देशवासियों के दृढ़ प्रयासों और अद्वितीय धैर्य से प्राप्त स्वतंत्रता को महत्व दें : डॉ. सुदर्शन

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। छात्रों और शिक्षकों द्वारा देश की आजादी के लिए बहादुरी से लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्रों ने स्वतंत्रता के सही महत्व और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साँझा किए। छात्रों द्वारा गाए गए देशभक्ति गीतों ने दिन की भावना में चार चांद लगा दिए।

अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने देशवासियों के दृढ़ प्रयासों और अद्वितीय धैर्य से प्राप्त स्वतंत्रता को महत्व दें। उन्होंने कहा कि यह भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों पर गर्व महसूस करने और खुशी मनाने का दिन है। उन्होंने छात्रों को करुणा, सहनशीलता और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को विकसित करके परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। डॉ .राजेश कुमार, डीन और डॉ.बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल ने भी इस अवसर पर स्टाफ और छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर मिठाइयों का वितरण भी किया गया। 

हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारियों की कारस्तानी

  • अस्सी फ्लैट्स के दरवाज़े लगवाए
  • डकार गए पेंमेंटपेमेंट माँगने पर दी धमकी
  • प्रशासन से डलवाया दबाव
  • पंचकूला के उद्यमी ने की सीएम विंडो पर शिकायत

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददात, पंचकुला – 17 अगस्त, 22 :

पंचकूला  हरियाणा के पूर्व आईएएस अधिकारियों ने प्रशासनिक पद का दुरुपयोग करते हुए पंचकूला के एक उद्यमी के क़रीब साठ लाख रुपये डकार लिए। इन अफसरों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल की बेटी और पूर्व आईएएस अधिकारी सरोज सिवाच भी शामिल हैं। इस मामले की शिकायत उद्यमी किशन गुलाटी ने हरियाणा के सीएम से की है और उन्होंने इन अधिकारियों की पेंशन रोकने और अपना पेमेंट दिलाने और इन सभी अधिकारियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने की माँग की है। 

इन अफ़सरों में सतवंती अहलावत पूर्व आईएएस, धनपत सिंह पूर्व आईएएस,  डाक्टर अवतार सिंह पूर्व आईएएस, मिसेज सरोज सिवाच (पूर्व आईएएस मुख्यमंत्री बंसीलाल की बेटी) सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हैं। 

यह मामला वर्ष 2016 का है। जिस दौरान द न्यू हरियाणा आफिसर्स ग्रुप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड पंचकूला सेक्टर-६ एमसीडी जीएम-१ में कंस्ट्रक्शन चल रहा था। इस दौरान पंचकूला की फर्नीचर कंपनी मार्टिंस इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड को एक करोड़ तीस लाख ३२ हजार रुपये का वर्क आर्डर दिया गया। इसमें अस्सी फ्लैट्स के दरवाज़ों को तैयार करना था। उस दौरान उन्होंने सभी क्वालिटी के पैरामीटर सोसायटी की टीम द्वारा चेक किए गए और इसके साथ शेड्यूल के अनुसार थोड़ी पेमेंट रिलीज़ की गई। इसके बाद पेमेंट नहीं मिली तो कई बार काम करने से मना किया गया पर प्रशासनिक दबाव डलवाकर इन अफ़सरों ने जबरदस्ती काम करवाया। 

मार्टिंस का काम हो गया तो कंपनी के द्वारा पूरे बकाया की राशि माँगी गई। जिसके बाद सोसायटी के सदस्यों ने पेमेंट करने से इंकार कर दिया। कंपनी के एमडी किशन गुलाटी ने बताया कि कई बार सोसायटी के सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर भी मुलाक़ात की और पेमेंट का अनुरोध किया। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने लीगल नोटिस भी भेजा जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया। किशन गुलाटी ने बताया कि बाद में तो स्थिति यह हो गई कि आईएएस अफ़सरों ने कुछ पुलिस अधिकारियों की मदद से उनको धमकाना भी शुरू कर दिया। किशन गुलाटी ने हरियाणा सरकार से गुहार लगाई है कि इन अधिकारियों की पेंशन रोकी जाए। इसके साथ ही उनको न्याय दिलवाया   जाए।

Boys Hostel No. 2, P U, Chd. organized a plantation drive by planting various saplings of plants and trees

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022

Boys Hostel No. 2, Panjab University, Chandigarh organized a plantation drive by planting various saplings of plans and trees (Ashoka, Neem, hibiscus, Kaner, etc.). Dr. Tilak Raj, Warden, Boys Hostel inspired the residents of the hostel not only to plant trees but also to take care of these trees and plants. Mr. Gaurav Bhatia, Director, Labour Bureau, Chandigarh was the chief guest of this occasion. Bhatia said that these trees are an investment for future generations that shall provide not only natural shades but also provide cleaner air to breathe.

