अभियान में गलत दस्तावेज से बनवाया पट्टा निरस्त किए जाने का अधिनियम भी है

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  : 

      राज्य सरकार द्वारा ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021’ आम जनता के कल्याणार्थ, आम जन को उसकी भूमि व भवन का विधिक अधिकार देने की दृष्टि से संचालित किया जा रहा है। 

नगरपालिका (सूरतगढ़ ) द्वारा अभियान में त्वरित गति से आमजन की पत्रावलियों का निस्तारण करने का प्रयास कर पट्टा देने की कार्यवाही की जा रही है ताकि राज्य सरकार की भावना अनुरूप आम जनता को त्वरित राहत मिल सके।

      सभी आम जनता की सूचनार्थ यह कथन है कि राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका को सशक्त करते हुए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 73 (ख) के अन्तर्गत नगरपालिका को पट्टा निरस्त करने की शक्तियाँ भी प्रदत्त की गई है। 

उक्त धारा के अनुसार यदि पट्टा जारी होने पूर्व या पश्चात् या किसी भी स्तर पर नगरपालिका को पता चले कि किसी व्यक्ति ने तथ्य छिपाकर या गलत दस्तावेज पेश कर या गुमराह कर कोई पट्टा प्राप्त किया गया है तो उसे किसी भी स्तर पर उक्त धारा में प्रदत्त प्रक्रिया अनुसार नगरपालिका निरस्त कर सकती है। 

      यदि अभियान में पट्टा जारी होने से पूर्व या पश्चात् किसी भी स्तर पर किसी के संज्ञान में कोई गलत पट्टा जारी कराने या करने की जानकारी आती है तो अविलम्ब मय दस्तावेज अधोहस्ताक्षरकर्ता को सूचित करें। ऐसे पट्टे को गलत पाये जाने पर निरस्त कर दिया जायेगा।

 अतः कोई भी व्यक्ति गलत दस्तावेजों के आधार पर पट्टा प्राप्त करने का प्रयास नहीं करें। 

      राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 73 (ख) (7) के अन्तर्गत किसी भी सिविल न्यायालय को इस धारा के अधीन किसी आदेश, नोटिस कार्यवाही या की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में किसी वाद या कार्यवाही को ग्रहण करने की अधिकारिता नहीं होगी।

Police Files, Panchkula – 03 August, 2022

पुलिस कमिश्नर ने क्राईम ब्रांच टीम को किया सम्मानित

                 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 03 अगस्त को पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी नें इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम सदस्य एएसआई धनी राम, पीएसआई कुलदीप सिंह एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही रविन्द्र पाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत सिह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिहं, मुख्य सिपाही प्रवीन्द्र सिंह तथा सिपाही अमित कुमार, मुख्य सिपाही सिदार्थ, तथा उपनिरिक्षक इन्द्र द्वारा दिनांक 07.05.2022 को रायपुररानी क्षेत्र में जानलेवा हमला करनें के मामलें में सलिप्त 05 मोस्ट वांटेड अपराधियो को गिरफ्तार करनें पर टीम द्वारा अच्छा कार्य करनें पर सभी पुलिस कर्मचारियो को उनके द्वारा अच्छा कार्य करनें पर प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए पुलिस कमीश्रर नें शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कहा आगे भी आपकी टीम द्वारा अच्छा कार्य करनें आशा करुँगा ।

 इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा अभियोग सख्या 96 दिनांक 07.05.2022 , धारा 148/149/323/384/387/307/506/120बी भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना रायपुररानी पंचकूला में 5000 रुपये के पाँच इनामी बदमाश हरसिमरण सिह उर्फ सीमू पुत्र वासी गाँव नवीपुर थाना नारायणगढ अम्बाला,  गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंघ राज वासी गाँव रामपुर पंचकूला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जसवीर सिंह वासी सैधपुर डेरा बस्सी मोहाली पंजाब, निखिल चौहान पुत्र नंद किशोर वासी गाँव बागवाला पंचकूला, राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला को गिरफ्तार किया गया है ।

