श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना उत्साह

  • बेहतरीन रूप सज्जा वाले बाल कलाकार सम्मानित

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 22 अगस्त 22 : 

संस्कार भारती, पंचकुला द्वारा सेक्टर 17, पंचकूला स्थित गौरी शंकर मंदिर के सभागार में श्री कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संतोष गर्ग, प्रांत अध्यक्ष, राष्ट्रीय कला संगम, चंडीगढ़ एवं हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा वरिष्ठ कवियत्री सम्मान से पुरस्कृत ने शिरकत की। पंचकूला की पार्षद श्रीमती रितु गोयल एवं श्रीमती अनीता शर्मा, प्राचार्या, गांधर्व संगीत महा विद्यालय, पंचकूला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी, श्रीमती पूनम गोयल, मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, एवं अनुपम अग्रवाल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

संस्कार भारती, पंचकुला द्वारा इस कार्यक्रम में बच्चे प्रतिभागियों के बीच यशोदा-श्री कृष्ण रूप सज्जा, श्रीमद्भागवत  पर प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक अंताक्षरी/प्रवचन, माखन चोरी, मटकी फोड़ (खेल), श्री कृष्ण पर आधारित भजन एवं गीतों की शानदार समूह प्रस्तुति दी गई। सभी बच्चों एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्ण तरीके से कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
 कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अत्यंत ही रोचक रहा और इसमें 300 दर्शकों की उपस्थिति रही।

‘दिल्ली में ऑपेरशन लोटस फेल’ : केजरीवाल

दरअसल दिल्ली में आबकारी नीति पर सीबीआई के चक्रव्यूह में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा बयान जारी कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी। सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए कहा है कि मेरे पास BJP का संदेश आया है – AAP तोड़कर BJP में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा BJP को जवाब ये है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन, भ्रष्टाचारियो – षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो।

सिसोदिया बोले- मेरे खिलाफ लुकआउट सर्कुलर

नयी दिल्ली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 22 अगस्त, 22 :

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, ‘दिल्ली में ऑपेरशन लोटस फेल।’ अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगया है क‍ि भाजपा दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने कहा है क‍ि CBI – ED की रेड का शराब नीति से कोई लेना देना नहीं है।  जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है।

इससे पहले गुजरात दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है। गुजरात दौरे पर आये केजरीवाल ने कहा, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारे शिक्षा मॉडल की सराहना की है।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया कि भाजपा अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाना चाहती थी, मगर यहां ऑपरेशन लोटस फेल हो गया। केजरीवाल ने आगे कहा कि CBI के छापे भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए नहीं, बल्कि सरकार गिराने के लिए डलवाए गए थे।

इससे पहले, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि आप छोड़ दो, जब छोड़ो तो उस पार्टी को तोड़ भी दो। हमारी पार्टी में आ जाओ। सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मुख्यमंत्री भी बना देंगे।

गुजरात पहुंचे सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए सियासत में नहीं आया हूं। मैं यहां स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए आया हूं। मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं।

सिसोदिया के इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा मनीष सिसोदिया को दिल्ली के डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

CBI जांच को लेकर आम आदमी पार्टी ने जाति कार्ड खेला। पार्टी ने सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वंशज बताया। इस मामले में रविवार को सबसे पहले आप के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और गुजरात के नेता इसुदान गढ़वी ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा कि महाराणा प्रताप के वंशज मनीष सिसोदिया को भाजपा झूठे आरोप में परेशान कर रही है। इसके चलते गुजरात के राजपूत युवाओं में रोष है।

कुछ दिनों में 5000 से अधिक राजपूत युवा पार्टी में शामिल होंगे। इस बात को अरविंद केजरीवाल ने भी आगे बढ़ाया। इससे पहले शनिवार को पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने भी सिसोदिया को महाराणा प्रताप का वंशज बताकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया था।

बताया जा रहा है कि इसी साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के चलते पार्टी सिसोदिया को ईमानदार और अच्छा शिक्षा मंत्री बताकर बचाव तो कर रही है, उनकी जाति के सहारे भी लाभ लेने की कोशिश कर रही है। पार्टी को उम्मीद है कि गुजरात में राजपूतों की सहानुभूति से उसे फायदा हो सकता है।

