ended with thanking Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh for encouraging the collaborative initiatives of various departments in the form of conducting alike workshops and value added courses.    

‘Professional Excellence and Personal Finance Management for Students’ organized by Deptt. of Botany and Sociology

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – August 25, 22 :

A Value-Added Course for Research Scholars on ‘Professional Excellence and Personal Finance Management for Students’ organized by Department of Botany and Sociology in collaboration with HRDC, Panjab University, Chandigarh

The second day of a Value-Added Course for Research Scholars on ‘Professional Excellence and Personal Finance Management for Students’ organized by Department of Botany and Sociology in collaboration with Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh, (under the aegis of RUSA) witnessed highly interactive sessions by Ms Simran Johnson, a certified transformational coach with IFM Fincoach, on Making the Right Professional Impression and Power Dressing. She started with various types of impressions and moved on to the voice modulation and etiquettes and asserted that one has to take charge of the impressions that one is making. The session on power dressing focussed on clothes being an important tool for creating a distinct signature memorable style. The interactional sessions kept the audience engaged and amused all along. The post lunch session focussed on Understanding Financial Products by Mr Ashok Kumar, Ex-Executive Vice President UTI Mutual Funds. He apprised the participants on various financial products, mutual funds, risk profiling  and how to choose the right product. The course is being coordinated by Dr Jaspreet Kaur and Prof. Richa Puri, Department of Botany, PU, Chandigarh.

सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में आप ने किया प्रदर्शन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा  :
आम आदमी पार्टी यमुनानगर की टीम ने गांव नगला नाजिर मुस्तफाबाद खंड के मिडिल स्कूल के बाहर गांव वालों के साथ प्रदर्शन किया व गांव वालों का आह्वान करते हुए थे कि उनके गाँव का स्कूल जो बंद होने जा रहा है उसको बंद न होने की इस मुहिम में सभी गांववासी आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर संघर्ष करें और अपने स्कूल को बंद होने से बचाएं।गौरतलब है कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों के बंद होने पर प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आए दिन प्रदर्शन व धरना दिया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की इस नीति के विरोध में पार्टी जनता के सहयोग से शिक्षा पर होने वाले कुठाराघात से देश के भविष्य को बचाना चाहती है। लक्ष्मण विनायक ने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार विकास करने का दम भर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षा के इन पवित्र मंदिरों पर ताला जड़ कर गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। सरकार की दोगली नीति को आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस प्रदर्शन में  हेमदीप  कलसी,ओमप्रकाश खटीक ,विशाल यादव,सोहनलाल , दानिश अंसारी, सुखविंदर, बिट्टू ,ललित त्यागी, मोहित त्यागी, अनिल व अरुन धीमन शामिल रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 August, 22

ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालें वाहनों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 अगस्त :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जानकारी देते हुए बताया कि यातायात जीवन सुरक्षा की दृष्टि से एक नियमबद्ध प्रक्रिया है ताकि किसी भी शहर का यातायात सुव्यवस्थित रह सके । इस कारण यातायात नियमों का पालन करके सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का दायित्व है क्योंकि छोटी सी भी गलती हो जाने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है । इसके अलावा अगर आप ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही कर रहे तो सबसे बडा धोखा आप अपनें परिवार के साथ कर रहें हो इसलिए ट्रैफिक में वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर हैल्मेट , चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट दोनो प्राथमिक सुरक्षा का इस्तेमाल जरुर करें । क्योकि अगर दुर्घटना होनें पर इन दोनो सुरक्षा कवच से आप सुरक्षित रह सकते है इसलिए इन दोनो सुरक्षा कवच का इस्तेमाल करते हुए किसी प्रकारी की लापरवाही ना करें । ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा जिला पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो के द्वारा भी ट्रैफिक नियमों की पालना करनें बारें लापरवाही करनें वालों पर निगरानी की जा रही निगरानी के दौरान किसी भी वाहन द्वारा ट्रैफिक नियमों बार लापरवाही करनें वाहनो का ऑनलाईन चालान करके सीधा घर भेजा जा रहा है ।