छात्राओं को सिखाए साइबर अपराधो से बचनें हेतु गुर :- थाना प्रभारी नेहा चौहान

                 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 03 अगस्त 2022 को थाना प्रभारी मन्सा देवी इन्सपेक्टर नेहा चौहान तथा पुलिस चौकी इन्चार्ज एएसआई प्रवीण कुमार के द्वारा गर्वमेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सकेतडी पंचकूला में स्कूली विधार्थियो को साइबर जागरुक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी नेहा चौहान नें स्कूल के विधार्थीयो को आज कल के साइबर से जुडे अपराधो बारे जागरुक किया गया । और किसी प्रकार के क्राईम साइबर पर बढ रहे है और कैसे इनसे बचा जा सकता है बारे जागरुक किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी नेहा नें बताया कि आज कल जैसे -2 तकनीकी बढ रही है वैसे -2 अलग-2 तरीके अपनाकर साइबर अपराधी अपराधो को अन्जाम देते है इसके साथ ही बताया कि आज जो भी नयी तकनीकी उभर कर आती है चाहे वह व्टसअप का प्रयोग हो या फेसबुक इत्यादि का हो उसी तकनीकी के माध्यम से साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर किसी जॉब , लॉटरी, पैसे इत्यादि का लालच देकर आपके साथ क्राईम को अन्जाम देते है और आप साइबर क्रिमनल की बहकावें में आकर अपनी निजी जानकारी इत्यादि उस व्यकित के साथ शेयर करते है जिस से वह आपके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देता है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी बैंक डिटेल, कोई निजी जानकारी या फोन में प्राप्त ओटीपी इत्यादि किसी साथ शेयर ना करें ।

पंचकूला पुलिस को  मिली बडी कामयाबी, गाडिया चोरी की गैंग का खुलासा, 4 गाडिया तथा 01 केटीएम बाईक बरामद, 04 आरोपी गिरफ्तार

  • चोरी की 03 स्कार्पियो , 01 इनोवा तथा 01 केटीएम बाईक बरामद

                 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला से कुछ समय पहले 4 एसयूवी गाडिया चोरी की वारदात हुई थी जिनमें 04 (03 स्कार्पियो तथा 01 इनोवा) चोरी हुई थी । जिन पर पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज करके मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया । जिस टीम का नेतृत्व एसीपी सुरेन्द्र् सिह यादव द्वारा करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज सिंघराज सिह व उसकी टीम सदस्य एसआई रमेश कुमार,एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई रवि कुमार, एएसआई रमेश कुमार,  मुख्य सिपाही गोपाल सिह, मुख्य सिपाही जितेन्द्र कुमार, सी-1 रोहित,सी-2 प्रवेश द्वारा उपरोक्त गाडिया चोरी के 05 मामलों में कार्रवाई करते हुए चोरी की गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली, प्रकाश चंद पुत्र मंगल राम वासी गाँव गडरा जिला बरमेर राजस्थान, अमित कुमार पुत्र सतीश कुमार वासी रथपुर कालौनी पिन्जोर को दिनांक 28 अगस्त को गिरफ्तार करके पेश अदालत 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और जो आरोपियो से पुछताछ करनें पर अन्य सलिप्त आरोपी शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश को दिनांक 01 अगस्त को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी मनोज के खिलाफ करीब 159 मामलें दर्ज :-

