Police Files, Panchkula – 19 August, 2022
सोशल मीडिया पर लूभावनें ऑफर से रहे सावधान : डीसीपी पंचकूला
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अगस्त :
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया तकनीकी को बढावा से हर व्यकित को बैंक,पढाई, जॉब, शादी इत्यादि से काम तो आसान हो रहा है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो भोलेभाले लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य कोई लुभावना ऑफर देकर ठगी का शिकार बनाते है ऐसे में आपको साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक होनें की आवश्यकता है क्योकि आज के समय हर व्यकित सोशल मीडिया एक्टिव रहता है इसका फायदा उठाकर साइबर क्रिमनल फेसबुक, इत्यादि वेबसाइट पर चीजों को सस्ते दामों में प्रस्तुत करते है । जिससे व्यकित सस्ते दाम देकर उस पर क्लिक करते है और या फिर दिये गये नम्बर पर कॉल करते है ऐसे में किसी भी लुभावनें ऑफर के बहकावें आनें से बचें । किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा की गई कॉल पर उतर ना दें । ना ही कोई अपनी निजी जानकारी किसी अन्जाम व्यकित के साथ शेयर करें ।
क्योकि ऐसें कोई साइबर क्रिमनल अपनें आपको किसी सस्थां , बैकं इत्यादि का कर्मचारी बनकर आपसे आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी का शिकार करता है ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहें । क्योकि ऐसे में साइबर क्रिमनल आपकी अनजानें पर आपका फायदा उठाते है क्योकि जब तक आप खुद को जागरुक नही करेंगें तो आप ठगी को शिकार हो सकते है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला पंचकूला में साइबर पुलिस स्टेशन की स्थापना हो चुकी है जो आज कल कुछ मामलें ऐसे दर्ज हुए जो कि फर्जी कस्टमर केयर से संबधित है क्योकि जब कोई व्यकित किसी प्रकार का कोई आनलाईन आर्डर या किसी आर्डर को वापिस करनें , एक्सचेंज करनें या वापिस करनें हेतु या अन्य किसी प्रकारी सहायता हेतु आप सीधा गुगल पर कम्पनी का नाम लिखकर कस्टर केयर नम्बर सर्च करते है ऐसे में साइबर क्रिमनल अपनें फर्जी नम्बर को कम्पनी के नाम लिंक बनाकर रखते है जब व्यकित किसी कम्पनी , कॉलेज या किसी अन्य जानकारी संबधी कस्टमर केयर का नाम सर्च सीधा गुगल पर करता है तो सामनें मोबाइल नम्बर आते है जिससे किसी भी सामनें कस्टमर केयर नम्बर मोबाइल नम्बर पर कॉल करनें से बचें ऐसे अगर आपको किसी कम्पनी, बैंक इत्यादि का कस्टमर केयर नम्बर हेतु उस कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाईट से प्राप्त करें ।
एक मामला :- पीडिता वासी सेक्टर 6 पंचकूला नें किसी कम्पनी पर जाकर शूज ऑडर किये थे घर पर पहुँचनें पर ऐसे में शूज का नम्बर बडा आनें पर बदलनें हेतु कम्पनी का नम्बर सीधा गूगल पर सर्च किया । जिस प्राप्त मोबाइल नम्बर पर कॉल करनें से साइबर क्रिमनल नें पीडिता के मोबाइल मे एनी डेस्क के नाम की रिमोट एपलिकेशन इन्सटाल करवाकर फोन को रिमोट पर लेकर हैक करके उसके खाते से करीब 11 बैंक ट्रांजेक्शन करके धोखाधडी की है जिस बारें साइबर पुलिस स्टेशन में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया ।
दुसरा मामला :- पीडित वासी सेक्टर 9 पंचकूला थाना साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें के कोरियर एजेन्सी का कस्टमर केयर नम्बर सर्च करनें हेतु सीधा गुगल पर सर्च किया । जिस नम्बर पर कॉल करनें पर साइबर क्रिमनल नें कोरियर की सर्विस देने हेतु लिंक भेजकर पीडित के साथ पैसो की ठगी गई है जिस बारें थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।
तीसरा मामला :- पीडिता वासी सेक्टर 20 पंचकूला थाना साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि फास्ट टैग का बैलेंस चैक करनें हेतु सीधा गुगल से ऑनलाइन फास्ट टैग कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया था । सर्च करनें पर प्राप्त नम्बर कर कॉल करके कहा बैलेंस चैक करने हेतु लिंक भेज कर पैसो की ठगी की गई है । जिस बारें जिस बारें थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 नम्बर कॉल जरुर करें क्योकि इस राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करनें पर आपके साथ हुई ठगी में गये पैसो पर रुक जाते है और कुछ औपचारिकता पुरी होनें पर पैसे वापिस आ जाते है इसके अलावा आप साइबर धोखाधडी से सबंध में www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके अलावा साइबर थाना व साइबर हेल्प डेस्क से जाकर मदद ले सकतें है ।
लडाई-झगडा मारपिटाई मामलें में 3 काबू
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमन कुमार पुभ मचीपाल , अभिषेक पुत्र सुरेन्द्र पाल, राहूल पुत्र राजेश कुमार वासीयान इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । .
जानकारी के मुताबिक वीरपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा दिनांक 15 अगस्त 2022 को शाम करीब 9.00 बजे लेबर चौक टावर के पास खडा था जो उसी समय अमन, अभिषेक,राहूल इत्यादि 4-5 लडके आए और शिकायतकर्ता के बेटे साथ मारपिटाई करनें लग गये जिनके हाथों में तलवार, चाकू इत्यादि हथियार थें । फिर उन्होनें जाते -2 जान से मारनें की धमकी दी । जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
नशीला पदार्थ गांजा तस्कर को लिया रिमाडं पर
कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में एएसआई अरविन्द कुमार के द्वारा नशीला पदार्थ 1 किलो 600 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ राज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18 अगस्त 2022 को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 16 में मौजूद जो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित गांजा तस्करी का काम करता है है जिस बारे सूचना प्राप्त करके उपरोक्त आरोपी राजू उर्फ राजकुमार के उसके घर से नशीला पदार्थ 1 किलो 600 गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।