ऑनलाईन फ्राड होनें पर तुरन्त डॉयल करें हेल्पलाईन नम्बर 1930

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह नें जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल टेक्नोलॉजी से काफी कुछ आसान हो गया है पढाई से लेरक जॉब, शॉपिंग, बैंक पेमेन्ट इत्यादि सब कुछ आनलाईन हो गया है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो खुद को बैंककर्मी इत्यादि बताकर लोगो को बेवकूफ उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड को अन्जाम देकर लोगो के साथ ठगी करते है ऐसे में कभी कोई किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर, कभी कोई जॉब के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है तो कभी किसी लॉटरी-वॉटरी या जैकपॉट ऑफर के चक्कर में आकर आनलाईन ठगी का शिकार हो जाते है । ऐसे में अगर आपके साथ ऑनलाइन कोई वित्तीय धोखाधड़ी हुई है यानी आपके साथ पैसों का कोई फ्रॉड हुआ है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर तुंरत कॉल कर सकते हैं. सरकारी हेल्पलाइन नंबर जो पहले 155260 हुआ करता था, वह अब बदल गया है. आपको अब 1930 नंबर डायल करना होगा, जो टोल फ्री नंबर है. यहां आपको तुरंत यथासंभव सहायता दी जाएगी इसके अलावा साइबर फ्रॉड संबधी शिकायत दर्ज करवानें हेतु www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है ।

हगांमा करनें वालें 2 व्यकित काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान हगांमा करके आमजन की शान्ति भंग करनें वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रणजीत कुमार पुत्र संजीव कुमार वासी कालका, विजय कुमार पुत्र एकलें देव सिंह वासी गाँव दमा परसा जिला छप्परा बिहार हाल कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 24 अगस्त को पुलिस चौकी बरवाला व उसकी टीम द्वारा गस्त पडताल करते हुए गाँव मटावाला से दो व्यक्तियोको सरेआम हुलडबाजी करके शान्ति व्यवस्था को भंग कर रहे थे । मौका पर पुलिस पहुंचकर दोनों व्यक्तियो को काबू करके आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 160 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

आईसीएएस 2022: वायु प्रदूषण से लडऩे के लिए पंजाब के नगर निगमों को सक्रिय और बेहतर तालमेल की आवश्यकता

इंडिया क्लीन एयर समिट में प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ ने बताया कि कैसे वायु प्रदूषण को कम करते हुए, जलवायु नीतियां भारत को स्वच्छ हवा और बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद कर सकती 

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़, 25 अगस्त, 2022: 

पंजाब राज्य में कई नगर निगम न केवल नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम) (एनसीएपी) के तहत आवश्यकताओं को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं बल्कि वायु प्रदूषण के मुद्दे को हल करने के लिए नागरिक निकायों के भीतर विभिन्न विभागों के बीच तालमेल कायम करने में भी असमर्थ हैं। ये आकलन सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सीएसटीईपी), एक नीति-अनुसंधान थिंक टैंक ने किया है।

सीएसटीईपी के विश्लेषण में आगे कहा गया है कि नगर निगमों, विशेष रूप से अमृतसर, लुधियाना, होशियारपुर और बठिंडा में, वायु प्रदूषण की गतिशीलता के साथ-साथ एनसीएपी के तहत आवश्यकताओं और रणनीतियों को लेकर अपनी समझ विकसित करने में सीएसटीईपी की सहायता मांगी है। जनवरी 2019 में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) द्वारा घोषित एनसीएपी ने 2017 की तुलना में 2024 तक पीएम 2.5 प्रदूषण को 20-30 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य से स्वच्छ वायु कार्य योजनाओं को तैयार किया है। 