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आरोपी मनोज कुमार पुत्र नारायण वासी बक्करवाला दिल्ली के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अवैध वसूली, धोखाधडी, अवैध असला के तहत करीब 159 मामलें दुसरे जिलो व राज्यो (दिल्ली, गुडग्राम, इन्दोर, लुधियाना, झज्जर तथा करनाल) में दर्ज है जिनमें सबसे ज्यादा मामलें चोरी के है । इसके साथ ही आरोपी प्रकाश चंद, अमित कुमार तथा शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान के खिलाफ करीब 17 मामलें चोरी के दर्ज है जिनसे गुडगाँव में करीब 17 गाडियो को बरामद किया जा चुका है । इसके अलावा ये जीरकपुर, ढकौली, मौहाली तथा पंचकूला में गाडियो चोरी की वारदातों को अन्जाम दे चुके है जो आरोपियो को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के पास अन्य चोरी की वारदातों को खुलासा किया जा सके ।

गाडियो के इन्जन व चैसिस नम्बर बदलकर फर्जी आरसी बनाकर बेचते थे :-

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गैंग में व्यकित शिव नाथ उर्फ सोनू उर्फ प्रधान पुत्र प्रताप सिंह वासी किनोनी मेरठ उतर प्रदेश जो चोरी की हुई गाडियो के इन्जन नम्बर, चैसिंस नम्बर बदलता था । फिर गाडियो की अलग- 2 राज्यो की फर्जी आरसी तैयार करके सस्ते दामो पर बेच देते थे । जो पंचकूला से चोरी हुई इनोवा, स्कार्पियो गाडी का इन्जन चैसिस नम्बर बदलकर अलग राज्य हिमाचल प्रदेश की आर सी तैयार की हुई थी जो गाडियो को कम्पनी से चैक करवानें पर पाया गया कि इन गाडियो को इन्जन चैसिस नम्बर बदले हुए है ।

पंचकूला से चोरी हुई 04 गाडियो तथा 01 केटीएम बाईक बरामद :-

इसके अलावा बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला से 05 चोरी की वारदातो को अन्जाम दिया था जिन मामलों में आरोपियो से चोरी हुई 04 गाडिया तथा 01 केटीएम बाईक बरामद कर लिया गया । इसके अलावा आरोपियो को पेश अदालत रिंमाड पर लेकर पुछताछ की जायेगी ताकि आरोपियो से अन्य वारदातों का खुलासा किया जा सके तथा अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

वाडा के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन का एक बेंच हिन्दुस्तान में भी हो ताकि हमारे खिलाड़ियों को अपील के लिये स्विट्ज़रलैंड न जाना पड़े- दीपेंद्र हुड्डा

  • ·        सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये
  • ·        हरियाणा की पदक लाओ, पद पाओ नीति को पूरे देश में लागू किया जाए – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·        खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब और पढ़ोगे, लिखोगे होगे कामयाब – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·        हरियाणा में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिये 3 प्रतिशत आरक्षण को दोबारा बहाल किया जाए – दीपेंद्र हुड्डा
  • ·        राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग हो। रैंडम सैंपलिंग की बजाय 5 या 10 प्रतिशत खिलाड़ियों की टेस्टिंग की अनिवार्यता का प्रावधान हो- दीपेंद्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज राज्य सभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और हरियाणा की पदक लाओ, पद पाओ नीति को देशव्यापी स्तर पर लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इसलिये डोपिंग करता है क्योंकि उसे लगता है कि जीत गये तो सब कुछ है और हार गये तो कुछ नहीं है। पदक लाओ पद पाओ जैसी नीतियों से विजेता खिलाड़ी को सरकारी नौकरी देकर यदि उसका भविष्य सुरक्षित कर दिया जाए तो फिर उसे खास चिंता नहीं रहती है। दीपेंद्र हुड्डा ने सदन में मांग करी कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिये जो 3 प्रतिशत आरक्षण था उसे मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार ने खत्म कर दिया है, इसे दोबारा बहाल किया जाए। सांसद दीपेंद्र ने बताया कि हुड्डा सरकार के समय पदक लाओ पद पाओ नीति के तहत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को डीएसपी समेत अन्य सरकारी पदों पर नियुक्त किया गया था, लेकिन उसे भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हरियाणा में पहले की तरह पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जाए।

चर्चा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी बिल को देश के खेल-खिलाड़ियों की साख बढ़ाने वाला एक सकारात्मक कदम बताया और कई महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि खेल हमारे लिए राजनीति से ऊपर का विषय है, खिलाड़ी हमारे देश की धरोहर हैं। उन्हें डोपिंग के दुष्चक्र से बचाने के लिए कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि नाडा को स्टैच्युटरी बॉडी बनाया जाए, जिसमें डोपिंग कंटोल प्रकिया वाडा के नियमों के अनुरूप हो। वाडा के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन का एक बेंच हिन्दुस्तान में भी हो ताकि हमारे खिलाड़ियों को अपील के लिये स्विट्ज़रलैंड न जाना पड़े। एथलीट और खिलाड़ी सभी को एक श्रेणी में न रखा जाए बल्कि कम उम्र वाले नये खिलाड़ियों पर कम पेनाल्टी का प्रावधान हो। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला स्तर पर, राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी अनिवार्यता से कोई टेस्टिंग नहीं होती। उन्होंने मांग करी कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग हो। रैंडम सैंपलिंग की बजाय 5 या 10 प्रतिशत खिलाड़ियों की टेस्टिंग की अनिवार्यता का प्रावधान हो। रेगुलेटरी बॉडीज में जहां नियुक्ति के नियम हैं वहीं बोर्ड में हटाने का आधार अच्छे से अंकित करने की अनिवार्यता का भी प्रावधान हो। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को देश में कहीं भी लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिये खेलो इंडिया को भी राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा जाए।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पहले के जमाने में कहा जाता था कि पढ़ोगे, लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे होगे खराब। हमने हरियाणा में उसको बदलने का प्रयास किया और कहा कि खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब और पढ़ोगे, लिखोगे होगे कामयाब। उनकी सरकार ने स्कूली बच्चों के लिये अनिवार्य ‘स्पैट’ नीति बनाई थी जिसके तहत शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 1500-2000 रुपये का मानदेय मिलता था। हमारी सरकार ने ग्रामीण स्तर पर खेल स्टेडियमों की व्यवस्था की गयी, उनमें कोच आदि की नियुक्ति की गयी और बच्चों में शुरुआती उम्र से ही खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी जोड़ा कि इतनी बढ़िया खेल नीति से यदि 2 प्रतिशत आबादी वाला हरियाणा 50 प्रतिशत पदक जीत सकता है तो इस नीति को देशव्यापी स्तर पर लागू किया जाए तो पदकों की झड़ी लग जायेगी।

हिन्दुस्तान के गांवों में सबसे ज्यादा प्रतिभाएं हैं और उन्हें सही फ्रेमवर्क देने की जरुरत है। प्रदेशों की अच्छी नीतियों को देश स्तर पर लागू किया जाए तो सकारात्मक परिणाम आयेंगे। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा 2 प्रतिशत आबादी वाला छोटा सा प्रदेश है। 2004 के बाद कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने ‘‘पदक लाओ पद पाओ’’ नीति को लागू किया जिसका नतीजा ये हुआ कि 2010 कॉमनवेल्थ खेलों में 39 में से 22 गोल्ड मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। पिछले 3 एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेलों में 40 से 50 प्रतिशत मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। इसके पीछे खिलाड़ियों के हित की नीतियां थीं।

कलश यात्रा के साथ महाशिव पुराण कथा शुरू

स्वामी बुआ दित्ता सात अगस्त तक रोजाना श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में करेंगे कथा वाचन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 : 

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मंडल, से. 29-ए द्वारा श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में महाशिव पुराण कथा का आयोजन कराया रहा है जिसका आज कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ।


सेवा मंडल के प्रधान विनोद चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से. 30-ए स्थित काली माता मंदिर से श्री बाबा बालक नाथ मंदिर, से. 29-ए तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
तत्पश्चात सांयकाल में स्वामी बुआ दित्ता ( जम्मू ) ने अपनी ओजस्वी वाणी से भक्ति रस एवं अमृतमय संकीर्तन परिपूर्ण कथामृत पान कराया। उन्होंने बताया कि शिव कथा छह अगस्त तक शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक रोजाना होगी व तत्पश्चात आरती एवं भंडारा होगा। आखिरी दिन सात अगस्त को कथा एवं संकीर्तन सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होंगे। बाद में अटूट भंडारा बरताया जाएगा।

आम आदमी पार्टी की महिला पार्षदों ने मनाया तीज़ का त्यौहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 : 

रामदरबार में पार्षद नेहा ने स्थानीय महिलाओं के संग धूमधाम से तीज़ का त्यौहार मनाया जिसमें आआपा (आम आदमी पार्टी) पार्षद अंजू कत्याल, प्रेम‌लता एवं तरूणा मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।

महिलाओं ने झूले झूलने के साथ, मॉडलिंग, म्यूज़िकल चेयर, गिददा, डांस परफॉर्मेंस किया। साथ ही सभी महिलाओं को मेहंदी लगाई गई। पार्षद नेहा ने पौधे भेंट करके सभी महिलाओं को सम्मानित किया।तीज़ कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें म्यूज़िकल चेयर व मॉडलिंग में क्रमश: प्रेम लता व दीपा प्रथम, ममता व पूजा द्वितीय एवं राधा व आशा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि मॉडलिंग में ममता को विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अलग – अलग परफॉर्मेंस में हिस्सा लेने वाले बच्चों को भी मेडल से सम्मानित किया।

पार्षद नेहा ने सभी को संबोधित करते हुए तीज़ की ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं साथ ही महिलाओं को तीज़ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उनकी सरहाना की।

स्‍वतंत्रता से पहले के सभी व्‍यक्तियों को सरकार देगी सम्‍मान- मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल

सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने में एनएसएस का अहम योगदान   

 नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का नाम अब ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’

हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 3 अगस्त, 22 : 

सेवा का भाव देश के नागरिकों में राष्ट्रीयता का संचार करता हैं। सेवा भावना हमें एक-दूसरे से जोड़ती हैं। व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म सेवा है। सेवा भाव में “मै नहीं हम“ का भाव नि:स्‍वार्थ होना चाहिए। यह विचार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कहे। मुख्‍यमंत्री ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित समाज कल्याण केन्द्रित  योजनाएं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा परिचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहुंचना चाहिए। इसे समाज के अंतिम पंक्ति तक ले जाने का कार्य राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवक कर सकते है। प्रदेश के सभी जिलों के एनएसएस समन्‍वयकों को संबांधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर घर तिरंगा फहराने की योजना को सफल बनाने में एनएसएस स्‍वयंसेवक अहम भूमिका निभा सकते है। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने एनएसएस द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का नाम बदल कर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ रखने का आह्वान किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 1947 से पहले प्रदेश में जन्‍म लेने वाले सभी व्‍यक्तियों को सरकार द्वारा सम्‍मान प्रदान किया जाएगा। इस कार्य को हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के सहयोग से एनएसएस के स्‍वयंसेवक करेंगे। इस कार्यशाला का उदेश्य राष्‍ट्रीय सेवा योजना के माध्‍यम से राज्य और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से विद्यार्थियों, प्राध्‍यापकों, अभिभावकों और आम जनता को परिचित कराने, इसके साथ जोड़ने और इन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करना था। 

