फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने रणनीतिक साझेदार टैक्स एंड ट्रेड सर्विसेज के साथ मिलकर वेस्टर्न कोर्ट, सेक्टर 43 में जीएसटी 2.0 – 47वीं जीएसटी काउंसिल की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। सीएस संजय मल्होत्रा (एक प्रख्यात अप्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ), जो मुख्य वक्ता थे, ने 47वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक की सिफारिशों के अनुसार अधिसूचित हालिया संशोधनों को साझा किया। उन्होंने साझा किया कि जीएसटीआईएन द्वारा जीएसटी पोर्टल में निरंतर सुधार ने करदाताओं के लिए कर अनुपालन को आसान बना दिया है। उन्होंने मुख्य आयुक्त अरुणा नारायण गुप्ता, (आईआरएस) द्वारा चंडीगढ़ क्षेत्र में व्यापार की चिंताओं को दूर करने के लिए स्थापित शिकायत तंत्र की भी सराहना की।
इस अवसर पर फिक्की ने सेंट्रल एक्साइज/जीएसटी में उल्लेखनीय योगदान/उपलब्धियों के लिए लुधियाना के प्रिंसीपल कमीश्नर विकास कुमार, (आईआरएस)को सम्मानित किया। जिन्होंने 20 करोड़ टर्नओवर वाले लोगों के लिए ई-चालान के लिए जाने की आवश्यकता और कानूनी मजबूरी पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यापार को वास्तविक व्यापार में मदद के लिए विभाग की प्रतिबद्धता के बारे में भी आश्वासन दिया।
चंडीगढ़ के कमीश्नर-सीजीएसटी हरदीप बत्रा ने व्यापार के लिए अनुपालन को आसान बनाने के लिए चंडीगढ़ कमिश्नररेट, सीबीआईसी और जीएसटी काउंसिल द्वारा किए गए उपायों पर अपने विचार साझा किए। सत्र के अन्य विशिष्ट अतिथि पीजीआईएमईआर के डिप्टी डायरेक्टर श्री कुमार गौरव धवन(आईआरएस), चंडीगढ के एडिशनल कमिश्नर सीजीएसटी डॉ. कुंदन यादव (आईआरएस) और अंजू श्योकंद (आईआरएस) स्टेट जीएसटी ऑफिसर हामिद गनई, चंडीगढ़ के असिस्टेंट कमिश्नर सीजीएसटी रणवीर सिंह ने ट्रेड मैंमबर्स के साथ बातचीत की, उनकी शिकायतों का समाधान किया और सीबीआईसी के साथ व्यापार सुझाव देने का आश्वासन दिया। सत्र में ट्रेड मैंमबर्स ने लुधियाना कमिश्नरेट द्वारा नियमित आधार पर आयोजित करदाताओं की सुविधा और ज्ञान जागरूकता सत्र की सराहना की। फिक्की, चंडीगढ़ के रीजनल डायरेक्टर जी.बी. सिंह ने सीजीएसटी ऑफिस और इंडस्ट्री के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने साझा किया कि फिक्की द्वारा दिए गए सुझावों को लागू करने के लिए सीजीएसटी और एसजीएसटी अधिकारी हमेशा सहायक रहे हैं। युवा मॉडरेटर कंवलप्रीत कौर और रितिका मल्होत्रा ने जीएसटी के लगभग 5 साल- सफलता और संघर्ष का मिश्रण साझा किया। चंदर वर्मा प्रेसिडेंट- चंडीगढ़ बिजनेस काउंसिल और सौरव गोयल डायरेक्टर सौरव केमिकल्स लिमिटेड ने सभी इंडस्ट्री मैंमबर्स और सेंट्रल एंड स्टेट गुडस एंड सर्विस टेक्स के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220728-WA0028.jpg10001500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 14:40:192022-07-28 14:44:37कर अनुपालन अब करदाताओं के लिए आसान: सीएस संजय मल्होत्रा
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोट में माननीय स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता जी के सात सरोकार कार्यक्रम के बारे में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना जोशी जी ने इस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीक़े से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि पाई अकैडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया तथा एन जी ओ आसमाँ के संचालक मुनीष पुण्डीर उपस्थित रहे।श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बच्चों को प्लास्टिक से होने नुक़सान से अवगत करवाया तथा प्लास्टिक को प्रयोग में ना लाने की शपथ दिलायी ।उन्होंने कहा की समय आ गया है जब बच्चों को स्वयं ही अपने लिए पर्यावरण तथा पृथ्वी को बचाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा।मुनीष पुण्डीर ने बच्चों को प्लास्टिक के ख़िलाफ़ इस मुहिम में अम्बेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने बताया कि किस तरह से उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, आयुक्त नगर निगम श्री धरमवीर सिंह तथा हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री विरेंद्र पुनिया प्लास्टिक के ख़िलाफ़ इस मुहिम में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य,नाटक ,कविता तथा भाषण के द्वारा पर्यावरण को बचाने तथा नशा ना करने का सन्देश दिया।बाहरवीं कक्षा की छात्रा फुरकत ने अपने विचार रखते हुए पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220727-WA0134.jpg10311600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 13:23:062022-07-28 13:23:41प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ व बच्चों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया
करणीदानसिंह राजपूत,डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 जुलाई :
झुग्गी झोपड़ी और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती है डॉ पूनम प्रजापति भारतीय
जोधपुर के गांव सालावास को जय नारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर ने गोद लेकर स्मार्ट विलेज बनाने हेतु परम्परागत रूप से हटकर नवाचार किया है।
विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डॉ दिनेश गहलोत ने बताया कि उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर के अनुज तरुण गहलोत के जन्मदिन पर 29 जुलाई 2022 को उद्धघाटन कार्यक्रम आयोजित होगा।
राज्यपाल द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम में भामाशाह निर्मल गहलोत ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई और शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए ऐसे व्यक्तियों का चयन किया जो पिछले कई सालों से निस्वार्थ रुप से व्यक्तिगत या संस्थाओं के माध्यम से झुग्गी झोंपड़ी, इंट भट्टा मजदूर वर्ग, दिव्यांग, आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा, आर्थिक सहयोग, संसाधन उपलब्ध करवा रहें हैं।
उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर ने सौ बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम बनवाए जिनकी लागत 21 लाख है। वहीं 4 लाख का एक आधुनिक जेनरेटर भी उपलब्ध करवाया है
डॉ पूनम प्रजापति पीलीबंगा तहसील के गांव रामपुरा से है और अपने पति रामकरण प्रजापति पत्रकार के साथ मिलकर पिछले 6 साल से झुग्गी झोंपड़ी और ईंट भट्टा मजदूर वर्ग के बच्चों को संपूर्ण रूप से निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं। उन्हें स्टेशनरी और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए पूनम फाउंडेशन ट्रस्ट का पेज बनाकर मुहिम चलाई और अभी तक पंद्रह सौ से भी ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा अभियान से जोड़ा है। उन्हें वैश्विक स्तर पर सामाजिक कार्यों में मानद डॉक्टरेट उपाधि भी मिली है। वे कई सामाजिक संगठनों की वैश्विक स्तर पर एम्बेसडर है।
निर्मल गहलोत ने नवाचार करते हुए तेरह शिक्षा संत जिनमें आपणी पाठशाला चूरू के धर्मवीर जाखड़, एफर्ट्स संस्था के पवन कुमार आलडिया, मुस्कान फाऊंडेशन के दीपक जोशी, कॉन्स्टेबल सुनीता चौधरी, प्रधानाचार्य दीनाराम सुथार धारवी, रमेश चौधरी, दिनेश कुमार मुंडेल, शैतान सिंह कविया, डॉ पूनम सिंह जाखड़, मनोज मीणा, प्रधानाचार्या डॉ शीला आसोपा आदि चुने हैं।
कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, पंचायत समिति सदस्य सुनीता भाटी और सालावास ग्राम पंचायत के सरपंच ओमाराम पटेल आदि उपस्थित रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/AAP-ki-Topi-a.jpg720720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 13:07:572022-07-28 13:19:01द्रोणाचार्य निर्मल गहलोत ने चुने देश के तेरह शिक्षा संत: डॉ पूनम प्रजापति सूरतगढ़ शामिल
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने से इनकार किया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। मेरे मुंह से गलती से राष्ट्रपति के लिए गलत शब्द निकला, मैं राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करता हूं। अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर दिये गए बयान पर हो रहे हंगामे के बीच कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं।
डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नई दिल्ली :
संसद में पिछले करीब दो सप्ताह से सदन का नजारा अलग था। विपक्ष के महंगाई और जीएसटी के मुद्दे पर सरकार जहां बैकफुट थी वहीं, आज दोनों सदनों में नजारा एकदम बदल गया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का राष्ट्रपति को लेकर दिए बयान को बीजेपी ने लपक लिया और लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। दोनों सदन में अधीर के बयान पर जमकर हंगामा हुआ। आमतौर पर सौम्यता से बात करने वाली बीजेपी नेता स्मृति इरानी का आज अलग ही रूप दिखा। इरानी का चेहरा आज तमतमा रहा था। उन्होंने सीधे कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी पर हमला बोला। गुस्से से सुर्ख नजर आ रहीं इरानी ने अपने भाषण में लगातार कांग्रेस पर शब्दों के तीखे बाण चलाए। इरानी ने आज लोकसभा में अधीर रंजन के बयान पर कांग्रेस को जमकर घेरा और अपने एक ही बयान से सारा हिसाब बराबर कर दिया। इरानी ने तो सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर निशाना साधा और उन्हें देश से माफी मांगने की मांग की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि इस पर माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। मेरे मुंह से राष्ट्रपति के लिए गलत शब्द निकला, अब अगर आप मुझे इसके लिए फांसी देना चाहते हैं, तो आप दे सकते हैं। उन्होंने भाजपा पर मामले को तूल देने का भी आरोप लगाया। अधीर रंजन ने आगे कहा कि सत्ताधारी दल मेरे बयान को लेकर जानबूझकर इसे राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा है। मैं राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करता हूं।
वहीं, अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा व राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के हर नागरिक का अपमान किया है। कांग्रेस और सोनिया गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
इस बीच, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके बयान के लिए लगाए गए आरोपों पर सदन के पटल पर बोलने का मौका दिया जाए। उन्होंने इस पर एक पत्र भी दिया है।
बता दें कि लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही को भारी हंगामे के बाद स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा नेताओं ने अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Adheer-Ranjan.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 08:25:382022-07-28 08:28:08‘चाहे मुझे फांसी दे दो, नहीं मांगूंगा माफी’, भाजपा के हंगामे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की सफाई
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 28 जुलाई 22 :
28 जुलाई 2022 :
अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। आपके फ़ैसले में माता-पिता की मदद अहम साबित होगी। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 जुलाई 2022 :
अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/गुरूवार-.jpg500700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 02:32:132022-07-28 02:39:18राशिफल, 28 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 28 जुलाई 22 :
नोटः श्रावण (हरियाली) अमावस, गुरू वक्री है।
श्रावण (हरियाली) अमावस : सनातन धर्म में अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। अमावस्या तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। श्रावण मास में पड़ने वाली अमावस्या का महत्व कई गुना अधिक माना जाता है। सावन माह भोलेनाथ को समर्पित होता है। सावन माह की अमावस्या पर भगवान शंकर की भी विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। सावन माह की अमावस्या 28 जुलाई को है। हर माह में एक बार अमावस्या तिथि पड़ती है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण भी किया जाता है। अमावस्या तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व होता है। नदी में स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर पितरों का तर्पण किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या के दिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं।
श्रावण अमावस को गुरू वक्री : न्याय के देवता शनि 12 जुलाई को अपनी राशि में वक्री हो गए। वह श्रावण माह में भी वक्री रहेंगे। वहीं देव गुरु बृहस्पति 29 जुलाई से अपनी ही राशि मीन में वक्री हों जाएंगे। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि श्रावण माह में इन दोनों ग्रहों का अपनी-अपनी राशि में वक्री होना बहुत ही शुभ योग बना रहा है। ऐसा बहुत ही कम बार देखने को मिलता है जब दो बड़े ग्रह अपनी ही राशि में वक्री स्थिति में होते हैं। इस माह में कई शुभ योग बन रहे हैं।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः अमावस रात्रिः 11.25 तक है,
वारः गुरूवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 07.05 तक) है।
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
योगः वज्र सांय 05.56 तक।
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः कर्क राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
करणः चतुष्पद,
सूर्योदयः 05.44, सूर्यास्तः 07.11 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/VAkri-Brahaspti.jpg506749Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-28 02:16:482022-07-28 02:25:06पंचांग, 28 जुलाई 2022
पंचकूला के सैक्टर 16 में सिथत अग्रवाल भवन में मंगल मेला के तहत निःशुल्क भाव से प्रत्येक मंगलवार को नियमित तौर पर आयोजित किए जाने जागरण वाली श्रृंखला के तहत श्री बालाजी जी महाराज जी के जागरण का आयोजन सर्वश्रेष्ठ भजन गायक कन्हैया मित्तल जी चण्डीगढ़ के नेतृत्व किया गया ।यह जागरण पंचकूला से श्रीमति संतोष जैन एवं परिवार द्वारा करवाया गया। इस जागरण में श्री कन्हैया मित्तल ने बालाजी महाराज व खाटूश्यामजी बाबाजी के भजनों की शानदार प्रस्तुति की। जागरण में पंचकूला, चण्डीगढ़, जीरकपुर के अतिरिक्त दूर दूर से श्रद्धालुओ ने पहुंचकर भजनों का आनंद लिया एवं श्याम बाबाजी के दर्शन किए।अंत में लंगर व प्रसाद के वितरण का प्रबंध विशेष तौर पर था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220727-WA0025.jpg8991599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 16:23:192022-07-27 16:23:38पंचकूला में कन्हैया मित्तल के नेतृत्व में बाला जी महाराज का जागरण आयोजित
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,भानू पंचकुला (हरियाणा) में श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू सौजन्य से देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधा रोपड़ लगातार चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अधिक उत्साहपूर्ण मनाने के लिए श्रीमती अनीकाम्डी (रीजनल मैनेजर) स्टेट बैंक आफ इण्डिया,शौरभ कुमार शाखा मैनेजर स्टेट बैंक आफ इण्डिया , राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक, प्रा.प्रशि.केन्द्र भानू तथा समस्त पदाधिकारियों की मौजुदगी में पौधा रोपड़ किया गया।ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, श्रीमती अनीकाम्डी (रीजनल मैनेजर) स्टेट बैंक आफ इण्डिया , श्री शौरभ कुमार शाखा मैनेजर स्टेट बैंक आफ इण्डिया,राजेश शर्मा उप महानिरीक्षक, प्रा.प्रशि.केन्द्र भानू अन्य पदाधिकारियों द्वारा एक एक पौधा रोपड़ कर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को सुशोभित किया गया। इसी अवसर पर श्रीमती अनीकाम्डी (रीजनल मैनेजर ) स्टेट बैंक आफ इण्डिया द्वारा ईश्वर सिंह दुहन , महानिरीक्षक , प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू को स्टेट बैंक आफ इण्डिया कारगिल दिवस फलैग भेंट किया गया।ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भा.ति.सी.पु. बल के निर्देशन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में 01 जुलाई 2022 से लगातार पौधा रोपड़ किया जा रहा है। इस अवसर पर महोदय द्वारा बताया गया कि वृक्षा रोपण और वन संरक्षण पर जागरूकता बढाना है। सभी अपने आस पास के लोंगो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पर्यावरण संरक्षरण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता अभिव्यक्ति करने वाला है। पेड खाद्य संसाधनों के उत्पादन में योगदान करते है, पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते है, वायु गुणवत्ता में सुधार करते है, जलवायु में सुधार करते है, पानी और मिटटी का संरक्षण करते है, और वन्य जीवन का समर्थन करते है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220727-WA0024.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 16:17:432022-07-27 16:17:45प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में हो रहा लगातार वृक्षा रोपण
आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,भानू, पंचकुला (हरियाणा) के कुशल नेतृत्व में एक बडे स्तर पर आयोजन करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसके लिए फलैग कोड हिस्ट्री ऑफ फलैग सिम्पलीफाइड पर सहायक सेनानी /जीडी योगेश कुमार द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को दिखाया गया, एवं 13 से 15 अगस्त तक होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी बीटीसी, श्री रोशन लाल शर्मा द्वितीय कमान बीटीसी एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।केन्द्र सरकार के निर्देशन में ‘आजादी के अमृत महोत्सव ’के तहत केन्द्र में 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी । यह कदम इसके मध्येनजर सामने आया है, कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अब दिन और रात फहराया जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्यों, कि केन्द्र सरकार ने देश की झंडा संहिता (फलैग कोड ऑफ इण्डिया) में बदलाव कर दिया है। फेर बदल के तहत अब देश के झंडे को दिन और रात दोनों समय फहराने की मंजूरी रहेगी । साथ ही अब पॉलिस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।भारत सरकार के निर्देशन में इस प्रकार के आयोजन ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू की अगुवाई में बड़े हर्षोउल्लास के साथ करवाए जाते है। महोदय द्वारा सभी लोंगो से अपील की गई है कि आप सभी लोग इस महापर्व में बढचढ कर भाग ले यह एक अनूठा अभियान है, इस अभियान मे आप सभी अपने साथ साथ अपने परिवार और बच्चों को प्रेरित करें और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220727-WA0020.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 16:11:502022-07-27 16:18:09हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलद्वारा तैयारियां शुरू हुईं
जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का लगाया गया जुर्माना
अब तक कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक किया गया जब्त-उपायुक्त
कोरल ‘ पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 जुलाई :
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ सख्त कदम भी उठाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने पर जिला में अब तक 585 चालान किये गये है, जिसमें कुल 7 लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिये गठित स्पेशल टास्क फोर्स की आयोजित दूसरी बैठक में दी। श्री कौशिक ने कहा कि स्कूल, काॅलेजों, मार्केंटस, मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्लाॅस्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को सख्ती से लागू करने के लिये जिला प्रशासन के अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया गया। अब तक इनफोर्समेंट टीमों द्वारा 5 हजार 855 इंशपेक्शन की गई, जिसमें नियमों की उल्लंघना करने पर *585 चालान * किये गये और *7 लाख 12 * हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि इन्शपेक्शन के दौरान टीमों द्वारा कुल 210.1 किलोग्राम प्लाॅस्टिक जब्त किया गया। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर बैन लगाया गया है और इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिये वे स्वयं नियमित तौर पर संबंधित विभागों द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते है और उन्हें दिशा निर्देश देते है। उन्होंने कहा कि प्लाॅस्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिये इसके स्त्रोत तक पंहुचना आवश्यक है। श्री महावीर कौशिक ने बताया कि उन्होंने इनफोर्समेंट टीमों को प्लाॅस्टिक के थोक विक्रेताओं का पता लगाकर नियमित छापेमारे करने के निर्देश भी दिये है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया, एसीपी विजय नेहरा व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/DSC_3452.jpg4991024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 16:02:382022-07-27 16:07:14पंचकूला में सिंगल यूज प्लाॅस्टिक बैन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये लोगों को जागरूक करने के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे है सख्त कदम-महावीर कौशिक
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.