सोनाली फोगाट से मिलने पहुंचे कुलदीप बिश्रोई, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, आदमपुर – 18 अगस्त, 22 :

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर हलका में भाजपा नेताओं को अपने साथ लाने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के तहत आज कुलदीप बिश्रोई आज अपने साथियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं आदमपुर हलका से प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोनाली फोगाट के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सोनाली फोगाट ने बताया कि कुलदीप बिश्रोई करीब दो घंटे तक उनके फार्म हाउस पर रहे और कई मुद्दों पर चर्चा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, इसलिए हमें मिलकर आदमपुर हलका में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है। सोनाली फोगाट ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के साथ उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने हलका सहित राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

उल्लेखनीय है कि सोनाली फोगाट 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद लगातार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और आदमपुर हलका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका काफी बेहतर तालमेल है। इसके अलावा हलका में उन्होंने अपनी एक पकड़ बनाई है, जिसके चलते आज वो आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं।

रायगढ़ में नाव से एके-47 बरामद, फडणवीस बोले- बोट ऑस्ट्रलियाई नागरिक की, हाईटाइड से यहां पहुंची

श्रीवर्धन (रायगढ़) विधायक, अदिति तटकरे ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली कुछ नावें मिली है। जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें। मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि मामले पर सरकार गंभीरता से नजर बनाए हुए है। गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर तट पर गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब समुद्र में एक संदिग्ध बोट मिली।बोट से तीन AK-47 और बुलेट्स बरामद किए गए। हरिहरेश्वर तट से करीब 32 किलोमीटर दूर भारदखोल में एक लाइफ बोट भी मिली, जिसके बाद आतंकी साजिश की आशंका जताई गई। पुलिस ने बोट को रस्सी के सहारे किनारे खींचा।

'टेरर एंगल नहीं, पुलिस अलर्ट', रायगढ़ में ऑस्ट्रेलिया महिला के नाव में मिली तीन AK- 47 पर बोले डिप्टी सीएम फडणवीस
  • विधानसभा में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संदिग्ध नाव को लेकर जानकारी दी
  • देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि बोट की मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है
  • कोस्टगार्ड के सूत्रों से पता चला है कि रायगढ़ में मिली बोट एक ‘डिस्ट्रेस बोट’ है

मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 18 अगस्त, 2022 :

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर तट के पास संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मुंबई को हाई अलर्ट किया गया है. वहीं विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, “रायगढ़ जिले के समुद्री तट पर एक बोट पाई गई है,  जिसमें तीन एके-47 और उसके साथ उसका अमिनेशन व बोट के कुछ कागजात पाए गए हैं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत महाराष्ट्र पुलिस ने और एटीएस ने सभी जगह नाकाबंदी कर तफ्तीश शुरू कर दी। हम लोगों ने तुरंत भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ संपर्क किया और उन्होंने भी इसकी तफ्तीश शुरू की है।”

साथ ही उन्होंने यह भी बताया, “जांच के दौरान पाया गया कि बोटका नाम लेडी हाल है. इस बोट की  मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है। उस महिला के पति इस बोट के कप्तान हैं और यह बोट मस्कट से यूरोप की तरफ जा रही थी और 26 जून को इस बोट का इंजन खराब हो गया और बोट पर जो लोग सवार थे उन्होंने कोरियन नेवी को मदद के लिए कॉल दिया। दरअसल, कोरियन नेवी की बोट आसपास ही थी। इसके बाद कोरियन नेवी ने इन सभी लोगों को उस बोट से सुरक्षित निकाला और ओमान को सुपुर्द कर दिया। उस समय हाइटाइड होने के कारण इस बोर्ड को स्पोर्ट्स स्टोर इन नहीं किया जा सका।”

फडणवीस ने कहा- यह बोट मस्कट से यूरोप जा रही थी। 26 जून 2022 को इस बोट का इंजन खराब हुआ और इस मौजूद लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया। कोरियन नेवी की शिप ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था। रेस्क्यू करने के बाद इन लोगों को ओमान के हवाले कर दिया गया था।

हाई टाइड की वजह से रायगढ़ तट पर पहुंची बोट फडणवीस ने बताया कि हाई टाइड होने के कारण इस बोट की टोइंग नहीं की जा सकी और यह तैरते हुए श्रीवर्धन के समुद्री तट पर पहुंच गई। इंडियन कोस्ट गार्ड ने इसकी पुष्टि की है। हमने अभी तक सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा है। नाकाबंदी भी जारी है। हम सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। क्योंकि फेस्टिवल सीजन है कोई भी रिस्क नहीं लिया जा सकता।

