Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022 पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और देशभक्ति…
Day: August 17, 2022
अस्सी फ्लैट्स के दरवाज़े लगवाए डकार गए पेंमेंटपेमेंट माँगने पर दी धमकी प्रशासन से डलवाया दबावपंचकूला के उद्यमी ने की…
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022 Boys Hostel No. 2, Panjab University, Chandigarh organized a plantation drive by planting…
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022 आज दिनांक 17.04.2022 को संस्कृत तथा उर्दू विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ द्वारा ‘भाषा संवाद’ कार्यक्रम के अन्तर्गत “भारतीय स्वाधीनता में भारतीय भाषाओं का योगदान, (उर्दू के विशेष सन्दर्भ में)” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन संस्कृत विभाग में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने उर्दू साहित्यकारों की कविताओं के माध्यम से स्वतन्त्रता आन्दोलन में किये गये योगदान के महत्त्व पर विशेष चर्चा की। डॉ. अब्बास ने प्रसिद्ध शायर गालिब से लेकर इकबाल तक के सभी कवियों का परिचय देते हुए उनके भाषाशास्त्रीय योगदान तथा भाषाओं के अन्तःसम्बन्ध की सुन्दर व्याख्या की। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने भारतीय भाषाओं के योगदान पर जानकारी देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता आन्दोलन के समय लाहौर से एक पत्रिका प्रकाशित होती थी, जिसका संस्कृत शीर्षक वन्दे मातरम् होते हुए भी भाषा उर्दू होती थी। प्रो. अलंकार ने भारत की उन्नति और विकास के लिए सभी भाषाओं के साहित्य को एक साथ मिलकर आगे बढने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित उर्दू व संस्कृत विभाग के अध्यापक, शोधच्छात्र एवं स्नातकोत्तर छात्रों का धन्यवाद करते हुए भारतीय साहित्य संरक्षण में विशेष ध्यान देने की चर्चा की।
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 17 अगस्त : भाई चन्द्रमोहन ने कहा मदनलाल धींगरा एक क्रांतिकारी थे। 18 फरवरी 1883…
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई (ब्यूरो) – 17 अगस्त : कॉमनवेल्थ गेम-2022 में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों के लिए’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त 2022 को अशोका होटल,नई दिल्ली किया गया था। जोकि सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रवण भी वहाँ जाकर लोंगो से बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संजय श्रवण ने कहा,”आज की युवापीढ़ी काफी टैलेंटेड है,बस उनका हौसला बढ़ाने की और उनको सुविधा देने की जरूरत है। मोदी सरकार के राज में उनको काफी सुविधा दी जा रही है और उनको समय समय पर इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा। जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा।और वे अच्छा करने का प्रयत्न करेंगे,जिससे देश का नाम रोशन होगा। मोदी जी व अनुराग जी को मुबारकबाद देता हूँ, जिनके कारण यह संभव हो सका और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ।”
मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त : सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को “ध्वजारोहन” कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी द्वारा पार्टी ऑफिस में दत्तपाड़ा रोड, बोरीवली(ईस्ट),मुंबई में सुबह किया गया, जोकि सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जहाँ पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथ भाई पारेख,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पेशभाई पारेख,राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष कुरमेलवार और महाराष्ट्र प्रवक्ता संजय कोहली ने पार्टी के पदाधिकारिओं और लोगों के साथ मिलकर ध्वजारोहन किया।और एक विशाल रैली का आयोजन भी किया गया था। उसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था और कई तरह के सांस्कृतिंक कार्यक्रम किये गए। इस अवसर पर करण भाई पारेख,बाबा साहेब सेलके,नरेंद्र भाई दरजी, चेतन भाई साहू, कमलेश भाई व्यास इत्यादि तथा पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी ने जनता को इस अवसर पर बधाई दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथ भाई पारेख ने कहा,” सरदार पटेल जी के पदचिन्हों पर चलकर देश को नई ऊंचाईयों पर पहुँचाने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं।” पार्टी के महाराष्ट्र प्रवक्ता संजय कोहली ने इस अवसर पर कहा,” हम देश को पहले की तरह उस मुकाम पर पहुँचाना चाहते है कि फिर देश को सोने की चिड़िया कहा और देश का नाम संसार के हर कोने में गूँजे,इतना हम तरक्की करें। लेकिन इसके लिए हमें एक जुट होकर काम करना पड़ेगा।”
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से…
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि…