कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए सिटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क डांस एंड म्यूजिक अकादमी में 2 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया l कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कलाकारों की प्रतिभा को निखारना थाl इस कार्यशाला में संस्था के निदेशक सुमेर सिंह ने ड्रामा की बारीकियों से कलाकारों को रूबरू करवाया l शाहनाज़ सिंह ने, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कलाओं का ज्ञान अर्जित किया है, ने भी अपने अनुभवों को साँझा किया l प्रतिभागियों में मुख्यत: गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, दलजीत सिंह, सनी, रुशाली व काव्या ने भाग लिया l प्रतिभागियों ने बताया कि बचपन में एक अच्छा कलाकार बनने का यहां आकर पूरा हो रहा हैl
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220801-WA0064.jpg7171121Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 15:17:122022-08-01 15:17:32कलाकारों की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यशाला का आयोजन
स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज, सेक्टर 46, चंडीगढ़ के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा एनएसएस, एनसीसी के सहयोग से वन महोत्सव मनाया गया। कॉलेज परिसर में आम, नीम, आंवला, अमरूद आदि करीब 50 पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने न केवल रोपण, बल्कि पौधों को पोषित करने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने स्वयंसेवकों को धरती के लिए पौधों की भूमिका के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह ने भी मानव जीवन में पौधों के महत्व पर बात की।
इस अभियान का आयोजन डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. रितु सरसोहा, पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर, डॉ. कुलविंदर सिंह और डॉ. अरविंदर सिंह ने किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220801-WA0062.jpg4681040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 15:12:402022-08-01 15:13:07पर्यावरण अध्ययन विभाग ने वन महोत्सव मनाया
चण्डीगढ़ पुलिस का ध्येय वाक्य वी केअर फॉर यू उस समय हवा हो गया जब सीनियर सिटिजन की ओर से एक बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत चार महीने से चार किलोमीटर का भी सफर नहीं कर सकी। पुलिस रिकार्ड के अनुसार महिला सीनियर सिटीजिन सी.शर्मा ने पुलिस मुख्यालय सैक्टर 9 स्थित कम्पलेंट विंडो पर बीते 5 अप्रैल को इंडियन ओवरसीज बैंक एमडीसी सैक्टर 5 के खिलाफ हरासमेंट करने और धोखाधड़ी की शिकायत ( शिकायत संख्या पीडब्ल्यू 202207220) दी। इस शिकायत को सैक्टर 3 में जांच के लिए भेजा गया, जहां से शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज किए। इसके बाद थाना 3 सैक्टर ने इस टिप्पणी के साथ लौटा दी कि यह मामला सैक्टर 26 थाना से संबंधित है, क्योंकि पैसों का लेन-देन सैक्टर 26 की सीमा में हुआ है। महिला सीनियर सिटिजन ने बताया कि जब इस संबंंध में बीते शुक्रवार यानि 29 जुलाई 2022 को पूछा गया तो शिकायत अभी सैक्टर 26 थाने में जांच के लिए नहीं पहुंची थी।
महिला श्रीमती शर्मा ने कहा कि सीनियर सिटिजन की शिकायत पर यह हाल है तो आम आदमी की शिकायतों पर क्या कार्रवाई होती होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220801-WA0056.jpg1280576Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 15:07:532022-08-01 15:08:06चण्डीगढ़ पुलिस चले चींटी की चाल: शिकायत चार महीने में नहीं कर सकी चार किलोमीटर का रास्ता