टेरर एंगल के सवाल पर फडणवीस ने कहा- प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी तक हमें कोई टेरर एंगल नजर नहीं आया है, लेकिन जांच के बाद ही सबकुछ साफ हो सकेगा।

इसी बॉक्स में हथियार रखे हुए थे। बॉक्स पर अंग्रेजी में नेप्च्यून मरीटाइम सिक्योरिटी लिखा हुआ है। यह कंपनी ब्रिटेन की बताई जा रही है।
इसी बॉक्स में हथियार रखे हुए थे। बॉक्स पर अंग्रेजी में नेप्च्यून मरीटाइम सिक्योरिटी लिखा हुआ है। यह कंपनी ब्रिटेन की बताई जा रही है।

कोस्ट गार्ड के कमांडर जनरल परमेश शिवमणी ने कहा- 26 जून को इस बोट से हमें कॉल किया गया था। तब वो मुश्किल में थे और उन्होंने मदद मांगी थी। ओमान की खाड़ी में इस बोट पर मौजूद चार लोगों का रेस्क्यू किया गया था। बोट ब्रिटेन जा रही थी और इस पर ब्रिटेन का झंडा भी लगा था। बाद में यह हरिहरेश्वर चली गई।

इस पर तीन AK-47 के अलावा कुछ छोटे हथियार भी थे। बोट के मालिक से बातचीत की गई है। दुबई की एक सिक्योरिटी एजेंसी ने भी हमें फोन पर बताया कि इस सीरीज के हथियार उनके हैं और यह गायब हैं। इस एजेंसी ने साफ कर दिया है कि यह हथियार बोट पर मौजूद क्रू मेंबर्स की हिफाजत के लिए रखे गए थे।

पुलिस ने इस घटना के पीछे आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पूरे रायगढ़ जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही समुद्र किनारे के सभी इलाकों की नाकेबंदी कर दी गई है। मौके पर एंटी टेरर स्क्वॉड ( ATS) भी पहुंच गई है। ATS चीफ विनीत अग्रवाल ने कहा कि ये आतंकी साजिश भी हो सकती है। बोट दूसरे देश की है या नहीं और इसका मकसद क्या था, हम इसकी भी जांच करेंगे।

रायगढ़ के तट पर पहले भी संदिग्ध गतिविधियां होती रहीं हैं। कहा जाता है कि 1993 ब्लास्ट से पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के निर्देश पर यहीं के शेखाडी तट पर ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए RDX उतारे गए थे। 26/11 में कसाब समेत 10 आतंकी भी रायगढ़ के समुद्र को क्रॉस करके मुंबई पहुंचे थे। यह भी थ्योरी सामने आई थी कि कसाब और उसकी टीम ने यहीं अपनी एक नाव बदली थी।

करीब 13 साल पहले यानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने ताज होटल समेत मुंबई के कई जगहों पर कत्लेआम मचाया था। इसमें 300 से ज्यादा लोग मारे गए थे। तब लश्कर-ए-तैय्यबा के 10 पाकिस्तानी आतंकी समुद्र के रास्ते ही यहां आए थे। इनमें से 9 मारे गए थे, जबकि सिर्फ अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था। 21 नवंबर 2012 को कसाब को फांसी पर लटका दिया गया था।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 August, 2022

The 3rd edition of joint Indo- Vietnam exercise witnessed a demonstration of Humanitarian Assistance & disaster relief operations on 18 Aug 2022 at Kaushalya Dam (Pinjore)

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula – 18 Augus, 20022 :

The 3rd edition of joint Indo- Vietnam exercise witnessed a demonstration of Humanitarian Assistance & disaster relief operations on 18 Aug 2022 at Kaushalya Dam (Pinjore).

The exercise was a multi-agency effort wherein troops from 16 Engineer Bridge Regt (PMS), Panchkula police, 7th Battalion of NDRF, Fire services and medical department demonstrated their capabilities in undertaking relief operations in Earthquake, Industrial disaster & Flood Scenario.The humanitarian Assistance & Disaster relief operation demonstration was aimed to showcase India’s capacity to undertake rescue & relief operation during Natural and manmade disasters using indigenous solutions.

स्कूल बच्ची के साथ मारपिटाई करनें वालें टीचर  गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज पीएसआई तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा स्कूल की बच्ची के साथ मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविन्द्र कुमार वासीयान बलियान जिला भिवानी हाल सेक्टर 26 पंचकूला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 02 पंचकूला में दिनांक 09.08.2022 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी पहली कक्षा में पढती है जिसको उसके प्राईमरी स्कूल टीचर नें दिनांक 05.08.2022 को बिना किसी बात के मारपिटाई की है जिस बारें पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 323 भा.द.स. तथा किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम, 2015 के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

4 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में एसआई मलकीत सिंह द्वारा नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अमरेश कुमार पुत्र जय कुमार यादव वासी गांव रामपुर जिला मध्यपुरा बिहार हाल किरायेदार गाँव टँगरा कालका को नशीला पदार्थ 4 किलो 134 ग्राम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 अगस्त 2022 को थाना कालका की टीम नें गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी अमरेश कुमार पुत्र जय कुमार यादव को गाँव पपलोहा के पास से नशीला पदार्थ 4 किलो 134 ग्रांम गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लूट की वारदात का अतिंम मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निरिक्षक सतबीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजेश कुमार के द्वारा लूट की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निर्मल सिंह उर्फ निर्मल राणा उर्फ बाबू पुत्र देवी दयाल वासी गाँव लांडा साहा अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 11.01.2021 को शिकायतकर्ता अनिल पुत्र जयपाल गाँव रत्तेवाली नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि वह इको सर्विस स्टेशन खगेंसरा में नौकरी करता है शिकायतकर्ता व उस पेट्रोल पंप का मैनेजर गुरनाम पिछले दो दिन का कैश इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया अलीपुर आंध्रा बैंक में पैसा जमा करवानें के लिए जा रहे थें । कुछ दूरी पर तीन मोटरसाईकिल सवार 7-8 लडको नें शिकायतकर्ता व मैनेजर को रास्ते में रोक लिया । जिन्होनें शिकायतकर्ता को मैनेजर को डण्डो पाईपो के साथ मारपिटाई की और उन लडको नें शिकायतकर्ता से  पैसो से भरा बैग छिन्नें का प्रयास किया परन्तु वह रुकें नही जो अलीपुर बैक में जाकर घुस गये  । जो कैश करीब 460800/- रुपये था जिसको तुरन्त बैंक में जमा करवा दिया । जिस शिकायत पर ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 398 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में करते हुए उपरोक्त मामलें पहले 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिस मामलें में अतिंम मुख्य आरोपी को कल दिनांक 17 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । उपरोक्त मामलें में कुल 09 आरोपियान को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • आरोपी के खिलाफ राजस्थान, पजांब राज्य में नशा तस्करी के करीब 6 मामलें दर्ज है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिहं व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 17 अगस्त 2022 को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बुटा सिंह पुत्र गुरचरण सिंह उर्फ गुरबच्चन सिंह वासी गांव डोलेवाल कोट जिला मोगा पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 08.10.2017 को शिकायतकर्ता अनुप कुमार वासी मरौना रामपुर जिला सीतापुर उतर प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह इनोवा गाडी चलाता है और दिनांक 08.10.2017 को वह किराये पर करके यात्री को दिनांक 04.10.2017 को शिमला के लिए निकला था और दिनांक 08.10.2017 को के.सी. क्रास होटल सेक्टर 05 में ठहरे हुए थें  । जब वह अपनी गाडी इनोवा के पास मौजूद था तभी वहा पर दो लडके आए जिन्होनें पानी की बोतल लेनें के बहानें शिकायतकर्ता को गाडी में अवैध देसी कट्टा की नोक गाडी लेकर भाग गये गाडी में शिकायतकर्ता के पर्स जिसमें 6000 रुपये व अन्य कागजात समान मोजूद था औऱ रास्ते में कुछ दूरी पर शिकायतकर्ता को रस्सी के साथ बांध कर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर आरोपियों के खिलाफ धारा  392,397,365,201,120-बी भा.द.स एंव आर्मज एक्ट अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । जो उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी वर्ष 2017 से फरार चल रहा था । जिसके आरोपी को माननीय अदालत नें 13.06.2022 को पी.ओ घोषित किया गया था । जिस आरोपी को गिरफ्तार करनें के लिए पंचकूला पुलिस नें 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया । जिस आऱोपी के खिलाफ पजांब तथा राजस्थान में नशा तस्करी के करीब 06 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 17 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से अन्य वारदातों औऱ मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