हरियाणा उच्च शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने सभी एनएसएय कार्यक्रम समन्‍वयकों को कार्यशाला के उदेश्य के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक और छात्र  का संबंध सीखने-सिखाने का है। वर्तमान समय में यह समाज के कल्याण में भागीदारी का भी हो गया है। प्रो. कुठियाला ने बताया कि राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति में भी प्राध्‍याकों के इस भूमिका पर प्रकाश डाला गया है। उन्‍होंने कहा कि प्राध्‍यापक  और विद्यार्थी का संबंध समाज के साथ गहरा होता है। इसलिए सरकार द्वारा परिचालित कल्याणकारी योजनाओं को सही और प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए इनकी भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने साथी विद्यार्थियों, परिवारजनों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों को भी जागरूक व प्रेरित करने का काम करे। प्रो. कुठियाला ने कहा इसके लिए एन एस एस समन्वयक योजना बनानी होगी।   

          कार्यशाला के उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा के उप निदेशक डॉ. अजी‍त सिंह ने बताया कि प्रदेश में राष्‍ट्रीय सेवा योजना की 1224 इकाइयां सरकार के सहयोग से और 310 इकाइयां स्‍ववित्त रूप में चल रही हैं। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ हरियाणा सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना को 2 करोड़ सालाना वित्तीय अनुदान देता है। हरियाणा में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्‍य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना में काम करने वाले स्‍वयंसेवक भविषय में बदलाव का सूत्रधार बनेंगे। प्रथम सत्र में परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद शर्मा ने सभी प्रतिभागिओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के दूसरे सत्र में केन्‍द्र और राज्‍य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में परिषद् के कनिष्‍ठ शैक्षणिक अन्‍वेषक एवं नियोजक राधिका प्रजापति और अपूर्व पांडेय ने प्रस्‍तुति दी।

कार्यशाला के दूसरे सत्र में परिषद् के उपाध्‍यक्ष प्रो. कैलाशचंद्र शर्मा के नेतृत्‍व में हरियाणा सरकार की समाज कल्याण केन्द्रित योजनाओं को और बेहतरीन ढंग से लागू करने एवं जनजागरूकता करने के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं जिला एन.एस.एस. अधिकारिओं से विचार-विमर्श किया। दूसरे सत्र में परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा की प्रतिष्‍ठा के अनुरूप सभी को आचरण करना होगा। उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने के लिए सभी हितधारकों के साथ भविष्‍य में एक बैठक आयोजित कर योजनाओं के चयन एवं कार्यान्‍वयन पर कार्य किया जाएगा। प्रो. कुठियाला ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्‍यम से हर घर तिरंगा योजना को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ले जाया जा सकता है।    

कार्यशाला के अंत परिषद् के परामर्शदाता के.के.अग्निहोत्री ने सभी प्रतिभागिओं का आभार व्‍यक्‍त किया। इस कार्यशाला में हरियाणा सरकार के प्रमुख सचिव वी उमाशंकर, अतरिक्त मुख्यसचिव डॉ. अमित अग्रवाल, उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन के साथ प्रदेश के सभी विश्‍वविद्यालय एवं जिला के एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी, उच्‍च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छ पर्यावरण के लिए चंदन के 25 पौधे लगाए 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 :  :

सैंडवुड्स इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स (प्रा.) लि. की एक परियोजना सैंडवुड्स ओपुलेंसिया, भागोमाजरा, लांडरां-बनूर रोड, मोहाली में आज  वृक्षारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान स्वच्छ पर्यावरण और परियोजना के निवासियों के लाभ के लिए चंदन के 25 पौधे लगाए गए। परियोजनाओं में 394 फ्लैट और 5 दुकानें हैं और लगभग 200 परिवार पहले से ही वहां रह रहे हैं।
सैंडवुड्स इंफ्राटेक प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है और इसका संचालन रविंदर कुमार गोयल द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें परियोजना को पूरा करने के लिए माननीय एनसीएलटी नई दिल्ली द्वारा रिजोल्यूशन प्रोफेशनल के रूप में नियुक्त किया गया है। निवासियों ने गतिविधि के लिए और परियोजना को पूरा करने के लिए प्रयास करने के लिए रिजोल्यूशन प्रोफेशनल को धन्यवाद दिया। परियोजना के बारे में चर्चा करते हुए गोयल ने बताया कि यह परियोजना समय पर पूरी नहीं हो सकी और नए अधिनियमित कानून यानी दिवाला और दिवालियापन संहिता-2016 के तहत कंपनी के समाधान के लिए एनसीएलटी में ले जाया गया।