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज के द्वारा इन्वर्टर बैट्ररी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अजय कुमार पुत्र विनोद कुमा रवीस मान सिह खेढा धर्मपुर कालौनी पिन्जोर तथा तरणजीत सिंह पुत्र परसु राम वासी बिटना रोड घाटीवाला पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अमिता चांदी वासी शिव कालौनी पिन्जोर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.03.2022 को किसी अन्जान व्यकित द्वारा उसके घर से इन्वर्टर बैट्ररी चोरी करके ले गया जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 380,454 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी अनुसंधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में बैट्ररी चोरी करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पंचकूला पुलिस को मिली बहुत बडी कामयाबी, 5 मोस्ट वांटेड (इनामी बदमाश) को किया गिरफ्तार, ये भुप्पी राणा गैंग के गुर्गे
पंचकूला / 01 अगस्त :-
पुलिस उपायुक्त पंचकूलासुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि अभियोग सख्या 96 दिनांक 07.05.2022 , धारा 148/149/323/384/387/307/506/120 बी भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट थाना रायपुररानी में इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम के सदस्य एएसआई धनी राम, पीएसआई कुलदीप सिंह एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही रविन्द्र पाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत सिह, मुख्य सिपाही कुलदीप सिहं, मुख्य सिपाही प्रवीन्द्र सिंह तथा सिपाही अमित कुमार नें मामलें में 5 मोस्ट वांटेड आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान हरसिमरण सिह उर्फ सीमू पुत्र वासी गाँव नवीपुर थाना नारायणगढ जिला अम्बाला जिसके ऊपर लडाई-झगडा, जानलेवा मारपिटाई तथा आर्मज एक्ट के 5 मामलें जिला अम्बाला, पंचकूला तथा मौहाली (पंजाब) में दर्ज है, आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंघ राज वासी गाँव रामपुर जिला पंचकूला जिसके खिलाफ हत्या का मामला थाना मुलाना अम्बाला में दर्ज है , गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जसवीर सिंह वासी सैधपुर डेरा बस्सी मोहाली पंजाब । जिसके खिलाफ जानलेवा हमला, लडाई झगडे के 03 मामलें दर्ज है, निखिल चौहान पुत्र नंद किशोर वासी गाँव बागवाला पंचकूला जिसके खिलाफ जानलेवा हमला करनें पर एक मामला दर्ज है तथा आरोपी राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला जिसके खिलाफ जान जानलेवा हमला करनें पर एक मामला दर्ज है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आरोपी रवि सैणी तथा अजय कुमार उर्फ मोनी को दिनांक 13.05.2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है जो अभी बंद ज्युडिशयिल अम्बाला है ।
गिरफ्तार किये गये हरसिमरण सिह उर्फ सिमु से पिस्टल वा 4 जिन्दा रौंद, आरोपी गुरदीप सिह उर्फ पहलान ने एक पिस्टल वा 4 जिन्दा रौद , आरोपी निखिल चौहान से वारदात मे प्रयोग की गई एक देसी कट्टा वा एक जिन्दा कारतुस बरामद किया । गिरफ्तार किये गये पाँचो इनामी बदमाश को 5-5 दिन के पुलिस रिंमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य सलिप्त वारदातो का खुलासा किया जा सके ।
उपरोक्त मामलें में आरोपी राजीव कुमार पुत्र सोमनाथ वासी गाँव जलोली पंचकूला को दिनांक 28 जुलाई को रायपुरानी से गिरप्तार किया गया ।
आरोपीहरसिमरन सिंह उर्फ सिम्मु पुत्र जगतार सिंह वासी गांव नसीबपूर थाना नारायण गढ जिला अंम्बाला, गुरदीप सिंह उर्फ पहलवान पुत्र सिंहराज वासी गाव रामपुर थाना रायपुरानी जिला पंचकुला तथा निखिल चौहान उर्फ अंशुल पुत्र नन्द किशोर वासी गांव बागवाला थाना रायपुरानी जिला पंचकुला को दिनांक 29.07.2022 को गाँव काजपुर पंचकूला से गिरफ्तार किया गया ।.
आरोपी गुरप्रीत सिह उर्फ गोपी को रामगढ से दिनांक 01-08-2022 को गिरफ्तार किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/crime-19.jpg7291600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 14:53:442022-08-01 15:00:31Police Files, Panchkula – 01 August – 2022
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस यमुनानगर मे राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत करते हुए कमेटी सदस्यों को जनहित व समाजसेवा में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के बारे में कहा।मीटिंग में कमेटी पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के संस्थापक रिटायर्ड जज माननीय सुप्रीम कोर्ट डा आनंद वर्धन ने कहा कि एनएचआरसी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग जेनेवा स्वीटजरलैंड से जुड़ी हुई कमेटी है। भारत में इस कमेटी से सभी राज्यों से लोग जुड़ रहे हैं। जिसमें रिटायर्ड क्लास वन आफिसर न्यायधीश वकील समाजसेवी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति जुड़े हुए हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी का मुख्य कार्य समाज में दबे सहमे लोगों को इंसाफ दिलाना है। अक्सर देखा जाता है कि पावरफुल व आर्थिक स्थिति से मजबूत लोग तो पावर या पैसे के दम पर अपने सभी कार्य करवा लेते हैं। पर गरीब असहाय लोगों के पास ना तो पावर होती है और ना ही पैसा होता है। उनको सरकारी कार्यालय थाने तहसील में जायज़ काम कराने के लिए भी बार बार चक्कर कटवाते हैं। जो भ्रष्ट कर्मचारी हैं वह इस तरह के लोगों से बार बार इसलिए चक्कर लगाते हैं कि यह तक हारकर रिश्वत देकर काम करवाएगा।
उन्होंने मीटिंग में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ने जिला यमुनानगर में कार्य शुरू कर दिया है। जो भी दुखी सताया हुआ या सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा परेशान व्यक्ति कमेटी के पास सही तथ्यों के साथ आकर अपनी बात रखेगा कमेटी उस व्यक्ति का साथ देगी। शर्त यह होगी की कमेटी के पास आने वाला व्यक्ति सच्चा हो और उसकी समस्या भी असल हो। राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी ऐसे लोगों को कानूनी मदद जिसमें हाईकोर्ट तक वकील भी मुहैया कराएंगी। जिले में अगर कोई अवैध कार्य हो रहा हो जिससे समाज या पर्यावरण को किसी भी प्रकार का खतरा हो तो उसके खिलाफ कमेटी की तरफ से कारवाई के लिए कोर्ट के संज्ञान में मामला डालकर उस अवैध कार्य को बंद करवाया जाएगा। एनएचआरसी हर प्रकार से समाज के बेसहारा असहाय लोगों के साथ खड़ी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/20220731_164209-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 14:41:522022-08-01 14:42:37जायज काम के लिए भी गरीब आदमी कार्यालयों के काटता है चक्कर : आंनद वर्धन
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 1, 2022
The Department of Biophysics, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Sophisticated Analytical Instrumentation Facility, inaugurated the seven days Hands-on training programme entitled “Advanced Trends in Biomedical Sciences: Research and Skill development” under the aegis of Synergistic Training Utilizing the Scientific and Technological Infrastructure(STUTI) on 1st August 2022. Dr Sanjeev Khosla, Director IMTECH, was the Chief Guest of the event.
Dr. Arindam Bhattacharayya,(Scientist F) the Nodal Officer for DST-FIST and DST-STUTI schemes of Department of Science and Technology, Government of India was the Distinguished Guest of the event. Also, Present as special guest was Dr. Pramod Prasad from SERB, DST, New Delhi. The inaugural session was presided over by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor,Panjab University,Chandigarh. Dr. Arindam Bhattacharyya and Dr. Pramod Prasad provided insights into the various Research Schemes and opportunities provided by DST and SERB. Speaking on the occasion Prof. Raj Kumar highlighted the significance of collaborations amongst various research institutes nationally and internationally. He also emphasised on the importance of infrastructure sharing amongst the researchers of various colleges and institutes.
The seven days training program will give an opportunity to the participants to learn about electron microscopy, molecular biology, cell culture, animal handling and computational biology. Apart from this, the candidates will also be sensitized with the research infrastructure available at IMTECH, Chandigarh.
The organizers Prof. Ganga Ram Chaudhary, PMU, STUTI Training Program, Dr. Avneet Saini, Coordinator, STUTI Training Program and Chairperson of the Department of Biophysics and Dr. Simran Preet, Convenor, STUTI Training Program ensured the participants of an enriching experience full of hands on-sessions and lectures here at Panjab University.
Chandigarh August 1, 2022
The Department of Biophysics, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Sophisticated Analytical Instrumentation Facility, inaugurated the seven days Hands-on training programme entitled “Advanced Trends in Biomedical Sciences: Research and Skill development “under the aegis of Synergistic Training Utilizing the Scientific and Technological Infrastructure(STUTI) on 1st August 2022. Dr Sanjeev Khosla, Director IMTECH, was the Chief Guest of the event.
Dr. Arindam Bhattacharayya,(Scientist F) the Nodal Officer for DST-FIST and DST-STUTI schemes of Department of Science and Technology, Government of India was the Distinguished Guest of the event. Also, Present as special guest was Dr. Pramod Prasad from SERB, DST, New Delhi. The inaugural session was presided over by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor,Panjab University,Chandigarh. Dr. Arindam Bhattacharyya and Dr. Pramod Prasad provided insights into the various Research Schemes and opportunities provided by DST and SERB. Speaking on the occasion Prof. Raj Kumar highlighted the significance of collaborations amongst various research institutes nationally and internationally. He also emphasised on the importance of infrastructure sharing amongst the researchers of various colleges and institutes.
The seven days training program will give an opportunity to the participants to learn about electron microscopy, molecular biology, cell culture, animal handling and computational biology. Apart from this, the candidates will also be sensitized with the research infrastructure available at IMTECH, Chandigarh.
The organizers Prof. Ganga Ram Chaudhary, PMU, STUTI Training Program, Dr. Avneet Saini, Coordinator, STUTI Training Program and Chairperson of the Department of Biophysics and Dr. Simran Preet, Convenor, STUTI Training Program ensured the participants of an enriching experience full of hands on-sessions and lectures here at Panjab University.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Press-note-4-photos-1-scaled.jpg10562560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 14:32:512022-08-01 14:35:54PU inaugurated training programme entitled “Advanced Trends in Biomedical Sciences: Research and Skill development”
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh August 1, 2022
The Chief guest Prof. Meena Sharma, Director, Central Placement Cell and Former DSW(W) and female guests graced the event. The students (around 150) and staff decorated the hostel on the theme and participated in all the events enthusiastically. The students showcased their talent by applying Mehandi, making beautiful rangolis and decorating pots in various competitions.
Around 50 students participated in the cultural event and Miss Teej competition. The winners Ms. Manisha (GH-10), Ms. Sonam (GH-10), Ms. Mandeep (GH-10), Ms. Alka (GH-10) and Ms. Jashandeep (GH-10) were felicitated with prizes. The event provided a stage to showcase the artistic qualities of the residents and encouraged them for future endeavours.
The wardens were present at the occasion and thanked the organizing team of students for their efforts.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Press-note-1-photos-4.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 14:26:142022-08-01 14:26:17Students of P U Girls hostels, Sector 25 organized ‘Dhiyan di Teej’
इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन(आईजेए ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनाथ विद्रोही ने देश के पत्रकारों से अपील किया है की पत्रकारों के लिए वर्तमान समय सुरक्षित नहीं है इसलिए समाचार सम्प्रेषण के लिए सोंच समझकर शब्दों का चयन करें ,अनावश्यक विवाद में ना पड़ें ! विवाद के कारण आप और आपके पर काफी असर पड़ता है ,विवाद होने पर अखवार चैनलों के मालिक आपको अकेला छोड़ भाग खड़ा होता है !
विद्रोही ने यह सलाह देश के पत्रकारों से आईजेए पदाधिकारियों के सम्मान समारोह को सम्वोधित करते हुए गोरौल के रामसेवक सभागार में उपस्थित पत्रकारों से कही ! इन्होने कहा की देश के पत्रकार वर्तमान समय में सुरक्षित नहीं है ,देश के विभिन्न भागों में कुछ दिनों में पत्रकारों के साथ घटित घटना के आकलन से यह सावित होता है की देश के किसी भी भाग में ईमानदार पत्रकार सुरक्षित नहीं और ना ही केंद्र और राज्य सरकारे पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाने और लागू करने में कोई दिलचस्पी ही है !
सरकार गंभीर रहती तो पिछले 18,जुलाई को देश के दर्जनों पत्रकार संगठनों के जॉइंट फोरम को संसद के समक्ष प्रदर्शन नहीं करना पड़ता !
इन्होने देश के पत्रकारों ,पत्रकार संगठनों से अपील किया है की पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और लागू करने के लिए सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखें और सभी को जॉइंट फोरम का हिस्सा बनकर सहयोग करनी चाहिए !
समारोह में आईजेए के पदाधिकारियों पंकज चौहान ,नीलेश कुमार ,संतोष कुमार शर्मा आदि को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ! सभा में प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार राय ,जिला पार्षद रूबी देवी ,पूर्व जिला पार्षद धनमंती देवी ,प्रोo:अनिल पासवान धवन ,धर्मेंद्र कुमार ,कैप्टन डीके शर्मा ने भाग लिया जबकि सभा की अध्यक्षता रामानंद सिंह डाक बाबू ने किया !!
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220731-WA0158.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 14:17:422022-08-01 14:18:53देश के पत्रकारों के लिए अभी कठिन समय है ,इसलिए समाचार प्रेषण में शव्दों के प्रयोग में साबधानी बरतें,अनावश्यक विवाद में ना पड़ें :-रामनाथ विद्रोही
अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा द्वारा नाम को श्रद्धा रानी शर्मा करने से किस्मत उनका साथ देने लगी
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने सहारा वन पर ‘सुनो हर दिल कुछ कहते हैं’, स्टार प्लस पर ‘सारथी’ व ‘हर शाख पेउल्लू बैठा है’, लाइफ ओके पर ‘कॉमेडी क्लासेस’, ज़ी टीवी पर ‘नीली छत्रीवाले’,’ ‘बिग बॉस सीजन 5,’इमोशनल अत्याचार’ इत्यादि जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाया और अपनी एक अलग पहचान बनाई,इसके अलावा तीन कन्नड़ फिल्में ‘जीवा’,’जय हो’ और ‘अन्वेषी’ तथा एक तमिल फिल्म ‘मैयूम कुंटे’ में भी अभिनय किया है। अब इतना करने के बाद अब उन्होंने अपना नाम श्रद्धा शर्मा से श्रद्धा रानी शर्मा कर दिया है।इसके बारे में श्रद्धा कहती है,“एक ज्योतिष के कहने पर ऐसा किया है। मेरा पूरा नाम श्रद्धा रानी शर्मा ही था, लेकिन मैंने शार्ट कार दिया था, लेकिन उनका कहना था कि पूरा नाम लिखेगी तो लक्की होगा,नाम व शोहरत और ज्यादा मिलेगी। और इसके बाद मेरी जीवन की काफी चीजे अच्छी हो गई और मेरे में कॉन्फिडेन्स आया।”
श्रद्धा रानी शर्मा अच्छी अभिनेत्री के साथ साथ अच्छी डांसर भी है, वे भारत के अलावा न्यूयॉर्क,न्यू जर्सी,शिकागो,पेरिस,दुबई,श्रीलंका,सूरीनाम,गुयाना जैसे दुनिया भर में स्टेज शो किया है।
वे ओटीटी प्लेटफार्म के लिए एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मुख्य नायिका के तौर पर साइन किया है, जिसकी शूटिंग के लिए जल्द हैदराबाद जानेवाली है। शूटिंग के बाद जल्द ही उसकी प्रेसकांफ्रेंस करके निर्माता द्वारा ही बताया जाएगा। वे कहती है,”आजकल सब्जेक्ट सोच समझकर साइन कर रही हूँ, अब मुझे एक अलग मुकाम हासिल करना है।अब मैं पैसों के लिए नहीं बल्कि अपने अंदर के कलाकार की संतुष्टि के लिए अच्छी दमदार भूमिका करना चाहती हूँ।”
श्रद्धा अपने दर्शकों के लिए कहती है,“हम सभी ने कॅरोना में बहुत बुरा टाइम देखा। सब मौत के मुँह में जाकर वापस आये है और हम सबकी अब नई शुरुआत है, जिसे हमे और अच्छे ढंग से करनी चाहिए। सभी को मेरी शुभकामनाएं है कि वे अच्छा करें और तरक्की करें।”