पुलिस नें अवैध गतिविधियो में शामिल 11 आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध गतिविधियो पर सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें तथा सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें के मामलों में शामिल 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । जुआ खेलनें वालें 07 आरोपियो की पहचान साहिल मित्तल पुत्र श्याम लाल वासी रामपुर सियूडी पिन्जोर, राज छाबरा पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, साबिर मौहम्मद पुत्र मोमदीन वासी भीमा देवी कालौनी पिन्जोर, नफिश पुत्र मौ. अनिस वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, तरुण कुमार पुत्र धर्मावीर वासी कबीर पंती मौहल्ला पिन्जोर , अमर पुत्र पन्ना वासी पिन्जोर, करण पुत्र मदन लाल वासी पिन्जोर तथा सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करनें वाले 04 आरोपी विशाल पुत्र ओंकार वासी कोटिया कलां हिमाचल देश, पकंज कुमार पुत्र बलबीर सिंह वासी गाँव सन्हाल जिला ऊना हिमाचल प्रदेश हाल सेक्टर 11 पंचकूला, विक्रम शर्मा पुत्र महेन्द्र नाथ शर्मा वासी सेक्टर 21-बी चण्डीगढ तथा गौरव प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह वासी डीएलएफ पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये 07 जुआरियो के पास से 6500 रुपयो की जुआ राशि बरामद करके थाना पिन्जोर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और तथा सार्वजनिक स्थान हंगामा करनें वालों के खिलाफ धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की गई ।

हनुमंत धाम में जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ कार्यक्रम आयोजित

  • 25 बच्चों ने मिलकर 25 फुट ऊंची बंधी दूध, दही, मक्खन की हांडी को फोड़ कर अनोखे अंदाज में मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
  • राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चे मंदिर प्रांगण में झूला लेते मनमोहक अंदाज़ में नज़र आए

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, –  18 अगस्त 2022: 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सेक्टर 40 स्थित श्री हनुमंत धाम में महिला सुंदरकांड सभा की प्रधान नीना तिवाडी के नेतृत्व में एक अनोखे अंदाज के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाया गया।



इस अवसर हांडी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों और कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के बच्चों ने बढ़ चढ़  कर भाग लिया। 25 फुट ऊंची डोर से बंधी दूध, दही, मक्खन की हांडी (मटकी जो कि गोटे किनारी, सितारे के साथ सुशोभित थी, को बच्चों ने एक दूसरे के कंधे पर चढ़ कर फोड़ दिया। यह दृश्य बहुत ही रोमांचकारी और उत्साहवर्धक था जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता अंत तक लगा रहा और उनकी टक टकी हांडी तोड़ने वाले पर लगी रही।



हांडी के टूटते ही पूरा मंदिर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के रसमयी जयकारो से गूँजमयी हो उठा। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को भगवान के जन्मदिन पर बधाई दी। सभा के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के सुंदर सुंदर भजन गाए और खूब नृत्य किया। इस अवसर पर श्री  हनुमंत  धाम को लाइट से खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। लड्डू गोपाल का आकर्षित व मनमोहक श्रृंगार कर उन्हें वस्त्र आभूषण से सजाया गया था। इस अवसर पर सभा के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के सुंदर सुंदर भजन गए और खूब नृत्य किया। इतना ही नही इस अवसर पर राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चे मंदिर प्रांगण में झूला लेते मनमोहक अंदाज़ में नज़र आए।



इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी ने कहा कि यह दिन बहुत ही पवित्र होता है इसलिए इस दिन को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। कार्यक्रम में सभा की पाल शर्मा, प्रेमलता, उषा सिंगल, कुमुद तिवाड़ी, अल्का जोशी, दीप्ति भारद्वाज, सुनीता आनंद, गायत्री देवी, सरला विशेष रूप से उपस्थित थे।

बचपन प्ले स्कूल जीरकपुर मे जन्माष्ठमी महोत्सव मनाया गया 

मोहाली संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 18 अगस्त, 2022 :

बचपन प्ले स्कूल जीरकपुर मे जन्माष्ठमी महोत्सव बड़े हर्सौलास से  मनाया गया।

बच्चों को लिटिल कन्हैया और राधा के रूप में कपड़े पहनाये गये। इस अवसर को अनुग्रह करने के लिए भी कई नृत्य आयोजित किए गए थे। पूरे स्कूल को फूलों से सजाया गया था। केक कटिंग सेरेमनी और हांडी समारोह के साथ प्रोग्राम  सम्पन हुआ।

निदेशक सुश्री मुक्ता शर्मा ने सभी छात्रों को मिठाई वितरित की। और जन्माष्टमी की बधाई भी दी।

किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (HP) तक के सौर ऊर्जा पम्प पार मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक

  • सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ते कदम
  • सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा किसानों को 3 से 10 हॉर्स पावर (एचपी) तक के सौर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर देगा। इस योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लाभार्थियों को सौर ऊर्जा पम्प दिए जाएंगे। जो किसान सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है वह सरल हरियाणा पर 23 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा द्वितीय चरण में 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी व 10 एचपी के पूरे हरियाणा में लगभग 20 हजार सौर ऊर्जा पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे। सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगे जो किसान सूक्ष्म सिंचाई जैसे टपका सिंचाई या फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हो और अपने खेत में जमीनी पाईप लाइन दबाकर सिंचाई करते हो। किसान जिस प्रकार का सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम लगवाना चाहता है, उन सभी संबंधित कंपनियों की सूची ऑनलाइन आवेदन में दर्शाई जाएगी, जिसमें किसान जिस कंपनी से सिस्टम लगवाना चाहता है, उस कंपनी का चयन ऑनलाइन आवेदन के समय ही करना होगा।
उन्होंने बताया कि किसान को केवल 25 प्रतिशत हिस्सा जैसे 3 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 45075 रूपए, 5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 91894 रूपए, 10 एचपी मोनो ब्लाक डीसी के लिए 115507 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 46658 रूपए, 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 45378 रूपए, 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 64724 रूपए,  एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 64581 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के लिए 92007 रूपए, 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी के लिए 92462 रूपए तथा 10 एचपी सबमर्सिबल एसी और डीसी के लिए 113515 रूपए जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि इस बार किसानों को अपना लाभार्थी हिस्सा केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जमा करवाना होगा। ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in  पर ही किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय परिवार पहचान पत्र जिसमें मोबाईल लिंक होना चाहिए, कृषि भूमि की जमाबंदी या फर्द तथा घोषणा पत्र प्रार्थी के पास अवश्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी संपर्क किया जा सकता है।

फसल अवशेष प्रबंधन के लिये एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

फसल अवशेष के जलने पर खेत में होने वाले नुकसान के बारें में किया गया जागरूक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

जिला पंचकूला के खंड रायपुररानी के सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल द्वारा गाँव खेड़ी में  एक दिवसीय ‘‘किसान जागरूकता कैम्प” का आयोजन किया गया है। इस कार्याक्रम में जिलें के किसानों को फसल अवशेषो को न जलाने एवं उसके उचित प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई।

श्री ओमप्रकाश महिवाल ने किसानों को बताया  कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्र व्यक्तिगत श्रैणी में 50 प्रतिशत तथा कस्टम हयरिंग सेन्टर के तहत 80 प्रतिशत अनुदान पर उपल्बध करवाए जा रहे है। इस कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा फसल अवशेष के जलने पर खेत में होने वाले नुकसान के बारें में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में जिलें के विभिन्न गांवो के किसानों ने भाग लिया एवं फसल अवशेषो की गांठे बनाकर किसानों की आय बढाने के बारें में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला से सहायक भूमि सरक्षण अधिकारी श्री राहुल भरकोदीया ने किसानों को मृदा सैम्पल एवं फसल अवशेष के जलने पर मृदा को होने वाले दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक किया। उप-मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर श्री बलबीर सिंह ने किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला के समन्वयक श्री गुरनाम सिंह ने किसानों को मृदा की उवर्रक शक्ति बढाने के बारें में जागरूक किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया शुभारंभ

  • चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे भाग
  • गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल में योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिये जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ द्वारा समय समय पर अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी ना केवल देश व प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। हाल ही में संपन्न हुये काॅमन वैल्थ गेम्स का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गये कुल मैडलो में एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किये है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की नई खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि हरियाणा एक स्पोट्र्स हब के रूप में उभरा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ साथ खेल युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं और खेलों में भाग लेने के लिये युवाओं में होड़ लगी हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये नई-नई स्पोटर्स एकैडमी खुल रही हैं। गुप्ता ने पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनायें देते है।

इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।  

इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपप्रधान श्री अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंद्र महाजन, पैट्रर्न विनोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गर्ग, उपाध्यक्ष पीडी वर्मा तथा डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बरवाला मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोचिंज व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Chandigarh-Police-

Police Files, Chandigarh – 18 August, 2022

Chandigarh Correspondent, Demokretic Front – 18 August, 2022 :

Six arrested for consuming liquor at public place in separate cases

Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 794, Sector-25 Chandigarh (age-32 years) while he was consuming liquor at a public place & creating nuisance i.e. rally Ground Sector-25, Chandigarh on 17.08.2022. A case FIR No. 101, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out.

