Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 19 August, 2022

सोशल मीडिया पर लूभावनें ऑफर से रहे सावधान : डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अगस्त :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया तकनीकी को बढावा से हर व्यकित को बैंक,पढाई, जॉब, शादी इत्यादि से काम तो आसान हो रहा है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो भोलेभाले लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य कोई लुभावना ऑफर देकर ठगी का शिकार बनाते है ऐसे में आपको साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक होनें की आवश्यकता है क्योकि आज के समय हर व्यकित सोशल मीडिया एक्टिव रहता है इसका फायदा उठाकर साइबर क्रिमनल फेसबुक, इत्यादि वेबसाइट पर चीजों को सस्ते दामों में प्रस्तुत करते है । जिससे व्यकित सस्ते दाम देकर उस पर क्लिक करते है और या फिर दिये गये नम्बर पर कॉल करते है ऐसे में किसी भी लुभावनें ऑफर के बहकावें आनें से बचें । किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा की गई कॉल पर उतर ना दें । ना ही कोई अपनी निजी जानकारी किसी अन्जाम व्यकित के साथ शेयर करें ।

क्योकि ऐसें कोई साइबर क्रिमनल अपनें आपको किसी सस्थां , बैकं इत्यादि का कर्मचारी बनकर आपसे आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी का शिकार करता है ऐसे व्यक्तियो से सावधान रहें । क्योकि ऐसे में साइबर क्रिमनल आपकी अनजानें पर आपका फायदा उठाते है क्योकि जब तक आप खुद को जागरुक नही करेंगें तो आप ठगी को शिकार हो सकते है ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि जिला पंचकूला में साइबर पुलिस स्टेशन की स्थापना हो चुकी है जो आज कल कुछ मामलें ऐसे दर्ज हुए जो कि फर्जी कस्टमर केयर से संबधित है क्योकि जब कोई व्यकित किसी प्रकार का कोई आनलाईन आर्डर या किसी आर्डर को वापिस करनें , एक्सचेंज करनें या वापिस करनें हेतु या अन्य किसी प्रकारी सहायता हेतु आप सीधा गुगल पर कम्पनी का नाम लिखकर कस्टर केयर नम्बर सर्च करते है ऐसे में साइबर क्रिमनल अपनें फर्जी नम्बर को कम्पनी के नाम लिंक बनाकर रखते है जब व्यकित किसी कम्पनी , कॉलेज या किसी अन्य जानकारी संबधी कस्टमर केयर का नाम सर्च सीधा गुगल पर करता है तो सामनें मोबाइल नम्बर आते है जिससे किसी भी सामनें कस्टमर केयर नम्बर मोबाइल नम्बर पर कॉल करनें से बचें ऐसे अगर आपको किसी कम्पनी, बैंक इत्यादि का कस्टमर केयर नम्बर हेतु उस कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाईट से प्राप्त करें ।

एक मामला :- पीडिता वासी सेक्टर 6 पंचकूला नें किसी कम्पनी पर जाकर शूज ऑडर किये थे घर पर पहुँचनें पर ऐसे में शूज का नम्बर बडा आनें पर बदलनें हेतु कम्पनी का नम्बर सीधा गूगल पर सर्च किया । जिस प्राप्त मोबाइल नम्बर पर कॉल करनें से साइबर क्रिमनल नें पीडिता के मोबाइल मे एनी डेस्क के नाम की रिमोट एपलिकेशन इन्सटाल करवाकर फोन को रिमोट पर लेकर हैक करके  उसके खाते से करीब 11 बैंक ट्रांजेक्शन करके धोखाधडी की है जिस बारें साइबर पुलिस स्टेशन में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया ।

दुसरा मामला :- पीडित वासी सेक्टर 9 पंचकूला थाना साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें के कोरियर एजेन्सी का कस्टमर केयर नम्बर सर्च करनें हेतु सीधा गुगल पर सर्च  किया । जिस नम्बर पर कॉल करनें पर साइबर क्रिमनल नें कोरियर की सर्विस देने हेतु लिंक भेजकर पीडित के साथ पैसो की ठगी गई है जिस बारें थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।

तीसरा मामला :- पीडिता वासी सेक्टर 20 पंचकूला थाना साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि फास्ट टैग का बैलेंस चैक करनें हेतु सीधा गुगल से ऑनलाइन फास्ट टैग कस्टमर केयर  नम्बर सर्च किया था । सर्च करनें पर प्राप्त नम्बर कर कॉल करके कहा बैलेंस चैक करने हेतु लिंक भेज कर पैसो की ठगी की गई है । जिस बारें जिस बारें थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।

पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की साइबर धोखाधडी होनें पर तुरन्त 1930 नम्बर कॉल जरुर करें क्योकि इस राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करनें पर आपके साथ हुई ठगी में गये पैसो पर रुक जाते है और कुछ औपचारिकता पुरी होनें पर पैसे वापिस आ जाते है इसके अलावा आप साइबर धोखाधडी से सबंध में www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके अलावा साइबर थाना व साइबर हेल्प डेस्क से जाकर मदद ले सकतें है ।

लडाई-झगडा मारपिटाई मामलें में 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव द्वारा लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अमन कुमार पुभ मचीपाल , अभिषेक पुत्र सुरेन्द्र पाल, राहूल पुत्र राजेश कुमार वासीयान इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । .

जानकारी के मुताबिक वीरपाल वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटा दिनांक 15 अगस्त 2022 को शाम करीब 9.00 बजे लेबर चौक टावर के पास खडा था जो उसी समय अमन, अभिषेक,राहूल इत्यादि 4-5 लडके आए और शिकायतकर्ता के बेटे साथ मारपिटाई करनें लग गये जिनके हाथों में तलवार, चाकू इत्यादि हथियार थें । फिर उन्होनें जाते -2 जान से मारनें की धमकी दी । जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

नशीला पदार्थ गांजा तस्कर को लिया रिमाडं पर

कोरल ‘पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 19 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 एएसआई नरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में एएसआई अरविन्द कुमार के द्वारा नशीला पदार्थ 1 किलो 600 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू उर्फ राज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18 अगस्त 2022 को पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 16 में मौजूद जो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त व्यकित गांजा तस्करी का काम करता है है जिस बारे सूचना प्राप्त करके उपरोक्त आरोपी राजू उर्फ राजकुमार के उसके घर से नशीला पदार्थ 1 किलो 600 गांजा बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने आज हिन्दू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार जन्माष्टमी के दिन लक्ष्मीनारायण मंदिर सेक्टर 6 में माथा टेका

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा  जन्माष्टमी का त्योहार एक ऐसा उत्सव है जो हिंदू भक्तों के घरों, मंदिरों के अलावा जेलों में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है. भाद्र पद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में कारागार में ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ. कथा के अनुसार उनके जन्म लेते ही जेल की कोठरी में प्रकाश फैल गया और सबकुछ वैसा घटित हुआ जैसा भगवान चाहते थे. भगवान कृष्ण का जन्म जेल में ही हुआ था इसलिए आज भी जेलों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर विशेष झाकियां सजाई जाती हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. जेल के पुलिसकर्मी ही नहीं कैदी भी इसकी तैयारियां पूरे उत्साह के साथ करते हैं.

भाई चन्द्रमोहन ने कहा धार्मिक मान्यता के अनुसार कृष्ण भगवान विष्णु के आठवें अवतार थे. कृष्ण का जन्म मथुरा की जेल में हुआ था. इसके पीछे की कहानी भी बेहद प्रचलित है. जिसके अनुसार द्वापर युग में मथुरा का राजा उग्रसेन था. उग्रसेन का पुत्र कंस बेहद महात्वकांक्षी और क्रूर था. उसने अपने पिता को बंदी बना कर जेल में डाल दिया और खुद सिंहासन पर बैठ गया. कंस की बहन थी देवकी. देवकी से वह बेहद प्यार करता था. यही कारण है देवकी के विवाह के पश्चात कंस खुद रथ का सारथी बन अपनी बहन को उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था. रास्ते में अचानक एक भविष्यवाणी हुई जिसके अनुसार देवकी का आठवां पुत्र कंस का काल था. भविष्यवाणी सुनकर कंस क्रोधित हो गया और देवकी व वासुदेव को मथुरा की जेल में डाल दिया.