CBI ने दिल्ली सरकार को एक और झटका दिया है। अब जांच एजेंसी ने 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर प्रारंभिक जांच दर्ज की है। जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय के संदर्भ पर दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार ने बस खरीद में भ्रष्टाचार के ‘आरोपों’ का खंडन किया था और केंद्र सरकार पर सीबीआई का इस्तेमाल करके उसे ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया है। जून में पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने बसों की खरीद के सालाना रखरखाव अनुबंध में प्रक्रियागत ‘खामियां’ पाई थी और इसे खत्म करने की सिफारिश की थी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- CBI ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। सारी छापेमारी असफल हो गई। कुछ नहीं मिला। अब आपने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। यह क्या नौटंकी है? मैं दिल्ली में घूम रहा हूं। बताइए कहां आना है? सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने इस मामले की FIR और दस्तावेज ED को सौंप दिए हैं।

CBI ने रविवार को बताया कि दस्तावेजों की छंटनी चल रही है। घोटाले की FIR में शामिल 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किए। हालांकि इनमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आबकारी विभाग के तीन पूर्व अफसरों के नाम नहीं हैं। उनके खिलाफ कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर सुबह केंद्र सरकार ‘CBI-ED’ का खेल शुरू कर देती है। उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय जब आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है, केंद्र को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं।’

“Poster Presentation for Technology Showcasing” organised by Department of Anthropology

Chandigarh August 22, 2022

            Department of Anthropology in collaboration with Technology Enabling Centre, Panjab University organized “Poster Presentation for Technology Showcasing” for M.Sc. students at Department of Anthropology  today.


            The final year 41 students of M.Sc. exhibited their thesis in the form of posters on pin boards for technology showcasing. The posters were evaluated by the faculty of Department of Anthropology for different branches i.e., Social, Physical and Archaeology.

            Dr. Maninder Kaur, Chairperson, Department of Anthropology motivated the students for such great work and presentations. Dr. Praveen Goyal, Panjab University also graced the occasion.

            Prof. Manu Sharma, Coordinator, Technology Enabling Centre encouraged the students and guided the students on how to approach the industries with their work. Prof. Manu Sharma added that showcasing the thesis work in the form of poster presentation benefits the students to successfully conceive the projects and further, inspires their peers and juniors to create projects having industrial applicability.

Collaborative Plantation Drive was Undertaken by the Departments of Arts Block No. II, PU

Chandigarh August 22, 2022

A collaborative Plantation drive was undertaken by the Departments of Arts Block No. II, Panjab University, Chandigarh.  The Departments included Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Department of Education, Department of History and Department of Physical Education.  The Plantation Drive was conducted in the lawns  adjacent to Arts Block II on 22.8.2022 at 11.30 A.M.   Total number of ten saplings were jointly planted by the chairpersons, faculty, students and non-teaching staff of the above Departments.  The saplings were provided by the Horticulture department, Panjab University. A total of five dedicated malis helped in the plantation of saplings.  It may be pointed out that the saplings planted last year in a similar collaborative manner are all growing very well and adding to the greenery of the University thanks to the care of the malis.  The Chairpersons of Department of Education, Prof. Kirandeep Singh, Department of Physical Education,  Prof. Dalwinder Singh, Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Prof. Paru Bal Sidhu and Mr.  Singla, Junior Engineer, Dept. of Horticulture were present.

बहन अनु त्यागी के सम्मान में सर्व समाज मैदान में :- सलेश त्यागी गोल्डी

  • श्रीकांत त्यागी व उनके परिवार के समर्थन में हुई महापंचायत 

सुशील पंडित, डेमोक्रैटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

 उत्तर प्रदेश के नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत हुई जिसमें विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न ज़िलों से त्यागी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। इसी के तहत हरियाणा के यमुना नगर से त्यागी समाज वैलफेयर सोसायटी (रजि) के सदस्यों ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया । यमुना नगर से सोसायटी के अध्यक्ष उमेश त्यागी के नेतृत्व में लगभग 20 गाड़ियों का क़ाफ़िला नोएडा के लिए रवाना हुआ, जिसमें मुख्य रूप से जननायक जनता पार्टी से हल्का यमुना नगर से पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे पंडित सलेश त्यागी, मनोज त्यागी ,विरेंद्र त्यागी, सुबोध त्यागी, राघव त्यागी, मुकेश दत्त त्यागी , दुष्यंत त्यागी , अनिल त्यागी , सुबोध त्यागी ,अमित त्यागी, ,राघवत्यागी ,सतदेव त्यागी , दिनेश त्यागी व संजय त्यागी शामिल रहे। इस मौक़े पर सलेश त्यागी ने बताया कि श्रीकांत त्यागी और उनके परिवार के साथ जो अन्याय हुआ है, हम उसका पुरज़ोर विरोध करते हैं और इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए तन मन धन से उनके साथ खड़े हैं। उमेश त्यागी ने बताया कि महापंचायत में उमड़े जन सैलाब से यह ज़ाहिर है कि त्यागी समाज एकजुट है, और यदि भविष्य में किसी भी प्रकार का आंदोलन करना पड़ा तो हम सदैव त्यागी समाज के साथ खड़े हैं ।