Chandigarh Police arrested Amit R/o # 471, Ekta Vihar, Naya Gaon, Mohali, (Pb) (age-34 years) while he was consuming liquor at a public place & creating nuisance from backside bus stand, Sector-11, Chandigarh on 17.08.2022. A case FIR No. 102, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out.

         Chandigarh Police arrested Harpreet R/o # 2672, Sector.27-C, Chandigarh (age-27 years) while he was consuming liquor at a public place & creating nuisance near DAV College, Sector-15, Chandigarh on 17.08.2022. A case FIR No. 103, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out.

Chandigarh Police arrested Umesh R/o # 1138, Janta Colony, Naya Gaon, Mohali (Pb) (age-36 years) while he was consuming liquor at a public place near Naya Gaon to Khuda Ali Sher road on 17.08.2022. A case FIR No. 104, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out.

Chandigarh Police arrested Abhishek R/o # 2156, sector-24, Chandigarh (age-30 years) while he was consuming liquor at a public place and creating nuisance near near SD, School, Sector-24, Chandigarh on 17.08.2022. A case FIR No. 105, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out.

Chandigarh Police arrested kulwinder Singh R/o Sirhand City, Fatehgarh Sahib (Pb) (age-40 years) while he was consuming liquor at a public place and creating nuisance near PGI Gol Market, Chandigarh on 17.08.2022. A case FIR No. 106, U/s 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. He was later bailed out.

One arrested under NDPS Act

        Chandigarh Police arrested Bhoora @ Vkar Ahmed # 786, New Indira Colony, Mani Majra, (age 36 years) near Sports Complex, Manimajra, Chandigarh and recovered 5 grams smack and 12 injections of Buprenorphine (2 ml each) from his possession on 17.08.2022. A case FIR No. 104, U/S 21 & 22 NDPS Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Distt. Crime Cell of Chandigarh Police arrested Bunty R/o # 2407/1, Maloya Colony, Chandigarh (age-31 years) from near EWS Colony, Maloya Colony back side road, Chandigarh on 17.08.2022 and recovered 05 boxes (containing 58 bottles) of country made liquor from his possession on 17.08.2022. A case FIR No. 106, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespass/threatened with Arms

          A case FIR No. 151 dated 17.08.2022 u/s 452, 506 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered at Police Station-36, Chandigarh on the statement of a lady resident of Sector.35-C, Chandigarh who alleged that unknown persons committed trespass in complainant house and showed gun on 16.08.2022. Investigation of the case is in progress.

Theft

Mahesh Sharma R/o SCO No. 20, Sector-11, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s cash of Rs. 1,80,000/- and cheque book of Axis Bank etc from his SCO No. 20, Sector-11, Chandigarh on 17.08.2022. A case FIR No. 99, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sagar R/o # 1060, Phase-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that an unknown person stole away two Mobile Phones from complainant’s house on the intervening night on 13/14.08.2022. A case FIR No. 129, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

        A case FIR No. 100, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Aditya R/o # 65, DBC, Sector. 25, Chandigarh who alleged that Deep, Bharat, Rohin and Rohit R/o not known, they beaten/threatened to complainant near his residence on 17.08.2022. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 152 dated 17.08.2022 U/S 323, 324, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ranju R/o # 327, Village Kajheri, Chandigarh who alleged that Mithun, Deepak both R/o # 327, Village Kajheri, Sector-52, Chandigarh and two other unknown persons, they beaten to complainant and his sister near his house on 15-08-2022. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 148, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against unknown driver of Truck No HR-69A-1622 who hit Activa No. CH-01BX-8050 at Sukhna light point on 17.08.2022. The Activa driver got injured and admitted in PGI where the doctor declared him dead.  Investigation of the case is in progress.

rashifal

राशिफल, 18 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 18 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

18 अगस्त 2022 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 अगस्त 2022 :

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 अगस्त 2022 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 अगस्त 2022 :

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 अगस्त 2022 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 अगस्त 2022 :

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 अगस्त 2022 :

हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 अगस्त 2022 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 अगस्त 2022 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 अगस्त 2022 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 अगस्त 2022 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 अगस्त 2022 :

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आप पाएंगे कि आज लंबे वक़्त से अ‍टके कई सारे छोटे-छोटे, लेकिन अहम काम आप निबटाने में क़ामयाब हो रहे हैं। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932