मथुरा की जेल में हुआ था भगवान कृष्ण का जन्म

भाई चन्द्रमोहन ने बताया जेल में ही देवकी ने अपनी आठ संतानों को जन्म दिया जिसमें आठवें संतान के रूप में कृष्ण का जन्म जेल में हुआ. कृष्ण से पहले जन्में देवकी के सभी 6 संतानों का कंस ने जन्म के साथ ही वध कर दिया लेकिन जब कृष्ण का जन्म देवकी-वासुदेव के आठवें पुत्र के रूप में हुआ तब इससे पहले की कंस नवजात की हत्या करता वासुदेव ने उसे गोकुल में यशोदा और नंद के पास पहुंचा दिया. चूंकि भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा की जेल में हुआ था इसलिए प्रत्येक साल जेलों में भी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पूरी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. जेलों में कई दिनों पहले से ही जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां शुरू हो जाती हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था इस कारण ज्यादातर लोग जन्माष्टमी 18 अगस्त को मना रहे हैं

जन्म अष्टमी के पावन त्योहार पर पचकुलां के मेयर कुलभुषन गोयल जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी व पंजाबी बिरादरी से विजय धीर जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप गर्ग जी,अबय जी (बठीडा) व शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के घर CBI का छापा, भाजपा का दावा की सीसोदिया जल्द जाएँगे जेल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच और रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। टीम 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। सीबीआई छापेमारी की जानकारी खुद सिसोदिया ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया। 

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा, एक साथ 20 जगहों पर जारी है रेड; डिप्टी सीएम बोले- हम कट्टर ईमानदार
“सीबीआई आई है, उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर.1 नहीं बन पाया।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्ली आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। तलाशी के बाद सीबीआई प्राथमिकी दर्ज करेगी. करीब 1 दर्जन से अधिक ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की यह छापामार कार्रवाई चल रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, “सीबीआई आई है, उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर.1 नहीं बन पाया।”

मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता। ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।”

सिसोदिया के घर सीबीआई छापेमारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को रोकने के लिए यह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे ये रोकना चाहते हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ्तारी। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया। इसीलिए भारत पीछे रह गया। दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।’

सीएम ने आगे कहा, ‘जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी। CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जांच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा’ बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई आबकारी नीति को लेकर सिसोदिया के खिलाफ जांच की सिफारिश की थी।

  1. सिसोदिया ने लिखा- CBI आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है।
  2. हम CBI का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग करेंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके। अभी तक मुझ पर कई केस किए, लेकिन कुछ निकला नहीं। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता।
  3. ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के काम से परेशान हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य के काम रोके जा सकें। हम दोनों पर आरोप झूठे हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।

राशिफल, 19 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 19 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

19 अगस्त 2022 :

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 अगस्त 2022 :

अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 अगस्त 2022 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 अगस्त 2022 :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 अगस्त 2022 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 अगस्त 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 अगस्त 2022 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 अगस्त 2022 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 अगस्त 2022 :

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ बिताया गया वक़्त आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 अगस्त 2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 अगस्त 2022 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 अगस्त 2022 :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 19 अगस्त 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 19 अगस्त 22 :

नोटः आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत (वैष्णव) चन्द्रोय रात्रि 23.42 (मथुरा) एवं दूर्वाष्टमी व्रत है।

दूर्वाष्टमी व्रत : सनातन धर्म पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। इस समय सावन माह चल रहा है और इस महीने की अष्टमी तिथि 05 अगस्त 2022 को है। हिंदू धर्म में दुर्गाष्टमी का बहुत ही ज्यादा महत्व है। नवरात्रि के अलावा हर माह की दुर्गाष्टमी खास होती है। दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखा जाता है और मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ जो कोई भी व्यक्ति मां दुर्गा की उपासना करता है देवी मां दुर्गा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। साथ ही इस दिन पूजा से जीवन में चल रही किसी भी तरह की समस्या का समाधान निकल जाता है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत (वैष्णव) : भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त 2022 गुरुवार की रात 9 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो रही है।  अष्टमी तिथि की समाप्ति 19 अगस्त 2022 शुक्रवार की रात 10 बजकर 50 पर होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था इस कारण ज्यादातर लोग जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाएंगे।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः अष्टमी रात्रि काल 11.00 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः कृतिका रात्रि 01.53 तक है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 योगः ध्रुव रात्रि 08.59 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, सूर्यास्तः 06.53 बजे।