इसके परिणाम वीरवार को बेंगलुरु में इंडिया क्लीन एयर समिट 2022 (आईसीएएस 2022) के मौके पर साझा किए गए। आईसीएएस वायु प्रदूषण पर भारत का प्रमुख कार्यक्रम है और सीएसटीईपी में सेंटर फॉर एयर पॉल्यूशन स्टडीज (सीएपीएस) द्वारा वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को हल करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण का आह्वान करने के लिए, समानताओं को उजागर करने और नीतियों को तैयार करने से प्रमुख लाभों की पहचान करने के लिए आयोजित किया जाता है। दो चुनौतियों पर संयुक्त रूप से चार दिवसीय कार्यक्रम में वायु प्रदूषण के समाधान पर चर्चा करने के लिए वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं, प्रौद्योगिकीविदों और प्रभावित समुदायों को एक साथ लाया गया।

पंजाब से संबंधित मुद्दों के निष्कर्षों के बीच, एनसीएपी ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम और प्रतिष्ठित संस्थान के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता शुरू किया। डॉ.प्रतिमा सिंह, हैड, सीएपीएस, ने इस मौके पर कहा कि ‘‘विभिन्न शहर नगर निकाय एनसीएपी की आवश्यकताओं को समझने और संबंधित विभागों के बीच तालमेल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नगर निगमों ने वायु प्रदूषण की गतिशीलता के बारे में क्षमता निर्माण और एनसीएपी के तहत आवश्यकताओं, सहायक कारकों और रणनीतियों को समझने के लिए मदद का अनुरोध किया है।’’

यह कहते हुए कि सीएसटीईपी का उद्देश्य पंजाब को इन प्रदूषणकारी क्षेत्रों के लिए प्रभावी दीर्घकालिक प्रबंधन रणनीतियां प्रदान करना है, उन्होंने कहा कि इन नगर निकायों के लिए साइलो में काम करना समाधान नहीं था। उन्होंने कहा कि ‘‘हम सभी को सहयोग से काम करने की जरूरत है। नगर पालिकाओं को अपनी क्षमता निर्माण में मदद करने के लिए एनसीएपी के तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पहचाने गए प्रतिष्ठित संस्थान का सक्रिय रूप से उपयोग करने की आवश्यकता है। इसके अलावा, इन शहरों में काम करने वाले अन्य सभी संस्थानों और थिंक टैंकों को एक साथ आने और वायु प्रदूषण से जुड़ी चुनौतियों को समझने के लिए इन नागरिक निकायों का समर्थन करने की आवश्यकता है।’’ डॉ. सिंह ने सुझाव दिया कि राज्य की वायु गुणवत्ता में व्यापक सुधार प्राप्त करने के लिए, औद्योगिक और परिवहन उत्सर्जन को भी नियंत्रण में रखा जाना चाहिए।

इस बीच, पंजाब में पराली जलाने के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए, जो कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है, डॉ. सिंह ने कहा कि रणनीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए, बेहतर अंतर-जिला विभागीय सहयोग और अधिक तालमेल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ‘‘एक अन्य महत्वपूर्ण तत्व कृषि बचे हुए को संभालने की उनकी क्षमता को बढ़ाकर किसानों को सशक्त बनाना है। नई तकनीकों, सरकारी प्रोत्साहनों और मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाकर काफी हद तक पराली जलाने को कम किया जा सकता है।’’

इस बीच, इस साल, अपने चौथे संस्करण में, आईसीएएस पर्यावरण कार्यकर्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों और छात्रों को कई तरह की चर्चाओं के लिए एक साथ लाया, जो वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के बीच संबंधों पर नजर रखते हैं और इन दोहरे मुद्दों की एक साथ खोज करने से नीतियों के लिए महत्वपूर्ण आंतरिक जानकारी सामने लाने में मदद मिली है।