वे अपने से जुड़े सभी लोगों को एक मैसेज देना चाहती है। और श्रद्धा रानी शर्मा कहती है,” मैंने लाईफ में जो गलतियां की, मैं चाहूंगी कि जीवन मे वह दूबारा ना करूँ। मैं एक अच्छी व शांतिपूर्ण जिंदगी जीना चाहती हूँ। यदि मैंने कभी भी गलती से किसी के साथ बुरा किया है या दिल दुखाया है या मेरे बर्ताव के कारण किसी को कोई तकलीफ हुई है तो सबसे माफी मांगती हूँ। और मैं प्रयास करूंगी कि मेरी वजह से किसी को कोई ठेस ना पहुंचे। कॅरोना ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और मुझे बेहतर इंसान बनाया है।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Actress-Shradha-Rani-Sharma-2.jpg17961080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 14:00:232022-08-01 14:00:49“मेरे बर्ताव के कारण किसी को कोई तकलीफ हुई है तो सबसे माफी मांगती हूँ।”- श्रद्धा रानी शर्मा
हरियाली तीज का हमारे समाज में विशिष्ट महत्व है। इस दिन महिलाएं तीज की पूजा से पहले सजती हैं, संवरती हैं और 16 श्रृंगारकरती हैं और भगवान से अखंड सुहाग की कामना करती हैं। अखंड सौभाग्य के लिए किए जाने वाले इस व्रत में महिलाएं मां पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करती हैं। इसमें चूड़ी, सिंदूर, कंगन, मेहंदी, साड़ी, चुनरी आदि शामिल होता है। इन सामग्री को अर्पित करने के साथ ही महिलाएं माता पार्वती से अखंड सौभाग्यक का वरदान मांगती हैं।
इस उत्सव को सैक्टर 19 के सामुदायिक सेंटर में समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर, वार्ड नंबर 11 के मंडल व एवर यंग संस्था के सहयोग से मनाया गया। निगम मेयर सर्वजीत कौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं और निगम की पूर्व मेयर आशा जायसवाल व पीजीआई नर्सिंग संस्थान की हैड मिनाक्षी अग्निहोत्री विशेषअतिथि के रुप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निगम मेयर व विशेष अतिथियों का द लास्ट वेंचर की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया और फुलकारी देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में योग संस्थान की मनीषा दीदी भी शामिल हुईं और उन्होंने द लास्ट वेंचर व एवर यंग संस्था की पदाधिकारियों के साथ सावन का झूला झूला और उन्हें बधाई दी।
उन्होंने इस दौरान तीज उत्सव के दौरान पार्क में सजे झूले जहां बागों की बहार का अनुभव करवा रहे थे, वहीं इस अवसर आयोजित इंडोर कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर डांस किया। तीज उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहले तंबोला खेला फिर पारंपरिक गीतों पर डांस कर समां बांधा। इस दौरान 80 प्लस उम्र की बुजुर्ग महिलाओं ने भी फिल्मी गीतों पर डांस कर युवा महिलाओं को मात दे दी।
कार्यक्रम में बच्चों ने भी डांस प्रतियोगिता में अपने डांस की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/05_08_2016-05sir16.jpg309380Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-08-01 13:52:002022-08-01 13:52:18द लास्ट बेंचर, वार्ड नंबर 11 के मंडल व एवर यंग संस्था के आपसी सहयोग से मनाया गया तीज महोत्सव
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.