Dr. Amit Chauhan, Warden, BH-6, Dr. A.N. Singh, Warden BH-3, Dr. Simran preet, Warden, GH- 11& 3, Dr. Smita Sharma, Warden, GH-1, Dr. Simran Kaur, Warden, GH-8 and Dr. Shipra Gupta, Warden GH-9 and with staff and residents of the hostel were present on this occasion.

 “भारतीय स्वाधीनता में भारतीय भाषाओं का योगदान” संस्कृत विभाग में आयोजन किया गया

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 17, 2022

आज दिनांक 17.04.2022 को संस्कृत तथा उर्दू विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ द्वारा ‘भाषा संवाद’ कार्यक्रम के अन्तर्गत “भारतीय स्वाधीनता में भारतीय भाषाओं का योगदान, (उर्दू के विशेष सन्दर्भ में)” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन संस्कृत विभाग में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने उर्दू साहित्यकारों की कविताओं के माध्यम से स्वतन्त्रता आन्दोलन में किये गये योगदान के महत्त्व पर विशेष चर्चा की। डॉ. अब्बास ने प्रसिद्ध शायर गालिब से लेकर इकबाल तक के सभी कवियों का परिचय देते हुए उनके भाषाशास्त्रीय योगदान तथा भाषाओं के अन्तःसम्बन्ध की सुन्दर व्याख्या की। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार अलंकार ने भारतीय भाषाओं के योगदान पर जानकारी देते हुए कहा कि स्वतन्त्रता आन्दोलन के समय लाहौर से एक पत्रिका प्रकाशित होती थी, जिसका संस्कृत शीर्षक वन्दे मातरम् होते हुए भी भाषा उर्दू होती थी। प्रो. अलंकार ने भारत की उन्नति और विकास के लिए सभी भाषाओं के साहित्य को एक साथ मिलकर आगे बढने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित उर्दू व संस्कृत विभाग के अध्यापक, शोधच्छात्र एवं स्नातकोत्तर छात्रों का धन्यवाद करते हुए भारतीय साहित्य संरक्षण में विशेष ध्यान देने की चर्चा की।  

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले पंजाबी समाज से महान क्रांतिकारी मदनलाल धींगरा की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 17 अगस्त :

भाई चन्द्रमोहन ने कहा मदनलाल धींगरा एक क्रांतिकारी थे। 18 फरवरी 1883 को उनका जन्म पंजाब में हुआ और 17 अगस्त 1909 में वे मात्र 26 वर्ष की उम्र में शहीद हो गए थे। देश उन्हें आज भी याद करता है और करता रहेगा।

चन्द्रमोहन जी ने कहा मदनलाल ढींगरा का पिता सिविल सर्जन थे और वे अंग्रेजी स्टाइल में रहते थे परंतु माता धार्मिक प्रवृति की थी।
परंतु मदनलाल प्रारंभ से ही क्रांतिकारी विचारधार के थे। इसी कारण उन्हें लाहौर के विद्यालय से निकाल दिया गया था। परिवार ने भी उनसे नाता तोड़ लिया था। तब उन्होंने एक लिपिक, एक तांगा चालक और एक मजदूर के रूप में काम करके अपना पेट पाला। जब वे एक कारखाने में मजदूर थे तब उन्होंने एक यूनियन बनाने का प्रयास किया, परंतु वहां से उन्हें निकाल दिया गया। 

फिर वे मुम्बई में काम करने लगे और बाद में अपने बड़े भाई की सलाह और मदद के चलते सन् 1906 में वे उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैड चले गए। जहां ‘यूनिवर्सिटी कॉलेज’ लंदन में यांत्रिक प्रौद्योगिकी में प्रवेश लिया। यही से उनके जीवन ने एक नया मोड़ लिया। लंदन में वे विनायक दामोदर सावरकर और श्यामजी कृष्ण वर्मा जैसे राष्ट्रवादियों के संपर्क में आए।