सीएसटीईपी के कार्यकारी निदेशक डॉ.जय असुंडी का कहना है कि ‘‘वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन दोनों ही गंभीर चिंता का विषय हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करके समाधानों की जांच करने वाले संगठन के रूप में, हमने इन दो ‘जटिल’ समस्याओं के साथ एक साथ निपटने की चुनौती ली है। हमारा उद्देश्य यह पता लगाना है कि कैसे तकनीकी और नीति दोनों समाधानों को स्थायी परिणामों के साथ और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एकीकृत किया जा सकता है।’’

आईसीएएस के माध्यम से, सीएसटीईपी एक ऐसे ईकोसिस्टम के निर्माण और पोषण के लिए एक प्लेटफॉर्म को सक्षम कर रहा है जिसमें विभिन्न समुदायों – शिक्षा, नागरिक समाज, उद्योग और सरकार -के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अनुसंधान को बेहतर ढंग से सूचित करने, बेहतर समाधान विकसित करने में मदद करने और उन्हें एक सहयोगी तरीके से प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए इन सभी का एक साथ आना जरूरी है।

वक्ताओं ने जांच की कि अक्षय ऊर्जा के लिए भारत का ऊर्जा संक्रमण वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दोहरे संकटों को कैसे प्रभावित करेगा। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (नॉन-अटेनमेंट शहरों में प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए भारत की रणनीति) के कार्यान्वयन में सुधार के उपायों पर भी चर्चा की। इसके साथ ही डेटा डेमोक्रेटाइजेशन की आवश्यकता, और जमीन पर समाधान लागू करने के लिए विभिन्न समुदायों के साथ साझेदारी का निर्माण किया है।

अपना समय दूसरों को न बेचें बल्कि उधमिता में निवेश करें:- डॉ सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन इंडीयन पब्लिक स्कूल, बुढ़िया में किया गया।इसमें मुख्य वक्ता जिला जिला समन्वयक व अध्यक्ष यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, शिक्षाविद डॉक्टर एम॰के॰ सहगल व गुरुनानक खालसा कॉलेज से डॉक्टर उदय भान रहें। अभियान के ज़िला समन्वयक डॉक्टर सहगल ने ने सभी का स्वागत किया l उन्होंने 2 युवा उधमीयो वंशिका दुआ व वंदिता सिंह को उल्लेखनीय कार्यों के लिये सम्मानित भी किया।वंशिका दुआ ने युवाओं को बताया कि उन्हें बेकिंग का बहुत शोक था तो उन्होंने इसे पड़ाई के साथ ही अपना व्यवसाय बना लिया जो होम बेकिंग के आधार पर बहुत अच्छा चल रहा है। वंदिता सिंह ने जर्मन भाषा के महत्व बारे बताया व वो गाँधीनगर गुजरात में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पड़ती है व युवाओं को ऑनलाइन जर्मन भाषा सिखाती भी है व अब यमुनानगर में सेंटर खोल रही है।आई॰पी॰एस॰ के चेयरमैन डॉक्टर ओ॰पी॰ तनेजा ने कहा कि युवा दूसरों को जॉब देने वाले बने व पढाई के साथ काम भी करें तो बेहतर होगा। युवाओं को अपने अंदर उद्यमिता की भावना को जागृत करना चाहिए l  पढ़ाई करने के बाद हर युवा नौकरी के बारे में ही क्यूँ सोचता रहता है, जबकि नौकरियां सीमित है, इसलिए विद्यार्थी काल से ही उन्हें नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा दीं गयीं। इसी अभियान को सभी द्वारा समर्थन देने से कुछ समय में ही पूरे देश में नौकरिया देने वाले बहुत से युवा हो जायेगे व नौकरियों की संख्या भी स्वतः बढ़ेगी। यमुनानगर जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री के प्रधान व मैनेजमेंट गुरू डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि मंजिलें उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है व पंख से कुछ नहीं होता, होंसलो से उड़ान होती है।उधमिता किसी उपक्रम में जोखिम उठाने की क्षमता , संगठन की योग्यता एवं विविधीकरण करने तथा नव-प्रवर्तनों को जन्म देने की इच्छा है।आज इंटरनेट से सभी को बराबर सुविधाए उपलब्ध है जिसका सभी को सही दिशा में प्रयोग करना चाइए।रास्ते में दिक़्क़तें तो आयेंगी पर सही दिशा में चलने से ही अच्छी दशा मिल पायेंगी। उन्होंने सरकार की विभिन्न स्कीमों बारे भी जानकारी दीं।स्वदेशी अपनाकर व रोज़गार बढ़ाकर ही देश को संपन्न बना सकते हैं।कुछ नया सोचने के लिये कई उदाहरण भी दिए।स्वदेशी जागरण मंच से डॉक्टर उदय भान, प्रोफैसर गुरुनानक खालसा कॉलेज ने बताया कि उधमिता अर्जित कार्य है-उधमिता स्वाभाविक रूप से संगठन में विद्यमान नहीं होती, वरन प्रयास द्वारा अर्जित की जाती है। प्रत्येक व्यावसायिक संगठन में उधमिता नहीं होती, वरन साहसिक निर्णयों द्वारा उधमिता को व्यवहार में लाया जाता है। इसके लिये उद्यमी को लगातार प्रयत्न करने होते हैं। संसाधनों का संयोजन तथा उपयोग-उधमिता द्वारा यत्र-तत्र बिखरे संसाधनों को संयोजित कर दक्षता पूर्वक उपयोग किया जाता है। वर्तमान समय में उत्पादन के विभिन्न साधन यथा-भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन आदि विभिन्न व्यक्तियों के पास होते हैं। उद्यमी इन संसाधनों को एकत्रित करता है तथा उनमें संयोजन कर उत्पादन प्रक्रिया आरंभ करता है।युवाओं को जल्दी कमाना सीखना होगा व आत्मनिर्भर बनना ज़रूरी है। मंच का संचालन परविंदर कौर ने किया। इस अवसर पर  डॉक्टर एम॰के॰ सहगल, डॉक्टर उदय भान, डॉक्टर अश्वनी अग्रवाल, डॉक्टर ओ॰पी॰तनेजा, डॉक्टर सी॰के॰ तनेजा, मीनाक्षी, देवकी सिंह, विक्रम वर्मा उपस्थित रहे l

AN OUTREACH ACTIVITY TO CELEBRATE AZADI KA AMRIT MAHOTSAV

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – August 25, 22 :

Prof. Anju Suri, Dean College Development Council, Panjab University, Chandigarh, in collaboration with Bharat Vikas Parishad, Chandigarh, organized an outreach academic-cum-cultural programme to mark celebrations of Azadi ka Amrit Mahotsav.

Prof. Anju Suri, DCDC and a team of Panjab University faculty including Prof. Monika Munjial, Prof.Gaurav Verma, Dr. Priyatosh Sharma and Dr. Neeraj Kumar Singh interacted with school children of Government Model High School, Sector 22, Chandigarh, and in their respective talks apprised them of what Azadi means to us today, what the role of young school children is in enjoying Azadi today, how they can contribute to preserve the Azadi and integrity of our nation and how the spirit of patriotism be kept alive in hearts of each and every Indian.

The school children on their part staged colourful cultural performances comprising of recitation of patriotic songs, poems, couplets, thus celebrating Azadi ka Amrit Mahotsav with the enthusiastic spirit.  The Memontos, refreshments and prizes were distributed amongst the students by Dean College Development Council, Panjab University, for their participation in celebrations of Azadi ka Amrit Mahotsav.

The programme ended with mutual vote of thanks for collaborative event held by DCDC, Panjab University, Chandigarh, with the support of Principal Madam Anuradha Gupta and school staff and esteemed members of Bharat Vikas Parishad, Mr. S.C. Aggarwal, Mr. Mahajan and Mr. Malhotra.