पीजीजीसी – 46 की वार्षिक कॉलेज पत्रिका ‘अमरन्थ’ का विमोचन

  • पत्रिका को प्रकाशित करने में विद्यार्थियों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 : 

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46, चंडीगढ़ की वार्षिक कॉलेज पत्रिका ‘अमरन्थ’ का विमोचन आज प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने संपादकीय बोर्ड को बधाई दी और पत्रिका को प्रकाशित करने में विद्यार्थियों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. रमनदीप, मुख्य संपादक, डॉ. पूजा गर्ग, डॉ. प्रीतिंदर सिंह, सुश्री शेफाली, डॉ. अमनप्रीत और डॉ. लीमचंद सहित संपादकीय बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज-1 चंडीगढ़ में किया 35 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 3 अगस्त, 22 : 

विश्वास फाउंडेशन द्वारा विश्वास जगत की महान देवी सती साध्वी बहन कृष्णामूर्ति विश्वास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर प्लॉट नंबर 658 इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज 1 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वास सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 3 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत इन्स्पेक्टर जसमिंदर सिंह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ मदन लाल गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता व अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। ब्लड सेंटर जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में  रक्त एकत्रित किया। शिविर में 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 10  को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 35 रकतदाताओं ने अपनी स्वेचछा से रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट से राकेश कुमारी व चंडीगढ़ से सुशील कुमार एवं विश्वास फाउंडेशन से श्यामसुंदर साहनी, सविता साहनी व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

University Business School organized an  Induction Programme  on August 2-3, 2022 at English  Auditorium.

Chandigarh August 3, 2022

  • The Academic Session 2022-2023 of University Business School, Panjab University  commenced w.e.f. 02.08.2022 and regular classes commenced at UBS w.e.f. 8.00 A.M. on 02.08.2022.

Prof. B.B. Goyal, Chairperson-UBS welcomed the invited guests and students and apprised about glorious tradition of University Business School which ranked top most University Business Schools in the country. He also spoke about the unique curriculum regularly updated keeping in view the market trend to produce the best students for the industry. Apart from introducing the highly qualified faculty member who uncalculated discipline and skill learning during the course. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University in his presidential address welcomed the guests and aspirant MBA students to the University campus. The Vice Chancellor shared the new opportunities management students across the university for marketing and management applications in interdisciplinary projects. He also called upon ongoing students to come forward to work with university engineering department and pharmaceutical science deptt. which had a number of patent in their credit and collaborating for product development with the industry  to strengthen the university-industry interface, he promised to be accessible for any academic venture and motivated the students to work for new startups for which university is ready to provide financial help.

Prof. D.P. Goyal, Director, Indian Institute of Management, Shillong, the Chief Guest has given the scope of management course students and divulged the digital disruption which has challenged the working of industrial sector. Dr. Goyal also shared his research expertise in management information system which is driving the business for decisions support system. The Guest of Honour, Mr. D.K. Sindwani, Director, Corporate Services, Vardhman Group shared the corporate perspectives of business and how young aspirants need to be skilled. He enumerated number of skills in present digital environment to have a critical thinking and ability of mental mapping in very challenging situation where one has to perform instantly. Distinguished expert from the leading industrial units like Dr. A.K. Sabharwal, Director- Pharmaffilliates Analytivcs and Syntheitcs P. Ltd, and Dr. Sanjay Kumar, Director-Content Centre Institute of Copywriting, New Delhi shared the Business Environment and industry skill sets required for the new job seekers. Prof. Sanjay Kaushik presented a vote of thanks.