ढींगरा ने शिमला पहाड़ियों के तल पर कालका में एक क्लर्क की नौकरी की,

उस दौरान खुदीराम बोस, कनानी दत्त, सतिंदर पाल और कांशीराम जैसे देशभक्तों को फांसी दिए जाने की घटनाओं से लंदन में पढ़ने वाले छा‍त्र तिलमिलाए हुए थे और उनके मन में बदला की भावना थी।

पंजाबी एकता मंच के संस्थापक  हेमंत किंगर जी ने कहा एक बार 1 जुलाई 1909 को ‘इंडियन नेशनल एसोसिएशन’ का लंदन में वार्षिक दिवस समारोह आयोजित हुआ जहां पर कई अंग्रेजों के साथ कई भारतीयों ने भी शिरकत की। यहीं पर अंग्रेज़ों के लिए भारतीयों से जासूसी कराने वाले ब्रिटिश अधिकारी सर विलियम कर्ज़न वाइली भी पथारे थे। ढींगरा भी इस समारोह में अंग्रेजों को सबक सिखाने के उद्देश्य से गए थे। हाल में जैसे ही कर्ज़न वाइली ने प्रवेश किया तभी ढींगरा ने रिवाल्वर से उस पर 4 गोलियां दाग दीं। कर्ज़न को बचाने का प्रयास करने वाला पारसी डॉक्टर कोवासी ललकाका भी ढींगरा की गोलियों से मारा गया।
कर्जन को गोली मारने के बाद ढींगरा खुद को भी गोली मारने ही वाले थे कि तभी उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद लंदन में बेली कोर्ट में 23 जुलाई को ढींगरा के केस की सुनवाई करके के बाद जज ने उन्हें मृत्युदण्ड देने का आदेश दिया। 17 अगस्त सन् 1909 को उन्हें फांसी दे दी गयी। जय हिन्द

इस अवसर पर पूर्व पार्षद  व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस आर के कक्कड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, हरीयाणा कांग्रेस प्रवक्ता रवीन्द्र रावल , सुधा भरद्वाज अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस,  मेडम मनवीर कौर गिल पूर्व प्रधान नगर परिषद व कालका से कांग्रेस टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुकी, पूर्व चेयरमैन कुलदीप चितकारा,हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव, पार्षद सलीम डबकोरी , पार्षद अकक्षदीप, पार्षद पंकज,पार्षद संदीप सोही,  पार्षद गोतम प्रशाद, पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी, कुलदीप गर्ग वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश अग्रवाल समाज के , वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, सोहन लाल पूर्व चेयरमैन, योगेन्द्र कवातरा कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, एडवोकेट नवीन बंसल कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे, प्रियंका सिंह हुड्डा पूर्व प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस व कांग्रेस पार्षद पद की उम्मीदवार रही , एडवोकेट अमन दत्त शर्मा लिगल सेल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष,
 अनुप सिंह पूर्व उप प्रधान ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रषाद , वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत गिल, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के  ज़िला प्रधान व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला ,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) की महिला की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा खन्ना व, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश सोधीं ,  दीपांशु बंसल राष्ट्रीय कन्वीनर NSUI आरटीआई सेल,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) ज़िला महासचिव , आदर्श यादव पूर्व प्रधान ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस,गिता कागडा ज़िला महिला कांग्रेस की उप प्रधान,
राजु धिमान ,राज कुमार सैनी पंचकूला जिला का नवनियुक्त कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष (ओबीसी ) प्राण शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता,युथ कांग्रेस नेता अंकुर बिशनोई,रितेश कक्कड़ युथ कांग्रेस नेता,
एल आर गोदारा प्रधान बिश्नोई सभा पंचकुला,कांग्रेस नेता दिनेश साहनी,पवन शाहपुर करनाल,राजेन्द्र मसी,जैरित बैनिवाल,राजीव बुकल युथ कांग्रेस नेता ,सुनील सरोहा युथ कांग्रेस नेता,कपील यादव,विजय मास्टर,राजेश अबयपुर,राहुल। पुराना पचकुलां ,भुमीक,व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

कॉमनवेल्थ गेम के विजेता खिलाड़ियों को मुबारकबाद दिया समाजसेवी संजय श्रवण ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई (ब्यूरो) – 17 अगस्त :

कॉमनवेल्थ गेम-2022 में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों के लिए’आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त 2022 को अशोका होटल,नई दिल्ली किया गया था। जोकि सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ।

 इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता संजय श्रवण भी वहाँ जाकर लोंगो से बातचीत की और उनको प्रोत्साहित किया।

 इस अवसर पर संजय श्रवण ने कहा,”आज की युवापीढ़ी काफी टैलेंटेड है,बस उनका हौसला बढ़ाने की और उनको सुविधा देने की जरूरत है।

 मोदी सरकार के राज में उनको काफी सुविधा दी जा रही है और उनको समय समय पर इस तरह प्रोत्साहित किया जा रहा। जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा।और वे अच्छा करने का प्रयत्न करेंगे,जिससे देश का नाम रोशन होगा।

 मोदी जी व अनुराग जी को मुबारकबाद देता हूँ, जिनके कारण यह संभव हो सका और सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ।”

. “आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी द्वारा “ध्वजारोहन” सम्पन्न

मुंबई(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट – 17 अगस्त :

  सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी द्वारा ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को “ध्वजारोहन” कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी द्वारा पार्टी ऑफिस में दत्तपाड़ा रोड, बोरीवली(ईस्ट),मुंबई में सुबह किया गया, जोकि सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

जहाँ पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथ भाई पारेख,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पेशभाई पारेख,राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष कुरमेलवार और महाराष्ट्र प्रवक्ता संजय कोहली ने पार्टी के पदाधिकारिओं और लोगों के साथ मिलकर ध्वजारोहन किया।और एक विशाल रैली का आयोजन भी किया गया था।

 उसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था और कई तरह के सांस्कृतिंक कार्यक्रम किये गए।

 इस अवसर पर करण भाई पारेख,बाबा साहेब सेलके,नरेंद्र भाई दरजी, चेतन भाई साहू, कमलेश भाई व्यास इत्यादि तथा पार्टी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी ने जनता को इस अवसर पर बधाई दी।

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथ भाई पारेख ने कहा,” सरदार पटेल जी के पदचिन्हों पर चलकर देश को नई ऊंचाईयों पर पहुँचाने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं।”

      पार्टी के महाराष्ट्र प्रवक्ता संजय कोहली ने इस अवसर पर कहा,” हम देश को पहले की तरह उस मुकाम पर पहुँचाना चाहते है कि फिर देश को सोने की चिड़िया कहा और देश का नाम संसार के हर कोने में गूँजे,इतना हम तरक्की करें। लेकिन इसके लिए हमें एक जुट होकर काम करना पड़ेगा।”

Rashifal

राशिफल, 17 अगस्त 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 17 अगस्त 22 :

aries
मेष/aries

17 अगस्त 2022 :

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 अगस्त 2022 :

ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 अगस्त 2022 :

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 अगस्त 2022 :

आज ख़ास दिन है, क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य आपको कुछ असाधारण काम करने की क्षमता देगा। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 अगस्त 2022 :

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 अगस्त 2022 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 अगस्त 2022 :

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 अगस्त 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 अगस्त 2022 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 अगस्त 2022 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 अगस्त 2022 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 अगस्त 2022 :

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग, 17 अगस्त 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्राटिक फ्रंट : 17 अगस्त 2022

नोटः आज भाद्रपद संक्रान्ति है।  विशेष महत्व रखने वाली भाद्रपद संक्रांति 17 अगस्त बुधवार को है। 17 अगस्त सुबह 7 बजकर 23 मिनट पर सूर्य सिंह राशि मे प्रवेश करेंगे।भाद्रपद संक्रांति का पुण्यकाल 17 अगस्त दोपहर 01 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।

इस दिन पवित्र नदियों, सरोवर में स्नान एवं दान-पुण्य के लिए बड़ा अच्छा माना गया है। ब्राह्माणों को भोजन, मिष्ठानादि का दक्षिणा सहित यथाशक्ति दान कर एक समय भोजन करना चाहिए। इस दिन किया गया दान अन्य शुभ दिनों की तुलना में दस गुना अधिक पुण्य देने वाला होता है। कोरोना महामारी के चलते घर में पानी में गंगाजल डाल कर स्नान करें और घर के आस पास जरूरतमंद लोगों को यथा संभव दान अवश्य करें।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः षष्ठी रात्रि काल 08.25 तक है,

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 09.57 तक है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

योगः अतिगण्ड सांय 08.56 तक, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मेष, 

करणः गर, 

सूर्योदयः 05.55, सूर्यास्तः 06.55 बजे। 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,