सलेश त्यागी ने बोलते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जैमर लगा दिया, नेट बन्द कर दिया, मीडिया को खरीद लिया लेकिन पूरे देश ने देखा कि अपने समाज की गलत तस्वीर पेश करने के विरोध में त्यागी ब्राह्मण समाज सड़क पर उतर आया और ऐसी ऐतिहासिक महापंचायत की जिसकी कोई मिसाल नहीं है।6 लाख से ज्यादा लोग महापंचायत में आए लेकिन सभी ने इस बात का ध्यान रखा कि उनके कारण किसी को भी असुविधा न हो. शान्ति, सौजन्यता, सौहार्द और पूरी संवेदनशीलता के साथ महापंचायत हुई। इतनी जबरदस्त भीड़ लेकिन सब कुछ पूरी तरह व्यवस्थित न धक्का मुक्की, न अफरातफरी, न भगदड़, न ही किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या।

आज पूरी दुनिया ने जाना त्यागी होने का क्या मतलब है। त्यागी ने कहा कि ईश्वर का लाख लाख धन्यवाद जो उसने हमें ऐसे समाज में जन्म दिया जो अपनी सभ्यता, संस्कृति, सदाशयता और संस्कारों के लिए जाना जाता है। जलनखोर कितना भी छत पर चढ़कर चिल्ला लें, चरित्र हनन के कितने भी कुत्सित प्रयास कर लें, सत्य सूर्योदय के समान होता है जिसे छिपाना असम्भव होता है।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में आयोजित “पूर्व विद्यार्थी वृहद समागम-2022”

  • जेपी नड्‌डा ने कॉलेज के दिनों को किया याद
  • पुरानी यादें को लेकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने पहुंचे पूर्व छात्र
  • विश्व विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी अमित आर्य को किया गया सम्मानित

शिमला, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता :

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने यूनिवर्सिटी में बिताए दिनों को याद किया। रविवार को आयोजित एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि आज भी मुझे ठाकुर ढाबे की वह चाय याद है, जिसको पीकर मैं राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ा। मैं डॉक्टर तो आज तक नहीं बना, लेकिन मेरे लिए हॉस्टल में खाने बनाने वाले मेरे मैस कुक उस समय मुझे डॉक्टर बोलते थे। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने पुरानी साथियों से मिलकर भाव विभोर हो उठा हूं। माकपा नेता राकेश सिंघा और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम लेते हुए, उन्होंने कहा कि कैंपस में इन दोनों साथियों के साथ मैंने अपना राजनीतिक जीवन के एक पहलू को जिया है। हमारे राजनीतिक विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन जो स्टूडेंट लाइफ हमने जी है, वह हमें आज भी प्रेरणा दे रही है।

स्टूडेंट को दिए जीत के मंत्र

जेपी नड्डा ने कहा, “छात्र जीवन में अगर आगे बढ़ना है तो हमेशा से ईमानदारी, डेडीकेशन और पेशेंस के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। मंजिल अपने आप मिलती है, अगर आपके कदम सही दिशा में चल रहें हो। छात्रों में आपसी मनमुटाव हो सकते हैं, लेकिन सब का उद्देश्य देश को आगे ले जाने का होना चाहिए।”

हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य बोले:

एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम में किसी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य ने कहा, “हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अपने कॉलेज के समय की यादों को ताजा करते हुए अमित आर्य ने कहा कि आज जीवन में इतने बड़े मुकाम पर पहुंचाने में इस यूनिवर्सिटी का और तब के सहयोग करने वाले सभी लोगों का जीवन में बहुत बड़ा हाथ रहा है। भावुक पलों को याद करते हुए अमित आर्य ने कहा कि जीवन सकारात्मकता के साथ इसी तरह राष्ट्रवाद की ‘लो’ में आगे बढ़ता रहना चाहिए। “

उन्होंने कहा, “सफलता का सपना हर एक छात्र को देखना चाहिए और उसे पूरा करना चाहिए।” इस दौरान शिमला में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर अमित आर्य सम्मानित होने वालो में मुख्य चेहरे थे, जिन्होंने राज्य के बाहर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। अमित आर्या ने अपने छात्र राजनीति इसी विश्वविद्यालय से शुरू की और छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दायित्वों का निर्वाहन किया। इसी विश्व विद्यालय की छांव में पढ़े भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने खुद सम्मान से नवाज़े प्रतिष्ठित, प्रगतिशील और प्रखर व्यक्तित्व के धनी कई चेहरे।

समारोह के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, के साथ मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर, और उनकी कैबिनेट सहयोगी सुरेश भारद्वाज, गोबिंद सिंह ठाकुर अभिनेता अनुपम खेर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) के निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया रहे मौजूद। राजनीति, समाज सेवा, ज्यूडिशियरी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

आनंद शर्मा बोले- मेरी रगों में कांग्रेस की विचारधारा, संचालन समिति से इस्तीफा, चुनाव के लिए परामर्श में अनदेखी का आरोप

आनंद शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस की संचालन समिति की अध्यक्षता से भारी मन से इस्तीफा दिया है। मैं आजीवन कांग्रेसी हूं और अपने विश्वास पर कायम हूं। मेरे खून में दौड़ने वाली कांग्रेस की विचारधारा के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं, इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि, एक स्वाभिमानी व्यक्ति के रूप में निरंतर बहिष्कार और अपमान को देखते हुए मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

शिमला, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता : ,

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के कांग्रेस की प्रदेश चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने से पार्टी की गुटबाजी फिर जगजाहिर हो गई। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को यह बड़ा झटका है। आनंद शर्मा भले ही प्रदेश में चुनावी राजनीति से सीधे तौर पर नहीं जुड़े रहे लेकिन कई सीटों पर उनके समर्थकों का प्रभाव माना जाता है।

आनंद शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस की संचालन समिति की अध्यक्षता से भारी मन से इस्तीफा दिया है। मैं आजीवन कांग्रेसी हूं और अपने विश्वास पर कायम हूं। मेरे खून में दौड़ने वाली कांग्रेस की विचारधारा के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं, इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि, एक स्वाभिमानी व्यक्ति के रूप में निरंतर बहिष्कार और अपमान को देखते हुए मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसी साल 26 अप्रैल को आनंद शर्मा की अध्यक्षता में 10 सदसीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया था। सूत्रों की मानें तो AICC अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में शर्मा ने कहा है कि वह अपने आत्म सम्मान से समझौता नहीं कर सकते। इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने हिमाचल में हो रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस परामर्श प्रक्रिया में अनदेखी करने का आरोप जड़ा है। अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया। इसलिए उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाने से इंकार किया है। हालांकि उन्होंने सोनिया से यह जरूर कहा कि वह राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार जारी रखेंगे।

हिमाचल से संबंध रखने वाले आनंद शर्मा बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं। इसके बाद आनंद शर्मा के निरंतर भाजपा में जाने को लेकर चर्चाएं हो रही है। आनंद शर्मा के ​कुछ समय से गांधी परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं चल रहे। वह भी जी-23 गुट के नेता है।

आनंद शर्मा से पहले जी-23 गुट के ही एक अन्य नेता गुलाम नबी आजाद भी जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

AICC अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 26 अप्रैल को प्रतिभा सिंह को प्रदेशाध्यक्ष बनाने के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष और 8 अन्य कमेटियां गठित की थी। तब आनंद शर्मा को स्टीयरिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। इसमें वरिष्ठ नेता आशा कुमारी, धनीराम शांडिल, कुलदीप सिंह राठौर, विप्लप ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर, राम लाल ठाकुर, चंद्र कुमार, सुरेश चंदेल और हर्ष वर्धन चौहान को सदस्य बनाया गया।

उपचुनाव में चार-जीरो से भाजपा को पटकनी देने वाली कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को कई झटके लग रहे हैं। इससे पहले हिमाचल कांग्रेस के वर्किंग प्रैजिडेंट एवं MLA पवन काजल और कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं MLA लखविंद्र राणा भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दे चुके हैं। अब आनंद शर्मा के इस्तीफे के बाद सियासी अटकलों का बाजार फिर गर्म हो गया है।

Rashifal

राशिफल, 22 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 22 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

22 अगस्त 2022 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 अगस्त 2022 :

सेहत बढ़िया रहेगी। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 अगस्त 2022 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 अगस्त 2022 :

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 अगस्त 2022 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 अगस्त 2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्त और घर वाले आपको प्यार और सहयोग देंगे। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 अगस्त 2022 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 अगस्त 2022 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 अगस्त 2022 :

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

22 अगस्त 2022 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 अगस्त 2022 :

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 अगस्त 2022 :

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 22 अगस्त 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 22 अगस्त 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी तिथि की वृद्धि है। जो कि मंगलवार को प्रातः 06.08 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा की वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः 07.41 तक है। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

योगः वज्र रात्रि 11.39 तक, करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.58, सूर्यास्तः 06.50 बजे।